head हमारे बारे में - ALLGK

हमारे बारे में

मेरा नाम गौतम मरकाम है और मैं  कवर्धा (कबीरधाम) छत्तीसगढ़ का रहने वाला हूँ। मै ALLGK.IN वेबसाइट का स्वामी, संचालक हूँ।

मोबाईल नंबर – 9109266750
ई मेल – stargautam750@gmail.com
कार्यालय का पता – राजमहल फूलवारी चौक कवर्धा

ALLGK.IN वेबसाइट के मध्यम से रोजगार सम्बन्धी जानकारी के साथ ही छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक फ्री में जानकारी प्रदान करना है।

मेरा उद्देश्य है कि रोजगार समाचार और सामान्य ज्ञान को ऑनलाइन के माध्यम से बढावा देना है। आज के डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन गूगल में जॉब्स ढूंढ़ते और पढाई करते है और शिक्षा से सम्बंधित जानकारी को खोजते है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है जहा समाचार पत्र नहीं पहुँच पाते जिससे उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाता है। व जानकारी के आभाव में सही समय पर जानकारी न मिलने के कारण जॉब्स नहीं मिल पाता

हमारा एक प्रयास है की  हम स्टूडेंट को फ्री में घर बैठे exam की तैयारी करवा सके | सामान्य ज्ञान को ऑनलाइन के माध्यम से बढावा देना है ताकि सरकारी नौकरी मिलने में आसन हो |

ALLGK.IN वेबसाइट में क्या जानकारी मिलता है 

इस वेबसाइट में छत्तीसगढ़ राज्य और केंद्र सरकार की रोजगार और सामान्य ज्ञान को प्रकाशित किया जाता है और साथ में शिक्षा से जुड़े जानकारी को भी साझा किया जाता है वेब के माध्यम से। कुछ विभाग का नाम निम्न है –

  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
  • शिक्षक भर्ती
  • विधानसभा
  • छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल
  • ग्रामीण डाक सेवक
  • इंडियन नेवी
  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन एयर फाॅर्स भर्ती
  • कर्मचारी चयन आयोग
  • स्वास्थ्य विभाग
  • संघ लोक सेवा आयोग
  • पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार
  • प्रवेश पत्र
  • शैक्षणिक प्रवेश की जानकारी
  • परीक्षा परिणाम
  • छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • सुरक्षा प्रहरी
  • 10 वी 12 वी और स्नातक स्तरीय नौकरी
  • बैंकिंग चयन आयोग
  • शार्ट लिस्ट और मेरिट लिस्ट की जानकारी
  • स्थानीय शैक्षणिक समाचार
  • ग्राम पंचायत नौकरी
  • कप्यूटर के तकनिकी शिक्षा की जानकारी।

हमारा एक प्रयास है जिससे हम IAS, UPPCS UKPCS, CGPCS, RAS, JKPCS, BPSC, MPPCS, CDS, SSC, JUDICIAL SERVICES, RAILWAY, BANK, VYAPAM आदि प्रवेश परीक्षाओ की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री एवं वस्तुनिष्ठ प्रशन आपको आसानी से उपलब्ध करा सकें.

उन प्रश्नों को हमने विशेष महत्व दिया है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते हैं. हम प्रतियोगियों को ऐसी गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएं जो हर दृष्टि से उनके लिए उपयोगी सिद्ध होगी तथा सफलता में सहायक बनेगी.

यदि अध्ययन सामग्री में हमसे किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो कृपया कमेंट कर के हमें सही करने का अवसर प्रदान करे ताकि आप लोगो को बेहतरं सुविधा उपलब्ध करा सके.

इसके अतिरिक्त न्यूज़ सोशल मीडिया, गैजेट और Technology तकनीक से जुड़े कुछ ऐसे जानकारी और टिप्स एंड ट्रिक्स है, जो आपको इस वेबसाइट में देखने को मिलेगा.

आपका

गौतम मरकाम