महिला पर्यवेक्षक GK 2023 | Mahila Supervisor GK Questions And Answers

Anganwadi GK में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न | Mahila Supervisor GK Most Important Questions Answers

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में कौन कौन से सवाल पूछे जाते हैं ? click here

Anganwadi Model Paper 2023

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में पूछे अजब गजब सवाल सिर्फ ALLGK.IN में देखने को मिलेगा

महिला पर्यवेक्षक GK | बाल विकास सेवा योजना GK | ICDS | Mahila Paryavekshak FREE CLASS

Anganwadi Supervisor GK Question

महिला पर्यवेक्षक में पूछे जाने वाले प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Mahila Bal Vikas Vibhag GK

महिला पर्यवेक्षक प्रश्न उत्तर || महिला सुपरवाइजर MCQ || Mahila Paryavekshak Quiz | mahila paryavekshak previous year solved papers | महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र | supervisor model paper 2023

Anganwadi GK Question

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 PDF Download : इस साल सरकार महिला पर्यवेक्षक Anganwadi Supervisor की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको  Mahila Anganwadi Supervisor Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है |  Mahila Anganwadi Sample Paper 2023  से आप यह जान सकते है कि महिला Supervisor का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 200 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा Mahila Paryavekshak के बारें में जानेगे |

मै आपसे कोई पैसा नहीं लूँगा फ्री में नोट्स उपलब्ध कराऊंगा | हमारे ग्रुप में जुड़े फ्री और पाए फ्री नोट्स विडियो क्लास पाए |

Mahila Paryavekshak GK NOTES फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे whatsapp ग्रुप CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE

ICDS Supervisor GK Question Answer

महिला बाल विकास पेपर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

विटामिन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023

हमसे जुड़ने रहने के लिए हमारा ALLGK Education Youtube चैनल को Subscribe करे

निर्देश :- मैने खास महिला पर्यवेक्षक  EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु

महिला सुपरवाइजर सिलेबस इन हिंदी PDF CLICK HERE

ये सभी प्रश्न important है

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE

Mahila Supervisor Most Important Question Answer in Hindi

महिला बाल विकास विभाग gk

1. इनमें से कौन-सा पोषक तत्व अधिक ऊर्जा प्रदान करता है

A. एक ग्राम कार्बोहाइड्रेट

B. एक ग्राम वसा

C. एक ग्राम प्रोटीन

D एक ग्राम विटामिन A

2. ICDS योजना का/के घटक है/हैं:

A पूरक पोषण

B. प्रतिरक्षीकरण

C. स्वास्थ्य जाँच

D. ऊपर के सभी

3. ICMR-2010 के अनुसार, एक माइक्रोग्राम B-कैरोटीन रूपान्तरण के बाद के बराबर होगा।

A. 6ug रेटिनॉल

B. 8ug रेटिनॉल

C 10ng रेटिनॉल

D 12ug रेटिनॉल

4. कपोत वक्ष पिजन चेस्ट) किस न्यूनता रोग का लक्षण है?

A रिकेट्स

B. मलेरिया

C. रतौंधी

D. एनीमिया

5. विटामिन C का समृद्ध स्रोत हैं:

A. ताजा फल

B. अनाज

C.दाल

6. ICMR 2010 के अनुसार, नवजात शिशुओं (0-6 माह) के लिए प्रतिदिन आवश्यक किलो कैलोरी/किग्रा शरीर भार की मात्रा है:

A.92 किलो कैलोरी

B. 100 किलो कैलोरी

C.108 किलो कैलोरी 

D. 120 किलो कैलोरी

7, जीवाणु की वृद्धि और बहुगुणन में सहायता के लिए इनमें से किसकी आवश्यकता होती है?

A. जल

B. खाद्य-पदार्थ

C. उपयुक्त तापमान 

D. उपर्युक्त सभी

8. दस्त के उपचार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग हैं:

A यदि सम्भव हो तो निर्जलीकरण होने की रोकथाम करना

B. यदि निर्जलीकरण हो जाए तो उसका तेजी से उपचार करना

C. बच्चे का पेट भरना

D उपर्युक्त सभी

9. प्रोटीन-ऊर्जा कुपोषण के कारण होने वाला रोग है:

A क्षय रोग (ट्यूबरकुलोसिस)

B. क्वाशरकोर

C.बुखार

D मलेरिया

10. ओरल रीहायड्रेशन सॉल्ट्स (ORS) घोल चिकित्सा का उपयोग के उपचार में किया जाता है।

A कब्ज

B. अल्सर

C. मोटापा

D. संग्रहणी (दस्त)

11. डेंगू बुखार तेजी से फैलने की संभावना वाला एक विषाणुजन्य रोग है, यह द्वारा संचारित होता है। 

A एडीज मच्छरों

B. प्लाज्मोडियम फेल्सीपेरम

c एनोफिलीज कुलीसीफेसीज

D. एनो. फ्लुविएटिलिस

12. पोलियो विषाणु शरीर में के माध्यम से प्रवेश करता है।

A मच्छर के काटने

B. संक्रमित भोजन और जल

C. खाँसी

D. कुत्ते के काटने

13, इनमें से कौन गर्भावस्था की समस्या नहीं है?

A उबकाइयां और उलटियां

B. दाँत सड़ना

C. कब्ज

D. एडीमा (तरल एकत्र होने से उत्पन्न सूजन)

14. क्रेटीनता (जड़वामनता) एक विकार है जो किशोरावस्था और गर्भावस्था में की कमी से पीड़ित रही माता से जन्मे बच्चों में होता है।

A. कैल्शियम

B. आयरन

C. फॉस्फोरस

D. आयोडीन

15. समेकित बाल विकास सेवाओं (इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज (ICDS)) का आरंभ को हुआ था।

A. 2 जुलाई, 1975 

B.2 अगस्त, 1975

C.2 सितंबर, 1975 

D.2 अक्टूबर, 1975 

16. ट्यूबरकुलोसिस एक संक्रामक रोग है जो से होता है।

A. साल्मोनेला जीवाणु

B. बेसिलस मायकोबैक्टीरियम

C. ई. कोलाइ

D. विषाणु

17. गर्भावस्था के दौरान माता और गर्भस्थ शिशु के बीच पोषक तत्वों, ऑक्सीजन और अवशिष्ट पदार्थों के विनियम के लिए उत्तरदायी होता है।

A. गर्भनाल (प्लेसेंटा)

B. फेलोपियन नलिका

C. तंत्रिका नाल (न्यूरल ट्यूब)

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

18. ICMR 2010 के अनुसार गर्भवती महिला के लिए आवश्यक अतिरिक्त कैलोरी और प्रोटीन की मात्राएं क्रमशः हैं

A 650 किलो कैलोरी, 15 ग्राम

B. 550 किलो कैलोरी, 10 ग्राम

C. 450 किलो कैलोरी, 272 ग्राम

D. 350 किलो कैलोरी, 272 ग्राम

19. हड्डियों में पाए जाने वाले मुख्य खनिज हैं।

A. कैल्शियम, फॉस्फेट और क्लोराइड

B. कैल्शियम, फॉस्फेट और आयरन

C. फॉस्फेट, मैग्नीशियम और क्लोराइड

D कैल्शियम, फॉस्फेट और मैग्नीशियम

20. सामान्य रूप से पोषित बच्चे की छाती दौरान उसके सिर से अधिक तेजी से बढ़ती है।

A. जीवन के प्रथम वर्ष

B. जीवन के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष

C. वयस्कावस्था

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

21. गर्भावस्था में माता में आयोडीन की कमी का कारण बन सकती है:

A. जन्म के समय भार कम होने

B. एनीमिया

C. EM

D. क्रेटीनता (जड़ वामनता) एवं मनोगत्यात्मक (सायकोमोटर) विकास

22. एलाइजा (ELISA) परीक्षण का उपयोग का पता लगाने के लिए होता है।

A. उच्चरक्तचाप 

B. मधुमेह

C. एड्स

D मोटापा

23. वह विकार जिसमें व्यक्ति बार-बार या लंबे समय तक अपोषक तत्वों, जैसे प्लास्टर, चारकोल, मिट्टी, राख आदि को खाता है, कहलाता है:

A. पाइका

B. अभ्रक (माइका)

C. EM

D. PIH

24. इनमें से कौन-सा एक मोनोसेकराइड नहीं है?

A लैक्टोज

B. ग्लूकोज

C गैलेक्टोज

D. फ्रक्टोज

25. ICDS के 1-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को हर पर विटामिन A के घोल की 2,00,000 ILU. मुख द्वारा दी जाती है।

A तीन माह

B. चार माह

C. छ: माह

D नौ माह

26. बेरी-बेरी किस विटामिन से सम्बन्धित न्यूनता का विकार है?

A थायमिन

B. नियासिन

c. राइबोफ्लेविन 

D पैंटोथेनिक एसिड

27. भारत में गर्भावस्था के दौरान सुझावित भार वृद्धि है.

A 4-6 किग्रा

B. 5-6 किग्रा

C. 11-13 किग्रा

D. 15-25 किग्रा

28. इनमें से किसकी रोकथाम एंटीबायोटिक्स द्वारा नहीं की जा सकती है?

A. खसरा

B. टिटनस कुष्ठ रोग

C. कुष्ट रोग

D. हैजा

29. एन्फ्लुएंजा अल्पावधि का एक तीक्ष्ण संक्रमण है, जो से सम्पर्क/को साँस द्वारा अन्दर लिए जाने के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।

A. जीवाणु

B. विषाणु

C. कवक

D. शैवाल

30. का अर्थ निषेचन से लेकर, आरंभिक भ्रूण के विकास से होते हुए. गर्भाशय में रोपण की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक लगने वाले समय से है।

A. भ्रूणावस्था

B. जननिक अवस्था

c. गर्भज अवस्था 

D. नवजात अवस्था

31. इनमें से कौन मेरास्मस (सूखा रोग) का एक लक्षण नहीं है?

A चंद्र-मुख

B. पेशी क्षय

C वृद्धि धीमी हो जाना 

D. झुरींदार त्वचा

32. D.P.T. वैक्सीन का उपयोग की रोकथाम के लिए किया जाता है।

A. पोलियो, डिफ्थीरिया और टिटनस

B. डिफ्थीरिया, काली खाँसी, और टिटनस

C. टिटनस, ट्यूबरकुलोसिस और पोलियो

D डिपथीरिया, टायफॉइड और टिटनस

33. इनमें से कौन-सा जोड़ा गलत है? 

A. रेबीज – कुत्ता

B. प्लेग-चूहा

C. फीता कृमि – शूकर 

D. पोलियो – बन्दर

34. स्तनपान करा रही महिलाओं में औसत दैनिक दुग्ध उत्पादन होता है:

A 650 मिली

B.450 मिली

C 350 मिली

D.250 मिली

35. स्वस्थ बच्चे का भार, की आयु तक उसके जन्म के समय के भार का दोगुना हो जाता है।

A. दो वर्ष

B. डेढ वर्ष

C. एक वर्ष

D. छः माह

36. विटामिन डी की रोकथाम करता है।

A. रिकेट्स

B. अस्थिमृदुता (ऑस्टियोमलेसिया)

C. ऑस्टियोपोरोसिस

D. उपर्युक्त सभी

37. प्रति 1000 सजीव जन्म पर जीवन के प्रथम वर्ष में मरने वाले शिशुओं की संख्या को कहा जाता है।

A. नवजात रुग्णता दर 

B. नवजात मृत्यु दर

C. मातृ मृत्युदर 

D मातृ रुग्णता दर

38. कौन-सा वर्गीकरण कुपोषण के प्रकार और अवधि की पहचान करता है?

A गोमेज वर्गीकरण

B. IAP वर्गीकरण

C. वॉटरलो वर्गीकरण 

D. वेलकम वर्गीकरण

39. गर्भावस्था के दौरान आवश्यक अतिरिक्त प्रोटीन के लिए आवश्यक होता है।

A. गर्भस्थ शिशु की तीव्र वृद्धि

B. गर्भाशय के आकार में वृद्धि

C. उल्व तरल (एम्नियोटिक फ्लुइड) के निर्माण

D उपर्युक्त सभी

40. ICDS योजना का/के लाभार्थी है/हैं:

A 0-6 वर्ष की आयु के बच्चे

B. गर्भवती महिलाएं

C. स्तनपान करा रही महिलाएं

D. उपर्युक्त सभी

41. गर्भावस्था के दौरान ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है क्योंकि के लिए अतिरिक्त ऊर्जा चाहिए होती है।

A. गर्भस्थ शिशु की वृद्धि एवं शारीरिक गतिविधि

B. गर्भनाल की वृद्धि

c. माता के शरीर में वृद्धि

D. उपर्युक्त सभी

42. हैजा और दस्त द्वारा होते हैं।

A विषाणु संक्रमण 

B. जीवाणु संक्रमण

C. कृमि

D. प्रोटोजोआ

43. शाकाहारी माता में की कमी होने की संभावना अधिक होती है:

A विटामिन C

B. विटामिन A

C.विटामिन B-12 

D. आयरन

44. स्किन-फोल्ड केलिपर्स की मोटाई मापते हैं।

A प्रोटीन की पर्त

B. वसा की पर्त

c कार्बोहाइड्रेट की पर्त

D. पानी की पर्त

45. टिटनस का अभिलक्षण है:

A. पेशियों में दृढ़ता एवं दर्दयुक्त ऐंठन

B. प्रायः जबड़े की पेशियों के कड़ेपन एवं दर्द की शुरुआत होती है

C. उदर की पेशियों में दर्द

D. उपर्युक्त सभी

46. संस्थागत प्रसदों के लिए इनमें से कौन-सी वैक्सीन जन्मके समय की खुराक (24 घंटे के अन्दर) के रूप में दी जाती है?

A एचआईबी

B. हेपेटाइटिस-B

C. न्यूमोनिया

D. हिम-शुष्कीकृत (लायोफिलाइज्ड)

47. शुरुआती दो या तीन दिनों के दौरान दुग्ध ग्रन्थियों से पतला एवं पीला तरल आता है जो सामान्य दूध से भिन्न होता है, उसे कहते हैं:

A. विशेष दूध B. कत्थई दूध

C. पीयूष (कोलोस्ट्रम) 

D. कोलेस्टेरॉल भारत को

A प्रोटीन

48. 25 फरवरी, 2012 को विश्व स्वास्था संगठन (WHO की वैश्विक सूची से निकाल दिया था।

A खसरा महामारी वाले देश

B. पोलियो महामारी वाले देश

C. ट्यूबरकुलोसिस महामारी वाले देश

D. टिटनस महामारी वाले देश

49. हरी पत्तेदार सब्जियां और ताजे फल का अच्छा स्रोत नहीं हैं।

A. विटामिन

B. विटामिन A

C. विटामिन C

Dआयरन

50. कौन-सा कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान के दायरे में आता है?

A आयोडीन न्यूनता विकास नियंत्रण कार्यक्रम

B. विटामिन B न्यूनता विकार नियंत्रण कार्यक्रम

C विटामिन C न्यूनता विकार नियंत्रण कार्यक्रम

D कैल्शियम न्यूनता विकार नियंत्रण कार्यक्रम

51. कौन-सा कारक गर्भस्थ शिशु के जन्म के समय कम भार को प्रभावित करता है?

A माता की आयु

B. माता की अनुचित या अपर्याप्त प्रसव-पूर्व देखभाल

C. उपरोक्त दोनों

D उपरोक्त में से कोई नहीं

52. अपेक्षित आयु वर्ग में से कम लम्बाई वाले बच्चे को कहा जाता है।

A क्षयी

B. वृद्धि-रुद्ध

C. सामान्य से कम भार 

D. सामान्य से अधिक भार

53. गर्भावस्था के दौरान गर्भस्थ शिशु की वृद्धि को इनमें से कौन-सा कारक प्रभावित करता है?

A संक्रमण

B.पोषण

C आनुवंशिक 

D. उपर्युक्त सभी

54. NRHM का पूरा नाम है:

A नेशनल हेल्थ मिशन (राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान)

B. नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान) 

C. नेशनल रिप्रोडक्टिव हेल्थ मिशन (राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अभियान)

D नेशनल रीजनल हेल्थ मिशन (राष्ट्रीय क्षेत्रीय स्वास्थ्य अभियान)

55. जन्म के बाद नवजात शिशुओं के शरीर से ऊष्मा का तेजी से हास होता है, इसलिए जन्म कक्ष को पर रखना आवश्यक होता है।

A कम से कम 15°C 

B. कम से कम 25°C

C. कम से कम 35°C 

D. कम से कम 45°C

56. बेरी बेरी कौन-से विटामिन की कमी से होता है?

A. विटामिन B 

B. हार्मोन

C. आयोडिन

D.लोहा

57. कायाकल्प योजना के पुरष्कारों को कितने श्रेणियों में श्रेणिगत किया गया है?

A.1

B. 2

C.3

D.4

58. अतिरक्त रचना को भ्रूण को पोषण प्रदान करती है:

A उल्ब

B.  जरायु

C नाभिका

D. अपरा

59. भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ का निर्माण भारत सरकार ने कौन-से वर्ष में किया था?

A 1987

B. 1988

C. 1989

D. 1990

60. यदि अंग्रेजी को हिंदी कहा जाता है, “हिंदी को ‘फ्रेंच कहा जाता है. फ्रेंच को गुजराती’ कहा जाता है, गुजराती को बंगाली कहा जाता है, तो निम्न में से कौन-सी गुजरात की स्थानीय भाषा है? 

A. बंगाली

B. हिंदी

C. गुजराती

61. निर्देशः नीचे दी गयी आकृतियों में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

A.76

B.66

C. 10

D.9

62. प्रत्येक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भारत सरकार ने कौन-सी संख्या को महिला हेल्पलाइन नंबर के रूप में आवंटित किया?

A. 112

B.108

C. 1021

D.102

74. बाल विवाह अधिनियम, 2006 के अनुसार बाल विवाह के संवैधानिकता को बढ़ावा देने या अनुमति देने के लिए माता-पिता या अभिभावक को कितने अधिक वर्षों तक कैद किया जा सकता है?

A. 2

B.3

C4

D.5

75. अनुसूचित जनजातियों के लिए टॉप क्लास शिक्षा की योजना का आरम्भ किस वर्ष से किया गया?

A2005-06

B. 2006-07

C. 2007-08

D.2008-09

76. व्यक्तियों का एक दल किसी कार्य को 15 दिनों में पूरा करने का निश्चय करता है, लेकिन उनमें से 10 व्यक्ति अनुपस्थित हो जाते हैं। यदि शेष व्यक्ति उसी कार्य को 25 दिनों में पूरा करते हैं, तो व्यक्तियों की संख्या आरम्भ में कितनी थी?

A 18 आदमी 

B.25 आदमी

C.32 आदमी

D.35 आदमी

77. टोकोफेरोल की कमी से पुरुषों और महिलाओं में बांझपन होता है। टोकोफेरोल के लिए लोकप्रिय शब्द

A. विटामिन B 

B.विटामिनःK

C. विटामिन E

D.विटामिन

78. पावर प्वाइंट में, अच्छा डिजाइन निर्धारित करता है

A विश्वसनीयता

B. पठनीयता

C पहला प्रभाव 

D उपर्युक्त सभी

79. निम्न में से साँझी योजना की मूल इकाई क्या होगी?

A. चुनाव क्षेत्र

B. ग्राम

C. ब्लॉक

D. ग्राम पंचायत

80. अपनी सामान्य गति की 45 गति से चलते हुए आराध्याअपने सामान्य समय से 2 घंटा अधिक समय लेती है, तो उसकी सामान्य समय क्या है?

A. 12 घंटा

B.9 घंटा

C. 10 घंटा

D. 8 घंटा

81, गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के लिए काम करने वाले स्वैच्छिक संगठनों को संसाधन के लागत का कितना प्रतिशत जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा अनुदान के रूप में दिया जाता है।

A.70

B.80

C.90

D. 95

82. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय कौन-सा होगा?

A. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

B. मानव संसाधन विकास मंत्रालय

C. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

D. यह संयुक्त रूप से किया जाएगा

83. कितने वर्षों में ₹25,000 की राशि 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ₹27562.5 हो जायेगी?

A.3

B.4

C.I

D. 2

84. IPv4 और IPv6 पते के बारे में कौन-सा कथन सच है?

A. आईपीवी 6 पता 128 बिट लंबा होता है, जो कि हेक्साडेसीमल में दर्शाया जाता है।

B. आईपीवी 4 पता 32 बिट लंबा होता है, जो कि डेसीमल में दर्शाया जाता है।

C. उपरोक्त दोनों

D. आईपीवी 6 पता 32 बिट लंबा होता है, जो कि हेक्साडेसीमल में दर्शाया जाता है।

85. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा (आरटीई) अधिनियम, 2009 के अंतर्गत कौन-से आयु-वर्ग के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा दी जाएगी?

A 6-12 वर्ष

B. 6-14 वर्ष

C.6-15 वर्ष

D.6-18 वर्ष

86. ग्लायकोजन को सामान्यता कहा जाता है:

A. जंतु स्टार्च 

B. इंसुलिन

c. अलजीनिक अम्ल 

D. सेल्यूलोस

88. ₹305 को A,B तथा C में इस तरह बांटना है कि A को B से ₹10 अधिक प्राप्त हो तथा B को c से ₹5 अधिक प्राप्त हो, तो उनके हिस्सों का अनुपात है:

A. 22:20:19

B. 16:17:18

C. 11:14:19

D. 15:18:13

89. स्वच्छता उद्यमी योजना का लांच किसने किया?

A. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

B. जनजातीय कार्य मंत्रालय

C. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम

D. शहरी विकास मंत्रालय

90. संकटकालीन हॉर्मोन है।

A. एल्डोस्तरोन 

B. पैराथॉर्मोन

C. एड्रीनेलिन 

D. थायरॉक्सिन

91. निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नवाचक चिहन (2) के स्थान पर लगभग कौन-सा मान आएगा?

340 + 1748 X 9 = ?

A. 425

B. 360

C.392

D.395

92. ईशान, अपने घर से शुरुआत करता है और 10 किमी दक्षिण दिशा की ओर चलता है, फिर वह दाएं मुड़ता है और 6 किमी चलता है, वह फिर दाएं मुड़ता है और 10 किमी चलता है और अंत में, वह दाएं मुड़ता है और 6 किमी चलता है। वह अपने प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?

A 8 किमी

B. 10 किमी

C.6 किमी

D प्रारम्भिक बिंदु पर

93.एक चिरपरिचित सूक्ष्मजीवी कीटनाशक है।

ANS :  बेसिलस थुरिजेनेसिस स्टेफाल्योकोक्कस औरेयस

94. रक्त में ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है।

A ल्यूकोसाइट द्वारा 

B इराइनोसाइट द्वारा

C. रक्त प्लाज्मा द्वारा

D धामबोसाइट द्वारा

96. मैदानी और तटीय क्षेत्रों के रूर्बन क्लस्टर की आबादी कितनी होनी चाहिए?

A 15.000-30,000 

B. 20,000-40,000

C.25,000-50,000 

D. 30,000-50,000

97. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम को कब स्थापित किया गया?

A. 1989

B. 1990

C. 1991

D. 1992

98. हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 निम्न में से किन व्यक्तियों पर लागू होता है?

A. ब्राह्मो समाज के अनुयायी

B. अनुसूचित जनजाति

C. उपरोक्त दोनों

D इनमें से कोई नहीं

99. A,C का पिता है और D.B का पुत्र है। EA का भाई है। यदि CD की बहन है तो BE से किस प्रकार संबंधित

A. ननद/भाभी/साली 

B. बहन

c देवर/जीजा/साला 

D भाई

100. वेद के लिए इंटरैक्टिव पाइवोट सारणी बनाने के लिए, आप एक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वेब घटक का उपयोग करते हैं:

A एच टी एम आल

B. पाइवोट तालिका फील्ड सूची

C. पाइवोट तालिका लिस्ट

D. पाइवोट तालिका रिपोर्ट

101. किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अनुसार यदि बालक की आयु ……….. या उससे अधिक हो तो किशोर न्याय बोर्ड को जघन्य अपराधों का प्राथमिक निर्धारण करना होगा।

A15

B. 16

C.17

D. 18

102 निर्देशः निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग कौन-सा मान आएगा?

450 x 90 47 +17 = ?

A.5200

B.5650

C.5803

D.7255

103. निम्न में से किसके परिवर्तन हेतु एन्टरोकाइनेज उत्तरदाई होता है?

A. ट्रिप्सिनोजेन को ट्रिप्सिन में

B. पेप्सिनोजेन को पेप्सिन में

C.प्रोरेनिनको रेनिन में

D. कैसिनोजेन को कैसीन में

104. सोनू को 25% अंक प्राप्त होता है तथा वह 15 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है, जबकि एक अन्य छात्रा जिसे 46% अंक प्राप्त होता है उतीर्ण होने के लिए आवश्यक  न्यूनतम अंक 5 अंक से अधिक प्राप्त करता है उतीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक है 

अंसार. 40

105. राष्ट्रीय स्तर पर NRHM का एक मिशन दिशा-नियन्त्रण समूह (MSG) होता है जिसके प्रमुख होते हैं।

A. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

B. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव

C, उपरोक्त दोनों

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

106. पोषण की स्थिति का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती/ता है। एक

A. सामाजिक-आर्थिक स्थिति

B. सुंदरता

C. कपड़े

D. नींद का पैटर्न

107. माता द्वारा गर्भावस्था के दौरान मादक पदार्थों का उपयोग किए जाने पर गर्भस्थ शिशु के साथ इनमें से कौन-से प्रतिकूल प्रभाव सम्बद्ध हो सकते हैं?

A. समय-पूर्व जन्म

B. सिर व शरीर का आकार सामान्य से कम होना

C. शारीरिक विकृतियां

D. उपर्युक्त सभी

108. क्वाशरकोर की कमी के कारण होता है।

A. प्रोटीन-ऊर्जा

B. कैल्शियम

C. आयरन

D. थायमिन

109. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) का आरम्भ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा को किया गया था।

A. 12 अप्रैल, 2005 

B. 14 अप्रैल, 2005

C. 12 अप्रैल, 2006 

D.14 अप्रैल, 2006

110. ICDS का गठन को मिलाकर होता है।

A. आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायक एवं पर्यवेक्षक

B. बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO)

C. जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO)

D. उपर्युक्त सभी

111. हीमोग्लोबिन के प्रत्येक ग्राम में लगभग होता है।

A. 6.34 मिग्रा आयरन 

B.4.25 मिग्रा आयरन

C. 3.34 मिग्रा आयरन 

D.2.24 मिग्रा आयरन

112. जन्म के समय पूर्णकालिक नवजात शिशु के शरीर का आदर्श भार होना चाहिए।

A. 2.2 किग्रा

B. 3.2 किग्रा

C.4.2 किग्रा

D.5.2 किग्रा

113. पूर्व-विद्यालय बच्चों में पोषण सम्बन्धी न्यूनता का/के मुख्य लक्षण है/हैं:

A. प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण

B. विटामिन A की कमी

C. विटामिन B कॉम्प्लेक्स

D. उपर्युक्त सभी

114, किस वैक्सीन की बूस्टर खुराके मुख से दी जाती है?

A. हेपेटाइटिस-B 

B. DPT

C. टिटनस

D. पोलियो

115, ICDS योजना के अंतर्गत कौन-सा कार्यक्रम नहीं आता है?

A. पूरक पोषण

B. विद्यालय-पूर्व अनौपचारिक शिक्षण

C. पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा

D. विश्व स्वास्थ्य संगठन

116. विटामिन D का समृद्ध स्रोत है:

A. मछली का तेल (कॉड लिवर ऑयल)

B. पत्तागोभी

C. अनाज

D. दाल

117. न्यूमोनिया सामान्यतः के संक्रमण द्वारा होता है।

A. विषाणु 

B. जीवाणु

c. उपरोक्त दोनों

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

118. इनमें से कौन मच्छरों द्वारा नहीं होता है?

A. फाइलेरिया

B. जापानी इंसिफेलाइटिस

C. मलेरिया

D. काला-अजार

119. एक खनिज जिसकी शरीर को हड्डियों की उचित वृद्धि और विकास के लिए आवश्यकता होती है:

A. सोडियम

B. पोटेशियम

C. आयरन

D. कैल्शियम

220. इनमें से कौन एक डाइसेकराइड है?

A. लैक्टोज

B. ग्लूकोज

C. गैलेक्टोज फ्रक्टोज 

D. फ्रक्टोज

121. इनमें से कौन, व्यापक जनसमूह हेतु आहारीय लक्ष्य हैं?

A. सकारात्मक स्वास्थ्य कायम रखना

B. न्यूनताजन्य रोगों और विकारों की रोकथाम

C. उपयुक्ततम प्रदर्शन तथा IBW कायम रखना

D. उपर्युक्त सभी

122. प्रसवकालीन देखभाल के सम्बन्ध में इनमें से क्या सत्य है?

A. यह प्रसव आरम्भ होने के बाद आरम्भ होती है और प्रसव के बाद तक चलती है जिसमें माता और शिशु की जाँच करना शामिल है

B. यह गर्भावस्था की अन्तिम तिमाही के दौरान की जाती है

C, उपरोक्त दोनों

D, यह गर्भावस्था की दूसरी तिमाही के दौरान की जाती है

123. हेपेटाइटिस B के कारण होता है।

A. मल सन्दूषण

B. जल सन्दूषण

C. आन्त्रेतर मार्ग

D. भोजन सन्दूषण

A. लैक्टोज

124. किसी विशिष्ट मौगोलिक क्षेत्र में किसी रोग या संक्रामक अनिकर्ता की लगातार उपस्थिति को. कहते हैं, जैसे हैजा, मलेरिया, आदि।

A. महामारी

B. स्थानिक/विशेषक्षेत्री रोग

C. वाहक

D. संचरणशीलता की अवधि

125. एक विटामिन जो आयरन अवशोषण में सहायक है.

A. एस्कॉर्बिक अम्ल

B. थायमिन

C. राइबोफ्लेविन

D. पैंटोथेनिक अम्ल

126. छोटी चेचक (चिकनपॉक्स) की संक्रामकता रहती है।

A. ददोरे दिखने के 3 दिन बाद तक

B. आखिरी पपड़ी गिर जाने तक

C. जब तक बुखार रहे तब तक

D. ददोरे दिखने के 6 दिन बाद तक

127. भोजन पचाने, शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण, परिवहन और भण्डारण करने में लगने वाली ऊर्जा को कहते हैं।

A. कुल आवश्यक ऊर्जा 

B. कुल ऊर्जा व्यय

C. बॉडी मास इंडेक्स 

D. तापजनन

128. नवजात में निर्जलीकरण के मामले में ग्लूकोज. लिए/ के रूप में देते हैं।

A. सोडियम के अवशोषण

B. इनमें से कोई नहीं

C. ऊर्जा के स्रोत

D. स्वाद

129. महिलाओं के मामले में 25 (किग्रा/मी) से अधिक के BMI का अर्थ है:

A. सामान्य से अधिक पोषण

B. सामान्य से कम पोषण

C. सन्तुलित पोषण

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

130. कोणीय मुखपाक (एंगुलर स्टोमटाइटिस). जिह्वाशोथ (ग्लॉसाइटिस) और ओष्ठविदरता (चेलोसिस) की कमी के कारण होते हैं।

A. नियासिन

B. राइबोफ्लेविन

C. सायनोकोबालामिन

D. थायमिन

131. जनसमूह में आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों पर नियन्त्रण करने की एक सुपरीक्षित पद्धति है उनमें का वितरण।

A. आयोडीन युक्त जल 

B. आयोडीन वातित पेय

C. आयोडीन युक्त नमक 

D. आयोडीन युक्त मसाले

132. राष्ट्रीय प्रतिरक्षीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत खसरे का वैक्सीन की आयु पर दिया जाता है।

A.6 सप्ताह

B.9 माह

C.6 माह

D. 18 माह

133. ……. में शिक परीक्षण किया जाता है।

A. मेनिंजाइटिस (मस्तिष्कावरणशोथ)

B. डिपथीरिया

C. पट सिस

D. पोलियो मायलाइटिस

134. माँस, मछली, अंडे और दूध वाले प्रोटीनों के महत्वपूर्ण स्रोत हैं।

A. उच्च जैविक मान

 B. उच्च प्रतिधारण मान

c. उच्च अवशोषण मान 

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

135. मध्य पूर्व जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सामान्यतः कौन-सा वैक्सीन दिया जाता है?

A. मेनिंजाइटिस (मस्तिष्कावरणशोथ)

B. पीत ज्वर

C. इन्फलुएंजा

D. DPT

136. मायकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस और विब्रियो कोलेरी की पहचानने की थी।

A रॉबर्ट कोच

B. लुइस पाश्चर

C. न्यूटन

D. आइन्सटाइन

137. नवजात शिशुओं में DPT लगाने का अनुशंसित स्थान है?

A. ग्लूटियल पेशी 

B. डेल्टॉइड पेशी

C. अग्रबाहु

D. जाँघ का पार्श्व भाग

138. थायमिन की कमी आमतौर पर … के कारण होती है।

A. लोगों द्वारा पॉलिश किए हुए चावल का सेवन अधिक किए जाने

B. खाना पकाने की अनुचित प्रथाएं अपनाने

C. चावल पकाने के बाद बचे अतिरिक्त पानी को फेंक देने

D. उपर्युक्त सभी

139, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति कब सूत्रबद्ध की गयी थी?

A. 1983

B. 1987

C.2002

D. 2004

140. इनमें से कौन एक आवश्यक वसा अम्ल है?

A. लिनोलेनिक अम्ल 

B. एस्कॉर्बिक अम्ल

C, फोलिक अम्ल

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

141. मलेरिया के कारण होता है।

A. प्लाज्मोडियम

B. लीशमेनिया

C. एण्टमीबा हिस्टोलिटिका

D. क्लॉस्ट्रीडियम

142. वृद्धि मन्दन और पेशियों एवं अघोत्वचीय वसा का गम्भीर क्षय, ये पोषण सम्बन्धी की दो सतत् विशेषताएं हैं।

A. मेरास्मस

B. पेलाग्रा

C. स्कर्वी

D. मुखपाक (स्टोमटाइटिस)

143. कंजंक्टाइवल जीरोसिस का अर्थ नेत्रश्लेष्मला (कंजंक्टाइवा) के/की से है।

A. सूखेपन

B. अंधता

C. मृदुता

D. कठोरता

144. गर्भावस्था के दौरान आवश्यक अतिरिक्त प्रोटीन के लिए आवश्यक होता है।

A. गर्भाशय की आकार वृद्धि

B. गर्भस्थ शिशु की तीव्र वृद्धि

C. उपरोक्त दोनों

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

145. प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट को कभी-कभी कहा जाता है।

A.. निकटस्थ मूल तत्व (प्रॉक्सिमेट प्रिन्सिपल्स)

B. महत्वपूर्ण मूल तत्व

C. प्राथमिक मूल तत्व

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

146. फेफड़े को छोड़ कर अन्य किसी अंग के क्षय रोग (ट्यूबरकुलोसिस) से पीड़ित रोगियों को कहा जाता है।

A. एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी केस

B. फेफड़ों की टीबी

C. उपरोक्त दोनों

D. एल्कोहली टीबी

147. RDA की सीमाएँ क्या हैं?

A. केवल स्वस्थ व्यक्तियों हेतु अनुशंसाएँ

B. कुपोषित, मोटापाग्रस्त या बीमार लोगों के लिए अनुशंसाएँ नहीं

C. व्यक्तियों और उनकी पोषण सम्बन्धी आवश्यकताओं के बीच अन्तर होते हैं।

D. उपर्युक्त सभी

148. व्यक्ति की पोषण स्थिति का आंकलन करने के लिए इसमें से किस विधि को अपनाया जा सकता है?

A. पोषण सम्बन्धी नृमिति

B. पोषण सम्बन्धी संकेतों की नैदानिक (क्लीनिकल) जाँच

c. जैवरासायनिक आंकलन

D. उपर्युक्त सभी

149. ICDS योजना के अन्तर्गत 6 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को दिये जाने वाले प्रोटीन की मात्रा है.

A. 8-10 ग्राम प्रोटीन 

B. 15 ग्राम प्रोटीन

C. 12 ग्राम प्रोटीन

D. 20 ग्राम प्रोटीन

150. दस्त पर तर्कसंगत प्रतिक्रिया

A. अन्तःशिरीय (इंट्रावीनस) चिकित्सा

B, नमक व शक्कर का घोल

C. घरेलू भोजन

D. उपर्युक्त सभी

151. गर्भावस्था के दौरान फोलिक अम्ल युक्त अनुपूरकों का सेवन का जोखिम घटाता है।

A. तन्त्रिका नाल दोष (न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट)

B. पेंघा (गॉइटर)

C. मधुमेह

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

152. संचरणशील रोगों के नियन्त्रण में, किसी रोग के सम्बन्ध में संगरोध की अवधि का निर्धारण द्वारा होता है।

A. रोग की अवधि

B. वाहक अवस्था

c रोगोदवन अवधि

D. संक्रमणशीलता/संक्रामकता अवधि

153. विटामिन E वह मुख्य लिपिड घुलनशील विटामिन है जिसमें होता है।

A. एण्टीऑक्सीडेण्ट गुण 

B. जरण गुण

C. विनाशकारी गुण 

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

154. इनमें से किसे छोड़कर अन्य कारकों के कारण चेचक (स्मॉलपॉक्स) का उन्मूलन हो पाया था? 

A. लंबी रोगोदवन अवधि

B. अतिरिक्त मानव भंडार नियंत्रण

C. पहचान में सरलता

D. शक्तिशाली वैक्सीन

155. राष्ट्रीय पोषण सम्बन्धी रक्ताल्पता नियन्त्रण कार्यक्रममें रक्ताल्पता की रोकथाम एवं उपचार करने पर लक्षित है।

A. स्वस्थ व्यक्ति

B. वयस्क पुरुष

C. गर्भवती महिलाओं 

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

156. गर्भावस्था से पहले तथा उसके दौरान पोषण स्थिति खराब होने के गम्भीर दीर्घकालिक प्रभाव होते हैं और का जोखिम मौजूद रहता है।

A मातृ रुग्णशीलता

B. शीघ्र/समय-पूर्व प्रसव

C. जन्म के समय वजन कम

D. उपर्युक्त सभी

157. ऊर्जा असन्तुलन से उत्पन्न होने वाली दो स्थितियों बताएं:

A. मोटापा और दीर्घकालिक ऊर्जा न्यूनता

B. हैजा और डिपथीरिया

C. टायफॉइड और मलेरिया

D. खसरा और ट्यूबरकुलोसिस

158. एक सरल शर्करा जो शरीर की सभी कोशिकाओं के लिए ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है?

A. गन्ने का शर्करा 

B. सुक्रोज

C. ग्लूकोज

D.फक्टोज

159. स्तनपान, कुछ विषाणु संक्रमणों जैसे के विरुद्ध प्राकृतिक प्रतिरक्षा की अवधि को लम्बा कर देता है।

A. कुछ प्रकार के न्यूमोनिया और दस्त

B. पोलियो

C. उपरोक्त दोनों

D. मधुमेह

160. समुदाय में बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की माप है:

A. नवजात मृत्यु दर 

B. मातृ मृत्यु दर

c. अशोधित जन्म दर 

D. अशोधित मृत्यु दर

161. गर्भवती स्त्री को अपने आहार में इनमें से किस प्रकार के भोजन से बचना चाहिए?

A. बासी भोजन

B. जक फूड

C. मसालेदार और तैलीय रस (ग्रेवी)

D. उपर्युक्त सभी

162. ICMR 2010 के अनुसार स्त्रियों के लिए कैल्शियम की अनुशंसित अनुमति कितनी है?

A. 600 मिग्रा/दिन 

B. 400 मिग्रा/दिन

C. 300 मिग्रा/दिन 

D. 700 मिग्रा/दिन

163. आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के कार्यात्मक प्रभावों में शामिल हैं:

A. निढालता, बेचैनी और क्षीण कार्य प्रदर्शन

B. तापनियन्त्रण में गड़बड़ी

C. मातृ और प्रसव-पूर्व मरणशीलता एवं रुग्णशीलता में वृद्धि

D. उपर्युक्त सभी

164. गर्भावस्था के दौरान के कारण आधारी चयापचयमें वृद्धि… होती है।

A. त्वरित ऊतक संश्लेषण

B. सक्रिय ऊतक द्रव्यमान में वृद्धि

c. हृदयवाहिकीय एवं फुफ्फुसीय कार्य में वृद्धि

D. उपर्युक्त सभी

165. गर्भावस्था के दौरान आयोडीन न्यूनता विकार किस-किस प्रकार से गर्भस्थ शिशु को प्रभावित कर सकते हैं?

A. तन्त्रिकीय क्रेटीनता (वामनता)

B. मूक बधिरता

C. भैंगापन

D. उपर्युक्त सभी

166. शाकाहारी माता में …की कमी होने की संभावना अधिक होती है।

A. विटामिन B12 

B. विटामिन c

C. विटामिन A

D. आयरन

167. अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत वह कौन-सी एक अनुपूरक खाद्य सुरक्षा योजना है जो निर्धनतम व्यक्तियों को भोजन प्रतिमाह प्रति परिवार के लिए पात्र बनाती है।

A. 40 किग्रा

B. 35 किग्रा

C. 30 किग्रा

D. 38 किग्रा

167. प्रसव पूर्व विकास में शामिल है:

A. गर्भधारण-पूर्व अवधि 

B. भ्रूणीय अवधि

C. गर्भज अवधि 

D. उपर्युक्त सभी

168. कर्णमूलशोथ/गलसुआ (मम्प्स) में अधिकतम संक्रामकता के दौरान होती है।

A. सूजन की शुरूआत

B. सूजन दिखने के बाद

C. रोगोदवन अवधि

 D. रोगपूर्वलक्षण अवधि

169. फ्रिनोडर्मा के कारण होती है।

A. खनिजों की

B, कॉम्प्लेक्स विटामिनों की कमी

C, अनावश्यक (नॉन-इसेन्शियल) वसा अम्लों की कमी

D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

170. इनमें से कौन-सा रोग आक्रमण के बाद जीवन-पर्यन्त प्रतिरक्षा दे जाता है? की अवधि ……….

A. कर्णमूलशोथ / गलसुआ (मम्प्स)

B. टायफॉइड

C. डिपथीरिया

D. टिटनस

171. भोजन के मुख के पिछले भाग में पहुँच जाने के बाद निगलने की प्रक्रिया हो जाती है।

A. ऐच्छिक

B. अनैच्छिक

C. स्वचालित

D गतिशील

172. हरी पत्तेदार सब्जियाँ और ताजे फल का अच्छा स्रोत नहीं हैं।

A आहारीय रेशे

B. प्रोटीन

C. विटामिन K 

D. विटामिन A

173. पीयूष (कोलोस्ट्रम) एक पीला गाढ़ा तरल होता है जो में समृद्ध होता है।

A. प्रोटीन

B. इम्युनोग्लोबुलिन

C. इलेक्ट्रोलाइट

 D. उपर्युक्त सभी

174. इनमें से कौन, व्यक्ति की पोषण का आंकलन करने की अप्रत्यक्ष विधि है?

A. BMI

B. MUAC

C. आयु विशिष्ट मृत्युदर/मरणशीलता

D. जैवरासायनिक आंकलन

175. जल में घुलनशील विटामिन है:

A. विटामिन C

B. विटामिन D

C. विटामिन A 

D. विटामिन E

176. आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कौन-सी सुविधा दी जाती है?

A. स्वास्थ्य जाँच

B. प्राथमिक टीकाकरण

C. पूरक पोषण आहार 

D. उपरोक्त सभी

177. हेपेटाइटिस रोग मनुष्य के लिए अंग को क्षतिग्रस्त करता

A. यकृत

B. फेफड़े

C. वृक्क

D. हृदय

178. प्रोटीन नहीं पाया जाता है।

A. रक्त में

B. लसिका में

C. कोशिका द्रव्य में 

D. पित्त रस में

179. गर्भावस्था के दौरान स्तनों में परिवर्तन के लिये कौन-सा हार्मोन उत्तरदायी है?

A. गोनेडोट्राफिन

 B. प्रोजेस्ट्रान

C. ओवेरियन

D. इनमें से कोई नहीं

180. निम्न में से कौन-सी वैक्सीन गर्भवती महिला को दो जाती है?

A. ओ.पी.वी.

B. डी.पी.टी.

C. टिटेनस

D. इनमें से कोई नहीं

181. “टोकोफेराल” के नाम से जाना जाने वाला विटामिन है:

A. विटामिन E 

B. विटामिन D

C. विटामिन C

D. विटामिन A

182. परिवार कल्याण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है:

A. खेलकूद को बढ़ावा देना

B. जनसंख्या नियंत्रण

C. प्राथमिक उपचार

D. गंभीर कुपोषण पर नियंत्रण

183. पूर्ण गर्भावस्था के दौरान महिला के वजन में वृद्धि होती है:

A. 25 किग्रा

B. 20 किग्रा

C. 12 किग्रा

D. 18 किग्रा

184. किशोरावस्था में बालिकाओं हेतु आयरन की आवश्यकता होती है:

A. 40-45 मिग्रा प्रतिदिन

B. 28-30 मिग्रा प्रतिदिन

C. 10-15 मिग्रा प्रतिदिन

D. 50-55 मिग्रा प्रतिदिन

185. म.प्र. में राष्ट्रीय दृष्टिहीन नियंत्रण कार्यक्रम किसके सहयोग से चलाया गया है?

A. विश्व बैंक

B. विश्व स्वास्थ्य संगठन

C. केन्द्र

D. इनमें से कोई नहीं

186. भारत में कुपोषण का मुख्य कारण है:

A. जनसंख्या वृद्धि 

B. अज्ञानता

C. उपरोक्त सभी

187. चेचक के टीके की खोज किसने की थी?

A. राबर्ट कोच

B. फिनेल

C. मैकुलने

D. एडवर्ड जैनर

188. (AIDS) का पूरा नाम है:

A. एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसियेन्सी सिंड्रोम

B. एक्वायर्ड इम्यून डिजीज सिम्पटम

C. ऑटो इम्यून डिफिसियेन्सी सिन्ड्रोम

D. एण्टी इम्यून डेफिसियेन्सी सिन्ड्रोम

189. ठंडी जलवायु वाले प्रदेशों में रहने वाले लोगों में ऊर्जा की…. आवश्यकता होती है।

B. कम

C. सामान्य

D. इनमें से कोई नहीं 

A. अधिक

190. आयोडीन की कमी से बालकों में होने वाले रोग हैं:

A. स्कर्वी

B. क्वाशरकोर

C. पैलाना

D. बेरीबेरी

191. पोलियो का वायरस बच्चे के किस तंत्र को सर्वाधिक प्रभावित करता है?

A. तंत्रिका तंत्र 

B. पाचन तंत्र

C. श्वसन तंत्र

D. परिवहन तंत्र

192. महिलाओं की आधारीय चयापचय की दर पुरुषों की तुलना में

A. अधिक होती है 

B. कम होती है

C. बराबर होती है 

D. इनमें से कोई नहीं

193. गर्भावस्था की पुष्टि हेतु की जाँच की जाती है:

A. मूत्र की

B. रक्त की

C. लार की

D. इनमें से कोई नहीं

194. पूर्ण गर्भावस्था की अवधि होती है:

A. 295 दिन

B. 280 दिन

C. 288 दिन

D. 290 दिन

195. गर्भस्थ शिशु के पूर्ण विकास के लिये गर्भवती स्त्री का भोजन होना चाहिये।

A. उच्च प्रोटीन युक्त 

B. उच्च कैल्शियम युक्त

C. उपरोक्त दोनों 

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

196. एक साधारण क्रियाशील गर्भवती स्त्री को कितने ग्राम अनाज की आवश्यकता प्रतिदिन होती है?

A. 400 ग्राम

B. 800 ग्राम

C. 600 ग्राम

D.700 ग्राम

197. टिटेनस रोग का कारण है:

A. डिपथीरिया बेसिलाई 

B. विब्रियो कालेरी

C. क्लास्ट्रीडियम टेटनी 

D. इनमें से कोई नहीं

198. ऊर्जा मापने की अंतर्राष्ट्रीय इकाई

A. कैलोरी

B. जूल

C. वाट

D. किलोवाट

199, पार्निशियस एनीमिया (Pernicious Anaemia) से बचाव हेतु गर्भावस्था में भोजन में लेना आवश्यक है:

A. विटामिन B12 

B. विटामिन D

C. विटामिन K 

D. इनमें से कोई नहीं

200. गर्भवती महिला को कैल्शियम की आवश्यकता की पूर्ति हेतु क्या लेना चाहिए?

A. दूध तथा दूध से बने पदार्थ

B. बंदगोभी

C. अडा

D. उपरोक्त सभी

201. कुपोषण का अर्थ होता है:

A. अति पोषण

B. अल्प पोषण

C. उपरोक्त दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

202. शरीर में रोगों से लड़ने की शक्ति को कहते हैं:

A. रोग प्रतिरोधक क्षमता 

B. निःसंक्रमण

C. उपरोक्त दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

203. मीजल्स का टीका बालक को कब लगता है?

A.5 माह में

B. 3 माह में

C. 9 माह में

D.4 माह में

204. अंधेपन को दूर करने हेतु भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ किया?

A. 1970

B. 1985

C. 1990

D. 1975

205. जन्म से लेकर एक वर्ष तक की आयु क्या कहलाती है?

A.बाल्यावस्था 

B. शैशवावस्था

C. किशोरावस्था 

D. इनमें से कोई नहीं

206. स्कूल मध्यांतर भोजन कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा सन् में की गई थी।

A. 1961

B. 1999

C. 1990

D. 1992

207. ICMR के अनुसार गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कितनी अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है?

A. 300 कैलोरी प्रतिदिन

B. 800 कैलोरी प्रतिदिन

C. 1000 कैलोरी प्रतिदिन 

D. 600 कैलोरी प्रतिदिन

208. माइक्रो न्यूट्रीएन्ट्स (सूक्ष्म पोषक तत्व) हैं:

A. पोटेशियम 

B, फॉस्फोरस

C, कैल्शियम 

D. आयरन (लोहा)

209. किस बीमारी का टीका अभी तक नहीं बना है?

A. एड्स

B. टिटेनस

C. डिपथीरिया 

D. काली खांसी

2010. ‘ट्यूबरक्यूलिन’ किस रोग में प्रभावकारी है?

A. कुष्ठ रोग

C. तपेदिक

D. पोलियो

B. डेंगू

211. जन्म से चार माह तक के बच्चे का क्या आहार होना चाहिए?

A. ठोस आहार 

B. अर्द्ध ठोस आहार

C. पूरक आहार

D. माँ का दूध

212. टी.बी. की प्राथमिक रोकथाम की जा सकती है:

A. बी.सी.जी. वेक्सीन

 B. एम.डी.टी.

C. डॉट्स

D. इनमें से कोई नहीं

213. बालवाड़ी पोषण कार्यक्रम की शुरूआत कल्याण विभाग द्वारा किस वर्ष की गई थी?

A. 1998

B. 1988

C. 1977

D. 1970

214. पोलियो को चिकित्सा विज्ञान की भाषा में क्या कहा जाता है?

A. पोलियो मायलिटिस 

B. पोलियो कवरेज

c. पोलियो स्कूलर

D. पोलियो स्पूरम

215. टायफायड में शरीर का कौन-सा अंग सर्वाधिक प्रभावित होता है?

A. फेफड़े

B. हृदय

C. यकृत

D. आंत

216. बी.सी.जी. का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है?

A. कैंसर

B. हैजा

C. पोलियो

D. क्षयरोग (तपेदिक)

217. शरीर का तापक्रम (बुखार) बढ़ने पर चयापचय की दर

A. बढ़ती है

B. घटती है

C. कोई परिवर्तन नहीं

D. कभी घटती है, कभी बढ़ती है

218. ढाई माह की आयु में शिशु को कौन-सा टीका लगाया जाता है?

A. डी.पी.टी. का द्वितीय टीका

B. डी.पी.टी. का प्रथम टीका

C. खसरा का टीका

D. इनमें से कोई नहीं

219, खसरा रोग किस आयु वर्ग को सर्वाधिक प्रभावित करता है?

A.6 माह से 3 वर्ष

B.0 से 6 माह

C.0 से 6 वर्ष

D. 6 माह से 1 वर्ष

220, धात्री माता के भोजन में कौन से पोषक तत्व की अधिकता होनी चाहिए?

A. कैल्शियम

B. प्रोटीन

c. उपरोक्त दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

221. बालकों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है।

A. आँखों की सुरक्षा के लिये

B. वृद्धि विकास के लिये

C. हड्डियों की मजबूती के लिये

D. इनमें से कोई नहीं

222. प्रोटीन की उत्पत्ति प्रोटीओस (Proteos) शब्द से हुई है। प्रोटीओस भाषा का शब्द है।

A. फ्रेंच

B. ग्रीक

C. अंग्रेजी

D. जापानी

223. समेकित बाल विकास परियोजन ICDS) के हितग्राही हैं।

A. गर्भवती मातायें 

B. धात्री मातायें

C. स्कूली पूर्व छात्र 

D. उपरोक्त सभी

224. किसी व्यक्ति की क्रियाशीलता बढ़ने पर प्रोटीन की मात्राः

A. बढ़ती है।

B.घटता है

C. स्थिर रहती है 

D. इनमें से कोई नहीं

225. पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण कब प्रारंभ हुआ था?

A. मई 1994

B. मई 1996

c. दिसंबर 1994 

D. दिसंबर 1995

226. व्यवहारिक पोषाहार कार्यक्रम (Applied) की शुरूआत सर्वप्रथम किस राज्य में हुई?

A. उड़ीसा

B. उत्तर प्रदेश

C. छत्तीसगढ़

D. मध्य प्रदेश

227. व्यक्ति के आहारीय अन्तर्ग्रहण का आंकलन करने के लिए इनमें से किस विधि का उपयोग किया जाता है?

A.  24 घंटे की आहार स्मृति

B. कच्चे खाद्य पदार्थों का भार मापन

C. खाद्य बारम्बारता प्रश्नावली

D. उपर्युक्त सभी

228. एड्स एक रोग है।

A. स्थानिक

B. महामारी

C. सर्वव्यापी

D. छिट-पुट

229. जब आयरन की कमी से पीड़ित किशोरी गर्भवती होती है तो की सम्भावना अधिक होती है।

A. समय से पहले प्रसव

B. बायोटिन की कमी

C. पोषण स्थिति  की कमी

D. त्वचाशोथ

230. खेसारी दाल में उपस्थित नामक जीवविष कलायखंज (लैथीरीरुग्णता) नामक रोग उत्पन्न करता है।

A. बीटा गामा अमीनो अम्ल

B. बीटा ऑक्जेली अमीनो एलानिन

C. बीटा हायड्रॉक्सिल प्रोलीन

D. बीटा अल्फा अमीनो अम्ल

231. एक बृहद पोषण तत्व जिसका मुख्य कार्य ऊतक वृद्धि एवं रखरखाव है:

A. वसा

B. कार्बोहाइड्रेट

C. प्रोटीन

D. इनमें से कोई नहीं

232. पीयूष ग्रन्थि की कार्यक्षमता अपर्याप्त होना और प्लाज्मा में वृद्धि हॉर्मोन का स्तर सामान्य से अधिक होना के साथ सम्बन्धित है।

A. PEM

B. BMR

C. SDA

D. TEE

231. कर्णमूलशोथ / गलसुआ (मम्प्स) का संक्रमण है।

A. कर्णपूर्व (पैरोटिड) ग्रन्थि

B. अवचिबुकीय (सबमेडिबुलर) ग्रन्धि

C. अधोजिह्वा (सबलिंगुअल) ग्रन्थि

D. अधोजम्भ (सबमेक्जिलरी) ग्रन्धि

232. शरीर क्रियात्मक ईंधन कारकः एक ग्राम वसा से प्राप्त होती है।

A. 8 किलोकैलोरी

B. 9 किलोकैलोरी

c.7 किलोकैलोरी

D. 6 किलोकैलोरी

233. एक बच्चे की वृद्धि मन्दित है, वह चल नहीं सकता है और उसके पूरे शरीर पर नील पड़े हैं। आहार संपूरक के रूप में इनमें से किस पोषक तत्व का सुझाव दिया जाना चाहिए?

A. दूध

B. अंडे की जर्दी

C. दाल

D. सिट्रस परिवार के फल (मौसम्बी. सन्तरा, नींबू आदि)

234. ट्यूबरकुलोसिस के उपचार का लक्ष्य है:

A. उच्च रोगमुक्ति दर सुनिश्चित करना

B. पुनरावृत्ति न्यूनतम करना

C. औषधि प्रतिरोध की उत्पत्ति रोकना

235. बालवाड़ी पोषण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा वर्ष 1970में आरम्भ किया गया एक स्वास्थ्य देखभाल एवं शिक्षण  कार्यक्रम है जो का सम्पूर्ण भोजन प्रदान करता है।

A. 300 किलोकैलोरी

B. 500 किलोकैलोरी

C. 288 किलोकैलोरी 

D. 400 किलोकैलोरी

D. उपर्युक्त सभी

236. गर्भधारण-पूर्व एवं प्रसव-पूर्व नैदानिक (डाइग्नोस्टिक) तकनीक अधिनियम पर केन्द्रित है।

A. मादा भ्रूण गर्भपात की रोकथाम

B. जन्म से पहले लिंग पहचान की रोकथाम

C. दंपति को व्यापक एवं उपयुक्त परामर्श

D. उपर्युक्त सभी

237. स्वस्थ सुपोषित वयस्क की ऊर्जा आवश्यकता के समतुल्य होती है।

A. कुल ऊर्जा व्यय 

B. आंशिक ऊर्जा व्यय

C. अपूर्ण ऊर्जा व्यय 

D. इनमें से कोई नहीं

238. गॉइट्रोजन वे रासायनिक पदार्थ हैं जो अवटु (थायराइड) ग्रन्थि में के उपयोग में हस्तक्षेप करते हैं।

A. विटामिन B1

B. विटामिन B3

C. आयोडीन

D. विटामिन B6

239. मध्य ऊपरी बाँह की परिधि के आधार पर कुपोषण की श्रेणियों में वर्गीकरण के लिए इनमें से किस मान को गम्भीर रूप से कुपोषित की श्रेणी में रखा जाएगा?

A. 15.5 सेमी से अधिक 

B. 13.5 सेमी से अधिक

C. 12.5 सेमी से कम 

D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

240. गर्भावस्था में इनमें से किस समस्या का अनुभव नहीं होता है?

A. उबकाई

B. एडीमा (तरल एकत्र होने से उत्पन्न सूजन)

C. उलटियाँ

D. दाँतों में सड़न

241. विटामिन A या रेटिनॉल (पूर्वनिर्मित विटामिन A) केवल भोज्य पदार्थों में पाया जाता है।

A. पादप मूल के 

B. जन्तु मूल के

C. कवक

D. इनमें से कोई नहीं

242. गर्भावस्था के स्वस्थ परिणाम के लिए, गर्भवती माताओं को का संपूर्ण खुराक दिया जाना चाहिए।

A. आयरन एवं फोलिक अम्ल

B. विटामिन A

C. विटामिन D

D. विटामिन र

243. इसे किलोग्राम में भार को मीटर में लम्बाई के वर्ग से विभाजित करके प्राप्त करते हैं, इसे क्वेटलेट सूचकांक भी कहते हैं:

A. BMI

B. BMR

C. RDA

D. DRI

244. इनमें से कौन-सा समूह अस्थिभंग और कैल्शियम की कमी के प्रति अधिक असुरक्षित है?

A. वयस्क

B. किशोर

C. बुजुर्ग

D. इनमें से कोई नहीं

245. वृहद पोषक तत्वों के अत्यधिक अन्तर्ग्रहण और निष्क्रिय जीवनशैली के कारण क्या होता है?

A. अच्छा स्वास्थ्य 

B. सम्पन्नता

C. मोटापा

D. स्वस्थ जीवन शैली

246. क्लीनिकिल दृष्टि से, विटामिन B12 की कमी के कारणनामक स्थिति उत्पन्न होती है।

A. आयरन डेफिशिएंसी एनीमिया (लौह न्यूनता रक्ताल्पता)

B. पर्नीशियस एनीमिया

C. साँस में दुर्गन्ध

D. दाँतों में सड़न

247. यह अनुशंसा की जाती है कि प्रसव के बाद के आरम्भिकछ: महीनों में नवजात शिशु को केवल जाए। 

A. बोतल से दूध/आहार पिलाया

B. दूध छुड़ाया

C. स्तनपान करवाया

D. डब्बे का दूध/आहार पिलाया

248. पंच भोज्य समूह योजना द्वारा यथा निर्दिष्ट पोषक तत्व अन्तर्ग्रहण प्राप्त करने के लिए सूची तैयार करने की सुविधा देती है।

A. RDA

B. UN

C. यूनेस्को

D. उपर्युक्त सभी

249. फॉस्फोरस के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

A. अस्थियों और दाँतों

B. केश

C. लाल रक्त कोशिकाओं के परिपक्वन

D. स्वस्थ त्वचा

250. न्यूमोनिया की जटिलताएँ. का कारण बन सकती हैं।

A. हृदयगति में वृद्धि 

B. साँस लेने में कठिनाई

C. उपरोक्त दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

251, कोणीय मुखपाक (एंगुलर स्टोमटाइटिस). जिह्वाशोथ (ग्लोसाइटिस) और ओष्ठविदरता (चेलोसिस)

के लक्षण है।

A. कैल्शियम की कमी 

B. राइबोफ्लेविन की कमी

C. विटामिन C की कमी

 D. विटामिन D की कमी

252. इनमें से कौन एक संचरणशील रोग है?

A. मधुमेह

B. डिपथीरिया

C. क्वाशरकोर

D. मेरास्मस

253. विटामिन K की कमी का मुख्य संकेत है:

A. रक्तस्राव

B. बजन बढ़ना

C. पेलियो

D. क्षय रोग (ट्यूबरकुलोसिस)

254. डेंगू की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले आवश्यककदम क्या हैं?

A. पर्यावरणीय स्वच्छता एवं अपशिष्ट निकास

B. मच्छर भगाने वाले उत्पादों का उपयोग

C. उचित वस्त्रों के माध्यम से सुरक्षा

D. उपर्युक्त सभी

255. शैशवकालीन ऊर्जा आवश्यकताएं बहुत अधिक होती हैं की अवधियों में से एक है।

A. तीव्र वृद्धि

B. दाँतों के तीव्र निर्माण

C. तेजी से चलने 

D. इनमें से कोई नहीं

256. पोषक आहार वाली एवं नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करने वाली स्वस्थ गर्भवती माता के मामले में की अच्छी सम्भावना होती है।

A. सामान्य प्रसव 

B. सीजेरियन प्रसव

c. जटिल प्रसव 

D. इनमें से कोई नहीं

257. “पर्दा”/”घूघट” प्रथा की उपलब्धता घटाती है।

A. विटामिन A 

B. विटामिन c

C. विटामिन D 

D. विटामिन K

258. जन वितरण प्रणाली में वितरित होने वाली मुख्य वस्तुओं में शामिल हैं:

A. वस्त्र, औषधियाँ

B. गेहूँ, चावल, शक्कर, मिट्टी का तेल

C. सब्जियाँ एवं फल

D. प्रतिरक्षीकरण

259. स्वस्थ, सुपोषित गर्भवती माता सामान्यतः को जन्म देती है।

A. भारी शिशु 

B. स्वस्थ शिशु

C, अल्पविकसित शिशु 

D. उपर्युक्त सभी

260. MMR वैक्सीन इनमें से किस रोग से सुरक्षा देती है?

A. खसरा

B. कर्णमूलशोथ/ गलसुआ (मम्प्स)

C. रुबेला

D. उपर्युक्त सभी

261. इनमें से किसे छोड़कर अन्य विकल्प, खाद्य सुरक्षा के निर्धारक हैं?

A. खाद्य उपलब्धता 

B. खाद्य सुगम्यता

C. खाद्य उपयोग

D. खाद्य विपणन (मार्केटिंग)

262. सर्वव्यापी (पेंडेमिक) रोग का अर्थ इनमें से किससे है?

A. जब रोग पूरे विश्व में फैल जाए

B. जब रोग गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले जनसमूह में फैला हो

C. जब रोग केवल वृद्ध लोगों में फैला हो

D. जब रोग अधिकांशतः शहरी जनसंख्या में फैला हो

263. गर्भावस्थाकालीन मधुमेह के कारण वाले शिशु का जन्म हो सकता है।

A. जन्म के समय अधिक भार

B. जन्म के समय कम भार

c. जन्म के समय सामान्य भार

D. उपर्युक्त सभी

264. अल्पपोषित पूर्व-विद्यालयी बच्चों में होने की सम्भावना अधिक होती है:

A. प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण 

B. प्रोटीन कुपोषण

C. ऊर्जा कुपोषण

D. उपर्युक्त सभी

265. स्कर्वी की कमी के कारण होता है।

A. विटामिन C

B. वसा

C. कार्बोहाइड्रेट 

D. विटामिन D

266. हीमोफाइलस इन्फ्लुएंजा नामक जीवाणु में रहता है।

A. नाक व गले 

B. आँत

C.हृदय

D. आमाशय

267. मानव शरीर में क्षीण बना दिए गए रोगजनक को प्रविष्ट कराने की प्रक्रिया को कहते हैं।

A. प्रतिरक्षीकरण 

B. टीकाकरण

C. क्षीणन

D. इनमें से कोई नहीं

268. एक किलोकैलोरी के बराबर है।

A. 4.184 किलोजूल 

B. 4.284 किलोजूल

C. 4.148 किलोजूल 

D. इनमें से कोई नहीं

269. पीलिया मनुष्य के किस अंग को प्रभावित करता है?

A. यकृत

B. गुर्दे

C. हृदय

D. मस्तिष्क  

270. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया था?

A. 1963

B. 1958

C. 1962

D. 1955

271. परिवार कल्याण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है:

A. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा 

B. जनसंख्या नियंत्रण

C. आय में वृद्धि 

D. इनमें से कोई नहीं

IMP GK

प्रश्न –  साधारणतः एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केन्द्र सरकार की

(A) केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना

(B) केन्द्र प्रवर्तित योजना है

(C)दोनों है

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  समेकित बाल विकास सेवा परियोजना उद्देश्य है

(A) पांच

(8) चार

(C) तीन

(D) सात

प्रश्न –  समेकित बाल विकास सेवा परियोजना का निम्न में से कौन का उद्देश्य नहीं है –

(A) बच्चों में उचित शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक विकास की नींव डालना

(B)-महिला सशक्तिकरण

(C) मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण के मृत्यु दर में कमी लाना

(D) इसके शियान्वयन के लिए संबंधित विभागों में प्रभावकारी रागन्याय

प्रश्न –  समेकित बाल विकारा के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए निम्न में से कौन सी सेवा नहीं दी जाती

(A) पूरक आहार

(B) स्वास्थ्य जार

(C) टीकाकरण

(d) सस्ता ऋण देना

प्रश्न –  15 से 45 वर्ष की अन्य महिला को ICDS की कौन सी सेवा प्रदान की जाती है

(A) पूरक पोषण आहार

(B) टीकाकरण

© चारथ्य जांच

(D) पावण एवं स्वास्थ्य शिक्षा

प्रश्न –  राष्ट्रीय स्तर पर समेकित कल विकास सेवा मिशन की स्थापना 2012 में की गई –

(A) रागेकित बाल विकास योजना को सुदृढ बनाने के लिए

(B) समेकित बाल विकास योजना को कमजोर करने के लिए

(C) ICOS को टुकड़ों में बांटने के लिए

(D) ICDS को एकीकत करने के लिए

प्रश्न –  आंगनबाड़ी केन्द्रों के सफल संचालन उसके नियंत्रण एवं प्रभावी नियान्वयन का दाथिल्ल मुख्य रूप से होता है –

(A) बाल विकास परियोजना अधिकारी के ऊपर

(B) सहायक संचालक के ऊपर

(C) दोनों पर

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन अवधि वर्तमान में क्या है

(A) 4 से 6 घटा

(B) 6से  7 घटा

(C) 2 से 3 घटा

(D) 7 से घटा

प्रश्न –  ट्राइबल क्षेत्र में आंगनबाजी केन्द्र खोला जा सकता है

(A) 300 से 800 की जनसंख्या पर 1 आंगनबाड़ी

(8) 300 से कम की जनसंख्या पर 1 ऑगनवाड़ी

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किया जा सकता है

(A) 400 से 800 की जनसंख्या पर एक मिनी आंगनबासी

(B) 400 से कम जनसंख्या पर एक ऑगनबाड़ी

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  ICDS की सेवाओं का लाभ लेने की दृष्टि से अस्थायी निवासी होगा

(A) जो ऑगनबाड़ी क्षेत्र में 6 माह से कम निवास करता है

(B) जो आंगनबाड़ी क्षेत्र में 6 माह से अधिक निवास करता है

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न –  जनजातीय क्षेत्र में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किये जाने का मापदण्ड हैं

(A) 150 से 300 की जनसंख्या पर एक मिनी आंगनबाड़ी

(B) 150 से 400 की जनसंख्या पर एक मिनी आंगनबाड़ी

(C) और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में मिनी आगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किये जाने का मापदण्ड हैं –

(A) 150 से 300 की जनसंख्या पर एक मिनी आंगनबाड़ी

(B) 150 से 400 की जनसंख्या पर एक मिनी ऑगनबाडी

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  इसमें से कोई नहीं रामें से कौन ICDS का हितग्राही नहीं हैं –

(A) 6 वर्ष तक के बच्चे

(B| गर्भवती शिशुवती माताए

IC) किशोरी बालिका तथा 15 से 45 वर्ष की महिलायें

(D) 50 वर्ष से अधिक आयु की अन्य महिलायें

प्रश्नप्रश्न –  परिवार विवरण पंजी वर्ष में कब तैयार किया जायेगा –

(A) प्रत्येक तीन माह में

(B) जुलाई माह में

(C) दिसंबर माह में

(D) प्रत्येक वर्ष (वर्ष में एक बार) अप्रैल माह में

प्रश्न –  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रदान किये जाने वाले मासिक पारिश्रमिक को कहा जाता है

(A) पुरस्कार

18) पारिश्रमिक

(C) वेतन

(D) मानदेय

प्रश्न –  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिलने वाले वेतन में राज्य शासन की ओर से दिया जाने बालाअतिरिक्त मानदेय होता 

है

(A) 500

(B) 800

(C) 2000

(D) 100

प्रश्न –  ओंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीमा योजना के लिए कार्यकर्ता की आयु सीमा निर्धारित है –

(A) 10 से 60 वर्ष

(B) 20 से 60

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  कार्यकत्री बीमा योजना अंतर्गत अन्य कारणों से मृत्यु होने पर राशि देय होगी –

(A) 30000

(B) 20000

(C) 10000

(D) शून्य

प्रश्न –  कार्यकत्री बीमा योजना में केन्द्र सरकार बीमा कंपनी एवं हितग्राही का अंशदान होता है

(A) 100 +100 + 50

(B) 250 + 100 + 100

(C) 100 + 100 + 80

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  ईसीसीई दिवस आयोजन हेतु प्रति आंगनबाडी प्रति वर्ग प्रदान किया जावेगा –

(A) 8000

(B) 10000

(C) 3000

(D) 5000 

प्रश्न –  आंगनबाड़ी कोन्द्रों के रखरखाव हेतु प्रतिवर्ष प्रति ऑगनबाड़ी केन्द्र प्रावधान है

(A) 3000

(b) 2000

IC) 5000

(D) 1000

प्रश्न –  शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा किट हेतु प्रतिवर्ग प्रति आंगनबाडी प्रावधान किया गया

(A) 200

(B) 5000

(C 4000

(D) 1000

प्रश्न –  प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए प्रति वर्ण आकस्मिक व्य्य का प्रावधान है

(A) 500

(B) 600

(c) 2000

(D) 1500

प्रश्न –  आंगनबाडी कार्यकर्ता में कौन सा विशेष गुण होना चाहिए –

(A) धैर्यवान

(B) शिष्टाचार

(C) आत्मविश्वास

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  पोषण आहार की आवश्यकता निम्न में से किस कारण होती है

(A) ऊर्जा प्राप्त करने के लिए

(B) शरीर के वृद्धि एवं विकास के लिए,

(C) रोगों से शरीर की रक्षा के लिए

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  शारीरिक ऊर्जा मुख्यतः प्राप्त होता है

(A) कार्बोहाइड्रेट से 

(B) प्रोटीन से

(C) विटामिन से

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  शरीर में वृद्धि एवं विकास के लिए जरूरत होती है –

(A) कार्बोहाइड्रेट की

(B) प्रोटीन की

(c) विटामिन की

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  शरीर के रोगों से रक्षा करता है –

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन

प्रश्न –  आयोडीन मुख्यतः पाया जाता है –

(A) समुद्री अन्न पदार्थ में

(B) आयोडीन युक्त नमक में

(C) A एवं B

(D) किसी में नही

प्रश्न –  संतुलित आहार के आशय है –

(A) हमारे आहार (भोजन) में सभी आवश्यक पोषक तत्वों का शामिल होना

(B) प्रोटीन अधिकता मे होना

(C) सभी विटामीन का बहुताय में होना

(D) कार्बोहाइट्रड बहुताय होना

प्रश्न –  रोगों से बचने के लिए आवश्यक पोषक तत्व हमे प्राप्त होता है –

(A) हरी पतेदार सब्जियों में

(B) फलो में

(C) हरी सब्जियों में

(D) उपरोक्त सभी में

प्रश्न –  सबसे अधिक प्रोटीन होता है,imp

(A) सोयाबीन

(B) बाजरा

(C) गहू

(D) मक्का

प्रश्न –  एक गर्भवती महिला को सामान महिला की तलना में अतिरिक्त आहार की आवष्यकता होती

(A) अनाज-50 ग्राम + दाल 15 ग्राम + दुप 100 ग्राम

(B) अनाज 20 ग्राम + वाल5 ग्राम + दुध 80 ग्राम

(C) अनाज 10 ग्राम + दाल बपस + दुध 20 ग्राम

(D) इसम स कोई नही

प्रश्न –  बच्चे को पूरक आहार प्रदान करना प्रारंभ करना चाहिए

(A) 6 माह के बाद 7 माह से

(B) 1 क बाद

(C) 5 माह के बाद

प्रश्न –  गर्भवती महिला की पहचान किस लक्षण के आधार पर की जाती है

(A) महिला की माहवारी रूकने के आधार पर

(B) सुबह के समय सुरती मितली आने के आधार पर

(C) बार-बार पेशाब आने के आधार पर

(D) उपरोक्त सभी के आधार पर

प्रश्न –  गर्भवती महिला को सलाह देनी चाहिए

(A) अतिरिक्त एवं पौष्टिक आहार लेने के लिए

(B) आराम करने एवं हलके काम करने के लिए

(C) स्वास्थ्य जांच के लिए

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  गर्भवती महिला के संबंध में निम्न में से क्या सही है

(A) प्रथम तीन माह में औसतन 1/2 किग्रा प्रतिमाह वजन बढ़ना चाहिए

(B) द्वितीय त्रैमास में औसतन  किग्रा प्रतिमाह वजन बढ़ना चाहिए

(C) अंतिम त्रैमास में औसतन 2 किग्रा प्रतिगाह वजन बढ़ना चाहिए

(D) यदि किसी माह गर्भवती महिला का 3 किग्रा से अधिक बढ़ता है तो खतरे का लक्षण है

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  गर्भवती महिला को खून की कमी से बचाने के लिए क्या करना चाहिए –

(A) 100 दिन तक प्रतिदिन 1 गोली IFA की दी जावे

(B) यदि हिमोग्लोबीन की मात्र 7 ग्राम से कम है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श अनुसार उपचार

(C) आयरण फोलिक एसिड IFA की गोली शुरू करने के पूर्व तीन तक पेट के कीजे को नष्ट करने की दवा ले

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  गर्भवती महिला को कौन-सा टीका लगता है

(A) टिटनेस का

(B) BCG का

(C) उपरोक्त दोनों

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  घर में प्रसव के तैयारी के 5 नियम क्या है –

(A) स्वच्छ हाथ

(B) स्वच्छ सतह एवं परिवेष नया ब्लड

(C) नया धागा

(E) स्वच्छ नागीनाल

उपरोक्त सभी

प्रश्न – गर्भावस्था में निग्न में क्या खतरे का लक्षण है

(A) हाथ-पैर में सूजन

(B) खून बहना/पानी गिरना

(C) 18 वर्ष की आयु से पहले एवं 35 वर्ष की आयु के बाद गर्भधारण करना

(D) गर्भवती महिला की ऊंचाई 4 फीट 10 इंच से कम एवं गर्भधारण के समय 40 किलो से कम वजन

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  प्रसव के समय निम्न में से कौन सा खतरे का लक्षण है

(A) 12 घंटे से अधिक प्रसव पीड़ा

(B) दौरे व बेहोशी आना

(C) 30 मिनट में अपरा नाल का न निकलना

(D) प्रसव पीडा के बिना ही पानी की थेली का फट जाना

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  प्रसव के बाद खतरे के कौन कौन से लक्षण है

(A) स्तनों में दर्द

(B) अधिक खून बहना

(C) बदबूदार पानी आना

(D) पटमदद, पब में कष्ट

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  नवजात शिशु की देखरेख में क्या शामिल है

(A) शिशु को गरम रखना

(B) पहले 7 दिवरा तक शिशु को स्नान न कराना

(C) जन्ग को तुरंत बाद स्तनपान प्रारंभ कर देना

(D) शिशु को कोई अन्य तरल पदार्थ न देना

(E) जन्म के समय शिशु का बजन लेना 

प्रश्न –  जन्म के समय सामान्य श्रेणी वाले बच्चे का वजन कम से कम कितना होना चाहिए

(A) 3.5. किग्रा

(B) 2.5 किग्रा या इससे अधिक

(C) 3.5 किग्रा से अधिक

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  यदि शिशु का बजन जन्म के समय 2 किग्रा से कम है तो तत्काल –

(A) शिशु को रोग विशेषज्ञ को दिखा

(B) घर मदेख-माल करें

(c) ऑगनवाड़ी कार्यकता को दिखाये

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न – गर्भवती महिला के पेट में जुड़वा बच्चों  के होने से सामान्यतः महिला का वजन

(A) साधारण रूप से बढ़ता है

(B) सामान्य से अधिक बढ़ता है

(C) A एवं B दोनों

(D) इसने से काई नहीं

प्रश्न –  सामान्यत: जन्म के समय शिशु लंबाई होती है

(A) 48-50 सेमी

(B) 80-70 सेमी

(C) 50-60 सेमी

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  7 से 9 माह आयु के बच्चे को पोषण प्राप्त होता है

(A)70% स्तनपान से 30% पूरक आहार से

(B) 30% स्तनपान से 70% पूरक आहार से

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  शिशु आहार घर का बना होना चाहिए इसमें कौन सी बात होनी चाहिए

(A) ताजा – आहार

(B) स्वच्छ

(C) पौष्टिक

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  भारत के कुल जनसंख्या में 6 वर्ष से कम आयु बच्चों के जनसंख्या का प्रतिशत है103

(A) 13

(B) 20

(C) 25

(D) 10

प्रश्न –  स्तनपान के संबंध में क्या सही नहीं है

(A) माँ के दूध पर शिशु का प्राकृतिक अधिकार है

(B) माँ का दूध कीटाणू रहित, संक्रमण रहित होता है

(c) माँ का दूध पचने में आसान होता है

(D) माँ के दूध में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है

प्रश्न –  स्तनपान से माँ को निम्न में से कौन सा लाभ मिलता है –

(A) मानसिक शांति और प्यार मिलता है

(B) आंवल निकलने में मदद मिलती है

(c) गर्भाशय को मूल स्थिति में आने में मदद मिलती है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  कोलेस्ट्राम के सम्बध में क्या सही है

(A) बच्चे के जन्म से तीन दिन तक माता के स्तन से आने वाला चिकना गाढ़ा दूध है

(8) इस दूध में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है

(C) इस दूध में प्रोटीन, विटामिन -A,C एवं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  कोलेस्ट्राम बच्चे को प्रसव के कितने देर बाद देना चाहिए –

(A) प्रसव के 1 घंटे के भीतर अथवा जितना जल्दी समव हो

(B) प्रसव के एक सप्ताह बाद

(C) प्रसव के 1 माह बाद

(D) NI

प्रश्न –  कोलेस्ट्राम के संबंध में क्या सही है –

(A) इसे बच्चे का पहला टीका कहते हैं क्योंकि इससे बच्चे में प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है

(e) इससे बच्चे का पहला शौच जिसे मैकोनियम कहा जाता है को शीघ्र बाहर आने में मदद मिलती है

(C) यह बच्चे के लिए अमृत के समान होता है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  स्तन पर बच्चे का उचित पकड़ कहेंगे यदि

(A) बच्चे का ज्यादा से ज्यादा काला भाग बच्चे के मुंह में हो

(B) बच्चे के नीचे का होंठ बाहर की तरफ मुड़ा हो

(C) बच्चे की ठोढ़ी स्तन से चिपकी हो

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  नवजात शिशु (एक सप्ताह) को साधारणतः 24 घंटे में कितने बार स्तनपान कराना चाहिए

(A) 8-10 बार

(8) 3-4 बार

(C) 1-2 बार

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  एक सप्ताह से अधिक उम्र के शिश को 24 घंटे में स्तनपान कराना चाहिए –

(A) बच्चे की मर्जी के अनुसार

(8) माता अपनी सुविधानुसार

डिमांड फीडिंग

(D) उपरोक्त कोई नहीं

प्रश्न –  शिशुवती माता के स्तन में गाँठ का कारण है –

(A) बच्चे की जरूरत से ज्यादा दूध बनने के कारण

(B) स्तन पर बच्चे की गलत पकड़ के कारण

(C) A और B दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  स्तनपान कराने वाली माता को सामान्य आहार से अतिरिक्त आहार की जरूरत होती है

(A) 30%

(8) 10%

(C) 20%

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  शिशुवती माता के दूध निर्माण क्षमता –

(A) प्रथम 6 माह तक बढ़ती है वे माह से घटने लगती है

(b) पहले घटती है फिर बढ़ती है

(c) स्थिर रहती है

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  स्तनपान कराने वाली माता को सलाह देगें –

(A) 6 माह तक केवल स्तनपान (सतत् स्तनपान)

(B) बीमारी में भी स्तनपान

(C) बोतल, पाउडर का उपयोग नहीं

(D) 7 वें माह से ऊपरी आहार और 24 माह तक स्तनपान

(E) भोजन को सामान्य से अधिक तथा दूध, दलिया जैसे अन्य पदार्थ जरूर लें

(F) उपरोक्त सभी

16प्रश्न –  छ: माह से कम आयु के शिशु के ऊपरी आहार की अनुशंसा की जा सकती है –

(A) शिशु की माँ की मृत्यु होने पर

(B) माता के गंभीर बीमारी के ग्रसित होने पर

(C) असफल स्तनपान

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  बाल विकास की कितनी अवस्थायें है

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  ग्रोथ चार्ट में कितनी पट्टियां होती है –

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

प्रश्न –  यदि किसी बच्चे का वजन ग्रोथ चाट की हरी पट्टी के उपर आ रहा है तो बच्चा –

(A) कुपोषित होगा

(B) गंभीर कुपोषित होगा

(C) कुपोषित नहीं होगा

(D) उपरोक्त कोई नहीं

 प्रश्न –  यदि बच्चे का वजन ग्रोथ चार्ट की पीली पट्टी पर आ रहा है तो बच्चा

(A) कम वजन का बच्चा

(B) अत्यधिक कम वजन का बच्चा

(C) सामान्य

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  यदि बच्चे का वजन-ग्रोथ चार्ट की नारंगी पट्टी पर आ रहा है तो बच्चा –

(A) कम वजन का बच्चा

(B) अत्यधिक कम वजन का बच्चा

(C) सामान्य

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  यदि किसी बच्चे का वृद्धि रेखा (बाल विकास रेखा) ऊपर से नीचे की ओर जा रही है तो इसका आशय

(A) वजन एवं आयु दोनों बढ़ रहा है

(B) आयु बढ़ रहा है किन्तु वजन घट रहा है

(C) दोनों

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  वृद्धि रेखा के आधार पर कौन सा लक्षण जोखिम वाले बच्चे का है

(A) जन्म के समय 2 किगा से कम

(B) शिशु का वजन लगातार तीन माह तक नहीं बढ़ रहा है

(c) दो माह से शिशु के वजन में कमी हो रही है

(D) शिशु गंभीर कुपोषण के ऊपर नहीं आ रहा है

(E) शिशु कुपोषण के साथ-साथ संक्रमित अथवा बीमार है

(F) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  साधारणतः जन्म के समय बच्चे का वजन एवं लंबाई होनी चाहिए –

(A) 3kg एवं 50 cm से अधिक

(B) 2kg एवं 40 cm से अधिक

(C) 4kg एवं 60 cm से अधिक

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  एक वर्ष के बच्चे का वजन होना चाहिए

(A) जन्म के समय के वजन का तीन गुना

(8) जन्म के समय के वजन का चार गुना

(c) जन्म के समय के वजन का दो गुना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  1-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे का आदर्श ऊंचाई निकालने का सूत्र है –

(A) बच्चे का उम्र वर्ष में 6177 cm

(B) बच्चे का उम्र वर्ष में 4+ 80Cm

(C) बच्चे का उम्र वर्ष में 2 + 90 cm

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  यदि किशोरी बालिका का BMI 25 से 30 तक है तो किशोरी बालिका बालिका का उंचाई के अनुपात में वजन

(A) कुपोषित है (कम वजन है)

(8) वजन सामान्य है

(C) सामान्य से अधिक वजन

(D) अत्यधिक वजन

प्रश्न –  यदि किशोरी बालिका का BMI 30 से अधिक है तो किशोरी बालिका का वजन

(A) कुपोषित/कम है

(B) सामान्य है

(C) सामान्य से अधिक है

(D) अत्यधिक वजन है

प्रश्न –  वयस्कों का आदर्श वजन जानने का सूत्र है

(A) व्यक्ति की ऊंचाई (cm में) 100 % आदर्श वजन

(B) व्यक्ति की ऊंचाई (cm में) – 150 = आदर्श वजन

(C) व्यक्ति की ऊंचाई (इंच में) – 100 = आदर्श वजन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  5 वर्ष से कम आयु के मरने वाले बच्चों में ——- मामले कुपोषण के कारण होते है –

(A) 5 से 8 गुना

(B) 10 से 20 गुना

(C) 15 से 30 गुना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  नन्दी फाउन्डेशन द्वारा वर्ष 2010-11 में किये गये सर्वे के आधार पर जारी हंगामा प्रतिवेदन के अनुसार 0-5 वर्ष

के बच्चों में कुपोषण का % है

(A) 40%

(B) 42%

(C) 52%

(D) 62%

प्रश्न –  कुपोषण की पहचान करने का सबसे आसान एवं विश्वसनीय तरीका है

(A) वजन लेकर ग्रोथ चार्ट के माध्यम से

(B) ऊंचाई नापकर

(C) सिर की परिधि मापकर

(D) कमर की मोटाई मापकर

प्रश्न –  कुपोषण के लक्षण एवं सूचक है –

(A) बच्चे की मांसपेशियों कमजोर

(B) बच्चा सुस्त चिढ़चिढ़ा एवं उदास दिखाई दे

(C) बच्चे के उम्र के अनुसार प्रतिमाह निर्धारित वजन नहीं बढ़ना

(D) बच्चे के बालों का रंग भूरा, जीभ व होठों का रंग फीका होना

(E) पैरों में सूजन एवं दबाने से शीघ्र गढ्ढा न भरना

(f) उपरोक्त सभी

प्रश्न – कुपोषण के स्तर को जानने के लिए ऑगनबाड़ी केन्द्र में किस टूल का उपयोग किया जाता है

(A) वजन मशीन एवं ग्रोथ चार्ट

(F) उपरोक्त सभी

(B) वजन मशीन

(C) टेप

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  कुपोषण से कौन सा दुष्परिणाम होता है –

(A) शारीरिक एवं बौद्धिक विकास रूक जाना

(B) रोधक / प्रतिरोधक क्षमता में कमी

(c) अधिक बीमार पड़ना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  कुपोषण से बीमारी एवं मृत्यु का संबंध

(A) प्रत्यक्ष धनात्मक

(B) अप्रत्यक्ष नकारात्मक

(C) A एवं B

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  प्रोटीन की कमी से होने वाले कुपोषण को कहते है –

(A) क्वाशियोरकर

(B) मरास्मस

(C) Aएवं B

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  ऊर्जा (कैलोरी) की कमी से हाने वाले कुपोषण को कहते हैं

(A) क्याशियोरकर  

(B) मरास्मस

(C) A एवं B

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  क्वाशियोरकर का लक्षण हैं –

(A) चेहरा फूला-थूलथूला

(B) शिशु के पैरों में सूजन

(C) चमडी को दबाने से गढ्ढा होना वापस देरी से आना

(D) चन्द्रमा/बंदर के आकार का चेहरा होना?

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मरास्मस (सूखा रोग) का लक्षण हैं –

(A) वजन अत्यधिक कम होना

(B) पसली एवं हड्डियों का दिखने लगना

(C) अत्यधिक सूख जान

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  इन चार बातों से नाता जोड़ों, कहो कुपोषण भारत छोड़ो (टीवी पर यह विज्ञापन किस अभिनेता द्वारा दिया जा रहा है

ANS –  आमीर खान

प्रश्न –  लोगो में कुपोषण के विरूद्ध जनजागरूकता लाने के लिए किस अभिनेता द्वारा विज्ञापन/ प्रचार-प्रसार किया जा

रहा है

(A) आमीर खान

(B) शाहरूख खान

(C) अमिताभ बच्चन

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  आमीर खान द्वारा टीवी पर सामाजिक मुद्दों को लेकर एक कार्यक्रम चलाया गया था जिसका नाम था

(A) सत्यमेव जयते

(B) जागो दूनिया जागो

(C) कौन बनेगा करोड़पति

(D) सास बहू की लड़ाई

प्रश्न –  प्रत्येक 1000 जीवित जन्मे शिशुओं में 28 दिवस के भीतर मरने वाले कुल शिशु में 07 दिवस के भीतर भरने वाले शिशु की संख्या होती है

(A) 2/3

(B) 1/2

(C) 3/4

(D) 1/4

प्रश्न –  11वीं पंचवर्षीय योजना में शिशु मृत्यु दर में ——कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है

(A) 50%

B) 60% 

(C) 30%

(D) 40%

प्रश्न –  11 वीं पंचवर्षीय योजना में मातृ मृत्यु को प्रति लाख-कम तक लाने का लक्ष्य रखा गया है 

(A) 100 तक

(B) 180 तक

(C) 200 तक

(D)300 तक

प्रश्न –  जीवित जन्मे बच्चों में 5 वर्ष के भीतर मरने वाले बच्चों की कुल संख्या में कितने बच्चे A वर्ष की आयु के बच्चे होते हैं

(A) 2/3

(B) 1/2

(C) 3/4

(D) ¼

प्रश्न –  शिशु मृत्यु का मुख्य कारण है

(A) संक्रमण

(B) समय पूर्व जन्म

(c) जन्म के तुरंत बाद सांस न लेना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – कुल शिशु मृत्यु में जन्म के तुरंत बाद सामान्य रूप से श्वास न ले पाने के कारण (एस फिक्सिया)- मरने वाले शिशुओं का % होता है –

(A) 52%

(B) 20%

(C) 15%

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  कुल शिशु मृत्यु में समय पूर्व जन्म से उत्पन्न जटिलताओं के कारण मरने वाले शिशुओं का % होता है –

(A) कोई नहीं

(B) 52%

(C) 20%

(D) 15%

प्रश्न –  मातृ मृत्यु दर निकालने में शामिल किया जाता है

(A) गर्भावस्था के दौरान मरने वाली

(B) प्रसव के दौरान मरने वाली

(C) प्रसव के 42 दिन के भीतर मरने वाली

(D) Aऔर B

(E) A B और C

प्रश्न –  शिशु मृत्यु को कम करने के लिए निम्न में से क्या करना चाहिए —

(A) नवजात शिशु को गर्म में रखें

(B) शिशु को माता के संपर्क में तुरंत लाएं एवं 1 घंटे के भीतर स्तनपान करायें

(C) जन्म के कुछ दिन बाद तक न नहलाये

(D) शिशु को संक्रमण से बचावें

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मातृ मृत्यु का चिकित्सकीय कारण इनमें से क्या है

(A) प्रसव पूर्व प्रसव के दौरान एवं प्रसव के बाद रक्त स्त्राव

(B) असुरक्षित गर्भपात

(C) रक्त अल्पता

(C) चिकित्सा सुविधा की कमी

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मातृ मृत्यु का सामाजिक/आर्थिक कारण इनमें से क्या है –

(A) गरीबी

(B) कुपोषण

(c) शिक्षा की कमी

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए निम्न में से कौन सा उपाय प्रभावशाली होगा

(A) गुणवत्ता पूर्ण प्रसव

(a) स्वास्थ्य सुविधाएं एवं सेवाओं का विस्तार

(c) गर्भावस्था एवं प्रसव के बाद महिला का सतत् जांच एवं देखरेख

(D) यौन शिक्षा एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  टीकाकरण क्यों आवश्यक है

(A) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए

(b संक्रमण से बचाने के लिए

(C) Aएवं B

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  DPT किन जानलेवा बीमारियों से बचाता है

(A) गलघोटू

(B) काली खांसी

(C) टिटनेस

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  BCG का टीका किस बीमारी से प्रतिरक्षण प्रदान करता है

(A) तपेदिक

(B) टिटनेस

(C) पोलियो

(D) खसरा

प्रश्न –  DPT के कितने टीके लगते है –

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

-DPT कब लगाना चाहिए है

(A) जन्म के समय या 1 वर्ष की आयु के अंदर जितनी जल्दी हो सके

B) 1 वर्ष बाद

(C) डेढ वर्ष बाद

(D) तीन वर्ष बाद

प्रश्न –  DPT पोलियो के दो टीके के बीच कितने दिनों का अंतर होना चाहिए –

(A) 4 सप्ताह

(B) 2 सप्ताह

(C) 1 सप्ताह

(D) काई भी

प्रश्न –  DPT पोलियों का प्रथम टीका जन्म के कितने दिनों बाद दिया जाना चाहिए

(A) 6 सप्ताह

(B) 4 सप्ताह

(C) 2 सप्ताह

(D) 1 सप्ताह

प्रश्न –  खसरा का पहला टीका कब लगाया जाता है

(A) बच्चे की आयु 9 माह पुरा होने के बाद 5 वर्ष की आयु तक माह बाद 3 वर्ष की आयु तक

(B) 6 माह पुरा होने के बाद 3 वर्ष की आयु तक 

(C) कभी भी

(D) 3 माह बाद 2 वर्ष की आयु तक

प्रश्न –  खसरे के प्रथम टीके के साथ और क्या दिया जा सकता है –

(A) Dप्रश्न – Pप्रश्न – Tप्रश्न –  का टीका

(B) विटामिन ए की प्रथम खुराक

(C) Bप्रश्न – Cप्रश्न – Gप्रश्न –  का टीका

(D) कोई भी

प्रश्न – हिप बी का प्रथम टीका कब दिया जाना चाहिए

(A) जन्म के 6 सप्ताह बाद या 7 वर्ष की आयु के भीतर

(B) जन्म के 1 सप्ताह के बाद

(C) जन्म के 2 सप्ताह बाद

(D) जन्म के 4 सप्ताह बाद

प्रश्न –  खसरा का द्वितीय टीका प्रथम टीका से कितने दिनों बाद लगाया जाना चाहिए

(A) प्रथम 4 सप्ताह बाद किन्तु 16 माह की आयु के पहले

(b) प्रथम 2 सप्ताह बाद किन्तु 12 माह की आयु के पहले

(c) प्रथम 6 सप्ताह बाद किन्तु 24 माह की आयु के पहले

(D) उपरोक्त कोई नहीं

प्रश्न –  हैपोलियो (ओपीवी) को जन साधारण तक पहुँचाने के लिए किस अभिनेता द्वारा TV पर विज्ञापन/प्रचार-प्रसार किया जाता

(A) अमिताभ बच्चन

(B) आमीर खान

(c) संजय दत्त

(D) सलमान खान

प्रश्न –  विटामिन ए की प्रथम खुराक बच्चे को दी जाती है जब बच्चे की उम्र हो –

(A) 9 माह

(B) 6 माह

(C) 3 माह

(D) 4 माह

प्रश्न –  बच्चे को विटामिन ए की खुराक दी जा सकती है –

(A) 50 माह की उम्र तक

(8) 72 माह की उम्र तक

(C) 84 माह की उम्र तक

(D)90 माह की उम्र तक

प्रश्न –  बच्चे को 9 माह से 60 माह के आयु के मध्य 6-6 माह के अंतराल में विटामिन ए की कितनी खुराक दी जानी चाहिए

(A) 7 खुराक

(B) 5 खुराक

(C) 9 खुराक

(D) 4 खुराक

प्रश्न –  विटामिन ‘A’ की खुराक दी जाती है –

(A) आँखों की रोशनी के लिए

(B) सूधने की क्षमता बढ़ाने के लिए

(C) सूनने की क्षमता बढ़ाने के लिए

(D) इसमें से कोई नहीं

प्रश्न –  कुपोषण दूर करने के लिए संचालित योजना –

(A) मुख्यमंत्री बाल संदर्भ

(8) मुख्यमंत्री सुपोषण योजना

(C) पोषण अभियान

(D) पूरक पोषण आहार कार्यक्रम

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –    कुपोषण दूर करने के लिए संचालित योजना –

(A) कुपोषण के आंकलन के लिए

(B) कुपोषण दूर करने के लिए

(C) मनोरंजन के लिए

(D) औपचारिकता के लिए

प्रश्न –  शाला पूर्व शिक्षा का आयोजन आबा केन्द्र में किया जाता है –

(A) बच्चो में शारीरिक विकास के लिए

(C) सृजनात्मक विकास के लिये

(B) बच्चो मे संज्ञानात्मक विकास के लिये भाषायी विकास के लिए

(D) व्यक्तिगत सामाजिक एवं संवगात्मक विकास के लिये

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा का अप्रत्यक्ष उद्देश्य है

(A) बच्चो मे शाला छोड़ने की प्रवृत्ती में कमी लाना

(B) बच्चो का मनोरंजन कराना

(C) प्रेरक माहौल तैयार करना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा के संबंध में क्या सही नही है –

(A) यहा शिक्षा खेल कहानी गीत नाटक के माध्यम से दी जाती है

(B) यह किसी पाठय चर्चा से बाधा नही होता

(C) इसमें बच्चो को रटवाकर सिखाने की विधि पर बल दिया जाता है

(D) ये स्कूल की तरह उपलब्धियों पर केन्द्रित नहीं होता

प्रश्न –  3 से 6 वर्ग के बच्चे होते है

(A) जिज्ञासू

(B) कल्पनाशील

(C) उत्सुक

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  शाला पूर्व शिक्षा के बच्चे आनंदित होते है

(A) कहानी सुनने से

(B) खेलने से

(C) गीत सुनने से

(D) चित्र बनाने से

(E) अभिनय करने से

(F) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा के आयोजन के पूर्व करे

(A) थीम (विषय वस्तु) का चयन

(B) समय सारणी का निर्माण

(C) प्रशिक्षण कीट

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  निम्न में से कौन सी गतिविधिया शारीरिक विकास की नहीं है

(A) चलना

(B) खेलना

(C) फुदकना

(D) रंग ज्ञान

प्रश्न –  शारीरिक विकास संबन्धी गतिविधि का उद्देश्य है

(A) शरीर का उपर्युक्त विकास

(B) स्थूल माँस पेशियों का विकास और संतुलन

(C) सक्षम मांस पेशियो का विकास और संतुलन

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  संज्ञानात्मक विकास को और किस नाम से जाना जाता है

(A) व्यक्तिक विकास

(B) रचनात्मक विकास

(C) मानसिक एवं बौध्दिक विकास

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  सज्ञानात्मक विकास मुख्यतः किस विकास से संबंधित है

(A) ज्ञानेद्रियों का विकास

(B) शारीरिक

(C) भाषायी

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  संज्ञानात्मक विकास में मुख्यतः किन इन्द्रियों के विकास हेतु गतिविधि कराया है –

(A) आंख

(B) कान

(C) नाक

(D) त्वचा

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  भाषायी विकास का उद्देश्य हैं

(A) अभिव्यक्ति का विकास

(B) शब्द भंडार का विकास

(C) समझने की क्षमता

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  भाषीय विकास प्रमुख तत्व है –

(A) सुनना

(B) पढ़ना

(C) बोलना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  भाषा विकास हेतु गतिविधियाँ हैं –

(A) कहानी सुनाना

(B) गीत गाना

(C) पहेली बुझाना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  अनौपचारिक शिक्षा के दौरान बच्चो के साथ क्या नहीं करना चाहिए

(A) बच्चो बड़ो की तरह व्यवहार की आशा नही करना

(B) बच्चो का लम्बी चौडी व्याख्या न देना

(C) बच्चो की पारस्परिक तुलना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  सामाजिक विकास का उदा० है

(A) त्योहार मनाना

(B) सामूहिक खेल खेलना

(C) प्रार्थनागीत/मनोरंजन

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  सृजनात्मक विकास होता हैं –

(A) चित्रों में रंग भरने से

(B) तोरण या माला बनाने से

(C) मिट्टी के खिलौने बनाने से

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  सृजनात्मक विकास गतिविधियाँ है

(A) कागज या कपड़े का गेद बनाना

(B) गुलदस्ता बनाना

(C) कोलॉज कार्य

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समुदाय का सहयोग लिया जा सकता

(A) कुपोषण मुक्त अभियान में

(B) सामाजिक कुरीतिया यथा, बाल विवाह टोनही को दूर करने में

(C) आबा केन्द्रो के बेहतर संचालन में

(D) विभागीय योजनाओ के बेहत्तर क्रियान्वयन

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  समुदायिक सहभागिता के तकनीक है

(A) त्वरित ग्रामीण आंकलने

(B) सहयोगी ग्रामीण आंकलन

(C) सहयोगी सीख आंकलन

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  निम्न में से किस हितग्राही के घर आंगनबाडी कार्यकर्ता सबसे पहले (प्राथमिकता कम) गृह भेंट देगी

(A) नव प्रसूता महिला

(B) गर्भवती महिला जिसका चौथा माह चल रहा है

(C) बीमार बच्चे

(D) नव विवाहिता महिला

प्रश्न –  निम्न में से किस हितग्राही के घर आवा कार्यकर्ता गृह भेंट देगी –

(A) गंभीर कुपोषित बच्चे

(B) किशोरी बालिक

(C) कम वजन के बच्चे

(D) जन प्रतिनिधि

प्रश्न –  यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किसी नव प्रसूता के घर भेंट देने जा रही तो साथ मे क्या लेकर –

(A) वजन मशीन

(B) ग्रोथचार्ट

(C) मातृ शिशु रक्षा कार्ड

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  एडस् का पुरा नाम -(एक्वार्ड एम्यूनो डिफिसियेन्सी सिन्ड्रोम है) इसका जन्म हुआ –

(A) अमेरिका में

(B) कनाडा में

(C) फ्रांस में

(D) भारत में

प्रश्न –  एड्स विषाणु से होता है जिसका नाम है:- (मानव प्रतिरक्षा कमी विषाणु (एचआईवी) है) प्रारम्म में इसके लक्षण

(A) का पता नही गलत

(B) पता चलता है

(C) लक्षण दिखाई देते हैं

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  HIV संक्रमण का मुख्य साधन है/कारण है-

(A) संकमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध

(B) संकमित व्यक्ति से खून लेने से

(C) संकमित व्यक्ति से सुई/ सीरिज के उपरोक्त

(D) संक्रमित महिला के गर्भ से

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  पोषण अभियान योजना है

(A) केन्द्र प्रवर्तित

(B) केन्द्रीय क्षेत्रीय

(C) राज्य सरकार की

(D) इनमें से कोई नही

प्रश्न –  पोषण अभियान का लक्ष्य है

(A) 06 वर्ष तक आयु के बच्चों में 2% प्रतिवर्ष की मान से 3 वर्ष में 6% कुपोषण में कमी लाना

(B) छोटे बच्चो में 3% प्रतिवर्ष की मान से 3 वर्ष में 9% की एनिमिया में कमी लाना

(C) A एवं B दोनो

(D) इनमें से कोई नही

प्रश्न –  पोषण अभियान के घंटक है

(A) 2

(B)4

(C) 8

(D) 10

प्रश्न –  सखी वन स्टाप सेंटर में सुविधाये दी जाती है

(A) चिकित्सीय सहायता

(B) FIR/DIR/NCR दर्ज कराने की सुविधा

(C) पराम”f सेवायें

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मातृवंदना योजना अन्तगर्त हितग्राही को राशि प्रदान की जाती है

(A) प्रथम कि त 1000/- पंजीयन पर

(B) द्वितीय कि”त 2000/- कम से कम 1 बार प्रसव पूर्ण जांच कर (गर्भावस्था के 6 माह बाद)

(C) तृतीय कि”त बच्चे के जन्म पंजीयन करने एवं प्रथम चक्र का टीका लगने के बाद 2000/

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  लगभग 16000/15 भारत सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना 100 जिलो में लागू किया गया

(A) 22-01-2015

(B) 22-01-2016

(C) 22-01-2018

(D) 22-01-2014

प्रश्न –  “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का मुख्य उद्दे” य है –

(A) लिंग विभेद एवं लिंग चयन को समाप्त करना

(B) बालिकाओं का क्षिा सुनिचित  करना

(C) बालिकाओं की उच्च जीविता सुनिचित करना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  नोनी सुरक्षा योजना राज्य सरकार मद की योजना है जो प्रदे” में लागू किया गया है

(A) 01-04-2020

(B) 01-04-2015

(C) 01-04-2014

(D) 01प्रश्न – 04प्रश्न – 2018

प्रश्न –  नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्र हितग्राही के आवश्यक  है –

(A) छत्तीसगढ़  का निवासी

(B) गैरीबी रेखा के परिवार

(C) अधिकतम 2 बालिकाओ तक

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  नोनी सुरक्षा योजना अन्तर्गत पंजीकृत बालिका का 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक विवाह न होने तथा कक्षा 12वीं तक की “क्षा पूर्ण करने पर वित्तीय संस्था द्वारा प्रदान किया जावेगा

(A) न्यूनतम 1 लाख या परिपक्वता राशि जो भी अधिक हो

(B) न्यूनतम 50 हजार या परिपक्वता राशि जो भी अधिक हो

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(C) न्यूनतम 1 लाख 50 हजार या परिपक्वता रा” जो भी अधिक हो

प्रश्न –  नोनी सुरक्षा योजना अन्तर्गत 5 वर्ष तक रा” प्रति वर्ष सरकार द्वारा जमा की जाती है

(A) 5000 प्रतिवर्ष

(B) 25000/- प्रतिवर्ष

(C) 10000/- प्रतिवर्ष

(D) कोई नही

प्रश्न –  यौन उत्पीड़न एवं एचआईवी पीड़ित महिलाओ तथा तृतीय लिंग को जोड़ा गया

(A) वर्ष 2017-18

(B) वर्ष 2018-19

(C) वर्ष 2019-20

(D) वर्ष 2020-21

प्रश्न –  सक्षम योजना अन्तर्गत पात्रता मापदंड में शामिल है

(A) विधवा, परित्यक्ता, अविवाहित

(B) छग का मूल निवासी

(C) बी’पी’एल जीवन की न होन पर 01 लाख वार्षिक आयु सीमा

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्नप्रश्न –  यौन उत्पीड़न, एचआईवी एवं तृतीय लिंग को भी सक्षम योजना के लिए पात्र माना गया है इस योजना में शामिल

किया गया

(A) वर्ष 2017-18

(B) वर्ष 2018-19

(C) वर्ष 2019-20

(D) वर्ष 2020-21

प्रश्न –  सक्षम योजना अन्तर्गत योजना प्रांरभ से मार्च 2020 तक लाभांवित किया गया है

(A) 2747 महिलाओ के 17 करोड़ ऋण

(B) 2000 महिलाओ के 25 करोड़ ऋण

(C) 4000 महिलाओ के 40 करोड़ ऋण

(D) 1520 महिलाओ के 16 करोड़ ऋण

प्रश्न –  अति गंभीर कुपोषित बच्चे एवं मध्यम कुपोषित बच्चे को कहते है –

(A) SAM WA MAM

(B) MAM एव SAM

(C) A+8

(D) कोई नहीं

प्रश्न –  वजन त्यौहार का आयोजन वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में किस कारण नहीं हो सका है

(A) कोविड-19 महामारी के कारण

(B) आर्थिक गति के कारण

(C) विभाग की लापरवाही के कारण

(D) समयाभाव के कारण

प्रश्न –  वर्ष 2020-21 में वजन त्यौहार कब से कब तक आयोजित किया गया

(A) 7 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तक

(B) 7 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक

(C) 10 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  वजन त्योहार 2021-22 का प्रमुख कार्य था –

(A) बच्चो (5 वर्ष तक) वजन लेना

(B) उंचाई लंबाई मापना

(C) ग्रोथ चार्ट में भरना एवं माता पिता/पालक को पराम” देना

(D) कि”गोरी बालिका का बीएमआई का आंकन

(E) एनीमिया की जांच (महिलाये+बच्चे)

(F) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  वर्ष 2018-19 में CG में वजन त्यौहार के आकड़ो के अनुसार 2106417 बच्चो का वजन लिया गया जिसके अनुसार गंभीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चो की संख्या था

(A) 3;77 लाख मध्यम एवं 1’15 लाख गंभीर कुपोषित

(B) 4;02 लाख मध्यम एवं 1’50 लाख गंभीर कुपोषित

(C) 3’02 लाख मध्यम एवं 1’00 लाख गंभीर कुपोषित

(D) इनमें से कोई नही

प्रश्न –  वर्ष 2018-19 में आयोजित वजन में कितने एवं कितने % बच्चे कुपोषित पाये गये

(A) 4, 92 लाख/23-37 %

(B) 5,92 लाख/20-37 %

(C) 6, 92 लाख/25-37 %

(D) 3, 92 लाख/19-37 %

प्रश्न –  वर्ष 2018-19 के वजन त्यौहार के अनुसार सबसे अधिक कुपोषित बच्चो का प्रतिति किस जिले का है

(A) बस्तर

(B) सुकमा

(C) दतेवाड़ा

(D) बीजापुर

प्रश्न –  वर्ष 2018-19 के वजन त्यौहार के अनुसार सबसे कम कुपोषित बच्चो का प्रतिति किस जिले का है –

(A) मुंगेली

(B) दुर्ग

(C) धमतरी

(D) रायपुर

प्रश्न –  स्वाधार गृह योजना संकट ग्रस्त महिलाओ विधवा परित्यकता, निराश्रित, तिरस्कृत को आश्रय प्रदान करने तथा

निःशुल्क परिपालन एवं पुर्नवास के लिए भारत सरकार की केन्द्रीत क्षेत्रीय योजना है केन्द्र एवं राज्य का दान

अनुपात है

(A) 60:40

(B) 40:60

(C) 50:50

(D)90:10

प्रश्न –  स्वाधार गृह योजना प्रदेश में किस-किस जिले में संचालित है –

(A) बिलासपुर, सरगुजा

(B) बस्तर, दंतेवाड़ा

(C) रायपुर, बिलासपुर

(D) दुर्ग रायगढ़

प्रश्न –  कामकाजी महिलाओ के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 1922-73 से शहरों एवं कस्बो में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्दे” य से संचालित है यह प्रदेश के किन-किन जिलो में संचालित है –

(A) धमतरी एवं रायगढ़

(B) रायपुर एवं बिलासपुर

(C) सरगुजा एवं कोरिया

(D) A और B में

प्रश्न –  मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के हितग्राही है

(A) 06 वर्ष तक के समस्त कुपोषित बच्चे

(B) 06 माह से 09 माह तक समस्त एनीमिक बच्चे

(C) 15-49 आयु वर्ग की एनीमिक महिलाये

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अन्तर्गत मुमं सुपोषण निधि बनाया गया है -इसके रा” जमा किया जावेगा

(A) खनिज न्यास निधि की राशि

(B) सी एस आर मद

(C) जन सहयोग से प्राप्त दान सहायता

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर किया जाता है

(A) कलेक्टर के मार्गद”नि में मबावि विभाग द्वारा

(B) समाज कल्याण विभाग द्वारा

(C) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

(D) स्वयं सेवा संस्थाओं द्वारा

प्रश्न –  मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए 60 करोड़ का बजट प्रावधान किया 

गया है यह राशि जिले का कब जारी किया जा सकता है

Ans: जब जिले के पास जिला खनिज न्यास निधि, सी एस आर मद अथवा जन सहयोग/दान से राम उपलब्ध न हो तो जिले की माग अनुसार

प्रश्न –  पोषण अभियान अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतिमाह निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाले को दिया जाने का प्रावधान है

(A) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 500, सहायिका 250 प्रतिमाह

(B) आंगनबाड़ीकार्यकर्ता 250, सहायिका 125 प्रतिमाह

(C) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1000, सहायिका 500 प्रतिमाह

(D) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 300, सहायिका 150 प्रतिमाह

प्रश्न –  दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के सबंध में क्या सही है –

(A) यह अधिनियम भारतीय गणराज्य के 12 वे वर्ष में संसद द्वारा अधिनियमित किया गया

(B) इसका विस्तार जम्मु का”मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भार में लागू है

(C) यह अधिनियम में 20 मई 1961 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त

(D) यह अधिनियम 01-07-1961 से प्रभाव”ील है

(E) उपरोक्त सभी

, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के संबंध में क्या सही है

(A) यह अधिनियम भारतीय गणराज्य के छप्पनवे वर्ष में संसद द्वारा अधिनियमित है

(B) इस अधिनियम को 13 सितम्बर 2006 को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी

(C) यह अधिनियम जम्मु का”मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भार में लागू है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत् प्रत्येक कार्यालय/कार्यस्थल पर जहाँ 10 से अधिक कर्मी कार्यरत हो गठित करना होगा 

(A) आंतरिक शिकायत समिति

(B) स्थानीय “कायत समति

(C) उत्पीड़न “कायत समिति

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधाननुसार प्रत्येक जिला में जिला कलेक्टर द्वारा गठित किया जावेगा

(A) आंतरिक “कायत समिति

(B) स्थानीय शिकायत समति

(C) उत्पीड़न “कायत समित्ति

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 के संबंध में क्या सही है

(A) यह अधिनियम बाल विवाहो के अनुष्ठान के प्रतिषेध और उससे संबंधित या आनुषांगिक विषयों को उपबंध करने के लिए बनाया गया है

(B) इस अधिनियम पर राष्ट्रपति की स्वीकृति 10 जून 2007 को प्राप्त हुई

(C) यह अधिनियम 01-11-2007 से प्रवृत्त हुआ

(D) इस अधिनियम की कोई बात पाण्डेचेरी संघ राज्य क्षेत्र के रेसोनाओ पर लागू नहीं होगी

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  बाल श्रम अधिनियम 1986 के संबंध में क्या सही है

(A) बालको को नियोजनो में लगाये जाने पर प्रतिषेध एवं विनियमन के लिए

(B) यह अधिनियम भारत गणराज्य के 37 वें वर्ष संसद द्वारा अधिनियमित किया गया है

(C) यह अधिनियम राष्ट्रपति द्वारा 23-09-1986 को स्वीकृत किया गया

(D) इस अधिनियम का विस्तार सम्पूर्ण भारित है

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  महिला का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध प्रतितोष) अधिनियम 2013 के संबंध सही है

(A) यह अधिनियम 22 अप्रैल 2013 को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत है

(B) यह अधिनियम भारत गणराज्य के चौसठवे वर्ष संसद द्वारा अधिनियमित हुआ है

(C) यह अधिनियम 09 दिसम्बर 2013 रो प्रवृत्त हुआ है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  महिला का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के संबंध सही क्या है 

(A) यह नियम 09-12-2013 से लागू है

(B) यह अधिनियम की धारा 29 के तहत् प्रदत्त शक्ति का प्रयोग कर बनाया गया

(C) यह केन्द्रीय नियम है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  महिला का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 मे प्रावधान है –

(A) आंतरिक समिति के सदस्यो के फीस एवं भत्ते

(B) स्थानीय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो के फीस एवं भत्ते हकदार है

(C) आंतरिक समिति के सदस्य का भत्ता 200 रू प्रति एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष 250 रूप्रश्न –  प्रति भत्ते के

(D) यात्रा के लिए रेलगाड़ी श्री टायर वातानुकूलन बस एवं आटो रिक” एवं टेक्सी में किये खर्च

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना प्रारंभ किया गया –

(A) जून 2009

(B) जून 2010

(C) जून 2011

(D) जून 2012

प्रश्न –  जून 2012 मुख्यमंत्री बाल योजना का उद्देश्य –

(A) गमीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के कुचक्र से बाहर लाना

(B) संदर्भ सेवा को प्रभावी बनाना

(C) कुपोषित बच्चों को बाल्यरोग चिकित्सकों की सेवायें उपलब्ध कराना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मुख्यमत्री बाल संदर्भ योजना अन्तर्गत 

(A) चेकित्सक को 1,000 रू शुल्क एवं 500 रू परिवहन का 

(B) परीक्षण शुल्क 300 रू प्रति हितग्राही

(C) 500 रू की दवाई प्रति हितग्राही

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रत्येक माह में दो दिन का चयन किया जाता

(A) संदर्भ दिवस के रूप में

(B) कुपोषण दिवस के रूप में

(C) वजन दिवस के रूप में

(D) उपरोक्त कोई नहीं

प्रश्न –  मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजनान्तर्गत गंभीर एवं बीमार बच्चों को सविधा दी जाती है

(A) शिशुरोग विशेषज्ञ से इलाज की

(B) जांच एवं परीक्षण की

(C) दवाईयों की

(D) उपरोक्त सभी की

प्रश्न –  16 वर्ष से अधिक आयु की अनाथ कन्याओं, विधवा, निराश्रित, परित्यक्त, अविवाहित माताओं, तिरस्कृत एवं चलाई जाने वाली संस्था को कहा जाता है बेसहारा समाज से प्रताड़ित महिलाओं को आश्रय व सहारा देने तथा उनके निःशुल्क परिपालन पुनर्वास के लिए

(A) नारी निकेतन

(B) बाल संरक्षण गृह

(C) मातृ कुटीर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  बाल विवाह को रोकने के लिए बाल विवाह कानून प्रभावशील है –

(A) बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006

(B) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2007

(C) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 1930

(D) बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006

(E) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानानुसार व्यस्क व्यक्ति किसी अवयस्क कन्या से विवाह करता है तो उसे दंडित किया जा सकता है

(A) 02 वर्ष का कारावास 01 लाख रू जुर्माना 

(B) 01 वर्ष का कारावास 50 हजार रू जुर्माना 

(C) 05 वर्ष का कारावास 05 लाख रू जुर्माना 

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  यदि विवाह के समय लड़का एवं लड़की की आयु निर्धारित न्यूनतम आयु को पूरा नहीं किए हैं न्यायालय –

(A) इसे शून्य घोषित कर सकता है 

(B) शून्य घोषित नहीं कर सकता 

(C) केवल दण्ड/जुर्माना कर सकता है 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

प्रश्न –  बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2007 प्रावधानानुसार CG राज्य में बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया –

(A) जिला कार्यक्रम अधिकारी को

(B) जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को

(C) बाल विकास परियोजना अधिकारी को

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत दहेज मांगना हिंसा का रूप है –

(A) शारीरिक

(B) मानसिक/भावनात्मक

(C) लैंकिक

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  घरेलू हिंसा के प्रावधान अनुसार मजिस्ट्रेट द्वारा कौन सा आदेश जारी किया जा सकता है

(A) संरक्षण आदेश धारा-18

(B) निवास आदेश धारा-19

(C) आर्थिक अनुतोष का आदेश धारा-20

(D) अभिरक्षा में देने का आदेश धारा-21

(E) क्षतिपूर्ति का आदेश धारा-22

(F) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 8 के तहत अधिकारी बनाया गया है –

(A) DPO

(B) DWCDO

(C) CDPO

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  संरक्षण आदेश के उल्लंघन पर संबंधित को दंडित किया जा सकता है

(A) 01 वर्ष की सजा एवं 20,000 रू जुर्भाना 

(B) 02 वर्ष की सजा एवं 20,000 रू जुर्माना 

(C) 03 वर्ष की सजा एवं 10,000 रू जुर्माना 

(D) 04 वर्ष की सजा एवं 50प्रश्न – 000 रू जुर्माना 

प्रश्नप्रश्न –  किशोर न्याय अधिनियम के अनुसार विधि का उल्लंघन से आरोपित बच्चों को रखा जाता है

(A) जेल में

(B) सम्प्रेषण गृह में

(C) आश्रम में

(D) उपरोक्त

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई –

(A)-1 अक्टूबर 2015 को

(B) 1 नवम्बर 2015 को

(C) 30 दिसम्बर 2015 को

(D) 31 दिसम्बर 2015 को

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 का प्रवर्तन किया गया

(A) 1 जनवरी 2016 से

(B) 15 जनवरी 2016 से

(C) 30 जनवरी 2016 से

(D) 31 जनवरी 2016 से

(E) 1 जनवरी 2016 को

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015

(A) जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

(B) नागालैण्ड जनजातीय क्षेत्रों के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

(C) असम राज्यक्षेत्र के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

(D) सम्पूर्ण भारत पर

प्रश्न –  परित्यक्त बालक से अभिप्रेत है

(A) अपने जैविक माता-पिता से अभित्यक्त ऐसा बालक जिसे समिति द्वारा सम्यक जाँच के पश्चात परित्यक्त घोषित किया गया है

(B) दत्तकग्राही माता-पिता से अभित्यक्त ऐसा बालक जिरो समिति द्वारा सम् जॉच के पश्चात परित्यक्त घोषित किया गया है

(C) अपने संरक्षण द्वारा अभित्यक्त ऐसा बालक जिसे समिति द्वारा सम्यक जाँच के पश्चात परित्यक्त घोषित किया गया है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  दत्तक ग्रहण से अभिप्रेत है

(A) ऐसी प्रक्रिया जिसके माध्यम से दत्तक बालक को उसके जैविक माता-पिता से स्थायी रूप से अलग कर दिया गया है

(B) ऐसी प्रक्रिया ज बवह अपने दत्तक माता-पिता का ऐसे सभी अधिकारों, विशेषाधिकारों और

उत्तरदायित्वों सहित जैविक बालक बन जाता है

(C) उपरोक्त दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  बालक से अभिप्रेत है, ऐसा व्यक्ति

(A) जिसने 7 वर्ष की आयु पूरीन की हो

(B) जिसने 12 वर्ष की आयु पूरी न की हो 

(C) जिसने 16 वर्ष की आयु पूरी न की हो

(D) जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी न की हो

प्रश्न – बालक न्यायालय से अभिप्रेत है

(A) बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 के अधीन स्थापित कोई न्यायालय

(B) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अधीन कोई विशेष न्यायालय

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्नप्रश्न –  भीख मांगने से अभिप्रेत है

(A) किसी लोक स्थान पर भिक्षा की याचना करना

(B) किमी प्राइवेट परिसर में भिक्षा की याचना करने वा उसे प्राप्त करने के प्रयोजन के लिए प्रवेश करना

(C) भिक्षा अभिप्राप्त करने वा उद्घापित करने के उद्देश्य से अपना या किसी अन्य व्यक्ति का अंगविकार या रोग को अभिदर्शित करना 

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  बोर्ड से अभिप्रेत है

(E) धारा 3 के अधीन गठित किशोर न्याय बोर्ड

(F) धारा 4 के अधीन गठित किशोर न्याय बोर्ड

(G) धारा 5 के अधीन गठित किशोर च्याय बोर्ड

(H) धारा 6 के अधीन गठित किशोर न्याय बोर्ड

प्रश्न –  बाल संरक्षण और अन्तर्देशीय दत्तक ग्रहण की बाबत बाहयोग संबंधी हेग कन्वेंशन (1993) के अधीन उस रूप में मान्यता प्राप्त सरकारी विभाग है

(A) राज्य प्राधिकरण

(B) केन्द्रीय प्राधिकरण

(C) अन्तर्राज्यीय प्राधिकरण

(D) अंतर्राष्ट्रीय प्राधिकरण

प्रश्न –  बालक से अभिप्रेत है, ऐसा व्यक्ति

(A) जिसने 7 वर्ष की आयु पूरीन की हो

(B) जिसने 12 वर्ष की आयु पूरी न की हो 

(C) जिसने 16 वर्ष की आयु पूरी न की हो

(D) जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी न की हो

प्रश्न –  बालक न्यायालय से अभिप्रेत है

(A) बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 के अधीन स्थापित कोई न्यायालय

(B) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अधीन कोई विशेष न्यायालय

(C) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  बालक देखरेख संस्था के अन्तर्गत आता है

(A) खुला आश्रय एवं सम्प्रेषण गृह

(B) विशेष गृह एवं सुरक्षा स्थान

(C) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  समिति से अभिप्रेत है

(A) धारा 26 के अधीन गठित कोई बालगृह समिति

(B) धारा 21 अनमति कोई बालगृह समिति

(C) धारा 28 के अधीन गठित कोई बालगृह समिति

(D) धारा 29 के अधीन गतिन कोई बालगृह समिति

प्रश्न –  न्यायालय से अभिप्रेत है

(A) ऐसा कोई सिविल न्यायालय जिसे दत्तक ग्रहण और संरक्षकत्ता के मामलों में अधिकारिता ग्राम है

(C) उपरोक्त दोनों

(B) जिला न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय और नगर सिविल न्यायालय जिसे ऐसी अधिकारिता प्राप्त है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(E) परीक्षा उपयोगी परन्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न –  शारीरिक दण्ड अन्तर्गत आता है

(A) किसी व्यक्ति द्वारा किसी बालक को ऐसा शारीरिक दण्ड देना, जिसमें किसी अपराध के लिए प्रतिषोध

के रूप में पीड़ा पहुँचाना अन्तर्वलित है

(B) बालक को अनुशासित करने या सुधारने के प्रयोजन के लिए  जानबूझकर पीड़ा पहुँचाना

(C) उपरोक दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  किशोर से अभिप्रेत है

(A) 16 वर्ष से कम आयु का बालक

(B) 18 वर्ष से कम आयु का बालक

(C) 21 वर्ष से कम आयु का बालक

(D) 24 वर्ष से कम आयु का बालक

प्रश्न –  अंतर-देशीय दत्तक ग्रहण के संबंध में निराशेष प्रमाण पत्र किसके द्वारा जारी किया जाता है

(A) केन्द्रीय सरकार

(B) राज्य सरकार

(C) केन्द्रीय दत्तक ग्रहण स्त्रोत प्राधिकरण

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 में अनिवासी भारतीय किसे कहा गया है ?

(A) वह व्यक्ति जो भारत में जन्मा है किन्तु विदेश में निवास करता

(B) वह व्यक्ति जो विदेश में रहता है किन्तु उसे भारत की नागरिकता प्राप्त है

(C) वह व्यक्ति जिसके पास भारतीय पासपोर्ट है और वर्तमान में एक से अधिक वर्ष से विदेश में यह रहा है

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखेरख और संरक्षण) अधिनियम, 2018 किस बालक को अनाथ समझा जाता है ?

(A) जिसके जैविक या दत्तक माता-पिता नहीं है

(B) जिसका कोई विधिक संरक्षक नहीं है

(C) जिसका विधिक संरक्षक बालक की देखरेख करने का इच्छुक नहीं है या देखरेख करने में असमर्थ नहीं

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 विदे भारतीय नागरिक किसे कहा गया है?

(A) वह व्यक्ति जो नागरिकता अधिनियम, 1955 के अधीन सरूप में रजिस्ट्रीकृत किया गया हो

(8) वह भारतीय नागरिक जिसे विदेश में नागरिकता मिल गई हो

(C) वह विदेशी व्यक्ति जिसके माता-पिता या पूर्वपुण भारतीय के हो

(D) वह विदेशी व्यक्ति जिसका जन्म भारत में ही हो

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखेरण और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अधीन दत्तक के प्रयोजन के लिए किसी

बालक के संबंध में नातेदार से अभिप्रेत है

(A) चाचा-चाची अथवा मामा-मामी

(B) पितामह-पितामही

(C) मातामह-मातामही

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – अधिनियम के प्रशासन में अनुसरित किए जाने वाले साधारण सिद्धांत के बारे में उपबंध किया गया है

(A) धारा 3 के तहत

(B) धारा 4 के तहत

(C) धारा 5 के तहत

(D) धारा 6 के तहत

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 3 में कौन से सिद्धान्त वर्णित है ?

(A) समानता और विभेद ना किए जाने का सिद्धान्त

(B) नए सिरे से शुरुआत करने का सिद्धान्त

(C) गैरकलंकीय शब्दांतों का सिद्धान्त

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की किस धारा में किशोर

न्याय बोर्ड के गठन के सम्बन्ध में उपबन्ध किया गया है?

(A) धारा 3 के तहत

(B) धारा 4 के तहत

(C) धारा 5 के तहत

(D) धारा 6 के तहत

प्रश्न –  प्रत्येक जिले में एक या अधिक किशोर न्याय बोर्ड की स्थापना की जाएगी

(A) जिला सरकार द्वारा

(B) राज्य सरकार का

(C) उच्च न्यायालय द्वारा

(D) समुचित सरकार द्वारा

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड की स्थापना की जाएगी –

(A) इस अधिनियम के अधीन विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के सम्बन्ध में शक्तियों का प्रयोग करने के लिए

(B) इस अधिनियम के अधीन अपने कृत्यों का निर्वहन करने के लिए

(C) उपरोक्त दोनों के लिए

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड का प्रधान मजिस्ट्रेट होगा –

(E) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

(F) जिला मजिस्ट्रेट

(G) महानगर मजिस्ट्रेट या प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट

(H) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड होगा

(A) अध्यक्ष सहित दो सदस्यीय

(B) अध्यक्ष सहित तीन सदस्यीय

(C) अध्यक्ष सहित चार सदस्यीय

(D) अध्यक्ष सहित पाँच सदस्यीय

प्रश्न –  वह बालक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है, वहाँ

(A) जाँच बोर्ड द्वारा जारी रखी जा सकेगी

(B) उस व्यक्ति के विरुद्ध आदेश ऐसे पारित किए जा सकेंगे मानो ऐसा व्यक्ति अभी भी बालक हो

(C) उपरोक्त दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड के संबंध में प्रक्रिया का उपबन्ध किया गया है

(A) धारा 6 के तहत

(B) धारा 7 के तहत

(C) धारा 8क तहत

(D) धारा के तहत

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड की शक्तियों कृत्व और उत्तरदायित्व के सम्बन्ध में उपबन्ध किया गया है

(A) धारा 7 के तहत

(B) धारा 8 के तहत

(C) धारा के तहत

(D) धारा 10 के तहत

प्रश्न –  विधि का उल्लंघन करने वाले अभिकथित बालक की गिरफ्तारी के संबंध में उपवन्ध किया गया है

(A) धारा 10 के तहत

(B) धारा 12 के तहत

(C) धारा 11 के तहत

(D) धारा 13 के तहत

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड द्वारा कोई जाँच, बोर्ड के समक्ष बालक को पहली बार पेश किए जाने की तारीख से कितनी

अवधि के भीतर पूरी की जाएगी

(A) एक मास की अवधि के भीतर

(B) दो मास की अवधि के भीतर

(C) तीन मास की अवधि के भीतर

(D) चार मास की अवधि के भीतर

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड द्वारा धारा 15 के तहत जयन्य अपराधों की दशा में प्रारम्भिक निर्धारण बोर्ड के समक्ष बालक

को पहली बार पेश किए जाने की तारीख से कितनी अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा?

(A) एक मास की अवधि के भीतर

(B) दो मास की अवधि के भीतर

(C) तीन मास की अवधि के भीतर

(D) चार मास की अवधि के भीतर

प्रश्न –  किशोर न्याय बोर्ड द्वारा घो अपराधों की जांच का निपटारा किया जाएगा

(A) संक्षिप्त मामलों के विचारण की प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए

(B) समन मामलों के विचारण की प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए

(C) वारंट मामलों के विचारण की प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए

(D) सेशन न्यायालय द्वारा विचारण की प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए

प्रश्न –  किसी ऐसे बालक द्वारा किए गए जघन्य अपराध की दशा में, जिसने सोलह वर्ष की आयु पूरी कर ली है या जो

सोलह वर्ष से अधिक आयु का है, बोर्ड किस बारे में प्रारंभिक निर्धारण करेगा?

(A) ऐसा अपराध करने के लिए उसकी मानसिक और शारीरिक क्षमता

(B) अपराध के परिणामों को समझने की योग्यता

(C) उन परिस्थितियों को, जिनमें उसने अपराध किया था

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  जाँच के लम्बित होने का पुनर्विलोकन उपबन्धित है?

(A) धारा 15 के तहत

(B) धारा 16 के तहत

(C) धारा 17 के तहत

(D) धारा 18 के तहत

प्रश्न –  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट या मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, बोर्ड के समक्ष लंबित मामलों का पुनर्विलोकन करेगा

(A) प्रत्येक दो मास में एक बार

(B) प्रत्येक तीन मास में एक बार

(C) प्रत्येक छह मास में एक बार

(D) प्रत्येक वर्ष में एक बार

प्रश्न –  बोर्ड के समक्ष लंबित मामलों की संख्या, ऐसे लंबित रहने की अवधि, लंबित रहने की प्रकृति और उसके कारणों

का पुनर्विलोकन करने वाली उच्च स्तरीय समिति का चेयरपर्सन कौन होगा?

(A) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यपालक अध्यक्ष

(B)प्रश्न –  गृह सचिव

(C) राज्य में इस अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार सचिव

(D) उच न्यायालय द्वारा नामनिर्दिष्ट न्यायाधीश

प्रश्न –  विधि का उल्लंघन करते पाए गए बालक के बारे में आदेश के बारे में उपबन्ध किया गया

(E) धारा 16 के तहत

(E) धारा 17 के तहत

(G) धारा 18 के तहत

(H) धारा 19 के तहत

प्रश्न –  बालक न्यायालय की शक्तियों के बारे में उपबन्ध किया गया है

(A) धारा 18 के तहत

(B धारा 19 के तहत

(C) धारा 20 के तहत

(D) धारा 21 के तहत

प्रश्न –  बालक, जिसने इक्कीस वर्ष की आयु पूरी कर ली है और अभी भी सुरक्षित स्थान में तहरने की विहित अवधि को

पूरा करना है उसके बारे में उपबंध किया गया है?

(A) धारा 19

(B) धारा 20

(C) धारा 21

(D) धारा 22

प्रश्न –  विधि का उल्लंघन करने वाले किसी बालक को इस अधिनियम या अन्य विधि के उपबन्धों के अधीन ऐसे किसी

अपराध के लिए छोड़े जाने की संभावना के बगैर नहीं दिया जाएगा

(A)- 10 वर्ष की अवधि के कारावास का दण्डादेश

(B) 14 वर्ष की अवधि के कारावास का दण्डादेश

(C) आजीवन कारावास का दण्डादेश

(D) मृत्यु या आजीवन कारावास का दण्डादेश

प्रश्न –  लम्बित मामलों के बारे में विशेष उपबन्ध किया गया है

(A) धारा 24 के तहत

(B) धारा 25 के तहत

(C) धारा 26 के तहत

(D) घाग 27 के तहत

प्रश्न –  विधि का उल्लंघन करने वाले ऐसे बालक का प्रभार कौन ले सकेगा जो विशेष गृह या संप्रेक्षण गृह में रखा गया

था और हो गया?

(A) कोई भी पुलिस अधिकारी

(B) बोर्ड

(C) केवल विशेष किशोर पुलिस एकक का बाल कल्याण पुलिस अधिकारी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति के गठन के संबंध में उपबन्ध किया गया है

(E) धारा 26 के तहत

(F) धारा 27 के तहत

(G) धारा 28 के तहत

(H) धारा 29 के तहत

प्रश्न –  जरूरतमंद बालकों के देखरेख और संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति गठित की जाएगी

(A) उच्च न्यायालय द्वारा

(B) राज्य सरकार द्वारा

(C) जिला कलेक्टर द्वारा

(D) जिला न्यायाधीश द्वारा

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति के सभी सदस्यों के अधिष्ठापन, प्रशिक्षण और अतिसंवेदनशीलता की अधिसूचना की तारीख

से व्यवस्था की जाएगी

(A) एक मास के भीतर

(B) दो मास के भीतर

(C) तीन मास के भीता

(D) चार मास के भीतर

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति गठित होगी

(A) एक अध्यक्ष और दो सदस्य से मिलकर

(B) एक अध्यक्ष और तीन सदस्य से मिलकर

(C) एक अध्यक्ष और चार सदस्य से मिलकर

(D) एक अध्यक्ष और पाँच सदस्य से मिलकर

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी

(A) उच्च न्यायालय द्वारा

(B) राज्य सरकार द्वारा

(C) केन्द्र सरकार द्वारा

(D) राज्यपाल द्वारा

प्रश्न –  किसी व्यक्ति को समिति के सदस्य के रूप में तब तक नियुक्त नहीं किया जाएगा, जब तक कि ऐसा व्यक्तिप्रश्नप्रश्न – 

बालकों से सम्बन्धित स्वास्थ्य, शिक्षा या कल्याण संबंधी कार्यकलापों में सक्रिय रूप से अंतर्वलित न हो

(A) कम से कम 3 वर्ष तक

(B) कम से कम 5 वर्ष तक

(C) कम से कम 7 वर्ष तक

(D) कम से कम 10 वर्ष तक

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति के सदस्य के रूप नियुक्ति की जाएगी

(A) एक वर्ष की अवधि के लिए

(B) तीन वर्ष की अवधि के लिए

(C) पाँच वर्ष की अवधि के लिए

(D) सात वर्ष की अवधि के लिए

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति को दण्ड प्रक्रिया संहिता द्वारा निम्नलिखित में से किसको प्रदत्त की गई शाक्तियाँ प्राप्त

होगी

(A) महानगर मजिस्ट्रेटप्रश्न – 

(B) प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट

(C) सत्रन्यायाधीश

(D) उपरोक्त (A) अथवा (B)

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति का शिकायत निवारण अधिकारी होगा

(A) जिला मजिस्ट्रेट

(B) उपखण्ड अधिकारी

(C) बाल कल्याण अधिकारी

(D) तहसीलदार

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति के संबंध में प्रक्रिया का उपबंध किया गया है

(A) धारा 27 के तहत

(B) धारा 28 के तहत

(C) धारा 29 के तहत

(D) धारा 30 के तहत

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति एक मास में कम से कम बैठकें करेंगी

(A) दस

(B) बीस

(C) तीस

(D) चालीस

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति द्वारा मामले का अंतिम निपटान किये जाते समय कम से कम कितने सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है?

(A) दो

(B) तीन

(C) अध्यक्ष सहित चार

(D) अध्यक्ष के अतिरिका चार सदस्य

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति की शक्तियों के बारे में उपबंध किया गया है

(A) धारा 28 के तहत

(B) धारा 29 के तहत

(C) धारा 30 के तहत

(D) थारा 31 के तहत

प्रश्न –  बाल कल्याण समिति के कृत्य और उत्तरदायित्व के बारे में उपबंध किया गया है

(A) धारा 28 के तहत

(B) धारा 29 के तहत

(C) धारा 30 के तहत

(D) धारा 31 के तहत

प्रश्न –  देखरेख और संरक्षण के लिए जरूरतमंद किसी बालक को निम्नलिखित में से किस व्यक्ति द्वारा समिति के समक्ष

पेश किया जा सकेगा?

(A) किसी पुलिस अधिकारी द्वारा

(B) किसी लोक सेवक द्वारा

(C) स्वयं बालक द्वारा

(D) उपरोक्त में से किसी के भी द्वारा पेश किया जा सकेगा

प्रश्न –  अनाथ, परित्यक्त और अभ्यर्पित बालक को दत्तक ग्रहण के लिए विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित करने का

विनिश्चय समिति के कम से कम कितने सदस्यों द्वारा किया जाएगा?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

प्रश्न –  पुनर्वास और समाज में पुनः मिलाने की प्रक्रिया का उपबंध किया गया है

(A) धारा 38 के तहत

(B) धारा 39 के तहत

(C) धारा 40 के तहत

(D) धारा 41 के तहत

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 40 के अनुसार किसी भी बाल-गृह,

(A) बालकों का पुनर्वास और समाज में पुनः मिलाना

(B) पालकों का प्रत्यावर्तन और संरक्षण

(C) बालाकों को स्वावलंबी बनाना

(D) बालकों को चरित्रवान और अच्छा नागरिक बनाना

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 40 के प्रयोजनों के लिए किसी बालक का प्रत्यावर्तन और संरक्षण से निम्नलिखित में से किसको प्रत्यावर्तन अभिप्रेत है

(A) माता-पिता अथवा दत्तक माता-पिता अथवा पोषक माता-पिता को

(B) संरक्षक को

(C) योग्य व्यक्ति को

(D) उपरोक्त में से कोई भी

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अधीन बाल देखरेख संस्थाओं के रूप में रजिस्ट्रीकरण के आवेदन की तारीख से एक मास के भीतर राज्य सरकार द्वारा कोई अनंतिम रजिस्ट्रीकरण

प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जाता है तो

ANS : रजिस्ट्रीकरण के लिए आवेदन की प्राप्ति के सबूत को किसी संस्था को छह मास की अधिकतम अवधि के लिए चलाने हेतु अनंतिम रजिस्ट्रीकरण समझा जाएगा

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा-41 के अधीन किसी संस्था के

रजिस्ट्रीकरण की अवधि होगी?

(A) दो वर्ष

(B) तीन वर्ष

(C) पाँच वर्ष

(D) किसी भी संस्था को धारा 41 के अधीन केवल एक बार ही रजिस्ट्रीकरण कराना होता है

प्रश्न –  बाल देखरेख संस्था द्वारा रजिस्ट्रीकरण न कराए जाने के लिए शास्ति होगी

(A) यह मास तक का कारावास या 50 हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों

(B) एक वर्ष तक का कारावास या 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों

(C) दो वर्ष तक का कारावास या 2 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों

(D) चार वर्ष तक का कारावास या 3 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों

प्रश्न –  रजिस्ट्रीकरण के लिए आवेदन करने में प्रत्येक कितने दिन के विलम्ब को एक पृथक अपराध माना जाएगा?

(A)-15 दिन के विलम्ब को

(B) 30 दिन के विलम्ब को

(C) 45 दिन के विलम्ब को

(D) 60 दिन के विलम्ब को

प्रश्न –  किशोर चालक कर्मचारी के शोषण के संबंध में उपबन्ध किया गया है

(A) भाग 78 के तहत

(B) धारा 79 के तहत

(C) धारा 80 के तहत

(D) धारा 81 के तहत

यदि कोई व्यक्ति, किसी बालक का किसी प्रयोजन के लिए विक्रय या क्रय करता है या उसे प्राप्त करता है तो

वह दंडनीय होगा

(A) तीन वर्ष तक के कठिन कारावास और पचास हजार रुपये तक के जुर्माने से

(B) पाँच वर्ष तक के कठिन कारावास और एक लाख रुपये तक के जुर्माने से

(C) पाँच वर्ष तक के कठिन कारावास और दो लाख रुपये तक के जुर्माने से

(D) सात वर्ष तक के कतिन कारावास और तीन लाख रुपये तक के जुर्माने से

प्रश्न –  अधिनियम की धारा 2 के तहत उपबंध किया गया है

(A) शारीरिक दण्ड

(B) बालकों के किसी प्रयोजन के लिए विक्रय या उपापन

(C) बालकों का व्यपहरण या अपहरण

(D) निः”क्ति बालकों पर किए गए अपराध

प्रश्न –  किसी बालक देखरेख संस्था का भारसाधक या उसमें नियोजित कोई व्यक्ति, जो किसी बालक को अनुशासनबद्ध करने के उद्देश्य से जानबूझकर किसी बाल को शारीरिक दंड देगा, वह प्रथम दोषसिद्धि पर कितने जुर्माने से दंडनीय होगा?

(A) पांच हजार रूपये

(B) दस हजार रुपये

(C) बीस हजार रुपये

(D) पचास हजार रुपये

किसी बालक देखरेख संस्था का भारसाधक या उसमें नियोजित कोई व्यक्त्ति, जो किसी बालक को अनुशासनबद्ध करने के सद्देश्य से जानबूझकर किसी बाल को शारीरिक दण्ड देगा, वह पश्चातवर्ती अपराध पर दंडनीय होगा?

(A) एक मास तक के कारावास से

(B) दो मास तक के कारावास से

(C) तीन मास तक के कारावास से

(D) छह मास तक के कारावास से

प्रश्न –  यदि इस अधिनियम के अधीन कोई अपराध सात वर्ष से अधिक अवधि के कारावास से दण्डनीय है तो ऐसा

अपराध होगा

(A) संक्षिप्त विचारणीय, संज्ञेय और अजमानतीय

(B) संज्ञेय अजमानतीय और बालक न्यायालय द्वारा विचारणीय

(C) असंज्ञेय, जमानतीय और सेशन न्यायालय द्वारा विचारणीय

(D) शमनीय, असंज्ञेय और संक्षिप्त विचारणीय

प्रश्न –  यदि इस अधिनियम के अधीन कोई अपराध ऐसी अवधि के कारावास से दण्डनीय है, जो तीन वर्ष या उससे

अधिक किन्तु सात वर्ष से कम है, वहाँ ऐसा अपराध होगा

(A) संज्ञेय, अजमानतीय और प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय

(B) असंज्ञेय, जमानतीय और किसी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय

(C) शमनीय, जमानतीय और संक्षिप्तः विधारगीय

(D) संशेच, अजमानतीय और सेशन न्यायालय द्वारा विचारणीय

प्रश्न –  का दुष्प्रेरण करेगा, यदि दुष्प्रेरण के परिणामस्वरूप

(A) पाँच वर्ष तक के कारावास से और जुर्माने से

(B) सात वर्ष तक के कारावास से और जुर्माने से

(C) दस वर्ष तक के कारावास से और जुर्माने से

(D) उस अपराध के लिए उपबंधित दण्ड से

प्रश्न –  बालक को हाजिरी से अभिमुक्ति प्रदान करना उपबन्धित है

(A) धारा 90 के तहत

(B) धारा 91 के तहत

(C) धारा 92 के तहत

(D) धारा 93 के तहत

प्रश्न –  आयु के विषय में उपधारणा और उसका अवधारण के संबंध में उपवन्ध किया गया है

(A) धारा 93 के तहत

(B) धारा 94 के तहत

(C) धारा 95 के तहत

(D) धारा 96 के तहत

समिति या बोर्ड के आदेश पर की गई आयु अवधारण जाँच ऐसे आदेश की तारीख से कितने दिन के भीतर पूरी की जाएगी

(A)7 दिन के भीतर

(B) 15 दिन के भीतर

(C) 21 दिन के भीतर

(D) 30 दिन के भीतर

प्रश्न –  समिति द्वारा बोर्ड द्वारा किए गए किसी आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति ऐसे आदेश किए जाने की तारीख से कितने दिन के भीतर बालक न्यायालय में अपील कर सकेगा?

(A) 15 दिन के भीतर

(B) 30 दिन के भीतर

(C) 45 दिन के भीतर

(D) 60 दिन के भीतर

प्रश्न –  अधिनियम की धारा 15 के अधीन किसी जघन्य अपराध में प्रारम्भिक निर्धारण करने के पश्चात पारित बोर्ड के आदेश के विरूद्ध अपील होगी –

(A) सत्र न्यायालय के समक्ष

(B) उच्च न्यायालय के समक्ष

(C) अपील अधिकरण के समक्ष

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 101 के अधीन किसी अपील में 

पारित बालक न्यायालय के किसी आदेश के विरुद्ध द्वितीय अपील

(A) नहीं होगी

(B) केवल विशेष परिस्थितियों में होगी

(C) बालक न्यायालय की विशेष अनुमति से ही होगी

(D) केन्द्रीय प्राधिकरण को होगी

प्रश्न –  बालक न्यायालय के आदेश से व्यथित कोई व्यक्ति दण्ड प्रक्रिया संहिता में विनिर्दिष्ट प्रक्रिया के अनुसार अपील फाइल कर सकेगा

(A) सेशन न्यायालय के समक्ष

(B) उच्च न्यायालय के समक्ष

(C) उच्चतम न्यायालय के समक्ष

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2016 के अधीन पुनरीक्षण की शक्ति किसे दी गई है?

(A) बालक न्यायालय

(B) सेशन न्यायालय

(C) उच्च न्यायालय

(D) उपरोक्त सभी को

प्रश्न –  समिति या बोर्ड की अपने आदेशों को संशोधित करने की शक्ति उपबन्धित है

(A) धारा 103 के तहत

(B) धारा 104 के तहत

(C) धारा 105 के तहत

(D) धारा 106 के तहत

प्रश्न –  किशोर न्याय निधि के संबंध में उपबन्ध किया गया है 

(A) धारा 104 के तहत

(B) धारा 105 के तहत

(C) धारा 106 के तहत

(D) धारा 107 के तहत

प्रश्न –  किशोर न्याय निधि का सृजन किसके द्वारा किया जाता है?

(A) केन्द्रीय सरकार

(B) राज्य सरकार

(C) उच्च न्यायालय

(D) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

प्रश्न – राज्य बालक संरक्षक सोसायटी और जिला बाल संरक्षण एकक के गठन के संबंध में उपबंध किया गया है

(A) धारा 106 के तहत

(B) धारा 107 के तहत

(C) धारा 108 के तहत

(D) धारा 109 के तहत

प्रश्न –  राज्य के लिए बालक संरक्षक सोसायटी और प्रत्येक जिले के लिए बालक संरक्षण एकक का गठन किया जाएगा

(A) जिला सरकार द्वारा

(B) राज्य सरकार द्वारा

(C) उच्च न्यायालय द्वारा

(D) उच्चतम न्यायालय द्वारा

प्रश्न –  बाल कल्याण पुलिस अधिकारी और विशेष किशोर पुलिस एकक के संबंध में उपबन्ध किया गया है

(A) धारा 106 के तहत

(B) धारा 107 के तहत

(C) धारा 108 के तहत

(D) धारा 109 के तहत

प्रश्न –  ऐसे पुलिस अधिकारी को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के अभिहित किया जा सकता है जो हो 

(A) उपनिरीक्षक से अन्यून पंक्ति का

(B) सहायक उपनिरीक्षक से अन्यून पंक्ति का

(C) निरीक्षक से अन्यून पंक्ति का

(D) अधीक्षक से अन्यून पंक्ति का

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 द्वारा निम्नलिखित को निरसित कर दिया गया

ANS –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2000

प्रश्न –  किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के उपबंधों को प्रभावी करने में कोई कठिनाई उत्पन्न होती हो तो केन्द्रीय सरकार कितनी अवधि के भीतर आदेश द्वारा कठिनाई को दूर कर सकेगी

(A) इस अधिनियम के प्रारंभ की तारीख से छह मास के भीतर

(B) इस अधिनियम के प्रारंभ की तारीख से एक वर्ष के भीतर

(C) इस अधिनियम के प्रारंभ की तारीख से दो वर्ष के भीतर

यह भी पढ़े –

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

ये भी पढ़े 

11 thoughts on “महिला पर्यवेक्षक GK 2023 | Mahila Supervisor GK Questions And Answers”

Leave a Comment