CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती 2022 Question Paper With Answer Key

CG Mahila Paryavekshak Parisimit Bharti Question Paper With Answer Key 2022 | CG Mahila Paryavekshak Answer Key 2022 | cgvyapam.choice.gov.in result 2022

महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती मॉडल आंसर 2022

cgvyapam मॉडल आंसर released 2 मार्च 2022 को हुआ | SET A – B – C – D

Model Answer Pdf Download CLICK HERE

छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती Question Paper 2022 PDF

CG आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2022 Question Paper

CG Mahila Bal Vikas Supervisor Question Paper With Answer Key 2022

cg Mahila Supervisor Question Paper 2022

CG Mahila Supervisor Question Paper 2022 | Set Wise Paper Solution, Cut-Off Marks

EXAM-(MBS21)
महिला एवं बाल विकास
Question Paper
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक :
Maximum Marks :
Exam date : 23 जनवरी 2022

SET – B

  1. इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

CG Vyapam Mahila Paryavekshak Parisimit Bharti Answer Key 2022

CG Mahila Paryavekshak Question Paper 2022 PDF Download CLICK HERE

छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था

CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2009Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2009Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2013Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2013Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती 2022 PDF LINKDownload
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2022Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती 2022 Question Paper PDL LINK Download

निर्देश : छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी प्रश्नों का उत्तर cg vyapam विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है तथा उत्तर लेने में पूर्ण सावधानी रखी गई है |

स्त्रोत – cg vyapam government of chhattisgarh

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित Question Paper 2022 With Answer Key

PART –  1 

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listमहिला पर्यवेक्षक महा खतरनाक GK एक बार पढो एग्जाम पास Click Here

महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बंधित  योजनाएँ एवं कार्यक्रम

1. पोषण अभियान योजना में किनको सम्मिलित किया गया है?

(A) बच्चों एवं किशोरियों को

(B) गर्भवती महिलावों को

(C) स्तनपान कराने वाली माता को

(D) उपरोक्त सभी

2. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने शासकीय बाल गृह संचालित है ?

(A) पाँच

(B) छह

(D) आठ

(C) सात

3. स्वाधार गृह योजना संबंधित है

(A) विधवा महिलाओं से

(B) निराश्रित महिलाओं से

(C) तिरस्कृत महिलाओं से

(D) उपरोक्त सभी

4. बाल सम्प्रेक्षण गृह में रहने वाले बच्चों की उम्र क्या होती है ?

(A) 18 वर्ष से ज्यादा

(B) 18 वर्ष से कम

(C) उपरोक्त सभी (A) और (B)

(D) कोई भी नहीं

5. 24 जनवरी 2018 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वेब आधारित रैपिड रिपोर्टिंग सिस्टम किसके लिये प्रारम्भ किया गया ?

(A) किशोरी बालिका योजना

(B) विधवा पेंशन योजना

(C) एसिड हमला योजना

(D) तलाक शुदा महिला योजना

6. बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत समझे जाएंगे

(A) न्यायिक दण्डाधिकारी

(B) लोक सेवक

(C) पुलिस

(D) कार्यपालक मजिस्ट्रेट

7. बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 नियमों के उपबंध निम्न अधिनियम के उपबंधों के अतिरिक्त होंगे न कि उनके अल्पीकरण में

(A) कारखाना अधिनियम, 1948

(B) बागान श्रम अधिनियम, 1951

(C) खान अधिनियम, 1952

(D) उपरोक्त सभी

8. किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 द्वारा निरसित किया जाता है

(A) किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2000

(B) किशोर न्याय अधिनियम, 1986

(C) बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2006

(D) उपरोक्त सभी 

9. लैंगिक उत्पीड़न का अर्थ है

(A) शारीरिक संपर्क

(B) लैंगिक टिप्पणी

(C) अश्लील साहित्य दिखाना

(D) उपरोक्त सभी

10. 300 से 800 तक की जनसंख्या के लिए निम्नलिखित में किन क्षेत्रों में एक आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित किया जा सकता है ? निम्न में से सही संयोजन चयनित करें ।

(A), ग्रामीण क्षेत्र, मरुस्थलीय, जनजातीय, तथा पर्वतीय क्षेत्रों में

(B) जनजातीय क्षेत्र, मरुस्थलीय नदी/नाले युक्त क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्रों में

(C) ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में

(D) जनजातीय क्षेत्र, मरुस्थलीय और नदी/नाले युक्त क्षेत्र तथा पर्वतीय क्षेत्रों में

11. सखी (वन स्टाप सेंटर) के लिए उपलब्ध सुविधाओं में निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रूप लागू नहीं होता?

(A) आपातकालीन सहायता, चिकित्सीय सहायता, विधिक परामर्श और मनोवैज्ञानिक परामर्श

(B) आपातकालीन सहायता, चिकित्सीय सहायता, महिला को एफ.आइ.आर. करने में सहायता

(C) विधिक परामर्श, मनोवैज्ञानिक परामर्श, वित्तीय सहायता, चिकित्सीय सहायता

(D) चिकित्सीय सहायता, आपातकालीन आश्रय की सहायता, विडियों कांफरेंसिंग सुविधा, सामाजिक परामर्श

12. “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत निम्नलिखित कथनों को देखें।

i. यह पूरे भारत वर्ष के 100 जिलों में वर्ष 2015 में प्रारम्भ किया गया।

ii. यह पूरे भारत वर्ष के 100 जिलों में वर्ष 2018 में प्रारम्भ किया गया।

iii. इस राज्य के रायगढ़ जिले को वर्ष 2015 में मल्टी सेक्टोरल हस्तक्षेप जिले के रूप में घोषित किया गया।

iv. इस राज्य के रायगढ़ जिले को वर्ष 2018 में

मल्टी सेक्टोरल हस्तक्षेप जिले के रूप में घोषित किया।

उपरोक्त चार कथनों में से कौन-सा कथन सही हैं?

(A) i, iv

(B) i, iii

(C) ii, iv

(D) i, ifi

13. निम्नलिखित में से “मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के हितग्राही कौन-सा है ?

i. 06 वर्ष से कमी आयु के समस्त कुपोषित बच्चे।

ii.06 से 59 माह तक एनिमिया से पीड़ित सभी बच्चे।

iii. 15 से 49 वर्ष तक एनिमिया से पीड़ित महिलाएँ।

iv. 11 से 14 वर्ष तक आयु के शाला त्यागनेवाले बच्चे।

उपरोक्त चार कथनों को विचार करके सही कोड चयन करें।

(A) i, ii, iii

(B) ii, iii, iv

(D) iv, i, ii

(C) iii, iv,i

16. ‘संस्कार अभियान’ का उद्देश्य है

(A) गर्भधारण से 6 वर्ष तक के बच्चे का सर्वांगीण विकास

(B) बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा प्रदान करना

(C) आंगनवाड़ी केन्द्रों का उन्नयन

(D) उपरोक्त सभी

17. इस योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या शालाओं में सेनेटरी नैपकिन की ए.टी.एम. वेंडिंग मशीन एवं उपयोग की गई सेनेटरी नैपकिन को भस्म करने के लिए भस्मक मशीने लगाई गई है

(A) सुचिता योजना

(B) नोनी सुरक्षा योजना

(C) किशोरी शक्ति योजन

(D) सबला योजना

18. किशोरी बालिकाओं के वजन एवं हीमोग्लोबीन (रुधिर वर्णिका) का स्तर पता करने हेतु आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित कार्यक्रम है

(A) आकर्षक थाली

(B) अन्नप्राशन

(C) वजन त्यौहार

D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

19. इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के परिवार में 1 अप्रेल 2014 के बाद जन्मी लड़कियों को 18 वर्ष होने के बाद एक लाख रुपये देने की सुविधा है

(A) नोनी सुरक्षा योजना

(B) बालिका समृद्धि योजना

(C) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

(D) उपरोक्त सभी

20. इस योजना के अंतर्गत घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आवश्यकतानुसार विधिक सलाह, परामर्श, चिकित्सा, परिवहन एवं आश्रय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रावधान है

(A) सक्षम योजना

(B) उड़ान योजना

(C) जीवन ज्योति बीमा योजना

(D) नवा बिहान योजना

21. कौन-से विटामिन को ज्यादा मात्रा में लेने पर हड्डियों को क्षति पहुँचती है ?

(A) विटामिन – A 

(B) विटामिन-B

(C) विटामिन -C 

(D) विटामिन – D

22. हिपेटाइटिस बी वैक्सीन कौन-से मार्ग से दिया जाता है ?

(A) अंतर्वचीय (त्वचा के अंदर)

(B) अवत्वचीय (त्वचा के नीचे)

(C) अंतर्पशीय

(D) नसों में (शिराभ्यंतर) (शिरा के अन्दर)

23. एक के अतिरिक्त निम्न सभी टीके राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में आते हैं

(A) बी.सी.जी.

(B) न्यूमोकोकल

(C) पेन्टावेलेन्ट

(D) ओ.पी.वी.

24. शिशु मृत्युदर में यह शामिल नहीं होता है

(A) प्रारंभिक नवजात मृत्युदर

(B) प्रसवकालीन मृत्युदर

(C) प्रसवोत्तर मृत्युदर

(D) विलंबित शिशु मृत्युदर

25. मातृ मृत्युदर (एम.एम.आर.) क्या है ?

(A) गर्भवती महिला की मृत्यु नौ  महीने से पहले

(B) गर्भावस्था के दौरान या शिशु के जन्म के कारण से प्रति 100,000 जीवित जन्मों में मातृ मृत्यु वार्षिक संख्या 

(C) महिला की मृत्यु शिशु के जन्म के दो वर्ष के अन्दर

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

26. दिनांक 31-03-2021 तक

i. भारत में एकीकृत बाल विकास योजना के अन्तर्गत 7076 योजनाएँ हो गई हैं।

ii. छत्तीसगढ़ में 46660 आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत है।

iii. छत्तीसगढ़ में 5814 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत है।

उपरोक्त कथनों में क्या सही है ?

निम्न में से सही विकल्प चयन करें।

(A) सिर्फ । एवं ॥ सही है

(B) सिर्फ 1 एवं सही है

(C) सिर्फ ifi एवं । सही है

(D) i, ii तथा i तीनों सही है

27. स्वास्थ्य जाँच सेवाएँ किसके लिए निर्धारित है ?

i. गर्भवती और दूध पिलानेवाली माँ।

ii. 03 वर्ष से कमी आयु के बच्चे।

iii. 03-06 वर्ष आयु के बच्चे।

iv. किशोरी बालिकाएँ 11 वर्ष से 18 वर्ष तक

उपरोक्त चार कथनों को विचार करके निम्न में से सही अनुक्रम चयन करें।

(A) i, ii, iii और iv 

(B) सिर्फ i, ii, iii

(C) सिर्फ ii, iii, iv

(D) सिर्फ iii, iv और।

28. आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित करने के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

i. ग्रामीण/जनजातीय क्षेत्रों में एकीकृत बाल विकास योजना स्वीकृति के लिए सामुदायिक विकास खण्ड को इकाई माना जाता है।

ii. विकास खण्ड की जनसंख्या 05 लाख से होने पर एक से अधिक परियोजना स्वीकृत की जा सकती है।

iii. शहरी परियोजना को स्वीकृति के लिए 1 लाख की जनसंख्या होना आवश्यक है। 

iv. 2400 की जनसंख्या के पश्चात प्रति 800 की जनसंख्या के लिए एक आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित किया जा सकता है।

उपरोक्त चार कथनों में क्या सही है ? सही विकल्प चुने।

(A) , 1 तथा iii 

(B) ii, iii तथा iv

(C) iii, iv तथा 

(D) iv, i तथा i

29. अंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित करने के संबंध में  निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

i. बच्चों के उचित शारीरिक तथा मानसिक (मनोवैज्ञानिक) विकास की नीव डालना।

ii. 0-6 वर्ष के बच्चों में पोषण एवं स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारना।

iii. मातृ मृत्युदर, शिशु मृत्युदर, कुपोषण रुग्णता एवं बीच में स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति में कमी लाना।

iv. जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए अनुदान प्रदान करना। उपरोक्त चार कथनों में कौन-से कथन सही है ? 

निम्न में से सही को चयनित करें।

(A) i, i तथा iii

(B) ii, iii तथा iv

(C) iii, iv तथा।

(D) iv, i तथा ii

30. निम्नलिखित कथन पर विचार करें।

i. जिन बच्चों को टीके नहीं लगे है उनकी संख्या | पता लगाकर परियोजना अधिकारी को सूचित । करना।

ii. मातृ एवं शिशु रक्षा कार्ड तैयार करना एवं कार्ड | के बारे में हितग्राहियों को जानकारी देना।

iii. बच्चे एवं माताओं का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जाँच करना।

iv. किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा देना।

उपरोक्त चार कथनों में कौन-सा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दायित्व नहीं है ? 

दिए हुए कोड का चयन करें।

(A) i, ii aT iii

(B) ii, iii तथा   iv

(C) ii, iv तथा i

(D) iv, i तथा ii

31. निम्न में से एक को छोड़कर सभी पोषक तत्व भोजन में पाये जाते हैं

(A) प्लाजमा

(B) प्रोटीन

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) विटामिन

32. लार में पाये जाने वाले एमिलेज द्वारा कार्बोहाइड्रेट का विश्लेषण होता है

(A) वसायुक्त अम्ल

(B) अमीनो अम्ल

(C) पॉलीपेप्टाइड

(D) साधारण शुगर (चीनी)

33. निम्न में से कौन-सा पोषक तत्व नहीं है ?

(A) विटामिन्स

(C) रेशा

(B) खनिज पदार्थ

(D) वसा

34. निम्न में से एक के अतिरिक्त सभी हड्डियों को मजबूत करने के लिये आवश्यक (जरूरी) है

(A) मैग्नेशियम

(B) थायमिन

(C) कैल्शियम

(D) विटामिन-डी

35. भोजन में कितनी ऊर्जा है, इसको दर्शाते हैं

(A) लेबल

(B) कैलोरी

(C) खाद्य गाइड पिरामिड

(D) पाउण्ड

36. निम्न में से “नियासिन” के सम्बन्ध में क्या सही है?

(A) नियासिन चमड़ी, पेट, और श्वसन तंत्र को स्वस्थ रखता है तथा दाल, चावल, मूंगफली, मांस से प्राप्त होता है

(B) नियासिन चमड़ी, पेट, और श्वसन तंत्र को स्वस्थ रखता है तथा दूध, दही, हरी सब्जी से प्रचुर मात्रा में प्राप्त होता है 

(C) नियासिन रक्त में लाल कोशिकाओं के निर्माण में काम आता है तथा दाल, चावल, मूंगफली और मांस से प्राप्त होता है

(D) नियासिन रक्त में लाल कोशिकाओं के निर्माण में काम करता है और दूध, दही, हरी सब्जी से प्रचुर मात्रा में प्राप्त होता है 

37. किशोरी बालिकाओं के आदर्श वजन के सम्बन्ध निम्नलिखित विकल्पों में क्या सही है ?

(A) कुपोषित – BMI 20.5 से कम सामान्य – BMI 20.5

अत्याधिक वजन – BMI 25 से 35

(B) कुपोषित – BMI 18.5 से कम

सामान्य – BMI 18.5 से 25 तक

अत्याधिक वजन – BMI 30 से अधिक

(C) कुपोषित – BMI 15.5 से कम

सामान्य – BMI 17 से 20 तक

अत्याधिक वजन – BMI 25 से अधिक

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

38. निम्न में से मातृ मृत्युदर के संबंध में क्या सही है ?

(A) भारत में 115 प्रति लाख जीवित बच्चों पर  तथा इस राज्य में 159 प्रति लाख जीवित बच्चों पर

(B) भारत में 113 प्रति लाख जीवित बच्चों पर तथा इस राज्य में 159 प्रति लाख जीवित बच्चों पर

(C) भारत में 113 प्रति लाख जीवित बच्चों पर तथा इस राज्य में 153 प्रति लाख जीवित बच्चों पर

(D) भारत में 115 प्रति लाख जीवित बच्चों पर तथा इस राज्य में 153 प्रति लाख जीवित बच्चों पर

39. ग्रूप ‘A’ तथा ग्रूप ‘B’ के सदस्यों को सुमेलित करें।

ग्रूप ‘A’   –   ग्रूप ‘B’ (रुग्ण संबंधी समस्या)

i. विटामिन ‘E’ की कमी – a. ऑखों

ii. विटामिन ‘K’ की कमी b. बाझपन

iii. विटामिन ‘C’ की कमी  c. कमजोर हड्डी

iv. विटामिन ‘A’ की कमी  d. दांतो 

उपरोक्त टेबल से दोनों ग्रूप को सुमेलित कीजिए और सही कोड का चयन करें।

i ii iii iv

(A) a b c d

(B) d a b c

(C) b c d a

(D) b c a d

40. “मातृ वंदना योजना” कौन-सा उद्देश्य नहीं है ?

(A) गर्भवती हितग्राही महिला के मजदूरी में हुई हानि को पूर्णत: क्षति पूर्ति करना है

(B) गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान उपयुक्त पद्धतियाँ, देखरेख एवं सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देना

(C) शिशु के जन्म के बाद यथाशीघ्र पहले 06 महिने तक केवल स्तनपान कराने के लिए प्रोत्साहित करना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

41. ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह’ योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं को विवाह हेतु कितने रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ?

(A) रु.5,000/- 

(B) रु.10,000/

(C) रु. 25,000/- 

(D) रु. 50,000/

42. निम्न में से कौन-सा कथन ‘छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना से संबंधित नहीं है ?

(A) महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करना।

(B) महिला स्व सहायता समूहों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध करना।

(C) यौन उत्पीड़न एवं एच.आई.वी. पीड़ित महिलाओं को ऋण देना।

(D) बिना ब्याज का ऋण देना।

43. अपनी समस्या का समाधान हेतु लोगों का सामुदायिक योजना में शामिल होना कहलाता है

(A) सामुदायिक स्वास्थ्य

(B) सामुदायिक सहभागिता

(C) सामुदायिक प्रोफाइल

(D) सामुदायिक कल्चर

44. निम्न में से कौन-सा सिद्धांत महिला स्वयं सहायता समूह में लागू नहीं होता?

(A) महिलाएँ नियमित रूप से थोड़ी राशि अपनी आमदानी से बचत करती है

(B) समूह द्वारा तय किये गये नियमों रूप शर्तों पर ऋण उपलब्ध करते हैं

(C) सामूहिक निर्णय नहीं लेते हैं

(D) व्यक्तिगत राशि को समूह में योगदान के लिए परस्पर सहमत रहते हैं

45. दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 का विस्तार है

(A) संपूर्ण भारत पर जम्मू कश्मीर राज्य के सिवाय

(B) छत्तीसगढ़ राज्य पर

(C) मध्य प्रदेश राज्य पर

(D) उपरोक्त सभी

46. एकीकृत बाल विकास सेवायें योजना का उद्देश्य है

(A) 0-6 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सुधारना स्तर को

(B) बच्चों के समुचित मनोवैज्ञानिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास का आधार तैयार करना

(C) मृत्युदर, रुग्णता एवं कुपोषण को कम करना

(D) उपरोक्त सभी

47. एकीकृत बाल विकास सेवायें योजना के हितग्राही हैं

(A) 0-6 वर्ष के बच्चे

(B) गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताएँ

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) सभी वरिष्ठ नागरिक

48. निम्न में से कौन कार्यकर्ता जो एकीकृत बाल विकास सेवाएँ योजना के अंतर्गत आती है ?

(A) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

(B) आशा

(C) ऊषा

(D) विलेज हेल्थ गाइड

49. निम्न में से कौन-सी सेवा आंगनवाड़ी सेंटर द्वारा नई दी जाती है?

(A) पूरक पोषण

(B) टीकाकरण

(C) स्वास्थ्य जाँच एवं स्वास्थ्य शिक्षा

(D) स्कूल जाने वाले बच्चों को औपचारिक शिक्षा

50. निम्न में से कौन-सी योजना 11-18 वर्ष के किशोरी बालिकाओं के लिए एकीकृत बाल विकास सेवाएँ द्वारा कार्यान्वित की जाती है ?

(A) बालिका समृद्धि योजना

(B) किशोरी शक्ति योजना

(C) मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

(D) इंद्र धनुष योजना

51. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम अधिनियमित हुआ

(A) भारत गणराज्य के तिरपनवें वर्ष में

(B) भारत गणराज्य के चौवनवें वर्ष में

(C) भारत गणराज्य के पचपनवें वर्ष में

(D) भारत गणराज्य के छप्पनवें वर्ष में

52. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय समस्त अपराध होंगे

(A) जमानतीय

(B) संज्ञेय

(C) संज्ञेय तथा अजमानतीय

(D) असंज्ञेय

53. घरेलू हिंसा से स्त्री का संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत “घरेलू हिंसा” में शामिल है

(A) शारीरिक दुर्व्यवहार

(B) यौन दुर्व्यवहार

(C) आर्थिक दुर्व्यवहार

(D) उपरोक्त सभी

54. बालकों के अधिकारों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बालकों के लिए अंगीकार किया

(A) राष्ट्रीय बालक चार्टर, 2003

(B) राष्ट्रीय बालक चार्टर, 2004

(C) राष्ट्रीय बालक चार्टर, 2005

(D) राष्ट्रीय बालक चार्टर, 2006

55. बालक अधिकार सरंक्षण आयोग अधिनियम, 2005 के उद्देश्य

(A) बालक अधिकारों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय आयोग तथा राज्य आयोगों का गठन

(B) बालक अधिकारों के अतिक्रमण के त्वरित विचारण के लिए बालक न्यायालयों का गठन

(C) बालकों से संबंधित आनुषंगिक विषयों का उपबंध करने के लिए

(D) उपरोक्त सभी

56. निम्नलिखित में से कौन-सी विटामिन की कमी से बेरी-बेरी होता है?

(A) विटामिन बी 1

(B) विटामिन बी2

(C) विटामिन बी3

(D) विटामिन बी4

57. स्कर्वी नामक बीमारी किसकी कमी से होता है ?

(A) विटामिन A

(BY विटामिन B

(C) विटामिन c

(D) विटामिन D

58. निम्नलिखित में से कौन-सा मरास्मस रोग का लक्षण नहीं है ?

(A) मांसपेशियों में कमी

(B) सूजन

(c) संक्रमण के लिए संवेदनशीलता में वृद्धि

(D) रूखी त्वचा

59. प्रोटीन की कमी से होता है

(A) रक्त का निकलना

(B) स्कर्वी

(C) रक्त अल्पता

(D) क्वाशियोरकर

60. 0-6 वर्ष के सभी बच्चों के विकास और लर्निंग आउटकम को बढ़ाने के उद्देश्य से किस योजना को प्रारम्भ किया गया है?

(A) राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना

(B) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

(C) लैंगिक बजटिंग योजना

(D) एकीकृत बाल विकास योजना

सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान

61. उत्तरवैदिक काल में कर संग्रहकर्ता अधिकारी का पदनाम था

(A) संगृहत्रा

(B) अक्षवाप

(C) स्थपति

(D) भागदुध

62. कर्क रेखा भारत के कितने प्रदेशों (राज्यों) से गुजरती है ?

(A) चार प्रदेश (राज्य)

(B) आठ प्रदेश (राज्य)

(C) पांच प्रदेश (राज्य)

(D) सात प्रदेश (राज्य)

63. सदन में पुरस्थापित करने के पूर्व किस विधेयक पर राष्ट्रपति का पूर्व हस्ताक्षर आवश्यक है ?

i. धन विधेयक

ii. वित्त विधेयक

ili. निजी विधेयक

iv. शासकीय विधेयक

B

64. यदि वस्तुओं की कीमतें 5 प्रतिशत वार्षिक दर से है, तो इसे किस प्रकार की मुद्रास्फीति कहलाती है ?

(A) रेंगती मुद्रास्फीति

(B) चलती मुद्रास्फीति

(C) दौड़ती मुद्रास्फीति

(D) सरपट भागती मुद्रास्फीति,

65. निम्न कथनों पर विचार कीजिये :

1. नाभिकीय रियेक्टर में द्रव सोडियम का उपयोग नियंत्रक के रूप में होता है।

2. U-235 पावर रियेक्टर में नाभिकीय ईंधन के रूप में उपयोग होता है।

3. नाभिकीय संलयन को नियंत्रित नहीं किया जा सकता।

4. नाभिकीय रियेक्टर में भारी जल का उपयोग मंदक के रूप में होता है।

5. नाभिकीय रियेक्टर में कैडमियम की छड़ों का उपयोग प्रशीतक के रूप में होता है। असत्य कथन है।

(A) 2 एवं 3

(B) 1 एवं 4

(C) 3 एवं 4

(D) 1 एवं 5

69. अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बनाने वाले इस राज्य के खिलाड़ी रुस्तम सारंग किस खेल के हैं ?

(A) बास्केट बॉल

(B) दौड़

(C) भारोत्तलोन

(D) तिरंदाजी

70. निम्न आंकिक श्रेणी में विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

5, 7, 11, 15, 23, ?

(A) 27

(B) 30

(C) 32

(D) 29

71. निम्न आंकिक श्रेणी में विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

7, 13, 31, 57, 133, ?

(A) 135

(B) 173

(C) 183 

(D) 153

72. यदि 1,2,3,4,5,6,7,8,9 कूट E, D,

G,F,I, H, K, J, Mके क्रमश: है, तब निम्न में से किसका कूट 17294 है ?

(A) EJDMF

(B) EKDMF

(C) EDKFM

(D) EKMDF

73. सही क्या है ?

i. राज्यसभा के सभापति को निर्णायक मत देने का अधिकार है।

ii. वह इस शक्ति का प्रयोग करने के लिए बाध्य है।

(A) केवल सही है

(B) केवल । सही है

(C) । और । दोनों सही हैं

(D) । और ।। दोनों गलत हैं

74. 57 वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया ?

(A) नीलमणि फूकन

(B) दामोदर मौउजो

(C) अमिताव घोष

(D) कृष्णा सोबती

75. निम्न में से कौन-सा अधिक उपयुक्त आर्थिक विकास का मापक है ?

(A) सकल घरेलू उत्पाद में प्रतिशत वृद्धि

(B) राष्ट्रीय आय में प्रतिशत वृद्धि

(C) विशुद्ध राष्ट्रीय आय में प्रतिशत वृद्धि

(D) प्रति व्यक्ति आय में प्रतिशत वृद्धि

PART-3

GENERAL KNOWLEDGE OF GENERAL HINDI AND CHHATTISGARHI LANGUAGE

सामान्य हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान

GENERAL HINDI

76. इनमें से तद्भव शब्द है

(A) मर्कटी

(B) फाँसी

(C) पुत्रवधू

(D) त्रिगुण

77. रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद हैं ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

78. अल्पप्राण ध्वनि कौन-सी है ?

(A) त द न

(B) त थ द

(C) द धन

(D) थ द न

79. ‘उपकार’ का विलोम शब्द क्या है ?

(A) अपकार

(B) अनुपकार

(D) आकार

(C) अनपकार

80. युग्म शब्द का अर्थ क्या है ?

(A) अनेकार्थी शब्द

(B) समान उच्चरित शब्द

(C) भिन्नार्थक शब्द

(D), पर्यायवाची शब्द

CHHATTISGARHI LANGUAGE

81. छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह ‘सुरता के चंदन’ के रचनाकार हैं

(A) डॉ. नरेंद्र देव वर्मा

(B) हरि ठाकुर

(C) नारायण लाल परमार

(D) पं. श्याम लाल चतुर्वेदी

82. छत्तीसगढ़ राजभाषा-आयोग द्वारा चलाई गई ‘माई कोठी योजना’ का कार्य है

(A) साहित्य का संरक्षण

(B) शब्दावली का संरक्षण

(C) लोक साहित्य का संरक्षण

(D) वाद्य-यंत्र का संरक्षण

83. छत्तीसगढ़ी ‘कठियाना’ शब्द में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?

(A) – याना 

(B) – ना

(c) – आना

 (D) इयाना

84. मानवेत्तर जीवधारियों में लिंग निर्धारण के लिए किस स्वतंत्र शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ओई

(B) एया

(C) माई

(D) गोई

85. छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘कका के घर’ के लेखक हैं

(A) रामनाथ साहू 

(B) राहुल कुमार सिंह

(C) रेवा राम बाबू 

(D) रामेश्वर वैष्णव

PART-4

GENERAL ENGLISH

सामान्य अंग्रेजी

86. He was the most eloquent speaker……..I ever heard.

Choose the correct relative Pronoun.

(A) who

(B) which

(C) that

(D) none of the above

87. Patna is…..from Sitamarhi than Hajipur.

Choose the correct word.

(A) farther

(B) further

(C) near

(D) none of the above

88. ……… punishment in schools must be discouraged. Choose the correct word.

(A) Corporeal

(B) Corporal

(C) Corporel

(D) None of the above 

89. The point where the earth and sky seems to meet

(A) Horizon

(B) Outlook Senin

(C) Focus

(D) None of the above

90. Choose the Synonym of the word ‘tactical.

(A) Impolite

(B) Unwise

(C) Prudent

(D) Untimely

सामान्य गणित

सामान्य गणित प्रश्न उत्तर

91. किसी स्कूल में गणित, भौतिक शास्त्र एवं जीव विज्ञान में सीटों की संख्या 5:7:8 के अनुपात क्रमश: 40%, 50% और 75% बढ़ाने का प्रस्तावहै। नया अनुपात होगा

(A) 2: 3:4 

(B) 6:7:8

(C) 6:8:9 

(D) इनमें से कोई नहीं

92. 15 लीटर के मिश्रण में 20% अल्कोहल और बचा हुआ पानी है। यदि मिश्रण में 3 लीटर पानी मिला दिया जाय, तो नये मिश्रण में अल्कोहल का प्रतिशत होगा

(A) 18-%

(B) 17%

(C) 162 %

(D) इनमें से कोई नहीं

93. यदि 110 आमों को बेचने पर 120 आमों का क्रय मूल्य प्राप्त होता है, तो लाभ प्रतिशत होगा

(A) 9 1/9  %

(B) 9 1/11 %

(C) 11 1/9 %

(D) इनमें से कोई नहीं

94. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 50% कम कर दी जायेगी, तो क्षेत्रफल में प्रतिशत कमी ज्ञात करों।

(A) 25%

(C) 50%

(B) 75%

(D) इनमें से कोई नहीं

95. नीचे एक प्रश्न दिया गया है और उसके नीचे 3 उत्तर ।, || और ।।। है । निम्नलिखित विकल्पों में से वह विकल्प छाँटे जो प्रश्न के उत्तर है :

प्रश्न : किसी मूलधन पर चार वर्ष के अन्त में साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में क्या अंतर होगा?

1. ब्याज की दर 5% वार्षिक होगी।

II. वह धन 8 वर्षों में साधारण ब्याज ₹2,000 हो जायेगा।

III. दो वर्ष के अंत में साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज में अंतर ₹ 12.50 होगा।

(A) केवल ॥

(B) केवल ||

(C) केवल || या ॥

(D) सभी ।, || और || की जरूरत है

96. एक व्यापारी ₹ 20 प्रति किलो वाले 26 किलो चावल को दूसरे किस्म के ₹ 36 प्रति किलो वाले 30 किलो चावल के साथ मिलाता है और उस मिश्रण को ₹ 30 प्रति किलो के हिसाब से बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत में होगा

(A) 5%

(B) 8%

(C) न लाभ, न हानी

(D) कोई नहीं

97. किसी संख्या और उसके व्युत्क्रम का योग, 34 का हवाँ भाग है । उस संख्या का और उसके वर्गमूल का गुणन होगा

(A) 32

(B) 27

(C) 8

(D) इनमें से कोई नहीं

98. तीन लडकों A, B और C का औसत वजन 54 ⅓  किलो है, जबकि तीन लडकों B, D और E का औसत वजन 53 किलो हैं, तो A, B,C,D to1 और E का औसत वजन कितना होगा?

(A) 53.8 किलो

(B) 52.4 किलो

(C) आंकडे अपर्याप्त है

(D) इनमें से कोई नहीं

99. निम्नलिखित योग का इकाई अंक क्या होगा?

(264)102 + (264)103

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) इनमें से कोई नहीं

100. यदि अंक 91876*2, 8 से पूर्णतया विभाजित हो, तो * की जगह लघुत्तम पूर्ण संख्या होगी

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मॉडल आंसर नहीं निकला गया है official model answer आने में अभी टाइम है