छत्तीसगढ़ महिला सुपरवाइजर मॉडल पेपर 2023

CG Mahila Supervisor Model Paper 2023

आज की हमारी यह आर्टिकल महिला सुपरवाइजर मॉडल पेपर 2023 विषय से सन्बन्धित है, इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक विभागीय विषय से संबंधित सभी प्रकार की प्रश्न को करने की उपलब्ध कराऐंगे ! जो कि आपको आने छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्ष Exams में उपयोगी साबित होगी !

निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक भर्ती मॉडल पेपर पार्ट 3 है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट

हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला पर्यवेक्षक नोट्स – ज्वाइन CLICK HERE

Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन

CG Mahila Supervisor Question paper

महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट ये सभी प्रश्न important है पार्ट Question Answer के लिए ग्रुप ज्वाइन करे

छग महिला पर्यवेक्षक मॉडल भर्ती मॉडल क्वेश्चन पेपर 3

प्रश्न  . विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है ?

(A) 12 जून को

(C) 01 मई को

(B) 15 जुलाई को

(D) 17 दिसम्बर को

प्रश्न  . छत्तीसगढ़ महिला कोष का अध्यक्ष होता है ?

(A) महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव पदेन

(B) महिला एवं बाल विकास विभाग का मंत्री पदेन

 (C) छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री पदेन

(D) संचालक मंडल द्वारा निर्वाचित

04. किशोरी शक्ति योजना केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना है ?

 (A) केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना

(B) केन्द्र प्रवर्तित योजना है

 (C) राज्य मद की योजना है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

05. किशोरी शक्ति योजना राज्य में लागू है ?

(A) 01.04.2003

(C) 01.04.2002

(B) 01.04.2001

(D) 01.11.2000

प्रश्न  . आयुष्मति योजना आरम्भ किया गया ?

(A) 01.11.1991

(C) 01.04.2002

(B) 01.04.2000

(D) 01.04.2008

प्रश्न  . आयुष्मति योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही होते है ? 08.

 (A) सभी बीमार महिलायें

(B) बीमार महिलायें

(C) भूमिहीन ग्रामीण बीमार महिलायें 

(D) (B) और (C) दोनों

प्रश्न  . महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना कब की गयी ?

 (A) 1985 ई.

 (C) 1989 ई.

(A) 1980 $

(C) 1985 ई.

 (B) 1987 ई.

 (D) 1990 ई.

प्रश्न  . सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम कब प्रारंभ किए गए ?

 (A) 1957 ई.

 (B) 1982 ई.

(C) 1985 ई.

 (D) 1986 ई.

 प्रश्न  . बेसहारा बच्चों हेतु समन्वित कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ किए गए ?

 (B) 1975 ई.

 (D) 1992 ई.

प्रश्न  . बी. सी. जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिनों के भीतर लगाया जाता है ?

 (A) जन्म के तुरन्त बाद

(C) 6 माह के भीतर

(B) 48 घंटो के भीतर

 (D) 6 हफ्ते के भीतर

प्रश्न  . जननी सुरक्षा योजना संबंधित है ?

 (A) गर्भवती महिलाओं के मृत्यु दर कम करना

(B) महिलाओं की देखभाल करना

(C) नवजात शिशु की देखभाल करना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

03. एन. आर. एच. का पूरा नाम क्या है ?

(A) नेशनल रूरल होम मिशन

(B) नेशनल रूरल हेल्थ मिशन

(C) नेशनल रियल हेल्थ मिशन

(D) नेशनल रूरल हेल्थ मॉनीटर

प्रश्न  . आशा का चयन निम्न संस्था के द्वारा निया जाता है ?

(A) ग्रामसभा

(C) नगर पंचायत

(B) जनपद पंचायत

(D) जिला पंचायत 

प्रश्न – कोलेस्ट्राम बच्चे को प्रसव के कितने देर बाद देना चाहिए

(A) प्रसव के 1 घंटे के भीतर अथवा जितना जल्दी संभव हो.

(B) प्रसव के एक सप्ताह बाद

(C) प्रसव के 1 माह बाद

(D) कभी नहीं

(D) वद्धि विकास का एक

प्रश्न – बच्चों के विकास के लिए जरूरी है

(A) अनुकूलतम वातावरण 

(C) अनुकूलतम पोषण

(B) अनुकूलतम स्वास्थ्य 

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – बाल विकास की कितनी अवस्थायें है

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) कोई नहीं

प्रश्न – बच्चों के वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करते है –

(A) वातावरण

(C) स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी देखरेख

(B) अनुवांषिकी

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – 5 वर्ष से कम आयु के मरने वाले बच्चों में प्रतिशत मामले कुपोषण के कारण होते है

(A) 40%

(C) 80%

(B) 55%

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न – 3 से 6 वर्ग के बच्चे होते है.

(A) जिज्ञासू

(C) उत्सुक

(B) कल्पनाशील

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – पिठूल/संगीत आसन/चोर सिपाही का खेल कराने से कौन सा विकास होता या कौन से विकास के लिये कराया जाता है

(A) शरीर विकास

(C) संज्ञानात्मक विकास

(B) सामाजिक विकास

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – संज्ञानात्मक विकास हेतु कराया जाता हैं।

(A) रंग ज्ञान

(B) आकार ज्ञान

(C) हल्का भारी ज्ञान

(D) उपरोक्त सभी.

प्रश्न – रेत मे घर, आकृति, रंगोली एवं घर गुंदली बनाना मुख्य रूप से किस विकास की गति विधि हैं

(A) सृजनात्मक विकास 

(C) और दोनों

(B) भाषायी विकास

(D) A कोई नहीं B

प्रश्न – कुपोषण से ग्रस्त बच्चे में सामान्य बच्चे की तुलना में मुत्य की संभावना कितना गुना अधिक होता

(A) 6 से 8 गुना

(C) 15 से 30 गुना

(8) 10 से 20 गुना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न – कुपोषण दर में कमी लाने के लिए छ0ग0 शासन द्वारा चलाये जाने वाली योजना का नाम है

(A) नवा जतन

(B) मुख्यमंत्री सुपोशण अभियान योजना

(C) मुख्यमंत्री बाल संदर्भ

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – कुपोषण के लक्षण एवं सूचक है

(A) बच्चे की मांसपेशियों 

(D) बच्चे के बालों का रंग कमजोर भूरा, जीम व होठों का रंग

(B) बच्चा सुस्त चिढ़चिढ़ा एवं फीका होना उदास दिखाई दे 

(E) पैरों में सूजन एवं दबाने

(C) बच्चे के उम्र के अनुसार

(F) उपरोक्त सभी

प्रश्न – शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा का अप्रत्यक्ष उद्देश्य है –

(A) बच्चो मे शाला छोड़ने की 

(C) प्रेरक

(D) उपरोक्त सभी

(B) बच्चों का मनोरंजन कराना

प्रश्न – शारीरिक विकास संबन्धी गतिविधि का उद्देश्य है

(A) शरीर का उपर्युक्त विकास 

(C) सक्षम मांस पेशियो काप्रश्न – विकास और संतुलन 

(B) स्थूल मॉस पेशियो का

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – संज्ञानात्मक विकास को और किस नाम से जाना जाता है

(A) व्यक्तिक विकास

(C) मानसिक एवं बौध्दिक विकास

(B) रचनात्मक विकास

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – संज्ञानात्मक विकास मुख्यतः किस विकास से संबंधित है

(A) ज्ञानेन्द्रियों का विकास

(C) भाषायी

(B) शारीरिक

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – सृजनात्मक विकास होता हैं.

(A) चित्रों में रंग भरने से

(B) तोरण या माला बनाने से

(C) मिट्टी के खिलौने बनाने से

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न – HIV संक्रमण का मुख्य साधन है/कारण है –

(A) संकमित व्यक्ति से  असुरक्षित यौन संबंध

(D) संक्रमित महिला के खून लेने से

(B) संकमित व्यक्ति से

(E) उपरोक्त सभी

(C) संकमित व्यक्ति से

प्रश्न – में 15-49 आयु वर्ग की एनीमिक महिलायें (हिमोग्लोबिन 11 ग्रामप्रश्न – से कम) की संख्या में सही है।

(A) NFH5-4 (2015-16) के अनुसार 47 % 

(C) A एवं B दोनो गलत है।

(D) A एवं B दोनों सही है।

(B) NFHS-5 (2020-21) के अनुसार 60.8%

प्रश्न  – प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना (PMMVY) भारत सरकार की केन्द्र प्रवर्तित योजना है। केन्द्र और राज्य का अंशदान का अनुपात है।

(A) 50:50

(C) 40:60

(B) 60:40

(D) 90:10

प्रश्न – पोषण अभियान के घटक है।

(A) 2

(B) 4

(C) 8

(D) 10

प्रश्न – एड्स का पूरा नाम क्या  है जिसका नाम है:- (मानव प्रतिरक्षा)

ANS : एड्स का पूरा नाम ‘एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम’

प्रश्न – भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान प्रारम 8 मार्च 2018 को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रांरभ किया गया

(A) छ.गप्रश्न – के बस्तर में

(8) राजस्थान के झूझ्नु में

(C) गुजरात के बडोदरा में

(D) महाराश्ट के सतारा में

प्रश्न – पोषण अभियान का लक्ष्य है।

(A) 06 वर्ष तक आयु के  बच्चों में 2 % प्रतिवर्ष के मान से 3 वशं में 6% कुपोषण में कमी लाना

(B) छोटे बच्चो में 3% प्रतिवर्ष के मान सेप्रश्न – 3 वर्ष में 9% की एनिमिया में कमी लाना

(C) A एवं B दोनो 

प्रश्न – छ.ग, राज्य में वर्तमान में कितने जिले में सखी वन स्टाप सेंटर संचालित है।

(A) 27 जिले में

(C) 20 जिले में

(B) 25 जिले में

(D) 16 जिले में

प्रश्न – प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसरण में लागू किया गया है।

(A) 01.01.2017

(C) 12.11.2018

(B) 01.01.2018

(D) 10.10.2017

प्रश्न . समक्ष योजना के लिए हितग्राही की पात्रता –

  • (A) विधवा, तलाकशुदा जिसकी आयु 18 से 50 के मध्य है ।
  • (B) अविवाहित की स्थिति में आयु 35 से 45 के मध्य ।
  • (C) छत्तीसगढ़  के मूल निवासी ।
  • (D) बीपीएल परिवार का न होने पर परिवार की वार्षिक आये 10000 से कम हो ।
  • (E) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न . दहेज लेना एवं देना एक सामाजिक बुराई है इसे रोकने के लिए छत्तीसगढ़  में प्रभावशील कानून है

  • (A) दहेज प्रतिरोध अधिनियम 1961
  • (B) दहेज प्रतिरोध अधिनियम 2004
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमे से कोई नहीं

प्रश्न . दहेज कानून के अनुसार दहेज किसे नहीं माना जाता –

  • (A) विवाह के पूर्व लिए गए चल/ अचल सम्पत्ति
  • (B) विवाह के समय लिए गए चल/ अचल सम्पत्ति
  • (C) विवाह के बाद लिए गए चल/अचल सम्पत्ति
  • (D) मुस्लिम विवाह में विवाह के मेहर को ।

प्रश्न . छत्तीसगढ़  टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम प्रभावशील है

  • (A) सितम्बर 2005 से
  • (B) नवम्बर 2006 से
  • (C) दिसम्बर 2007 से
  • (D) अक्टूबर 2004 से

प्रश्न . छत्तीसगढ़ , टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के प्रावधानानुसार दंड का प्रावधान किया गया है

  • (A) टोनहीं कहने/पहचान करने पर तीन वर्ष
  • (B) टोनही पहचानने का दावा करने वाले व्यक्ति को 05 वर्ष
  • (C) स्वयं को टोनही के रूप बताने वाले को 01 वर्ष
  • (D) टोनही के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने पर 05 वर्ष
  • (E) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न . घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण हेतु कानून प्रभावशील है

  • (A) घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2005 एवं नियम 2006
  • (8) घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2007 एवं नियम 2008
  • (C) घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2008 एवं नियम 2009
  • (D) इसमें से कोई नहीं ।

प्रश्न . घरेलू हिंसा में शामिल है।

  • (A) शारीरिक उत्पीड़न
  • (B) मानसिक उत्पीड़न
  • (C) लैंकिक उत्पीड़न
  • (D) आर्थिक शोषण
  • (E) उपरोक्त सभी

प्रश्न . बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2006 के तहत छत्तीसगढ़  में आयोग का गठन कब किया गया है –

  • (A) 16 जून 2010
  • (B) 16 जून 2009
  • (C) 16 जुलाई 2006
  • (D) 16 अगस्त 2007

प्रश्न  . कोलेस्ट्राम के सम्बध में क्या सही है

 (A) बच्चे के जन्म से तीन दिन तक माता के स्तन से आने वाला चिकना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध गाढ़ा दूध है 

(C) इस दूध में प्रोटीन, विटामिन – A,C एवं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है

 (B) इस दूध में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है

 (D) उपरोक्त सभी 

प्रश्न  . दहेज कानून के अनुसार किसे कानून नहीं माना जायगा 

 (A) विवाह के पूर्व लिए गए चल / अचल सम्पत्ति

(B) विवाह के समय लिए गए चल / अचल सम्पत्ति दहेज किसे नहीं माना जाता –

(C) विवाह के बाद लिए गए चल / अचल सम्पत्ति

(D) मुस्लिम विवाह में विवाह के मेहर को ।

प्रश्न  .  घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 8 के तहत अधिकारी बनाया गया है –

 (A) DPO

 (B) DWCDO

(C) CDPO

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न  . इनमें से कौन-सा एक संयुक्त टीका है ?

(A) HIB

(C) HEPB

(B) DPT

(D) Varicella

प्रश्न – ऑगनबाडी केन्द्रों में वितरित किये जाने वाले 100 ग्राम रेडी टू ईट फूड में प्रोटीन/ऊर्जा कम से कम कितना होना चाहिए

(A) 12.12 ग्राम प्रोटीन एवं ऊर्जा 38969 कैलोरी

(B) 10 ग्राम प्रोटीन 300 कैलोरी ऊर्जा

(C) A और ठदोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 प्रश्न  . अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ?

 (A) 08 मार्च

(C) 12 सितम्बर

(B) 15 मार्च

(D) 01 मार्च

 90. एक सामान्य बच्चा पूरा वाक्य बोलने लगता है :

 1. 18 माह से

2. 24 माह से

3. 30 माह से

4. 36 माह से

प्रश्न  . बाल मृत्युदर की गणना की जाती है :

 1. 0 से 28 दिन की आयु के बच्चों के लिए ।

 2. 29 से 1 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ।

3. 0 से 3 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ।

4. 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ।

 प्रश्न  . जिस संक्रमित मच्छर के काटने से मलेरिया मानव से मानव में फैलता है, वह है- –

 (A) एडीज एजिप्टी

(B) एडीज अल्बोपिक्टस

(C) मादा एनोफिलिस

 (D) क्यूलेक्स

07. गर्भावस्था के दौरान लौह तत्व की प्रस्तावित आहारीय मात्रा है ?

(A) 25 मि.ग्रा. प्रतिदिन

(B) 30 मि.ग्रा. प्रतिदिन

(C) 35 मि.ग्रा. प्रतिदिन

(D) 40 मि.ग्रा. प्रतिदिन

प्रश्न  . जुकाम, छींके, खांसी तथा ज्वर ये लक्षण है: 

(A) चेचक 

(C) डिफ्थीरिया 

(B) इन्फ्लूएन्जा 

(D) तपेदिक 

प्रश्न  . छत्तीसगढ़ में “नेशनल न्यूट्रीशन मिशन’ किस नाम से संचालित की जा रही है ?

 (A) छत्तीसगढ़ पोषण आहार योजना

(B) मिनीमाता पोषण आहार योजना

(C) रानी स्वर्ण कुंवर पोषण आहार योजना

(D) राजमोहिनी पोषण आहार योजना

प्रश्न  . मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उद्देश्य क्या है ?

 (A) निर्धन परिवारों के कन्याओं के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण

 (B) विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना

(c) बाल विवाह एवं दहेज के लेन-देन को रोकना

(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न  . छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग निम्न में से कौन-सी योजना पूर्णरूपेण जनसहयोग से संचालित की जा रही है ?

(A) आयुष्मति योजना

(B) किशोरी शक्ति योजना

(C) मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना

(D) दत्तक पुत्री शिक्षा योजना

 01. रतौधी का मुख्य कारण किस विटामिन की कमी है ?

(A) विटामिन ए

(() विटामिन सी

 (1) विटामिन भी

(1)) विटामिन डी

प्रश्न  . ‘डॉट्स (डी. पी. टी.) किसके उपचार से संबंधित है ?

 (A) पोलियो

(C) तपेदिक

(13) कुष्ठ रोग

(1)) इनमें से कोई नहीं

 प्रश्न  . मृत्यु का कप्तान किस रोग को कहते है: 

(A) तपेदिक को 

(B) डिफ्थीरिया को 

(C) चेचक को 

(D) निमोनिया को 

प्रश्न  . “मेरस्मस’ नामक रोग किसकी कमी से होता है ?

 (A) कार्बोहाइड्रेट

(C) खनिज 

13) प्रोटीन

(1)) विटामिन

प्रश्न  . क्वाशियोरकर रोग किस कारण से होता है ?

 (A) भोजन में सोडियम की कमी

(B) भोजन में विटामिन की कमी

(C) भोजन में प्रोटीन की कमी

 (D) भोजन में कैल्शियम की कमी

प्रश्न  . निम्न में से कौन-सा लक्षण “लिंग सहलंग्न’ नहीं है ?

(A) रतौंधी

(C) दूर दृष्टि दोष

 (13) हिमोफिलिया (

D) वर्णान्धता

169. अधिकांशतः बाल मृत्यु का प्रमुख कारण है- 

(A) कुपोषण 

(B) संक्रमण 

(C) कुपोषण तथा संक्रमण 

(D) मलेरिया 

प्रश्न  . रतौंधी रोग का मुख्य लक्षण क्या होगा ?

 (A) हड्डियों का कमजोर हो जाना

(b) मंद प्रकाश में देखने में असमर्थता

(() दांतों से खून आना

(11) रक्त का धक्का नहीं जमना

प्रश्न  . निम्न में से गर्भावस्थाकाल के सामान्य लक्षण नहीं है 

(A) बार – बार पेशाब आना 

(B) उलटियां होना 

(C) चक्कर आना

 (D) भ्रूण की धड़कने सुनाई देना 

प्रश्न  . स्कर्वी रोग का प्रमुख लक्षण क्या है ?

 (A) मसूड़ों से रक्त आना तथा दांतों का हिलना

(B) बालों का सफेद हो जाना

( () हड्डियों का कमजोर हो जाना

(1)) नींद नहीं आना

04. बच्चों की बी. सी. जी. का टीका किस रोग से प्रतिरक्षा के लिए लगाया जाता है ?

(A) पोलियो

(( C) तपेदिक

(13) कुकर खांसी

(1)) टिटनेस

प्रश्न  . आयुष्मति योजना का संबंध है ?

 (A) विवाह से

(C) पुरस्कार से

(B) शिक्षा से

(D) चिकित्सा से

17. छत्तीसगढ़ निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना प्रारंभ की गई ?

(A) 02 मई 2005

(B) 02 मई 2006

 (C) 02 मई 2004

(D) इनमें से कोई नहीं

01. समेकित बाल विकास सेवा योजना किस वर्ष प्रारंभ किया गया ?

 (A) 1975 

(C) 1985 

(B) 1970 

(D) 1971

प्रश्न  . राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष है –

 (A) प्रियंक कानूनगो

(B) सुमन शर्मा

(C) हरसिमरत कौर

(D) संगीता बेनीवाल

प्रश्न  . महिलाओं के विकास और शक्तिकरण से संबंधित योजना है 

 (A) स्वाधार योजना

(() स्वाभिमान योजना

(B) शुभ शक्ति योजना

(D) स्वयंसिद्धा योजना

प्रश्न  . हिन्दु विवाह अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ –

 (A) 1955

(C) 1829

(B) 1976

 (D) 1929

38. राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग की स्थापना कब की गई थी –

(A) 05 मार्च, 2007

(C) 21 जून, 2018

 (B) 01 अप्रैल, 2012

 (D) 01 अक्टूबर, 2020

प्रश्न  – छत्तीसगढ़ महिला कोष द्वारा सक्षम योजना सितम्बर 2009 (2009-10) में प्रांरभ विधवा, तलाकशुदा एवं अविवाहित महिलाओं को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए किया गया ऋण सीमा एवं ब्याज दर वर्तमान में क्या है

(A)2 लाख/3% वार्षिक  साधारण ब्याज दर

प्रश्न  – अति गंभीर कुपोषित बच्चे एवं मध्यम कुपोषित बच्चे को कहते है

(A) SAM एवं MAM 

(C) RAM एवं CAM

(B) MAM एवं SAM 

(D) कोई नहीं

प्रश्न  – वर्ष 2018-19 के वजन त्यौहार के अनुसार सबसे कम कुपोषित बच्चो का प्रशित किस जिले का है

(A) मुंगेली

(B) दुर्ग

(D) रायपुर

(C) धमतरी

प्रश्न  – वर्ष 2018-19 में छत्तीसगढ़ में वजन त्यौहार के आकड़ो के अनुसार 2106417 बच्चो का वजन लिया गया जिसके अनुसार गंभीर कुपोषित एवं मध्यम कुपोषित बच्चो की संख्या था

(A) 3.77 लाख मध्यम एवं 1.15 लाख गंभीर कुपोषित 

प्रश्न  – वजन त्यौहार का आयोजन वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में किस कारण नहीं हो सका है

Ans : कोविड-19 महामारी के कारण

प्रश्न  – वर्ष 2018-19 में आयोजित वजन में कितने एवं कितने प्रतिशत बच्चे कुपोषित पाये गये

  • 4.92 लाख/23 -37 

प्रश्न  – वर्ष 2018-19 के वजन त्यौहार के अनुसार सबसे अधिक कुपोषित बच्चो का प्रतिशत किस जिले का है

(A) कवर्धा

(B) सुकमा

(C) बीजापुर

(D) दंतेवाड़ा

प्रश्न  – स्वाधार गृह योजना प्रदेश में किस-किस जिले में संचालित है

(A) बिलासपुर, सरगुजा

(B) बस्तर, दंतेवाड़ा

(C) रायपुर, बिलासपुर

(D) दुर्ग, रायगढ़

प्रश्न  – स्वाधार गृह योजना संकट ग्रस्त महिलाओ विधवा परित्यकता, निराश्रित, तिरस्कृत को आश्रय प्रदान करने तथा निःशुल्क परिपालन एवं पुर्नवास के लिए भारत सरकार की केन्द्रीत क्षेत्रीय योजना है केन्द्र एवं राज्य का अंगदान अनुपात है

(A) 60:40

(C) 50:50

(B) 40:60

(D) 90:10

प्रश्न  – मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान/योजना अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सवा है

(A) पौष्टिक आहार 

(B) स्वास्थ सुविधा

(C) परामर्श सेवा

(D) इनमे सभी

प्रश्न  – मुख्यमंत्री सुपोषण योजना अन्तर्गत वित्तीय व्यवस्था की जाती है

(A) खनिज न्यास निधि 

(B) सी  -एस  -आर  -मद

(C) जन सहयोग

(D) इनमे सभी

प्रश्न  – कामकाजी महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 1922-73 से शहरों एवं कस्बो में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित है यह प्रदेश के किन-किन जिलो में संचालित है

(A) धमतरी एवं रायगढ़ 

(B) रायपुर एवं बिलासपुर

(C) सरगुजा एवं कोरिया

(D) A और B मे

प्रश्न  – 16 वर्ष से अधिक आयु की अनाथ कन्याओं, विधवा, निराश्रित, 11 परित्यक्त, अविवाहित माताओं, तिरस्कृत एवं बेसहारा समाज से प्रताड़ित महिलाओं को आश्रय व सहारा देने तथा उनके निःशुल्क परिपालन पुनर्वास के लिए चलाई जाने वाली संस्था को कहा जाता

(A) नारी निकेतन 

(C) मातृ कुटीर

(B) बाल संरक्षण गृह 

(D) उपरोक्त में से कोई

प्रश्न  – छत्तीसगढ़ महिला कोष के ऋण योजना के लिए समूह पात्र होगा 

(A) जिसे गठित हुए 01 वर्ष हो गया हो 

(B) ग्रेडिंग में A ग्रेड हो

(C) पूर्व का कोई ऋण शेष

(D) इनमे सभी 

प्रश्न  – दहज कानून के अनुसार दहेज किसे नहीं माना जाता

  • (A) विवाह के पूर्व लिए गए  चल/ अचल सम्पत्ति
  • (C) विवाह के बाद लिए गए चल/अचल सम्पत्ति
  • (B) विवाह के समय लिए गए  चल/अचल सम्पत्ति
  • (D) मुस्लिम विवाह में विवाह केप्रश्न  – मेहर को 

प्रश्न  – छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995, क प्रावधानुसार अध्यय एवं सदस्यो का कार्यकाल कितना होता है

(A) 01 वर्ष

(C) 02 वर्ष

(B) 03 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न  – जून 2012 मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का उद्देश्य –

  • (A) गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण के कुचक्र से बहार लांना
  • (B) संदर्भ सेवा को प्रभावी कराना
  • (C) कुपोषित बच्चों को बल्यरोग चिकित्सकों की सेवायें उपलब्ध 
  • (D) इनमे सभी

प्रश्न  – नारी निकेतन निम्न में से किस स्थान पर नहीं है – बिलासपुर

प्रश्न  – बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानानुसार व्यस्क व्यक्ति किसी अवयस्क कन्या से विवाह करता है तो उसे दंडित किया जा सकता है

Ans : 02 वर्ष का कारावास 01 लाख रूप्रश्न  – जुर्माना 

प्रश्न  -छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के प्रावधानानुसार दंड का प्रावधान किया गया है

  • (A) टोनहीं कहने/पहचान करने पर तीन वर्ष
  • (b) स्वयं को टोनही के रूप बताने वाले को 01 वर्ष
  • (c) ट्रोनही पहचानने का दावा करने वाले व्यक्ति को 05
  • (D) टोनही के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना करने पर 5 वर्ष
  • इनमे सभी 

प्रश्न  – घरेलू हिंसा में शामिल है

(A) शारीरिक उत्पीड़न 

(B) मानसिक उत्पीड़न 

(c) लैंगिक उत्पीड़न

(D) आर्थिक शोषण

(E) इनमे सभी

प्रश्न  – घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण हेतु कानून प्रभावशील है

आंसर :  घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम को संरक्षण अधिनियम 2005 एवं नियम 2006 

112 किशोर न्याय अधिनियम के अनुसार विधि का उल्लंघन से आरोपित बच्चों को रखा जाता है

(A) जेल में

(B) सम्प्रेषण गृह में

(C) आश्रम में

(D) उपरोक्त

प्रश्न  – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुशंसित नवीन बाल विकास मानक पर आधारित नवीन वृद्धि निगरानी भारत में लागू किया गया –

(A) 2009

(B) 2009

(C) 2015

(D) 2019

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ महिला सुपरवाइजर मॉडल पेपर 2023”

Leave a Comment