CG Mahila Paryavekshak 2013 Question Paper With Answer Key

CG mahila Paryavekshak Previous Year Question Papers PDF Download

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) परिसीमित भर्ती परीक्षा Question Papers

CG Mahila Bal Vikas Supervisor Question Paper 2013

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2013

छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास सुपरवाइजर भर्ती 2023

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम महिला पर्यवेक्षक 2013 परीक्षा के विगत वर्षों का प्रश्न पत्र

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 PART 1 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 PART 2 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 PART 3 CLICK HERE

Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

cg mahila paryavekshak question paper 2013

Chhattisgarh Paryavekshak 2009 Question Paper Pdf Download करे – दोस्तों आज आप सब छात्रों के लिए CG Paryavekshak Question Paper फाइल शेयर कर रहे है.

CG Paryavekshak Syllabus Pdf Download click here

CG mahila supervisor bharti 2013 Question Paper

छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था

CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2009Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2009Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2013Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2013Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2022Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2022Download

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक Question Paper के लिए ज्वाइन करे whatsapp ग्रुप CLICK HERE

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण अर्थ सहित Click here

best – छत्तीसगढ़ current affairs 2023 Click he

CG Paryavekshak Syllabus Pdf Download click here

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर वेबसाइट के निचे में Download बटन दिया है वह से आप डाउनलोड कर सकते है

छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक एग्जाम हर 5 साल रहता है

CG महिला Paryavekshak 2013 Question Paper जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

CG महिला सुपरवाइजर Free GK Notes PDF Click Here

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2023 तक  click here

हमारा एक प्रयास है जिससे हम CGPCS,  CG VYAPAM आदि Competitive Exams की तैयारी कर रहे है उनके लिए ये Question Paper पीडीऍफ़ उपलब्ध कराना है

छत्तीसगढ़  महिला पर्यवेक्षक परीक्षा प्रश्न पत्र  नीचे दी गई Download बटन पर Click करके pdf को Download कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2023 तक  click here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG GK Question Answer : Click Now

छत्तीसगढ़ महिला परीवेक्षक भर्ती परीक्षा 2009 Question Paper 

महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक क्वेश्चन पेपर 2009 खुली सीधी भर्ती 

निर्देश प्रश्नों को आंसर CG व्यापम द्वारा लिया गया है 

महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक 2013 परिसीमित सीधी भर्ती क्वेश्चन पेपर Question Paper

निर्देश प्रश्नों को आंसर CG व्यापम द्वारा लिया गया है 

भाग-1 (विभागीय जानकारी)

01. बिना अतिरिक्त खर्च के कुपोषण दूर करने का तरीका है

(A) अंकुरित दालों का सेवन

(B) खारीरीकृत खाद्य पदार्थी का सेवन

(C) मिश्रित खाद्य पदार्थो का सेवन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – D

02. सामान्यतः जन्म के उपरांत शिशुओं को माँ का दूध कब दिया जाना चाहिये

(A) जन्म के आधे घण्टे बाद

(B) जन्म के एक दिन बाद

(C) जन्म के दो दिन बाद

(D) जन्म के तीन दिन बाद

उत्तर- (A)

03. “मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना” का उद्देश्य है

(A) गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण चक्र से बाहर लाना

(B) बच्चों के हृदय रोगों का ईलाज

(C) कैंसर पीड़ित बच्चों की सहायता

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (A)

04. नवा जतन योजना क्या है?

(A) कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित प्रबंधन

(B) नवजात शिशुओं का प्रबंधन

(C) गर्भवती माताओं का प्रबंधन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (A)

05. सातवें माह से कई बच्चे हमारे राज्य में कुपोषित होने लगते हैं। इसका कारण है

(A) माँ का काम पर वापस जाना

(B) टीकाकरण उचित समय पर न करना

(C) पूरक आहार प्रारंभ न करना

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D)

06. कुपोषण मुक्ति हेतु आँगनबाड़ी केन्द्रों से दी जाने वाली सामग्री है

(A) रेडी-टू-ईट

(B) सूक्ष्म पोषक तत्व

(C) पोषण शिक्षा

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (A)

07. जिंक पूरक देने के लाम हैं

(A) बच्चों के विकास को बढ़ाना

(B) निमोनिया के प्रकरणों को घटाना

(C) दस्त की आवृत्ति को घटाना

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(C)

नोट – मॉडल उत्तर एवं स्मृति आधारित

08. मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना छत्तीसगढ़ प्रदेश में कब से प्रारंभ की गई है?

(A) जून 2013

(B) सितंबर 2012

(C) जून, 2009

(D) सितंबर 2010

उत्तर-(C)

09. नवा जतन योजना के प्रथम चरण का प्रारंम किस वर्ष में हुआ?

(A) 2010

(B) 2011

(C) 2012

(D) 2013

उत्तर-(C)

10. नवा जतन योजना में परिवर्तन लाने वाले एजेंट” का कार्य कौन करेगा ?

(A) सुपोषण मित्र

(B) महिला स्व-सहायता समूह

(C) स्वयं सेवी संगठन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- 

11. प्रदेश के लिये निर्धारित दशाब्दी विकास लक्ष्य के अनुसार 2015 तक शिशु मृत्यु दर को घटाकर लाना है

(A) 30 प्रतिशत तक

(B) 45 प्रतिशत तक

(C) 52 प्रतिशत तक

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

12. सामान्य बच्चों की तुलना में कुपोषण के शिकार बच्चों में मृत्यु की संभावना कितने गुना अधिक होती है?

(A) 1-2 गुना

(B) 3-4 गुना

(C) 5-8 गुना

(D) 15-20 गुना

उत्तर- (C)

13. शिशु एवं बाल मृत्यु का प्रमुख कारण है

(A) मलेरिया

(B) कुपोषण

(C) खासरा

(D) श्वसन मार्ग की बीमारियाँ

उत्तर – *

14. “मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का एक उद्देश्य यह भी है

(A) बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था करना

(B) बाल अपराग पर नियंत्रण करना

(C) गंभीर कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाना 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C)

15. किस उम्र वर्ग की महिलाओं के शिशुओं की मृत्यु दर सर्वाधिक होती है?

(A) 40-49 वर्ष

(B) 30-39 वर्ष

(C) 20-29 वर्ष

(D) 20 वर्ष से कम

उत्तर-(D)

16. शिशु मृत्यु दर को प्रभावित करने वाली कारक है

(A) माता की उम्र

(B) शिशु का वजन

(C) जन्म क्रम

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

17. मातृ मृत्यु दर (MMR) के अंतर्गत सम्मिलित नहीं की जाती मृत्यु-

(A) गर्भावस्था में

(B) शिशु जन्म के समय

(C) गर्भावस्था समाप्त होने के 42 दिनों के भीतर

(D) गर्भावस्था समाप्त होने के छ: माह के उपरांत

उत्तर- (D)

18. कम उम्र में महिलाओं का विवाह मातृ-मृत्यु दर को बढ़ाता है। NFHS – II के अनुसार, कितने प्रतिशत भारतीय महिलाओं का विवाह, 18 वर्ष से कम उम्र में हो जाता है?

(A) 22.5 प्रतिशत

(B) 44.5 प्रतिशत

(C) 66.5 प्रतिशत

(D) 88.5 प्रतिशत

उत्तर-(B)

19. मारत वर्ष में संस्थागत शिशु जन्म की प्रक्रिया कम होने के कारण मातृ-मृत्यु दर (MMR) अधिक है। वहाँ संस्थागत शिशु जन्म का प्रतिशत कितना है (NFHS – II के अनुसार)

(A) 20 प्रतिशत से कम 

(B) 41 प्रतिशत से कम

(C) 50 प्रतिशत

(D) 65 प्रतिशत

उत्तर- (B)

20. सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) 2009 के अनुसार सबसे कम शिशु मृत्यु दर वाला प्रदेश कौन-सा है?

(A) तमिलनाडु

(B) महाराष्ट्र

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर- (C)

(C) केरल

21. किस विटामिन की कमी से आँखों, त्वचा व श्वसन मार्ग की अंतःत्वचा प्रभावित होते हैं

(A) विटामिन B’

(B) विटमिन ”

(C) विटमिन “

(D) विटामिन D’

उत्तर-(B)

22. किसकी कमी से “स्की” नामक बीमारी देखी जाती है?

(A) विटमिन ‘A’

(B) विटमिन K’

(C) विटामिन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर

23. प्रोटीन हीनताजनित बीमारी कहलाती है

(A) बेरी-बेरी

(B) रिकेट्स

(C) काशियरकॉर

(D) एनीमिया

उत्तर –  C

24. विटामिन ‘C’ की घुलनशीलता है

(A) पानी में

(B) वसा में

(C) पानी व वसा दोनों में

(D) पानी व वसा दोनों में नहीं

उत्तर- (A)

25. लौह तत्व व फोलिक अम्ल की कमी से होने वाली बीमारी कहलाती है

(A) अर्थराइटिस

(B) रतौंधी

(C) एनीमिया

उत्तर-(C)

26. बच्चों में बेरी-बेरी होने का प्रमुख कारण है

(A) भोजन में मशीन का कुटा चावल लेना बहुतायत में

(B) फल कम खाना

(C) सब्जियाँ कम खाना

(D) शक्कर व तेल कम लेना

उत्तर-(A)

27. “परनिशियस एनीमिया” देखा जाता है

(A) विटामिन ‘C’ की अधिकता से

(B) विटामिन ‘A’ की कमी से

(C) कैल्शियम की अधिकता से

(D) विटामिन “B,’ की कमी से

उत्तर- (D)

28. दस्त के कारण बच्चों की मृत्यु होने का प्रमुखाकारण हो सकता है

(A) ऊर्जा की कमी 

(B) निर्जलीकरण

(C) विटामिन्स की कमी 

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर (B)

29. रोग प्रतिरोधक क्षमता किस पोषक तत्व द्वारा प्रदान की जाती है

(A) वसा द्वारा

(B) प्रोटीन द्वारा

(C) कार्बोहाइड्रेट द्वारा 

(D) जल द्वारा

उत्तर- (B)

30. प्रोटीन-ऊर्जा कुपोषण से बच्चों में दिखाई देने वाली बीमारी को कहलाती है

(A) टायफॉइड

(B) गॉयटर

(C) डीप्थीरिया

(D) मैरास्मस

उत्तर- (D)

31. राजीव गाँधी योजना के अंतर्गत किशोर युवती के सशक्तिकरण हेतु आयु वर्ग है

(A) 11-18 वर्ष

(B) 10-25 वर्ष

(C) 15-20 वर्ष

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 

32. इस राज्य में महिला कोष का संचालक मण्डल नियंत्रित होता है

(A) वित्त मंत्रालय द्वारा

(B) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा

(C) गृह मंत्रालय द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (B)

33. इस राज्य में महिला कोण का सृजन किया गया प्रारमिक संग्रह रूपये

(A) रू.1 करोड़ के साथ 

(B) रू.2 करोड़ के साथ

(C) रू.3 करोड़ के साथ 

(D) रू.4 करोड़ के साथ

उत्तर- (B)

34. इस राज्य में महिला कोष के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूह को प्रदान किये जाने वाले ऋण की ब्याज दर में कमी की गई

(A) 6.5 प्रतिशत से 4 प्रतिशत

(B) 6.5 प्रतिशत से 2 प्रतिशत

(C) 6.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

35. किस वर्ष से इस राज्य में महिला कोण के अंतर्गत ऋण योजना प्रारंभ किया गया था?

(A) 2003-04

(B) 2001-02

(C) 2002-03

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर

36. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सम्बन्धित है

(A) वित्त विभाग से

(B) कृषि विभाग से

(C) महिला एवं बाल विकास विभाग से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C)

37. किशोरी शक्ति योजना के प्रमुख उद्देश्य है 

(A) किशोर युवती के पोषण स्वास्थ्य एवं विकास स्तर में सुधार

(B) स्वास्थ्य, पोषण एवं परिवार की देखारेखा संबंधी जागरूकता को बढ़ाना

(C) (A) एवं (B) दोनों सही

(D) न तो (A) और ना ही (B) सही

उत्तर-(C)

38. वर्ष 2009-10 के अनुसारर मारत में किशोर शक्ति योजना के अंतर्गत आने वाले कुल खाण्ड

(A) 7500

(B) 6800

(B) 6800

(C) 9990

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

39. अधिकतम स्व-सहायता समूह भारत में स्थित है। यद्यपि स्व-सहायता समूह अन्य देशों में मी पायें जाते हैं विशेष रूप से

(A) उत्तरी अमेरिका में

(B) यूरोप में

(C) दक्षिण एशिया में 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर(C)

40. स्व-सहायता समूह ग्रामीण आधारित वित्तीय प्रतिनिधि द्वारा बनते हैं. जिसमें –

(A) 5 से 10 स्थानीय महिला अशवा पुरुष होते हैं

(B) 10 से 20 स्थानीय महिला अथवा पुरुष होते हैं

(C) 20 से 30 स्थानीय महिला अथवा पुरुष होते हैं

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)

41. “कुपोषण” का तात्पर्य होता है

(A) अति पोषण

(B) अल्प पोषण

(C) उपरोक्त दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

43. मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट का प्रमुख कार्य है

(A) शरीर निर्माण

(B) सुरक्षा 

(C) ऊर्जा देना

उत्तर (B) सुरक्षा 

44. खून की कमी से पीडित व्यक्ति को अधिक मात्रामें लेना चाहिए –

(A) फोलिक एसिड व विटामिन ‘D’

(B)  लौह तत्व व फोलिक एसिड

(C) फोलिक एसिड व विटामिन ‘A’

(D) लौह तत्व व वसा

उत्तर- (B)

45. आहार में प्रोटीन का सर्वश्रेष्ट साधन है

(A) दालें

(B) दूध

(C) अण्डा

(D) सब्जियाँ

उत्तर-(A)

46. आहार में उपस्थित पोषक तत्वों में से सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है

(A) कार्बोहाइड्रेट्स से 

(B) प्रोटीन से

(C) वसा से

(D) खानिज लवण से

उत्तर- (A)

47.रेशेदार पदार्थ सर्वाधिक मात्रा में पाये जाते हैं

(A) गेहूँ के चोकर में 

(B) हरी पत्तेदार भाजियों

(C) रसीले फलों में

(D) दालों में

उत्तर- (B)

48. गर्भावस्था में भोजन को ली जाने वाला मात्रा हैं

(A) अधिक हो

(B) सामान्य हो

(C) कम हो

(D) इच्छानुसार हो

उत्तर 

49. मधुमेह में आहार का रूपांतरण इस तरह से किया जाये हैं

(A) प्रोटीन की मात्रा बढ़ाई जाये

(B) शक्कर की मात्रा कम की जाये

(C) रेशेदार पदार्थी की मात्रा बढ़ाई जाये

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर 

50. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार स्वास्थ्य का अर्थ होता है

(A) बीमारियों की अनुपस्थिति

(B) शारीरिक स्वास्थ्य

(C) मानसिक स्वास्थ्य

(D) शारीरिक, मानसिक एवं

उत्तर- (D)

51. अच्छी मात्रा में, विटामिन ‘B’ कॉम्प्लेक्स पाया जाता है

(A) शक्कर में

(B) घी एवं तेल में

(C) खमीर में

(D) हरे चने में

उत्तर

55. आयोडीन हीनता का लक्षण है

(A) मानसिक अवरुद्धता

(B) गर्भपात

(C) मृत शिशु जन्म

 (D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

56.एक शिशु की जन्म के समय कम मार वाला (LBW) कब माना जाता है

(A) वजन 3 किलोग्राम से कम

(B) वजन 2.5 किलोग्राम से कम

(C) वजन 2.75 किलोग्राम से कम

(D) वजन 3.5 किलोग्राम से कम

उत्तर (B)

57. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-II (1998) के अनुसार राज्य में 61 प्रतिशत बच्चे कुपोषित थे जो राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-II (2005-06) में घटकर हो गये हैं –

(A) 53 प्रतिशत

(B) 48 प्रतिशत

(C) 45 प्रतिशत

(D) 30 प्रतिशत

उत्तर- (A)

61. मुख्य दहेज प्रतिषेध अधिकारी की नियुक्ति करेगा

(A) केन्द्र सरकार

(B) राज्य सरकार

(C) राज्य का उच्च न्यायालय

(D) जिला न्यायालय

उत्तर(B)

62. दहेज प्रतिषेध अधिकारी दहेज के खिलाफ तथा दहेज की रोकथाम के लिए प्रयास करेगा

(A) शिविर लगाकर

(B) मीडिया के माध्यम से

(C) आकस्मिक निरीक्षण तथा गहन जाँच के द्वारा

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

63. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, अधिनियमित किया गया

(A) भारत गणराज्य के छप्पनवें वर्ष में

(B) भारत गणराज्य के पचपनवें वर्ष में

(C) भारत गणराज्य के पचासवें वर्ष में

(D) भारत गणराज्य के सत्तावनवें वर्ष में

उत्तर – (A)

64. टोनही से अभिप्रेत है जो काला जादू, बुरी नजर या किसी अन्य रीति से हानि पहुँजाएगा या हानि पहुँचाने की शक्ति रसाता है या हानि पहुँचाने का आशय रखता है

(A) किसी अन्य व्यक्ति या व्यक्तियों को अथवा समाज

(B) पशु को

(C) जीवित वस्तुओं को

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D)

65. टोनही प्रताडना निवारण अधिनियम के अंतर्गत जो व्यक्ति झाडफेंक. टोटका तंत्र-मंत्र या अन्य द्वारा टोनही का उपचार करने की क्षमता रखाता हैं कहा जाता है

(A) ओझा या कोई अन्य नाम

(B) पुजारी

(C) टोनही वैद्य

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (A)

66. जो कोई किसी व्यक्ति की किसी भी माध्यम से ‘टोनही’ के रूप में पहचान करता है वह कठोर कारावास से दण्डित किया जाएगा जिसकी अवधि हो सकेगी

(A) एक वर्ष

(C) तीन वर्ष

(D) पाँच वर्ष

उत्तर-(C)

(B) दो वर्ष

उत्तर-

67. बालश्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत “बालक” का अर्थ है

(A) जिसने 14 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो

(B) जिसने 12 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो

(C) जिसने 14 वर्ष की आयु पूरी न की हो

(D) जिसने 16 वर्ष की आयु पूरी न की हो

उत्तर-(C) 

68. बालश्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1985 की धारा 4 में अनुसूची को संशोधन करने की शक्ति है

(A) केन्द्रीय सरकार का

(B) राज्य सरकार का

(C) केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार का

(D) अम न्यायालय का

उत्तर- (A)

69. बालक के काम की कालावधि होगी

(A) विश्राम के अंतराल सहित छठ घण्टे

(B) विश्राम के अंतराल सहित आठ घण्टे

(C) विश्राम के अंतराल सहित दस घण्टे

(D) विश्राम के अंतराल सहित सात घण्टे

उत्तर-(A)

70. बालश्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत “दिन” से अभिप्रेत है

(A) चौबीस घण्टे की कालावधि

(B) बारह घण्टे की कालावधि

(C) चौदह घण्टे की कालावधि

(D) सोलह घण्टे की कालावधि

उत्तर-(B)

71. घरेलू हिंसा होती यदि वह –

(A) व्यथित व्यक्ति का शारीरिक दुरूपयोग व लैंगिक दुरूपयोग हुआ हो

(B) व्यथित व्यक्ति कामौखिक और भावनात्मक दुरूपयोग तथा आर्थिक दुरूपयोग

(C) दहेज के लिए व्यथित व्यक्ति का अपीढ़त, अपहानि व क्षति

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

72.घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरहाण अधिनियम, 2005 के अंतर्गत अनुतोण प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा –

(A) मजिस्ट्रेट को

(B) जिला न्यायाधीशको

(C) पुलिस को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

73. घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के अंतर्गत सुनवाई की पहली तारीख नियत की जाएगी जो आवेदन प्राप्ति के तारीखा से सामान्यतः अधिक नहीं होगी –

(A) तीन दिन

(B) सात दिन

(C) पन्द्रह दिन

(D) दस दिन

उत्तर-(A)

74. घरेलू हिंसा से संबंधित विवादों का निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा –

(A) प्रथम सुनवाई से सात दिन की अवधि के भीतर

(B) प्रथम सुनवाई से पैंतालीस दिन की अवधि के भीतर

(C) प्रथम सुनवाई से नब्बे दिन की अवधि के भीतर

(D) प्रथम सुनवाई से तीस दिन की अवधि के भीतर

उत्तर

75. घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के अंतर्गत किया गया कोई आदेश प्रवर्तनीय होगा

(A) समस्त भारत में 

(B) उस स्थान पर जहाँ व्यथित पक्षाकार निवास करता हो

(C) भारत के बाहर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर

76. राष्ट्रीय बालक अधिकार संरक्षण आयोग का कार्याल होगा

(A) प्रत्येक राज्य में

(B) दिल्ली में

(C) मुम्बई में

(D) कलकत्ता में

उत्तर- (A)

77. राष्ट्रीय बालक अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष पद धारण करेगा

(A) तीन वर्ष की अवधि के लिए

(B) पाँच वर्ष की अवधि के लिए

(C) चार वर्ष की अवधि के लिए

(D) दो वर्ष की अवधि के लिए

उत्तर- (B)

78. आयोग की किसी विषय की जाँच करते समय वे समी शक्तियाँ होगी

(A) जो सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन सिविल न्यायालय को है

(B) जो दण्ड प्रक्रिया संहिता के अधीन पुलिस को है

(C) जो बालक अधिकार संरक्षक आयोग अधिनियम के अधीन अध्यक्ष को है

(D) उपरोक्त सभी सही है

उत्तर-(C)

79. राज्य बालक अधिकार संरक्षक आयोग का गठन किया जाएगा

(A) केन्द्र सरकार द्वारा

(B) राज्य सरकार द्वारा

(C) केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के परामर्श से

(D) राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के परामर्श से

उत्तर-(C)

80. बालक अधिकार संरक्षक आयोग अधिनियम, 2005 अधिनियमित किया गया

(A) बालक अधिकारों के संरक्षक के लिए राष्ट्रीय आयोग तथा राज्य आयोग के गठन के लिए

(B) बालकों के विरूद्ध अपराधों के त्वरित विचारत के लिए बालक न्यायालय के गठन

(C) बालकों से संबंधित और उसके आनुषंगिक विषयों का उपबंध करने के लिए

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर

81. आंगनबाडी प्रारंभ किए गए

(A) 1973 में

(B) 1974 में

(C) 1975 में

(D) 1976 में

उत्तर

82. आइ.सी.डी.एस. योजना के अंतर्गत दिए जाने के पैकेज में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं है* पूरके पोषण

83. आइ.सी.डी.एस. योजना निम्नलिखित में से किसा एम.डी.जी. उद्देश्यों की पूर्ति करने में सहायक होगी?

(i) प्राथमिक सर्वशिक्षा लाभ

(ii) शिशु मृत्यु दर कम करने में

(ii) मातृत्व स्वास्थ्य सुधार हेतु

(iv) एस.आइ.वी./मलेरिया के विरुद्ध लड़ाई

(B) सिर्फ (ii) तथा (iii)

उत्तर-(B)

84. एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो एक आंगनबाड़ी का प्रभारी होता है के कार्य के लिए कितनी जनसंख्या होती है?

(A) 1000

(B) 1500

(C) 2000

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

85. ‘ASHA’ से तात्पर्य हैं

(A) Associate Social Health Activist

(B) A wciliary Social Health Activist

(C) Anganwadi Social Health Activist

(D) Accredited Social Health Activist

उत्तर-(D)

86. निम्नलिखित में कौन-सा रोग आइ.सी.डी.एस. योजना के तहत रोग-प्रतिरक्षाण के अंतर्गत नहीं बाता है?

(i) तपेदिक

(ii) टिटनेस

(ii) छोटी माता (मिसलस)

(iv) पोलिओ

(A) सिर्फ (0

(B) सिर्फ (1)

(C) (i) तथा (ii)

(D) सभी दिए गए विकल्प सही है

उत्तर- (D)

87. आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुना जाता है

(A) स्थानीय समुदाय से 

(B) पंचायत से

(C) जिला परिषद से 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

88. आँगनबाड़ी कार्यकर्ता को निम्नलिखित में से किस का प्रशिक्षण दिया जाता है?

(i) प्रेरण प्रशिक्षण

(ii) रोजगार प्रशिक्षण

(iii) रिफ्रेशर प्रशिक्षण

(A) (i), (i) तथा (m) 

(B) सिर्फ (1)

(C) (i) तथा (11)

(D) (1) तथा (ii)

उत्तर – (C)

89. आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायकों को अतिरिक्त मानदेय किसके द्वारा दिया जाता है?

(A) राज्य सरकार द्वारा

(B) केन्द्र सरकार द्वारा

(C) राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार दोनों द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर

90. “आँगनबाडी कार्यकारी बीमा योजना किस वर्ष से प्रभावी है?

(A) 1 अप्रैल, 2003 से 

(B) 1 अप्रैल, 2004 से

(C) 1 अप्रैल, 2005 से 

(D) 1 अप्रैल, 2006 से

उत्तर- (A)

91. आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायकों को क्रमशः कितना मानदेय दिया जाता है?

(A) रू.3000 तथा रु.1000 प्रति माह

(B) रू. 2500 तथा रू. 1000 प्रति माह

(C) रू. 3500 तथा रू. 2000 प्रति माह

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 

92. निम्नलिखित में से कौन-सा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दायित्व नहीं है?

(A) समस्त परिवारों का शीघ्र सर्वेक्षण करता

(B) परिवारों को पोषण तथा स्वास्थ्य की शिक्षा देना

(C) पूर्व-स्कूली गतिविधियाँ आयोजित करना

(D) टीकाकरण करना

उत्तर – (D)

93. आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा सहायकों के लिए”आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीमा योजना” कब से लागू किया गया?

(A) 1 अप्रैल, 2004 

(B) 1 अप्रैल, 2008

(C) 1 जनवरी 2004 

(D) 1 जनवरी 2008

उत्तर – (A)

94. आई.सी.डी.एस. योजना के तहत पूरक पोषण हेतु दी जाने वाली राशि है

(A) 50%. राज्य सरकार और 50% केन्द्र सरकार

(B) 10% राज्य सरकार और 90% केन्द्र सरकार

(C) 90% राज्य सरकार और 10% केन्द्र सरकार

(D) उपरोक्त से कोई नहीं

उत्तर- c

95. आंगनबाड़ी ने बच्चों को निम्नलिखित में से कौन-सी गोलियाँ प्रदान करता है?

(A) कैल्शियम

(B) जिंक सल्फेट

(C) फोलिक एसिड 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

96. वर्ष 2008 से गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के पूरक पोषण हेतु प्रति बच्चे के लिए प्रतिदिन कितने रूपये का प्रावधान किया गया?

(A) 4.00 रू.

(B) 5.00 रू.

(C) 6.00 रू.

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

97. आदिवासी/पहाड़ी इलाकाओं में कितनी जनसंख्या में एक आंगनबाड़ी खोले जाने का प्रावधान है?

(A) 400 से 200

(B) 300 से 600

(C) 300 से 800

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

98. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तर पर अभिनंदन पत्र के साथ कितने रूपये नगद पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है?

(A) 25,000 रू.

(B) 10,000 रू.

(C) 5,000 रू.

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

99. आंगनबाड़ी केन्द्र में 6 माह से लेकर 6 वर्ष तकके बच्चों को प्रत्येक दिन दलिया की कितनी मात्रा दी जाती है

(A) 160 ग्राम तक

(B) 120 ग्राम तक

(C) 80 ग्राम तक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

100. आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा 1 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कित्तने महीने के अंतराल में कृमिनाशक गोली दिए जाने का प्रावधान है ?

(A) 6 महीने

(B) 4 महीने

(C) 3 महीने

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

101. सबला योजना प्रारम की गई

(A) स्कूल जाने वाली किशोरी लड़कियों के लिए

(B) महाविद्यालय जाने वाली किशारी लड़कियों के लिए

(C) स्कूल ना जाने वाली किशोरी लड़कियों के लिए

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C)

102. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़सरकार द्वारा प्रति जोडे पर किया गया खार्च5,000 रू. था। यह राशि अप्रैल, 2011 से परिवर्तितहोकर हो गया रूपये

(A) 18.000

(B) 17,000

(C) 10.000

(D) 15,000

उत्तर- (D)

103. किस वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य में किशोरी शक्ति योजना 92 बाल विकास परियोजनाबों में लागू किया गया था?

(A) 2011-12

(B) 2010-11

(C) 2009-10

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

104. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना छत्तीसगढ़ राज्य में जिस वित्तीय वर्ष में लागू किया गया वह है

(A) 2003-04

(B) 2004-05

(C) 2005-06

(D) 2006-07

उत्तर- C

105. छत्तीसगद राज्य में वर्ष 2009-10 से महिला कोण द्वारा प्रारंभ किये गये योजना का नाम है

(A) उजाला योजना

(B) सदाम योजना

(C) शिक्षा योजना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

106. सामुदायिक सहभागिता द्वारा नव जतन योजना का संबंध निम्न में से किसके घटने से है?

(A) कुपोषण की दर 

(B) जन्म दर

(C) मृत्यु दर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

107. सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयं सेवक (CHV) का कार्यक्रमके अंतर्गत CHV एक महिला है जिसे कहा गया

(A) आगनबाड़ी कार्यकर्ता 

(B) मिड वाइफ

(C) मितानिन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C)

108. सामुदायिक सहमागिता कार्यक्रम आधारित नव जतन योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया

(A) स्वास्थ्य विभाग द्वारा

(B) शिक्षा विभाग द्वारा

(C) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C)

109. छत्तीसगढ़ राज्य में सामुदायिक सहमागिता कार्यक्रम आधारित स्वास्थ्य पंचायत योजना का प्रारंभ होने का वर्ष है

(A) 2005

(B) 2007

(C) 2010

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

110. सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्यक्रम के अंतर्गत मितानिन का मुख्य कार्य है

(A) प्रारंभिक स्वास्थ्य शिक्षा

(B) मामूली बीमारी का इलाज

(C) (A) एवं (B) दोनों सही

(D) ना तो (A) और न ही (B) सही

उत्तर- (C)

111. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 लागू नहीं होता है

(A) जम्मू व कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

(B) भारत से बाहर सभी नागरिकों पर

(C) भारत के परे भारत के सभी नागरिकों पर

(D) पांडिचेरी संघ राज्य क्षेत्र के रेनोसाओ को

उत्तर-(B)

112. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के अंतर्गत अनुतोष प्रदान करने के प्रयोजन के लिए अर्जी की जानी चाहिए

(A) जिला न्यायालय में उस स्थान के ऊपर जहाँ बालक निवास करता है

(B) जिला न्यायालय में जहाँ विवाढ अनुष्ठापित किया गया था

(C) जिला न्यायालय में जहाँ पक्षाकारों ने अंतिम रूप से एक साथ निवास किया था।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C)

113. अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह का अनुष्ठान करने के लिए दण्ड निर्धारित है

(A) दो वर्ष तक की अवधि का कठोर कारावास

(B) एक लाख रूपये तक जुर्माना

(C) केवल (B) सही है

(D) (A) तथा (B) दोनों सही है

उत्तर- (D)

114. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा

(A) असंज्ञेय और जमानतीय

(B) असंज्ञेय और अजमानतीय

(C) संज्ञेय और अजमानतीय

(D) संज्ञेय और जमानतीय

उत्तर-(B)

115. दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 के अंतर्गत ‘दहेज’ की परिभाषा में शामिल नहीं है

(A) कोई संपत्तिया मूल्यवान प्रतिभूति जो विवाढ के एक पक्षकार द्वारा दूसरे पक्षकार को दी गई हो

(B) कोई संपत्तिया मूल्यवान प्रतिभूति जो विवाह केकिसी भी पक्षकार के माता-पिता द्वारा दी गई हो

(C) कोई संपत्तिया मूल्यवान प्रतिभूति जो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विवाह के किसी भी पक्षाकार को दी गई हो

(D) मुस्लिम स्वीय विधि (शरीयत) के अंतर्गत की जाने वाली मैडर

उत्तर- (D)

116. दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 के अंतर्गत यदिकोई व्यक्ति अधिनियम के प्रारंभ के पश्चात् दहेज देगा या लेगा तो दण्डनीय होगा

(A) छः वर्ष का कारावास तथा जुर्माना

(B) सात वर्ष का कारावास तथा जुर्माना

(C) पाँच वर्ष का कारावास तथा जुर्माना

(D) उपरोक्त में कोई भी

उत्तर-(C)

117. दहेज देने या लेने के लिए किया गया करार

(A) शून्य होगा

(B) शून्यकरणीय होगा

(C) वैध होगा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

118. दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 के अंतर्गत मूल्य प्रतिभूति पद का अर्थ है

(A) जो दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2 में है।

(B) जो भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 2 में है।

(C) जो संपत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 2 में है।

(D) जो भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 30 में है।

उत्तर- (A)

119. दहेज प्रतिषेध नियम, 2004 के अंतर्गत ‘परीबीआ अधिकारी से अभिप्रेत है

(A) जिला परीवीआ अधिकारी

(B) अपर जिला परीवीआ अधिकारी

(C) नगर परीवीआ अधिकारी

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (D)

120.दहेज प्रतिषेध नियम 2004 के अंतर्गत दहेज प्रतिषेध अधिकारी को शिकायत की जा सकती है

(A) लिखित में व्यक्तिगत

(B) लिखित में संदेशवाहक द्वारा

(C) लिखित में डाक से

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

PART- II (General Knowledge)

भाग-2 (सामान्य ज्ञान)

121. इस राज्य के पूर्वोत्तर में स्थित प्रदेश (राज्य) की सीमा का नाम

(A) महाराष्ट्र

(B) ओडिशा

(C) उत्तर प्रदेश

(D) झारखांड

उत्तर- (B)

122. जनगणना 2011 के अनुसार इस राज्य में निम्न महिला-पुरुष लिंग अनुपात है

(A) 985 : 1000

(B) 989 : 1000

(C) 991 : 1000

(D) 998 : 1000

उत्तर- (C)

123. इस राज्य के बाल्को सयंत्र में प्रयुक्त अयस्क का नाम है

(A) बेराइट

(B) बायोटाइट

(C) बॉक्साइट

(D) टाल्क

उत्तर-(C)

124. दीपावली के चौथे दिन से देवउठनी एकादशी तक किये जाने वाला नृत्य है

(A) पंडवानी

(B) कर्मा

(C) राउत नाच

(D) पंथी नृत्य

उत्तर- (C)

125. 2011 की जनगणना के अनुसार इस राज्य का जनघनत्व है 

(A) 191 प्रति वर्ग कि.मी. 

(B) 190 प्रति वर्ग कि.मी.

(C) 189 प्रति वर्ग कि.मी. 

(D) 188 प्रति वर्ग कि.मी.

उत्तर- (C)

126. दूरदर्शी के आविष्कारक है

(A) पाइथागोरस 

(B) सी.वी. रमन

(C) रामानुजन

(D) गैलिलियो गैलिली

उत्तर- (D)

127. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक हैं

(A) विक्रम अंबालाल साराभाई

(B) डॉएम.एस.स्वामीनाथन

(C) वर्गीज कुरियन

(D) डॉ सलीम अली

उत्तर- (A)

128. शल्य चिकित्सा में प्रयोग किया जाने वाला निश्चेतक के आविष्कारक है

(A) मेथियास श्लीडेन 

(B) विलियम मोर्टान

(C) चार्ल्स डार्विन

(D) मेंडल

उत्तर- (A)

129. विद्युत् चुम्बकीय प्रेरणा का सिद्धांत का प्रतिपादन किया

(A) आर्कमिडिज

(B) सत्येन्द्रनाथ बोस

(C) माइकल फैराडे 

(D) लॉर्ड रदरफोर्ड

उत्तर-(C)

130. “अनुवांशिकता के जनक के नाम से किसको जाना जाता है?

(A) सेंड फोर्ड फ्लेमिंग 

(B) ग्रेगर जॉन मंडल

(C) जॉन एबास फ्लेमिंग 

(D) मैक्स प्लाक

उत्तर- (B)

131. कापालिक किस लोककला की शैली है?

(A) पंथी

(B) करमा

(C) पंडवानी

(D) रावत नाचा

उत्तर- (A) पंथी

132 निम्न में से कौन-सा क्षेत्र डेयान तूफान 2010 से प्रभावित हुवा है?

(A) फिलिपिन्स

(B) माइक्रोनेशिया

(C) वियतनाम

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

133. निम्न में से कौन भारत का मंगलयान अभियान 2013 है?

(A) MOM

(B) MON

(C) MDR

(D) MOS

उत्तर- (A)

134. 2013 में भारत की कितनी विधान सभाओं के चुनाव कराये गये?

(A) 05

(B)07

(C) 09

(D) 11

उत्तर- (D)

135. 22 मार्च को किस रूप में मनाया जाता है?

(A) विश्व जल दिवस 

(B) विश्व प्राणी दिवस

(C) विश्व स्वास्थ्य दिवस 

(D) विश्व संगीत दिवस

उत्तर- (A)

136. जब कोई विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित किया जाता है तो उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जाता है। राष्ट्रपति के पास क्या विकल्प नहीं होता है

(A) वह विधेयक पर अपनी स्वीकृति दे सकता है।

(B) वह विधेयक को अपनी आपत्तियों सहित संसद में भेज सकता है

(C) वह निषेधाधिकार का प्रयोग कर सकता है।

(D) वह विधेयक को रोककर रखा सकता है।

उत्तर- (C)

137. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(A) मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा

(B) अन्य मंत्री मुख्यमंत्री के परामर्श पर राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जायेंगे

(C) मन्त्री राज्यपाल के प्रसाद पर्यन्त अपने पद पर बने रहेंगे

(D) मंत्री परिषद् राज्य विधानसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी

उत्तर- C

138. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

139. निम्न में से सडी क्या है?

( राज्य विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष है

(ii) राज्य विधान परिषद का कार्यकाल 6 वर्ष है

(ii) राज्य विधान परिषद के सदस्य  अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धतिके द्वारा चुने जाते हैं।

(iv) राज्य विधान परिषद 13 सदस्य प्रति दूसरे वर्ष के अंत में पदच्युत हो जाते हैं।

(v) संविधानिक आपात् के समय राज्य विधानसभा की अवधि में वृद्धि की जाती है।

(vi) संविधानिक आपात् के समय राज्य विधानसभा का सत्र बुलाया जा सकता है।

(vii) राज्यपाल दोनों सदनों का सयुक्त अधिवेशन आहूतकर सकता है।

(viii) राज्यपाल दोनों सदनों को सम्बोधित कर सकता है।

(D) i – iii – viii

उत्तर-(D)

140. विचारभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को निम्न आधारों पर निर्बन्धित नहीं किया जा सकता 

(I) राज्य की सुरक्षा

(ii) लोक व्यवस्था

(ii) कार्यात्तर विधि

(iv) आत्म अभिशंसन

(v) शिष्टाचार या सदाचार

(vi) न्यायालय की अवमानना

(vii) दोहरा दण्ड

(viii)अपराध उहीपन

(ix) राज्य की सम्प्रभुता तथा अखण्डता

(D) (ii), (iv), (vii)

उत्तर- (D)

141. निम्नलिखित में से किस धर्म के लिए मार्ग की अनुशंसा की गई थी?

(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म

उत्तर- (A)

142. निम्नलिखित में से कौन-सा मौर्य सम्राट आजीवक सम्प्रदाय का अनुयायी था?

(A) चन्द्रगुप्त 

(B) बिन्दुसार

(C) कुणाल

(D) दशस्थ

उत्त-(B)

143. हर्षवर्धन निम्नलिखित में से किस राजवंश सेसंबंधित था?

(B) पुष्यभूति

(A) मौखरी

(C) मैत्रक

(D) वर्मन

उत्तर-(B)

144. मुहम्मद गोरी के निम्नलिखित में से किस सेनापतिने 1203 ई. में बंगाल विजय किया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) नासिरुद्दीन कुबाचा

(C) बख्तियार खिलजी 

(D) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश

उत्तर-(C)

145. निम्नलिखित में से किस वर्ष में तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था?

(A) 1426 ई.

(B) 1540 ई.

(C) 1555 .

(D) 1563 ई.

उत्तर-D)

146. अकबर की समकालीन चाँद बीबी निम्नलिखित में से किस दक्खनी राज्य की वास्तविक शासक थी?

(A) अहमदनगर 

(B) बीजापुर

(C) गोलकुप्डा

उत्तर-(A)

(D) बीदर

147. निम्नलिखित में से किसने 1784 ई. में कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की?

(A) वारेन हेस्टिस

(B) सर जॉन शोर

(C) विलियम जोन्स

(D) चार्ल्स ग्रान्ट

उत्तर-(C)

148. निम्नलिखित में से किस स्थान में कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ों प्रस्ताव’ अंगीकृत किया?

(A) हरीपुर

(B) रामगढ़

(C) कलकत्ता

(D) बम्बई

उत्तर-(D)

149. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से किस राजवंशके शासनकाल में सिरपुर स्थित विष्णु मंदिर कानिर्माण किया गया?

(A) नल

(B) शरभपुरीय

(C) पाण्डु

(D) कलचुरी

उत्तर-(C)

150. निम्नलिखित में से किस वर्ष महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ को मैंट दी?

(A) 1920 ई.

(B) 1926 ई.

(C) 1930 ई.

(D) 1933 ई.

उत्तर-(A)

151. संबंधित शब्द चुनियेपुस्तक : पृष्ठ :: फूल ?

(A) बागीचा

(B) पंखुड़ी

(C) गुलदस्ता 

(D) सजावट

उत्तर-(B)

152. संबंधित शब्द समूह चुनिर्यकिसान : गाँव::?

(A) डॉक्टर : अस्पताल 

(B) नलसाज : रिन्च

(C) फूल : बागीचा

(D) बैल : किसान

उत्तर-(D)

153. संख्या श्रेणी का अगला संख्या ज्ञात कीजिए

3,6,12, 20, 30

(A) 40

(B) 36

(C) 42

(D) 32

उत्तर-(C)

166. निम्नलिखित में से विस्मयादिबोधक शब्द है?

(A) अरे

(C) गई

उत्तर-(A)

(B) इसी

(D) अभी

167. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है

(A) काजल

(B) आज

(C) आक

(D) अर्क

उत्तर-(D)

168. निम्नलिखित में से तदभव शब्द है

(A) कोकिल

(B) कर्पूर

(C) मयूर

(D) खेत

उत्तर-(D)

169. निम्नलिखित में से देशज शब्द है

(A) फुनगी

(B) मध्य

(C) वचन

(D) चत्वारि

उत्त-(A)

170. निम्नलिखित में से विदेशी भाषा का शब्द है

(A) त्वरित

(C) वत्स

(B) सपत्नी

(D) अजीब

उत्तर-(D)

भाग-3 (सामान्य हिन्दी)

171. निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा है

(A) कठोरता

(B) मण्डल

(C) क्षाबंधन

(D) तूफान

उत्त-(A)

172. वह जो न करें जो थोड़ा वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?

(A) प्रश्नवाचक

 (B) अनिश्चयवाचक

(C) निजवाचक

(D) संबंधवाचक

उत्तर-(D)

173. निम्नलिखित में से गुणवाचक विशेषण का उदाहरण है

(A) वह बहुत मोटा है।

(B) मैने उसे दो तीन बार समझाया।

(C) वह कैसाआदमी है?

(D) सेर भर दूध दे दो।

उत्तर- (A)

174. सकर्मक क्रिया का उदाहरण है

(A) छात्र ने पुस्तक पढ़ी।

(B) मै रोता

(C) राम लजाता है।

(D) वह पुत्र से पुस्तक पढवाता है।

उत्तर – A

175. व्याकरणिक दृष्टि से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?

(A) रमेश की इच्छानुसार कार्य हुआ।

(B) उसकी माता-पिता आ गए।

(C) मैं इटावे से आ रहा हूँ

(D) आगरा का ताजमहल विश्व की विभूति है।

उत्तर- (D)

176.अश्व शब्द का पर्यायवाची है

(A) वासव

(C) अज

(B) वाजि

(D) गर्दभ

उत्तर-(B)

177. देष शब्द का विलोम है

(A) प्रेम

(B) लगाव

(C) राग

(D) स्नेह

उत्तर-(D)

178.आकर्षण का विलोम शब्द ?

(A) विकर्षण

(B) प्रतिकर्षण

(C) अलगाव

(D) खिंचाव

उत्तर-(B)

179. सांसारिक वस्तुओं के प्रति आकर्षण के लिए उपयुक्त शब्द है

(A) आसक्ति

(B) ममता

(C) अनुराग

(D) प्रेम

उत्तर- (A)

180. शराब शब्द के लिए उपयुक्त शब्द है

(A) मद

(B) मद्य

(C) सुरूर

(D) बेसुध

उत्तर-(B)

PART-IV

(General English)

181. What is the feminine of Horse?

(A) Roe

(B) Mare

(C) Ewe

(D) Heifer

उत्तर-(B)

182. A nown that denotes either a male of a female is called –

(A) Masculine gender 

(B) Feminine gender

(C) Common gender 

(D) Neuter gender

Ans -(C)

183. The possessive pronown for ‘T’ is

(A) Me

(B) Me

(C) My

(D) None of the above

आंसर – (C)

184.The main vert in the continuous form of all the tense forms ends in which of the following suffix

(A) ‘_ing

(B) _ed’

(C) ‘_er

(D) None of the above

आंसर – (A)

185. Choose the correctly spelled word

(A) Committee 

(B) Comittee

(C) Commitee 

(D) None of the above

आंसर – (A)

186. Which word is not correctly spelled ?

(A) Programme 

(B) Accessory

(C) Pneumonia 

(D) Boundery

आंसर -(B)

A

187. What is the word that meant ‘assembley of listrers’?

(A) Colleague 

(B) Audience

(C) Congregation 

(D) Crowd

(B)

188. The word “Superficial’ means –

(A) One with super or very beautiful face

(B) Something which is not thorough or profound

(C) Extraordinary

(D) None of the above

उत्त-(B)

189. Which of the following number have no plural?

(A) Abstract number

(B) Collective number

(C) Compoud number

(D) None of the above

उत्त-(A)

190. Some nouns are used only in the plural. Which of the following noun has singular form too?

(A) Scissors

(B) Jeans

(C) Thanks

(D) Manners

उत्त-(D)

भाग- 5 (सामान्य गणित)

191. 29 पुरुष कर्मचारियों की औसत ऊंचाई 71से.मी. है और 31 महिला कर्मचारियों की औसतऊंचाई 48 सेमी. है तो समी 60 कर्मचारियों कीएक साथ औसत ऊंचाई होगी

उत्तर- (D) 59.11

192. किसी समूह के 10 सदस्यों की औसत मासिकआय 1445 रू. है. उनके मे एक सदस्यऔर जुड़ा जिसकी मासिक आय 1500 रू. है तोउस समूह के 11 सदस्यों की औसत मासिक आय ज्ञात करें।

(A) 14725

(B) 1450

(C) 1445

(D) इनमे से कोई नहीं

उत्त-(B)

193. एक व्यक्ति की आय 10 प्रतिशत कम हो गई।उसकी आय पुनः उत्तनी ही होने के लिये कितने प्रतिशत बदानी होगी?

(A) 8 प्रतिशत 

(B) 10 प्रतिशत

C) 1 प्रतिशत

(D) 12% प्रतिशत

उत्तर-(C)

194. किसी चुनाव में 15 प्रतिशत मतदाता मत नही देते. वह प्रत्याशी जिसे 825 प्रतिशत मत मिले3400 मतो से चुना गया। तो कुल मतों कीसंख्या ज्ञात करें।

(A) 15000

(B) 18000

(C) 17000

(D) 19000

उत्तर-(B)

195.एक मूलधन Q.5 साल और 4 माह के लिए 4.5 प्रतिशत की साधारण ब्याज की दर सेजमा किया गया और उसका मिश्रधन 248 रू. हुआ तो एका मान होगा

(A) 200 रू

(B) 210 रू.

(C) 220 रू.

(D) 240रू.

उत्त-(A)

196. किसी धन का चक्रवृद्धि ब्याज 5 प्रतिशत वार्षिक की दर से प्रथम वर्ष 25 रू. है। उसी धन का5 प्रतिशत की दर से दो वर्ष का साधारणब्याज होगा

(A) 50

(B) 40

(C) 60

(D) 70

उत्तर-(A)

197. यदि 8 वस्तुओं का क्रय मूल्य 10 वस्तुओं केविक्रय मूल्य के बराबर हो तो पतिशत हानिज्ञात करें।

(A) 12 प्रतिशत

(B) 15 प्रतिशत

(C) 20 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्त-(D

198. अजीत ने एक मोटर साइकिल 17800रू. मेंखरीदी जिसमें विक्रय कर जुड़ा हुआ है। यदिविक्रय कर की दर 10 प्रतिशत हो तो मोटर साइकिल का विक्रय मूल्य ज्ञात करें।

(A) 18000रू

(B) 15000

(C) 14000

(D) 12000

उत्तर-(A)

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2023 CLICK HERE