Printer GK Question Answer in Hindi Pdf Download

प्रिंटर से संबंधित परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न | Printer GK Previous Year Question with Answers For All Competitive Exams Hindi

Printer Quiz Hindi | प्रिंटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

CG Vyapam में प्रिंटर से संबंधित पूछे गये 10 वर्षो का प्रश्न उत्तर के साथ यह प्रश्न वेबसाइट के निचे में देखने को मिलेगा

Printer || Types of Printers Hindi || What is Printer || Inkjet Laser Dot Matrix Printer

हर परीक्षा में कंप्यूट प्रिंटर के 100% पूछे जाने वाले प्रश्‍न | रट लेना | CG Vyapm | BANK | RAILWAY | Computer Quiz

printer ke prakar

Printer GK Question Answer

  • Printer एक मशीन है जो कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित Output को कागज उतारता है। 
  • यह हार्डकॉपी (Hardcopy) या स्थायो प्रति (Permanent Copy) प्रदान करने वाला आउटपुट डिवाइस है। 
  • इसका प्रयोग Text, Graphics तथा Images का पेपर आउटपुट प्राप्त करने के लिए किया जाता है। 
  • प्रिंटर की गुणवत्ता उसके Resolution से जानी जाती है। 
  • यह एक इंच में स्थित Dots की संख्या बताता है, जिसे DPI = (Dots Per Inch) कहते हैं।
  • Printer की गति की गणना हेतु PPM = (Page Per Minute) का प्रयोग किया जाता है।

प्रिंटर का वर्गीकरण

printer gk in hindi | प्रिंटर का वर्गीकरण

प्रिंटर सामान्य ज्ञान

प्रश्न – साधारणतः फूटर कहाँ पर प्रिंट होता है ? Delhi police 2021, cg vyapam 2014-2018-2021, 22

  1. (a) पहले पृष्ठ पर
  2. (b) अंतिम पृष्ठ पर
  3. (c) सभी पृष्ठ पर
  4. (d) सम पृष्ठों पर

Subscribe My Channel www.youtube.com/c/ALLGK

Impact Printer Types in Hindi

कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printer) 

  • कैरेक्टर प्रिंटर एक बार में एक ही कैरेक्टर को प्रिंट करता है। 
  • ये लो स्पीड प्रिंटर हैं। 
  • इनकी छपाई की गति 10-600 कैरेक्टर/सेकंड की रेंज में होती है।
  • डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

Computer GK 2022 MCQ GK click here

डेजी-व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)

  • इसे लेटर क्वालिटी प्रिंटर के रूप में भी जाना जाता है।
  • ये प्रिंटर एक प्रिंट व्हील फॉन्ट का उपयोग करते हैं, जिसे डेजी व्हील कहा जाता है। 
  • डेजी-व्हील की प्रत्येक पंखुड़ी या हथौड़े पर एक पात्र बना होता है। * एक मोटर तेजी से पहिया घुमाती है।
  • जब वांछित चरित्र सही स्थिति में घूमता है, तो एक प्रिंट हथौड़ा आउटपुट का उत्पादन करने
  • के लिए उस पर प्रहार करता है। 
  • इन डेजी-व्हील प्रिंटर की गति सामान्य रूप से प्रति सेकंड 10-75 वर्गों के बीच होती है। 
  • इन प्रिंटरों का शोर स्तर उच्च होता है।
  • इन प्रिंटरों का सबसे अधिक उपयोग इलेक्ट्रॉनिक टाइपराइटर में किया जाता है।

डेजी-व्हील प्रिंटर के गुण :

  • अक्षर गुणवत्ता वर्ण मुद्रित कर सकते हैं। 
  • अच्छी गुणवत्ता का आउटपुट देता है।

डेजी-व्हील प्रिंटर के दोष :

  • छपाई की गति बहुत धीमी है 
  • ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकते 
  • वे बहुत महंगे हैं। 
  • शोर अधिक

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

  • * ये प्रिंटर प्रत्येक वर्ण को डॉट्स के पैटर्न के रूप में प्रिंट करते हैं। 
  • * प्रिंट हेड छोटी सुइयों के मैट्रिक्स से बना होता है,
  • आमतौर पर 9 पंक्तियों में 7 कॉलम (9 X 7 मैट्रिक्स सुई) होते हैं। 
  • प्रत्येक वर्ण की ये आकृतियाँ छोटे-छोटे बिन्दुओं के रूप में बनती हैं। 
  • * डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की प्रिंटिंग गुणवत्ता डेजी व्हील प्रिंटर से कम होती है। 
  • * लेकिन डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड 40 से 600 कैरेक्टर प्रति सेकेंड के बीच होती है। 
  • * डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर डेजी-व्हील प्रिंटर की तुलना में कम महंगे हैं। 
  • * बाद वाले गुणवत्ता वाले प्रिंटर की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का मुख्य लाभ यह है कि डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर विभिन्न आकार, आकार और फोंट में वर्गों को प्रिंट कर सकता है।
  • * इसमें चार्ट और ग्राफिक्स को प्रिंट करने की क्षमता है। 

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के गुण :

  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटरअलग-अलग शीट की आवश्यकता के बजाय निरंतर कागज का उपयोग करता है।
  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर तेज और सस्ता है।
  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर उच्च गुणवत्ता 
  • डॉट मैटिक्स प्रिंटर चार्ट और ग्राफिक्स को प्रिंट कर सकता है। 

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर के दोष :

  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर शोर करते हैं। 
  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर उच्च गुणवत्ता का उत्पादन नहीं करता है

लाइन प्रिंटर (Line Printer) 

  • लाइन प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर हैं जिनका उपयोग मिनी और मेनफ्रेम कंप्यूटर के साथ बड़ी मात्रा में ____ आउटपुट के उत्पादन के लिए किया जाता है।  
  • ये प्रिंटर एक बार में टेक्स्ट की एक लाइन प्रिंट करते हैं, इसलिए इसे लाइन प्रिंटर कहा जाता है।
  • इसकी छपाई की गति 300-3000 लाइन प्रति मिनट (एलपीएम) की सीमा में है। 
  • वास्तव में लाइन प्रिंटर एक समय में केवल एक ही अक्षर को प्रिंट करता है लेकिन इसकी छपाई की गति के कारण, पर्यवेक्षक देखता है कि यह एक बार में पूरी लाइन को प्रिंट करता है। 
  • ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
  • चैन प्रिंटर (Chain Printer)

ड्रम प्रिंटर (Drum Printer) 

  • ड्रम प्रिंटर में एक बेलनाकार ड्रम होता है। 
  • पात्रों की Properties इसकी सतह टी प्रिंट पर उभरी हुई है। 
  • प्रिंट हथौड़ों का एक सेट प्रत्येक चरित्र के साथ जुड़ा हुआ है। 
  • जैसे ही ड्रम घूमता है, हथौड़ा वांछित चरित्र की प्रतीक्षा करता है और जब चरित्र हथौड़े के सामने दिखाई देता है तो सक्रिय हो जाता है।
  • वहां हथौड़े से कागज पर रिबन (हथौड़ा और ड्रम के बीच रिबन रखा जाता है) के साथ सतह पर
  • उभरा हुआ चरित्र के खिलाफ हड़ताल करते हैं, एक लाइन को मुद्रित करने के लिए ड्रम की एक क्रांति की आवश्यकता होती है।
  • जैसे ही लाइन प्रिंट होती है, पेपर अगली लाइन को प्रिंट करने के लिए ऊपर की ओर बढ़ता है।

चैन प्रिंटर (Chain Printer)

  • मुद्रण के लिए वर्णों वाली एक श्रृंखला का उपयोग किया जाता है।
  • चेन जानता है कि प्रिंट चेन बहुत तेजी से घूमती है।
  • श्रृंखला के प्रत्येक लिंक के साथ वर्ण फॉन्ट है। 
  • प्रत्येक प्रिंट स्थिति में चुंबकीय रूप से संचालित हथौड़े होते हैं और मुद्रित होने वाले सभी वर्ण प्रिंटर द्वारा प्रोसेसर के माध्यम से प्राप्त किए जाते हैं। 
  • जब वांछित चरित्र प्रिंट की स्थिति में आता है तो हथौड़े रिबन और कागज पर चरित्र के खिलाफ प्रहार करते हैं और इस प्रकार यह एक समय में एक पंक्ति को प्रिंट करता है। 
  • यह बहुत शोरगुल वाला होता है और इसकी गति 400-24000 लाइन प्रति मिनट (LPM) के बीच होती है।

इंक जेट प्रिंटर (Inkjet Printer)

  • यह नान इम्पैक्ट कैरेक्टर प्रिंटर है जिसमें स्याही की बॉटल (Cartridge) रखी जाती है। 
  • इसमें एक प्रिंट हेड होता है जिसमें 64 छोटे जेट नोजल हो सकते हैं। 
  • विद्युतीय क्षेत्र के प्रभाव द्वारा स्याही की बूंदों को कागज पर जेट की सहायता से छोड़ा जाता है
  • जिससे मनचाहे कैरेक्टर और आकृतियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। 
  • इसके प्रिंट की गुणवत्ता अच्छी होती है। 
  • इसका आरंभिक लागत कम है पर प्रति कॉपी खर्च अपेक्षाकृत अधिक है। 
  • घरों तथा ऑफिस में प्रयोग होने वाला प्रिंटर सामान्यतः इंकजेट प्रिंटर ही होता है। 
  • इसमें काले तथा रंगीन प्रिंट प्राप्त करने के लिए अलग-अलग स्याही बॉटल (Ink Cartridge) का प्रयोग किया जाता है।

Non Impact Printer Types in Hindi

थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)

  • यह नान इम्पैक्ट कैरेक्टर प्रिंटर है। 
  • इसमें रसायन युक्त विशेष कागज का प्रयोग किया जाता है 
  • जिस पर ताप के प्रभाव से आवश्यक आकृति प्राप्त की जाती है। 
  • इसमें प्रिंट की गुणवत्ता अच्छी होती है, पर खर्च अधिक आता है।

लेजर प्रिंटर (Laser Printer)

  • यह उच्च गति वाला नॉन इम्पैक्ट पेज प्रिंटर है। 
  • इसमें सेमीकंडक्टर लेजर बीम (Laser beam), प्रकाशीय ड्रम (Photo Conductive drum) तथा
  • आवेशित स्याही टोनर (Charged Ink toner) का प्रयोग किया जाता है। 
  • लेजर बीम से प्रकाशीय ड्रम पर आवश्यक विद्युतीय आकृति बनाई जाती है। 
  • तत्पश्चात् टोनर, जो ड्रम पर बनाई आकृति के विपरीत आवेशित रहता है, स्याही को कागज पर चिपका
  • देता है और वांछित आकृति प्राप्त कर ली जाती है। 
  • एक रबर ब्लेड की सहायता से ड्रम की सतह पर चिपके टोनर के कणों को साफ किया जाता है और ड्रम
  • अगले प्रिंट के लिए तैयार होता है।
  • यह किसी भी आकार के कैरेक्टर या चित्र का प्रिंट निकाल सकता है। 
  • लेजर प्रिंटर की गुणवत्ता अच्छी होती है। 
  • यह एक खर्चीला उपकरण है, पर इसमें प्रति कापी खर्च कम पड़ता है। 
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) में इसका प्रयोग आमतौर पर किया जाता है।

प्लॉटर ( Plotter)

  • यह प्रिंटर की तरह हार्ड कॉपी देने वाला एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बड़े कागज पर उच्च गुणवत्ता वाले रेखाचित्र व ग्राफ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। 
  • इसका उपयोग मुख्यतः इंजीनियरिंग, वास्तुविद, भवन निर्माण, सिटी प्लानिंग, मानचित्र बनाने, कैड (Computer Aided Design), कैम (Computer Aided Manufacturing) आदि में किया जाता है।
  • ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter)
  • फ्लैटबेड प्रिंटर (Flatbed Printer)

Printer related Questions and answers pdf

CG Vyapam में पूछे गये प्रिंटर से संबंधित 10 वर्षो का प्रश्न

Printer Mcq GK Pdf Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन सा इम्पैक्ट प्रिंटर हैं? cg patwari exam 2022

A. लेजर

B. इन्कजेट

C. डॉट मैट्रिक्स

d. इनमे से कोई नहीं

1. डाक्यूमेंट का हार्ड कापी है CG VYAPAM 2021

(A) प्रिन्टर द्वारा पेपर पर छपा हुआ

(B) फ्लॉपी डिस्क में स्टोर

(C) सी.डी. में स्टोर

(D) हार्ड डिस्क में स्टोर

Q. प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं? CG VYAPAM 2021

(A) एक

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार

Q1. ………. को इंकलेस प्रिंटर के रुप में भी जाना जाता है।

(A) इंकजेट प्रिंटर 

(B) OCR 

(C) थर्मल प्रिंटर

(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर [RRB (PO) 2021]

2. निम्न में से कौन सा Impact Printer है : [RRB (PO) 2020]

(A) इंकजेट प्रिंटर 

(B) बबलजेट प्रिंटर 

(C) लेजर पिंटर 

(D) डेजी व्हील प्रिंटर

 3. एक लेजर प्रिंटर – 

(i) इंकजेट प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट लेता है 

(ii) इंकजेट प्रिंटर की तुलना मे कम खर्चीला है 

(iii) डॉट मैट्रिक्स की तुलना में ज्यादा खर्चीला है 

(iv) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट देता है ? 

(A) (i) और (ii)

(B) (ii) और (iii) प्रिंटर 

(C) (i), (ii) और (iv)

 (D) (i), (iii) और(iv)

[CG VYAPAM (CROS) 2017]

 4. लेजर प्रिंटर किसका एक प्रकार है ? [CG VYAPAM (HCAG) 2019]

(A) Impact printing 

(B) Non-Impact printing 

(C) Both of the above 

(D) None of the above

5. स्याही जेंट प्रिंटर या बैंड प्रिंटर को किस रुप में वर्गीकृत किया जाता है ?

(A) Character Printer 

(B) Ink Printer 

(C) Line Printer 

(D) Brand Printer

[CG VYAPAM(HCAG) 2019 ]

 6. बडे लेजर प्रिंटर का प्रति मिनट प्रिंटिग गति है ?

(A) 150 pages 

(B) 200 pages 

(C) 250 pages 

(D) 300 pages

[CG VYAPAM (HCAG) 2019 ]

7. निम्नलिखित में से किसे छोडकर बाकी सभी इनपुट डिवाइस है – 

(A) Keyboard

(B) Printer 

(C) Mouse

(D) Joystick

[CG VYAPAM(DCAG) 2018 ]

8. लेजर प्रिंटर ……… से सम्बन्धित है। 

(A) लाइन प्रिंटर 

(B) पेज प्रिंटर 

(C) कैरेक्टर प्रिंटर

(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

[CG VYAPAM (LOI) 2018]

[CG VYAPAM (PDO) 2015] 

9. इंकजेट प्रिंटर में मूल रंगो के कार्टिजो की संख्या …….. होती है ? 

(A)2

(B) 3 

(C) 4

(D)5

[CG VYAPAM(LOI) 2018 ]

10. गोल्फ बॉल प्रिंटर है, एक – 

(A) लाइन प्रिंटर 

(C) डेजी व्हील प्रिंटर

(B) लेजर प्रिंटर 

(D) पिटल प्रिंटर

[CG VYAPAM (DEAG) 2018 ] 

11.  निम्न में से कौन-सा एक स्कैनर का प्रकार नही है ? 

(A) फ्लैटबेड

(B) डेजी व्हील 

(C) शीट-फेड

(D) हैण्डहेल्ड

[CG VYAPAM(HCD) 2018]

12. निम्न में से कौन-सा “पेज प्रिंटर” है ?

(A) इंकजेट प्रिंटर 

(B) लेजर प्रिंटर 

(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(D) इनमे से कोई नहीं

[CG VYAPAM (TDHS) 2014]

13. निम्नांकित में से Impact Printer है ? 

(A) प्लॉटर

(B) लेजर प्रिंटर 

(C) इंकजेट प्रिंटर 

(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

[CG VYAPAM (TDHS) 2014]

14. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस नही है।

(A) प्लॉटर 

(C) स्कैनर

(B) माउस 

(D) की-बोर्ड

[CG VYAPAM (TDHS) 2014]

15. निम्नलिखित में से कौन-सा इम्पैक्ट टाइप प्रिंटर नहीं है :

(A) ड्रम प्रिंटर 

(C) बैण्ड प्रिंटर

(B) चेन प्रिंटर 

(D) इनमें से कोई नही

[CG VYAPAM (TDHS) 2014]

16. निम्नलिखित में से कौन सा सभी आउटपुट डिवाइसो का एक समूह है ?

(A) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनीटर 

(B) कीबोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर 

(C) माउस, प्रिटर, मॉनीटर 

(D) प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनीटर

[CG VYAPAM (Patwari) 2016 ] 

17. एक निर्गम कागज के मुद्रण हेतु वह प्रिंटर जो प्रकार किरण का प्रयोग करता है और स्याही के कण कागज पर संचालित होते है उसे सबसे अच्छा वर्गीकृत किया जाता है ?  [CG VYAPAM (Patwari) 2016]

(A) बीम प्रिंटर के रुप मे 

(B) कैरेक्टर प्रिंटर के रुप मे 

(C) लेजर प्रिंटर के रुप मे 

(D) लाइन प्रिंटर के रुप मे

18. यह एक कैरेक्टर प्रिंटर नही है ?

(A) बैंड प्रिंटर

(B) गोल्फ बाल प्रिंटर 

(C) इंकजेट प्रिंटर 

(D) थर्मल प्रिंटर

[CG VYAPAM (SDAG) 2016 ] 

19. कम्प्यूटर नेटवर्क में यह इनपुट/आउटपुट डिवाइस का एक साझा आम संसाधन है ?

 A) की बोर्ड

(B) स्पीकर 

(C) प्रिंटर

(D) इनमे से कोई नही

[CG VYAPAM(SDAG) 2016]

20. कैरेक्टर प्रिंटर है जो एक समय में एक कैरेक्टर प्रिंट करते है। 

(A) डॉट मैट्रिक्स 

(B) बैड प्रिंटर 

(C) ड्रम प्रिंटर

(D) इंकजेट प्रिंटर

[CG VYAPAM (PDO) 2015] 

21. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से प्रिंट (मुद्रित) करने हेतु ………… का उपयोग होता है। 

(A) इंक

(B) पाउडर 

(C) गर्मी

(D) रिबन

[CG VYAPAM (PDO) 2015 ]

22. एक प्रिंटर जिसका उपयोग ग्राफिक्स प्रिंट करने हेतु नहीं किया जाता है – 

(A) इंकजेट प्रिंटर

(B) थर्मल प्रिंटर 

(C) डेजीव्हील प्रिंटर

(D) लेजर प्रिंटर

[CG VYAPAM (LOI) 2015]

[CG VYAPAM (AMN) 2016]

23.  प्रिन्टर की गुणवत्ता मापी जाती है :

(A) एक लाईन मे बिंदुओ की संख्या के आधार पर 

(B) एक पेज मे बिंदुओ की संख्या के आधार पर 

(C) एक इंज में बिंदुओ की संख्या के आधार पर

(D) एक वर्ग इंच मे बिंदुओ की संख्या के आधार पर 

[CG VYAPAM (LOI) 2015]

24. एसा प्रिंटर जिसमें अक्षर बनाने के लिए प्रिंटिग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है वह कहलाता है ? 

(A) इम्पैक्ट प्रिंटर 

(B) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर 

(C) पेज प्रिंटर

(D) लाइन प्रिंटर

[CG VYAPAM (HOS.WAR.) 2016 ]

25. इनमें से कौन सा प्रिंटर ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकता ?

(A) डेजी व्हील प्रिंटर 

(B) पेंज प्रिंटर 

(C) थर्मल प्रिंटर 

(D) इंक-जेट प्रिंटर

[CG VYAPAM (HOS.WAR.) 2016]

26.  वह प्रिंटर जिस पर कैरेक्टर (छाप) या अक्षर किसी मैकेनिकल इम्पैक्ट के बिना बनते है उसे कहते है – 

(A) लाइन प्रिंटर  

(B) इम्पैक्ट प्रिंटर 

(C) नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर 

(D) पेज प्रिंटर

[CG VYAPAM (Patwari) 2016] 

27. सर्वोत्तम ग्राफिक्स बनाई जा सकती है : 

(A) डॉट मैट्रिक्स के द्वारा 

(B) लेजर प्रिंटर के द्वारा 

(C) प्लॉटर के द्वारा 

(D) इंकजेट प्रिंटर के द्वारा

[CG VYAPAM 2016 ]

28. कम्प्यूटर नेटवर्क में शेयर कॉमन रिसोर्स होने की सबसे ज्यादा संभावना किस प्रकार के रिसोर्स की है ? 

(A) की-बोर्ड

(B) स्पीकर 

(C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव 

(D) प्रिंटर

[ILBD (Bank Clerk) 2017] 

29. Printer की गति की गणना हेतु निम्नलिखित में से किस इकाई का प्रयोग किया जाता है ? 

(A) CPM

(B) DPI  

(C) PPM

(D) BMP

[BOB (Clerk Exam) 2008 ]

30. निम्नांकित मे से कौन-सा डिवाइस एक प्रिंटर का प्रकार है ? 

(A) थर्मल फ्लैट बेड 

(B) कैथोड रे ट्यब 

(C) लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले 

(D) लाईट एमिटिंग डायोड

[CG VYAPAM (TDHS) 2014]

31. एक Hard Copy बनाता है :

(A) लाइन प्रिंटर 

(C) प्लॉटर

(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(D) उपरोक्त सभी

[SBI (CLERK) 2015]

32. सामान्यतः कम्प्यूटर द्वारा प्रिंटर से पेपर पर प्रस्तुत इनफॉर्मेशन की कॉपी कहलाती है ? 

(A) सॉफ्ट

(B) हार्ड 

(C) रोम

(D) कैड

[SBI (CLERK) 2015] 

33. Laptop Computer में बनी हुई प्वाइंटिंग डिवाइस कोई भी हो सकती है सिवाय ………….. के। 

(A) माउस

(B) प्रिंटर 

(C) टच पैड

(D) प्वाइंटिंग स्टिक

[IBPS (Bank Clerk) 2015]

34. ड्राइंग और ग्राफ प्रिंट करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा हाई क्वालिटी CAD सिस्टम उपयोग होता है ? 

(A) Dot matrix Printer 

(B) Digital Plotter 

(C) Line Printer 

(D) All of the Above

[CG VYAPAM (DCAG) 2018 ]

35. किस प्रकार के प्रिंटर में अक्षर बिना किसी मैकेनिकल दबाव के बनता है ? 

(A) Page Printer

(B) Line Printer 

(C) Impact Printer

(D) Non-Impact Printer

[CG VYAPAM(DCAG) 2018 ]

36. किस प्रिंटिग टेकनिक में अक्षर मेटल पीस के उपयोग से बनता है ?

(A) Matrix Font 

(B) Solid Font 

(C) Page Font 

(D) Paragraph Font

[CG VYAPAM (DCAG) 2018 ] 

37. उच्च गुणवत्ता वाली CAD सिस्टम ड्राइंग और ग्राफ प्रिंट हेतु …… डिवाइस का उपयोग किया जाता है। 

(A) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(B) लाइन प्रिंटर 

(C) प्लॉटर

(D) डेजी व्हील प्रिंटर

[CG VYAPAM(AGDO) 2018 ]

38.जब दो प्रिंटर को एक साथ मिलाया जाता है जिससे की दोंनो एक टीम की तरह कार्य कर सके कहलाता है – 

(A) टीम प्रिंटिग 

(B) प्रिंटिग स्पूलिंग 

(C) प्रिंटर ज्वाइनिंग 

(D) प्रिंटग पूलिंग |

[CG VYAPAM (HCD) 2018 ] 

39. किस प्रकार का प्रिंटर फोटो इलेक्ट्रिक ड्रम का उपयोग करता है ? 

(A) इम्पैक्ट

(B) डॉट-मैट्रिक्स 

(C) लेजर

(D) इंकजेट

.[CG VYAPAM(HCD) 2018]

40. लेजर प्रिंटर प्रोसेस के किस स्टेज में ज्यादा हीट होता है ?

(A) फ्यजिंग

(B) ट्रांसफरिग 

(C) एक्सपोसिंग 

(D) राइटिंग

[CG VYAPAM (HCD) 2018 ] 

41. निम्न में से कौन-सा प्रिंटर आमतौर पर “डेस्कटॉप पब्लिशिंग हेतु उपयोग में लाया जाता है ? 

(A) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर 

(B) लेजर प्रिंटर 

(C) लाइन प्रिंटर 

(D) थर्मल प्रिंटर

[CG VYAPAM(NNRI) 2018 ]

42. निम्न में से कौन-सा एक इम्पैक्ट प्रिंटर है ? 

(A) डेजी व्हील प्रिंटर 

(B) लाईन प्रिंटर 

(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(D) उपरोक्त सभी

[CG VYAPAM (CROS) 2017] 

43. एक हार्ड कॉपी किस पर बनाई जा सकती है ?

(A) लाईन प्रिंटर 

(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(C) टाइपराइटर टर्मिनल 

(D) उपरोक्त सभी

[RRB (PO) 2017]

44. उच्च गुणवत्ता वाला डिजिटल प्रिंट जिसे पॉलीविनाइल क्लोराइड की सीट पर प्रिंट किया जाता है, कहलाता है – 

(A) फ्लेक्स

(B) बैनर 

(C) पोस्टर

(D) इनमे से कोई नही

[CG VYAPAM (ETOS) 2017] 

45. किसी कम्प्यूटर में कौन सा डिवाइस कार्यात्मक रुप से कुंजीपटल के विपरीत होता है ? 

(A) Joystick

(B) Trackball 

(C) Mouse

(D) Printer

[CG VYAPAM(ETOS) 2017 ]

46. निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस आपको कागज के दोनों तरफ मुद्रण करने देता है ? 

(A) फ्यजर 

(B) ड्यप्लेक्सर 

(C) टोनर 

(D) कागज की अदला बदली करने वाली इकाई

CG VYAPAM (ETOS) 2017] 

47. कौन सा प्रिंटर सामान्यतः डेस्कटॉप प्रिंटिग में इस्तेमाल होता है ? [CG VYAPAM(ETOS) 2017 ]

(A) Dot-matrix Printer 

(B) Daisy wheel Printer 

(C) Laser Printer 

(D) Ink-jet Printer

48. इनमें से कोई एक इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है

(A) लाइन प्रिंटर 

(C) थर्मल प्रिंटर

(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर 

(D) डेजी व्हील प्रिंटर

[CG VYAPAM (FICS) 2017] 

49. प्रिंटर की गुणवत्ता मापी जाती है –

(A) Dots per cm 

(B) Page per minute 

(C) Dots per inch 

(D) इनमें से कोई नहीं

[CG VYAPAM(FICS) 2017]

50. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है ? 

(A) यनिडाइरेक्शनल

(B) बाइ-डाइरेक्शनल 

(C) सिक्विंशियल

(D) रेंडम

[CG VYAPAM (HOS.WAR.) 2017] 

51. एक इंकजेट प्रिंटर के लिए निम्नलिखित सही है ? [CG VYAPAM (HOS. WAR) 2017] 

(1) पूरी लाईन को एक साथ प्रिंट करता है 

(ii) एक नॉन इंम्पैक्ट प्रिंटर है 

(iii) एक से अधिक प्रतियां एक ही बार में प्राप्त की जा सकती है 

(iv) एक बार मे सिर्फ एक कैरेक्टर प्रिंट करता है 

(A) (i) और (ii)

(B) (i) और (iii) प्रिंटर 

(C)  (iii) और (iv)

(D) (ii) और (iii)

52.  प्रिंटर जिसमे प्रिंटर हेड के कागज पर प्रभाव के दबाव से कैरेक्टर प्रिंट होता है ?

(A) थर्मल प्रिंटर 

(B) लेजर प्रिंटर 

(C) इंकजेट प्रिंटर 

(D) इम्पेक्ट प्रिंटर

[CG VYAPAM (SDAG) 2016 ] 

53. एक मल्टीफंक्शन डिवाइस में शामिल होता है ? 

(A) स्कैनर

(B) प्रिंटर 

(C) फोटोकॉपियर 

(D) इनमे से सभी

[CG VYAPAM(SDAG) 2016]

Computer GK 2022 MCQ GK click here

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |

31 thoughts on “Printer GK Question Answer in Hindi Pdf Download”

Leave a Comment