महिला पर्यवेक्षक CG GK + विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Practice Set 2023

महिला सुपरवाइजर हिन्दी GK 2023 : विभाग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर Practice Set

Mahila Supervisor CG GK प्रैक्टिस सेट 2023

महिला सुपरवाइजर प्रतियोगी परीक्षा Hindi ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट

महिला पर्यवेक्षक Hindi प्रश्न उत्तर 2023 Practice Set || महिला सुपरवाइजर Hindi MCQ 2023 Practice Set || CG Vyapam CG GK Quiz 2023 Practice Set 12 || Mahila Paryavekshak Quiz 2023 Hindi Practice Set | CG mahila paryavekshak Hindi previous year solved papers | छग महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र 2023 | cg supervisor model pa per 2023 Practice Set | महिला पर्यवेक्षक सामान्य ज्ञान इन हिंदी

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

Mahila Paryavekshak CG GK Free Mock Test | Online Test Series, Practice Sets in Hindi

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listमहिला सुपरवाइजर प्रश्नों का रिविजन मात्र 30 रूपये में imp प्रश्न – Buy Now छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List

महिला पर्यवेक्षक 2023 Hindi प्रैक्टिस सेट : इस साल सरकार महिला पर्यवेक्षक (महिला सुपरवाइजर) की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | क्योकि वो लोग ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट देंते नहीं है देते है तो अच्छे अच्छे प्रश्न नहीं मिल पाते व आपका पैसा व समय बर्बाद होता है | ALLGK.IN में मिलता है बेस्ट पैड (पैसा वाला) नोट्स फ्री में इसलिए इस पोस्ट में आपको महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट Mahila Supervisor Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | Mahila Anganwadi Practice Set Paper 2023 से आप यह जान सकते है कि महिला Supervisor का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 100- 200 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 CG GK Practice Set दिया गया है |

निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट

महिला पर्यवेक्षक ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 से 20 तक सेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे और पाए फ्री नोट्स

हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE

Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List ज्वाइन

CG महिला पर्यवेक्षक IMP question answer

Q1. इनमें से कौन एक संचरणशील रोग है ? 

(A) रिकेट्स 

(B) स्कर्वी 

(C) मेरास्मस 

(D) हैजा

Q2.  विटामिन A की कमी से होने वाली अन्धता की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय रोगनिरोध कार्यक्रम के लाभार्थी कौन है ? 

(A) गर्भवती माताएं 

(B) वृद्धजन 

(C) 6 माह से 6 वर्ष के सभी बच्चे 

(D) किशोरिया 

Q-3 राष्ट्रीय प्रतिरक्षीकरण कार्यक्रम के अनुसार जन्म के 6 सप्ताह बाद कौन सा वैक्सीन लगाया जाता है ? 

(A) डी.पी.टी.

(B) ओ.पी.वी. 

(C) बी.सी.जी. यदि जन्म के समय न दिया गया हो तो 

(D) उपर्युक्त सभी

4: इनमें से कुपोषण के प्रकार कौन है ? 

(A) सामान्य से अधिक पोषण 

(B) सामान्य से कम पोषण 

(C) उपरोक्त दोनों 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q-5   विटामिन K की कमी इनमें से किससे हो सकती है ? 

(A) गुर्दे के रोग 

(B) एण्टीबायोटिक चिकित्सा 

(C) फायटेट की उपस्थिति

(D) सिट्स, नींबू, संतरा, मोसम्मी आदि फलों का अपर्याप्त सेवन 

Q6. भोजन में कितनी ऊर्जा है, इसकों दर्शाते है ? 

(A) लेबल 

(B) कैलोरी 

(C) खाद्य गाइड पिरामिड 

(D) पाउण्ड 

Q-7 : “काहार का पालन करने और स्तनपान कराने के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सही है ? 

(A) दूध/दुग्ध उत्पादों और अण्डों से युक्त शाकाहार आमतौर पर पूर्ण होता है 

(B) विटामिन बी 12 पूरकों की आवश्यकता पड़ सकती है 

(C) प्रोटीन आयरन और कैल्सियम की भरपूर मात्रा वाले खाद्य पदार्थ शामिल करें 

(D) उपर्युक्त सभी 

Q-8 आई.सी. एम.आर. 2010 के अनुसार गर्भवती स्त्री हेतु आयरन की अनुशंसित आहारीय अनुमति है : 

(A) 35 मिग्रा/दिन 

(B) 25 मिग्रा / दिन 

(C) 45 मिग्रा/दिन 

(D) 20 मिग्रा/दिन 

Q-9  आई.सी.डी. एस. योजना के अनुसार 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण योजना के माध्यम से दी जाने वाली कैलोरियों की मात्रा है ? पूरक 

(A) 300 किलोकैलोरी 

(B) 700 किलोकैलोरी 

(C) 100 किलोकैलोरी 

(D) 250 किलोकैलोरी 

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक बुक 2023 PDF Download क्लिक करे यहाँ

महिला पर्यवेक्षक भर्ती ऑनलाइन टेस्ट फ्रीCLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 4 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 5 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 6 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 7 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 8 CLICK HERE

Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

Q-10  सखी (वन स्टाप सेंटर) के लिए उपलब्ध सुविधाओं में निम्नलिखित में से कौन सा ग्रुप लागू नहीं होता ? 

(A) आपातकालीन सहायता, चिकित्सीय सहायता, विधिक परामर्श और मनोवैज्ञानिक परामर्श 

(B) आपातकालीन सहायता, चिकित्सीय सहायता, महिला को एफ.आइ.आर. करने में सहायता 

(C) विधिक परामर्श, मनोवैज्ञानिक परामर्श, वित्तीय सहायता, चिकित्सीय सहायता 

(D) चिकित्सीय सहायता, आपातकालीन आश्रय की सहायता, विडियों कांफरेंसिंग सुविधा, सामाजिक परामर्श 

Q-11  संस्कार अभियान का उद्देश्य है ? 

(A) गर्भधारण से 6 वर्ष तक के बच्चे का सर्वागीण विकास 

(B) बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा प्रदान करना 

(C) आंगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन 

(D) उपरोक्त सभी

Q12.  इनमें से किन लोगों में विटामिन /खनिज संपूरक की आवश्यकता होने की संभावना सबसे कम है ? 

(A) गर्भवती या स्तनपान करा रही स्त्री 

(B) शुद्ध शाकाहारी 

(C) पुरूष एथलीट 

(D) सीमित ऊर्जा अंतर्ग्रहण पर रहे डायटिंग कर रहे लोग 

Q-13  घरेलू हिंसा से स्त्री का संरक्षण अधिनियम, के अन्तर्गत ‘शारीरिक दुर्व्यवहार’ से अभिप्रेत है ? 

(A) शारीरिक पीड़ा, हानि 

(B) जीवन या शारीरिक अंग को खतरा, स्वास्थ्य को खतरा 

(C) प्रहार, अपराधिक भय और आपराधिक बल 

(D) उपरोक्त सभी 

Q-14  निम्न में से कौन से मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के उद्देश्य है ? 

1. कन्याओं के विवाह मे आने वाली आर्थिक कठिनाई का निवारण करना। 

2. विवाह के अवसर पर फिजूल खर्च रोकना। 

3. सामूहिक विवाह के माध्यम से मनोबल एवं आत्मसम्मान में वृद्धि करना 

4. नवविवाहित जोड़े को भावी जीवन के लिए आर्थिक सहायता पदान करना। निम्न में से सही कथन चुनें – 

(A) 1 

(B) 1, 2 

(C) 1, 2, 3 

Q-15  निम्न में से कौन सा भारत सरकार द्वारा पूरक पोषण आहार के लिए निर्धारित वित्तीय मापदण्ड, पोषकतत्व एवं ऊर्जा 06 माह से 06 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए सही है ? 

(A) वित्तीय प्रावधान 12 रू, प्रोटीनः 20-25 ग्राम, कैलोरी: 800 कैलोरी 

(B) वित्तीय प्रावधान 8रू, प्रोटीन: 12-15 ग्राम, कैलोरी : 500 कैलोरी 

(C) वित्तीय प्रावधान 9.50रू, प्रोटीन : 15-20 ग्राम कैलोरी : 600 कैलोरी 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Q-16  किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार सीडब्यूपीओ से क्या आशय है –

(A) Chef welfare polce offcer 

(B) Chld welfare polce offcer 

(C) Chld Welfare protecton offcer 

(D) Chld wellbehaved polce offcer 

Q-17. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है – 

(A) 12 जून 

(B) 15 जून 

(C) 1 S 

(D) 17 दिसम्बर

 Q-18  : विशाखावाद शब्द किससे संबंधित है ? 

(A) बाल संरक्षण से 

(B) महिला संरक्षण से 

(C) बाल विवाह से 

(D) बाल श्रम से  

Q-19 A  धारा 376 डीए किससे संबंधित है 

(A) 16 साल से कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार 

(B) 10 साल से कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार 

(C) 12 साल से कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार 

(D) 8 साल से कम उम्र की लड़की से सामूहिक बलात्कार 

Q-20.   दहेज निषेध अधिनियम व संशोधन अधिनियम के अनुसार भारतीय दंड संहिता के अनुसार भारतीय दंड संहिता 304 किस से संबंधित है ? 

(A) सामूहिक बलात्कार 

(B) दहेज के कारण मौत 

(C) बाल शोषण 

(D) बच्चों का अवैध व्यापार 

Q-21 : यदि कोई व्यक्ति, यथास्थिति वधू या वर के माता, पिता या अन्य रिश्तेदार से किसी प्रकार के दहेज की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से माँग करता है तो उसे दहेज निषेध अधिनियम 1961 की किस धारा के अंतर्गत जुर्माना देना होगा – 

(A) धारा -67 

(B) धारा – 1 

(C) धारा – 4 

(D) धारा – 34

 Q-22 7  निम्न में से कौन सा विकल्प बाल अधिकार उल्लंघन का मामला नहीं है ? 

(A) माता-पिता द्वारा बाल विवाह का आयोजन 

(B) होटल में काम करने वाला बच्चा 

(C) माता-पिता द्वारा स्कूल जाने के लिए विवश किया गया बच्चा 

(D) कानूनी विधियों से पृथक, कन्या भ्रूण का गर्भपात 

Q-23 कोई व्यक्ति जो वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए बालक को सम्मलित करते हुए अश्लील सामग्री का किसी भी रूप में संग्रहण करता है, उसके लिए दंड का प्रावधान क्या है ? 

(A) एक वर्ष तक का कारावास और जुर्माना 

(B) दो वर्ष तक का कारावास और जुर्माना 

(C) तीन वर्ष तक का कारावास और जुर्माना 

(D) चार वर्ष तक का कारावास और जुर्माना 

Q-24  महिला द्वारा अपराध की स्थिति में किस अधिकारी द्वारा महिला अपराधि को गिरफ्तार किया जा सकता है ? 

(A) पुलिस अधिकारी 

(B) महिला विशेष कर्मचारी 

(C) महिला पुलिस अधिकारी 

(D) बाल विकासी अधिकारी 

Q-25 यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा का अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) किस वर्ष लागू किया गया 

(A) 2012 में

(B) 2013 में 

(C) 2014 में 

(D) 2015 में 

Q-26.   महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, के अनुसार किसी भी ऐसी संस्था जिसमें 10 या 10 से अधिक लोग काम करते है वहाँ किस प्रकार की समिति का गठन किया गया है ? 

(A) आंतरिक शिकायत समिति 

(B) आंतरिक विवाद समिति 

(C) आंतरिक समझौता समिति 

(D) आंतरिक न्याय समिति 

Q-27.  यौन उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2013 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए – 

1. यह विशाखा और अन्य बनाम राजस्थान राज्य 1997 मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए विशाखा दिशा निर्देशों पर आधारित है 

2. इस अधिनियम के अनुसार प्रत्येक नियोक्ता को प्रत्येक कार्यालय या शाखा में 10 या अधिक कर्मचारियों के साथ एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन करना आवश्यक है।

उपर्युक्त सही कथन चुने – 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2  

Q-28.  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्यों की संरचना किस प्रकार की है ? 

(A) 1 अध्यक्ष 3 सदस्य 

(B) 1 अध्यक्ष 5 सदस्य 

(C) 1 अध्यक्ष 6 सदस्य 

(D) 1 अध्यक्ष 7 सदस्य  

Q-29 छ.ग. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के वर्तमान अध्यक्ष है ? 

(A) श्रीमती तेज कुंवर नेताम

(B) यशवंत जैन 

(C) प्रभा दुबे 

(D) शताब्दि पांडेय 

30. बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को निम्न में से कहा जाता है ? 

(A) ज्योत्सना एक्ट 

(B) बालिका वधू एक्ट 

(C) शारदा एक्ट 

(D) नेहरू एक्ट  

Q-31 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बारे में निम्न में से कौन सा सही है ? 

(A) इसकी स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी 

(B) यह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है 

(C) यह बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत एक सांविधिक निकाय है 

(D) इस आयोग की सभी सदस्य महिलाएं होगी।  

Q-32  घरेलू हिंसा अधिनियिम के अधीन सक्षम न्यायालय द्वारा किया गया कोई आदेश प्रवर्तनीय होगा 

(A) मात्र उस जिले में जहाँ आदेश दिया गया 

(B) मात्र उस राज्य में जहाँ आदेश दिया गया 

(C) जम्मू-कश्मीर राज्य के अरिरिक्त समस्त भारत में

(D) समस्त भारत में  

Q-33  घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आता है 

(A) अनुच्छेद 14 व 21 

(B) अनुच्छेद 14, 15 व 21 

(C) अनुच्छेद 21 

(D) अनुच्छेद 

Q-34    घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के अनुसार बालक से अभिप्रेत है ? 

(A) जो 18 वर्ष से कम आयु का है 

(B) इसमें दत्तक शामिल है 

(C) विमाता से उत्पन्न सौतेला अथवा पोषित बालक शामिल है 

(D) उपरोक्त सभी 

Q-35   बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) अधिनियम के तहत किस उम्र तक के बच्चों को किसी भी काम में लगाने से प्रतिबंधित किया गया है ? 

(A) 14 वर्ष 

(B) 15 वर्ष 

(C) 13 वर्ष 

(D) 16 वर्ष 

Q-36 राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन प्राधिकरण का गठन कब हुआ था? 

(A) 16 अगस्त 1996 

(B) 5 जून 1990 

(C) 22 जूलाई 2002 

(D) 26 सितम्बर 1994 

Q-37  छ.ग. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के अंतर्गत ‘हानि’ में शामिल है ? 

(A) शारीरिक व मानसिक नुकसान 

(B) आर्थिक नुकसान 

(C) प्रतिष्ठा को नुकसान

 (D) उपरोक्त सभी

छ.ग. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति किसी को टोनही कहकर उसे प्रताड़ित करता है तो उसे कितने वर्षो का कारावास हो सकता है ? 

(A) 3 वर्ष 

(B) 5 वर्ष 

(C) 6 वर्ष 

(D) 7 वर्ष 

Q-39  दहेज प्रतिषेध अधिनियम में अपराध का संज्ञान लिया जाएगा?

(A) मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी

(B) महानगर मजिस्ट्रेट 

(C) दोनों में से कोई भी 

(D) सत्र न्यायालय 

Q-40  बाल विवाह के अंतर्गत अपराधों की प्रकृति कैसी होती है ? 

(A) असंज्ञेय और जमानतीय 

(B) संज्ञेय और अजमानतीय 

(C) संज्ञेय और जमानतीय 

(D) असंज्ञेय 

Q-41 बाल विवाह को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है 

(A) व्यापक शिक्षा 

(B) वित्तीय सहायता प्रदान करना 

(C) रोजगार के अवसर बढ़ाना 

(D) बाल विवाह निषेध कानून बनाना  

42. राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार गर्भवती माता के लिए कौन सा टीका (वैक्सीन) अनुशंसित है 

(A) रोटा वायरस वैक्सीन 

(B) बीसीजी 

(C) टेटनस टॉक्सॉइ 

(D) मीजेल्स (खसरे का) वैक्सीन 

43. इनमें से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण से होता है ? 

(A) टेटनस 

(B) रेबीज (C) मलेरिया 

(D) कर्क रोग (कैंसर)

44. माता के प्रथम दूध में क्या गुण होता है ? 

(A) विटामिन की अधिकता 

(B) रोगो से लड़ने की ताकत 

(C) उपरोक्त दोनों 

(D) इनमें से कोई नही 

45.   खराब आहार और अस्वास्थ्यकर परिवेशी स्वछता के … प्रमुख कारण है

(A) मधुमेह

(B) डिसलिपिडीमिया 

(C) मलेरिया 

(D) मोटापा  

46. खराब आहार और अस्वास्थ्यकर परिवेशी स्वछता के प्रमुख कारण है 

(A) मधुमेह 

(B) डिसलिपिडीमिया 

(C) मलेरिया 

(D) मोटापा 

47. आई.सी.एम.आर. ने स्तनपान कराने के आरंभिक छः महीनों के दौरान……के अतिरिक्त सेवन की अनुशंसा की है ? 

(A) 600 किलोकैलोरी 

(B) 700 किलोकैलोरी 

(C) 650 किलोकैलोरी 

(D) 800 किलोकैलोरी  

48. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन …..में आरंभ किया गया था ?

(A) मई 2004 

(B) जून 2006 

(C) अप्रैल 2005 

(D) जनवरी 2007

49.  डिप्थीरिया रोग का संबंध किससे है ? 

(A) मस्तिष्क से 

(B) फेंफड़ो से 

(C) यकृत से 

(D) कंठ से  

50. एनीमिया किस अवस्था की बालिकाओं में सबसे अधिक देखा जाता है ? 

(A) शैशवावस्था 

(B) बाल्यावस्था 

(C) किशोरावस्था 

(D) वृद्धावस्था 

cg gk

Q. निम्नलिखित में कौन-सा नगर महानदी के किनारे पर नहीं बसा है?

(A) रायगढ़

(B) सिरपुर

(C) शिवरीनारायण

(D) राजिम

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर किस नदी के किनारे पर बसी है? 

(A) केलो

(B) हसदो

(C) खारून

(D) महानदी

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में बहने वाली गंगा की सहायक नदी है।

(A) शबरी

(C) सोन

(B) तालपेरू

(D) नर्मदा

उत्तर  – C

Q. गुदरा, बोरचित्र, नारंगी,

शबरी तथा नन्दीराज किस नदी की सहायक नदी हैं?

(A) महानदी

(B) इन्द्रावती

(C) गोदावरी

(D) गंगा

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ की कौन-सी प्रमुख नदी है, जो कि 58.48% क्षेत्र का जल-संग्रहण करती है?

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) इन्द्रावती

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की दूसरी बड़ी नदी कौन-सी है?

(A) महानदी

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) इन्द्रावती

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य व ओडिशा के मध्य जल बँटवारे को लेकर किस नदी पर विवाद चल रहा है?

(B) महानदी

(A) शबरी नदी

(C) ईव नदा

(D) इन्द्रावती नदी

उत्तर  – D

Q. केन्दई जलप्रपात किस जिले में स्थित है?

(A) कोरबा

(B) कांकर

(C) ईव नदी

(D) महासमुन्द

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात है।

(A) रानीदाह घुमड़

(B) तामड़ा घुमड़

(C) चित्रकोट

(D) तीरथगढ़

उत्तर  – C

Q. तीरथगढ़ का गुरु जलप्रपात कहलाता है

(A) मेंदरी घुमड़

(B) तामरा घुमड़

(C) महादेव घुमड़

(D) सातधारा

उत्तर  – C

Q. बैलाडिला से लौह अयस्क निर्यात कहाँ किया जाता है?

(A) चीन

(B) जापान

(D) मॉरीशस

(C) श्रीलंका

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में मैंगनीज सबसे अधिक किस जिले में पाया जाता है?

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) रायगढ़

(D) दुर्ग

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक खनिज पाया जाता है।

(A) रायपुर जिले में

(C) बस्तर में

(B) सरगुजा में

(D) कवर्धा जिले में

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्य रूप से कितने प्रकार के खनिज उत्खनित किए जाते हैं?

(B) 26

(A) 28

(C) 36

(D) 16

उत्तर  – A

Q. देश का सबसे बड़ा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट का नाम

(A) गेवरा माइन्स (कोरबा)

(B) महामाया माइन्स (रतनपुर)

(C) नन्दनी माइन्स (सरगुजा)

(D) नितिन माइन्स (धमतरी)

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोयला खदानें किस जिले में हैं?

(A) बिलासपुर

(B) रायगढ़

(C) कोरबा

(D) कोरिया

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अधिक ताम्र अयस्क पाया जाता है?

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) बस्तर

(D) राजनांदगाँव

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ में अभ्रक सबसे अधिक किस जिले में पाया जाता है?

(A) रायगढ़

(B) बस्तर

(C) रायपुर

(D) दुर्ग

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में हीरों की खदानें प्राप्त हुई हैं।

(A) बैलाडिला

(B) दल्लीराजहरा

(C) कोरबा

(D) देवभोग

उत्तर  – D

Q. दन्तेवाड़ा जिले में प्राप्त होने वाला प्रमुख खनिज है।

(A) लौह अयस्क व कोरण्डम

(B) कोरण्डम व बॉक्साइट

(C) लौह अयस्क व बॉक्साइट

(D) बॉक्साइट व ताँबा

उत्तर  – A

1. अलबका पहाड़ी किस जिले में स्थित है

(A) कोरिया

(B) बीजापुर

(C) नारायणपुर

(D) कोण्डागांव

उत्तर: (ब) बीजापुर

Q. भीमगढ़ अभयारण्य किस जिले में है? (CGPSC 2016)

(a) बीजापुर

(b) दन्तेवाड़ा

(c) कबीरधाम

(d) जशपुर  

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) बीजापुर

Q: बीजापुर किसके लिए जाना जाता है?

(a) गंभीर सूखे की स्थिति

(b) गोल गुम्बज

(c) भारी वर्षा

(d) गोमतेश्वर की मूर्ति

प्रश्न –  तपत कुरु भई तपत कुरु किसकी रचना है?

a) दानेश्वर शर्मा

b) बलदेव प्रसाद मिश्र

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न –  डॉ खूबचंद बघेल की रचना निम्न में से कौन सा नहीं है?

a) करम छडहा

b) किसान करलई

c) लेडगा सुजान

d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  कपिलनाथ कश्यप की रचना है:

a) गजरा

b) नवा बिहान

c) अंधियारी रात 

d) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  ‘मोर संग चलवरे किसकी रचना है।

a) लक्ष्मण मस्तुरिहा 

b) बलदेव प्रसाद मिश्र

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न –  ‘बस्तर भूषण’ रचना है:

a) बलदेव प्रसाद मिश्र

b) केदारनाथ ठाकुर

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न – नरेन्द्र देव वर्मा की रचना कौन सी नहीं है?

a) सुबह की तलाश 

b) अपूर्वा

c) मोला गुरु बनाई लेते

d) सूरज नइ मरेय

प्रश्न –  बाबू रेवाराम की रचना है:

a) रतनपुर का इतिहास 

b) विक्रम विलास

c) रत्न परीक्षा

d) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  प्रथम छायावादी कवि माने जाते हैं?

a) मुकुटधर पाण्डेय

b) प्रणयन

c) लोचनप्रसाद पाण्डेय

d) सुन्दरलाल शर्मा

CG Paryavekshak OLD Question Paper

छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था

CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2009Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2009Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2013Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2013Download

CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download

CG महिला पर्यवेक्षक परिसीमित भर्ती – 2022Download
CG महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2022Download

Leave a Comment