Cg Mahila Paryavekshak Syllabus – 2022 // Chhattisgarh Anganwadi Mahila Paryavekshak Syllabus PDF Download in Hindi
CG व्यापम आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सिलेबस 2021 को विभाग ने 4 भागों में बता गया है | इनमे सामान्य ज्ञान और तर्क क्षमता , पोषण और स्वास्थ्य, प्राथमिक देखभाल और बच्चों की शिक्षा, प्रबंधकीय योग्यता, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी संबधित पूछा जायेगा | CG Anganwadi Supervisor Syllabus 2022 in HIndi : in this post you can check CG Angwanwadi Supervisor Syllabus PDF Download in Hindi CG Anganwadi Supervisor Hindi Syllabus 2022 please Read all Subjects CG Anganwadi Supervisor Syllabus 2022 CG Vyapam ANganwadi Supervisor Syllabus in HIndi PDF CG Vyapam Syllabus 2022.
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक most important क्वेश्चन आंसर click here
CG महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE
CG महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE
छत्तीसगढ़ व्यापम वालो ने महिला और बाल विकास के अंतर्गत विभिन्न भर्तियां निकली है और अगर हमे अपना परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना है तो सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा की सावधानीपूर्वक तैयारी करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आपको परीक्षा का परीक्षा पैटर्न जानना होगा। आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक परीक्षा पैटर्न 2021 इस प्रकार है
CG Vyapam Anganwadi Supervisor Syllabus 2023
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक सिलेबस 2022
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) खुली सीधी भर्ती परीक्षा
CG महिला सुपरवाइजर Free GK Notes PDF Click Here
cg mahila bal vikas supervisor syllabus 20213
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग खुली सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों के लिये आयोजित चयन परीक्षा का पाठ्यकम :(पूर्णाक 200) (समय-03 घंटा):
CG VYAPAM Paryavekshak Official Job Notification Pdf Download CLICK HERE
CG Paryavekshak Syllabus | Download click here |
CG Paryavekshak Question Paper | Download click here |
cg mahila paryavekshak gk pdf | click here |
CG Paryavekshak Syllabus Pdf Download
CG Paryavekshak OLD Question Paper
छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 में हुआ था
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2009 खुली सीधी भर्ती – Click Here
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2009 परिसीमित सीधी भर्ती – Click Here
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2013 खुली सीधी भर्ती – Click Here
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2013 परिसीमित सीधी भर्ती – Click Here
cg mahila bal vikas vibhag
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक की तयारी के लिए ज्वाइन करे whatsapp ग्रुप CLICK HERE
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE
IMP GK – महिला एवं बाल विकास अधिनियम PDF click here
CG महिला एवं बाल विकास FREE NOTES CLICK HERE
BEST imp MCQ – छत्तीसगढ़ current affairs 2021 Click Now
छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास सुपरवाइजर सिलेबस 2021
CG Mahila Supervisor Syllabus 2021
भाग-01 महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाएँ एवं कार्यक्रम – 40 अंक
1. एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, आंगनबाड़ी की सेवाएं, उद्देश्य, हितग्राहियों का चयन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य दायित्व, आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृति के मापदंड।
2. पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।
3. कुपोषण एवं वृद्धि निगरानी, वजन त्यौहार।
4. शिशु व मातृ मृत्यु दर, टीकाकरण (रोगी प्रतिरक्षण)।
5. बच्चों को पोषक तत्व की कमी के कारण होने वाली बीमारियाँ।
6. विभाग की केन्द्र प्रवर्तित योजनायें- पोषण अभियान, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सखी (वन स्टॉप सेन्टर), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, एकीकृत बाल संरक्षण योजना, किशोरी बालिकाओं के लिए योजना, बाल गृह, बाल सम्प्रेक्षण गृह, कामकाजी महिला हॉस्टल, स्वाधार एवं उज्जवला।
7. विभाग की राज्य मद की योजनायें- मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, संस्कार अभियान, सुचिता योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, महतारी जतन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, महिला जागृति शिविर, महिला, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना, सक्षम योजना एवं नारी निकेतन ।
8. सामुदायिक सहभागिता, महिला स्वयं सहायता समूह।
9. महिला एवं बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधान- बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं नियम 2007, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, दहेज प्रतिषेध नियम 2004, टोनही प्रताड़ना निवारण के लिये कानून 2005, बाल श्रमिक (प्रतिषेध एवं नियमन) अधिनियम 1986, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 20161
भाग-02 सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान – 80 अंक
1. विषमताओं को पहचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संक्रियाएँ, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि।
2. तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि।
3. छत्तीसगढ़ से संबंधित इतिहास सामान्य जानकारियों, घटनाएँ, खेल, साहित्य ।
4. भारतीय इतिहास, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति एवं राष्ट्रीय आंदोलन- भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास ।
5. अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा छत्तीसगढ़ से संबंधित घटनाक्रम ।
6. भारत का संविधान, मुख्य संवैधानिक प्रावधान, लोकतंत्र ।
7. भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान आर्थिक घटनाकम, सामाजिक आर्थिक विकास, प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र, पंचवर्षीय योजनायें, कृषि एवं ग्रामीण विकास, राष्ट्रीय एवं प्रति व्यक्ति आय, भारतीय बैंकिंग प्रणाली, मुद्रा संकुचन एवं मुद्रा प्रसार ।
8. भूगोल- भारत का भौगोलिक स्वरूप, भारत के प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, छत्तीसगढ़ का भूगोल।
9. सामान्य विज्ञान-विज्ञान के महत्वपूर्ण अविष्कार, विज्ञान संबंधी सामान्य ज्ञान । 30 अंक
भाग-03 सामान्य हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान
1. शब्द रचना।
2. शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी।
3. अनेक शब्द का एक शब्द, पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द ।
4. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ।
5. स्वर, व्यंजन एवं वर्तनी, उपसर्ग एवं प्रत्यय, शब्द युग्म ।
6. लिंग,वचन एवं काल।
7. संज्ञा, सर्वनाम, विश्लेषण, किया का व्यवहारिक प्रयोग।
8. शुद्ध एवं अशुद्ध वाक्य।
भाग-04 GENERAL ENGLISH 20 अंक
- Numbers
- Gender
- Noun, Pronoun, Adjectives,Verb
- Active and Passive Voice
- Tense
- Antonyms, Synonyms
- One word substitution
- Spellings
भाग-05 गणित 30 अंक
- दाशमिक प्रणाली
- समसंख्या एवं विषम संख्या
- गुणनफल एवं भागफल
- अनुपात एवं समानुपात
- औसत, प्रतिशत, साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज
- लाभ, हानि एवं क्षेत्रफल आंकलन।
CG Mahila Paryavekshak FREE NOTES
महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय जानकारी
- • प्रदेश में राज्य महिला आयोग का गठन दिनांक 24.03 2001 को किया गया. आयोग महिला आयोग अधिनियम 1995 के प्रावधानानुसार कार्य करती है, वर्तमान में राज्य महिला आयोग में 05 सदस्य है.
- • छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के प्रथम अध्यक्ष श्रीमती हेमवंत पाते थी इसके उपरांत श्रीमती सुधा वर्मा एवं वर्तमान में श्रीमती विभा राय है,
- • केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की स्थापना 1953 में किया गया. वर्तमान में केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा करियप्पा जी है.
- राज्य समाज कल्याण बोर्ड की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती विनोदिनी मिश्रा एवं वर्तमान में श्रीमती हेमलता चन्द्राकर है.
- • केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा)- केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण सभी दत्तक ग्रहण मामलों पर विचार करने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का नोडल निकाय है.
- • राष्ट्रीय जन सहयोग तथा बाल विकास संस्थान (निपसिड), नई दिल्ली- निपसिड एक स्वायत्शासी संगठन है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में कार्य करता है.
- • नारी निकेतन- 16 वर्ष से अधिक आयु की अनाथ कन्याओ, विधया, निराश्रित, परित्यक्ता, अविवाहित माताओं, तिरस्कृत व बेसहारा, सामाज से प्रताड़ित महिलाओ को आश्रय द सहारा प्रदान रायपुर, अम्बिकापुर एवं दंतेवाड़ा में नारी निकेतन संचालित
- • शासकीय बाल संरक्षण गृह – कुष्ठ रोगियों के 18 वर्ष आयु तक के स्वस्थ्य बच्चों को उनके माता-पिता से अलग रखकरउन्हें स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित इस संस्था में उन्हें आवास, शिक्षण, भोजन, वस्त्र तथा प्रशिक्षण की सुविधा दी जाती है. बिलासपुर एवं रायपुर में संचालित
- • मातृ कुटीर- इस योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चों व निराश्रित महिला को एक साथ परिवार के रूप में गठित करके पारिवारिक वातावरण निर्मित करना है. दुर्ग एवं जगदलपुर में मातृ-कुटीर स्थापित किया.
- योजना क्रियान्वयन अधिकारी
- • समेकित बालविकास सेवा परियोजना के संचालन का दायित्व बाल विकास परियोजना अधिकारी का है,
- • पर्यवेक्षक अपने सेक्टर अंतर्गत आने वाले समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण, पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी होती है. प्रत्येक
- पर्यवेक्षक को प्रतिमाह कम से कम 25 आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया जाना आवश्यक है.
- • समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यक्रमों एवं विभागीय क्रियान्वयन के लिए गृह भेंट सबसे प्रभावी उपकरण है, आंगनबाड़ी
- कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक के दायित्व में गृह भेंट का समावेश किया गया है.
- • प्रसूति अवकाश- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को दो जीवित बच्चे तक 90 दिवस की प्रसूति अवकाश की पात्रता है.
- • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बीमा योजना 01.04.2001 से प्रारंभ ये बीमा योजना 18 से 60 वर्ष की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताटों
- पर लागू होती है. जिसके तहत 280 रू. वार्षिक प्रीमियम है.
- • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीमा योजना अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम में 100 रूपये भारत सरकार एवं 100 रूपये भारतीय जीवन बीमा
- निगम और 80 रू. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अंश दान है.
- • 2007-08 एवं 2008-09 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ली जाने वाली 80 रू. प्रीमियम पर छूट प्रदान की गई है. इसका नौडल
- अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी होता है.
- • इस बीना योजना में सामान्य मृत्यु होने पर 3000, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 75000 एवं स्थायी अगिता पर 75000 तथा आंशिक
- अपंगता पर 37500 रू., संकट पूर्ण रोग होने पर 20 हजार रू. दिया जाता है
ये भी पढ़े :
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi डाउनलोड CLICK HERE
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free Download DOWNLOD NOW
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक click here
- छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click Now
- CG Tuteja GK Notes PDF फ्री डाउनलोड CLICK NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi डाउनलोड नाव
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free Download DOWNLOD NOW
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You
Very nice and useful for all females..jo supervisor ka exam de rahe hai..
Very nice 👍
Bhut acha Quation set kiye hai sir thank you ☺️
Tankyou so much sir
Excellent sir ji 🙏🙏🙏🙏
Very Nice keep it up
पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए कौन सा गाइड ठिक रहेगा सर जी
Nice sir Ji🙏🙏🙏
Thank you for helping us
Dhanyawad bhai , jankari dene ke liye
Thanks , information dene ke liye 😊
Thankyou sir ji
महिला परिवेछक pdf ऊपुलब्ध करने के लिऐ धन्यवाद
Bhut achha pdf hy
Bahut achha pdf hy
Bahut hi badiya web…..hai bhai hamesa aap jankari diya karo nice 👍👍👍👍 bro.
सफलता के लिऐ अच्छा उपबंध है
2022 k female supervisor k xam m negative marking hogi kya .plz help sir
4 गलत आंसर में 1 नंबर कटेगा