महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट | Women Supervisor practice set

chhattisgarh Mahila important questions and answers

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 PDF Download : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल सरकार महिला पर्यवेक्षक की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको  Mahila Paryavekshak Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | Mahila Paryavekshak Sample Paper 2023  से आप यह जान सकते है कि महिला पर्यवेक्षक का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 100 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा Mahila Paryavekshak के बारें में जानेगे |

हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला पर्यवेक्षक नोट्स – ज्वाइन CLICK HERE

Telegram ग्रुपCLICK HERE

आज की हमारी यह आर्टिकल CG Mahila Supervisor IMP General Knowledge विषय से सन्बन्धित है, इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्ष विषय से संबंधित सभी प्रकार की GK PDF को Download करने की LInk उपलब्ध कराऐंगे ! जिन पर क्लिक करके आप इनको Download कर पाएँगे ! जो कि आपको आने छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्ष Exams में उपयोगी साबित होगी !

MOST IMP CG महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE

MOST IMP – CG पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE

CG महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक exam में नीचे दिए गये one लाइनर gk से प्रश्न पूछे जाते है

आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामान्यतः प्रत्येक मंगलवार अथवा पोषण दिवस के दिन टीकाकरण किया जाता है,

  • बी.सी.जी. – 12 माह से 9 माह तक
  • डी.पी.टी. –1 माह से 9 माह तक
  • पोलियो -13 माह से 9 माह तक 
  • रा -9 महीने से 12 महीने को उन तक
  • पोलियो – 16 से 24 माह
  •  बी.सी.जी. का टीका तपेदिक (टी.बी.) से बचाता है.
  • डी.पी.टी. का टीका गलघोंट, काली खांसी और टिटनेस से प्रतिरक्षण करता है.
  • गर्भवती महिलाओं को अधिकतम दो टिटनेस टाल्साइड के टीके लगते हैं,
  •  खसरे का टीका नौ माह के उम्र में लगाया जाता है, 
  • . बी.सी.जी. का टीका त्वचा में एवं टी.बी., डी.पी.टी. और खसरा का टीका मांसपेशी में लगाया जाता है.
  • तपेदिक, गलघोटू, काली खांसी, टिटेनस जीवाणु से होता है.
  •  बी.सी.जी. का टीका लगाने से दुखार आता है एवं टीके के स्थान पर फफोले व सफेद पानी आता है.
  • डी.पी.टी. खसरा एवं पोलियो की खुराक 10 माह के होने पर एक साथ दी जा सकती है.
  • . बच्चे को 9-12 माह विटामिन ‘ए’ की प्रथम खुराक एवं 18 माह में दूसरी खुराक दी जाती है एवं 5 वर्ष की आयु तक कुल 9 खुराक दी जाती है
  • अनौपचारिक शिक्षा समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के उद्देश्यों को प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अंग है, आंगनबाड़ी केन्द्र में कम से कम दो घंटे तक अनौपचारिक शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए. अनौपचारिक शिक्षा का उद्देश्य 3 से 06 वर्ष की उम्र के बच्चों की पूर्ण विकास को बढ़ावा देना है.
  •  आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रत्येक मंगलवार या किसी अन्य दिवस को पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन किया जाता है.
  • संतुलित आहार से आशय जिस भोजन में सभी पोषक तत्व सही अनुपात में हो.
  •  एक साधारण कार्य करने वाली महिला को प्रतिदिन 1900 कैलोरी एवं 50 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है एवं भारी काम करने वाले महिला को 3000 कैलोरी एवं 50 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है.
  •  आंगनबाड़ी केन्द्र में दिये जाने वाले पूरक पोषण आहार- आंगनबाड़ी केन्द्र में दी जाने वाली आहार केवल “पूरक आहार” है न कि सम्पूर्ण आहार.
  • छ: महत्वपूर्ण रोवाओं में “पूरक पोषण आहार’ आंगनबाड़ी केन्द्र में पूरक पोषण आहार माह में 25 दिवस एवं वर्ष में 300 दिवस प्रदान किया जाना आवश्यक है.
  • आंगन बाड़ी केन्द्र 6 माह से 6 वर्ष आयु तक के सामान्य बच्चों को पूरक पोषण आहार में 300 कैलोरी एवं 8-10 ग्राम
  • प्रोटीन की मात्रा दर जाती है एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को 600 कैलोरी एवं 16-20 ग्राम प्रोटीन की मात्रा दी जाती है,
  • 15 अगस्त, 20 जनवरी, 2 अक्टूबर आदि को भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रमों का आयोजन कर पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाता है.
  • आंगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह में एक दिन सूखा राशन पूरक पोषण आहार वितरित किया जाता है.
  • शिशुवती माता, गर्भवती माता, 6 माह से 3 वर्ष तके बच्चे, किशोरी बालिकाये (जिन्हें शाला में मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता)
  • सूखा राशन (पूरक पोषण आहार) प्राप्त करने वाले को माह में 25 दिवस पूरक पोषण आहार प्रदान किया जाता है.
  • शरीर के लिए आवश्यक तत्वों में आवश्यक पोषक तत्वों में विटामिन, खनिज लवण, अमीनो अम्ल, वसा अम्ल तथा ऊर्जा स्त्रोत स्वरूप कुछ कार्बोहाइड्रेट शामिल है. पोषण तत्वों को सामान्यतः दो भागों में विभाजित किया. 
  • वृहद् पोषक तत्व (मैक्रोन्यूट्रियन्ट) :- कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, खनिज लवण तथा जल वृहद् पोषक तत्व हैं.
  • सूक्ष्म पोषक तत्व (माइक्रोन्यूट्रियन्ट) :- सूक्ष्म पोषक तत्वों में विटामिन (जल विलय तथा वसा विलय) और आवश्यक
  • संपूरक आहार प्रारम्भ करने का समय– शिशु को 6 माह पश्चात् संपूरक आहार देना हर हाल में प्रारम्भ कर देना चाहिए.

1. बाल विकास की इनमें से कौन सी मुख्य विशेषता है –

 (A) विकास एक निरंतर प्रक्रिया है

(B) हर बच्चे का विकास अनुठा होता है 

(C)  विकास सरल से जटिल की ओर होता है

(D) उपरोक्त सभी

2. कुपोषण से ग्रस्त बच्चे में सामान्य बच्चे की तुलना में मुल्य की संभावना कितना गुना अधिक होता –

 (A) 5 से 8 गुना

(B) 10 से 20 गुना

(C) 15 से 30 गुना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. कुपोषण दर में कमी लाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जाने वाली योजना का नाम है

(A) नवा जतन

(B) मुख्यमंत्री सुपोशण अभियान

(C) मुख्यमंत्री बाल संदर्भयोजना

 (D) उपरोक्त सभी

4. कुपोषण के लक्षण एवं सूचक है

 (A) बच्चे की मांसपेशियाँ कमजोर

 (B) बच्चा सुस्त चिढ़चिढ़ा एवं उदास दिखाई दें 

C) बच्चे के उम्र के अनुसार प्रतिमाह निर्धारित वजन नहीं बढ़ना 

 (D) बच्चे के बालों का रंग भूरा, जीभ व होठों का रंग फीका होना

(E) पैरों में सूजन एवं दबाने से शीघ्र गढढा न भरना

 (F) उपरोक्त सभी 

5. शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा का

(A) बच्चो मे शाला छोड़ने की प्रवृत्ती में कमी लाना

(B) बच्चो का मनोरंजन कराना

 (C) प्रेरक माहौल तैयार करना

(D) उपरोक्त सभी

6. शारीरिक विकास संबन्धी गतिविधि का उद्देश्य है-

(A) शरीर का उपर्युक्त विकास

(B) स्थूल मॉस पेशियों का विकास और संतुलन

(C) सक्षम मॉस पेशियो का विकास और संतुलन

 (D) उपरोक्त सभी

7. संज्ञानात्मक विकास को और किस नाम से जाना जाता है-

(A) व्यक्तिक विकास

(B) रचनात्मक विकास

(C) मानसिक एवं बौध्दिक विकास

(D) उपरोक्त सभी

8. रतौधी का मुख्य कारण किस विटामिन की कमी है ?

(A) विटामिन ए

(b) विटामिन सी

 (c) विटामिन भी

(d) विटामिन डी

ANS – (A) विटामिन ए

 9. जिस संक्रमित मच्छर के काटने से मलेरिया मानव से मानव में फैलता है, वह है- –

 (A) एडीज एजिप्टी

(B) एडीज अल्बोपिक्टस

(C) मादा एनोफिलिस

 (D) क्यूलेक्स

 10. निम्न में से आयरन का भरपूर स्त्रोत है

 (A) दूध 

(C) हरी पत्तदार सब्जियाँ –

(B) अण्डे 

(D) सोयाबीन क्ष

11. बच्चों को प्रतिदिन कितनी ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं ?

 (A) 500-1000 किलो कैलोरी 

(B) 1000-1200 किलो कैलोरी 

(C) 2500-3500 किलो कैलोरी 

 (D) 1800-2000 किलो कैलोरी 

12. निम्न में से प्रोटीन का कार्य है 

(A) एंजाइम व हॉर्मोन का संश्लेषण 

(C) शरीर के ऊतकों की मरम्मत व रख-रखाव

(B) वृद्धि का विकास

 (D) उपरोक्त सभी 

Q. विटामिन का मुख्य कार्य होता है 

(A) भोजन के उत्प्रेरक के रूप में 

(C) भोजन के उत्सर्जन में 

 B) भोजन के पाचन में ट 

(D) भोजन के अवशोषण में 

13. भोजन में प्रोटीन की कमी से क्या होता है ?

 (A) क्वाशियोरकोर 

(C) रिकेट्स 

(B) मेरेस्मस 

(D) ये सभी 

14. निम्न में से ऊर्जा नहीं प्रदान करने वाला पोषक तत्व हैं 

(A) कार्बोहाइड्रेट 

(C) प्रोटीन 

(B) वसा 

(D) विटामिन 

 15. वयस्क में ओस्टिओमैलेसिया (Osteomalacia ) किसकी कमी से होता है ? 

(A) विटामिन K 

(B) विटामिन D 

(C) विटामिन C 

(D) विटामिन E 

16. किसकी अनुपस्थिति में अस्थियों में Ca की कमी हो जाती है ? 

(A) विटामिन B 

(C) विटामिन C

B) विटामिन E 

(D) विटामिन D

 17. अधिक पौष्टिक भोजन की   आवश्यकता किन परिस्थितयों में होती है ? 

(B) कठोर श्रम करने वालों को 

(A) गर्भवती स्त्रियों को 

(C) वृद्धि कर रहे बच्चों को 

(D) उपरोक्त सभी को 

18. एक वयस्क को प्रतिदिन कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता है ?

(A) 50 ग्राम 

(C) 80 ग्राम 

(B) 60 ग्राम

 (D) 100 ग्राम 

19. स्तनपान से 

(A) बच्चे को साफ तथा कीटाणुरहित दूध प्राप्त होता है

 (B) माँ के दूध का एण्टीबॉडीज बच्चे को संक्रामक रोग से बचाता है I

 (C) माँ के दूध में उपस्थित लेक्टोफेरिन बच्चे को आँत के रोगों से बचाता है ।

 (D) उपरोक्त सभी 

20. नपुंसकता में उपयोगी विटामिन है 

(A) विटामिन E 

(B) विटामिन K 

(C) विटामिन C 

(D) विटामिन D 

 21. भोजन का कार्य है — 

(A) ऊतकों की क्रियाशीलता और नियंत्रण 

(C) शरीर का गठन और सुधार

 (B) ऊर्जा उपलब्ध कराना

 (D) उपरोक्त सभी 

22. ‘जूनू वलगम’ परिणाम है

(A) फ्लोराइड विषाक्तता का

 (B) मैग्नीज की अधिकता का

(C) पोटेशियम की कमी का

(D) आयोडीन की विषाक्तता का

23. धात्री माता को पहले छः महीनों के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है।

(A) 500 कैलोरी / दिन

(C) 700 कैलोरी / दिन

 (B) 600 कैलोरी /दिन

 (D) 800 कैलोरी /दिन

 24. मानव शरीर में सबसे कम मात्रा में आवश्यक पोषक तत्व है 

(A) विटामिन 

(C) वसा

(B) प्रोटीन 

(D) खनिज लवण 

25. बच्चों की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

26. गर्भावस्था में औसतन वजन में बढ़ोतरी होनी चाहिए :

 (A) 15-17 किग्रा

(C) 10-12 किग्रा

(B) 5-7 किग्रा

(D) 8-9 किग्रा

27. गर्भवती महिलाओं में कब्ज का उपचार इनके सेवन से किया जा सकता है ?

 (A) केवल तरल पदार्थ

(B) प्रचुर मात्रा में सब्जियाँ, फल और तरल पदार्थ

(C) वसायुक्त खाद्य पदार्थ

(D) स्टार्च युक्त खाद्य पदार्थ

28. गर्भावस्था में गर्भाशय का आकार बढ़ने से होता है ?

 (A) अतिसार

(C) जलन और एसीडिटी

 (B) बुखार

 (D) तेज सिर दर्द

29. छोटी चेचक से बचाव के लिये प्रस्तावित टीका है ? 

. (A) रोटा वायरस

(C) एम. एम. आर.

 (B) बी. सी. जी.

(D) वारीसेला एम. एम. आर.

30.  वैक्सीन को प्रस्तावित किया जाता है इसके रोकथाम के लिए :

 (A) खसरा

(B) मलेरिया

(C) न्यूमोनिया

(D) इनमें से कोई नहीं

31.  भारत सरकार द्वारा किस वर्ष समेकित बाल विकास योजना प्रारंभ की गई थी ?

 (A) 1970

(C) 1980

(B) 1975

(D) 1985

32.  आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा मुख्यतः कितने प्रकार की सेवायें प्रदान की जाती है ?

(A) 04

(C) 06

(B) 05

(D) 07

15. आंगनबाड़ी केन्द्रों (आई. सी. डी. एस.) के लक्षित हितग्राही किस आयुवर्ग के बच्चे होते है ?

(A) 0 से 3 वर्ष

(C) 0 से 5 वर्ष

(B) 0 से 4 वर्ष

(D) 0 से 6 वर्ष

33. निम्न में कौन, आंगनबाड़ी केन्द्रों के लक्षित हितग्राही नहीं है ?

(A) गर्भवती महिलाएं

(C) परित्यक्ता महिलाएं

(B) शिशुवती महिलाएं

(D) किशोरी बालिका

34. वित्तीय वर्ष 2007-08 तक छत्तीसगढ़ में कितने आंगनबाड़ी संचालित है ?

(A) 25347

(C) 34937

(B) 29437

(D) 32347

35. आंगनबाड़ी केन्द्रों में, वर्तमान में लागू ” पूरक पोषण आहार सेवा के अंतर्गत निम्न में से किन्हें प्रतिदिन गर्म पका हुआ प्रदान किया जाता है ?

(A) 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चे भोजन

(B) 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे

(C) गर्भवती एवं शिशुवती मातायें

(D) किशोरी बालिकाएँ

36. निम्न में से कौन – सा विटामिन वसा में विलेय नहीं हैं ? 

(A) विटामिन C 

(C) विटामिन A

 (B) विटामिन K 

(D) विटामिन D 

37. एक मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रूधिर के थक्का की समस्या के साथ आता है।  वहाँ एक सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स किस कमी का संशय करती हैं ?

 (A) विटामिन C 

(B) विटामिन K 

(C) विटामिन E

 (D) विटामिन A 

 38. भारत में पोषण की राष्ट्रीय संस्था ( NIN ) कहाँ पर स्थित हैं ?

 (A) हैदराबाद 

(C) मुम्बई

 (B) गोवा 

(D) पुणे 

39. निम्न में से कौन – सा रोग आयोडीन की कमी के कारण होता है ? 

(A) अन्धापन 

(C) गॉइटर 

(B) पेलाग्रा

 (D) ये सभी 

40. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गोइटर नियन्त्रण प्रोग्राम कब प्रारम्भ किया गया था ? 

(A) वर्ष 1962 

(C) वर्ष 1975 

(B) वर्ष 1958 

(D) वर्ष 1988 

41. 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट में कितनी ऊर्जा होती है ? 

(A) 2 किलो कैलोरी 

(C) 6 किलो कैलोरी 

(B) 4 किलो कैलोरी 

(D) 8 किलो कैलोरी 

42. संज्ञानात्मक विकास मुख्यतः किस विकास से संबंधित है-

 (A) ज्ञानेद्रियों का विकास

 (B) शारीरिक

(C) मिट्टी के खिलौने बनाने से

 (D) उपरोक्त सभी

43. सृजनात्मक विकास होता हैं

 (A) चित्रों में रंग भरने से

 (B) तोरण या माला बनाने से

(C) भाषायी 

(D) उपरोक्त सभी

44.. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समुदाय का सहयोग लिया जा सकता-है

 (A) कुपोषण मुक्त अभियान में 

 (D) विभागीय योजनाओं के बेहत्तर क्रियान्वयन

 (B) सामाजिक कुरीतिया यथा. बाल विवाह टोनही को दूर करने में

 (C) आ.बा. केन्द्रों के बेहतर संचालन में

45. HIV संक्रमण का मुख्य साधन है / कारण है

(A) संकमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध

 (B) संकमित व्यक्ति से खून लेने से

(C) संकमित व्यक्ति से सुई / सीरिज उपरोक्त के

(E) उपरोक्त सभी

46. भारत का पहला वन स्टाप सेंटर जूलाई 2015 में किया गया-

(A) छ.ग. रायपुर में

 (B) गुजरात के सूरत में

 (D) म.प्र. के भोपाल में

47. रक्ताल्पता या एनिमिया का किशोरावस्था पर क्या विपरीत प्रभाव पड़ता है :

 1. कार्यक्षमता में कमी

2. शिक्षा पर ध्यान न केन्द्रित होना

3. शैक्षिणिक योग्यता में कमी

 4. उपरोक्त सभी

48.  दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के संबंध में क्या सही है-

(A) यह अधिनियम भारतीय गणराज्य के 12 वे वर्ष में संसद द्वारा अधिनियमित किया गया

(B) इसका विस्तार जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागू है ।

 (C) यह अधिनियम में 20 मई 1961 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त

(D) यह अधिनियम 01.07. 1961 से प्रभावशील है

(E) उपरोक्त सभी

49. महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के प्रावधाननुसार प्रत्येक जिला में जिला – कलेक्टर द्वारा गठित किया जावेगा

(A) आंतरिक समिति – शिकायत

(C) उत्पीड़न शिकायत समिति

(B) स्थानीय शिकायत समति

(D) इनमें से कोई नही 

 50. छग राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995 के प्रावधानुसार अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है

 (A) 05 वर्ष

(B) 03 वर्ष 

C) 06 वर्ष

(D) इनमें से कोई नही

1 thought on “महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट | Women Supervisor practice set”

Leave a Comment