महिला पर्यवेक्षक महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Mahila Supervisor important Questions Answers 2023

Mahila Paryavekshak IMP Question New Syllabus According to new Quiz

महिला पर्यवेक्षक प्रश्न उत्तर 2023 || महिला सुपरवाइजर MCQ 2023 || CG Vyapam Quiz 2023 || Mahila Paryavekshak Quiz 2023 | CG mahila paryavekshak previous year solved papers | छग महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र 2023 | cg supervisor model paper 2023 | महिला पर्यवेक्षक सामान्य ज्ञान इन हिंदी

महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) माडल पेपर

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 : इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Mahila Supervisor Model Paper की जानकारी दी गयी है |

CG महिला पर्यवेक्षक भर्ती एग्जाम Chang आदेश जारी – click here

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक EXAM में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

महिला सुपरवाइजर PAID GK Notes PDF Click Here

CG महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023Click Here

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

Mahila सुपरवाइजर GK NOTES फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे whatsapp ग्रुप CLICK HERE

निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट

हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE

Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन

Mahila Supervisor Question Answer 2023

महिला बाल विकास पेपर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. टोनही से अभिप्रेत है जो जादू बुरी नजर या किसी अन्य रीति से हानि पहुचाऐगा या हानि पहुचाने की शक्ति रखता है- 

(a) किसी अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों को अथवा समाज 

(b) पशु को 

(c) जीवित वस्तु को 

(d) उपरोक्त सभी 

Ans –   D

2. अनाथ से ऐसा बालक अभिप्रेत है 

(a) जो जैविक माता-पिता के बिना हो । 

(b) जो जैविक संरक्षक के बिना हो । 

(c) जो जैविक दत्तक माता-पिता के बिना हो । 

(d) उपर्युक्त सभी 

Ans –  D

3. किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम-2015 को किस दिन पूरे देश में प्रभावी किया गया । 

(a) 15 जनवरी 2016 

(b) 15 अप्रैल 2016 

(c) 15 मार्च 2016 

(d) 15 फरवरी 2016 

Ans –  A

4. भारत में पहला किशोर न्यायालय बोर्ड कहाँ स्थापित किया गया ? 

(a) मद्रास 1927 

(c) आन्ध्रप्रदेश 1927 

(b) बिहार 1927 

(d) मुम्बई 1927

Ans –  D

5. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के द्वारा निरसित किया गया है-

(a) बाल विवाह अवरोध अधिनियम 1929 

(b) बाल विवाह अवरोध अधिनियम 1940 

(c) बाल विवाह अवरोध अधिनियम 1955

(d) बाल विवाह अवरोध अधिनियम 2000 

Ans –   A

6. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह से जन्मा या गर्भहित बालक सभी प्रयोजन के लिये समझा जाएगा- 

(a) धर्मज 

(b) अधर्मज 

(c) प्रथा के अनुसार 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans –  A

7. बाल विवाह को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है- 

(a) व्यापक शिक्षा 

(b) वित्तीय सहायता प्रदान करना 

(c) रोजगार के अवसर बढ़ाना 

(d) बाल विवाह निषेध कानून बनाना 

Ans –   A

8. यदि कोई व्यक्ति स्वयं को टोनही घोषित कर लोगो को अपने जाल में फसाने का प्रयास करे, तो वह कितने वर्ष की कठोर सजा पाने का हकदार होगा ? 

(a) 5 वर्ष 

(c) 2 वर्ष 

(b) 3 वर्ष 

(d) 1 वर्ष 

Ans –   A

9. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, छ.ग. में कब लागू किया गया। 

(a) 26 जनवरी 2005 

(b) 15 अगस्त 2005 

(c ) 30 सितम्बर 2005 

(d) 2 अक्टूबर 2005 

Ans –   C

10. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के अंतर्गत किये 5 गये सभी अपराध होगें-

(a) असंज्ञेय और जमानतीय 

(b) असंज्ञेय और अजमानतीय 

(c) संज्ञेय और जमानतीय 

(d) संज्ञेय और अजमानतीय

Ans –   D

11. छ.ग. में टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के कुल कितनी धाराएं है- 

(a) 15 

(c) 18 

(b) 16 

(d) 19 

Ans –   B

12. बालश्रम (निषेध व नियमन) अधिनियम के तहत किस उम्र तक के बच्चों को किसी भी काम में लगाने से प्रतिबंधित किया गया है- 

(a) 14 वर्ष 

(C) 13 वर्ष 

(b) 15 वर्ष 

(d) 16 वर्ष 

Ans –  A

13. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया ? 

(a) 24 मार्च 2001 

(b) 25 मार्च 2001 

(c ) 26 मार्च 2001 

(d) 28 मार्च 2001 

Ans –   A

14. राष्ट्रीय महिला आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है- 

(a) रेखा शर्मा 

(b) जयंती पटनायक 

(c) पूर्णिमा आडवानी 

(d) विभा पार्थ सारथी

Ans – A

15. राष्ट्रीय महिला कोष की स्थापना कब की गयी थी:- 

(a) अप्रैल 1992

(c) मार्च 1993 

(b) मार्च 1992 

(d) अप्रैल 1993 

Ans –   C

16. छत्तीसगढ़ राज्य में महिला कोष का सृजन किया गया जिला प्रारंभिक संग्रह रूपये- 

(a) 1 करोड़ 

(c) 3 करोड़ 

(b) 2 करोड़ 

(d) 4 करोड़ 

Ans –  B

17. भारत में बाल श्रम का प्रमुख कारण क्या है ? 

(a) उच्च जनसंख्या 

(c) निरक्षरता 

(b) गरीबी 

(d) सभी सही है 

Ans –  D

18. राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन प्राधिकरण का गठन कब किया गया था? 

(a) 16 जून 1996 

(b) 22 जुलाई 2002 

(C) 5 जून 1990 

(d) 26 सितम्बर 1994 

Ans –  D

19. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अनुसार घरेलू घटना की रिपोर्ट से अभिप्रेत है? 

(a) दुखी व्यक्ति से घरेलू हिंसा की शिकायत प्राप्त होने पर विहित रूप से की गयी रिपोर्ट 

(b) दुखी व्यक्ति से घरेलू हिंसा के अलावा की गयी शिकायत प्राप्त होने पर विहित रूप में की गई रिपोर्ट 

(c) उपरोक्त दोनों सही है 

(d) उपरोक्त दोनों गलत है 

Ans –   A

20. घरेलू हिंसा से संबंधित विवादों का निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा ? 

(a) प्रथम सुनवाई के 45 दिन भीतर 

(b) प्रथम सुनवाई के 90 दिन भीतर 

(c) प्रथम सुनवाई के 30 दिन भीतर 

(d) प्रथम सुनवाई के 60 दिन भीतर 

Ans –   D

21. किशोर से अभिप्रेत है- 

(a) 16 वर्ष से कम आयु का बालक 

(b) 18 वर्ष से कम आयु का बालक 

(c) 16 वर्ष से 18 वर्ष के बीच का बालक 

(d) उपर्युक्त सभी। 

Ans –  B

22. किशोर न्याय बोर्ड का गठन कौन करता है? 

(a) राज्य सरकार 

(c) न्यायालय 

(b) केन्द्र सरकार

(d) सभी 

Ans –  A

17. अभिव्यक्त बालक से अभिप्रेत है- 

(a) जिसे माता पिता ने त्याग दिया हो । 

(b) जिसे माता पिता या संरक्षक समिति को त्याग दिया हो 

(c) उपर्युक्त (a) व (b) 

(d) उपर्युक्त  (a) व (b) में कोई नहीं 

Ans –   C

23. किशोर न्याय बोर्ड को निम्न में से किसकी शक्ति प्राप्त है? 

(a) प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की 

(b) मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की 

(c) a व b दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans –  C

24. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत अनुतोष प्रदान करने के प्रयोजन के लिये अर्जी की जानी चाहिये- 

(a ) जिला न्यायालय में उस स्थान के उपर जहाँ बालक निवास करता है। 

(b) जिला न्यायालय में जहाँ विवाह अनुष्ठापित किया गया था । 

(c) जिला न्यायालय में जहाँ पक्षकारों ने अंतिम रूप से एक साथ निवास किया था । 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं । 

Ans –  C

25. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा- 

(a) असंज्ञेय और जमानतीय

(b) असंज्ञेय और अजामानतीय 

(c) संज्ञेय और अजमानतीय 

(d) संज्ञेय और जमानतीय 

Ans –   B

26. बाल विवाह में महिला संविदाकारी पक्षकार को भरण पोषण देने का प्रावधान किस धारा में है? 

(a) धारा-3 

(C) धारा-5 

(b) धारा-4

 (d) धारा-7 

Ans –  B

27. निम्न में से कौन बाल विवाह को शून्य करणीय घोषित कर सकता है? 

(a) बालक वर 

(b) बालक वधु 

(c) a व b में से जो भी विवाह समय बालक था 

(d) अवयस्क बालक द्वारा 

Ans –   C

28. धारा-13 के अधीन न्यायालय आदेश दे सकता है? 

(a) बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के आवेदन पर 

(b) किसी व्यक्ति के परिवाद पर 

(c) स्वप्रेरणा से 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans –   D

29. 2022-23 में वर्तमान महिला कोष से कितनी ऋण राशि स्वीकृति की गई है ? 

(a) 5 करोड़

(b) 3 करोड़ 

(c) 7 करोड़

(d) 10 करोड़ 

Ans –  D

30. छत्तीसगढ़ में महिला कोष द्वारा स्वयंसहायता समूह को ऋण उपलब्ध योजना कब से संचालित है- 

(a) 15 जून 2003 

(b) 15 अप्रैल 2003 

(c) 15 जुलाई 2003

(d) 15 अगस्त 2003

Ans –  D

31. घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत किया गया कोई आदेश प्रवर्तनीय होगा ? 

(a ) समस्त भारत में 

(b) उस स्थान पर जहाँ व्यथित पक्षकार निवास करता हो 

(c) भारत के बाहर 

(d) उपरोक्त सभी 

Ans –   A

32. घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम 2005 में कुल धाराएँ है- 

(a) 36

b) 37 

(c) 35 

(d) 38 

Ans –   B

33.. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है

. (A) 1985

 (C) 1975

 (C) 1995 

 (D) 1999

34. NRHM का लक्ष्य है

 (A) बाल मृत्यु दर में कमी

 (C) लैगिंक सन्तुलन

 (B) मातृ मृत्यु दर में कमी 

(D) उपर्युक्त सभी

35. AIDS का परीक्षण किया जाता है-

(A) ELISA

 (C) दोनो

(B) WIDAL

(D) None

36. भारत को पोलियों रहित घोषित किया गया-

(A) 2012

(B) 2013

(C) 2014

 (D) 2011

 37. पल्स पोलियों का Brand Ambessdor है |

 (A) ऐश्वर्या राय

(B) अमिताभ बच्चन

(D) नरेन्द्र मोदी

(C) सलमान खान

38. बालको में सर्वप्रथम किस चिन्तन का विकास प्रारम्भ होता है?

 (A) कल्पनात्मक चिन्तन 

(C) अनुमान 

(B) प्रत्ययात्मक चिन्तन 

(D) प्रत्यक्षात्मक चिन्तन 

39. बाल मनोविज्ञान में अध्ययन किया जाता है 

(A) बाल्यावस्था के व्यवहार का स्ट 

(B) गर्भकालीन अवस्था से परिपक्वावस्था तक का 

(C) बालक की विकास अवस्थाओं का 

(D) बालकों की मनोवैज्ञानिक क्रियाओं का

40.  “हम शिक्षा के द्वारा बालक का कुछ विकास कर सकते है, बहुत अधिक नहीं।” थॉम्पसन का यह कथन सम्बन्धित है। 

(A) वंशानुक्रम से

 (C) जलवायु से 

 (B) वातावरण से

 (D) वंशानुक्रम एवं वातावरण से 

41. किस सिद्धान्त के अनुसार के अनुसार भिन्न-भिन्न व्यक्तियों में विकास की गति भी भिन्न होती है? 

(A) अनवरत विकास का सिद्धान्त 

(B) विकास का गति सिद्धान्त 

(C) क्रमिक विकास का सिद्धान्त 

(D) एकीकरण का सिद्धान्त 

42. एक अध्यापक की दृष्टि से कौन-सा कथन सर्वोत्तम है?

 (A) प्रत्येक बच्चा सीख सकता है

 (B) कुछ बच्चे सीख सकते हैं।

(C) अधिकतर बच्चे सीख सकते हैं

(D) बहुत कम बच्चे सीख सकते है।

 43. दृष्टि से सम्बन्धित दोष मानव के किस विकास पर प्रभाव नहीं डालता है?

 (A) शारीरिक व मानसिक

 (B) शैक्षिक व व्यावसायिक 

(D) सांस्कृतिक 

(C) संवेगात्मक 

44. जो बालक शैक्षिक रूप से पिछड़ा है, उनके विषय में सत्य है

 (A) पढ़ाई में पिछड़ा है

 (B) घर व समाज में पिछड़ा है

 (C) मानसिक रूप से पिछड़ा है 

(D) इनमें से कोई नहीं 

45. जो बच्चा शारीरिक रूप से सक्षम हैं, यह निम्न में से किस प्रकार का नहीं हो सकता ? 

(A) लंगड़ा 

(B) पोलियो गस्त 

(C) जड़ बुद्धि

 (D) दृष्टि बाधित 

46. किस अवस्था के बालक की देखभाल आवश्यक है।

 (A) बाल्यावस्था 

(C) शैशवावस्था 

(B) किशोरावस्था

 (D) ये सभी 

47. किशोरावस्था में संरक्षण की आवश्यकता किस क्षेत्र में होती है?

 (A) शैक्षिक 

(B) व्यक्तिगत

 (C) व्यावसायिक 

(D) ये सभी

 48. संस्थागत शिक्षा साधन है?

 (A) परिवार 

(B) समाज 

(C) स्कूल 

(D) मित्र मण्डली 

49. गैर संस्थागत देखभाल की विशेषता नहीं है 

(A) सर्वांगीण विकास 

(B) उद्देश्य पूर्ण 

(C) स्वाभाविक जीवन से सम्बन्धित 

(D) अनुभवों पर आधारित 

50. एलिया ( ELISA )  है

(A) तपेदिक परीक्षण 

 (B) एड्स परीक्षण 

(C) कैंसर परीक्षण 

(D) ज्वार परीक्षण 

51. भारत में एड्स / एच आई वी महामारी की पहली घटना किस वर्ष संज्ञान में आई थी? 

(A) 1976

 (B) 1986

 (C) 1996

 (D) 1999

52. नाको (NACO) का सम्बन्ध किस रोग की रोकथाम से है?

 (A) एड्स 

(B) कैंसर 

(C) छोटी माता 

(D) बेरी-बेरी

59. AIDS शब्द के अक्षर A का पूर्ण विस्तार है 

 (A) Accuracy 

 (B) Acquired 

 (C) Adolescence 

(D) Adulation

53. माइक्रो Nutrients यह है-

 (A) जिनकी आवश्यक्ता कम मात्रा में होती है

(B) जिनकी आवश्यकता अधिक होती है 

(C) जिनकी आवश्यकता नहीं होती 

(D) जिनकी आवश्यकता होती है 

54. महिलाओं के पुरुषों के समान कार्य के लिए समान वेतन की बात किस अनुच्छेद में है |

 (A) 33

 (B) 35

 (C) 37

 (D) 39 

55. बच्चो से बलपूर्णक काम कराने से रोक’ किस अनुच्छेद में वर्णित है। (

A) 21 

(B) 22 

(C) 23 

(D) 24 

56. UNO द्वारा बच्चों को कौन-सा अधिकार नहीं दिया गया है

 (A) जीने का अधिकार

 (B) विकास का अधिकार 

(C) सुरक्षा का अधिकार

 (D) पलायन का अधिकार

57. कौन सा अधिनियम स्वतंत्र भारत में नहीं बना-

 (A) सती प्रथा 

(C) बरेलू हिंसा 

 (B) दहेज प्रथा 

(D) खाद्य सुरक्षा 

58. ‘शिक्षा का अधिकार’ के संबंध में सही है 

(A) 1 अप्रेल 2010 से लागू 

(B) केवल 6-14 वर्ष तक के लड़को पर लागू 

(C) केवल 6-14 वर्ष तक की लड़कियों पर लागू 

(D) यह संविधान में सम्मलित नही है। 

59. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम कब बना-

 (A) 2005

 (B) 2006 

 (C) 2007

(D) 2004 

60. किस अधिनियम के लिए संसद का संयुक्त अधिवेशन हुआ- 

(A) दहेज 

(C) खाद्य सुरक्षा 

(B) बाल विवाह

 (D) शिक्षा निःशुल्क 

61. मानव की सबसे बड़ी ग्रंथि है-

 (A) थाइमस

 (B) पिट्यूटरी 

(C) लिवर 

(D) पृक्क ग्रंथि 

62. पीलिया हो जाता है यदि किसका स्राव बढ़ जाए-

 (A) पित्ताशय 

(B) यकत 

(c) अग्नाशय 

(D) वृक्क 

63. निम्न में से कौन अनौपचारिक नेतृत्व का उदाहरण 

(a) डॉक्टर 

(B) मजदूर नेता 

(C) हिटलर

(D) कलेक्टर

64. जब किसी कार्य को किसी समूह द्वारा नेता के निर्देशन में किया जाता है, तो उसे कहते है

(A) समन्वय 

(B) प्रबंध

(C) टीम वर्क 

(D) सभी

 65. समूह कार्य की विशेषताएं हैं-

 (B) समान प्रस्थिति 

(D) राष्ट्रीय हित

 (A) एक से अधिक व्यक्ति 

(C) नेतृत्व 

66. 2-5 वर्ष के बीच शिशु को कितनी विटामिन – ए की खुराक दी जानी चाहिये-

 (4) 5 

(B) 7

 (C) 9 

(D) 3

67. Pentavalent Vaccine में सम्मिलित नहीं है- 

(A) DPT 

(C) Hepatitis 

(B) Typhoid 

(D) Otitis

68. MMR का पूर्ण रूप है-

 (A) Measles, Mumps, Rubella

 (B) Maternal Mortatity Rate

 (C) Maximum Moteral Rate

 (D) A+B NRHM की शुरूआत हुई- 

69. ICDS का पूर्ण रूप है- 

(A) Integrated child Development Scheme 

(B) Indian Child diagnostic scheme 

(C) Integrated child development Services 

(D) सभी 

70. जन्म के समय कोलोस्ट्रम ने देने से- 

(A) बच्चा रोगों से बचा रहता है।

 (B) बच्चा तीव्र बुद्धि वाला होता है।

 (C) बच्चा कुपोषित हो सकता है

 (D) बच्चा में सांवेगिक विकास उचित होता है।

 71. MUAC टेप का मान गंभीर कुपोषण के लिए कितना होना चाहिए-

 (A) 11

 (B) 12 

 (C) 13

(D) 14 

 72. ORS बनाते समय-

(A) अतिरिक्त नमक – शक्कर मिलाना चाहिये । 

(B) आधा-आधा करके बनाना चाहिये।

 (C) पूरा बच्चे को पिलाना ही चाहिये । 

(D) एक ही बार में बना लेना चाहिये।

73.  दस्त में किस तत्व की खुराक ( दवाई) की आवश्यकता है- 

 (A) कैल्शियम 

(B) ताँबा 

(C) आयरन

 (D) जस्ता 

74. नाल के संदर्भ में सत्य है-

 (A) माँ शिशु के मध्य सेतु 

 (B) पोषण पहुँचाने का माध्यम 

(C) बीमारी पहुँच सकती है।

(D) सभी 

75. बाल विकास क्या है 

(A) बच्चे की वृद्धि एवं विकास की प्रक्रिया 

(B) गर्भावस्था से लेकर यौवन तक अवधि है

 (C) a, b दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

(D) सभी 

Mahila Supervisor GK 2023 Questions Answers

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 4 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 5 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 6 CLICK HERE

Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

दोस्तों ये सभी प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाय इसलिए हम आप सभी को इसका ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड कर रहे हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे |

हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

  1. हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
  2. हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
  3. हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
  4. हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
  5. हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
  6. हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
  7. पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
  8. हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
  9. हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
  10. हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here

Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

विज्ञान प्रैक्टिस सेट

आपको पसंद आया है तो नीचे कमेन्ट जरुर करे