सीजी पटवारी प्रैक्टिस सेट | CG Patwari Mock Test Pdf Download

CG Patwari Vibhag GK in Hindi | छत्तीसगढ़ पटवारी जीके क्वेश्चन हिंदी में महत्पूर्ण टॉप मोस्ट प्रश्न उत्तर

CG Patwari Most Important Questions And Answers

CG Patwari GK PDF in Hindi

CG Patwari Practice Mock Test

छत्तीसगढ़ पटवारी की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

छ.ग. पटवारी सिलेबस 2022 इन हिंदी PDF CLICK HERE

छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा प्रश्न-पत्र 2010 – 2022 CLICK HERE

पटवारी प्रश्न उत्तर || CG पटवारी MCQ GK || CG Vyapam Patwari Quiz || CG Patwari Quiz | CG Patwari previous year solved papers | छग पटवारी प्रश्न पत्र | cg Patwari model paper 

CG Patwari Model Question Paper

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग प्रैक्टिस सेट

छत्तीसगढ़ पटवारी  प्रैक्टिस सेट 2022 PDF Download : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल सरकार पटवारी में बम्फर भर्ती कर रहा है | लाखो विद्यार्थी आवेदन करंगे  तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको  CG Patwari Practice Set और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है |  CG Patwari Sample Paper 2022  से आप यह जान सकते है कि पटवारी  का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 150 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  CG Patwari Exam Model Paper 2022 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा Patwari के बारें में जानेगे |

CG पटवारी में इन विषयों से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

विषयअंक
कंप्यूटर20
हिंदी 10
अंग्रेजी 10
मानसिक योग्यता 15
गणित30
सामान्य ज्ञान35
CG GK 15
करेंट अफेयर्स15
CG Vyapam GK PDF

मै आपसे कोई पैसा नहीं लूँगा फ्री में नोट्स उपलब्ध कराऊंगा | हमारे ग्रुप में जुड़े फ्री और पाए फ्री नोट्स विडियो क्लास |

Patwari GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE

CG Patwari GK Question Answer

CG पटवारी पेपर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा से संबंधित मॉडल पेपर 2022 – यह मॉडल पेपर उन छात्रों के लिए है जो छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

CG पटवारी  मॉडल पेपर की विषय सूची – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, General English, सामान्य मानसिक योग्यता, गणित एवं कंप्यूटर ज्ञान।

छ.ग. पटवारी मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

निर्देश :- मैने खास पटवारी EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु |

Cg Current Affairs 2021 – CLICK HERE

Cg Current Affairs 2022 – CLICK HERE

CG पटवारी मॉडल पेपर 2022

CG Patwari Model Paper Important Question Answer

PART-1/भाग -1

General Knowledge of CG State / छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ राजस्व मंडल मुख्यालय कहा है

ANS : बिलासपुर में

1. छत्तीसगढ़ के किस त्यौहार को रथ महोत्सव कहा जाता है?

(A) तीजा महोत्सव 

(B) गोंचा महोत्सव

(C) भोरमदेव महोत्सव 

(D) मड़ई महोत्सव

2. निम्नलिखित शासकों को उनके वंश से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :

नाम – वंश

A. प्रसन्नमात्र 1. पाण्डु

B. इन्द्रबल 2 राजर्षितुल्य

C. बाहर साय 3. शरभपुरीय

D. भीमसेन II 4. कलचुरि

A B  C D

(A) 3 1 4 2

(B) 3 2 4 1 

(C) 1 4 2 3

(D) 3 2 4 1

3. इस राज्य में, मराठा शासनकाल में ‘मोकासा ग्राम का अर्थ था ?

(A) दान दिया ग्राम

(B) वन ग्राम

(C) प्रथम श्रेणी का ग्राम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. बस्तर की रानी, जुगराज कुंवर ने अपने राजा के विरूद्ध कब विद्रोह किया था?

(A) 1842-54

(B) 1878-82

(C) 1876-84

(D) 1882-90

5. इस राज्य में 1922-23 में ‘स्वराज्य पार्टी के संस्थापकों में कौन नेता नहीं थे?

(A) पं. रविशंकर शुक्ल 

(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा

(C) ई. राघवेन्द्र राव 

(D) बैरिस्टर छेदीलाल

6. कोटरी नदी का उद्गम स्थल है?

(A) राजहरा का पहाड़ी 

(B) बैलाडीला का पहाड़ी

(C) रावघाट पहाड़ी 

(D) केशकाल घाटी

7. खुरसेल झरना किस जिले में स्थित है?

(A) नारायणपुर

(B) जशपुर

(D) सुकमा

8. नडापल्ली गुफा किस जिले में स्थित है?

(A) बस्तर

(B) सरगुजा

(C) रायगढ़

(D) बीजापुर

9. वामन राव लाखे किस नाम से प्रसिद्ध थे?

(a) लोकप्रिय

(b) जनप्रिय

(c) पण्डितजी

(d) लोकनायक

10. रतनपुर पर आक्रमण करने वाले मराठा सेनापति का नाम था

(a) भास्कर पन्त

(b) रघुजी

(0) महीपत राव

(d) बिम्बाजी भोसले

11. धन लक्ष्मी योजना क्या है?

(a) गरीब महिलाओं के रोजगार हेतु

(D) पिछड़े वर्ग के लिए अनुदान

(c) कन्या शिशु जन्म-दर में वृद्धि

(d) रोजगार अनुदान

12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश हीरे का सबसे बड़ा आयातकर्ता है?

(a) बेल्जियम

(b) कनाडा

(c) भारत

13. कलचुरि शासक जाजल्लदेव प्रथम ने बस्तर के किस शासक को परास्त किया था?

(a) अन्नमदेव

(b) विलासतुंग

(c) सोमेश्वर

(d) इनमें से कोई नहीं

14. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला है?

(A) नारायणपुर

(B) बीजापुर

(C) दंतेवाड़ा

(D) कोण्डागाँव

15. इस राज्य के किस जनजाति का लोक नाट्य ‘खम्ब स्वांग’ है?

(A) माड़िया

(B) प्रधान

(C) कोरकू

(D) नागेशिया

16. कभू घी घना, कमू मुट्ठी भर चना, कभू उडू मना- इस लोकोक्ति का अर्थ है?

(A) कमी घी खाओ की चना

(B) बीमारी में चना मत खाओ

(C) सब समय एक समान नहीं होते

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. चाँद का मुँह टेढ़ा है’ के लेखक कौन हैं ?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी

(B) बबन प्रसाद मिश्र

(C) लतीफ घोंधी

(D) गजानन माधव मुक्तिबोध

17. इस राज्य का प्राचीन शिवरीनारायण मंदिर किन नदियों के संगम में स्थित है?

(A) महानदी एवं जोंक 

(B) महानदी एवं पैरी

(C) हसदेव एवं जोंक

(D) अरपा एवं पैरी

19. उराँव जनजाति के युवागृह का नाम है –

(A) घोटुल

(B) धुमकुरिया

(C) धसरबासा

(D) गिति ओना

20. इनमें से किस जनजाति का पारंपरिक कार्य भूमि खोदना है?

(A) बैगा

(B) पारधी

(C) कोरकू

(D) कमार

21. नई फसल आने पर ‘नवाखानी’ किस जनजाति का पर्व-त्यौहार माना जाता है?

(A) उराँव

(B) कोरवा

(C) परजा

(D) गोंड

22. ककसार नृत्य किस जनजाति का पांरपरिक नृत्य है?

(A) मुड़िया

(B) मारिया

(C) बैगा

(D) कंवर

23. वर्ष 2020-21 में स्थिर कीमतों पर किस क्षेत्र का योगदान इस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे अधिक है?

(A) कृषि एव संबद्ध क्षेत्र 

(B) उद्योग क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) प्राथमिक क्षेत्र

24. इस राज्य के कितने जिलों को पूर्ण जैविक खेती जिला के रूप में विकसित किए जाएँगे?

(A)4

(B) 5

(C)7

D) 10

25.निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल थे ?

(A) कृष्ण मोहन सेट

(B) ईएसएल नरसिम्हन

(C) बलराम दास टंडन 

(D) डीएन सहाय

26. छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफी योजना 2021 के अन्तर्गत इस राज्य में कितने किसान लाभान्वित होंगे?

(A) 15 लाख 61 हजार 

(B) 16 लाख 65 

(C) 17 लाख 61 हजार 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. छत्तीसगढ़ की सबसे प्रमुख फसल निम्नलिखित में से कौन सी है?

(A) चावल

(B) मक्का

(C) गेहूँ

(D) नाइजर

28. छत्तीसगढ़ की स्थापना किस तारीख को हुई?

(A) 1 नवंबर, 2001

(B) 1 नवंबर, 2000

(C) 1 नवंबर, 1999 

(D) 1 नवंबर, 1998

29. छत्तीसगढ़ राज्य का कजरी त्यौहार, की शुरूआत को इंगित करता है।

(A) दिवाली उत्सव

(B) गेंहूँ और जौ के लिए बुवाई का मौसम

(C) दशहरा उत्सव

(D) चावल और बाजरा के लिए बुवाई का मौसम

30.छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय उत्सवों में से एक “फागुन मड़ई” के महीने में शुरू होता है।

(A) दिसंबर

(B) अक्टूबर

(C) मार्च

(D) जुलाई

31.क्षेत्र के संदर्भ में, छत्तीसगढ़ भारत का राज्य है।

(A) सातवाँ

(B) छठवा

(C) दसवाँ

(D) नौवाँ

32,”सुआ गीत” छत्तीसगढ़ के लोग गीत को मुख्य रूप से के त्यौहार के दौरान गाया जाता है।

A) दीवाली

(C) दशहरा

(B) होली

(D) क्रिसमस

33. निम्नलिखित में से किस जिले को छत्तीसगढ़ राज्य की विद्युत राजधानी के रूप में जाना जाता है ?

(A) कोरिया

(B) कांकेर

(C) कोरबा

(D) कोडागाँव

34.2011 की जनगणना के निष्कर्षों के अनुसार छत्तीसगढ़ में महिला साक्षरता दर लगभग है।

(A) 50.24%

(B) 60.24%

(C) 70.24%

(D) 40.24%

35. इस राज्य में वनों के वैज्ञानिक प्रबन्ध के अन्तर्गत कितनी योजनाएँ चलायी जा रही है और प्रगति में है?

(A) 10

(R) 12

(C) 14

(D) 16

36. वर्ष 2013-14 से 2017-2010 की अवधि में इस राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (स्थिर कीमतों पर) में किस वर्ष उद्योग की प्रतिशत वृद्धि दर ऋणात्मक थी?

(A) 2013-14

(B) 2014-15

(C) 2015-16

(D) 20107-18

37. छत्तीसगढ़ नये राज्य की स्थापना से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल की उत्पादन क्षमता में कितने प्रतिशत की वृद्धि वर्ष 2020-21 तक हुई है?

(A) प्रतिशत

(B) प्रतिशत

(C) प्रतिशत

(D) प्रतिशत

38. वर्तमान में इस राज्य के निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं के बारे में क्या

(A) 4 वृहद् सिंचाई परियोजनाएं

(B) 3 मध्यम सिंचाई परियोजनाएं

(C) 518 लघु/छोटी सिंचाई परियोजनाएं

(D) 157 स्टाप बांध

39. इस राज्य में कितने जिला खनिज संस्थान न्यास स्थापित किए गए हैं ?

(A) 12

(B) 20

(C) 28

(D) 27

40. छत्तीसगढ़ी भाषा इस केंद्रीय भाषा समूह के अंतर्गत समाहित है?

(A) मध्य हिन्दी

(B) पूर्वी हिन्दी

(C) पश्चिमी हिन्दी

(D) दक्षिणी हिन्दी

41. इस पत्रकार एवं साहित्यकार को ‘पद्मश्री’ का सम्मान मिल चुका है?

(A) सुरेन्द्र दुबे

(B) अनुज शर्मा

(C) श्याम लाल चतुर्वेदी 

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) श्री हीरालाल वर्मा

42. छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य का पूरा नाम बताइए।

(C) श्री हीरालाल बघेल 

(D) श्री हीरालाल चंद्राकर

43. छत्तीसगढ़ गद्य के संस्थापक साहित्यकार माने जाते हैं ?

(A) पं. लोचन प्रसाद पाण्डे 

(B) पं. मुकुटधर पाण्डे

(C) पं. शुकलाल प्रसाद पाण्डे 

(D) इनमें से कोई नहीं 

44. छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस 28 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है?

(B) श्री हीरालाल चंद्रनाहु

(A) इस दिनांक में अधिनियम प्रस्तुत हुआ

(B) इस दिनांक को विधेयक पारित हुआ

(C) इस दिनांक को राजपत्र में प्रकाशित हुआ

(D) इस दिनांक को प्रथम अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया

45. छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रथम उपन्यासकार का नाम बताइए।

(A) श्री केयूर भूषण 

(B) श्री लखनलाल गुप्त

(C) श्री शिवशंकर शुक्ल 

(D) श्री कृष्ण कुमार शर्मा

46. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी प्रहसन ‘मोला गुरू बनई लेते’ के लेखक साहित्यकार का नाम बताइए।

(A) डॉ. बलदेव

(B) डॉ. नरेंद्रदेव वर्मा

(C) डॉ. विमल पाठक 

(D) डॉ. देवधर महंत

47. ‘अरकट्टा’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है?

(A) बड़ा नाला

(B) छोटा रास्ता

(C) मुख्य सड़क

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘सियान’ का समानार्थी शब्द है –

(A) मुखिया

(B) मिलान

(C) अनजान

(D) सुजान

49. इनमें से कौन-सा शब्द क्रिया है?

(A) असम नान

(B) थोरकिन

(C) ओसाना

(D) आरूग

50. हिन्दी भाषा के प्रशासनिक प्रचलित शब्द ‘गृह’ के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में है?

(A) गेह

(D) निवास

(B) घर

(C) ग्रह

51. फुटकर काम के लिए प्रायः छत्तीसगढ़ी भाषा में इसका उपयोग किया जाता है?

(A) नानकिन बुता

(B) थोरेकिन बुता

(C) काम-बुता

(D) काम-कारज

52. ‘कारी’ गाय का पुल्लिंग शब्द होगा ?

(A) परी बइला

(B) परी गाय

(C) करिया बइला

(D) भुरवा बइला

53. छत्तीसगढ़ी भाषा में रंधनी खोली किसे कहते हैं?

(A) रंगने का कमरा 

(B) होली खेलने की जगह

(C) रसोई के लिए कमरा 

(D) चित्र बनाने की जगह

54. सार-संक्षिप्त के लिए उचित छत्तीसगढ़ी शब्द है –

(A) निचोड़

(B) नानिक

(C) छोटे रूप

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

PART-1/भाग -1

PART-2/ भाग-2

Language (Hindi, English and Chhattisgarhi) 

55. निम्न लक्षणों में से कौन-सा लक्षण भाषा का नहीं है?

(A) विविक्तता

(B) स्थिरता

(C) सृजनात्मकता

(D) द्वैतता

56. ‘अंशु’ का पर्याय नहीं है –

(A) निलय

(B) मरीचि

(C) अर्चि

(D) मयुख

57. निम्नलिखित में से कौन सा अंतस्थ व्यंजन नहीं है ?

(A) य

(B) र

(C) व

(D) ह

58. ‘मोहन आया – किस प्रकार का वाक्य है?

(A) आसन्न भूत

(B) सामान्य भूत

(C) पूर्ण भूत

(D) संदिग्ध भूत

59. ‘मैं घड़ा भरता हूँ।’ क्रिया के किस भेद के अंतर्गत आएगा?

(A) अकर्मक

(B) सकर्मक

(C) संयुक्त

(D) प्रेरणार्थक

60. ‘गै + अक का सही संधि रूप क्या होगा ?

(A) गौअक

(B) गायक

(C) गयक

(D) गैक

61. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्थालंकार नहीं है ?

(A) उपमा

(B) रूपक

(C) उत्प्रेक्षा

(D) अनुप्रास

62. ‘यह बात हर कोई जानते हैं। – वाक्य में किस अंश में अशुद्धि ?

(A) यह

(B) बात

(C) हर कोई

(D) जानते हैं।

63. ‘अमावट’ में कौन सा प्रत्यय लगा है ?

(A) वट

(B) आवट

(C) आम

(D) अमा

64. तेंदुआ, चिड़िया, कटोरा, खिड़की आदि शब्द निम्नलिखित में से किस वर्ग से हैं ?

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशी

65. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द अन्य तीन शब्दों का पर्यायवाची नहीं है?

(A) विश्राम

(B) आराम

(C) चैन

(D) लोक

66. “सावन हरे न भादो सूखे – लोकोक्ति का सही अर्थ बताएँ।

(A) सूखा पड़ने की स्थिति 

(B) सदा एक ही दशा

(C) पक्षपात करना

(D) असंभव बात

67. मात्रिक सम छन्द, जिसके प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं, कहलाता है

(a) दोहा 

(b) चौपाई

(c) सोरठा

(d) रोला

68. वात्सल्य रस और भक्ति रस को मिलाकर काव्य-शास्त्र में रसों की कुल संख्या कितनी है?

(a) नौ

(b) दस

(C) ग्यारह (d) बारह

69. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द जलज शब्द का समानार्थी नहीं है?

(a) कमल 

(b) मछली

(c) मोती

(d) बादल

70. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त वर्ण नहीं है ?

(A) ऐ

(B) औ

(C) व

(D) ह

71. ‘आँखों में धूल झोंकना’ मुहावरे का सही अर्थ बताइए।

(A) इशारे करना

(B) शुत्र होना

(C) धोखा देना

(D) कुछ न सुनना

72. ‘निः+कपट’ का सही संधि रूप क्या होगा ?

(A) निःकपट

(B) निश्कपट

(c) निष्कपट

(D) निस्कपट

73. ‘जिसकी आशा न की गई हो।’ – वाक्यांश के लिए एक शब्दबताइए।

(A) आयास

(B) अनायास

(C) प्रत्याशित

(D) अप्रत्याशित

74. ‘श्री गुरू चरन सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार। बरनौ रघुवर विमल जस, जो दायक फल चार।। कौन सा छंद है?

(A) दोहा

(B) सोरठा

(C) रोला

(D) चौपाई

75. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?

(A) अग्नि

(B) मया

(C) चौदह

(D) वत्स

76. आगमन’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) न

(B) गम

(C) मन

(D) आ

77. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?

(A) दया

(B) माया

(C) कृपा

(D) कर्म

78. ‘मेरे को तुम्हारा काम पसंद है।’ अशुद्धि है ? वाक्य के किस अंश में

(A) मेरे को

(B) तुम्हारा

(C) काम

(D) पसंद है।

79. ‘हरि मोहन का रूपए देता है। – वाक्य के रेखांकित अंश में कौन-सा कारक है ?

(A) कर्म

(B) संप्रदान

(C) अपादान

(D) करण

80. ‘न उधौ का लेना, न माधौ का देना’ का सही अर्थ है

(a) अनजान रहना 

(b) उधार देना

(८) ऊपर-नीचे होना 

(d) झमेले में न पड़ना

81. निम्नांकित में से सही कथन को चुनिए

(a) देवनागरी लिपि में वर्णों की संख्या 54 है

(b) व्यंजन का उच्चारण स्वतन्त्र रूप से किया जा सकता है

(c) स्वरों की संख्या व्यंजनों की संख्या से अधिक है

(d) स्वर ध्वनियाँ व्यंजनों के उच्चारण में सहायक होती हैं

82. निम्नांकित में से किस शब्द की वर्तनी सही नहीं है?

(a) संन्यासी

(b) चिह्न

(c) वर्तमान 

(d) ब्राह्मण

83. इनमें से कौन कनक का अनेकार्थक नहीं है?

(a) खजूर 

(b) सूर्य 

(c) गेहूँ 

(d) धतूरा

84. अरण्य रोदन का सही अर्थ बताइए

(a) ऐसा कथन जिस पर सब ध्यान दें

(b) व्यर्थ में रोना

(c) ऐसा कथन जिस पर कोई ध्यान न दें

(d) चोट लगने पर रोना

85. सबसे पहले गिना जाने वाला

(a) प्रथम

(b) आरम्भ

(c) अग्रज

(d) अग्रगण्य

86. लिखित का सही विलोम है

(a) पवित

(c) अपठित

(b) मौखिक

(d) मुद्रित

87. निम्नांकित में से प्रत्यय-युक्त शब्द का चयन वाक्य को चुनिए।

(a) इकहरा

(b) आजन्म

(0) परामर्श

(d) खुशबू

88. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द विदेशज है?

(a) औरत

(b) आग

(c) खेत

(d) पगड़ी

89. निम्नांकित में से व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध

(a) श्रीमद्भागवत की कथा पन्द्रह दिनों में समाप्त हुई

(b) यूनान गहरे आर्थिक संकट से घिरा हुआ है।

c) पृथ्वी का कोई भी देश कम्प्यूटर क्रान्ति के प्रभाव से अछूता नहीं रहा

(d) अभी देश में सर्वत्र शान्ति है

90. निम्नांकित में से अव्ययीभाव समास का उदाहरण चुनिए

(a) रक्तपुष्प 

(b) गंगाजल

(c) सीताराम

(d) निस्सन्देह

91. क्ष, त्र, ज्ञ इनमें से किस वर्ग में है?

(a) संयुक्त व्यंजन

(b) दीर्घ व्यंजन

(c) स्वर

(d) व्यंजन

92. ‘इ’ और ‘ई किस प्रकार के वर्ण हैं?

(a) कण्ठ्य 

(b) दन्त्य

(c) दन्तोष्ठ्य

(d) तालव्य

93. जहाँ विरोध न होते हुए भी विरोध का आभास किया जाता है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता

(a) अतिशयोक्ति

(b) विरोधाभास

(c) श्लेष

(d) यमक

94. छन्दशास्त्र का दूसरा नाम है

(a) राजनीतिशास्त्र

(b) रसायनशास्त्र

(c) पिंगलशास्त्र

(d) दर्शनशास्त्र

95. पाणिनी ने य,र,ल,व को संक्षेप में क्या कहा है?

(a) यलव

(c) गण

(b) हास्य

(d) विस्मय

96. श्रृंगार रस का स्थायी भाव क्या है?

(a) शोक

(b) यरलव

(c) रति

(d) यण

97, “बंशी’  – बंशी’ का सही अर्थ है –

(A) वंशज – बांसुरी

(B) कुटम्बी-निवास

(C) मछली पकड़ने का यंत्र – बांसुरी 

(D) बांसुरी मछली पकड़ने का यंत्र

98. ‘बिना पलक गिराये वाक्यांश के लिए एक शब्द है

(A) निरीक्षण

(B) अहर्निश

(C) निर्निमेष

(D) निर्विकार

99. ‘भूर्जित’ का संधि विच्छेद होगा ?

(A) भू+अजिति

(B) भ+ उर्जित

(C) भः + अर्जित

(D) भू + ऊर्जित

100. ‘बेशक किस समास का उदाहरण है –

(A) अव्ययीभाव

(C) द्वह

(D) द्विगु

101. ‘उद्वर्तत’ का तद्भव होगा ?

(A) हल्दी

(B) तुरंत

(C) उबटन

(D) उतावला

102. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द है?

(A) आधीन

(B) नभमंडल

(C) योगिवर

(D) प्रत्युत्

(B) तत्पुरूष

103, सही वाक्य कौन-सा है?

(A) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।

(B) लड़का मिठाई लेकर भागता हुआ घर आया।

(C) मिठाई लेकर लड़का दौड़ता हुआ घर आया।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

104. उपसर्ग रहित शब्द है

(A) बिलकुल

(C) दर्शनीय

(B) दरकार

(D) नादान

105. पत्र प्रभावकारी तब होता है, जब उसमें –

(A) भावशून्यता होगी

(B) स्वाभाविकता होगी

(C) बड़े-बड़े सामाजिक पद होंगे 

(D) उपर्युक्त सभी

106. हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने भागों में बाँटा गया है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

107. हिन्दी साहित्य के प्रारंभिक काल को ‘आदिकाल’ की संज्ञा किसने दी?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) ग्रियर्सन

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी 

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

108. डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र की रचना है?

(A) साकेत

(B) साकेत संत

(C) पलाश वन

(D) उर्मिला

भाग-3 कम्प्यूटर ज्ञान

Computer Related General Knowledge

01. ……..का उपयोग प्रारंभिक कम्प्यूटरों में इनपुट माध्यम के रूप में किया गया था।

(A) पेपर कार्ड

(B) पंच्ड कार्ड

(C) वैक्यूम ट्यूब 

(D) ट्रांजिस्टर

02. पर्सनल कम्प्यूटर निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है ?

(A) मिनी कम्प्यूटर

(B) माइक्रो कम्प्यूटर

(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर 

(D) सुपर कम्प्यूटर

03. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे महंगी मेमोरी है ?

(A) मेन मेमोरी

(B) रजिस्टर

(C) रैम (RAM)

(D) सेकेंडरी मेमोरी

04. इंकजेट प्रिंटर प्रिंटर है।

(A) कैरेक्टर

(B) वर्ड

(C) लाइन

(D) लेजर

05. YouTube के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(A) यह एक प्रकार का ऑनलाइन सोशल नेटवर्क है।

(B) यह गूगल द्वारा दी जाने वाली सेवा है।

(C) इसकी स्थापना 2005 में हुई थी।

(D) सर्गी बिन इसके संस्थापको में से एक है।

06. घरों में उपयोग किए जाने वाले आधुनिक कम्प्यूटर कम्प्यूटर होते हैं।

(A) एनालॉग

(B) डिजिटल

(C) क्वाटम

(D) सुपर

07. ई-मेल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(A) .org एक मान्य डोमेन एक्सटेंशन है।

(B) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक मेल सेवा है।

(C) ‘BBC’ का पूर्ण रूप ब्लाइंड कॉपी है।

(D) ई-मेल में प्रयोक्ता नाम (यूजरनेम) केस संवेदनशील नहीं होते है।

08. बताइए कि निम्नलिखित वाक्य सही है या गलत।

(i) डिजिटाइजिंग टैबलेट एक आउटपुट डिवाइस होता है।

(i) आमतौर पर डेजी व्हील प्रिंटर डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना में धीमें होते हैं ।

(A) (i) गलत, (ii) गलत 

(B) (i) गलत, (ii) सही

(C) (i) सही, (ii) गलत 

(D) (i) सही, (ii) सही

09. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का वैध संस्करण (version) नहीं है ?

(A) Windows NT 

(B) Windows XP

(C) Windows 95

(D) Windows 97

110. निम्नलिखित में से कौन एक एनिमेशन निर्माण प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है?

(A) लूपिंग

(B) मॉफिंग

(C) रेडरिंग

(D) डिजिटाइजेशन

111. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सी.पी.यू. (CPU) रजिस्टर नहीं  है?

(A) इंस्ट्रक्शन रजिस्टर 

(B) एक्यूमुलेटर

(C) डाटा बस

(D) प्रोग्राम काउंटर

112. microsoft word में, सुपरस्क्रिप्ट के लिए किस शॉर्टकट की (key) का उपयोग करना चाहिए ?

(A) Ctrl + –

(B) Ctrl+>

(C) Cirl + Shift++

(D) Ctrl+Shift+>

113. Microsoft word में, ‘ Portrait’ क्या है?
(A) फॉन्ट स्टाइल
(B) पेज मार्जिन
(C) पेज ओरिएंटेशन
(D) पेज साइज

114. बताइए कि निम्नलिखित वाक्य सही है या गलत।

(i) वायरस, ऑपरेटिंग सिस्टम को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

(ii) वोर्स (Worms) आत्म-प्रतिकृति (सेल्फ-रेप्लिकेटिंग) प्रोग्राम है,

लेकिन वे कम्प्पयूटर सिस्टम को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं।

(A) (i) गलत, (ii) गलत 

(B) (1) गलत, (ii) सही

(C) (i) सही, (ii) गलत 

(D) (i) सही, (ii) सही

115. निम्नलिखित में से क्या कम्प्यूटर का एक गुण है ?

(A) भावना (Emotion) 

(B) अनुभूति (Feeling)

(C) तत्परता (Dilligence) 

(D) मंदस्वनता (Dullness)

116. लेजर प्रिंटर निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्रिंटर होते हैं ?

(A) संप्रतीक प्रिंटर (Character priters)

(B) शब्द प्रिंटर (Word Priters)

(C) लाइन प्रिंटर

(D) पेज प्रिंटर

117. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं ?

(i) Microsoft Excel फाइलों को .csv प्रारूप में सेव किया जा सकता

(ii) Microsoft Excel में, रैप टेक्स्ट’ सेटिंग स्वचालित रूप से

अतिरिक्त – लंबे टेक्स्ट को अगली पंक्ति में ले जाती है।

(A) केवल (i)

(B) केवल (ii)

(C) न तो (i) और नही (ii) 

(D) (i) और (ii) दोनों

118. ट्रांजिस्टर किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में उपयोग किए गए थे ?

(A) पहली

(B) दूसरी

(c) तीसरी

(D) चौथी

119. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं?

(i) DVD डाटा कम्प्रेशन तकनीक का उपयोग करता है।

(ii) DVD-R कई बार रीड (read) किया जा सकता है लेकिन केवल

एक बार ही राईट (writc) किया जा सकता है।

(A) केवल (6)

(B) केवल (ii)

(C) न तो (i) और न ही (ii) 

(D) () और (ii) दोनों

120. निम्नलिखित में से कौन सा वैध लिनक्स वितरण (Linux distrubution) नहीं है ?

(A) RedHat

(B) SUSE

(C) Fedora

(D) Live X

121. पेज के केन्द्र में कंटेन्ट को संरेखित करने के लिए MS-Word में शॉर्टकट कुंजी (Key) क्या है ?

(A) Ctrl + E

(B) Ctrl + C

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl+J

122. कम्प्यूटर में, सेमीकंडक्टर मेमोरी ने चुंबकीय कोर मेमोरी की जगह ले ली है।

(A) फर्स्ट जनरेशन 

(B) सेकेंड जनरेशन

(C) थर्ड जनरेशन

(D) फोर्थ जनरेशन

123. MS-Word में, Ctrl + H दबाने (प्रेस करने) परः

(A) Font डायलोग बॉक्स खुलता है।

(B) Find and Replace डायलोग बॉक्स खुलता है।

(C) Font Style डायलोग बॉक्स खुलता है।

(D) Spell Check डायलोग बॉक्स खुलता है।

124. IPv6 में, IP एड्रेस का साइज है

(A) 32 बिट

(B) 64 बिट

(C) 96 बिट

(D) 128 बिट

125. एनिमेशन में, मॉफिंग की प्रक्रिया है:

(A) लगातार एनीमेशन चलाना।

(B) डाटा फाइल से चित्र बनाना।

(C) चित्र का आकार बदलना ।

(D) मुख्य फ्रेम विनिर्देशों (की फ्रेम स्पेसिफिकेशन्स) को सेट करना।

126. निम्नलिखित में से कौन-सा वेब सर्च इंजन का कार्य नहीं है?

(A) वेब क्रॉलिंग

(B) इंडेक्सिंग

(C) जानकारी खोजना 

(D) सूचना प्रदर्शित करना

127. निम्नलिखित कथनों में से सही और गलत की पहचान करें।

(i) ड्रम प्रिंटर, इंपेक्ट प्रिंटर का एक उदाहरण है।

(ii) प्लॉटर्स का उपयोग वेक्टर ग्राफिक्स को प्रिंट करने के लिए किया जाता है।

(A) (i)- गलत, (ii)- गलत

(B) (i) गलत, (ii)- सही

(C) (i)- सही, (ii)- गलत

(D) (i) – सही, (ii)- सही

128. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन गलत है/है ?

(i) CD-ROM की तुलना में DVD-ROM एक उच्च घनत्व वाली ऑप्टिकल डिस्क है।

(ii) ऑप्टिकल डिस्क मेन मेमोरी का उदाहरण है।

(A) केवल (1)

(B) केवल (ii)

(C) न तो (i) और न ही (ii) (D) (i) और (ii) दोनों

129. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं?

(i) MS-Power Point 2016 में, ‘स्लाइड सार्टर’ रिव्यू’ मेनू के अंतर्गत है।

(ii) MS-Power Point में, स्पेलिंग चेक करने के लिए F9 कुंजी (Key) का उपयोग किया जाता है।

(A) केवल (i)

(B) केवल (ii)

(C) न तो (i) और न ही (ii) 

(D) (i) और (ii) दोनों

130. निम्नलिखित कथनों में से सही और गलत की पहचान करें।

(i) मैलेवेयर का मतलब ‘मलेशियस हार्डवेयर (Malicious Hardware) से है।

(ii) “बूट सेक्टर वायरस’ एक प्रकार का वायरस है।

(A) (i)- गलत, (ii)- गलत

(B) (i)-गलत, (ii)- सही

(C) (i)-सही, (ii)- गलत

(D) (i)- सही, (ii)- सही

131. एक प्रिण्टर जिसका उपयोग ग्राफिक प्रिण्ट करने हेतु नहीं किया जा सकता है

(a) इंकजेट प्रिंटर

(b) थर्मल प्रिंटर

(c) डेजीव्हील प्रिंटर

(d) लेजर प्रिंटर

132. क्लिपबोर्ड के कण्टेण्ट को…” करने के लिए Ctrl + V का प्रयोग होता है।

(a) कट 

(b) कॉपी

(c) पेस्ट

(d) अण्डु

133. एमएस एक्सेल वर्कशीट में निम्न keys का उपयोग कर “Insert Function” डायलॉग बॉक्स खोल सकते हैं

(a) F3

(b) Alt + F3

(c) Shift + F3 

(d) Ctrl + F3

134. पावरप्वॉइण्ट साफ्टवेयर की स्लाइड्स में वांछित टेक्स्ट खोजने हेतु प्रदत्त “Find” कमाण्ड ……….. टेब में उपलब्ध है।

(a) फॉर्मेट (Format) 

(b) इन्सर्ट (Insert)

(c) होम (Home) 

(d) व्यू (View)

135. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रारम्भिक विकसित (पुराने समय का) कम्प्यूटर का नाम नहीं है?

(a) MARKI

(D) ENIAC

(c) UNIVAC-I 

(d) ADA-I

136. निम्नलिखित में से कौन-सा वोलाटाइल मेमोरी (अस्थायी स्मृति) है?

(a) PROM

(b) ROM

(c) RAM

(d) EPROM

137. यू-ट्यूब क्या है? Jan

(a) वीडियो मेकिंग साइट

(b) वीगियो चेटिंग साइट

(c) वीडियो शेयरिंग साइट

(d) उपरोक्त सभी

138. लिनॉक्स एक ………” ऑपरेटिंग सिस्टम है।

(a) विण्डोज

(b) माइक्रोसॉफ्ट

(c) मैक

(d) ओपन सोर्स

139. यह एक कम्प्यूटर एनिमेशन सॉफ्टवेयर है

(a) फ्लैश

(b) माया

(c) 3-डीएस मैक्स

(d) ये सभी

140. बढ़ती भण्डारण क्षमता के अनुसार भण्डारण माध्यम का सही क्रम है।

(a) HVD-CD-DVD-Bluray

(b) CD-HVD-DVD-Bluray

(c) CD-DVD-Bluray-HVD’ 25

(d) CD-DVD-HVD-Bluray

141. एमएस वर्ड डॉक्यूमेण्ट में किसी स्थान पर निम्न keys (की-बोर्ड बटन) का उपयोग कर हाइपरलिक हाला जा सकता है

(a) Ctrl + k

(b) Alt +

(c) Shift + k 

(d) Ctrl + Shift-k

142. एमएस एक्सेल वर्कशीट में सूत्र (formula) 16 की गणना करने पर दिखने वाली त्रुटि है

(a) # NULL

(B) #DIV/0 

(c) #NAME? 

(d) इनमें से कोई नहीं

143. निम्नलिखित में से कौन-सा डिवाइस (साधन) बैकअप के लिए भी प्रयुक्त होता है?

(a) RAM 

(b) Hard disk

(c) ROM

(d) Processor

144. इस डिवाइस के उपयोग से एक कम्प्यूटर पेरिफेरल को कम्प्यूटर से जोड़ा नहीं जा () #DIV/o! सकता है

(a) यू. एस. बी. 

(b) पैरेलल पोर्ट

(C) बायोस

(d) सीरियल पोर्ट

145. ई-मेल भेजते समय, …..” लाईन सन्देश को प्रदर्शित करता है।

(a) To

(b) Cc

(c) Contents 

(d) Subject

146. कुकि क्या है?

(a) हार्डवेयर

(b) वेब ब्राउजर

(c) आपके कम्प्यूटर में एक फाइल

(d) मॉडम

147. इमेज का संक्षिप्त रूप कहलाता है

(a) क्लिपआर्ट 

(b) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक

(c) थम्बनेल 

(d) विटमैप

148. कौन-सा वीडियो फाइल एक्सटेंशन नहीं है?

(a) .MP4 

(b) .JPG

(c) AVI

(d) OT

149. फायरवॉल क्या है?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम

(c) कम्प्यूटर वायरस

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

150. URL का तात्पर्य है

(a) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोडर

(b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

(c) यूनिवर्सल रिसोर्स लोडर

(d) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर

general knowledge questions GK GS

151. निम्नलिखित में से कौन-सा जल-प्रदूषण का निश्चित कारण है?

(a) कोरलरीफ

(b) सोडियम क्लोराइड

(c) आर्सेनिक

(d) ये सभी

152. ओजोन परत हानिकारक है

(a) ट्रोपोस्फीयर में 

(b) स्ट्रेटोस्फीयर में

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) यह विकिरण की आकृति पर निर्भर करता है

15. मिनामाटा रोग किससे सम्बन्धित है?

(a) आर्सेनिक

(b) कैडमियम

(c) लेड

(d) मरक्यूरी

154. भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक (सिविलियन) पुरस्कार क्या है?

(a) पद्म विभूषण 

(b) पद्म भूषण

(c) पद्म श्री

(d) भारत रत्न

155. सिलाप्पदीकरम किसके द्वारा लिखा गया है?

(a) इलंगो अडिगल 

(b) तिरुतलाकातेबर

(c) तिरुवेल्लुवर 

(d) नरसिंह मेहता

156. क्रिकेट में उपयोग किया जाने वाले शब्द हॉट स्पॉट है

(a) अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग सिस्टम

(b) ब्लू लाइट इमेजिंग सिस्टम

(c) रेड लाइट इमेजिंग सिस्टम

(d) इन्फ्रारेड इमेजिंग सिस्टम

157.जरा में विलंब निम्नलिखित में से किस हार्मोन के कारण ह

(A) ऑक्सिन

(B) जिब्रेलिन

(C) साइटोकाइनिन

(D) एथिलिन

158.त्रि-संलयन से निम्नलिखित में से किसका विकास होता है:

(A) भ्रूण

(B) भ्रूणकोष

(C) भ्रूणपोष

(D) न्यूसेलस

159.जैव-विविधता के भविष्य के उपयोग की संभावना को खुला रखना कहलाता है ?

(A) वैकल्पिक मूल्य 

(B) सामाजिक मूल्य

(C) उत्पादक मूल्य

(D) नैतिक मूल्य

160. वैश्विक प्रजाति स्तर पर, निम्नलिखित में से किसकी विविधता सबसे अधिक है?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) शैवाल

(D) प्रोटोजोन्स

161निम्नलिखित में से कौन इन सीटू संरक्षण का उदाहरण है?

(A) वनस्पतियाँ

(B) राष्ट्रीय

(C) प्राणी उद्यान

(D) जीन बैंक

162.जैव-विविधता के विनाश का कारण निम्नलिखित में से कौन

(A) अत्यधिक शोषण 

(B) विजातीय प्रजातियों का प्रवेश

(C) वासस्थानों का विनाश 

(D) उपर्युक्त सभी

163. तम्बाकू के धुएँ में पाए जाने वाली हानिकारक गैस निम्नलिखित में से कौन है?

(A) कार्बन मोनोक्साइड

(B) हाइड्रोजन साइनाइड

(C) अमोनिया

(D) उपर्युक्त सभी

164. सुपोषण का कारण निम्नलिखित में से कौन है?

(A) उर्वरक

(B) डी.डी.टी.

(C) कीटनाशक

(D) उपर्युक्त सभी

165. भारत में फ्लूओराइड प्रदूषण निम्नलिखित में से किसके कारण होता है?

(A) वायु प्रदूषण

(B) मृदा प्रदूषण

(C) कीटनाशक प्रदूषण 

(D) भू-जल प्रदूषण

166.मीनामाता रोग निम्नलिखित में से किसकी विषाक्तता के कारण होता है?

(A) मरकरी

(B) लेड

(C) कैडमियम

(D) आरसेनिक

167. राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र की स्थापना किस वर्ष में हुई है?

(A) 1972

(B) 1974

(C) 1975

(D) 1976

168. विश्व के द्वितीय तथा भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी के निर्माता है

(A) देवी प्रसाद शेट्टी

(B) सुभाष मुखोपाध्याय

(C) नरेश त्रेहान

(D) प्रताप रेड्डी

169. रेल यातायात के दोषों की जाँच हेतु भारतीय रेल द्वारा विकसित रोबोट का नाम है

(A) MITRA

(B) USTAAD

(C) MANAV

(D) DAKSH

170. भारत की प्रथम जैव-ईधन संचालित उड़ान निम्नलिखित के मध्य हुई –

(A) अहमदाबाद-दिल्ली 

(B) मुंबई-दिल्ली

(C) कोलकाता- दिल्ली

(D) देहरादून – दिल्ली

PART-3/ भाग -3

Wisdom Test, Analytic & logic Aptitude / बुद्धिमता परीक्षण, विश्लेषणात्मक एवं तार्किक योग्यता

171. A, B से दो वर्ष बड़ा है और B का उम्र C से दुगनी है। यदि A, B और C की उम्र का योग 27 वर्ष है, तो B की उम्र होगी –

(A) 8 वर्ष

(B) 18 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(D) 7 वर्ष

172. मनीश अपनी आय का ⅔ भाग मकान किराये पर 2/10  भाग  खाने पर और ⅛ भाग आवागमन पर खर्च करता है यदि उसके पास रू1,400 बचते तो खाने पर किया गया खर्च

होगा –

(A) रू 1,200

(B) रू2,400

(C) 18,000

(D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

173. अंग्रेजी वर्णमाला से यदि प्रत्येक एकांतर अक्षर से शुरू करके, हटा दिया जाए, तब बचे हुए अक्षरों में से दायें से 5 वें अक्षर के दायें में तीसरा अक्षर कौन-सा होगा?

(A) L

(b) j

(C) W

(D) x

174. किसी कूट भाषा में ze lo ka gi’ का मतलब ‘must save some money’. ‘fe ka soni’ का मललब – he madegood money’ ‘nila da so का मलतब “he must be good’ और we so ze da का मतलब ‘be good save grace’ है। ‘grace of money’ को किससे कूटबद्ध किया जायेगा ?

(A) we ka so

(B) ja da we

(C) ka weyo

(D) ka da fe

175. 5:30 और 6 बजे के बीच किस समय घड़ी की सुइयाँ समकोण पर होगी?

(A) 5 बजकर 40 मिनट 

(B) 5 बजकर 4 मिनट

(C) 5 बजकर 2 मिनट 

(D) 5 बजकर 45 मिनट

176. किसी दो अंकों की संख्या और उसके अंकों के योग के बीच अनुपात 4:1 है। यदि इकाई का अंक दहाई के अंक से 3 अधिक है, तो वह संख्या क्या होगी?

(A) 63

(B) 36

(C) 25

(D) 47

177, नीचे तीन शब्द दिये गये हैं जिनमें एक सम्बंध दिये हुए विकल्पों में से वह विकल्प छाँटिये वही संबंध हो

पत्रिका : कहानी: लेख

(A) उपन्यास : नाटक : साहित्य

(B) बिस्तर : रजाई : तकिया

(C) चाय: दूध : कॉफी

(D) चाय: दूध : शक्कर

178. अलिशा, जो महेश की बेटी है, रूपा से कहती है” तुम्हारी माँ रीता मेरे पिता जी की छोटी बहन जो संजय का तीसरा बच्चा है।” संजय, रूपा किस तरह संबंधित है?

(A) चाचा

(B) पिताजी

(C) नानाजी

(D) ससुर

179. एक व्यक्ति का परिचय देते हुए निखिल ने कहा “इसकी पत्नी मेरी पत्नी की इकलौती बेटी है ।” बताइये निखिल का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?

(A) पिता

(B) दादा

(C) ससुर

(D) बेटा

180 समानुपात’ के एक तरफ की दो संख्याओं के बीच एक संबंध है तो दूसरी तरफ उस संख्या से रिक्त स्थान भरिये जिसमें वही संबंध हो।

32 : 13 :: 27 : ?

(A) 28

(B) 53

(C) 43

(D) 40

181. एक बिल्ली पूर्व की तरफ 20 मी. दौडती है और फिर दायीं तरफ मुड़ती है, फिर 10 मी. दौडती है और दायीं तरफ मुड़ती है, फिर.9 मी. दौड़ती है और बायीं तरफ मुड़ती है, फिर 5मी. दौडती है और बायीं तरफ मुड़ती है, फिर 12 मी. दौड़ती है और अंत में बायीं मुड़ती है और 6 मीटर दौड़ती है। अब बिल्ली किस दिशा में मुँह करके खड़ी है?

(A) पूर्व

(B) पशचिम

(C) उत्तर

(D) दक्षिण 

182. नीचे चार विकल्प दिये हुए हैं जिनमें से तीन किसी निश्चित तरीके से समान है। वह विकल्प चुनिए जो सबसे अलग है।

(A) 1625

(B) 3649

(C) 6481

(D) 5025

183. किसी झुंड में 50 मुर्गियों के अलावा 45 बकरे, 8 ऊँट और कुछ चरवाहे हैं। यदि कुल पैरों की संख्या सिर संख्या से 224 अधिक है, तो चरवाहों की संख्या होगी –

(A) 50

(B) 15

(C) 18

(D) 30

184. निम्नलिखित श्रेणी में एक संख्या गलत है। गलत संख्या ज्ञात कीजिए।

2. 12, 37, 86, 166, 288

(A) 37

(B) 166

(C) 288

(D) 12

185. छ: व्यक्ति M, N,O,P,Q और R दो पंक्तियों में, एक पंक्ति में तीन के हिसाब से एक-दूसरे की तरफ मुँह करके बैठे हैं। Q किसी भी पंक्ति के सिरे पर नहीं है। RR के बायीं तरफ दूसरा है। 0,Q का पड़ोसी है और P से तिरछे में बैठा है। N, R का पड़ोसी है। N के सामने कौन है?

(A) P

(C) R

(D) R

(B) Q

186. यदि एक व्यस्त सड़क क्रॉसिंग ट्रैफिक पर सिग्नल अचानक फेल हो जाता है, तब एक ट्रैफिक पुलिस को सबसे पहले क्या करना चाहिए ?

(A) सभी तरफ की गाड़ियों को रोक देना चाहिए।

(B) कन्ट्रोल रूम को सूचित करें।

(C) गाड़ियों की आवाजाही को हाथ से नियंत्रित करें।

(D) उपर्युक्त सभी।

187, राज्यसभा का एक सदस्य जिसका नाम उस जनपद के एक ग्राम की मतदाता सूची में है, वह –

I. जनपद पंचायत का पदेन सदस्य होगा

II. जनपद पंचायत की बैठक में उपस्थित होने के लिए प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता है।

IIL जनपद पंचायत की समस्त स्थायी समितियों का पदेन सदस्य होगा।

नीचे दिए गए कूट को सही विकल्प का कीजिए:

(A) 1

(B) I एवं II

(C) I, II एवं III

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

188. किसे प्रत्यावर्तित नहीं किया जा सकता ?

I. जनपद पंचायत का अध्यक्ष

II, जिला पंचायत का अध्यक्ष

III. ग्राम पंचायत का सरपंच

IV. ग्राम पंचायत का पंच

नीचे दिए गए कूट को सही विकल्प का कीजिए:

(A) I

(B) 1 एवं ॥

(C) I,II एवं III

(D) I, II, III एवं IV

189. तीन चौकियाँ A,B, तथा C एक सरल रेखा में इस प्रकार है कि A तथा B के बीच की दूरी 60 कि.मी है तथा B और C के बीच की दूरी 40 कि.मी.है। चौकी C,A तथा B के बीच में है। यदि तीन घोड़े P, Q तथा R समान रफ्तार से दौड़ सकते हैं तथा यदि P और QA से B की ओर जबकि R, B से A की ‘ओर एक ही समय में दौड़ना प्रारंभ करते हैं, अतः सबसे पहले C पर कौन पहुँचेगा ?

(A) PR

(B) QR

(C) PQ

(D) R

190. T, U तथा V से बड़ा है परंतु P तथा एसे छोटा है। R तथा s, V से बड़ा है परंतु P से छोटा है। P और Q, R और S तथा U और v समान उम्र के हैं। तब सबसे छोटा कौन है?

(A) T

(B) P

(C) P

(D) इनमें से कोई नहीं

190. U,V, W तथा x ने बैंक से ऋण लेकर स्वयं का रोजगार शुरू किया w का ऋण U से ज्यादा लेकिन v से कम था, x का ऋण W से ज्यादा परन्तु V से कम था। चारों समान अवधि में ऋण चुकाकर अपना स्वयं का रोजगार अच्छे से चला रहे हैं। सबसे सफल उद्यमी कौन है?

(A) X

(B) W

(C) V

191. किसी देश की जनसंख्या 4 वर्गो P, Q, R, तथा 5 में बँटी हुईहै। P रोजगार के संसाधनों की तलाश में, Q सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए काम कर रहा है, R आंतरिक सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है तथा 5 अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में लगा है। इस देश को अस्थिर करने के लिए किसे सबसे पहले कमजोर करना आवश्यक है?

(A) P

(B) Q

(C) Rap

(D) S

192. एक राज्य के चार शहरों L,M, N तथा 0 में वाहनों की संख्या क्रमशः 3 हजार, 5 हजार, 8 हजार तथा 6 हजार है एवं उनकी जनसंख्या क्रमशः 10 लाख, 7 लाख, 9 लाख तथा 5 लाख है जनसंख्या प्रति वाहन घनत्व के आधार पर किस शहर को ट्रैफिक व्यवस्था पर सबसे पहले ध्यान देने की आवश्यकता है –

(A) L

(B) M

(C) N

(D) U

(D) 0

193. 1 से 2019 के बीच कुल सम संख्याएं हैं –

(A) 1010

(B) 1009

(C) 1011

(D) उपर्युक्त में से कोई

194. ‘PHOSPHOROUS’ में ऐसे कितने स्वर हैं जिनके पहले तथा बाद में व्यंजन हैं परंतु अंग्रेजी वर्णमाला में उससे पहले नहीं

है?

(A) 1

(B) 2

(C)3

(D) 0

195. यदि ‘DUSTBIN’ को कूटबद्ध किया गया है ‘NSUBTID’ से, तब ‘BUFALOW’ को किससे कूटबद्ध किया जायेगा ?

(A) WFUAOLB

(B) UBFLAWO

(C) WFULAOM

(D) UBAFLWO

196. यदि उत्तर-पश्चिम हो जाता है पूर्व, पश्चिम-दक्षिण हो जाता है उत्तर और इसी प्रकार आगे भी, तब पूर्व क्या हो जायेगा ?

(A) उत्तर-पूर्व

(B) दक्षिण-पश्चिम

(D) उत्तर

197. यदि आप 10 से 99 तक के दो अंको वाली सभी संख्याओं को लिखेंगे, तब आप 5 कितनी बार लिखेंगे ?

(A) 89

(B) 20

(C) 18

(D) 19

198.आज रामू का जन्मदिन है। 2 वर्ष पहले उसकी उम्र 16 वर्ष पहले की उम्र का दोगुना था । आज रामू कितने वर्ष का है?

(C) पश्चिम

(A) 16 वर्ष

(C) 20 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(D) 18 वर्ष

General Mathematics

199. निम्नलिखित में से कौन सी एक अभाज्य संख्या है ?

(A) 15

(B) 19

(C) 12

(D) 10

200. जब N को 8 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल 5 आता है। 2N को 6 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा?

(A) 2

(B)3

(C)4

(D) 5

201.एक विद्युत संरचण लाइन पोल की अधिकतम ऊँचाई का पता लगाएँ जिसे 128m’ के क्षेत्रफल वाले एक वर्ग में रखा जा सकता

(A) 14 मीटर

(B) 16 मीटर

(C) 18 मीटर

(D) 20 मीटर

202. वह संख्या ज्ञात करें, जिसे क्रमिक रूप से 9, 7 और 5 से विभाजित किया जाए, तो क्रमशः 2, 3 और 4 शेषफल आते हैं और यदि, अंतिम भागफल शेषफलों का योग है।

(A) 3116

(B) 3226

(C) 3336

(D) 3446

203.. निम्नलिखित क्रम में से आगे आने वाली संख्या को पहचानें 

15, 31, 63, 127, 255,

(A) 511

(B) 512

(C) 521

(D) 523

203.. निम्नलिखित में से कौन-सी दूरी (distance) की सबसे बड़ी इकाई है?

(A) किलोमीटर (Kilometer) 

(B) मील (mile)

(C) लाइट इयर (light year) 

(D) पारसेक (parsec)

204. दो संख्याओं के लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF) का योग और अंतर क्रमशः 490 और 410 है। यदि संख्याओं का योग 290 है, तो संख्याएँ क्या है?

(A) 180 और 110

(B) 200 और 90

(C) 190 और 100 

(D) 210 और 80

205. यदि 16a+160+-16c = 144 है, तो a,b और C का औसत क्या है?

(A) 2

(B) 2.5

(C) 3

206.ध्वनि लगभग 1100 fts की गति से हवा में यात्रा करती है। एक आदमी एक कुल्हाड़ी के पेड़ पर वार होने के Sबाद उसकी ध्वनि सुनता है। लकड़हारे से आदमी कितनी दूर है ?

(A) 240ft

(B) 2420ft

(C) 2440ft

(D) 25000

207. एक आदमी स्थिर पानी में 4 km/h की गति से तैर सकता है। नदी की चौड़ाई 1 km है। यदि धारा की गति 3 km/h है। तो उसे नदी को सीधा पार करने में कितना समय लगेगा ?

(A) 12 मिनट

(B) 15 मिनट

(C) 18 मिनट

(D) 20 मिनट

208.राम ने एक बैंक में 2% प्रति वर्ष की ब्याज दर से 4000 रू और दूसरे बैंक में 3% प्रति वर्ष की ब्याज दर से रू 3000 जमा किए। पूरे सिस्टम के लिए ब्याज दर की समग्र दर क्या है ?

(A) 2 2/7 %

209. रवि और कमल बिंदू x से y तक यात्रा कर रहे हैं, जो 40 कि. मी. दूर है। एक निश्चित गति से यात्रा करते हुए, रवि को y तक पहुंचने में कमल की तुलना में 1 घण्टा अधिक समय लगता है। यदि रवि अपनी गति को दोगुना कर देता है, तो वह बिंदु y तक पहुँचने में कमल से 30 मिनट कम समय लेगा। x से y रवि किस गति (Km/h) पर यात्रा कर रहा था ?

13 ⅓ 

210. यदि 50 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 40 वस्तुओं के क्रय मूल्य केबराबर है, तो लाभ या हानि प्रतिशत क्या है ?

(A) 20 प्रतिशत हानि 

(B) 20 प्रतिशत लाभ

(C) 22 प्रतिशत हानि 

(D) 25 प्रतिशत लाभ

211. व्यास 42 से.मी. का एक वृत्ताकार तार एक आयत के रूप में मुड़ा हुआ है जिसकी भुजाएँ 6 : 5 के अनुपात में है। आयत का क्षेत्रफल क्या है?

(A) 1060 से.मी.

(B) 1070 से.मी.

(C) 1080 से.मी.

(D) 1090 से.मी.

212. एक आयत के क्षेत्रफल से एक त्रिभुज के क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा जब त्रिभुज का आधार आयत की एक भुजा है और उसका शीर्ष आयत की सामने वाली भुजा ज्ञात करें ?

(A) 1:2

(B) 2:1

(C) 2:3

(D)3:2

213. एक हवाई जहाज अलग-अलग गति से 20 कि.मी. के त्रिज्या से एक वृत्ताकार रास्ते से उड़ रहा है। केंद्र में 60° के कोण को घेरने वाल वृत्त के चाप के पहले भाग की गति 120 km/h है। दूसरे भाग के लिए केन्द्र में 90° के कोण पर 80 km/h है और केन्द्र में 210° के कोण का तीसरा भाग क्रमशः 150 km/h है। एक पूर्ण चक्र पूरा करने के लिए हवाई जहाज द्वारा लिया गया समय ज्ञात करें।

(A) 1.056 घण्टा

(B) 2.056 घण्टे

(C) 2.556 घण्टा

(D) 2.500 घण्टे

214. निम्नलिखित में से कौन-सा समय की एक इकाई नहीं है?

(A) सेकेंड

(B) पारसेक

(C) मिनट

(D) वर्ष

215. एक कार डीलरशिप की औसत बिक्री प्रति सप्ताह 15 कारें थी। कंपनी की एक प्रचार योजना लागू करने से औसत बिक्री प्रति सायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्रश्न पत्र (हरिराम पटेल) सप्ताह 21 कारों तक बढ़ गई। कारों की बिक्री में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई हैं?

(A) 38 प्रतिशत

(B) 40 प्रतिशत

(C) 43 प्रतिशत

(D) 140 प्रतिशत

216. 10,000 की लागत वाली वस्तु को छूट पर बेचा जाता है जो महीना के लिए 5000 रू के व्याज के बराबर है। N का मान ज्ञात करें यदि छूट दर ब्याज दर के समान है ।

(A) 6

(B) 24

(C) 18

(D) 12

217. एक वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिसका विकर्ण 2.5 मीटर लंबा

(A) 3.125 मीटर

(B) 4.125 मीटर

(C) 3,225 मीटर

(D) 4.225 मीटर

218. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या इस प्रकार बढ़ाई जाती है कि उसकी परिधि 5 प्रतिशत बढ़ जाती है, तो वृत्त के क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि होगी:

(A) 8.25 प्रतिशत

(B) 9.25 प्रतिशत

(C) 10.25 प्रतिशत

(D) 11.25 प्रतिशत

General Mental Ability

219. विषम अक्षर समूह को पहचानें।

(A) QWBFI

(B) OUZDG

(C) JPTYB

(D) SYDHK

220. दिए गए विकल्पों में से विषम पद को पहचानें।

(A) RETNESERP

(B) TNENAREP

(C) MUTOPLEVED 

(D) PISWOLLEF

General English with Grammar

221. Choose the option that is the masculine from of: bride

(A) bast man

(B) groom

(C) briesmaid

(D) lad

222 Choose the option that can fill the blank correctly. 

The soldiers smartly during the parade.

(A) marched

(B) walked

(C) ran

(D) hobbled

223. Choose the option that can fill the blank correctly. It is likely

the award will be announced today.

(A) which

(B) and

(C) so

(D) that

224. Choose the option that can fill the blank correctly. All the science experiments at the fair were conducted the students.

(A) from

(B) between

(C) by

(D) after

225. Choose the option that is the correct passive form of the gives sentence.

As there is shortage, tankers will supply water.

(A) As there is shortage, water may be supplied by tankers.

(B) As there is shortage, water should be supplied by tankers.

(C) As there is shortage, water will be supplied by tankers.

(D) As there is shortage, water is to be supplied by tankers.

226. Choose the option that is the correct indirect form of gives sentence.

Mother said to her Son, “Get up immediately or you will miss the school bus”.

(A) Mother ordered her son to get up immediately or he would miss his school bus.

(B) Mother ordered her son get up immediately or you will miss his school bus.

(C) Mother ordered her son to get up immediately or he would miss her school bus.

(D) Mother orders her son to get up immediately or he would miss their school bus.

226. Choose the option that is the synonym of the given word. 

Obese

(A) skinny

(B) overweight

(C) underweight

(D) weak

(A) were friends

227. Choose the option that can replace the underlined words. Nehru and Sardar Patel lived at the same time.

(A) definately

(B) were politicians

(C) were freedom fighters 

(D) were contemporaries

228. Choose the option that has the correct spelling

(A) definately

(B) defenitely

(C) definitely

(D) definetly

229. Choose the option that is the meaning of the underlined idiom. The teacher told him to get his act together for the concert.

(A) act will

(B) work hard

(C) get the team together 

(D) work as a team

230. It is obligatory for the army men to orders.

(Choose the correct phrasal verb)

(A) take up

(B) carry out

(C) give in

(D) None of the above

231. The baby is playing with a ball.

(Choose the correct transformation of above into passive)

(A) A ball is being played by the baby.

(B) Aball has been played by the baby.

(C) Aball is played by the baby.

(D) None of the above

English GK  सामान्य ज्ञान PART – 4 ( Coming Soon Best GK )

INDIA GK सामान्य ज्ञान PART – 5 ( Coming Soon Best GK )

Reasoning सामान्य ज्ञान PART – 6 ( Coming Soon Best GK ) 

Computer GK 2022 MCQ GK click here

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

2 thoughts on “सीजी पटवारी प्रैक्टिस सेट | CG Patwari Mock Test Pdf Download”

Leave a Comment