CG Vyapam Agriculture Teacher Question Paper With Answer Key

CG Vyapam Agriculture Teacher Question Paper 2019

CG krishi teacher Question Paper

CG कृषि शिक्षक old question paper

छत्तीसगढ़ शिक्षक व्याख्याता कृषि भर्ती परीक्षा 2019

CG व्याख्याता कृषि LECTURER Teacher 2019 Question Paper

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CG krishi Teacher Solved Paper 2019

CG Agriculture OLD क्वेश्चन पेपर देखना क्यों जरूरी है

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

Question Paperpdf download click here

नोट : 1. इस प्रश्न-पुस्तिका में निम्न भाग होंगे :

  • कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (कृषि समूह) – 35
  • पशुपालन पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, मत्स्यपालन एवं कुक्कुट पालन – 35
  • फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र – 30
  • हिन्दी – 15
  • अंग्रेजी – 15
  • कंप्यूटर – 10
  • सामान्य ज्ञान – 10
  • SET – A अधिकतम अंक : 150 Maximum Marks : 150
  • 1. प्रश्नों के उत्तर, दी गई OMR उत्तर-शीट (आंसरशीट) पर अंकित कीजिए। 
  • 3. गलत उत्तर अंकित करने पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।
  •  4. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  • 5. OMR उत्तर-शीट (आंसरशीट) का प्रयोग करते समय ऐसी कोई असावधानी न करें/बरतें जिससे यह फट जाये या उसमें मोड़ या सिलवट आदि पड़ जाये जिसके फलस्वरूप वह खराब हो जाये।

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

निर्देश : प्रश्नों का Answer CG Vyapam के टीम द्वारा लिया गया है 150 प्रश्नों का आंसर

 भाग – 1 कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (कृषि समूह)

1.

2. स्वपरागित फसलों के लिए संकरण की कौनसी विधि प्रयोग में लाई जाती है?

(A) पेडीग्री विधि

(B) बल्क विधि

(C) बैक क्रास विधि

(D) उपरोक्त सभी 

3. शुगरकेन लीफ हॉपर पेस्ट है :

(A) डिसडर्कस

 (B) पायरिला

 (C) हायरोग्लिफस

 (D) चिलो

 4. एक कीटनाशक सामान्यतया प्रभावित करता है :

 (A) पाचन तंत्र

 (B) तंत्रिका तंत्र

 (C) परिवहन तंत्र

(D) पेशी तंत्र

 5. यूरिया के विषय में निम्न कथनों पर विचार कीजिये :

(1) यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशतता 50% है।

 (2) यह विलयन के pH को परिवर्तित नहीं करता।

 (3) दूसरे उर्वरक की तुलना में यह अत्यधिक स्थायी (

(4) यह सभी प्रकार के फसलों के लिये उपयोग में लाया जाता है।

(5) यह जल में अत्यधिक विलेय है। गलत कथन हैं :

(A) (1) एवं (3)

 (B) (2) एवं (5)

 (C) (4) एवं (5)

 (D) (2) एवं (3)

 6. यदि एक स.श्रे. के n पदों का योग 77 है तथा यदि इसका प्रथम पद 2 है एवं सर्वान्तर 3 है, तब इसका n+ 1 वाँ पद है :

 (A) 8

(B) 11

 (C) 14

(D) 17

 7. दो धातु के टुकड़ों को जब किसी द्रव में डुबाया जाता है तो उनमें लगने वाला उत्प्लावन बल समान रहता है, तो :

 (A) दोनों टुकड़ों का भार समान है

 (B) दोनों टुकड़ों का घनत्व समान है

 (C) दोनों टुकड़ों का आयतन समान है

 (D) दोनों टुकड़े समान गहराई में तैरेंगे

8. केंचुएँ के प्रचलन अंग हैं :

 (A) ब्रिस्टल्स

(B) सीलिया

 (C) पैरापोडिया

(D) सीटी

 9. निम्न कथनों के मध्य गलत कथन है :

(A) गोबर गैस में सर्वाधिक प्रतिशतता मेथेन की

 (B) गोबर गैस एरोबिक किण्वन प्रक्रिया से निर्मित होता है।

(C) किण्वन के पश्चात प्राप्त अवशेष का उपयोग उर्वरक के रूप में होता है।

 (D) बायोगैस वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में प्रयुक्त होता है।

 10. दो द्रव्यमानों के बीच की दूरी दुगनी कर दी जाये तो उनके मध्य गुरुत्वीय आकर्षण होगा :

 (A) दुगना

 (B) चार गुना

 (C) आधा

 (D) एक-चौथाई

 11. यदि log 3 = 0.4771 तथा 112019 2018 (1+x)20 का दूसरा पद, तब x =

(A) 0.229

 (B) 0.09

 (C) 1 

(D) 0

12. कैन्थेरिडीन प्राप्त किया जाता है :

 (A) बाल वीविल्स

(B) मधुमक्खी

 (C) बीटल्स

(D) सफेद चींटी

 13. सेलेक उत्पन्न करने वाला इन्सेक्ट है :

 (A) एपिस इंडिका

 (B) बॉम्बिक्स मोराई

 (C) लेसिफेरा लेका

(D) डिक्टियोलोपिस कॉकस

 14. निम्न में से कौनसा पादप हार्मोन रिचमाँड लेंग प्रभाव प्रदर्शित करता है?

(A), ऑक्सिन

(B) जिबरेलिन

(C) साइटोकाइनिन

 (D) इथीलिन

  15. द्वि-संकरण क्रास TtRr x TTrr से बनने वाले संततियों का फिनोटिपिक अनुपात निम्न में से कौन सा होगा?

 (A) 1:1

 (B) 1: 2 : 1

(C) 3 : 1

 (D) 1: 1: 1:1

 16. वनस्पति के पैदा होने के लिये मृदा का अनुकूलन pH निम्न के मध्य है :

(A) 2.2 से 9.6

(B) 11.5 से 14.0

 (C) 6.0 से 6.5

 (D) 7.0 से 7.5

 17.

 18. दस 50 वाट के बल्बों को 10 घटें प्रति दिन जलाने पर एक महीने (30 दिन) में खर्च होने वाली ऊर्जा किलोवाट घंटे में कितनी होगी?

(A) 1500

 (B) 5000

(C) 15

(D) 150

  19. लाख उत्पन्न होता है :

 (A) शरीर के स्रावण से

 (B) शरीर के उत्सर्जन से

 (C) शरीर से अधिक द्रव्य के निकलने से

 (D) लाख के कीड़े के फीकल मैटर से

  20. निम्नलिखित आँकड़ों के लिए माध्यिका क्या है?

18, 25, 17, 35, 30, 19, 15

 (A) 35

 (B) 25

(C) 19

 (D) 17

21. 1001 का 2वाँ पूरक =

(A)  011

 (B) 1111

 (C) 1100

 (D) 0111

 22. 0.1435 ग्राम AgCl 20 ml HCl से प्राप्त होता है, अम्ल की नार्मलता होगी :

 (A) 0.001 N

(B) 0.005 N

 (C) 0.05 N

 (D) 0.01 N

 23. साधारण सूक्ष्मदर्शी में बनने वाली अंतिम प्रतिबिम्ब होता है :

 (A) काल्पनिक, सीधा व आवर्धित

 (B) वास्तविक, सीधा व आवर्धित

 (C) वास्तविक, उल्टा व आवर्धित

(D) काल्पनिक, उल्टा व आवर्धित

 24. एक 40 इकाई लम्बाई तथा 10 इकाई चौड़ाई वाले आयताकार क्षेत्र से 2 इकाई भुजा वाले कितने वर्गाकार क्षेत्र काटे जा सकते हैं?

 (A) 50

(B) 100

 (C) 40

 (D) 200

25.  एकवर्णी प्रकाश वायु से ॥ अपवर्तनांक वाले कांच में अपवर्तित होती है। आपतित एवं अपवर्तित तरंगों के तरंगदैर्ध्य का अनुपात है :

 (A) 1:॥

(B) 1:42

(C) u : 1

(D) 1 : 1 

26.  एक ट्युब में द्रव चित्रानुसार बह रहा है। यदि ट्युब की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A. व A, हो, तो उनकी चालों का अनुपात 04/02 होगा :

(A) A1/A2

 (B) A2/A1

(C) A2/VA1

 (D) VA1//A2

  27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कर निम्न कोड की सहायता से सही उत्तर चयनित कीजिये : सूची-I सूची-II (विटामिन) (पदार्थ)

 (a) विटामिन B1 (i) बायोटिन

 (b) विटामिन A (ii) टोकोफेरॉल

 (c) विटामिन K (iii) फायलोक्विनोन

(d) विटामिन E (iv) रेटिनॉल

(e) विटामिन H (v) थायमिन

 (a) (b) (c) (d) (e)

 (A) (i) (ii) (v) (iv) (ii)

 (B) (v) (ii) (i) (i) (iv)

(C) (i) (ii) (iii) (iv) (v)

 (D) (v) (iv) (iii) (ii) (i) 

28. एक यौगिक में 38.8% कार्बन, 16% हाइड्रोजन तथा 45% नाइट्रोजन हैं। यौगिक का आणविक सूत्र होगा:

 (A) CHINH2

(B) CH.CN

 (C) C,HCN

(D) CH2(NH2)2

 29. कथन (A) : पादप ऊतक संवर्धन सूक्ष्म प्रसारण विधि से होता है। कारण (R) : पादप कोशिकाओं में पूर्ण सशक्तता पाई जाती है।

(A) (A) सही, (R) गलत

 (B) (A) गलत, (R) सही

 (C) (A) एवं (R) दोनों सही हैं

(D) (A) एवं (R) दोनों गलत हैं

 30. पुंकेसरों की एक संघीय अवस्था निम्न में से किस कुल में पाई जाती है?

 (A) क्रुसीफेरी

 (B) मालवेसी

(C) सोलेनेसी 

31. श्रेणी 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17 के लिए प्रसरण क्या है?

 (D) इनमें से कोई नहीं

32. निम्न कथनों पर विचार कीजिये :

(I) उर्वर मृदा कोलायडल प्रकृति के होते हैं।

(II) ह्यूमस रक्षी कोलायड की तरह कार्य करता है।

(III) कोलायडल प्रकृति के कारण, मृदा नमी अवशोषित करता है।

 (IV) कोलायडल मृदा जान्तव झिल्ली से विसरित हो सकता है। सही कथन हैं :

 (A) (1), (II) एवं (IV)

 (B) (II), (II) एवं (IV)

 (C) (I), (II) एवं (III)

 (D) (I), (II), (III) एवं (IV)

 33. वाष्पोत्सर्जन दर पर कम वायुमंडलीय दाब का निम्न में से क्या प्रभाव पड़ता है?

 (A) वाष्पोत्सर्जन दर कम हो जाती है।

 (B) वाष्पोत्सर्जन दर बढ़ जाती है।

 (C) वाष्पोत्सर्जन रुक जाता है।

 (D) वाष्पोत्सर्जन दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

 34. मधुमक्खी के ड्रोन्स होते हैं :

(A) फर्टाइल नर

 (B) फर्टाइल मादा

 (C) स्टेराइल नर

(D) स्टेराइल मादा

35. अर्धसूत्री विभाजन में सेन्ट्रोमीयर का विभाजन निम्न में से किस प्रावस्था में होता है?

 (A) प्रथम मध्यावस्था

 (B) प्रथम पश्चावस्था

 (C) द्वितीय मध्यावस्था 

 (D) द्वितीय पश्चावस्था

भाग – 2 पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, मत्स्यपालन एवं कुक्कुट पालन

 36. किस गौवंश नस्ल के विकास में अंगोल नस्ल का उपयोग किया गया है?

 (A) जमैका होप

(B) इंडूब्राजील

 (C) सेन्टा गरटूडीस

(D) इनमें से कोई नहीं

37. विटामिन ‘A’ की अधिकता होती है :

 (A) कॉड लीवर ऑयल में

 (B) सूर्य का प्रकाश में

(C) मछली का मांस में

 (D) बीज में

38. दूध उत्पादन वर्धन कार्यक्रम कहलाता है :

 (A) आई.सी.डी.पी.

 (B) श्वेत क्रान्ति

(C) आई.डी.ई.

(D) ऑपरेशन फ्लड

  39. अच्छी संख्या में अण्डे से चूजे प्राप्त करने के लिए, इन्क्यूबेटर में अण्डों को कैसे रखा जाता है?

(A) सकरा भाग ऊपर रखकर

 (B) सकरा भाग नीचे रखकर

 (C) क्षितिज के समान्तर

(D) उपरोक्त सभी

 40. रेनेट क्रिया की एन्जाइमेटिक चरण :

 (A) तापमान आधारित होती है

 (B) Ca+ + आधारित होती है

 (C) तापमान अनाधारित होती है

 (D) Ca+ + अनाधारित होती है

 41. मक्खन में पानी की मात्रा कितना प्रतिशत होना चाहिए?

(A) 26% से अधिक

(B) 16% से कम

(C) 36% से कम

 (D) 46% से अधिक

42. क्रेज़ी चिक रोग किस चीज की कमी से होती है?

 (A) विटामीन A

(B) विटामीन C

 (C) विटामीन B

 (D) विटामीन E 

43. हॉग यूनिट द्वारा किस चीज की गुणवत्ता नापी जाती

(A) पूरा अण्डा

(B) ऐल्बूमेन

(C) योक

(D) एग शेल

44. ऑपरेशन फ्लड का प्रारंभ हुआ था :

(A) 1960 में

 (B) 1970 में

(C) 1980 में

(D) 1990 में

45. किस चारा फसल को चारा फसल की रानी कहा जाता है?

 (A) काऊ-पी (लोबिया)

 (B) लूसर्न

(C) बरसीम

 (D) मक्का

46. इनमें से कौन-सी एक अण्डाजनित बीमारी नहीं है?

 (A) पुलोरम बीमारी

 (B) फॉउल टॉयफाइड

 (C) फॉउल कोलेरा

 (D) इंफेक्शियस साइनोवाइटिस 

 47. इनमें से कौन एक संकर नस्ल की गाय है?

 (A) जर्सी

 (B) ब्राऊन स्वीस

(C) करन स्वीस

 (D) होल्सटीन

48. लैक्टोमीटर यंत्र का प्रयोग किया जाता है :

 (A) दूध की शुद्धता मापने के लिए

(B) दूध के घनत्व मापने के लिए

 (C) दूध के संदर्भित सूचकांक मापने के लिए

 (D) दूध में वसा के प्रतिशत को मापने के लिए

49. चीज में लगभग पानी होता है :

(A) 30.3%

 (B) 35.5%

(C) 40.3%

(D) 50.9%

50. जीवाणु का प्रमुख प्रकार जो ठंडे तापमान में रखी मछली को भी खराब कर देता है, है :

 (A) सूडोमोनास की प्रजातियाँ

(B) माइक्रोकॉकस

(C) बेसीलस

 (D) इनमें से कोई नहीं

 51. निम्न में से कौनसा विटामीन दुग्ध वसा में घुलनशील पाया जाता है?

 (A) A, D एवं E

(B) केवल D

(C) केवल E

 (D) B एवं c

52. इनमें से कौन-सी मछली बच्चे जनती है?

 (A) सेमन

 (B) लैमप्रे

(C) शार्क

 (D) काइमेरा

53. गौवंशीय पशु में माता-महामारी रोग किसके कारण होता है?

 (A) रोगाणु

(B) प्रोटोजोआ

(C) कीटाणु

 (D) विषाणु

 54. मुर्गी में सच्चा पेट है :

 (A) सीका

 (B) गिजर्ड

(C) प्रोवेन्ट्रीकुलस

 55. पेड़ा एवं बर्फी बनाने में किस प्रकार के खोवा का प्रयोग किया जाता है?

(A) पीडी

 (B) धाप

(C) दानेदार

 (D) पींडी एवं धाप

56. खीस में सबसे अधिक कौन सी प्रतिरोधी प्रोटीन पायी जाती है :

 (A) आई.जी.जी.

 (B) आई.जी.आई.

(C) आई.जी.एम.

 (D) आई.जी.एम.-एक

57. मुर्रा एवं सूरती नस्ल के संकरण से कौन सी नस्ल पैदा होती है?

(A) नीली-रवि

(B) मेहसाणा

 (C) जाफराबादी

(D) गोदावरी

 58. मछली का अध्ययन कहलाता है :

 (A) इक्थायोलॉजी.

 (B) आरनिथोलॉजी

(C) निमेटोलॉजी

 (D) आस्टियोलॉजी 

59. दूध उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान है :

 (A) प्रथम

 (B) द्वितीय

 (C) तृतीय

(D) चतुर्थ

 60. क्रासब्रेड (संकर) गायों में 1 किलोग्राम कन्सनट्रेट आहार दिया जाता है :

 (A) 0.5 किग्रा दुग्ध उत्पादन में

 (B) 1.0 किग्रा दुग्ध उत्पादन में

 (C) 1.5 किग्रा दुग्ध उत्पादन में

(D) 2.5 किग्रा दुग्ध उत्पादन में

 61. मछली का नमक के साथ उपचार कहलाता है :

(A) ब्राइनिंग

(B) स्मोकिंग

(C) केनिंग

 (D) ड्राइंग

62. अॅपलाटॉक्सिकोसिस बीमारी किसके कारण होती है?

(A) फफूंद

 (B) विषाणु

 (C) जीवाणु Im)

(D) पोटोजोया 

63. किस काले रंग के शूकर में शरीर एवं आगे के पैरों की ओर एक सफेद रंग की पट्टी का घेरा होता है?

 (A) बर्कशायर

(B) हैम्पशायर

 (C) रशियन चरमोखा

 (D) लैण्डरेस

 64. इनमें से कौन सी जोड़ी गलत है?

 (A) आर.आई.आर. – अमेरिकन क्लास

 (B) ससेक्स – इंग्लिश क्लास

 (C) लैगहार्न – एशियन क्लास

 (D) मिनोरका मेडिटेरेनियन क्लास

 65. दूध का पीएच मान है :

(A) 6.6

 (B) 7.5

 (C) 6.9

(D) 19.2

66. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान स्थित है :

 (A) आनंद

 (B) लुधियाना

(C) करनाल

 (D) हिसार 

67. मुर्गी अण्डा इनमें से किस विटामीन का खराब स्रोत

(A) विटामीन A

(B) विटामीन B

 (C) विटामीन C

(D) विटामीन D

 68. हाइब्रिड नेपीयर के प्रारंभिक विकासीय चरण में इनमें किस चीज की अधिकता पायी जाती है?

(A) लैक्टिक अम्ल

 (B) पूसिक अम्ल

(C) हाइड्रोसायनिक अम्ल

 (D) ऑक्जेलिक अम्ल

69. दूध का हिमांक लगभग होता है :

 (A) -29°C

(B) -0.10°C

 (C) -4.5°C

(D) -0.55°C

 70. संघनितपूर्ण दूध में सुक्रोज की मात्रा कितनी होती है?

 (A) 10%

 (B) 40%

 (C) 20%

(D) शन्य% 

भाग – 3 फसल उत्पादन एवं उद्यानशास्त्र

71. “जीरो टील सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल” किस प्रकार की फसलों में उपयोग किया जाता है?

(A) खरीफ फसल

(B) रबी फसल

 (C) जायद फसल

 (D) ग्रीष्मकालीन बुआई फसल

 72. एक ही खेत में, एक कृषि वर्ष में लगाई गई कई फसलें कहलाती हैं :

(A) फसल प्रणाली

 (B) फसल पैटर्न

 (C) फसल सघनता

 (D) मोनोकल्चर

 73. फसल जो सामान्यतः जून में बोई जाती है एवं अक्टूबर – नवम्बर में काटी जाती है, वे कहलाती हैं :

 (A) खरीफ फसल

 (B) रबी फसल

 (C) जायद फसल

(D) ग्रीष्मकालीन फसल

 74. कट फ्लावर्स के वेस लाइफ को बढ़ावा देने वाला रसायन है :

 (A) 8 – HQC

 (B) ABA

(C) नाइट्रोबेन्जीन

 (D) पीलारगोनीडीन

 75. पौधों में प्रकाश संश्लेषण में एक्टीविस्ट व केटेलिस्ट के रूप में प्रमुख भूमिका निभाने वाला न्यूट्रियन्ट कौन सा है?

(A) आयरन

 (B) कैल्शियम

 (C) जिंक

(D) मैग्निशियम

76. बिटर पिट दैहिक विकार सामान्यतः पाया जाता है :

 (A) आलू में

(B) गुलाब में

(C) सेब में

 (D) डिब्बाबंद फलों में

77. सी-इनेमल डिब्बा होते हैं :

 (A) अम्ल अवरोधक

(B) क्षार अवरोधक

 (C) गंधक अवरोधक

(D) उपरोक्त सभी

78. “एग्रीकल्चर” शब्द इनमें से किससे निकाला गया है?

 (A) जर्मन

 (B) अमेरिकन

 (C) लैटिन

 (D) अरेबिक

  79. डोरसा, मटासी, कन्हार, भाठा संबंधित शब्दावली है :

(A) खनिज से

 (B) खाद से

(C) मिट्टी से

 (D) उर्वरक से

80. गन्टूर चैन की लम्बाई होती है :

 (A) 20.11 फीट

 (B) 66.00 फीट

(C) 50.46 फीट

(D) 100.90 फीट

81. किस रोपण पद्धति में पूरक पौधा लगाया जाता है?

 (A) समोच्च (कन्टूर)

(B) पंचवृक्षी

 (C) षट्कोणीय

 (D) आयताकार

 82. सीधे उपयोग के लिए परोसे जाने वाला रस (पेय)

(A) स्क्वै श

(B) कॉर्डियल

 (C) आर.टी.एस.

(D) मार्मलेड

 83. अंगूर के फलगुच्छों में विरलीकरण एवं विकास के लिए उपयोगी सामान्य वृद्धि नियामक है :

(A) एन.ए.ए.

(B) ईथरेल

 (C) बी.ए.

(D) जी.ए.

 84. “छत्तीसगढ़ नन्दीराज” किस फसल की किस्म है?

(A) लीची

(B) अमरूद

 (C) पपीता

(D) आम

85. इनमें से कौन से बीज प्रकार की श्रेणी भारत में नहीं होती है?

 (A) प्रमाणित बीज

(B) प्रजनक बीज

 (C) आधार बीज

(D) रजिस्टर्ड बीज

 86. पपीते के लैटेक्स में पाया जाने वाला एन्जाइम है :

(A) एमाइलेज़

 (B) प्रोटिएज़

(C) पेक्टिनेज़

 (D) प्रोटिनेज़

 87. नाबार्ड अस्तित्व में आया :

 (A) 1979 में

(B) 1982 में

 (C) 1985 में

(D) 1990 में

88. विश्व की दो प्रमुख खाद्य फसलें कौन सी हैं?

 (A) रागी एवं बाजरा

 (B) चाय एवं कॉफी

 (C) चावल एवं गेहूँ

 (D) मिलेट्स एवं मक्का

 89. इनमें से कौन सी एन्टी-डायबिटिक धान की किस्म है?

(A) छत्तीसगढ़ मधुराज -55

 (B) छत्तीसगढ़ सुगंधित भोग

 (C) राजेश्वरी

(D) सम्लेश्वरी

90. जहरिले चारा का उपयोग नियंत्रित करने के लिए होता

(A) छेदक कीट

 (B) सफेद मक्खी

(C) थ्रिप्स

 (D) फल मक्खी

91. इनमें से किस के लिये काली मिट्टी बहुत अधिक उपयोगी नहीं है?

 (A) कपास

(B) गेहूँ

 (C) आलू

(D) मूंगफली

 92. गुलदाउदी है :

(A) लघु प्रदिप्तीकाल का पौधा

 (B)प्रदिप्तीकाल के प्रति असंवेदनशील पौधा

 (C) दीर्घ प्रदिप्तीकाल का पौधा

(D) इनमें से कोई नहीं

  93. वायुरोधकों का रोपण किया जाता है :

 (A) दक्षिण-पूर्व दिशा

(B) उत्तर-दक्षिण दिशा

 (C) उत्तर-पश्चिम दिशा

 (D) पूर्व-पश्चिम दिशा

94. स्वाद, सुगंध और एहसास से तात्पर्य है :

 (A) कषैलापन

(B) बासी होना

 (C) सुवास

(D) गाढ़ापन

 95. M-9 प्रवर्धन के लिए एक बौना मूलवृन्त है :

(A) सेब

(B) नाशपाति

(C) आडू

 (D) आलूबुखारा

 96. राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान किस स्थान पर स्थित है?

 (A) बारामती

(B) लखनऊ

 (C) बरोन्दा रायपुर

 (D) भुवनेश्वर

 97. अर्का सूर्यमुखी किस्म है :

 (A) टिंडा

(B) सूरजमुखी

(C) तरबूज

(D) कदू

 98. विस्तार मूल्याकंन का उद्देश्य है :

 (A) कमजोर बिन्दुओं की पहचान करना

 (B) मजबूत बिन्दुओं की पहचान करना

(C) गलतियाँ एवं कमियों की पहचान करना

 (D) ऊपर दिये सभी की पहचान करना

 99. गेहूँ फसल में सिंचाई की क्रिटिकल ग्रोथ स्टेज है :

 (A) टिलरिंग अवस्था

(B) क्राउन रूट इनिशिएशन अवस्था

(C) फ्लैग लीफ अवस्था

 (D) जोइन्टिंग अवस्था

100. इनमें से कौन सी कैश फसल नहीं है?

 (A) कपास

 (B) ज्वार

(C) जूट

(D) तम्बाक

 105. Fill in the blank with suitable article. She is vegetarian.

(A) A

(B) An

 (C) The

 (D) No article Choose the correct option for the change of Direct Speech into Indirect Speech

106. My uncle said to me, “How is your studies going on now ?

(A) My uncle asked me how my studies were going on then.

 (B) My uncle asked me how your studies going on now IO VV

 (C) My uncle asked me how my studies is going on now.

(D) My uncle asked me that how my studies are going on.

107. He said to them, “Don’t make a noise.”

(A) He asked them not to make a noise.

(B) He asked them that don’t make a noise.

(C ) He told them don’t make noise.

(D) He told them that they should not make a noise.

  Choose the synonym of the word from the options given.

 111. Pragmatic

(A) Recent

 (B) Philosophical

(C)Idealistic

(D) Practical

112. Vanquish :

(A) Liberate

(B) Surrender

(C) Conquer

 (D) Replace

Choose the correct antonym from the options given.

 113. Opaque :

 (A) Bright

 (B) Shady

(C) Soluble

 (D) Transparent

 114. Destitute :

 (A) Normal

 (B) Rich

(C) Reputed

(D) Healthy

115. Prohibition :

 (A) Allowance

 (B) Permission

 (C) Restriction

(D) Inhibition 

 119. निम्नलिखित में से किस शब्द में अग्रश्रुति नहीं है?

 (A) स्टेशन

 (B) स्कूल

(C) स्नान

(D) स्वास्थ्य

120. निम्न में से तत्सम शब्द है :

 (A) सलाई

 (B). वच्छ

 121. निम्नलिखित में सही शब्द चुनिए :

 (A) श्रीयुत्

 (B) सिन्दुर

 (C) दाइत्व

 (D) महत्त्व

 122. ‘बेकायदा’ सामासिक पद किस समास का उदाहरण है?

 (A) कर्मधारय

 (B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) द्वन्द्व

भाग -5 सामान्य हिन्दी

 116. ‘कार्य प्रारंभ करने के पहले विचार कर लेना आवश्यक हैं’, इस बात को व्यक्त करने वाली कहावत है :

 (A) पहले खोदो नींव, फिर बनाओ भीत

 (B) सिर पर पैर, चले करने सैर

 (C) तेल देखो, तेल की धार देखो

 (D) बिना विचारे जो करे सो पीछे पछताये

 117. ‘एक कबूतर देख हाथ में पूछा, कहाँ अपर है? उसने कहा, ‘अपर’ कैसा? वह उड़ गया, सपर हैं। यह उदाहरण निम्नलिखित में से किस अलंकार का है?

(A) भंगपद श्लेष वक्रोक्ति

(B) अभंगपद श्लेष वक्रोक्ति

 (C) काकुवक्रोक्ति

 (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

118. ‘एक आँख से देखना’ मुहावरे का अर्थ है :

(A)  बुरा व्यवहा

(B) कपट दिखाना

 (C) बराबर मानना

 (D) लज्जित करना

123. निम्नलिखित में से ऊनवाचक तद्धितान्त संज्ञा नहीं है :

 (A) रंगत

(B) टिकली

 (C) ढोलकी

(D) मरा-सा

124. ‘समुद्रोर्मि’ शब्द का सही सन्धि विच्छेद है :

 (A) समुद्र + ऊर्मि

(B) समुद्र + उर्मि

(C) समुद्र + ओर्मि

(D) समु + ऊर्मि

125. ‘उन्मूलन’ का विलोम है :

 (A) रोपण

 (B) कृपण

(C) मुक्त

(D) विकीर्ण

126. रूप के अनुसार क्रिया विशेषण के कितने भेद हैं?

(A) चार

 (B) तीन

 (C) दो

(D) एक

 127. ‘धूप में चला नहीं जाता’ इस वाक्य में वाच्य है :

 (A) कर्तृवाच्य

 (B) भाववाच्य

 (C) कर्मवाच्य

 (D) उपर्युक्त सभी

  128. प्रयोग की दृष्टि से समास के कितने भेद किए जा सकते हैं?

 (A) आठ

(B) सात

(C) तीन

(D) दो

129. ‘श्रीराम ने सीता जी से कहा कि वह अनल में प्रवेश करें।’ इस वाक्य के नीचे चार शब्द दिए गए हैं। उनमें से एक शब्द ऐसा हैं जिसका अर्थ प्रायः वही हैं, जो रेखांकित शब्द का अर्थ हैं। निकटतम अर्थ वाले उस शब्द का चयन कीजिए।

 (A) लपट

 (B) आग

(C) ज्वाला

(D) अंगारा

130. ‘इस काम के लिए कोई उपाय अवश्य किया जाए’ इस वाक्य में संभाव्य भविष्यत् काल का कौन सा अर्थ द्योतित हो रहा है?

 (A) आवश्यकता

(B) उद्देश्य

 (C) सम्भावना

 (D) उत्प्रेक्षा 

भाग -6 कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी

131. कम्प्यूटर के किस भाग से आप point और click कर सकते है?

(A) Keyboard

 (B) Mouse

 (C) Monitor

(D) PDA

 132. Slide sorter किस मेनु से access होता है? CCE

 (A) Insert

 (B) File

(C) Edit

(D) View

133. Dot Matrix और solid font प्रिंटर का उदाहरण है।

(A) line printer

(B) of – band printer

(C) character printer

(D) ink printer को संकुचित

134. MPEG का उपयोग करने में होता है।

 (A) Video

 (B) Audio

(C) Frames

 (D) Images

135. DVD, disks पढ़ने के लिए इस्तेमाल करता है :

 (A) Blue laser

(B) White laser

 (C) Red laser

 (D) Green laser 

136. इंटरनेट है :

 (A) डायनेमिक सिस्टम

 (B) काम्प्लेक्स सिस्टम

(C) डिसेन्ट्रलाइज़ड सिस्टम

 (D) उपरोक्त सभी

137. ऑपरेटिंग सिस्टम है :

 (A) एक हार्डवेयर कंपोनेन्ट का संग्रह है।

(B) इनपुट-आउटपुट डिवाइस का संग्रह है।

(C) सॉफ्टवेयर रूटीन का संग्रह है।

 (D) उपरोक्त सभी

138. Le-hard virus अस्तित्व में कैसे आया?

 (A) Hardware

 (B) Software

(C) Command.com

(D) FRIDAY

139. कम्प्यूटर को दिए जाने वाले निर्देशों का समूह  कहलाता है।

 (A) प्रोग्राम (Program)

 (B) सॉफ्टवेयर (Software)

 (C) एप्लीकेशन (Application)

 (D) कमांड (Command) भी कहलाता है।

140. Web crawler

 (A) Web Manager

(B) Web Spider

 (C) Web Optimizer

(D) Link Directory

  भाग – 7 सामान्य ज्ञान

 141. प्रधान मंत्री के विषय में संविधान में क्या लिखा गया है?

 (a) राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री की नियुक्ति करेगा।

 (b) प्रधान मंत्री, मन्त्रि परिषद् का मुखिया होगा।

 (c) प्रधान मंत्री, मंत्रिमण्डल का मुखिया होगा। प्रधान मंत्री, लोकसभा के बहुमत दल का नेता होगा।

(A) (a)

 (B) (a), (b)

 (C) (a), (b), (c)

 (D) (a), (b), (c), (d)

142. 1942 ई सन् में हुये इस राज्य का ‘रायपुर षड्यंत्र केस’ में कुल कितने अभियुक्त थे?

(A) 11

 (B) 15

(C) 8

 (D) 12

143. भारत में प्रमुख खाद्य फसल कौन सी है?

 (A) चावल

(B) गेहूँ

(C) दालें

 (D) फलें

 144. इस राज्य के राष्ट्रीय आंदोलन में ‘दयावती’ ने निम्नलिखित स्थान के जंगल सत्याग्रह में अग्रणि भूमिका निभाई थी?

 (A) तमोरा

(B) रुद्री

(C) पोंडी

 (D) सिहावा

 145. वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार ने धान किस कीमत पर खरीदी है?

(A) ₹ 1770 प्रति क्विंटल

 (B) ₹ 2500 प्रति क्विंटल

 (C) ₹ 2100 प्रति क्विंटल

 (D) ₹ 1700 प्रति क्विंटल

 146. नदी के किनारे स्थित गाँव का प्रतिरूप होता है :

(A) वृत्ताकार

(B) रेखीय

(C) तारा

(D) अरीय

147. निम्नलिखित में से किसमें समाज का चार वर्णों में विभाजन का उल्लेख है?

 (A) ऋग्वेद

 (B) यजुर्वेद

 (C) सामवेद

 (D) अथर्ववेद 

 148. मौर्य वंश का निम्नलिखित में से कौन शासक था, जिसकी हत्या पुष्यमित्र शुंग ने की थी?

 (A) सम्प्रति

(B) देववर्मन

(C) शतधन्वन

(D) बृहद्रथ

149. एक वित्त विधेयक संसद् ने पारित किया और स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा। राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर से इंकार किया और कुछ आपत्तियाँ उठाई। अब क्या होगा?

 (A) संसद् के दोनों सदन उस पर विचार कर बहुमत से पारित करेंगे।

(B) संसद् के दोनों सदन उस पर विचार कर निरपेक्ष बहुमत से पारित करेंगे।

(C) संसद् के दोनों सदन उस पर विचार कर 2/3 बहुमत से पारित करेंगे।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

150. भारत में प्रथम जनगणना कब हुई?

 (A) 1881

 (B) 1891

 (C) 1901

(D) 1931

छत्तीसगढ़ कृषि प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर 2019

हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

  1. हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
  2. हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
  3. हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
  4. हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
  5. हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
  6. हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
  7. पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
  8. हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
  9. हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
  10. हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here

Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

  1. पर्यावरण MCQ GK – click here
  2. पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
  3. पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
  4. पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
  5. पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here

cdp gk

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS

Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020)  Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer  (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान 3000 प्रश्नोत्तर (MCQs) Click Here

जीव विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर – click here

रसायन विज्ञान संबंधी पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर click here

2 thoughts on “CG Vyapam Agriculture Teacher Question Paper With Answer Key”

Leave a Comment