CGPSC की तैयारी कैसे करें 2024 | Preparation Tips

How to Crack CGPSC Exam 2024 जानें CGPSC के बारे में, कैसे करें क्रैक

घर बैठे ऐसे करें CGPSC की तैयारी

CGPSC EXAM का क्रेज पिछले कई वर्षों से काफी बढ़ा हैं | आज कई युवा का सपना हैं एक सरकारी नौकरी प्राप्त करे अफसर बने और CGPSC का पद एक ऐसा पद हैं जो उनका यह सपना पूरा करने में मदद कर सकता हैं | दूसरी सरकारी नौकरी की अपेक्षा इसमें युवाओं की ज्यादा रूचि हैं जिस कारण इसमें प्रतिस्पर्धा (Competition) ज्यादा हैं | आइये जानते हैं आप CGPSC एग्जाम कि तैयारी कैसे कर सकते हैं |

CGPSC Pre 2024 की तैयारी कैसे करे । CGPSC Prelims 2024 Online

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं उनमें से मुख्य 2 बातें हैं जिनके बारे में आपको पता होना अति आवश्यक हैं | CGPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  1. परीक्षा का प्रारूप (format/Pattern of exam)
  2. परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus of exam)

OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है.
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है..
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है.
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है 
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है.

CGPSC OLD Question Paper 2003 – 2024 CLICK NOW

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2024 तक Click Now

Exam का पैटर्न कैसा है यह जानना आपको जरुरी हैं, इसके लिए आप सबसे पहले CGPSC चयन परीक्षा का जो विज्ञापन हैं उसे ध्यान से पढ़ें इसके आलावा अगर आप किसी ऐसे व्यकित को जानते हैं जो पहले भी यह परीक्षा दे चूका हैं तो आप उससे भी पूछ सकते हैं |  आइये आपको संक्षिप्त में बताते हैं CGPSC चयन परीक्षा का प्रारूप |

CGPSC चयन परीक्षा का प्रारूप

CGPSC चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम | CGPSC Syllabus ये हैं
छत्तीसगढ़
की बहुचर्चित परीक्षा CGPSC चयन परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी सहित कुल 10 विषयों का पेपर होता हैं जो इस प्रकार हैं |

  • Hindi (हिन्दी)
  • English (अंग्रेजी)
  • Mathematics (गणित)
  • Reasoning रीजनिंग प्रश्न उत्तर
  • Computer (कंप्यूटर)
  • General Knowledge (सामान्य ज्ञान )
  • Current Affairs ( सामयिकी)
  • CG State Level GK छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 50 नंबर का आयगा
  • cg vyakaran
  • samvidhan

उपरोक्त विषयों के कुल 150 वैकल्पिक प्रश्न पूछें जाते हैं जो कि आपको 2 घंटा एवं 30 मिनट में हल करना होते हैं |

छत्तीसगढ़ी complete व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे click now

CGPSC Old Question Paper Pdf Free Download CLICK HERE

CGPSC Pre फर्स्ट पेपर के आधार पर चयन होता है 

CGPSC के लिए Best BOOK 

  • CG GK – 50 Question + आर्थिक सर्वेक्षण = हरिराम ya pratiyogita SARANSH
  • GS – 50 – Question
  • Science – drishti ias या खान SIR का 
  • भारत का इतिहास बुक विपिन चंद्र
  • geography mahesh kumar barnwal
  • polity – m laxmikant
  • Maths  – aptitude rs aggarwal book
  • Hindi  – artihant 
  • English -arihant 
  • Economy koi bhi 
  • lucent book – topic wish bhi le sakti ho lucent ka 

CGPSC PRE and Mains की तैयारी घर बैठे कैसे करें

निर्देश CGPSC की तैयारी के लिए 2000 का video course मात्र 200 में यदि आपको लेना है तो हमे Whatsapp करे 9109266750 इस नंबर पर 

ऑनलाइन GK Course & Notes आपकी काफी मदद कर सकती हैं | आप इसे खरीद सकते हैं या फिर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था से जुड़ सकते हैं | CGPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें

CGPSC ki taiyari kaise karen

जैसा कि आपने ऊपर देखा कि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम इतना ज्यादा कठिन भी नहीं हैं | अगर आपके पास किसी कोचिंग/क्लास जाने का समय नहीं हैं या किसी अन्य कारण से आप वहां जाकर तैयारी नहीं कर सकते तो भी आप बिना कोचिंग जाये भी तैयारी कर सकते हैं |

हिन्दी एवं अंग्रेजी के लिए आपको व्याकरण/ग्रामर का अध्यन करना होगा | अगर आप हिन्दी माध्यम के छात्र हैं तो थोडा मेहनत इंग्लिश में करना होगा | जिसमे आप सबसे ज्यादा प्रेक्टिस यदि पेरेग्रफ को पढ़ कर उसके जवाब देने की करें तो बेहतर होगा |

सामान्य गणित व सामान्य अभिरुचि में सफल होने के लिए आपको प्रेक्टिस की जरुरत होती यदि आप 2 से 25 या 30 तक के पहाड़े याद कर सकते हैं तो फिर आपको इस पेपर को करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा | इसके आलावा सामान्य गणित के सवाल जैसे प्रतिशत आदि की तैयारी करें |

करंट अफेयर्स के लिए आपको internet पर NOTES मिल जायेगा आप इसके लिए गूगल सर्च करके पता कर सकते हैं एवं न्यूज़ एवं समाचार पत्रों को भी पढ़ना ना भूलें |

current affairs की magazine प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करे 

JOIN TELEGRAM Group – CLICK HERE

whatsapp नंबर 9109266750

तो ये कुछ सामान्य जानकारी थी जिसको ध्यान में रख कर यदि आप तैयारी करेंगे तो जरुर सफल होंगे | हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं | अगर आप हमारी इस पोस्ट  “CGPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें”  से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं या कोई अन्य जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं, हम जल्द से जल्द उस जवाब देने का प्रयत्न करेंगे | ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें 

यदि आपको CGPSC से related  हेल्प चाहिए तो मेरा नंबर निचे दिया है 

CGPSC Exam के लिए : Maths गणित की तैयारी कैसे करे

Maths गणित की तैयारी कैसे करेaths गणित की तैयारी कैसे करे

1.)  Maths की तैयारी के लिए आप पहले आसान प्रश्नो को हल करे और फिर उसके बाद कठिन प्रश्नो की ओर बढे। 

2.)  Maths के प्रश्नो को हल करने से पहले उसके concept को समझे। 

3.)  CGPSC परीक्षा के पिछले 5 से 10 वर्षो के प्रश्न- पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करने का प्रयास करे । 

4.)  वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, सूत्र और टेबल को याद जरूर करे ताकि आप परीक्षा के समय जल्दी से जल्दी question को solve कर सके और इससे आपका टाइम भी बच जाएगा। 

5.)  formula का इस्तेमाल करके प्रश्न को हल करने का प्रयास करे और अपनी कैलकुलेशन पर पकड़ मजबूत करे। 

6.)  Maths की बेहतर तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप इसका जितना ज्यादा अभ्यास करोगे उतनी ही ज्यादा Maths पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाएगी। 

7.)  Maths की तैयारी के लिए Mock Test Paper का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे। 

8.)  Maths के प्रश्न solve करने के लिए आप कुछ Short Tricks का भी उपयोग कर सकते हो। 

9.)  आपको अपनी लिखने की गति भी तेज़ करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि परीक्षा में आपका कोई प्रश्न छूटे ना। 

CGPSC Exam के लिए : Reasoning तर्कशक्ति की तैयारी कैसे करे

1.)  Reasoning की तैयारी के लिए आप पहले उन सवालो को हल करे जो आपको आसान लगे और फिर उसके बाद कठिन सवालो की ओर बढे। 

2.)  Reasoning में ऐसी बहुत सी Tricks है जिससे आप प्रश्न को जल्दी से जल्दी solve कर सकते है। इन Tricks की सहायता से से अधिक से अधिक प्रश्नो को हल करके इसमें निपुणता हासिल करे। 

3.)  CGPSC की पुराने प्रश्न-पत्रों को हल जरूर करे, इससे आपको परीक्षा के पैटर्न, पेपर के पैटर्न का सही ज्ञान हो जाएगा और आपको ये पता चल जाएगा की इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।  

4.)  Analytical & Logical Reasoning, Puzzle, आकृतिक तर्कशक्ति परीक्षण, कोडिंग- डिकोडिंग आदि का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे।  

5.)  वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, टेबल, कॉन्सेप्ट आदि का समय-समय पर अभ्यास करे। 

chhattisgarh CGPSC State Service Exam 2021-22 Exam Preparation Tips & Tricks 

1.)  सीजीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए हमे सबसे पहले एक निश्चित टाइम टेबल बनाना होगा।

2.)  CGPSC परीक्षा के सिलेबस में कौन -कौनसे topic शामिल है, इसका एग्जाम पैटर्न क्या है हमे ये जानना होगा और इसके सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करना होगा। 

3.)  हमे पहले उन topics या chapters को पढ़ना चाहिए जो हमे easy लगे और जो अधिक अंक के हो। 

4.)  Mock Test का अभ्यास ज्यादा से ज्यादा करे।  

5.)  किसी भी competitive exam को clear करने के लिए हमे अपने आप पर आत्मविश्वास होना बहुत जरुरी है इसलिए एग्जाम के समय में आप अपने अंदर आत्मविश्वास जरूर रखे। 

CGPSC Question Paper PDF 2003-2024 तक  CLICK Hare

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2024 तक  click here

ये भी पढ़े :

हिन्दी से संबंधित Exam पुछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

  1. हिन्दी व्याकरण के 300 प्रश्न – click here
  2. हिंदी व्याकरण : संधि MCQ Practice सेट click here
  3. हिंदी तत्सम तद्भव gk quiz – click here
  4. हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ quiz – click here
  5. हिंदी रचना और रचयिता – MCQ के प्रश्न – click here
  6. हिंदी वाक्य के प्रकार quiz – click here
  7. पर्यायवाची शब्द MCQ Practice Quiz CLICK HERE
  8. हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न click here
  9. हिंदी व्याकरण समास MCQ Practice Set- click here
  10. हिंदी वर्णमाला वस्तुनिष्ट प्रश्न – click here

CG Tuteja GK Notes PDF फ्री डाउनलोड CLICK NOW 

CG Hariram Patel Book Pdf 2024 फ्री डाउनलोड करें CLICK NOW 

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2024 click here

Geography GK – CGPSC में भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

  1. पर्यावरण MCQ GK – click here
  2. पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here
  3. पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here
  4. पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here
  5. पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here

Computer GK 2024 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

ये भी पढ़े  UPSC Last 20 Years Question Papers PDF

15 thoughts on “CGPSC की तैयारी कैसे करें 2024 | Preparation Tips”

  1. बहुत ही अच्छी आर्टिकल है सर्
    मैं psc की तैयारी करना चाह रहा था और मेरे दिमाग मे बहुत से confusion था वो सब क्लियर हो गया । क्या पड़ना कौन सा बुक prefer करे सब का ans मिल गया।
    Thankyou sir

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment