CG Vyapam BIOLOGY Lecturer Teacher Question Paper With Answer Key

CG जीव विज्ञान व्याख्याता Question Paper

छत्तीसगढ़ शिक्षक व्याख्याता बायोलॉजी भर्ती परीक्षा 2019

CG व्याख्याता जीव विज्ञान LECTURER Teacher 2019 Question Paper

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CG Biology LECTURER OLD क्वेश्चन पेपर देखना क्यों जरूरी है

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

pdf download click here

नोट : 1. इस प्रश्न-पुस्तिका में निम्न भाग होंगे :

  • (1) जन्तु विज्ञान 35 अंक
  • (2) वनस्पति विज्ञान 35 अंक
  • (3) जैव रसायन एवं जैव तकनीकी 30 अंक
  • (4) शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षा में आंकलन एवं मूल्यांकन, शिक्षणशास्त्र, शैक्षिक अभिवृत्ति 30 अंक
  • (5) सामान्य हिन्दी 05 अंक
  • (6) सामान्य अंग्रेजी 05 अंक
  • (7) कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी 05 अंक
  • (8) सामान्य ज्ञान 05 अंक प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। कुल 150 प्रश्न करने अनिवार्य है। 

1. प्रश्नों के उत्तर, दी गई OMR उत्तर-शीट (आंसरशीट) पर अंकित कीजिए। 

3. गलत उत्तर अंकित करने पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।

 4. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।

5. OMR उत्तर-शीट (आंसरशीट) का प्रयोग करते समय ऐसी कोई असावधानी न करें/बरतें जिससे यह फट जाये या उसमें मोड़ या सिलवट आदि पड़ जाये जिसके फलस्वरूप वह खराब हो जाये।

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

निर्देश : प्रश्नों का Answer CG Vyapam के टीम द्वारा लिया गया है 150 प्रश्नों का आंसर

PART – 01 भाग – 01 Zoology जन्तु विज्ञान

CG BIOLOGY LECTURER Teacher Solved Paper 2019 (Biology)

1. निम्न में से कौनसी जोड़ी सही नहीं है?

(A) वायरस – कॉमन कोल्ड

(B) सालमोनेला – टायफाइड

(C) माइक्रोस्पोरम – फाइलेरियासिस

 (D) प्लाज्मोडियम – मलेरिया

2. डक्टस कॉलिडोकस का कार्य किसे कैरी करना होता हैं?

(A) ओवा 

(B) बाइल

(C) मूत्र 

(D) स्पर्म 

3. प्रोटोथीरियन्स का विकास किनसे हुआ है?

(A) रेप्टाइल

(B) पक्षी

(C) यूथीरियन्स

(D) एम्फीबियन

5 एन्टीबॉडीज को किस रूप में प्रदर्शित किया जाता है?

 (A) H2L2

(B) H3L3

 (C) H5L5

 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 5. ओवम किस भाग में स्पर्म को रिसीव करता है?

(A) एनीमल पोल

 (B) वेजीटल पोल

(C) इक्वेटर

(D) पिगमेंटेड एरिया

6. मारसूपियल कंगारू है :

 (A) ओवीपेरस

 (B) विविपेरस

 (C) ओवोविविपेरस

 (D) एक भिन्न कैटेगरी

7. पेलियोजोइक एरा के किस पीरियड में प्रथम कशेरुकी अपीयर हुये?

(A) ओर्डोविशी 

 (B) डिवोनियन

 (C) सिल्यूरियन

 (D) मिसिसिपियन 

8. एन्थ्रामायसिन है : 

(A) एन्टीवायरल 

(B) एन्टीट्यूमर 

(C) एन्टीफंगल 

(D) एन्टीबैक्टीरियल

9. जन्तुओं में डगनला बीमारी किसकी कमी से होती 

(A) सोडियम

(B) सिलिकॉन

(C) सेलेनियम

 (D) मैग्नीशियम 

10. दूध में पीले रंग की क्रीमी लेयर बनती है :

(A) स्यूडोमोनास सिनजेन्था

(B) स्यूडोमोनास सिनसायनिया

 (C) (A) व (B) दोनों

 (D) एस. मारसेसेन्स

11. निम्न में से किस समूह में सभी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड sexually transmitted disease ? बीमारी है?

(A) हिपेटाइटिसB, हिमोफीलिया, एड्स 

 (B) एड्स, सायफिलिस, कॉलेरा

 (C) गोनोरिया, हिपेटाइटिस B, क्लेमायडियेसिस 

(D) एचआइवी, मलेरिया, ट्राइकोमोनिएसिस 

12. योगहर्ट बनाया जाता है :

 (A) लैक्टोबेसिलस बल्गेरिकस से

(B) स्ट्रेप्टोकॉकस थर्मोफिलस से

 (C) एस. क्रीमोरिस से

(D) (A) एवं (B) के मिश्रण कल्चर से

13. श्वसन केंद्र स्थित होते हैं : 

(A) सेरिबेलम में

(B) सेरीब्रम में

 (C) मेड्यूला ऑबलाँगेटा में

 (D) ऑप्टिक लोब्स में are

14. किस वर्ग में ऐम्बूलेक्रल ग्रूव अनुपस्थित होता है? 

(A) एस्टीरॉयडिया

 (B) क्रिनॉयडिया

(C) ऑफियूरॉयडिया

 (D) इनमें से कोई नहीं

15. BOD का पूर्ण रूप है : vilopit prsn

(A) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड

 (B) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड

 (C) बायोमीट्रिक ऑक्सीजन डीप वाटर

(D) उपरोक्त कोई नहीं

16. वुल्फीयन नलिका रचती है : vilopit prsn

(A) अंडवाहिनी 

(B) मूत्र मार्ग

(C) एपिडिडिमिस

 (D) स्खलन नलिका 

17. मनुष्य की जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है : 

 (A) डेमोग्राफी

 (B) एन्थ्रोपोलॉजी

 (C) जियोग्राफी

 (D) एथनोलॉजी

 18. दूध के उत्पादन में कौन सा हारमोन मदद करता हैं ? 

(A) प्रोलैक्टिन

 (B) एफ.एस.एच. (FSH) 

(C) एल.एच. (LH)

(D) ऑक्सीटोसिन

19. एम्नियोसेंटेसिस किसे जानने की प्रक्रिया है ?

(A) मस्तिष्क की बीमारी

(B) कल्चर मीडिया में कोशा वृद्धि

 (C) भ्रूण की बीमारी जानना

(D) उत्परिवर्तन जानना

20. स्कर्वी किसकी कमी से होता है ?

(A) Vitamin A (A) विटामिन A

 (B) Vitamin D (B) विटामिन D

(C) Vitamin K (C) विटामिन K

 (D) Vitamin C (D) विटामिन C

21. एटीपी है :

 (A) Purine (A) प्यूरीन

(B) Nucleoside (B) न्यूक्लियोसाइड

 (C) Nucleotide (C) न्यूक्लियोटाइड

(D) Nucleosome some (D) न्यूक्लियोसोम

22. रिप्रेसर ओपेरॉन से कहाँ बाइन्ड होता है?

 (A) ऑपरेटर में

(B) प्रमोटर में

(C) इन्ड्यु सर में

 (D) केटाबोलाइट एक्टिवेटर साइट में

23. डीएनए के हेलिक्स में सायटोसीन ग्वेनाइन के साथ जुड़ता है :

 (A) फास्फेट बंध के द्वारा

(B) कोवेलेन्ट बंध के द्वारा

 (C) दो हाइड्रोजन बंध के द्वारा

 (D) तीन हाइड्रोजन बंध के द्वारा

 24. मनुष्य में किस प्रकार का प्लेसेन्टा पाया जाता है ?

 (A) डिस्कॉयडल

 (B) कॉटीलिडनरी

 (C) जोनरी

(D) डिफ्यूज

25. मनुष्य के अंडे का विभाजन होता है :

(A) होलोब्लास्टिक व असमान

(B) मीरोब्लास्टिक

(C) होलोब्लास्टिक व समान

(D) आइसोब्लास्टिक 

26. एनॉलॉगस संरचनायें होती हैं :

 (A) संरचना में समान

(B) कार्य में समान

(C) सामान्यतः नॉन-फंक्शनल

 (D) संरचना व कार्य में समान

 27. ब्ल्यू रिवोल्यूशन किससे संबंधित है?

(A) फसल

(B) आइल सीड

(C) फिशरीज

(D) ऊर्जा स्रोत

 28. निम्न में से कौन सी बैक्टीरियल बीमारी है?

 (A) अमीबिक डिसेन्ट्री

 (B) एथलिट्स फुट

 (C) डिप्थीरिया

(D) इन्फ्लूएन्जा

29. इक्थियोफिस है :

A. लिम्बलेस एम्फीबियन

 (B) लिम्बलेस रेप्टाइल

 (C) वर्म

(D) लिम्बलेस मैमल

 30. सभी कोशाओं में डिफेक्टिव जीन का करेक्शन किया 

 (A) जर्म लाइन थेरेपी

(B) सोमेटिक सेल थेरेपी ..

(C) जीन आग्मेन्टेशन थेरेपी

 (D) करेक्टिव जीन थेरेपी

31. निम्न में से कौन सी कम्यूनिकेबल बीमारी है? 

(A) डाइबिटीज

 (B) हायपरटेंशन

(C) क्वाशिओरकोर

 (D) ट्युबरकुलोसिस

32. सामान्यतया वृद्धि ग्राफ होता है :

(A) Jआकार

 (B) S आकार

(C) C आकार

(D) V आकार

33. एक एसेसरी उत्सर्जन अंग है :

 (A) हृदय

 (B) आमाशय

(C) यकृत

 (D) इंटेस्टाइन

 34. गैलस गैलस का इन्क्यू बेशन पीरियड कितने दिनों का होता है?

  • 11
  • 21
  • 24
  • 28

 35. वह जन्तु जिसमें सीटे व नेफ्रिडिया दोनों पाये जाते 

(A) सी एनीमोन

 (B) सी पेन

 (C) सी माउस

(D) सी अर्चिन

02 भाग – वनस्पति विज्ञान Botany

 36. अन्तरापूलीय एधा का निर्माण निम्न में से किस ऊत्तक से होता है?

 (A) जाइलम (दारु)

(B) फ्लोयम (पोषवाह)

 (C) परिरंभ

 (D) मेड्यूलरी किरणें

37. सिकल सेल एनिमिया का कारण निम्न में से कौन सा 

 (A) प्रभावी जीन

(B) अप्रभावी जीन

(C) (A) एवं (B) दोनों

 (D) डुप्लिकेट जीन

 (D) Duplicate gene

 38. निम्न में से कौन सा भ्रूणकोष चार केन्द्रकीय है? 

(A) पॉलीगोनम प्रकार

 (B) ओयनोथीरा प्रकार

(C) एलीयम प्रकार

 (D) प्लमबेगो प्रकार .

 39. निम्न में से कौन सा माइटोकॉण्ड्रिया की भितरी भित्ति का विकर है?

(A) मोनोएमाइन ऑक्सिडेज

 (B) साइटोक्रोम ऑक्सिडेज

 (C) हेक्सोकाइनेज

(D) एसाइल को सिन्थटेस

40. ऊत्तक संवर्धन में निम्न में से किस हार्मोन का उपयोग आम तौर पर होता है ?

(A) ऑक्सिन

 (B) जिबरेलिन

(C) साइटोकाइनिन

 (D) उपरोक्त सभी

 41. जैव सान्द्रण कारक का मान निम्न में किस रसायन का सबसे कम है?

 (A) बेन्जीन

 (B) कार्बन टेट्राक्लोराइड

 (C) डी.डी.टी.

42. सूक्ष्म प्रसारण के लिए निम्न में से कौनसी अवस्था आवश्यक है?

 (A) अत्याधिक प्रकाश तीव्रता

 (B) नियंत्रित तापमान

 (C) विशिष्ट पोषक माध्यम

(D) उपरोक्त सभी

 43. यदि a और d जीन की दूरी 15 मेप इकाई, a और c जीन की दूरी 18. मेप इकाई, a और b जीन की दूरी 10 मेप इकाई एवं b और d जीन 5 तथा d और c 3 मेप इकाई की दूरी पर हों तो जीन का क्रम जिनेटिक मेप में निम्न में से कौनसा होगा?

(A) a→ b→ d →c

 (B) a→ b→ c →d

(C) a→d → b→ c

(D) a→ d → c→ b

44. यदि बनने वाले फीनोटाइप की संख्या 8 है तो संकरण में विषमयुग्मी जीन जोड़ियों की संख्या निम्न में से कितनी होगी?

r(A) एक

 (B) दो

 (C) तीन

(D) चार

  45. श्वसन मूल निम्न में से किन पादपों में पाई जाती हैं?

 (A) जलोद्भिद्

(B) मरुद्भिद्

(C) लवणोद्भिद्

 (D) समोद्भिद्

46. उचित संबंध जोड़िये :

 (a) कॉपर (i) व्हीप टेल रोग

 (b) जिंक (ii) हार्ट राट रोग

 (c) मॉलिब्डिनम (iii) डाइ बेक रोग

 (d) बोरान (iv) लिटिल लीफ रोग

(a) (b) (c) (d)

 (A) (ii) (iv) (ii) (i)

(B) (iii) (iv) (i) (i)

 (C) (ii) (i) (iv) (ii)

(D) (iii) (ii) (iv) (i)

 47. उपान्तीकरण निम्न में से किस अवस्था में पाया जाता following stage ?

(A) तनु सूत्र अवस्था

 (B) युग्म सूत्र अवस्था

 (C) द्विपट्ट अवस्था

 (D) पारगतिक्रम अवस्था SPACE FOR ROUGH WORK / The chief as fore ITE 

48. साइप्रेसी कुल में लघु बीजाणु मातृ कोशिका से बनने वाले लघु बीजाणुओं की संख्या निम्न में से कितनी होती है?

(A) चार

(B) दो

 (C) एक

(D) अनेक

49. निम्न में से कौन सा पारिस्थितिक तंत्र लोटिक प्रकार का पारिस्थितिक तंत्र है?

(A) Pond (A) तालाब

(B) Lake (B) झील

(C) Spring (C) झरना

 (D) Swamp (D) दलदल

 50. स्टीराइड निम्न में से किसका समूह है?

 (A) कार्बोहाइड्रेट

(B) लिपिड

 (C) प्रोटीन

(D) न्यूक्लिक अम्ल

51. उचित संबंध जोड़िये :

 (a) कटोरिया (i) सूरजमुखी

 (b) कूटचक्र (ii) यूफोर्बिया

(c) हाइपेन्थोडियम (iii) तुलसी

 (d) मुण्डक (iv) गूलर

 (a) (b) (c) (d)

 (A) (ii) (iii) (i) (iv)

(B) (ii) (iv) (iii) (i)

 (C) (i) (ii) (iv) (i)

 (D) (i) (i) (iii) (iv)

52. निम्न में से कौन संयुक्त पुंकेसरीय अवस्था का उदाहरण है?

(A) कुकुरबिटा

(B) गेंदा

(C) मटर

(D) गुडहल

53. पाश्चर प्रभाव निम्न में से किससे संबंधित है? 

(A) प्रकाश संश्लेषण

 (B) वायवीय श्वसन

 (C) अवायवीय श्वसन

(D) उपरोक्त सभी

 54. निम्न में से कौन स्थिर प्लावी पादप है?

 (A) लेम्ना

 (B) पिस्टिया

 (C) एजोला

 (D) निम्फिया

55. आक्टेव बैंड एनालाइजर का उपयोग निम्न में से किसके मापन के लिए किया जाता है?

(A) वायु प्रदूषण

 (B) जल प्रदूषण

(C) मृदा प्रदूषण

 (D) ध्वनि प्रदूषण

56. स्वपरागित फसलों में निम्न में से किस संकरण विधि का प्रयोग नहीं किया जाता है?

 (A) पेडीग्री विधि

(B) बल्क विधि

 (C) बैक क्रॉस विधि

 (D) संश्लेषित क्रॉस विधि

 57. काष्ठीय आरोही पादप निम्न में से किसका उदाहरण

 (A) कमेन्सेलिज्म

 (B) प्रोटो को-ऑपरेशन

(C) सह परोपकारिता

 (D) परजीविता

 58. चट्टानों पर प्रारंभ होने वाला अनुक्रमण निम्न में से कौन सा है? 

(A) लिथोसियर

(B) सैमोसियर – 

 (C) हेलोसियर

 (D) हाइड्रोसियर

 59. निम्न में से कौन सा जैव-भूरासायनिक चक्र अवसादी चक्र नहीं है?

(A) फास्फोरस चक्र

 (B) कैल्शियम चक्र

 (C) सल्फर चक्र

 (D) कार्बन चक्र

60. आवृतबीजीयों में ज्यादातर पाया जाने वाला भ्रूणपोष निम्न में से कौन सा है?

 (A) नाभिकीय भ्रूणपोष

 (B) कोशिकीय भ्रूणपोष

(C) हेलोबियल भ्रूणपोष

(D) मोजेक भ्रूणपोष

61. परजीवी खाद्य श्रृंखला के लिए पारिस्थितिक पिरामिड निम्न में से किस प्रकार का होता है?

 (A) सीधा

 (B) उल्टा

 (C) (A) एवं (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (D)

62. निम्न में से कौन सा ऊत्तक जीवित ऊत्तक है? 

 (A) वाहिकायें

 (B) वाहिनिकायें

 (C) काष्ठ तंतु

 (D) जाइलम मृदूतक

63. मवेशी निम्न में से किसका उदाहरण है?

 (A) अपूर्ण प्रभाविता

(B) सह-प्रभाविता

(C) मल्टिपल एलीलीस्म

 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 64. बिगोनिया में वर्धी प्रजनन निम्न में से किसके द्वारा होता है?

(A) जड़

 (B) तना

 (C) पत्ती

 (D) उपरोक्त सभी 

65. पादपों में शीर्ष प्रधानता के प्रति कौनसा हार्मोन प्रतिकार्य करता है?

(A) ऑक्सिन

(B) जी.ए.

 (C) साइटोकाइनिन

 (D) उपरोक्त सभी

 66. वैश्विक तापन में सबसे अधिक योगदान निम्न में से किसका है?

(A) औद्योगिक प्रक्रियाएँ

 (B) वनोन्मूलन

 (C) कृषि

(D) ऊर्जा का उपयोग 

67. मक्का निम्न में से किसका उदाहरण है? 

 (A) जीटोनोगेमी

 (B) जीनोगेमी

 (C) ऑटोगेमी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

68. हरे पादपों में ज़्यादातर पाया जाने वाला फोटोफास्फोरीकरण निम्न में से कौन सा है?

 (A) अचक्रिय फोटोफास्फोरीकरण

 (B) चक्रिय फोटोफास्फोरीकरण

 (C) (A) और (B) दोनों

 (D) पी.एस.आइ. फोटोफास्फोरीकरण

69. वैश्विक हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन का % मान निम्न में से किसके लिए सबसे कम है?

(A) पेट्रोलियम

(B) तेल

 (C) गेसोलीन

 (D) कोयला

 70. एकल कोशिका प्रोटीन निम्न में से किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) यीस्ट

 (B) शैवाल

(C) जीवाणु

 (D) उपरोक्त सभी

 भाग – 03 जैव रसायन एवं जैव तकनीकी

71. निम्न में से कौन पुनरुपयोगी नहीं होने वाला एवं क्षय होने वाला संसाधन है?

(A) जलीय जंतु

 (B) वन्य जीवन

(C) मृदा उर्वरता

 (D) खनिज

 72. कैटकीन यू – असम इबोनी – कर्नाटक स्पाइडर वर्ट – मध्य प्रदेश इन सबमें क्या समानता है?

(A) लुप्त प्राय भारतीय पौधे

 (B) लुप्त प्राय भारतीय जानवर

 (C) विलुप्त पौधे प्रजाति

 (D) विलुप्त जानवर प्रजाति

73. पेटेंट अधिकार होता है :

(A) सीमित अवधि अधिकार

 (B) प्रादेशिक अधिकार

(C) पूर्ण अधिकार

 (D) (A) एवं (B) दोनों

 74. उस एन्जाइम का नाम बताइये जिसे खामोश कर फलों के पकने की प्रक्रिया को विलंब कर दिया जाता है।

 (A) पॉलीगैलैक्ट्युरोनेस

 (B) ग्लैफोसेट

 75. गैर अंशाकित DNA नमूने में DNA अथवा RNA की उपस्थिति का निर्धारण करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली विधि है : 

 (A) डॉट-ब्लॉट विधि

 (B) इन-सिटू संकरण

(C) कॉलोनी संकरण

 (D) वेस्टर्न ब्लॉटिंग

76. जैविक सामग्री का किसी मनुष्य से बिना उसकी अनुमती के उपार्जित करना कहलाता है :

 (A) जीन क्लोनिंग

(B) जैव डकैती

(D) जीन थेरेपी

 77. टाइगर रिज़र्व एवं राज्य के सही जोड़े को पहचानिए:

 (A) मानस – असम

(B) कारबेट – मध्य प्रदेश

(C) बाँदीपुर – तमिलनाडू

 (D) पेलानू – ओड़िसा

 78. भारत की ग्रेट जीन रॉबरी (जैव डकैती) विवाद किसकी जैव डकैती जर्म प्लाज्म से सम्बन्धित है?

(A) चावल की

(B) गेहूँ की

(C) बैंगन की

 (D) कपास की

 79. एक विकसित होते भ्रूण की स्टेम कोशिकाएँ विभेदित हो सकती हैं :

(A) एक्टोडर्म में

(B) एण्डोडर्म में

(C) मिसोडर्म में

(D) उपरोक्त सभी में

 80. PCR में टैग पॉलिमरेज का उपयोग किया जाता है। of its : क्योंकि इसमें होता है :

 (A) high fidelity

 (A) उच्च निष्ठा

 (B) उच्च गति

 (C) निम्न तापीय स्थिरता

 (D) उच्च तापीय स्थिरता

 81. UPOV है :

 (A) पौधों का विविधता करार

 (B) यूनाइटेड स्टेटस् पेटेंट

(C) पेटेंट का करार

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

82. सदर्न हाइब्रिडाइजेशन विधि का उपयोग निम्न के पहचान के लिए किया जाता है :

(A) एक विशिष्ट RNA के ।

(B) दोनों RNA एवं DNA के

 (C) एक विशिष्ट DNA के

(D) एक विशिष्ट प्रोटीन के

 83. बंधक एन्जाइम (रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम) की खोज की थी:

(A) नाथान, आर्बर एवं स्मिथ

 (B) बॉयर एवं कोहेन

 (C) जैकोब एवं मोनाड

 (D) वॉट्सन एवं क्रिक

 84. W.W.F. का पशु प्रतिक है:

(A) लाल पांडा

 (B) जाँइट पांडा

(C) टाइगर

 (D) कंगारू

 85. प्रौढ़ कोशिकाओं का मेरिस्टमेटीक अवस्था में पदावनीत होकर कैलस का निर्माण करने की घटना को कहते

 (A) पुनर्विभेदन

 (B) निर्विभेदन

 (C) (A) एवं (B) दोनों

 (D) इनमें से कोई नहीं

 86. स्थानिक प्रजाति होती हैं :

(A) दुर्लभ प्रजाति

(B) गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजाति

(C) खतरे में प्रजाति

(D) विशिष्ट स्थान की स्थानीय प्रजाति

87. स्तनधारी कोशिकाओं के संवर्धन में इन्क्यूबेटर में CO, का उपयोग किया जाता है, क्योंकि :

(A) विषाणु एवं जीवाणु संदूषण को रोकने/नियंत्रण करने हेतु

(B) pH नियंत्रण हेतु

(C) ऑक्सीजन सेवन नियंत्रण हेतु

 (D) कोशिका वृद्धि नियंत्रण हेतु

 88.. वन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाया गया आंदोलन क्या है?

(A) वन आंदोलन

(B) गंगा एक्शन प्लान

 (C) टेहरी आंदोलन

 (D) चिपको आंदोलन

89. भारत में निम्न में से किसमें सबसे ज्यादा जीन विविधता पाई जाती है?

(A) चाय

 (B) आम

(C) टीक

(D) गेहू 

90. वातावरण के प्रदूषण को प्राकृतिक सूक्ष्मजीवों द्वारा कम हानिकारक पदार्थ में बदलने की प्रक्रिया कहलाती है:

 (A) एक्स-सिटू जैवोपचारण

 (B) इन्ट्रीनसीक जैवोपचारण

 (C) एक्सट्रीनसीक जैवोपचारण

 (D) इनमें से कोई नहीं

91. मनुष्यों में इन विट्रो गर्भाधान एवं भ्रूण स्थानांतरण तकनीक द्वारा उत्पन्न बच्चों को कहा जाता है 

(A) इन विट्रो – इन विवो बच्चे

 (B) इन विट्रो बच्चे

 (C) टेस्ट ट्यूब बेबी

 (D) उपरोक्त सभी

92. PBW34 प्रजाति भारत की पहली जैव डकैती मान गया। वह प्रजाति है :

 (A) कपास की

 (B) आम की

 (C) गेहूँ की

(D) चावल की

93. अल्फा 1 एन्टीट्रिपसीन की कमी से होता है :

(A) फेफड़ों एवं यकृत की बीमारी

 (B) फेफड़ों एवं हृदय की बीमारी

 (C) वृक्क एवं मस्तिष्क की बीमारी 

(D) हृदय एवं मस्तिष्क की बीमारी

94.  SERPINA 1 जीन कूट किसके लिए है?

(A) a1, एन्टीट्रिपसीन

 (B) B1 एन्टीट्रिपसीन

 (C) a1, ट्रिपसीन

(D) b1. ट्रिपसीन

95. IPR (बौद्धिक सम्पदा अधिकार) सुरक्षा करता है जानकारी एवं विचारों की जो होते हैं :

 (A) इथिकल मूल्य

 (B) सामाजिक मूल्य 

 (C) नैतिक मूल्य

(D) व्यावसायिक मूल्य

 96. टिलोमेरिक अनुक्रम पाये जाते हैं :

(A) HAC में

 (B) BAC में

 (C) YAC में

 (D) PAC में

 97. प्रथम पारजिनी विषाणु प्रतिरोधी पौधे का नाम है :

 (A) चावल

(B) कपास

(C) तम्बाकू

 (D) टमाटर

98. जीनोमीक DNA में पूर्ण जीन संरचना की पहचान करने के लिए बनाया गया प्रोग्राम है :

(A) स्वीसपोर्ट (SWISSPORT)

(B) ब्लास्ट (BLAST)

 (C) जीनस्केन (GENSCAN)

 (D) फीलिप (Philip)

 99. हॉट स्पॉट जगह में होता है :

 (A) जैव विविधता का कम घनत्व

 (B) सिर्फ लुप्तप्राय पौधे

 (C) गर्म जल-प्रपात का अत्यधिक घनत्व

 (D) जैव विविधता का उच्च घनत्व

100. एक वाहक में निम्नलिखित में से कौन से गुण होने चाहिए?

(i) एम सी एस OM

 (ii) छोटी आकार

(iii) बहुगुणक ओरी

 (iv) निम्न प्रतिकृति

(A) (i), (ii), (iii)

(B) (ii), (iii), (iv)

 (C) (i), (ii), (iv)

 (D) (i), (iii), (iv)

101. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार “काम का शिक्षा से जुड़ाव अपरिहार्य है” का आशय है :

(I) शिक्षा द्वारा सहकारिता की मानसिकता का विकास

(II) Preparation for the participation in economic and social change.

 (II) आर्थिक और सामाजिक बदलाव में भागीदारी के लिए तैयारी (A) only (1)

 (A) केवल (I)

(B) only (II)

(C) (I) and (II) केवल

 (II) (C) (I) और (II)

 (D) ना (I) और ना ही (II)

(D) Neither (I) Nor (II)

102. छोटी कक्षाओं के लिए समस्या समाधान विधि उपयुक्त नहीं है क्योंकि :

 (A) यह अधिक समय लेने वाली प्रक्रिया है है

(B) विद्यार्थी कम रुचि लेते हैं

(C) विद्यार्थी के पास पर्याप्त पूर्व ज्ञान नहीं होता

 (D) प्रतिबद्ध शिक्षक नहीं हैं

103. शिक्षक को चाहिए कि दक्षता और व्यवसायिक विकास के लिए वह :

 (A) कौशल विकास कार्यक्रम में भाग लें

(B) एक औपचारिक/अनौपचारिक शिक्षक संघ का सदस्य बने

 (C) (A) और  (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 104. सृजनात्मकता एक शाखा है :

 (A) औद्योगिक मनोविज्ञान

 (B) शिक्षा मनोविज्ञान

 (C) सामान्य मनोविज्ञान

 (D) व्यक्तित्व मनोविज्ञान

 105. उत्तम अध्यापन फलन है :

 (A) अध्यापन व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का

 (B) विद्यालय में प्राचार्य का सशक्त नेतृत्व का

 (C) शिक्षकों की उच्च अकादमिक योग्यता का

 (D) शिक्षकों की उच्च स्तर की विद्वत्ता का

 106. अच्छे परीक्षण की विशेषताएँ हैं :

 (A) वैधता

(B) विश्वसनीयता

(C) वस्तुनिष्ठता

 (D) उपरोक्त सभी

107. लिंग आधारित अनुकूल वातावरण के निर्माण में एक शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकता है :

 (A) कक्षा-कक्ष वातावरण को लिंग हेतु संवेदनशील बना कर

(B) छात्राओं की भागीदारी छात्रों की तुलना में बढ़ा कर

(C) छात्राओं को अधिक अंक देकर

 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

108. जिनके व्यवहार में कोई ऐसी असामान्य बात होती है या कक्षा में अनुचित समस्याएँ उत्पन्न करते हैं उन्हें कैसे बालकों की श्रेणी में रखा जा सकता है?

 (A) पिछड़े बालक

 (B) मंदबुद्धि बालक

(C) समस्यात्मक बालक

 (D) प्रतिभाशाली बालक .

109. आकलन के मुख्य तरीके कौन से हो सकते हैं? 

(A) व्यक्तिगत आकलन

(B) सामूहिक आकलन

(C) सहपाठियों द्वारा आकलन 

(D) उपरोक्त सभी

110. कक्षा-कक्ष में अंतक्रिया की प्रकृति होती है :

 (A) अ-मौखिक

 (B) मौखिक

(C) मौखिक और अ-मौखिक

(D) इनमें से कोई नहीं

  111. “मानव व्यवहार तीन मुख्य स्रोतों से प्रवाहित होता है। इच्छा, भावना और ज्ञान” कहा गया है :

(A) प्लेटो द्वारा

 (B) सुकरात द्वारा

 (C) एच. मूर द्वारा

 (D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा

112. आगमनात्मक तर्क की ओर सटीकता से संकेत करने वाला शब्द क्रम है :

 (A) विशिष्ट घटनाएँ – अवलोकन – सामान्यीकरण – सत्यापन

 (B) अवलोकन – सत्यापन – विशिष्ट घटनाएँ – सामान्यीकरण

 (C) अवलोकन – सामान्यीकरण – सत्यापन – विशिष्ट घटनाएँ

 (D) सत्यापन – अवलोकन – विशिष्ट घटनाएँ – सामान्यीकरण 

 113. दत्तकार्य से क्या लाभ होता है?

 (A) कार्य के प्रति गंभीरता

(B) विद्यार्थियों के कार्यभार की अधिकता

 (C) स्वाध्याय को प्रोत्साहन

 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

114. ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा का उत्तरदायित्व होता  है:

 (A) ग्राम पंचायत पर

(B) जिला परिषद् पर

(C) सहकारी संस्थाओं पर

(D)  (A) और (B) दोनों पर

121. जॉर्ज डेविड बिरखौफ के अनुसार वस्तु की जटिलता (C), सममिति या क्रम (O) और सौन्दर्यात्मक मूल्य (m) के बीच संबंध है :

122. एक सामाजिक रचनावादी कक्षा में शिक्षक की भूमिका है कि वह :

(A) छात्रों की प्रतिक्रियाओं के अनुरूप पाठ का. संचालन करे।

(B) शिक्षक के प्रदर्शन की अपेक्षा विद्यार्थियों के अधिगम पर ध्यान केंद्रित करे। 

(C) ऐसे अधिगम वातावरण का निर्माण करे जहाँ विद्यार्थी उत्तरदायित्व और आत्म शासन के लिए प्रेरित किये जावे।

 (D) उपरोक्त सभी

 123. निम्नांकित में से पाठ्यक्रम निर्माण के संदर्भ में एक point(s) of concern for designing a विचारणीय बिन्दु है/हैं :

(I) मूल्यांकन प्रविधि

 (II) विषय वस्तु

 (III) अधिगम अनुभव

(A) (I) और (II)

(B) (II) और (III)

(C) केवल (II)

 (D) (I), (II) और (III)

124. किसी परीक्षण के प्रमापीकरण के लिए “पद विश्लेषण” किस सोपान में किया जाता है?

(A) परीक्षण की योजना बनाना

 (B) परीक्षण का प्रारूप बनाना

 (C) परीक्षण के प्रारूप की जाँच

 (D) परीक्षण का मूल्यांकन करना

125. वर्तमान मूल्यांकन प्रणाली का दोष है :

 (A) आत्मविश्वास का विकास

(B) रटने को प्रोत्साहन

 (C) सैद्धांतिक विषयों पर कम महत्व देना

(D) प्रायोगिक विषयों को अधिक महत्व देना

126. कौन से विषय में विषय से संबंधी खेल, पहेलियाँ, कहानियों आदि का प्रयोग किया जाना चाहिए?

 (A) गणित

 (B) भाषा

 (C) विज्ञान

 (D) सामाजिक विज्ञान

127. अभिप्रेरणा शब्द की उत्पत्ति एक ऐसे लैटिन शब्द सेहुई है, जिसका अर्थ है : 

(A) आगे करना

(B) धक्का देना

(C) खींचना

(D) निर्देशित करना

128. किसी व्यवहार एवं मानसिक प्रक्रिया को किसी नियंत्रित अवस्था में क्रमबद्ध अध्ययन करने की विधि

 (A) प्रयोगात्मक विधि

B)  प्रेक्षण विधि

(C) सर्वे विधि

 (D) अंतर्निरीक्षण विधि 

 129. हस्तचालन और संचलन कौशलों के वर्गीकरण के आधार पर व्यवहार का सही क्रम है : 

(A) हेरफेर – सटीकता – नकल – अभिव्यक्ति – प्रकृतिकरण

 (B) नकल – सटीकता – हेरफेर – प्रकृतिकरण – अभिव्यक्ति

 (C) नकल – हेरफेर – सटीकता – अभिव्यक्ति – प्रकृतिकरण 

D) हेरफेर  नकल — सटीकता – अभिव्यक्ति – प्रकृतिकरण 

130. ” गलतियों को छुपाया ना जावे बल्कि उन्हें रचनात्मक रूप में प्रयोग में लाया जावे” का अर्थ है : (A) शिक्षक एक विद्यार्थी द्वारा की गई त्रुटियों की चर्चा पूरे समूह से करें।

B. शिक्षक का ध्यान सदैव विद्यार्थी की गलतियों पर केंद्रित होना चाहिए।

(C) गलतियों को आत्म-विश्लेषण के उपकरण के रूप में प्रयोग में लाया जाना चाहिए।

 (D) त्रुटियों का होना टाला जाना चाहिए।

131. शुद्ध शब्द की वर्तनी के लिए चार विकल्प दिये गये हैं। आपको सही विकल्प का चयन करना है।

 (A) सूचिपत्र

 (B) सूचीपत्र

(C) सुचीपत्र

(D) सुचिपत्र

132. ‘गोली मारना’ मुहावरे का अर्थ है :

 (A) हत्या करना

(B) झूठ बोलना

 (C) धोखा देना

 (D) उपेक्षापूर्वक त्याग देना

 133. किस छंद के प्रत्येक चरण में 28 मात्राएँ होती हैं ?

(A) हरिगीतिका

 (B) बरवै

 (D) रोला

134. ‘थोथा चना बाजे घना’ कहावत का अर्थ है : सामान्य हिन्दी

(A) अल्पज्ञ बातें अधिक करता है।

(B) ठलुआ व्यक्ति केवल बात करता है।

 (C) थोथा चना आवाज अधिक करता है।

 (D) चने की आवाज से पता लग जाता है कि उसमें कितना पदार्थ है?

135. ‘लिखन बैठि जाकी सबिहि, गहि गहि गरब गरूर। भए न केते जगत के, चतुर चितेरे कूर।।’ – इन पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?

 (A) भंगपद श्लेष वक्रोक्ति

 (B) अभंगपद श्लेष वक्रोक्ति

 (C) काकु वक्रोक्ति

 (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

PART 6 ENGLISH 

138. The Rambert Dance Company won the country’s largest arts prize, the Prudential Award. Which of the following best expresses the above sentence into passive form?

 (A) The prudential Award has been won by the Rambert Dance Company,

(B) The largest arts prize, the Prudential Award is won by the Rambert Dance Company.

(C)  The country’s largest arts prize, the Prudential Award, was won by the Rambert Dance Company.

 (D) The country’s largest prize, the Prudential Award, had won by the Rambert Dance Company.

140. The idiom to hang up one’s hat means :

 (A) To make oneself comfortable in another person’s home

 (B) To have respect for someone

(C) To keep a thing secret

 (D) To talk nonsense

PART – 07 भाग- कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी

141. CPU को से संसाधित होने वाले अगले निर्देश का पता मिलता है। 

(A) इन्स्ट्रक्सन रजिस्टर

(B) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

 (C) इण्डेक्स रजिस्टर

 (D) प्रोग्राम काउण्टर

142. किस ऑप्टिकल मीडिया समूह में सबसे बड़ी स्टोरेज क्षमता है?

 (A) DVD-RW

(B) DVD-ROM

 (C) Blu-Ray

 (D) DVD-RAM

143. ग्राफ़ीकल सिस्टम में, पिक्चर में पिक्सल्स की सरणी ._ में स्टोर किया जाता है।

 (A) मेमोरी

 (B) फ्रेम बफर

(C) प्रोसेसर

 (D) उपरोक्त सभी

144. आप कौन सी फंक्शन कुंजी स्पेल चेक के लिये दबायेंगे? 

  • F5
  • F6
  • F7
  • F8

145. फ्यूजर रोलर किसके साथ लेपित होता है ?

 (A) टेफ्लॉन

 (B) ऐल्युमिनियम

 (C) इंक

 (D) रबर

PART – भाग-08 सामान्य ज्ञान

146. निम्नलिखित विभाग या संस्था योजना आयोग का नहीं है : VILOPIT PRSHN

 (A) समन्वय विभाग

 (B) विषय विभाग

 (C) सुपर केबिनेट

(D) राष्ट्रीय विकास परिषद्

147. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने किया था?

 (A) पंडिता रमाबाई

(B) महादेव गोविन्द रानाडे

 (C) महात्मा गांधी

(D) ज्योति राव फूले

 148. शीतोष्ण कटिबंध किस क्षेत्र को कहते हैं? 

 (A) कर्क रेखा के उत्तर एवं मकर रेखा के दक्षिण के प्रदेश ………

(B) मकर रेखा के उत्तर एवं कर्क रेखा के दक्षिण के प्रदेश

(C) भूमध्य रेखा के आस पास के प्रदेश

 (D) कर्क रेखा के पश्चिम एवं मकर रेखा के पूर्वी प्रदेश . 

149. निम्नलिखित में से कौन सा छत्तीसगढ़ी लोकगीत पुराण की गाथा है?

 (A) सुवागीत

 (B) सरवनगीत

(C) केवला रानी

 (D) लोरकी

 150. भारतीय संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 25

 (B) अनुच्छेद 12

 (C) अनुच्छेद 30

 (D) अनुच्छेद 38 

हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

  1. हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
  2. हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
  3. हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
  4. हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
  5. हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
  6. हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
  7. पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
  8. हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
  9. हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
  10. हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here

Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

  1. पर्यावरण MCQ GK – click here
  2. पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
  3. पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
  4. पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
  5. पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here

cdp gk

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS

Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020)  Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer  (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 3000 प्रश्नोत्तर (MCQs) Click Here

जीव विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – click here

रसायन विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर click here

Leave a Comment