head छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 2022 | CG Current Affairs 2022 PDF
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 2022 | CG Current Affairs 2022 PDF

CG Current Affairs 2022, Daily, Monthly GK Update, Questions, PDF | =छत्तीसगढ़ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल मई, जून,जुलाई ,अगस्त, सितम्बर October नवंबर दिसंबर 2022 pdf

छत्तीसगढ़ वार्षिकी करेंट अफेयर्स 2022

CG Current Affairs 2022

छत्तीसगढ़ – Current Affairs 2022 Questions: अधिकतर सरकारी एग्जाम में करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे में हर सप्ताह एक बार करेंट अफेयर्स पर नजर डाल लेनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के नए जिले सामान्य ज्ञान 2023 – CLICK HERE

छत्तीसगढ़ डेली करेंट अफेयर्स 2022-: CG Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष में कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिनमे CGPSC, पुलिस, BANK, पटवारी, होस्टल वार्डन, महिला पर्यवेक्षक, शिक्षक भर्ती ,व्यापम की सभी exam में cg करेंट अफेयर्स आते हैं इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए हम छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर, CG Daily Current Affairs 2022, CG Today Current Affairs in Hindi (CG टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी), करेंट अफेयर्स 2022 उपलब्ध करवा रहें हैं। लेख के माध्यम से जनवरी से दिसम्बर 2022 तक के सभी cg करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। छत्तीसगढ़ डेली करेंट अफेयर्स हर दिन अपडेट किया जाता है।

एक बार जरुर देखे – CG Varshiki Current Affairs 2021 Click Here

छत्तीसगढ़ घटना चक्र 2022 | CG Current Affairs Daily Updates | Chhattisgarh GK Current Affairs 2022 pdf in Hindi for All Exams

Join Telegram Free Notes + job update and current affairs – Click Here

Join Telegram Click Here

CG Current Affairs 2022 All Important NEWS

cg latest current affairs in hindi

छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 2022

छत्तीसगढ़ दिसम्बर करेंट अफेयर्स 2022

cg current affairs december 2022

राज्य स्तरीय बाल विज्ञानं कांग्रेस का आयोजन कब से कब होगा – 1- 3 दिसम्बर 2022

Q1. छत्तीसगढ़ के किस पर्वतारोही को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने तेजनिग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत लैंड एडवेंचर पुरस्कार से सम्मानित किया है? 

(A) श्री राहुल गुप्ता 

(B) श्री चित्रसेन साहू 

(C) सुश्री नैना सिह धाकड़ 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

2. देश की सबसे बड़ी भगवान चंद्रप्रभा की पद्मासन प्रतिमा कहां स्थित है

A) रायपुर 

B) बिलासपुर 

C) नासिया दुर्ग 

D) जांजगीर चांपा

  • जैन धर्म से संबंधित
  • 21 फीट 11 इंच
  •  शिवनाथ नदी के तट पर

3. छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया सेंटर के कुल कितने केंद्र हैं

A) 2 

B) 4 

C) 5 

D) 7

Q4. SRS (2018-2020) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रति एक लाख जीवित बच्चों के जन्म पर मातृ मृत्यु दर कितना हो गया है ? 

(A) 159 

(B) 139 

(C) 145 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q3. छत्तीसगढ़ उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर NQAS सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला देश का कौन से क्रम का राज्य है? 

(A) तीसरा 

(B) चौथा 

(C) पाचवॉ 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q5. वजन त्यौहार 2022 के जारी ऑकड़ो के अनुसार प्रदेश में पिछले एक वर्ष में कुपोषण की दर में कितने प्रतिशत की कमी आई है? 

(A) 1.1 

(B) 2.1 

(C) 3.1 

(D) 4.1

Q6. नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य एवं पोषण की डेल्टा रैंकिग में किस आकांक्षी जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? 

(A) कांकेर 

(B) नारायणपुर 

(C) सुकमा 

(D) बीजापुर 

Q7. G-20 के चौथे वित्त कार्य समूह की बैठक सितम्बर 2023 में कहाँ आयोजित किया जायेगा ? 

(A) राजस्थान 

(B) मध्यप्रदेश 

(C) छत्तीसगढ़

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. ग्लोबल अचीवर्स डॉ. भीमराव अंबेडकर अवार्ड 2022 से छत्तीसगढ के किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है? 

(A) श्री मनीष परिहार 

(B) श्रीमती मीरा शुक्ला 

(C) श्री दौलत राम कश्यप 

(D) श्री गौकरण साहू 

Q9. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव 2022 में विजयी प्रत्याशी कौन है? 

(A) श्री अकबर राम कोर्राम (निर्दलीय) 

(B) श्री ब्रह्मनंद नेताम (भाजपा) 

(C) श्रीमती सावित्री मंडावी (कांग्रेस) 

(D) श्री घनश्याम जुर्री (गोंगपा ) 

Q10. एक्सटेन्डेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लागू करने में छत्तीसगढ़ ने देश में कौन सा स्थान हासिल किया है? 

(A) पहला 

(B) दूसरा 

(C) तीसरा 

(D) चौथा 

Q11. 17 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस किस उपलक्ष्य में मनाया गया ? 

(A) विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित होने के उपलक्ष्य में 

(B) भानुप्रतापपुर उपचुनाव जीतने के उपलक्ष्य 

(C) छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q12. छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरपालिका उपनिर्वाचन के तहत मतदान कब किया जायेगा ? 

(A) 9 जनवरी 2023 

(B) 12 जनवरी 2023 

(C) 15 जनवरी 2023 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q13. एक्सटेन्डेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लागू करने में छत्तीसगढ़ ने देश में कौन सा स्थान हासिल किया है? 

(A) पहला 

(B) दूसरा 

(C) तीसरा 

(D) चौथा 

Q14. 17 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस किस उपलक्ष्य में मनाया गया ? 

(A) विधानसभा में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक पारित होने के उपलक्ष्य में 

(B) भानुप्रतापपुर उपचुनाव जीतने के उपलक्ष्य में 

(C) छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q15. छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरपालिका उपनिर्वाचन के तहत मतदान कब किया जायेगा ? 

(A) 9 जनवरी 2023 

(B) 12 जनवरी 2023 

(C) 15 जनवरी 2023 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q16. हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने ओपन एयर म्यूजियम का शुभारंभ कहाँ किया है? 

(A) गिरौदपुरी 

(B) दामाखेड़ा 

(C) सोनाखान 

(D) चम्पारण्य 

Q17. पुस्तक ‘BACK FROM THE BRINK’ किसके संरक्षण पर आधारित है ? 

(A) राजकीय वृक्ष ‘साल’ 

(B) राजकीय पक्षी ‘पहाड़ी मैना’ 

(C) राजकीय पशु ‘वन भैंसा’ 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Q18. मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के संबंध में सही कथन का चयन कीजिए- 

(A) छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर इस योजना को घोषित किया गया । 

(B) योजना के तहत 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। 

(C) इस योजना का उद्देश्य निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देकर काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना तथा आय व रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। 

(D) उपरोक्त सभी कथन सही है ।

FACT

  •  यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर छत्तीसगढ़ को किया जाएगा सम्मानित –  बनारस में 
  • क्रोमियम और निकल ब्लॉक की नीलामी महासमुंद जिला ब्लाक केलवा डबरी और भालू कोना
  • वंदे मातरम एक्सप्रेस का उद्घाटन कब हुआ – 11दिसंबर – स्पीड 130 कि. मीटर प्रति घंटा
  • मध्य भारत की सबसे बड़ी जैन दादाबाड़ी कहां स्थित है  – जिला रायपुर 

छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स नवम्बर 2022

जीव जंतु कल्याण बोर्ड (छ.ग.) 

  • अध्यक्ष- विद्या भूषण शुक्ला 
  • उपाध्यक्ष – आलोक चंडाकर

डॉ. गिरीश चंदेल 

  • इंदिरा गांधि कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति 

स्कोच अवधि ( सिल्वर) 

  • किसे मोर मयारू गुरुजी कार्यक्रम की  
  • संचालन- इस कार्यक्रम का संचालन छ० गः राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है 
  • अनिला भेडिया – महिला एवं बाल विकास मंत्री 

मक्का प्रोसेसिंग प्लांट 

  •  कीकोडी ग्राम, जिला – कोंडागांव 

स्कोच आर्डर ऑफ मेरिट पुरस्कार 

  • किसे – छ०ग राज्य योजना आयोग 
  • क्षेत्र – गवर्नेस 
  • छ. ग. राज्य में सतत् विकास लक्ष्य के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए

स्कॉच अवधि के पर्यावरण श्रेणी में स्वर्ण पुरस्कार के लिए चयन 

  • किसका: वन एवं क्यों वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 
  • वनांचल में भू-जल संरक्षण संबंधि कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 
  • विशेष – छ.ग. में नरवा विकास कार्यक्रम के तहत कैम्पा मद अन्तर्गत इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है 
  • मो. अकबर : वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री 

हाट बाजार क्लिनिक योजना

  • चर्चा: इस योजना पर WHO ‌द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज कि 
  • अन्यः 429 मेडिकल मोबाइल बाहनों की मदद से प्रदेश में “1798” हाट बाजार क्लिनिक योजना का संचालन किया जा रहा है 

मत्स्य पालन के लिए छ.ग. को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार 

  • पहला – छत्तीसगढ़ राज्य को दुसरा – बेस्ट इंग्लैंड स्टेट का पुरस्कार 
  • बेस्ट प्रोपाइ‌टरी फर्म (करूद धमतरी) 
  • कंपनी – भारत बाला एक्वाकल्चर की 
  • संस्थापक – मुश्ताक खान 

ज्ञानेश शर्मा : छ०ग-योग आयोग के अध्यक्ष 

चमन लाल ( पाटन, दुर्ग

  • पर्वता रोही चर्चा: हिमाचल के माउण्ट फेडशिप पिक पर फहराया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झण्डा 
  • विशेष : विंटर एक्सपीडिशन करने वाले छ- गति पहले पर्वतारोही 

नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता 

आयोजन – गुवाहाटी (असम) 

छ० ग. टीम – 10 पदक जीते 

  • ५ गोल्ड 
  • 3 सितंवर 
  • 3 रजत 

क्वांटिफायर डाटा आयोग 

गठित: सेवानिवृत जिला न्यायाधीश श्री छबिलाल पटेल की अध्यक्षता में आयोग गठित 

क्यौंः राज्य की जनसंख्या में OBC कर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों का सर्वेक्षण कर क्वांटिफायल डाटा प्रस्तुत करने के लिए आयोग का गठन किया गया था

सर्वे : प्रारंभ – 1 सितम्बर 2021 से = 

47 वो सब जूनियर नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता 

  • आयोजन – कांगडा (हि.प्र.) 
  • छ.ग. — 5th स्थान 
  • शब्दावली – रिंग गार्ड, डेडबॉल, पिनोट 

‘बेस्ट प्रोप्राइटरी फर्म’

  •  किसे – मुश्ताक खान (धमतरी) 
  • क्यों – मछली पालन की उत्कृष्टता के लिए 
  • कंपनी – भारतबाला एक्वा कल्चर 

मत्स्य बीज उत्पादन एवं मत्स्य उत्पादन 

  • छत्तीसगढ़‌ का स्थान – 6th (देश में) 

धर्मशिल्प विकास बोर्ड 

  • अध्यक्ष – तरुण विजौर 
  • उपाध्यक्ष  खिलावन  

जलहुत मोबाइल एप्प शुभारंभ 

  • द्वारा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार 
  • क्यौ – गांवों में चयनित कुँओं के जलस्तर को मापने के लिए 
  • चयन  – प्रत्येक गांव के – 2-2 कुओं का 

ढोलकल पर्वत : दंतेवाड़ा जिला 

  • राज्य के 26 स्कूलों को : राज्यस्तरीय स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया 
  • प्रेमसाय सिंह टेकाम : स्कूल शिक्षा मंत्री 

जिला कबीरधाम जिला

  • चर्चा: : देश का पहला जिला जहाँ मोतियाबिंद के वजह से दृष्टिहीन चिन्हांकित सभी लोगों के ऑपरेशन किए जा चुके है वर्ष 
  • लक्ष्यः – 2025 तक छ॰गः को मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य बनाया जाएगा 

 जाजगीर-चांपा जिला 

  • प्रदेश में सर्वाधिक गौमूत्र की खरीदी 
  • उत्पाद – ब्रह्मास्त्र वा जीवामृत 

किरण अग्रवाल 

  • छत्तीसगढ़ की प्रख्यात चेस खिलाड़ी
  • चर्चा: भारतीय शतरंज टीम का कोच नियुक्त किया गया 
  • शब्दावली – विशेष, गेम्बित, चेकमेट ग्रैंडमास्टर, पॉन किडे, नाइट 

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान 

  • चर्चा पहली बार पक्षी सर्वेक्षण किया जाएगा 
  • नोट- 11 राज्यों के 56 पक्षी विशेषज्ञ सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे 
  • सर्वेक्षण – 25 नवम्बर से 27 नवम्बर 2022 

बैजनाथ चंद्राकर : अपेक्स बैंक के अध्यक्ष 

  • A.D. N . बाजपेयी : अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर के कुलपति 

छत्तीसगढ़ में सौर उर्जा क्षमता 1825.58 मेगावाट 

फसलों के 5 नए किस्म जारी 

फसल प्रजाति 
1. कुसुम C.G. कुसुम 
2. अलसीवर्षा अलसी(RLC-172)
3. गेहूंविद्या CC.6.1036)
4. धनियाछ.ग. रायगढ़ धनिया- 3
5. हल्दी छ०ग – रायगढ़ हल्दी -3

(परसा कोल ब्लॉक) 

  • हसदेव सरव्य क्षेत्र में परसा कोल ब्लॉक स्थित है 

बुजुर्गों, दिव्यांगजनों व तृतीय लिंग समुदाय के लिए 

  • हेल्पलाइन नं. – 155226 
  • टोल फ्री नं.- 1800-233-8989 ·

पताल भैरवी मंदिर (राजनांदगांव) 

  • अन्य नामः बर्फानी आश्रम या बर्फानी धाम से जाना जाता है 

रितेश कुमार टोक  

  • अवार्ड – मोस्ट इनोवेशन एग्रीकल्चर स्टार्टअप का अवार्ड दिया गया 
  • गद्‌फुलझर ( महासमुंद) 
  • चर्चा- सिक्ख पर्यटन स्थल किया जाएगा
  • विशेष – के रुप में विकसित – गुरुनानक पुरी यात्रा के दौरान यहाँ २ दिन रुके थे 

स्वावलंबी गोठान 

 गोधन न्याय योजना के तहत गांवों में बनाए गए गोठानों में से 3089° गौठान खावलंबी हो गए है 

 दुर्ग जिले में 8. वेटलैंड रथल 

गिधवा, परसदा, बेलौदी, चीचा, एरमसाही, मुरकुटा, अचानकपुर, सांतरा 

भांडदेवल मंदिर ( आरंग, रायपुर ) 

जैन धर्म को समर्पित मंदिर निर्मित 

नागर शैली में निर्मित – 

 निर्मित – इसको 10 वी शती ई. में हैहयवंशीय शासकों छ्द्वारा निर्मित माना जाता है 

रिया एक्का (जशपुर जिला) 

 भिलाई में आयोजित ग्लैमर इंवेंट में मिस इंडिया का खिताब हासिल की

नई चेतना

  • लैंगिक भेद्‌भाव विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान है

जल जीवन मिशन

  • अन्तर्गत शुद्‌पेय जल उपलब्ध कराई जा रही है
  • ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क नल कनेक्शन
  • मिशन के अंतर्गत प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर
  • शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना
  • वर्तमान सर्वाधिक कनेक्शन – जांजगीर चांपा

मलेरिया मुक्त अभियान का 7 वां चरण

  • प्रारंभ 1 दिसम्बर 2022 सेबस्तर संभाग के 4 जिले से प्रारंभ
  • (1) देलेवाडा (2) सुकमा (3) नारायणपुर (4) बीजापुर

सिरपुर ईको टूरिज्म कोडार – महासमुंद जिला

गिरधारी नायक

  • छत्तीसगढ़ भानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष है

राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता

  • आयोजन राजिम (गरियाबंद)
  • तिथि 16-18 फरवरी 2023

छत्तीसगढ़ राज्य

  • ‘उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर NQAS सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला 4था राज्य छत्तीसगढ़

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अमलेखर पाटन

  • छत्तीसगढ़ का पहला राष्ट्रीय गुणवत्ता
  • आश्वासन सर्टिफाइड उप स्वास्थ्य केंद्र बना

cm द्वारा विमोचन

  • किसका – अरई तुतारी (छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका)
  • चंदन अस मोर गांव के भाटी (छत्तीसगढी गीत संग्रह

इंद्रावती टाइगर रिजर्व

  • यहां बाघों की संख्या टोटल -6 हो गई
  • कुल क्षेत्रफल – 2799.086 वर्ग कि.मी.

वजन त्यौहार 2022 के आंकड़े

  • 11 वर्ष में कुपोषण की दर मे. 2.7% की कमी
  • बच्चों में कुपोषण दर 19.86 से घटकर 17.76% पर पहुंची

विशेष 

  • 2019 में – 23.37%.
  • 2021 में – 19.86%
  • 2022 में 17-76%.

 मनरेगा के क्रियान्वयन

  • 1st – कांकेर
  • 2nd – सूरजपुर
  • 3rd – बलौदाबाजार-भाटापारा

छत्तीसगढ़ में मातृत्व मृत्यु दर

  • 159 से घटकर (137) हो गई है

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस

  • आयोजन तिथि – 1 – 3 दिसम्बर 2022

सुघ्घर पढ़वइया योजना

  • उद्देश्य – प्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में उनकी प्रतिमा के अनुरूप कौशल विकास विकसित करना

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र

  • वर्तमान राज्य के 61 अस्पतालों को प्रमाणपत्र दिया जा चुका है
  • मूल्यांकन – 12 मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है

फोर्टिफाइड चावल में पाया जाता है

  • ‘ आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन A, विटामिन b विटामिन 12 तथा जिंक होता है

‘जगदलपुर नगर निगम

  • बेहतर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए देश में 2nd स्थान मिला

बारसुर (देलेवाड़ा)

  • ‘छ॰ग. का एकमात्र नाग मंदिर स्थित है
  • निर्माणः छिंदक नागवंशी
  • 11-12 वीं शताब्दी का है
  • नागफनी मंदिर

दुग्ध उत्पादन में छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ का देश में -18 वे स्थान पर
  • राज्य में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता -159 ग्राम

नैना धाकड़ (पर्वतारोही)

  • ‘सम्मान- लैंड एडवेंचर सम्मान
  • ‘निवासी बस्तर जिला
  • फतह –  माउण्ट एवरेस्ट -माउण्ट लोटसे

छत्तीसगढ़ के कलाकारी को प्राप्त पुरस्कार

  • (1) 2019 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार – ममता चंद्राकर  ( लोक गायिका)
  • (2) संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप के लिए चुना गया – तीजन बाई
  • (3) 2020 के लिए हिंदुस्तानी वोकल संगीत के लिए – कश्यप बंधु (खैरागढ़‌वाले)
  • उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2020 – डॉ. प्रभाकर, डा. दिवाकर कश्यप

CG October Current Affairs 2022 | छत्तीसगढ़ करंट अक्टूबरअफेयर्स 2022

cg october current affairs 2022

छत्तीसगढ़ अक्टूबर करंट अफेयर्स इन हिंदी

01. देश का सबसे बड़ा मिलेट प्रसंस्करण उद्योग किस स्थान पर खोला गया है ?

(A) नथिया नवागांव

(B) बगौद

(C) तिफरा

(D) तिल्दा

Ans-A

02. छत्तीसगढ़ में 33 जिलों के अनुसार क्षेत्रफल के आधार | पर सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?

(A) महासमुद

(B) कोरबा 

(C) कोडागांव

(D) राजनांदगांव

Ans-B

03. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा-RIPA) कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

(A) बाबूसेमरा

(B) कोकोड़ी

(C) तुरेनार

(D) नगरनार

Ans-C

04. सिद्धबाबा पहाड़ किस स्थान पर है ?

(A) मनेन्द्रगढ़

(B) सक्ती

(C) रतनपुर

(D) पैपराडीह

Ans-A

05. पीएम श्री स्कूल छत्तीसगढ़ के प्रत्येक.. खोला जाएगा ?.

(A) ग्राम

(B) तहसील

(C) विकासखण्ड

(D) जिला

Ans-C

06. हाल ही में छत्तीसगढ़ के किस थाने को मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट थाना का दर्जा दिया गया है ?

(A) बिरेझर

(B) मंदिर-हसौद

(C) पाटन

(D) कोहकामोट

Ans-D

07. हाल ही में किसने पॉलिटेक्टिक और आई.टी.आई. संस्थानों में वर्कशॉप खोलने के लिये राज्य सरकार से MoU किया है ?

(A) अडानी ग्रुप

(B) टाटा ग्रुप

(C) रिलायंस ग्रुप

(D) विप्रो ग्रुप

Ans-B

08. बस्तर दशहरा में किस नए विधान को सम्मिलित किया गया है ?

(A) नारफोडनी

(B) पौधारोपण

(C) हलविधान

(D) चक्षुविधान

Ans- B

09. निम्न में से कौन सा विधान बस्तर दशहरा में सम्मिलित देवी-देवताओं की विदाई से संबंधित है ?

(A) पाट जात्रा

(B) निकुंब जात्रा :

(C) कुटुम्ब जात्रा

(D) निशा जात्रा

Ans – c 

10. बस्तर कनेक्ट कार्यक्रम के तहत किस टेलीकॉम | कंपनी ने छत्तीसगढ़ सरकार से करार किया है ?

(A) बी.एस.एन.एल.

(C) जियो

(B) एयरटेल

(D) वोडाफोन

Ans-C

Ans-A

11. वर्ष-2022 का राज्योत्सव इस आयोजन का कौन सा संस्करण होगा ?

A) 20 वा

(B) 21वां

(C) 22 वा

(D) 23वा

Ans-C

12. हाल ही में बस्तर के किस स्थान पर इमली प्रसंस्करण संयंत्र का शुभारंभ किया गया है ?

(A) नथिया नवागांव

(C) धुरागाव

(B) बाबूसेमरा

(D) तुरेनार

Ans-C

13. हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नंदनवन जंगल सफारी के तीन शावकों का नामकरण किया, इसमें निम्न में से क्या शामिल नहीं है ?

(A) अरपा

(B) पैरी

(C) शबरी

(D) मनियारी

Ans-D

14. सतनाम पंथ संबंधित गुरूदर्शन मेले का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है ?

(A) भंडारपुरी

(B) नानपुर

(C) डीपाडीह

(D) मल्हार

Ans-A

15. 36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ की पुरुष व महिला सॉफ्टबॉल टीम ने क्रमशः कौन सा पदक जीता है ?

(A) स्वर्ण, रजत

(B) रजत, कास्य

(C) कांस्य, रजत

(D) रजत, स्वर्ण

Ans-B

16. छत्तीसगढ़ के अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के नाम पर किस स्टेडियम के ब्राडकास्टिंग एरिया का नाम रखा गया है ?

(A) ग्रीन पार्क

(B) होलकर स्टेडियम

(C) बाराबाती स्टेडियम

(D) मोटेरा स्टेडियम

Ans-B

13. हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नंदनवन जंगल सफारी के तीन शावकों का नामकरण किया, इसमें निम्न में से क्या शामिल नहीं है ?

(A) अरपा

(B) पैरी

(C) शबरी

(D) मनियारी

Ans-D

14. सतनाम पंथ संबंधित गुरूदर्शन मेले का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है ?

(A) भंडारपुरी

(B) नानपुर

(C) डीपाडीह

(D) मल्हार

Ans-A

15. 36वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ की पुरुष व महिला सॉफ्टबॉल टीम ने क्रमशः कौन सा पदक जीता है ?

(A) स्वर्ण, रजत

(B) रजत, कास्य

(C) कांस्य, रजत

(D) रजत, स्वर्ण

Ans-B

16. छत्तीसगढ़ के अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेश चौहान के नाम पर किस स्टेडियम के ब्राडकास्टिंग एरिया का नाम रखा गया है ?

(A) ग्रीन पार्क

(B) होलकर स्टेडियम

(C) बाराबाती स्टेडियम

(D) मोटेरा स्टेडियम

Ans-B

17. निम्न में से देश का वाला जिला बनेगा ?

(A) गरियाबंद

(B) सरगुजा

(C) दंतेवाड़ा

(D) महासमुंद

Ans-C

18. अंतराष्ट्रीय कृषि मड़ई (एग्री कॉर्निवल) – 2022 की शुरूआत किस तिथि से हुई ?

(A) 12 अक्टूबर

(B) 13 अक्टूबर

(C) 14 अक्टूबर

(D) 15 अक्टूबर

Ans-C

19. वनभैंसे का कुनबा बढ़ाने वन विभाग ने किस राज्य से आर्टिफिशियल रिस्ट्रेनर छूट मशीन मंगाई है ?

(A) तेलंगाना

(B) केरल

(C) हैदराबाद

(D) तमिलनाडु

Ans-C

01. हाल ही में दिवंगत विधानसभा क्षेत्र के हुये मनोज मंडावी जी किस विधायक थे ?

(A) भानुप्रतापपुर

(B) अंतागढ़

(C) कांकेर

(D) नारायणपुर

Ans-A

02. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अरहर व उड़द के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रति क्विंटल में कितना है ?

(a) 6250

(B) 6380 रूपये

(c) 6510

(D) 6600 रूपये

Ans-D

03. अक्टूबर-2022 में किस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय से उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?

(A) राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के एकीकरण के लिए।

(B) किसानों को अतिरिक्त न्याय राशि देने के लिए।

(C) किसानों व पशुपालकों से गोबर क्रय करने के लिए,

(D) धान के अधिक पैदावार वाले किस्म के खोज के लिए

Ans-A

04. वर्तमान स्थिति में छत्तीसगढ़ के बारे में क्या सही है ?

(A) 33 जिले, 105 अनुविभाग, 224 तहसील

(B) 33 जिले, 106 अनुविभाग, 225 तहसील

(C) 33 जिले, 107 अमुविभाग, 226 तहसील

(D) 33 जिले, 108 अनुविभाग, 227 तहसील

Ans-D

05. रायपुर में आयोजित ग्लोबल ट्राइबल कांटेस्ट की विजेता कौन बनी ?

(A) सावित्री तुडु

(B) मनीषा बोगोले

(C) रूपा सपेरा

(D) पूजा लकरा

Ans-D

06. अगस्त माह में जारी आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में ओवर आल परफार्मेस में नारायणपुर कौन से स्थान पर रहा ?

(A) पहला

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पांचवा

Ans-D

07. रायगढ़ में किस साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक की शूटिंग की जा रही है ?

(A) कांतरा

(B) सोरारई पोटरू

(C) कार्तिकेय

(D) दृश्यम

Ans-B

09. देश की पहली जेल लोक अदालत की स्थापना कहां की गई है 2.

Ans- रायपुर 

10. आंध्रप्रदेश के लाल चंदन की खेती राज्य के किस जिले में की जा रही है ?

(A) सरगुजा

(B) कोरिया

(C) बस्तर

(D) नारायणपुर

Ans-B

CG September Current Affairs 2022 | छत्तीसगढ़ करंट सितम्बर अफेयर्स 2022

छत्तीसगढ़ सितम्बर करंट अफेयर्स इन हिंदी

cg september current affairs 2022

01. छत्तीसगढ़ के 29वें जिले के रूप में कौन सा जिला अस्तित्व में आया?

(A) मोहेला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी

(B) सारंगढ़ – बिलाईगढ़

(C) खैरागढ़ – छुईखदान गंडई

(D) सक्ती

Ans-A

  • छत्तीसगढ़ का 29वां जिला मोहेला – मानपुर–अम्बागढ़ चौकी है।
  • यह जिला 2 सितम्बर 2022 से अस्तित्व में आया ।

02. हाल ही में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आर्ट गैलरी का लोकार्पण कहाँ किया गया है?

(B) रायपुर

(D) सरगुजा

(A) खैरागढ़

(C) जगदलपुर

Ans-A

  • → इस गैलरी का नाम स्व. सोनाबाई रजवार आर्ट | गैलरी रखा गया है।
  • • सोनाबाई रजवार कला वीथिका खैरागढ़ विश्विद्यालय यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ी आर्ट गैलरी है।

03. छत्तीसगढ़ का 30वां व 31वां जिला किस तिथि को अस्तित्व में आया ?

(A) 1 सितंबर 2022

( C ) 3 सितंबर 2022

(B) 2 सितंबर 2022

(D) 4 सितंबर 2022

Ans-C

  • छत्तीसगढ़ का 30वां जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ तथा 31वां जिला खैरागढ़ – छुईखदान-गंडई है।
  • दोनों जिले 3 सितम्बर 2022 को अस्तित्व में आये।

04. सौर सुजला योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए कितने सोलर पंपो की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है? |

(A) 15100 नग

(C) 20000 नग

(B) 17875 नग

(D) 25000 नग

Ans-D

→ इन सोलर पंपो की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (CREDA) के द्वारा की जाएगी।

05. देश में सर्वाधिक सौर पंपो की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ की किस एजेंसी को हाल ही में पुरस्कृत किया गया है?

(A) CREDA

(B) CHIPS

(C) RSCM

(D) NRDA

Ans-A

> CREDA ने पिछले 6 वर्षो में राज्य की “सौर सुजला योजना के अंतर्गत 1 लाख 16 हजार से अधिक कृषि पंप स्थापित किए हैं।

06. “गली-गली में दौड़ रही सेहत की गाड़ी घर बैठे इलाज कराओ तुम संगवारी” उपरोक्त स्लोगन किस योजना से संबंधित है ?

(A) मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान

(B) मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान

(C) चिरायु योजना

(D) मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

Ans-D

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत 1 वम्ब 2020 को की गई थी। इसका विस्तार 14 नगर निगमों के 169 शहरों तक है ।

07. हाल ही में कोरबा मेडिकल कॉलेज में MBBS की कितने सीटों को मान्यता दी गई है?

(A) 90

(B) 100

(C) 110

(D) 115

Ans-B

कोरबा मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल कॉउन्सिल द्वारा 100 सीटों को मान्यता दी गई कुछ दिन पहले ही महासमुंद के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 सीटों को मान्यता दी गई थी ।

08. फुटबाल विश्वकप 2022 को होस्ट करने वाली अंशु जैन छत्तीसगढ़ के किस स्थान से संबंधित हैं?

(A) राजनांदगांव

(C) भिलाई

(B) रायपुर

(D) अंबिकापुर

Ans-A

> कतर में होने वाले फीफा विश्वकप फुटबाल मैच के दौरान राजनांदगांव ( छत्तीसगढ़) की अंशु जैन होस्ट करते हुए नजर आएंगी।

09. बालवाड़ी की शुरूआत किस तिथि को हुई?

(A) 1 सितंबर 2022

(B) 3 सितंबर 2022

(C) 5 सितंबर 2022

(D) 6 सितंबर 2022

Ans-C

  • बालवाड़ी :- 5 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को खेल खेल में सीखने का मिलेगा अवसर
  • थीम :- ‘जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी 
  • शुरुआत – 5 सितम्बर 2022
  • नई शिक्षा नीति के अनुरूप संचालित होंगी बालवाड़ियां ।
  • 5, 173 बालवाड़ियों के साथ योजना का शुभारंभ किया गया।

10. केन्द्र की पीएम श्री योजना के तहत छत्तीसगढ़ में कितने स्कूल खोले जाएंगे?

(A) 135

(B) 146

(C) 158

(D) 169

Ans-B

  • छत्तीसगढ़ में होंगे 146 पीएम श्री स्कूल 
  • इस योजना की शुरुआत देशभर के 14500 स्कूलों को विकसित और उन्नत बनाने के लिए की जाएगी। 
  • पीएम श्री – प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया
  • पीएम श्री स्कूल ऐसे मॉडल स्कूल होंगे जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूर्ण भावना से युक्त होगी।

11. हाल ही में कांकेर जिले के तुमड़ीसर गांव में किसके होने का दावा किया गया है?

(A) अभ्रक

(C) मैंगनीज

(B) कोरंडम

(D) सोना

Ans-D

> जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के रिपोर्ट में कांकेर जिले के दुर्गकोन्दुल के तुमड़ीसर गांव में सोने के भंडार होने का दावा किया गया है ।

12. हाल ही में प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव किस विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त किए किए गए

(A) सरगुजा विश्वविद्यालय

(B) बस्तर विश्वविद्यालय

(C) अटल विश्वविद्यालय

(D) स्व नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय

Ans-D

> प्रो. मनोज श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के शहीद महेंद्र कर्मा विवि (बस्तर विश्वविद्यालय) के कुलपति बने हैं। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इन्हें कुलपति नियुक्त किया है। ट्रेन का परिचालन परीक्षण

13. हाल ही में सुदर्शन चक्र कहाँ किया गया है ?

(A) बिलासपुर

(B) नवा रायपुर

(C) जगदलपुर

(D) रायगढ़

Ans-B

> नवा रायपुर में पहली बार चली ट्रेन (सुदर्शन चक्र ट्रेन) 

  • रेल लाइन की मरम्मत के लिए पहली बार सुदर्शन चक्र ट्रेन चलाकर विद्युतीकरण के सुधार का कार्य किया गया था ।
  • यहाँ नवा रायपुर से मंदिर हसौद तक 20 किमी रेल लाइन प्रस्तावित है।

14. हाल ही में कितने शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार – 2021 दिया गया है?

(A) 48

(C) 60

(B) 58

(D) 71

Ans-C

15. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कितने स्तर पर किया जाएगा? (2023)

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Ans- D 

16. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में किस कक्ष से कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य किया गया है?

(A) दूसरी

(B) तीसरी

(C) चौथी

(D) पांचवी

Ans-C

17. छत्तीसगढ़ के 32वें और 33वें जिले का शुभारंभ किस तिथि को किया गया?

(A)   26 जनवरी 2022 

(B) 15 अगस्त 2022

(C) 9 सितंबर 2022

(D) 2 अक्टूबर 

Ans-C

18. विश्व के पहले नैनो यूरिया तरल का छिड़काव छत्तीसगढ़ के किस जिले में किया गया?

(A) रायपुर

(B) दुर्ग

(C) बालोद

(D) महासमुद

Ans-D

19. एनीमिया मुक्त कोंडागांव अभियान में कौन सी संस्था सहायता कर रही है?

(a) IMF

(B) WHO

(c) unicef

(D) SCO

Ans-C

20. हाल ही में OTT किस चर्चित वेब सीरीज की टीम दुर्ग स्थित करसा गौठान में पहुँची थी?

(A) पंचायत

(B) क्रिमिनट जस्टिस

(C) महारानी

(D) दहन

Ans-A

21. राज्य में गोवंश को उत्तम चिकित्सा प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की जाएगी?

(A) मुख्यमंत्री गोवंश उद्धारना योजना

(B) मुख्यमंत्री गोवंश चिकित्सा अभियान.

(C) मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना

(D) मुख्यमंत्री गोधन चिकित्सा न्याय योजना

Ans-C

22. हाल ही में जारी रिपोर्ट में देश के लायक शहरों में रायपुर का कौन सा स्थान है?

(A) चौथा

(B) पांचवा

(C) छठवां

(D) सातवां

Ans-D

23. हाल ही में सुकमा के गोविंदपाल और मुंडवाल में किसके भण्डारण की जानकारी सामने आई है?

(A) टिन

(B) लिथियम

(C) सोना

(D) हीरा

Ans-B

24. छत्तीसगढ़ में किन वर्गों के लिए पृथक सलाहकार परिषद के गठन की हाल ही में घोषणा की गई है?

(A) अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद

(B) अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद

(C) EWS सलाहकार परिषद

(D) A व B दोनों

Ans – D

25. छत्तीसगढ़ का प्रथम प्लास्टिक रिसायकल फैक्ट्री किस स्थान पर लगाया जाएगा?

(A) नानपुर

(B) बुगरूबाड़ा

(C) नाहरपुर 

(D) सिलतरा

Ans-B

26. सत्र 2023-24 से रायपुर में और कितने प्रयास विद्यालयों का संचालन किया जाएगा?

(A) 1

(b) 2 

(C) 3

(d) 4  

Ans-D

27. हाल ही में किस स्थान से लौह अयस्क का पहला खेप भिलाई स्टील प्लांट (BSP) भेजा गया है?

(A) रावघाट

(B) नांदघाट

(C) तर्रीघाट

(D) नवाघाट

Ans-A

28. छत्तीसगढ़ में शिशु संरक्षण माह कब से कब मनाया जाएगा?

(A) 12 सितंबर से 14 अक्टूबर 2022

(B) 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022

(C) 13 सितंबर से 14 अक्टूबर 2022

(D) 14 सितंबर से 13 अक्टूबर 2022

Ans-C

29. आयुष्मान कार्ड बनाने में राज्य का अव्वल जिला कौन, सा है?

(A) उत्तर बस्तर

(B) दक्षिण बस्तर

(C) बीजापुर

(D) नारायणपुर

Ans-A

30. छत्तीसगढ़ में रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज-2022 का आयोजन कब किया जाएगा?

(A) 27 सितंबर से 2 अक्टूबर

(B) 28 सितंबर से 2 अक्टूबर

(C) 27 सितंबर से 1 अक्टूबर

(D) 28 सितंबर से 1 अक्टूबर

Ans-C

31. इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ कराते में राज्य की मोनिका पाढ़ी ने कौन सा पदक जीता है?

(A) स्वर्ण

(B) रजत

(C) कांस्य

(D) ताम्र

Ans-B

32. NRDA द्वारा इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

(A) नवा रायपुर

(B) अभनपुर

(C) धरसीवां

(D) आरंग

Ans-A

33. छत्तीसगढ़ की कितनी जातियों को हाल ही में अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिया गया है?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 13

Ans-C

34. हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने यहाँ चल रहे कितने प्रतिशत की आरक्षण सीमा को खारिज कर दिया है?

(A) 53%

(B) 55%

(C) 58%

(D) 59%

Ans-C

35. हाल ही में किस स्थान पर मक्के से एथेनॉल बनाने के संयंत्र की स्थापना की मंजूरी मिल गई है?

Ans –  कोकोड़ी

36. छत्तीसगढ़ का पहला एथेनाल प्लांट कहाँ स्थापित किया जा रहा है?

Ans – भोरमदेव

37. बस्तर दशहरा में 8 महिए वाले रथ के पहिए में छेद करने का रस्म क्या कहलाता है?..

(A) मावली परंधाव

(B) काछनगादी,

(C) नारफोड़नी

(D) बारसी उतारनी

Ans – c 

38. “सुनो रायपुर मुहिम” संबंधित है :

(A) सड़क सुरक्षा से 

(B) साइबर अपराध जागरूकता

(C) कोरोना से सुरक्षा 

(D) फिटनेस कार्यक्रम से

Ans- B

39. “चेदरू मंडावी” की पुण्यतिथि कच मनाई गयी?

Ans – 18 सितंबर 

Ans-B

40. छत्तीसगढ़ के किसानों को इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान व मक्का बेचने के लिए किस तिथि तक पंजीकरण कराना होगा?

(A) 30 सितंबर

(B) 02 अक्टूबर

(C) 20 अक्टूबर

(D) 31 अक्टूबर

Ans-D

41. छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष धान खरीदी किस तिथि से प्रारंभ होगी?

Ans- 1 नवंबर

42. छत्तीसगढ़ की लता खापर्डे किस क्षेत्र से संबंधित थी. जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(A) राजनीति

(B) शिक्षा

(C) स्वास्थ्य

(D) कला

Ans- ‘D

43. छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग ने राज्य के कलाकारों को कार्यक्रम व मानदेय के आधार पर कितने श्रेणीयों में। वर्गीकृत किया है?

(A) 3

(B) 4 

(C) 5

(D) 6 

Ans-D

44. हाल ही में इकानॉमिक टाइम्स एसेंट समूह द्वारा किस संस्था को बेस्ट CSR अवार्ड दिया गया है?

Ans- SECL

45. “ब्लड बैंक” की सुविधा वाला राज्य का पहला सिविल अस्पताल कौन सा होगा ?

(A) अमलेश्वर

(B) धरसींवा

(C) कुम्हारी

(D) खरसिया

Ans-D

46. छत्तीसगढ़ के कितने खिलाड़ी 36वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेंगे?

(A) 117

(B) 142 

(C) 157

(D) 172

Ans-D

47. कुकुरदेव मंदिर किस जिले में है?

(A) दुर्ग

(B) बालोद

(C) बेमेतरा

(D) सुकमा

Ans-B

48. छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा? 

(A) 17 सितंबर से 28 सितंबर

(B) 18 सितंबर से 28 सितंबर

(C) 19 सितंबर से 27 सितंबर

(D) 19 सितंबर से 28 सितंबर

Ans-C

01. छत्तीसगढ़ भूजल (प्रबंधक और विनिमयन) विधेयक-2022 किस तिथि को विधानसभा से पारित । किया गया था?

(A) 24 जून 2022

(B) 25 जूलाई 2022

(C) 1 सितंबर 2022

(D) 15 अगस्त 2022

Ans-B

02. “सुनो रायपुर मुहिम” संबंधित है।

(A) सड़क सुरक्षा से (B) साइबर अपराध जागरूकता

(C) कोरोना से सुरक्षा (D) फिटनेस कार्यक्रम से

Ans-B

03. बालवाड़ी की शुरूआत किस तिथि को हुई?

(A) 1 सितंबर 2022

(C) 5 सितंबर 2022

(B) 3 सितंबर 2022

(D) 6 सितंबर 2022

Ans-C

04. राज्य में गोवंश को उत्तम चिकित्सा प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की जाएगी?

(A) मुख्यमंत्री गोवंश उद्धारना योजना

(B) मुख्यमंत्री गोवंश चिकित्सा अभियान

(C) मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना

(D) मुख्यमंत्री गोधन चिकित्सा न्याय योजना

Ans-C

05. सत्र 2023-24 से रायपुर में और कितने प्रयास विद्यालयों का संचालन किया जाएगा?

(A) 1

(B) 2

(D) 4

Ans-D

06. सौर सुजला योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए कितने सोलर पंपो की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है?

(A) 15100 नग

(B) 17875 नग

(C) 20000 नग

(D) 25000 नग

Ans-D

07. छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग ने राज्य के कलाकारों को कार्यक्रम व मानदेय के आधार पर कितने श्रेणीयों में वर्गीकृत किया है?

Ans-

08. “गली-गली में दौड़ रही सेहत की गाड़ी घर बैठे इलाज कराओ तुम संगवारी उपरोक्त स्लोगन किस योजना से संबंधित है?

(A) मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान

(B) मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान

(C) चिरायु योजना

(D) मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

Ans-D

09. केन्द्र की पीएम श्री योजना के तहत छत्तीसगढ़ में कितने स्कूल खोले जाएंगे?

(A) 135

B) 146

(C) 158

Ans- 146

10. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में किस कक्षा से कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य किया गया है?

(A) दूसरी

(B) तीसरी

(C) चौथी

(D) पांचवी

Ans-C

02. देश में सर्वाधिक सौर पंपो की स्थापना के लिए। छत्तीसगढ़ की किस एजेंसी को हाल ही में पुरस्कृत किया गया है?

(A) CREDA

(B) CHIPS

(C) RSCM

(D) NRDA

Ans-A

 07. पोषक अनाज अवार्ड-2022 किस राज्य को दिया गया. ?

Ans- छत्तीसगढ़

01. सीएम ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन | चैंपियनशिप के पुरुष व महिला वर्ग के विजेता कौन बने हैं?

(A) लक्ष्य सेन व मालविका बसोड

(B) प्रियांशु रजावत व तस्नीम मीर

(C) शुभंकर डे व समिया कारूकी

(D) ईशान भटनागर व आकर्षी कश्यप

Ans-B

02. इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ कराते में राज्य की मोनिका पाढ़ी ने कौन सा पदक जीता है?

(A) स्वर्ण

(B) रजत

(C) कांस्य

(D) ताम्र

Aus-B

03. छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ‘ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट के विजेता कौन बने हैं?

Ans- वनसुलिया लेवन

05. छत्तीसगढ़ के कितने खिलाड़ी 36वें राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेंगे?

(A) 117

(B) 142

(C) 157

(D) 172

Ans-D

06. छत्तीसगढ़ में रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज-2022 का आयोजन कब किया जाएगा?

(A) 27 सितंबर से 2 अक्टूबर

(B) 28 सितंबर से 2 अक्टूबर

(C) 27 सितंबर से 1 अक्टूबर

(D) 28 सितंबर से 1 अक्टूबर

Ans-C

01. हाल ही में किस स्थान पर मक्के से एथेनॉल बनाने के संयंत्र की स्थापना की मंजूरी मिल गई है?

(A) नानपुर

(B) नगरनार

(C) कोकोडी

(D) लोहंडीगुड़ा

Ans-C

02. विश्व के पहले नैनो यूरिया तरल का छिड़काव छत्तीसगढ़ के किस जिले में किया गया?

Ans- महासमुद

03. छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का शुभारंभ किस तिथि को हुआ ?

(A) 1 अक्टूबर

(B) 2 अक्टूबर

(C) 3 अक्टूबर

(D) 4 अक्टूबर

Ans-B

04. प्रदेश का सबसे बड़ा महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क कहाँ बनाया जाएगा?

Ans  तुरनार

06. निम्न में किस विद्यार्थी का चयन नासा के क्षुद्रग्रह खोज अभियान के लिए हुआ है?

Ans- रितिका ध्रुव

07. छत्तीसगढ़ की आकर्षी में कौन सा पदक जीता है?

(A) स्वर्ण

(B) रजत

(C) कांस्य

(D) ताम्र

Ans-A

08. किस खिलाड़ी ने 36 वें राष्ट्रीय खेल में राज्य के लिए पहला पदक जीता है?

(A) आकर्षी कश्यप

(B) अमितेश मिश्रा

(C) सुभाष लहरे

(D) आर. एस. शरजील

Ans-B

09. इंडियन स्वच्छता लीग में 1 लाख से 3 लाख की आबादी वाले राज्य के शहरों में कौन प्रथम स्थान पर रहा?

(A) रायपुर

(B) जशपुर नगर

(C) अंबिकापुर

(D) बिरगांव

Ans-C

10. स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में। छत्तीसगढ़ को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Ans-B

11. बस्तर दशहरा के किस रस्म में 8 चक्के वाले स्थ को ग्रामीणों द्वारा चुराया जाता है?

(A) भीतररैनी

(B) बाहररैनी

(C) नारकोडनी

(D) निशा जात्रा

Ans-A

12. CMIE द्वारा जारी आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में सितंबर माह में बेरोजगारी दर क्या रही है?

(A) 0.1

(B) 0.2%

(C) 0.4%

Ans-A

13. राज्य का एकलौता मंदिर कौन सा है जहां शरद पूर्णिमा पर दशहरा महोत्सव मनाया जाता है?

(A) कोसगई माता मंदिर, कोरबा

(B) बिलाईमाता मंदिर, धमतरी

(C) मां मड़वारानी मंदिर, कोरबा

(D) चंडी माता मंदिर, बागबाहरा

Ans-C

14. नगर पंचायत और नगर पालिका में किरायदारी विवाद निपटारे के लिए सरकार किन्हें भाड़ा नियंत्रक अधिकारी बनाएगी?

(A) नायब तहसीलदार

(B) तहसीलदार

(C) रेवेन्यू इंस्पेक्टर

(D) डिप्टी कलेक्टर

Ans-D

15. हाल ही में छत्तीसगढ़ को कितने वंदेभारत ट्रेन सुविधा देने की घोषणा की गई है?

(A) 90

(C) 110

(B) 100

(D) 115

Ans-B

16. पेदम्मागुड़ी मंदिर किस स्थान पर है?

(A) आरंग

(B) रतनपुर

(C) कोटा

(D) बारसूर

Ans-D

17. हाल ही में किस जिले के रीवा ग्राम में 2400 वर्ष पुरानी मुहरें प्राप्त हुई है?

(A) धमतरी

(B) रायगढ़

(D) बलोद

(C) बालोद

Ans- D

18. हाल ही में किस जिले की पर्वतारोही याशी जैन ने किलिमंजारो चोटी पर फतह हासिल की है?

ANS – रायगढ़

19. राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की बैठक किस तिथि को संपन्न होगी?

Ans- 10 अक्टूबर

20. राज्य का पहला सौर ऊर्जा शिक्षा पार्क कहाँ बनाया जा रहा है?

(A) पाटन

(B) आरंग

(C) भिलाई

(D) नया रायपुर

Ans-A

21. हाल ही में किन्हें छत्तीसगढ़ वन विभाग (PCCF) का प्रमुख बनाया गया है?

(A) आमिर हाशमी

(B) सर्जियस मिंज

(C) प्रीति शर्मा

(D) संजय शुक्ला

Ans-D

22. हाल ही में विमोचित किताब “सोनाखान-1957” के लेखक कौन हैं?

ANS – आशीष सिंह

Ans-D

CG August Current Affairs 2022 | छत्तीसगढ़ करंट अगस्त अफेयर्स 2022

1. पुरुष नसबंदी के मामले में छ. ग.

चर्चा में – सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़ राज्य

नोट- मोर मितान मोर संगवारी नामक चौपाल के माध्यम से लोगो को प्रेरित किया जाता है

2. महतारी न्याय रथ योजना

चर्चा में – छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के अवसर पर संचालन राज्य महिला आयोग इस योजना को संचालित करेगा,  

कार्य महिलाओं की समस्याओं को होगा समाधान

नोट – 9 जिलों दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर में जाएगा। प्रत्येक महतारी न्याय रथ में 2 अधिवक्ता भी होंगे,

3. जल प्रपात – चिंगारपारा जलप्रपात (110फिट ऊंचाई )

चर्चा में – रायपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गरियाबंद रोड में स्थित य आकर्षण का केंद्र है

4. पाटा जत्रा- बस्तर दशहरा (75 दिवसीय मेला)

चर्चा में – 17 विधि विधान से रथ निर्माण प्रक्रिया आरंभ की जाती है.

छत्तीसगढ़ करंट अफेयर (August 2022)

5. मधुमक्खी पालन को कृषि का दर्जा

चर्चा में – केंद्र सरकार ने मधुमक्खी पालन को भी कृषि इनपुट (एक साधन) के रूप में मान्यता दे दी है। अब मधुमक्खी पालन को खाद, बीज और कीटनाशक की तरह कृषि उत्पादन बढ़ाने के एक साधन के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

6. ट्राईबल रिसर्च एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट

चर्चा में – राज्य की अनुसूचित जनजातियों संबंधी आधारभूत सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन एवं सर्वेक्षण करना

(2) अनुसूचित जनजातियों में व्याप्त समस्याओं का अध्ययन कर इनके निराकरण हेतु शासन को सुझाव देना।

7. विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 

चर्चा में – विश्व आदिवासी दिवस या विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है। Happy World Tribal Day 2022 : सदियों से जल, जंगल

8. भोजली पर्व

चर्चा में – इन्हें अलग-अलग प्रदेशों में इन्हें ‘फुलरिया’, ‘धुधिया’, ‘धेंगा’ और ‘जवारा`(मालवा) या भोजली भी कहते हैं। तीज या रक्षाबंधन के अवसर पर फसल की प्राण प्रतिष्ठा के रूप में इन्हें छोटी टोकरी या गमले में उगाया जाता हैं।

छत्तीसगढ़ करंट अफेयर (August 2022)

11. प्रदेश का पहला स्किन बैंक

चर्चा में –भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल में प्रदेश का पहला स्किन बैंक शुरू कर दिया गया है।

विशेष :- प्रदेश का सबसे बड़ा और एकमात्र स्किन बैंक तैयार करने में डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस बैंक में स्किन देने और लेने की सारी प्रक्रि या निःशुल्क होगी।

12. आईजी रतनलाल डांगी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित चर्चा में – स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति सेवा पदक से बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी सहित 10 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया !

चयन प्रक्रिया :-18 वर्ष की सर्विस के दौरान किये गए सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का चयन

13. वर्ल्ड इकनोमिक फोरम (WEF) ने वन संरक्षण के मामले में की छत्तीसगढ़ की सराहना

चर्चा में – वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वन मिलियन ट्री कार्यक्रम की प्रमुख निकोल सेवाड ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण, ट्री कवर और फॉरेस्ट कवर को बढ़ाने के क्षेत्र में किए जा रहे कामों की तारीफ की और कहा कि जंगलों को अर्थव्यवस्था से जोड़ना एक महत्वपूर्ण कदम है.

14. छत्तीसगढ़ के 3 पुलिस अफसरों को केंद्रीय सम्मान

चर्चा में – (1) राजेन्द्र जायसवाल (2) दिव्या शर्मा (3) दिनेश कुमार यादव तीनों अफसरों का चयन श्रेष्ठ विवेचक के रूप में किया गया है।

15. प्रदेश के सबसे बड़े जैन स्तूप

चर्चा में – प्रदेश के राजधानी में सबसे बड़े 35 फीट ऊंचे जैन धर्म के प्रतीक चिह्न वाले स्तूप का उद्घाटन किया गया! कीर्ति स्तंभ को बनाने में राजस्थान के लाल पत्थरों का उपयोग किया गया है।

12. आईजी रतनलाल डांगी- राष्ट्रपति पदक से सम्मानित 

चर्चा में – स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति सेवा पदक से बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी सहित 10 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया !

चयन प्रक्रिया :-18 वर्ष की सर्विस के दौरान किये गए सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का चयन

13. वर्ल्ड इकनोमिक फोरम (WEF) ने वन संरक्षण के मामले में की छत्तीसगढ़ की सराहना 

चर्चा में – वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वन मिलियन ट्री कार्यक्रम की प्रमुख

निकोल सेवाड ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण, ट्री कवर और फॉरेस्ट कवर को बढ़ाने के क्षेत्र में किए जा रहे कामों की तारीफ की और कहा कि जंगलों को अर्थव्यवस्था से जोड़ना एक महत्वपूर्ण कदम है.

14. छत्तीसगढ़ के 3 पुलिस अफसरों को केंद्रीय सम्मानचर्चा में – (1) राजेन्द्र जायसवाल (2) दिव्या शर्मा (3) दिनेश कुमार यादव तीनों अफसरों का चयन श्रेष्ठ विवेचक के रूप में किया गया है।

CG July Current Affairs 2022 | छत्तीसगढ़ करंट जुलाई अफेयर्स 2022

1. उमेश कुमार मिश्रा

चर्चा में – राज्यपाल अनुसुईया उइके के द्वारा डाँ. उमेश कुमार मिश्र को छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

2. छत्तीसगढ़ राज्य (राष्ट्रीय स्तर पर सराहना )

चर्चा में – फेडेरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री फिक्की द्वारा आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस में छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़क सुरक्षा Id जागरूकता तथा सुगम यातायात प्रबंधन के पहल एवं प्रयासों को विशेष रूप से सराहना गया।

3. मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़

चर्चा में – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. बस्तर संभाग में जहां सबसे अधिक संक्रमण दर 4.60 प्रतिशत था, अब घटकर 0.21 पर पहुंच गया है.

नोट – इस अभियान के छठवें चरण में 7 लाख 6 हजार घरों में पहुंचकर 33 लाख 96 हजार 998 लोगों की मलेरिया जांच कर चुकी है

4. मोर महापौर मोर द्वार

चर्चा में – नगर निगम से जुड़ी आम लोगों की समस्या दूर करने के लिए रायपुर नगर निगम में मोर महापौर मोर द्वार अभियान की शुरुवात कर रहा है। यह अभियान 27 जून से लेकर 5 अगस्त चलेगा

5. आलू प्रोसेसिंग केंद्र

चर्चा में – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर जिले की नगर पंचायत में कुसमी आलू एवं टाऊ प्रोसेसिंग केंद्र लगाने की घोषणा की है!

6. अंतरराष्ट्रीय ग्रिड अवार्ड 

चर्चा में – छत्तीसगढ़ को गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए सिंगापुर में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ सहित जगदलपुर और कोरबा के दो महिला स्व-सहायता समूह को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिष्ठित ग्रिड पुरस्कार के लिए ई. एस. जी. वर्ल्ड समिट में इनका चयन किया गया है।

7. फसल बीमा भुगतान के मामले में संपूर्ण भारत में छत्तीसगढ़ अग्रणी

8. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

चर्चा में – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) लागू करने के मामले में उड़ीसा पहला स्थान पर है. वहीं छत्तीसगढ़ को 19वां स्थान मिला है. विशेष श्रेणी के राज्यों (पूर्वोत्तर राज्यों, हिमालयी राज्यों और द्वीपीय राज्यों) में त्रिपुरा ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

9. जनजाति कौशल विकास केंद्र

चर्चा में – गौरेला- पेण्ड्रा-मरवाही जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के आजीविका व्यापार प्रशिक्षण केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ शासन के बीच एमओयू हुआ। हर

10. अनाज से एथेनॉल प्लांट

चर्चा में – अनाज से एथेनॉल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काफी समय से प्रयास कर रही है. बेमेतरा और लुण्ड्रा में प्लांट लगाने को लेकर अनुशंसा की गई है.

11. झुमका आईलैंड

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में झुमका जलाशय में उजाड़ पड़े टापू को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया गया

12. ऊर्जा बचत के मामले में छत्तीसगढ़

चर्चा में – ऊर्जा की बचत के मामले में छत्तीसगढ़ देश का दूसरा श्रेष्ठ राज्य बन गया है। ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के परफार्म एचीव एंड ट्रेड(पीएटी) योजना के तहत तीन वर्ष में राज्य में करीब 7850 मेगावाट बिजली की बचत की गई है।

लक्ष्य से 33 प्रतिशत अधिक है। राज्य में 6.67 लाख टन कार्बन का उत्सर्जन

13. नगर वन परियोजना

चर्चा में – नगर वन बनने से शहर के प्रदूषण में भी कमी नगर वन योजना आएगी! यह योजना नगर निकायों, विकास प्राधिकरण, गैर सरक तथा स्थानीय नागरिकों के बीच भागीदारी और सहयोग पर आधारित हो सहायता राशि – केंद्र सरकार की तरफ से 2-2 करोड़ रुपए की सहायता

14. इलेक्ट्रिक वाहन नीति

चर्चा में – इसके साथ ही बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) को तेजी से अपनाना ताकि 2027 तक सभी नए वाहन पंजीकरण में बीईवी का 15% का योगदान हो और कार्बन का उत्सर्जन कम करके पर्यावरण सुधार  इलेक्ट्रिक वाहन नीति को लागू करने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में 21 वा राज्य है

18. सियान जतन क्लीनिक योजना

चर्चा में – बुजुर्गों की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रत्येक माह की गुरुवार को ईलाज सुविधा सियान जतन क्लिनिक वितरिका

नोट – 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को मुफ्त इलाज

19. वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी

चर्चा में -श्रम बल सर्वेक्षण के मुताबिक छत्तीसगढ़ की महिलाओं की भागीदारी श्रम बल में देश में तीसरे नंबर पर रही है। श्रम बल में महिलाओं की सबसे अच्छी रिकॉर्डिंग हिमाचल प्रदेश में 45.2 फीसदी रही है। 

छत्तीसगढ़ – 41.4, %

छत्तीसगढ़ की महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी 41.4 प्रतिशत है।

20. मिसाल ( विशेष अंक) – फिल्मी पत्रिका

चर्चा में – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के प्रमुख व्यक्तियों ने सौजन्य भेंट की। इस बार की अंक में भूलन द मेज फिल्म पर आधारित यह पत्रिका गत 10 वर्षों से उनके द्वारा संपादित की जा रही है।

21. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री

चर्चा में – कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार देने की घोषणा की

नोट – 16 जुलाई को मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, सिंहदेव अन्य चार विभाग के मंत्री बने रहेंगे.

22. प्रदेश की प्रत्येक जिले में जेवलिन इवेंट

चर्चा में –भारतीय एथलेटिक्स संघ ने फैसला किया है कि इस दिन हर साल देश के सभी जिलों में 7 अगस्त को जैवलिन थ्रो के टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। 

नीरज ने सात अगस्त को गोल्ड मेडल जीतकर रचा था इतिहास

23. प्रदेश में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज

चर्चा में- राज्य सरकार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम केउत्कृष्ट विद्यालयों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम के कालेज खोलने की तैयारी कर रही है। नए सत्र से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कालेजों की स्थापना हो जाएगी।

24. कैबिनेट मंत्री की दर्जा

छत्तीसगढ़ भवन एवं कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल को कैबिनेट का दर्जा

CG jun Current Affairs 2022 | छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स जून 2022

1. टाटीमारी ( इको पर्यटन केंद्र )

चर्चा में – कोण्डागांव – वनमण्डल केशकाल के द्वारा टाटामारी ईको पर्यटन केन्द्र का विकास

जिले के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाये जा रहे ईको पर्यटन सर्किट के तहत् किया जा रहा है।

3. झारालावा जलप्रपात (दंतेवाड़ा) 

चर्चा में – दंतेवाड़ा से लगभग 26 किलोमीटर दूर जंगल में लगभग 80 फीट ऊंचा झाड़ा लावा 2022 में ऐसी रही बेरोजगारी दर जलप्रपात स्थित है जिसे ग्रामीण झिरका जलप्रपात भी कहते हैं

4. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी दर (मई माह- 0.7% )

चर्चा में – मई में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर मात्र 0.7 प्रतिशत रही, जबकि इसी अवधि में देश में बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत थी। इससे पहले मार्च, अप्रैल 2022 में भी छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम 0.6 प्रतिशत थी।

5. पूर्णानंद साहू (शौर्य चक्र)

चर्चा में – छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला निवासी पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया है! पूर्णानंद साहू 10 फरवरी 2020 को नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे, दिल्ली में उनके माता पिता को यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया!

6. लिमदरहा- मिड वे रिजॉर्ट 

चर्चा में – केशकाल ब्लॉक में लिमदरहा मिड वे रिसोर्ट प्रदेश का पहला रिसोर्ट होगा! जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यंजन मिलेंगे! राष्ट्रीय राजमार्ग -30 में 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित

7. दूध उत्पादन रिपोर्ट

चर्चा में – आंकड़ों के अनुसार ज्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाले राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ 20 साल पहले 16 वें स्थान पर था। वर्ष 2019-20 में वह दो स्थान और नीचे उतरकर 18वें स्थान पर पहुंच गया है। टेलीग्राम चैनल

8. छत्तीसगढ़ मानसून टूरिज्म

चर्चा में – चित्रकूट, मैनपाट, सतरेंगा, बार नवापारा, सरोधा दादर और कोंडागांव जैसे

जगहों का चयन किया गया है! पर्यटन विभाग की टूरिज्म पर पहली बार फोकस करते हुए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे

9. रेशा निर्माण यूनिट (ग्राम राखी)

चर्चा में – बेमेतरा जिले के विकासखंड साजा के ग्राम राखी में गोठान मेला सह कृषक संगोष्ठी एवं

केला तना रेशा उत्पादन इकाई का शुभारंभ किया। वहीं ग्राम भैंसामुड़ा में दाल प्रसंस्करण लोकार्पण किया इकाई का संस्करण

10. रागी प्रसंस्करण केंद्र (ग्राम कुलगांव )

चर्चा में – जिला मुख्यालय कांकेर से 10 किलोमीटर दूर कुलगांव में बनाए गए गांधी ग्राम के लोकार्पण के बाद वहां रागी प्रसंस्करण केंद्र और प्रशिक्षण केंद्र-सह-बकरी पालन इकाई का अवलोकन किया।

11. रामगढ़ महोत्सव (सरगुजा) (14-15) जून दो दिवसीय

12. गोंचा पर्व ( शुरुआत – चंदन जात्रा पर्व से)

चर्चा में – 27 दिनों तक चलने वाले इस गोंचा पर्व की शुरुआत बस्तर में 613 साल पहले शुरू हुई थी, और इस पर्व की पहली रस्म चंदन जात्रा पूजा विधान के साथ गोंचा पर्व की शुरुआत हो चुकी है. ओड़िसा के पूरी जगन्नाथ के बाद बस्तर में गोंचा पर्व धूम धाम से मनाई जाती है. इस पर्व को देखने देश विदेशो से बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं. 

13. धान समर्थन मूल्य ( खरीफ वर्ष 2022-23)

चर्चा में – 2022-23 के लिए खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित, धान 2040 रुपए और 6600 प्रति कुंतल में बिकेगी अरहर फसलों में विविधता के लिए दलहन-तिलहन में भी एमएसपी की दरों को बढ़ाया गया है।

14. रोका छेका अभियान

चर्चा में – रोका-छेका अभियान के जरिए किसान और पशुपालक अपने पशुओं को खुले में चराई के लिए नहीं छोड़ने का संकल्प लेंगे. ताकि फसलों को नुकसान न पहुंचे. पशुओं को घरों, बाड़ों और गौठानों में रखा जाएगा.

15. मॉडम सिल्ली बांध ( 100 वर्ष पूरे )

निर्माण -1914-23, यह एशिया में पहला बांध है जो सायफन स्पिलवेज है।

16. जूही व्यास

चर्चा में – दुर्ग निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जूही व्यास (31) ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में मिसेज इंडिया आईएनसी में फस्ट रनर अप का खिताब जीता है।

17. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य श्री अवॉर्ड 2022

चर्चा में – काठमांडु नेपाल में आयोजित 8वें इंटरनेशनल डांस एवं म्यूजिक फेस्टीवल में इंटरनेशनल श्री अवार्ड एवं म्यूज़िक फ़ेस्टीवल 2022 श्री अवार्ड प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।

रायपुर शहर की सना अग्रवाल एवं ऐश्वर्या चौहान ने इंटरनेशनल नृत्य श्री अवार्ड 2022 का पुरस्कार प्राप्त किया है।

18. चैंपियन ऑफ डेल्टा रैंकिंग

चर्चा में – इस रैंकिंग में शिक्षा के क्षेत्र में कोंडागांव को अप्रैल 2022 में 52.9 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि मार्च 2022 में 50.4 अंक ही प्राप्त हुए थे।

CG May Current Affairs 2022 | छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स मई 2022

छत्तीसगढ़ करंट अफेयर मई 2022

1. मुख्यमंत्री मितान योजना

  • योजना बजट-  दस करोड़ का बजट प्रावधान
  • चर्चा में – राज्य सरकार प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को उनके घर पर ही विभिन्न सुविधाएं ( जाति प्रमाण पत्र, आय, निवासी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, दुकान पंजीकरण जैसे सुविधा ) प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ प्रारंभ करने जा रही है। छत्तीसगढ़ निवासी अब घर बैठे उठाए सरकारी सुविधाओं का लाभ
  • नोट – प्रथम चरण में 14 नगर निगम में लागू

2. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी

  • चर्चा में विद्युत उत्पादन के मामले में देश भर के 33 स्टेट पावर प्लांट में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने चौथा स्थान हासिल किया। 
  • कंपनी के संयंत्रों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 70.40 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) अर्जित किया,
  • जबकि देशभर के सभी विद्युत गृहों का औसत पीएलएफ 58.86 प्रतिशत रहा।
  • विशेष – इसमें डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह (डीएसपीएम) कोरबा पूर्व संयंत्र ने 89.22 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।

3. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची पर्वत

  • दावा- भूगोलविद के दावा अनुसार छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची पर्वत नदी राज पर्वत है
  • नोट- रामानुजगंज संभाग व छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची शिखर गौरलाटा जिसकी ऊंचाई 4018 फीट 

4. श्रमिक सियान योजना

  • चर्चा में सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत बुजुर्ग श्रमिकों को एक मुश्त 10 हजार रुपए की सहायता राशि नम दिवस प्रदान की जाएगी.
  • पात्रता- इस योजना के लिए ऐसे श्रमिक पात्र होंगे जिनकी
  • न्यूनतम आयु 59 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी

5. नोनी सुरक्षा योजना

  • चर्चा में – छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2021-22 के तीसरे अनुपूरक बजट में नोनी सुरक्षा योजना का बजट आवंटन किया है।
  • राशि – इस योजना के तहत कर्मकार मंडल में पंजीकृत मजदूरों की पहली दो बेटियों के खातों में एकमुश्त 20-20 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे।
  • पात्रता- 21 आयु वर्ग तक के बालिकाओं को शामिल किया गया है

6. गाता पखाना 

  • चर्चा में – अबूझमाड़ की आदिम संस्कृति एवं जनजाति विशिष्ट परंपराओं के कारण विश्व प्रसिद्ध है, गाता पखाना परंपरा में मृतक के 20 वर्षों के पश्चात बृहद आकार की पत्थर स्थापित करने की रिवाज है !

7. मैकल पर्वत श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी

  • चर्चा में – हाल ही में सर्वे ऑफ इंडिया और सैटेलाइटइमेज के अनुसार मैकल पर्वत श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी राजमेढगढ़ (1131मी.) बताया गया है!
  • नोट – इसकी सबसे ऊंची चोटी बदरगड़ (1176M) है । इसको बैगा जनजाति का घर कहा जाता है।

8. परसा कोल ब्लॉक (जंगल बचाओ आंदोलन)

  • चर्चा में -छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के हसदेव अरण्य क्षेत्र में परसा ईस्ट केते बासेन कोल ब्लॉक के लिए अधिग्रहित क्षेत्र में रातों रात सैकड़ों की संख्या में पेड़ों को काट दिया गया।
  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार को आवंटित परसा कोल ब्लॉक के भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की

9. सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन 

  • चर्चा में- बिलासपुर जोन के 300 रेलवे स्टेशनों में ने सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार जीता है !
  • पैमाना – इस पुरस्कार के लिए सफाई, निर्धारित समय में ट्रेनों का परिचालन, स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी का प्रबंध, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, शिकायत का निराकरण और स्टेशन के रखरखाव को मापदंड बनाया गया था।

10. जूनियर वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी

  • चर्चा में – राजनांदगांव की रहने वाली वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने वर्ल्ड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ / भारत के नाम क़ो गौरवान्वित किया है
  • आयोजन स्थल – ग्रीस हेराक्लिओन में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम कैटेगरी वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 156 किलो उठाकर रजत पदक अपने नाम किया है.

11. छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही

  • चर्चा में – छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 9 पर्वतारोहियों ने कमाल कर दिया है. शारीरिक रूप से अपूर्ण होने के बावजूद ये लोग 5,364 मीटर की चढ़ाई कर एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचे है.
  • टीम लीडर – चित्रसेन साहू की देश में अलग पहचान है. इन्होंने माउंट किलिमंनजारो, एलब्रुस और कोस्सियस्को फतह किया है.
  • इसके अलावा ट्रांसजेंडर निक्की बजाज (छत्तीसगढ़ की पहली ट्रांसजेंडर पर्वतारोही), ट्रैवलर- राघवेंद्र चंद्राकर, साइक्लिस्ट – आशुतोष पांडेय, माउंटेन फोटोग्राफर पेमेंन्द्र चंद्राकर औरफिल्म मेकर – गुंजन सिन्हा

12. छत्तीसगढ़ की महिला क्रिकेटर

  • चर्चा में – बीसीसीआई की अनंतपुर और हुबली स्थित नेशनल महिला क्रिकेट एकेडमी में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों का चयन अंशी अग्रवाल, ऐश्वर्या सिंह, महक नरवसे किया गया हैं। इनका चयन हाल ही में संपन्न हुए अंडर 19 एक दिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इनमें ऐश्वर्या और महक अनंतपुर कैम्प अंशी हुबली कैम्प में 15 मई से शामिल होंगी। ऐश्वर्या और महक इंडिया ए तथा अंशी इंडिया सी टीम का हिस्सा होंगी।

13. सिरपुर पर्यटन स्थल (प्रसाद योजना)

  • चर्चा में – सिरपुर को केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी ‘प्रसाद योजना” में शामिल करने की तैयारी है।
  • इतिहास – देश में सिरपुर को विशेष पुरातत्व सामग्री के लिए जाना जाता है। यहां 7वीं-8वीं शताब्दी में रानी वसाटा देवी अपने पति हर्ष गुप्त की स्मृति में ( महाशिव गुप्त बालार्जुन के शासनकाल में ) लक्ष्मण मंदिर के निर्माण करवाई थी, अन्य पर्यटन स्थल -बौद्ध दर्शनीय स्थल ( आनंद कुटी विहार और स्वास्तिक विहार) मौजूद है तथा कई मूर्तियां खुदाई में प्राप्त हुई है,

14. देसी फ्रीज “वोरका ” या तुमा

  • चर्चा में – तुम्बा नामक सब्जी जिसे छत्तीसगढ़ी में तुमा (हिंदी में लौकी) के नाम से भी जानते हैं से बनाया जाता है। यह शिल्प छत्तीसगढ़ में बस्तर, नारायणपुर जिले के आदिवासियों द्वारा ( लैंप व बोतल) तैयार किया जाता है। इस शिल्प को बनाने के लिए गर्म लोहे के चाकू का इस्तिमाल किया जाता है। इसके द्वारा तुम्बा पर विभिन्न पारम्परिक चित्रों को उकेरा जाता है।

15. चंचल सोनी (दिव्यांग – पर्वतारोही)

  • चर्चा में – चंचल सोनी के हौसले की जमकर तारीफ हो रही है. चंचल का बचपन से ही एक पैर नहीं है. ऐसे में चंचल सोनी ने 5 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई का सफर बैसाखी की सहायता से पूरी की है. चंचल 12 वर्ष की उम्र से ही व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. ट्रैकिंग के लिए एक साल से प्रैक्टिस कर रही हैं.

21. मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय वृद्धि

  • चर्चा में राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के रोजगार सहायकों का मानदेय ₹6000 से बढ़ाकर 9,540 रुपये करने की घोषणा की है

22. चिरायु योजना

  • चर्चा में – योजना का नामचिरायु योजना
  • राज्य – छत्तीसगढ़
  • योजना की शुरुआत- वर्ष 2014
  • लाभ – बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग
  • चर्चा में – चिरायु योजना छत्तीसगढ़ राज्य की स्वास्थ्य योजना है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 6 अगस्त 2014 को छत्तीसगढ़ के सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल मे तथा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 28 अगस्त 2014 क़ो साल योजना के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों स्क्रीनिंग की जाती है।
  • यदि इनमें से किसी बच्चे में कोई बीमारी पाई जाती है तो उसका निशुल्क इलाज किया जाता है।

23. वृंदावन गौठान (26 एकड़) – राजनांदगांव

  • चर्चा में – अंजोरा के 26 एकड़ जमीन पर वृंदावन गौठान बनकर तैयार है। इसका नाम प्रदेश के सबसे बड़े गौठानों में शुमार होगा। यहां सिर्फ वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण ही नहीं बल्कि चार समूह की 42 महिलाओं के लिए मल्टी एक्टिविटी सेंटर बनाया गया है। मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन एवं खेल मैदान

24. छत्तीसगढ़ मॉडल को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

चर्चा में – श्रमिक कल्याण हेतु संचालित योजनों के लिए नई दिल्ली में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन” में दिया गया अवार्ड। श्रम विभाग के सचिव श्री अमृत कुमार खलखोको किया गया प्रशस्ति पत्र प्रदान। 

25. स्मार्ट सिटी स्पर्धा

  • चर्चा में – इस प्रतियोगिता में प्रदेश के मौजूदा
  • तीनों स्मार्ट शहरों को भी हिस्सा लेना होगा। स्मार्ट सिटी मिशन ने पहले से चुने हुए शहरों को अपने प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए जून 2023 तक का समय दिया है। इसके बाद उन्हीं शहरों को फंड मिलेगा, जिनका काम बेहतर होगा। इससे पहले ही पांचवें राउंड में नए शहरों के साथ प्रतियोगिता हो जाएगी।
  • इस बार 12 और शहरों ने इसमें शामिल होगे दुर्ग, भिलाई, भिलाई-चरोदा, रिसाली, बिरगांव, राजनांदगांव, धमतरी, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर और रायगढ़ |

26. मनोज खरे (CSPDCL के MD

  • चर्चा में – मनोज खरे अभी तक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर
  • होल्डिंग कंपनी में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मनोज खरे ने मध्यप्रदेश के शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रीवां से बीई की डिग्री ली है। उन्होंने 1983 में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल जॉइन किया था।

28. उद्योग रत्न अवॉर्ड – डॉ प्रेम सागर मिश्रा

चर्चा में – SECL मुख्यालय बिलासपुर के CMD प्रेम सागर मिश्रा को इंस्टीट्यूट ऑफ इकॉनामिक स्टडीज (IIS) नईदिल्ली ने प्रतिष्ठित ‘उद्योग रत्न’ अवार्ड दिया है। उन्हें यह सम्मान कोयला उद्योग में बेहतर नेतृत्व के लिए दिया गया है। कोयला डिस्पैच के मामले में एसईसीएल ने 36 दिन ही पहले ही लक्ष्य को हासिल कर कीर्तिमान रचा है। इस वर्ष कोल कंपनी ने वित्तीय वर्ष के 36 दिन पहीले ही 138.99 मिलियन टन कोयला डिस्पैच कर लिया है।

29. मिस टीन यूनिवर्स (सेकंड रनर अप ) – वाची पारीक

  • आयोजन- दुबई में 28 फरवरी से 7 मार्च 2022
  • मिस टिन यूनिवर्स 2021 में सेकंड
  • रनर-अप वाची पारीक (राजधानी रायपुर)
  • प्रतिभागी देश – कुल 23 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
  • नोट – वाची पारीक मिस टिन यूनिवर्स के पोडियम पर पहुंचने वाली पहली एशियाई और पहली भारतीय हैं। मात्र 19 वर्ष की उम्र में वाची पारीक ने यह खिताब अपने नाम किया है।

30. प्रदेश का पहला मॉडल हाट बाजार

  • माडल हाट बाजार बारसूर
  • चर्चा में – छत्तीसगढ़ राज्य का पहला एन्ट्री एक्जिट द्वार वाला मॉडल हाट बाजार जिले के गीदम विकासखण्ड अंतर्गत बारसूर में निर्माण किया गया है। बस्तर क्षेत्र में हाट बाजार का अपना एक अलग ही महत्व है। हाट बाजार ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की जीवन रेखा समझी जाती है। 
  • जिला प्रशासन की पहल से ग्रामीणों को सर्व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मॉडल हाट बाजार का निर्माण किया गया है।

31. वर्ल्ड रिकॉर्ड – 17km की चुनरी (दंतेश्वरी माता)

  • चर्चा में- दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की विशेष पहल पर डेनेक्स फैक्ट्री में कार्यरत 300 महिलाओं ने
  • 11 हजार मीटर की चुनरी को तैयार किया है। इसे  बनाने एक सप्ताह का समय लगा है।
  • नोट – – इस चुनरी को जनप्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे के साथ दंतेश्वरी मंदिर से भैरमबाबा मंदिर होते हुए कतियारास तक भ्रमण कराया ।

32. छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या – 18

  • देश में 2,967 बाघ, 4 साल में इनकी संख्या 741 बढ़ी; छत्तीसगढ़ में 46 से घटकर 18 रह गए

33. छत्तीसगढ़ के पहले फुटबॉल मैदान (फीफा मान्यता प्राप्त)

  • चर्चा में – छत्तीसगढ़ का पहला पहला FIFA अप्रूव्ड सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड बस्तर में बनकर तैयार हो गया है. प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में 56 करोड़ 42 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. छत्तीसगढ़ में सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन भुवनेश्वर के आर्डोर फुटबॉल अकादमी, बस्तर जिला फुटबॉल संघ और बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया.

34. दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड

  • चर्चा में- राष्ट्रीय स्तर पर दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड (Dadasaheb Phalke Icon Award) में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग (Chhattisgarh State Commission for Women) की अध्यक्ष को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया।

35. छत्तीसगढ़ के पहले किसान विद्यालय

  • जांजगीर चांपा के बेहरारडीह में प्रदेश का पहला किसान विद्यालय बनाया जाएगा! किसान विद्यालय आइडियल आने वाले नवाचारी कृषक दीनदयाल की मेहनत रंग लाई. जहां 18 प्रकार की विषयों पर पढ़ाई होगी.

CG May Current Affairs 2022 ONE LINER

  • 1. छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा (प्रभार) को सौंपा गया है!
  • 2. देश की पहली ब्लॉक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ – पाटन (दुर्ग जिला) में किया गया!
  • 3. हर साल भोरमदेव महोत्सव का आयोजन चैत्र माह कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को किया जाता है!
  • 4. बस्तर संभाग में ” माटी त्यौहार ” का आयोजन चैत्र माह में किया जाता है !
  • 5. छत्तीसगढ़ मनरेगा मजदूरी दर ₹204/- तय किया गया है!
  • 6. छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर -0.6% है जो कि संपूर्ण भारत में सबसे न्यूनतम बेरोजगारी दर है!
  • 7. अमलेश्वर क़ो नगर पंचायत बनने के पश्चात राज्य शासन के द्वारा जारी की अधिसूचनाअनुसार, राज्य में अब कुल 113 नगर पंचायत तथा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों की संख्या 170 है!
  • 8. हाल ही में केंद्र सरकार ने कोंडागांव जिला को अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सूची से बाहर कर दिया है!
  • 9. मातिन दाई मंदिर: कोरबा जिला में अवस्थित है
  • 10. छत्तीसगढ़ में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार के निर्णय अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध : 01 जुलाई लागू हो जाएगा!
  • 11. हाल ही में खोज से प्रदेश की पैरी नदी से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्य के अनुसार देश की सबसे पुरानी प्राकृतिक बंदरगाह होने का प्रमाण मिला है!
  • 12. कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन सूरजपुर में स्थित मां बागेश्वरी धाम में किया जाता है!
  • 13. एनएमडीसी किरंदुल इकाई को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ खदान का पुरस्कार प्राप्त हुआ है!
  • 14. पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य है।
  • 15. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला का आयोजन कॉलेज रायपुर में किया गया!
  • 16. मुंबई में आयोजित हैंडस्टैंड मलखंभ प्रतिस्पर्धा हेतु चयनित देशभर के 5 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी राकेश वरदा व राजेश कोर्राम नारायणपुर जिले की मलखंभ अकादमी से हैं।
  • 17. मेला का आयोजन गीदम विकासखंड के जवांग पहाड़ में स्थित देवता आदुड नंगा मसा देवता मंदिर में आयोजित किया जाता है!
  • 18. हसदेव नदी के तट पर स्थित फॉसिल पार्क का नाम परिवर्तित करके गोंडवाना फॉसिल पार्क रखा गया है!
  • 19.नैना सिंह धाकड़ “द माउंटेन गर्ल ” हिमालय पर्वत की चोटी माउंट ल्होत्से ( 8516मी.) की ऊंची चोटी में चढ़कर प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है!
  • 20. टीबी उन्मूलन में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ है!
  • 21. प्रदेश में बंदोबस्त अधिकारी अब आयुक्त भू अभिलेख अधिकारी कहलाएंगे
  • 22. रैली कोसा की खरीदी अब समर्थन मूल्य पर होगी

cg april current affairs 2022 | छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स अप्रैल 2022

1. मनेंद्रगढ़ फॉसिल पार्क कोरिया जिला 

  • स्थित – हसदेव नदी तट पर
  • नामकरण – गोड़वाना मैरीन फॉसिल पार्क
  • विशेष – एशिया की सबसे बड़ा फॉसिल हेरिटेज साइट बनेगा
  • अवशेष- करोड़ साल पुराना

2. हैंड स्टैंड मलखम्ब प्रतियोगिता

  • चर्चा में – देश के पांच खिलाड़ियों में से छत्तीसगढ़ के 2 खिलाड़ियों का चयन
  • खिलाड़ी के नाम – राकेश वरदा और राजेश कोराम
  • विशेष – दोनों खिलाड़ी नारायणपुर जिले के मलखम्ब अकादमी से है!

3. राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला 2022

  • उद्घाटन – कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
  • आयोजन तिथि- 13 से 15 अप्रैल 2022
  • आयोजन स्थल साइंस कॉलेज बिलासपुर
  • समापन – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा

4. पैरी नदी (गरियाबंद जिला)

  • चर्चा में – देश की पुराने प्राकृतिक बंदरगाह की साय प्राप्त हुआ है
  • खोजकर्ता –  प्रसिद्ध पुरातत्वविद अरुण शर्मा
  • पैरी नदी के तट पर कुटेना ग्राम का सिरकट्टी आश्रम स्थित है।

5. कुदरगढ़ महोत्सव 2022

  • आयोजन स्थल –  सूरजपुर जिला
  • आयोजन तिथि 6 से 8 अप्रैल 2022
  • विशेष –  मां बागेश्वरी देवी पर्यटन स्थल
  • नोट- पहली बार इस महोत्सव का आयोजन

6. मानस मंडली प्रोत्साहन योजना

  • प्रथम स्थान – जांजगीर जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम चोरिया की मंडली ने प्रथम पुरस्कार ( ₹5 लाख रुपए) नगद प्राप्त किया।
  • द्वितीय स्थान –  प्रगति मानस मंडली कोरिया ( 3 लाख रुपए) नगद (राज्य स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता अप्रेल तक शिवरीनारायण
  • तृतीय स्थान – जय बजरंग मानस मंडली बीजापुर ( ₹2 लाख रुपए) नगद

7. राज्य के 33 वा जिला खैरागढ़

  • चर्चा में – छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में  कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की
  • बीजेपी प्रत्याशी विधायक-2008-12) कोमल जंघेल ( खैरागढ़ पूर्व)

8. जनजाति साहित्य महोत्सव 2022

  • आयोजन स्थल- रायपुर जिला
  • आयोजन तिथि- 19 से 21 अप्रैल 2022
  • विशेष – शोधार्थियों, साहित्यकारों, रचनाकारों को मंच प्रदान कर जनजातीय साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से

9. टेराकोटा कुआं (2500 वर्ष पुरानी)

  • स्थान – राजधानी रायपुर के समीप रीवा नामक स्थान पर
  • चर्चा– टेराकोटा कुआ का उल्लेख सिंधु घाटी सभ्यता के समय में मिलता है।
  • प्रमाण – कुएं की खुदाई में सिर्फ रिंग वेल कुएं ही नहीं बल्कि सोने, चांदी, और तांबे के सिक्के भी बरामद हुए हैं।
  • विशेष  – खुदाई में सभी पुरानी सभ्यताओं मौर्य काल, कुषाण काल, गुप्तकाल यहां तक कि कलचुरी काल तक के अवशेष मिले हैं।

10. राज्य की पहली टेनिस अकादमी

  • स्थान – इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास रायपुर 
  • चर्चा में –  छत्तीसगढ़ को पहली टेनिस एकेडमी 17 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है 
  • विशेष इंटरनेशनल टेनिस कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) और 5 प्रेक्टिस कोर्ट (सिंथेटिक कोर्ट) का निर्माण किया जाएगा।

11. बस्तर टाइगर (फिल्म)

  • चर्चा में –  छत्तीसगढ़ में बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के जीवन और संघर्ष पर फिल्म का निर्माण 
  • प्रोड्यूसर जितेंद्र साहू,
  •  गीतकार मीर अली मीर और दिलीप षडंगी

12. छत्तीसगढ़ टीवी उन्मूलन 2023

  • कार्यक्रम –  क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम
  • चर्चा में –  छत्तीसगढ़ राज्य को 5 करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों में प्रथम पुरस्कार मिला है।
  • विशेष – भारत में वर्ष (2025) तक क्षय उन्मूलन का लक्ष्य है,
  • छत्तीसगढ़ (2023) तक क्षय उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है,

13. छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज (लाल खदान )

  • चर्चा में – छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढ़ी भाषा में वेब सीरीज एन माही प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गई है निर्माता मोहित कुमार साहू तथा निर्देशक कौशल उपाध्याय है।

14. ईश्वरी (पैरा एथलीट ) 

  • चर्चा में –  दुबई में आयोजित फैजा इंटरनेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के अंतर्गत वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुवे 400 मीटर की दौड़ को 1 मिनट 25 सेकंड में पूरी की मंडल दूसरे स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल की है।

15. पेंशन योजना

  • लागू – 1 अप्रैल को पुरानी पेंशन योजना के संबंध में निर्देश जारी किया है.
  • चर्चा में – भविष्य निधि में 01 अप्रैल 2022 से मूल वेतन का 12 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश जारी 
  • नोट – 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन से नवीन अंशदायी पेंशन योजना के लिए की जा रही 10 प्रतिशत मासिक कटौती 01 अप्रैल 2022 से समाप्त कर दी गई है।

16. खद्दी पर्व ( धरती पूजा) 

  • चर्चा में- जशपुर जिले के दीपू बगीचा में सरहुल पूजा (खद्दी पर्व) कर मनाया गया
  • माह – चैत्र पूर्णिमा में उरांव जनजाति द्वारा खट्टा पर्व
  • महत्त्व – प्रकृति और धरती को सुरक्षित रखने के लिए। संकल्प लिया जा जाता है। 

17. मनरेगा रोजगार में अव्वल (राजनांदगांव )

  • चर्चा में –  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पूरे प्रदेश में राजनांदगांव जिले में सर्वाधिक श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। गढ धरोहर

18. मोर बालवाड़ी योजना

  • चर्चा में –  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में
  • आयोजित – 2 दिवसीय कार्यशाला का 19 अप्रैल को शुभारंभ करेंगे।
  • प्रथम चरण में  – 6 हजार 536 शासकीय प्राथमिक शाला में  बालवाड़ी शुरू करने की योजना है।
  • आयु वर्ग – बालवाड़ियों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

19. लोक कला एवं संस्कृति महाविद्यालय

  • चर्चा में – इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की तर्ज पर बस्तर, सरगुजा और रायपुर में लोककला एवं संस्कृति महाविद्यालय खोले जाएंगे।
  • प्रस्ताव – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक का एक सेंटर छत्तीसगढ़ में शुरू करने का

20. गोधन न्याय योजना (एटलस इनोवेशन अवार्ड )

  • चर्चा में – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना को राष्ट्रीय स्तर पर एलेट्स एनोवेशन अवार्ड (Elets Innovations Award) से सम्मानित किया गया है 
  • आयोजन – दिल्ली में
  • नोट – इससे पूर्व पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘स्कॉच गोल्ड अवार्ड’ मिल चुका है।

21. “डिजिटल पाथवे” (वार्षिक पुस्तिका )

  • चर्चा में- राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में एन.आई.सी छत्तीसगढ़ की वार्षिक पुस्तिका “डिजिटल पाथवे” का विमोचन किया
  • विशेष – छत्तीसगढ़ में डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में एन.आई.सी की महत्वपूर्ण भूमिका है

23. सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • चर्चा में- छत्तीसगढ़ को आज 9240 करोड़ की लागत से लाकापण
  • कुल – 1017 किलोमीटर लम्बाई की
  • कुल परियोजना – 33 सड़क परियोजनाएं मिलने वाली है
  • लोकार्पण एवं शिलान्यास – केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में

24. सिरपुर हेरिटेज स्थल (बुद्धिष्ट थीम)

  • चर्चा में- प्राचीन बौद्ध मठों के गढ़ महासमुंद जिले के सिरपुर को
  • हेरिटेज स्थल के रूप में बुद्धिष्ट थीम पर विकसित किया जा रहा में है।
  • लागत – इसमें करीब 65.60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

25. गढ़फुलझर (सिक्ख पर्यटन स्थल) 

  • चर्चा में- नानकसागर गढ़ फुलझर को तीर्थ स्थल (पर्यटन स्थल) बनाये जाने की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा की 
  • इतिहास- गुरु नानक ने छत्तीसगढ़ के इस स्थान पर 2 दिन रूके हुए थे, भैना राजा ने 1 एकड़ जमीन दान में दिया था
  • स्थल – महासमुंद जिला के बसना विकासखंड के अंतर्गत

26. मलेरिया उन्मूलन छ. ग. (राष्ट्रीय पुरस्कार )

  • चर्चा में- छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे मलेरिया मुक्त अभियान पूरे
  • देश में बेहतर रहा। इसके लिए आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री Id Malariand मनसुख मांडविया ने राज्य को सम्मानित किया।
  • स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 2030 तक राज्य को मलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। चूंकि राज्य में बस्तर में मलेरिया का प्रकोप अधिक है।

37. राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन

  • चर्चा में- 25/04/2022 अप्रैल को सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (Bank) (अपेक्स बैंक) और नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक्स (नेफ्सकाब) द्वारा रायपुर (Raipur) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कर रहे हैं.

28. राम लखन खरे (कुलपति )

  • चर्चा – में उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा (पाटन) के प्रथम कुलसचिव नियुक्त किया गया है राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा राम लखन खरे, (संयुक्त संचालक कृषि, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन संस्था, गोधन न्याय सेल मंत्रालय, नवा रायपुर ) को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग का प्रथम कुलसचिव नियुक्त किया गया है।

29. खैरागढ़ महोत्सव 2022

  • चर्चा – में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा खैरागढ़ महोत्सव का आयोजन 27 से 30 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है।
  • उद्घाटन – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री द्वारा
  • खैरागढ़ विधायक – श्रीमती यशोदा वर्मा (कांग्रेस )

30. अक्ति तिहार का आयोजन

  • चर्चा में- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, बीज निगम अन्य विभागों एवं संस्थाओं के सहयोग से छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहार अक्षय तृतीया के अवसर पर तीन मई को अक्ती तिहार के रूप से मनाया जाएगा। इस दिन विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों, अनुसंधान केंद्रों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों सहित लगभग 60 स्थानों पर अक्ती तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

31. एकलव्य आवासीय विद्यालय

  • चर्चा में- भारत शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में 50 नए एकलव्य विद्यालय अदिवासी क्षेत्रों में स्वीकृत किये है। इन आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चें शिक्षा प्राप्त करेंगे। प्रत्येक विद्यालय में 420 बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान है।

32. नवीन रेल इंडस्ट्रियल पार्क (हथखोज)

  • चर्चा में- दुर्ग जिले के औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में स्थित हथखोज में नवनिर्मित रेल इंडस्ट्रियल पार्क एवं भारी एवं हल्का ओद्योगिक क्षेत्र भिलाई में निर्मित अधोसंरचनाओं के लोकार्पण किये !

33. राज्य के नये 3 मेडिकल कॉलेज

  • चर्चा में- कोरबा के अलावा कांकेर व महासमुंद के लिए भी मेडिकलकॉलेज की स्वीकृति दी है।
  • कोरबा मेडिकल कॉलेज स्वर्गीय बिसाहू दास महंत कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्यारेलाल कंवरनोट – छत्तीसगढ़ में अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

Join Telegram Click Here

छत्तीसगढ़ जनवरी, फरवरी मार्च 2022

CHHATTISGARH CURRENT AFFAIRS 2022

CG Latest Current Affairs 2022 – For Competitive Exams Preparation

  1. मां बम्लेश्वरी बैंक की शुरुआत करने वाली छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की सामाजिक कार्यकर्ता मधुलिका रामटेके को महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  नारी शक्ति अवार्ड प्रदान किया 
  2. देश में पहली बार गोबर के ब्रीफकेस में बजट: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल विधानसभा लेकर पहुंचे; संस्कृत में लिखा- ‘गोमय वसते लक्ष्मी’ जिसका अर्थ गोबर में लक्ष्मी का वास होता है।
  3. सर्वाधिक टीकाकरण के लिए केंद्र में सम्मिलित हुई पिंकी और प्रमिला को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया 
  4. छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने घोषणा की द्वितीय पुत्री के जन्म पर मिलेगी मातृत्व राशि सहायता राशि 5000 रूपये
  5. छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर श्री आर.एन. वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया
  6. कुष्ठ रोग संक्रमण में जगदलपुर अवल
  7. छत्तीसगढ़ में जल्द ही 7 खेलो इंडिया सेंटर खुलने जा रहे हैं. इससे राज्य के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से ट्रेनिंग ले पाएंगे
  8. छत्तीसगढ़ के 10 आकांक्षी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का होगा वितरण IMP
  9. फोर्टिफाइड चावल का वितरण राज्य के 10 आकांक्षी ज़िले– कोरबा, राजनांदगाँव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागाँव, सुकमा तथा 2 हाईबर्डन ज़िलों कबीरधाम और रायगढ़ में किया जाएगा। 
  10. बेमेतरा जिला पंचायत राज्य का पहला सदन जहां छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे
  11. चित्रकोट महोत्सव 1-3 मार्च जगदलपुर – जिला बस्तर,  शुभारम्भ दीपक बैज 
  12. एशिया की सबसे बड़ी स्लरी पाइप लाइन बस्तर जिला में 
  13. बस्तर से शुरू होगी दुनिया की दूसरी सबसे लंबी स्लरी पाइप लाइन निर्माण 3 चरणों में लम्बाई 451 K.M.
  14. छत्तीसगढ़ के किस खिलाड़ी का चयन एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में किया गया है – आकर्षी कश्यप
  15. मुख्यमंत्री भूपेश बजे द्वारा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ कब किया गया 1 मार्च 2022
  16. प्रदेश में शिशु संरक्षण माहा 2022 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा 4 मार्च से 8 अप्रैल तक
  17. छत्तीसगढ़ में एमआरएफ नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन कहां किया जाएगा रायपुर में
  18. हाल ही में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटोरियम का लोकार्पण कहा किया गया है? बिलासपुर में
  19. शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं में श्याम जतन क्लीनिक योजना कब से प्रारंभ हुआ 2 मार्च 2022
  20. एक एक युद्ध नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई है सूरजपुर से
  21. छत्तीसगढ़ राज्य में लक्ष्मण झूला का लोकार्पण किसने किया भूपेश बघेल ने
  22. उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में 12500 फीट पर तिरंगा लहरा कर किसने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है नैना सिंह 
  23. गिरौदपुरी धाम में 2022 में तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा 7 से 9 मार्च
  24. प्रदेश में कब से कब तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा 4 मार्च से 8 अप्रैल 2022 तक
  25. छत्तीसगढ़ में हिम्मत अभियान योजना की शुरुआत कहां की गई है सरगुजा में
  26. छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्कूली एवं महाविद्यालय छात्रों को आत्मरक्षा के गुण सिखाने हिम्मत अभियान की शुरुआत की गई सरगुजा में
  27. छत्तीसगढ़ प्रदेश का तीसरा सरकारी उद्यानिकी कॉलेज कहां खुलेगा – अर्जुंदा में
  28. छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन की स्थापना के अध्यक्ष कौन हैं – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  29. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर चौथे स्थान पर हैं 
  30. छत्तीसगढ़ी पंचायत वेब पोर्टल का शुभारंभ – 15 जनवरी 2022 को हुआ 
  31. छत्तीसगढ़ राज्य का पहला गांधी दर्शन पुस्तकालय कहां शुरू किया गया है – रायपुर में
  32. छत्तीसगढ़ में मनरेगा का शुभारंभ पहले कहां से हुआ  – अर्जुंदा ग्राम पंचायत से
  33. छत्तीसगढ़ के कवर्धा से कितने लद्दाख में कवर्धा पुलिस का झंडा गाड़ कर पूरे प्रदेश का नाम बढ़ा दिया है अंकिता गुप्ता
  34. प्रदेश का पहला नशा मुक्त थाना परिसर किस थाना को घोषित किया गया है? बालको थाना
  35. छत्तीसगढ़ में कहां वर्धक की तर्ज पर सेवाग्राम की स्थापना की जा रही है – नवा रायपुर में
  36. छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा विभाग द्वारा स्किल हब इनिशिएटिव और 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ कब किया गया – 1 जनवरी 2022
  37. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कौन हैं – श्रीमती तेजकुँवर नेताम
  38. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला सुरक्षा के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है – अभिव्यक्ति ऐप
  39. कोयलीबेड़ा जलाशय नहर कांकेर जिला में स्थित है
  40. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 
  • पंजीयन 1 सितंबर 2021 
  • सहायता राशि प्रतिवर्ष 6000 रुपये से 
  • पहली किस्त  26 जनवरी 2022 को
  1. बादल महिला स्व सहायता समूह हर्बल गुलाल प्रसंस्करण में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान  
  2. चागारो जीरापुर बलरामपुर जिले का सुगंधित का चावल है
  3. छत्तीसगढ़ में कुपोषण का प्रतिशत कितना है  – 31.3% (6.4 के की कमी)
  4. भगिनी प्रसूति सहायता योजना सहायता राशि बढ़ाया गया 10,000 से बढ़ाकर 20,000 किया गया
  5. छत्तीसगढ़ को मिला गोल्डन अवॉर्ड ई- श्रमिक सेवा के लिए एक गवर्नेस के क्षेत्र में नवाचार के लिए
  6. देश के किस राज्य में अभिनव पहल नवा जतन कार्यक्रम संपूर्ण राज्य में चलाया जा रहा है छत्तीसगढ़ में
  7. छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था चंदैनी गोंदा की मुख्य गायिका कौन है –  माया खापर्डे  
  8. छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक संस्था अधिनियम की मुख्य लाई जा रही माया खापर्डे का शुक्रवार दिनांक 7 जनवरी 2022 को देर रात में निधन हो गया
  9. छत्तीसगढ़ के किस फिल्म की शूटिंग जिला अस्पताल बिलासपुर और सूर्यांश हॉस्पिटल रायपुर में हुई – कोरोना फाइटर फिल्म
  10. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी दैनिक स्तम्भ “झंगलु मंगलु के गोठ” के किताब के रूप में संतुलन और प्रकाशन के लिए कितने रुपए देने की घोषणा की है – 2 लाख
  11. सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन के कैलेंडर का विमोचन किसने किया है – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने
  12. सतपुड़ा वन्यजीव फाउंडेशन – साला त्यागी बच्चों के लिए वेबसाइट शिक्षा पाठ्यक्रम
  13. राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रायपुर से किसने स्वर्णिम सफलता हासिल की है – निक्की गुप्ता
  14. छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग को मिला – गोल्डन अवॉर्ड 7 जनवरी 2022 को 

ई गवरनेंस के क्षेत्र में नवाचार के लिए भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग को श्रमिक सेवा के लिए गोल्डन अवार्ड प्रदान किया गया इस अवार्ड के साथ ₹2 लाख की राशि दी गई है छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सेवा के अंतर्गत लगभग 36 हजार  श्रमिकों का पंजीयन पंजीयन किया गया है

IMP – CG Current Affairs 2021 Mcq CLICK HERE

Current Affairs of CG Download PDF in Hindi

  • कोदो व कुटकी के लिए समर्थन मूल्य ₹3000 प्रति क्विंटल
  • रागी के लिए समर्थन मूल्य ₹3377 प्रति क्विंटल
  • सामान्य धान ₹1940 प्रति क्विंटल 
  • ग्रेड A धान ₹1960 प्रति क्विंटल
  • मक्का के लिए समर्थन मूल्य ₹1870 प्रति क्विंटल

छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान एक बार जरुरु देखे (छत्तीसगढ़ योजना चक्र)

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2022 तक ClicK Here

Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

15 thoughts on “छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 2022 | CG Current Affairs 2022 PDF”

Leave a Comment