head महिला पर्यवेक्षक GK 2023 महिला विभाग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर Practice Set 3
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

महिला पर्यवेक्षक GK 2023 महिला विभाग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर Practice Set 3

महिला सुपरवाइजर GK 2023 : विभाग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर Practice Set 3

महिला सुपरवाइजर प्रतियोगी परीक्षा ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट

महिला पर्यवेक्षक प्रश्न उत्तर 2023 Practice Set 3 || महिला सुपरवाइजर MCQ 2023 Practice Set 3 || CG Vyapam Quiz 2023 Practice Set 3 || Mahila Paryavekshak Quiz 2023 Practice Set 3 | CG mahila paryavekshak previous year solved papers | छग महिला पर्यवेक्षक प्रश्न पत्र 2023 3 | cg supervisor model paper 2023 Practice Set 3 | महिला पर्यवेक्षक सामान्य ज्ञान इन हिंदी

Mahila Paryavekshak Free Mock Test | Online Test Series, Practice Sets in Hindi

महिला पर्यवेक्षक 2023 प्रैक्टिस सेट 3 : इस साल सरकार महिला पर्यवेक्षक (महिला सुपरवाइजर) की बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | क्योकि वो लोग ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट देंते नहीं है देते है तो अच्छे अच्छे प्रश्न नहीं मिल पाते व आपका पैसा व समय बर्बाद होता है | ALLGK.IN में मिलता है बेस्ट पैड (पैसा वाला) नोट्स फ्री में इसलिए इस पोस्ट में आपको महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट Mahila Supervisor Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | Mahila Anganwadi Practice Set Paper 2023  से आप यह जान सकते है कि महिला Supervisor का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 100- 200 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  Mahila Supervisor Exam Model Paper 2023 Practice Set 3 दिया गया है |

निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट

महिला पर्यवेक्षक ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट 1 से 20 तक सेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे और पाए फ्री नोट्स

हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला सुपरवाइजर माडल पेपर – ज्वाइन CLICK HERE

Telegram ग्रुपCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन

महिला बाल विकास पेपर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023

01. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में बाल विवाह के संबंध में कौन-सा अधिनियम प्रभावशील है?

 (A) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम-1929

(B) बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006

(C) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम-1986

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर -B

02. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में सही तथ्य है-

(A) यह अधिनियम केन्द्रीय अधिनियम है।

(B) यह अधिनियम जम्मू-कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे भारत देश में लागू है।

(C) यह अधिनियम 11 जनवरी 2007 से पूरे देश में लागू है (जम्मू कश्मीर को छोड़कर)

(D) इस अधिनियम के लागू होने से पूर्व में प्रचलित अधिनियम 1929 निरसित हो गया है।

(E) उपरोक्त समी |

उत्तर -E

03. छ.ग. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2007 कब से प्रभावशील है?

(A) 11 जनवरी 2007 से

(B) 11 फरवरी 2007 से

(C) 14 मार्च 2007 से

(D) 9 जनवरी 2008 से

उत्तर -D

04. बाल विवाह अधिनियम-2006 के तहत् बाल विवाह कहलायेगा-

(A) यदि लड़का 20 वर्ष और लड़की 18 वर्ष की हो।

(B) यदि लड़की 17 वर्ष और लड़का 21 वर्ष का हो ।

 (C) यदि लड़का 25 वर्ष और लड़की 17 वर्ष की हो C

(D) यदि लड़की 21 वर्ष और लड़का 20 वर्ष का हो।

(E) यदि लड़की 18 वर्ष से कम और लड़का 21 वर्ष से कम का हो।

 (F) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -F

05. सर्वप्रथम विवाह के लिए लड़के की आयु 21 वर्ष से कम न हो तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम न हो, निर्धारित किया गया-

(A) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम संशोधन 1986 के द्वारा।

(B) बाल विवाह रोकथाम अधिनियम संशोधन 1978 के द्वारा ।

(C) वाल विवाह रोकथाम अधिनियम संशोधन 1929 के द्वारा ।

 (D) उपरोक्त में कोई नहीं ।

उत्तर -B

 06. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?

 (A) बाल विवाह किसी भी एक पक्ष के बाल होने (निर्धारित आयु से कम होने पर) की स्थिति विवाह रद्द योग्य होगा, बशर्ते निर्धारित आयु से कम आयु वाले पक्ष द्वारा सक्षम न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करे।

(B) याचिकाकर्ता अवयस्क है तो उसके अभिभावक निकट मित्र बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी याचिका दायर कर सकते हैं।

(C) याचिकाकर्ता व्यस्क होने के दो वर्ष के भीतर ही याचिका दायर कर सकता है।

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -D

07. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?

(A) विवाह रद्द होने पर दोनों पक्षों को विवाह में प्रदायिक सामग्री, नगदी, आभूषण आदि अथवा समतुल्य राशि वापस करने का निर्देश न्यायालय दे सकता है।

(B) इस अधिनियम के अनुसार महिला याचिकाकर्ता को पुनर्विवाह होने तक जीविका प्रदान करने अथवा आवास प्रदान करने का आदेश दिया जा सकता है।

(C) यदि बाल विवाह के परिणामस्वरूप शिशु का जन्म होता है तो उसके जीविका विवाहित पार्टी या उसके अभिभावक के द्वारा दिया जावेगा तथा शिशु वैध संतान होगा। भले ही विवाह शून्य घोषित कर दिया जावे।

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -D

08. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के अंतर्गत आरोप सिद्ध होने पर कौन-सा दण्ड दिया जा सकता है?

(A) यदि 18 वर्ष से अधिक आयु वाला व्यस्क व्यक्ति किसी 18 वर्ष से कम आयु वाले स्त्री से विवाह करता है तो दो साल कैद या 1.00 लाख जुर्माना या दोनों हो सकता है।

(B) यदि कोई व्यक्ति बाल विवाह करवाता है या संचालनकर्ता है या ऐसे कृत्य के लिए प्रोत्साहित करता है या छल से विवाह करवाता है या बलात से बाध्य करता है तो ऐसा विवाह शून्य होगा और दोषी को दो वर्ष की कैद, 1.00 लाख जुर्माना या दोनों ही सजाओं से दंडित किया जा सकता है।

(C) यदि बाल विवाह की जानकारी होने पर उसे रोकने के लिए निषेधाज्ञा जारी किया जा सकता है। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति दो वर्ष की सजा या 1.00 लाख जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है।

(D) अधिनियम के तहत बाल विवाह के लिए दोषी महिला को कारावास की सजा नहीं दी जा सकती।

 (E) उपरोक्त सभी।

उत्तर -E

09. बाल विवाह रोकथाम अधिनियम-1929 जिसे शारदा एक्ट के नाम से भी जानते हैं, का सही तथ्य है-

(A) इस अधिनियम का प्रारूप हर बिलास शारदा द्वारा तैयार किया गया है।

(B) यह अधिनियम देश में 1930 में लागू किया गया है।

(C) स्वतंत्रता पश्चात् अधिनियम को संशोधन किया गया, जिसके अनुसार विवाह की आयु लड़की के लिए 15 वर्ष एवं लड़के के लिए 19 वर्ष नियत की गई।

(D) 1978 में संशोधन पश्चात् विवाह की आयु लड़की – 18 वर्ष, लड़का- 21 वर्ष नियत की गई ।

 (E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक बुक 2023 PDF Download क्लिक करे यहाँ

महिला पर्यवेक्षक भर्ती ऑनलाइन टेस्ट फ्रीCLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 1 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 2 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 3 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 4 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 5 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 6 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 7 CLICK HERE

महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर Part – 8 CLICK HERE

Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

 10. छ.ग. राज्य में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम – 2006 की धारा 16 (i) के तहत् जिलों के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है-

(A) जिला कलेक्टर

(B) पुलिस अधीक्षक

(C) जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला बाल विकास अधिकारी

(D) उपरोक्त सभी को ।

उत्तर -C

11. बाल विवाह रोकने के लिए छ.ग. राज्य द्वारा किया जा रहा है-

(A) बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम- 2006 का प्रभावी क्रियान्वयन

(B) निर्धन कन्या सामूहिक विवाह योजना |

(C) शिविरों का आयोजन ।

(D) बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी की नियुक्ति ।

(E) उपरोक्त सभी।

उत्तर -E

12. बाल विवाह है-

(A) एक सामाजिक बुराई

(B) कानूनी अपराध

(C) केवल ‘A’

(D) ‘A’ ‘B’ दोनों।

उत्तर -D

13. बाल विवाह का प्रमुख कारण है-

(A) अज्ञानता / अशिक्षा

(B) गरीबी

(C) सामाजिक कुरूतियाँ एवं मान्यतायें

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर – D

14. छत्तीसगढ़  दहेज प्रतिषेध अधिनियम 2004 कब से लागू है?

(A) 24.03.2004

(B) 01.03.2005

(C) 01.01.2004

(D) उपरोक्त में कोई नहीं 

उत्तर आ

15. राज्य में दहेज प्रतिषेध अधिकारी अधिनियम की धारा 8 (ख) के तहत नियुक्त किया गया है-

(A) समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ।

(B) समस्त परियोजना अधिकारी को ।

(C) समस्त कलेक्टर्स को

(D) समस्त पुलिस अधीक्षक को ।

उत्तर आ

16. दहेज प्रतिषेध अधिनियम-2004 की मुख्य बातें हैं-

(A) प्रत्येक शासकीय कर्मचारी दहेज न लेने की घोषणा करेगा

(B) प्रदेश में एक मुख्य दहेज प्रतिषेध अधिकारी होगा।

(C) पक्षकार विवाह के एक माह के भीतर उपहारों की सूची दहेज प्रतिषेध अधिकारी को प्रस्तुत करेगा । 1

(D) दहेज प्रतिषेध अधिकारी शिकायत प्राप्त होने पर अथवा स्वविवेक से बिना वारंट के भी जाँचकर अभियोजन हेतु सक्षम दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा ।

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

17. दहेज प्रथा एक-

(A) सामाजिक बुराई है.

(B) कानूनी अपराध है

(C) सामाजिक प्रथा है

(D) उपरोक्त सभी।

उत्तर -D

18. वर्तमान में दहेज को रोकने के लिए जो केन्द्रीय अधिनियम लागू है उसका नाम-

(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम-2004

(B) छ.ग. दहेज प्रतिषेध अधिनियम-2004

(C) दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1991

(D) दहेज प्रतिषेध अधिनियम-2001

उत्तर -A

 19. दहेज का आशय-

(A) विवाह के समय कोई मूल्यवान सम्पत्ति या नगद में राशि एक पक्षकार द्वारा दूसरे पक्षकार को देना ।

 (B) विवाह के समय मूल्यवान सम्पत्ति एक पक्षकार द्वारा दूसरे पक्षकार को देना ।

(C) विवाह के पूर्व या विवाह के बाद किसी भी समय एक पक्षकार द्वारा दूसरे पक्षकार को कोई नगदी मूल्यवान सम्पत्ति या प्रतिभूति देता है।

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -C

20. दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 के अंतर्गत आरोप सिद्ध होने पर दण्ड का प्रावधान है- से कम

(A) दहेज लेने अथवा देने के लिए अथवा प्रेरित करने के लिए पाँच वर्ष की सजा से कम नहीं और अर्थदण्ड 15 हजार रू. नहीं होगा ।

(B) दहेज की मांग करने वाले पक्ष को (माता / पिता / रिश्तेदार / संरक्षक) को छः माह से दो वर्ष तक की सजा एवं 10 हजार रू. का अर्थदण्ड ।

(C) दहेज लेनदेन के संबंध में विज्ञापन पर रोक, अवहेलना करने पर छ: माह से पाँच वर्ष तक की सजा एवं 15 हजार रू. जुर्माना ।

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर – D

21. दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 के परिपेक्ष्य में सही है-

(A) विवाह के उपलक्ष्य में दहेज की मांग किये बिना जो उपहार मिलते हैं उन्हें दहेज नहीं माना जाएगा।

(B) दहेज लेनदेन के लिए किया गया करार शून्य होगा।

(C) प्राप्त दहेज की राशि सम्पत्ति या प्रतिभूति, विवाह के तीन माह के भीतर स्त्री को हस्तांतरित करेगा। यदि स्त्री अव्यस्क हो तो व्यस्क होने के एक वर्ष के भीतर हस्तांतरित करेगा।

(D) उपरोक्त सभी।

उत्तर -D

22. दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 के परिपेक्ष्य में सही हैं-

(A) यदि दहेज हस्तांतरण में चूक की जाती है तो छः माह से 2 वर्ष तक की सजा एवं 5 से 10 हजार रू. तक जुर्माना ।

(B) यदि सात वर्ष के भीतर लड़की की मृत्यु हो जाती है तो दहेज में प्राप्त सामग्री उसके संतान या माता-पिता को वापस करना होगा।

(C) अधिनियम में कोई भी बात अधिनियम की धारा 03 एवं 04 के उपबंधों पर प्रभाव नहीं डालेगी ।

(D) दहेज प्रकरण में प्रमाण भार अभियुक्त पर होगा ।

(E) इस अधिनियम के तहत अपराध अजमानतीय एवं राजीनामा अयोग्य होगा ।

(F) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -F

23. राज्य शासन दहेज रोकने के लिए उपाय कर रही है-

(A) दहेज प्रतिषेध नियम-2004 लागू किया ।

(B) दहेज प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया ।

(C) कर्मचारियों से दहेज न लेने एवं न देने की घोषणा पत्र भरवाना ।

(D) जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार ।

(E) दहेज प्रतिषेध सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है।

(F) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -F

24. दहेज प्रथा चलन का मुख्य कारण है-

(A) भौतिक वादिता

(B) रीति-रिवाज

(C) पारिवारिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा

(D) महिलाओं का सामाजिक स्थिति कमजोर होना ।

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

25. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम-2005 लागू किया गया है-

(A) 30.12.2004

(B) 02.01.2005

(C) 01.01.2006

(D) 30.09.2005

उत्तर -D

26. टोनही जैसी अन्ध विश्वास के कारण महिलाओं के ऊपर बढ़ते अपराध एवं अत्याचार को रोकने के लिए टोनही संबंधी कानून बनाने एवं लागू करने वाला छ.ग. राज्य है देश का –

(A) प्रथम राज्य

(B) द्वितीय राज्य

(C) तृतीय राज्य

(D) पांचवा राज्य

उत्तर -B

27. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 बनाने का मुख्य कारण है

A. जादू टोना एवं झाड़ फूंक जैसे अंधविश्वास को रोकने के लिए

B. छत्तीसगढ़ में टोनी से जुड़े बढ़ते अपराध को रोकना

C. बिना वजह प्रतियोगिता विधवा एवं कमजोर महिलाओं को टोनी के आड़ में प्रताड़ित किया जाना

D. इस बुराई को दूर करने के लिए प्रचार प्रसार एवं समझाइश का प्रभाव न होना

E. इस अंधविश्वास के कारण कुपोषण मातृमृत्यु शिशु मृत्यु जैसे गंभीर मुद्दों में बढ़ोतरी हो रही थी

F. उपरोक्त सभी

उत्तर –

28. टोनही प्रताड़ना  निवारण अधिनियम 2005 के प्रावधानों में कौन सा तथ्य सही है

A. अधिनियम के तहत अपराध गैर जमानतीय है

B. टोनही प्रताड़ना के रूप में पहचान करने के लिए दोषसिद्ध होने पर 3 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना

C. शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना के लिए दोषसिद्ध होने पर 5 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माना

D. उपरोक्त सभी

उत्तर –

29. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के तत्वाधान में कौन सा सही है

A. अभिकथित उपचार के लिए पांच वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माना

B. टोनही होने का दावा करने पर 1 वर्ष की सजा एवं जुर्माना

C. जुर्माने के रूप में वसूल किया गया जुर्माना पुर्ण या आंशिक पीड़ित पक्ष को प्रदान किया जा सकता है

D. उपरोक्त सभी

उत्तर – D

30. अनैतिक  व्यापार  निवारण अधिनियम  1956 लागू करने का मुख्य कारण

A. महिलाओं के चारित्रिक पतन को रोकना

B. महिलाओं के अनैतिक व्यापार एवं खरीद फरोख्त को रोकना

C. महिलाओं को शारीरिक शोषण एवं अध:पतन से बचाना

D. महिलाओं का व्यापार करने वाले अथवा दलालों से महिलाओं को मुक्त कराना

उत्तर – E

31. अनैतिक व्यापार  निवारण अधिनियम 1956 में निम्नलिखित में से कौन सा प्रावधान है

A. कोई व्यक्ति  किसी महिला से वेश्यावृत्ति नहीं करा सकता और नहीं खरीद फरोख्त कर सकता है

B. कोई व्यक्ति किसी गृह अथवा परिसर को वैश्यागृह के रूप में प्रयुक्त नहीं कर सकता अवहेलना करने पर 3 वर्ष का कठोर कारावास

C. वेश्यावृत्ति उपार्जन पर जीवन निर्वाह दंडनीय अपराध 18 वर्ष के अधिक उम्र की महिला अपराध करती है तो 2 वर्ष की कारावास एवं ₹1000 जुर्माना अथवा दोनों

D. उपरोक्त सभी

उत्तर -D

32. अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम-1956 के संबंध में सही है-

(A) वेश्यावृत्ति के लिए उत्प्रेरित करने वाले को 3 से 7 वर्ष की सजा एवं दो हजार रू. जुर्माना ।

(B) वेश्यावृत्ति के लिए याचना करने वाले को छः माह तक की सजा तथा एक हजार रू. तक का जुर्माना ।

(C) वारंट के बिना तलाशी लिया जा सकता है।

(D) उपरोक्त सभी।

उत्तर -D

33. बालक (श्रम गिरवीकरण) अधिनियम-1933 की मुख्य बातें-

(A) अधिनियम के तहत् बालक से आशय 15 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति ।

(B) बालक के श्रम को गिरवी करने का करार शून्य होगा ।

(C) बालक के श्रम को गिरवी करने का करार करने वाले माता-पिता या संरक्षक को 50 रूपये जुर्माना से दंडित किया जा सकता है।

(D) बालक के श्रम को गिरवी रखने हेतु करार करने वाले व्यक्ति को दो सौ रूपये का जुर्माना ।

(E) उपरोक्त सभी 1

उत्तर -E

34. बाल श्रमिक (प्रतिषेध एवं नियमन) अधिनियम-1986 की मुख्य बातें-

(A) 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखाने अथवा जोखिम भरे काय से प्रतिषेध |

(B) बाल श्रमिकों के नियोजन पर प्रतिबंध, किन्तु यह उन पर लागू नहीं होगा, जो अपने परिवार के सदस्यों की मदद से कोई कार्यशाला या प्रक्रिया चला रही हो ।

(C) यह अधिनियम शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं अथवा मान्यता प्राप्त में भी लागू नहीं है ।

(D) उपरोक्त सभी।

उत्तर -D

35. महिलाओं में अशिष्ट रूपण अधिनियम-1986 के प्रावधान है-

(A) महिलाओं का अशिष्ट रूपण करने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध ।

(B) महिलाओं के अशिष्ट रूपण करने वाले पुस्तकों, पुस्तिकाओं, पाम्पलेट्स आदि के प्रकाशन एवं डाक से भेजने पर प्रतिबंध ।

(C) अधिनियम का उल्लंघन करने वाले को दो वर्ष तक की कारावास एवं दो हजार रू. तक जुर्माना । दुबारा अपराध करने पर छः माह से पांच वर्ष तक की सजा एवं दस हजार रू. से एक लाख रू. तक जुर्माना ।

(D) अपराध संज्ञेय और जमानतीय ।

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

36. अभी हाल ही में छ.ग. में एक महिला सती हुई है. इसके संबंध में कौनसा तथ्य सही है?

(A) सती हुई महिला का नाम श्रीमती लालवती वर्मा है।

(B) सती हुई महिला के पति का नाम श्रीशिवनंदन वर्मा है।

(C) महिला कसडोल ब्लॉक के छेछर ग्राम के निवासी है।

(D) उपरोक्त सभी।

उत्तर -D

37. सती प्रथा एक सामाजिक कुरीति है, जिसे दूर करने के लिए पुनः उद्धार आंदोलन के समय किनके द्वारा आंदोलन चलाया गया-

(A) राजा राममोहन रॉय

(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(C) महात्मा गांधी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर -A

38. सती प्रथा अधिनियम की मुख्य बातें-

(A) सती कर्म करने का प्रयत्न अथवा सती कर्म करने का कोई कार्य करने वाले को एक वर्ष की अवधि का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों ।

(B) सती कर्म करने पर प्रत्यक्ष दुष्प्रेरण करने वाले व्यक्ति को मृत्युदंड या आजीवन कारावास और जुर्माना ।

(C) सती कर्म करने का प्रयत्न करने पर प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष दुष्प्रेरण करने वाले को आजीवन कारावास और जुर्माना ।

(D) सती कर्म को गौरवान्वयन करने वाले व्यक्ति को एक से सात वर्ष का कारावास एवं पांच हजार रू. से तीस हजार रू. तक जुर्माना ।

(E) सती कर्म स्थल पर निर्माण (मंदिर अन्य संरचना) निषेव एवं हटाने का प्रावधान ।

(F) उपरोक्त सभी।

उत्तर -F

39. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम – 2005 कब से लागू है ?

 (A) 12.12.2005

 (B) 15.12.2005

(C) 26.10.2006

(D) 01.01.2007

उत्तर -C

40. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 लागू किया गया-

 (A) महिलाओं को अधिक प्रभावी ढंग से संरक्षण प्रदान करने के लिए ।

(B) महिलाओं का घरों में होने वाले शारीरिक, लैंगिक, मौखिक, संवेगात्मक, आर्थिक शोषण से बचाने के लिए। (C) स्त्रियों के अधिकारों के लिए घर का प्रबंध में सुरक्षा प्रदान करने के लिए (साझी गृहस्थी में निवास का हक ) । (D) व्यथित महिला के हित में संरक्षण आदेशों को पारित करने के लिए मजिस्ट्रेट को सशक्त बनाने के लिए । (E) महिलाओं को दुरूपयोगकर्ता रिश्तेदार के शोषण से बचाने के लिए ।

 (F) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -F

 41. घरेलू हिंसा से आशय-

(A) व्यथित व्यक्ति के स्वास्थ्य सुरक्षा, जीवन, अंग, तंदुरूस्ती को हानि / क्षति पहुंचाना / जोखिम में डालना । या

(B) व्यथित व्यक्ति को या उसके रिश्तेदार को बाध्य करना / तंग करना / मजबूर करके क्षति पहुंचाना है। मूल्यवान सम्पत्ति प्रतिपूर्ति दहेज के लिए मांग करता है। या

 (C) (A) और (B) में उल्लेखित किसी आचरण द्वारा दुखी व्यक्ति या उसके रिश्तेदार को धमकी देता है, या

(D) व्यथित व्यक्ति को अन्यथा शारीरिक, मानसिक क्षति पहुंचाता है या कारण बनता है।

(E) उपरोक्त सभी। महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक भाग-1 योजनाएं एवं कार्यक्रम

उत्तर -E

42. घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत अपीलार्थी/ व्यथित, आवेदक/ पीड़िता हो सकता है-

(A) पत्नी

(B) स्त्री, जो विवाह की प्रवृत्ति में रिश्तेदार हो ।

(C) घरेलू रिश्तेदार, जो साथ रहते हो या साथ में रह चुके हो।

(D) उपरोक्त में से कोई भी ।

उत्तर -D

43. साधारण अर्थों में घरेलू हिंसा-

(A) शारीरिक दुरूपयोग

(B) मौखिक एवं भावनात्मक दुरूपयोग

(C) लैंगिक दुरूपयोग

(D) आर्थिक दुरुपयोग

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

 44. शारीरिक दुरूपयोग में शामिल है-

(A) शारीरिक पीड़ा पहुंचाना

(B) जीवन, अंग या स्वास्थ्य को खतरा

(C) आपराधिक बल प्रयोग

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -D

45. लैंगिक दुरूपयोग में शामिल है-

(A) स्त्री की गरिमा का दुरूपयोग करना ।

(B) अपमानित करना ।

 (C) अप्रतिष्ठित करना ।

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -D

46. मौखिक एवं भावनात्मक दुरूपयोग में शामिल है-

(A) अपमान

(B) दुखी व्यक्ति से संबद्ध व्यक्ति को शारीरिक पीड़ा पहुंचाने की धमकी देना ।

(C) लड़का न होने पर उपहास करना ।

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -D

47. आर्थिक दुरूपयोग में शामिल है-

(A) आर्थिक या वित्तीय संसाधन जिस पर उसका हक है, से वंचित रखना ।

(B) गृहस्थी की सामान / सम्पत्ति के उपयोग से वंचित रखना ।

(C) स्त्रीधन आदि सम्पत्ति से वंचित रखना ।

 (D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -D

48. घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के संबंध में सही तथ्य है-

(A) इस अधिनियम के तहत् संरक्षण अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान।

(B) पीड़िता को आश्रय गृह उपलब्धता कराने का प्रावधान।

(C) सेवा प्रदाता पंजीकृत संस्था होगी।

(D) चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रावधान।

 (E) आर्थिक अनुतोष प्रदान नहीं कर सकता ।

 (F) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -F

 49. घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत् आर्थिक अनुतोष में शामिल होगा-

(A) स्वयं की जीविका एवं बच्चों के भरण-पोषण के लिए।

(B) चिकित्सकीय व्यय के साथ शारीरिक क्षति के लिए प्रतिकर |

 (C) मानसिक प्रताड़ना तथा भावनाओं के लिए प्रतिकर ।

(D) सम्पत्ति के विनाश, नुकसान के लिए प्रतिकर ।

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

 50. घरेलू हिंसा में शामिल है-

(A) शारीरिक

(B) लैंगिक

(C) मौखिक

 (D) आर्थिक

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

51. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 की धारा 8 के तहत् प्रत्येक जिले के लिए संरक्षण अधिकारी, छ.ग. राज्य द्वारा 20 अप्रैल 2007 को नियुक्त किया गया-

(A) महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

(B) पुलिस अधीक्षक को

(C) जिला कलेक्टर को

(D) सिटी मजिस्ट्रेट को

उत्तर -A

52. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 के तहत् प्रावधान है-

(A) प्रत्यर्थी द्वारा संरक्षण आदेश, अंतरिम संरक्षण आदेश भंग किये जाने पर एक वर्ष का कारावास तथा बीस हजार रूपये जुर्माना या दोनों हो सकता है ।

(B) इस अधिनियम के तहत् अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होगा।

(C) संरक्षण अधिकारी कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करता है या विफल रहता है या इंकार करता है तो 1 वर्ष तक का कारावास या 20 हजार रू. तक जुर्माना अथवा दोनों के साथ दंडनीय होगा ।

 (D) इस अधिनियम के तहत् दी गई सजा तत्समय प्रवृत्ति किसी अन्य विधि के उपबंधों के अतिरिक्त होंगे।

 (E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

 53. महिला एवं बाल विकास विभाग में स्वैच्छिक संगठनों के लिए प्रचलित अनुदान नियम को किस नाम से जाना जाता है-

(A) महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत् स्वैच्छिक संगठनों के लिए अनुदान नियम-2005

(B) अनुदान नियम – 2006

(C) अनुदान नियम-2004

(D) उपरोक्त में कोई नहीं ।

उत्तर -A

54. महिला एवं बाल विकास विभाग में स्वैच्छिक संगठनों के लिए प्रचलित अनुदान नियम-2005 प्रदेश में प्रभावशील है-

(A) 01.04.2006

(B) 16.05.2005

(C) 01.01.2005

(D) 01.11.2000

उत्तर -B

55. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं को एकीकृत कर क्या नाम दिया गया है?

(A) मिशन वाल्सल्य

(B) मिशन संवल

(C) मिशन सामार्थ्य

(D) मिशन शक्ति

उत्तर -D

 56. मिशन शक्ति योजना की शुरूआत कब की गई

(A) 1 अप्रैल 2020

(B) 1 अप्रैल 2021

 (C) 1 अप्रैल 2022

(D) 1 अप्रैल 2023

उत्तर – C

57. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रथम जीवित संतान हेतु देय राशि हैं-

(A) 4000 रू.

(B) 5000 रू.

(C) 6000 रू.

(D) 7000 रू.

उत्तर -B

58. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में द्वितीय संतान के बालिका होने पर देय राशि है

(A) 4000 रू.

 (B) 5000 रू.

 (C) 6000 रू.

 (D) 7000 रू. –

उत्तर -C

59. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांतर्गत वर्ष 2022-23 में हितग्राहियों की संख्या है

(A) 2 लाख –

(B) 2.3 लाख

(C) 2.71 लाख

(D) 3 लाख

उत्तर -C

60. शक्ति सदन को संचालन छत्तीसगढ़ के किन जिलों में किया जा रहा है? (1) बिलासपुर (2) रायपुर (5) कोरिया (3) दुर्ग (4) कोरबा (6) बस्तर (7) सरगुजा

(A) 1, 2, 3, 4

(B) 3,4,5,6

(C) 1, 4, 5, 7

 (D) 1, 4, 6, 7

उत्तर -C

 61. शक्ति सदन के अंतर्गत केंद्र राज्य का अंशदान क्रमश: है ?

(A) 50:50

(B) 75:25

(C) 60 : 40

 (D) 90:10

उत्तर -C

62. कामकाजी महिलाओं हेतु हॉस्टल कार्यक्रम का नाम बदलकर क्या रखा गया है?

(A) नारी निकेतन

 (B) महिला आवास

(C) सखी निवास

(D) शक्ति सदन

उत्तर -C

63. सखी योजना से संबंधित सही तथ्य है 1) इसका प्रारंभ जुलाई 2015 से किया गया । 2) यह महिलाओं को चिकित्सा विधिक मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराता है । 3) पहला सखी सेंटर छत्तीसगढ़ राज्य में खोला गया था ।

(A) 1, 2

 (B) 2. 3

(C) 1, 2, 3

(D) 1, 3

उत्तर -C

64. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को कब शामिल किया गया?

(A) 2015-16

 (B) 2017-18

 (C) 2021-22

(D) 2022-23

उत्तर -D

65. महिला हेल्प लाईन नं (टोल फ्री नं 181) की शुरूआत कब की गई –

 (A) 2015

(B) 2016

 (C) 2017

(D) 2018

उत्तर -B

66. मिशन वात्सल्य के हितग्राहियों में शामिल 1. देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे । 2. अन्य परित्यक्त बच्चे 3. कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चे 4. बाल श्रमिक

(A) 1, 2, 3

(B) 1, 2, 4

(C) 1, 2, 3, 4

(D) 2, 3

उत्तर -C

67. राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण के अध्यक्ष होते हैं

(A) मुख्यमंत्री

(B) गृहमंत्री

(C) महिला एवं बाल विकास मंत्री

(D) सचिव (महिला एवं बाल विकास विभाग )

उत्तर -D

68. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरूआत कब की गई

(A) 1 जुलाई 2012

(B) 1 जुलाई 2017

(C) 10 जुलाई 2012

(D) 10 जुलाई 2017

उत्तर -B

69. पी. एन.डी.टी. एक्ट-1994 का मुख्य उद्देश्य-

(A) कन्या भ्रूण हत्या को रोकना ।

(B) भ्रूण परीक्षण को रोकना 1

(C) गर्भाधान के पूर्व लिंग चयन को रोकना ।

(D) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -D

 70. पी. एन.डी.टी. एक्ट-1994 के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?

(A) गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व लिंग परीक्षण कराना दंडनीय अपराध है।

(B) लिंग परीक्षण से संबंधित किसी भी तरह का विज्ञापन देना वर्जित है।

(C) लिंग परीक्षण का अपराध सिद्ध होने पर तीन वर्ष का कारावास एवं पचास हजार रू. का जुर्माना व दुबारा अपराध करने पर पांच वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख का जुर्माना हो सकता है।

(D) उपरोक्त सभी।

उत्तर -D

 71. पी. एन.डी.टी. एक्ट-1994 के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?

 (A) लिंग परीक्षण संबंधी विज्ञापन देने पर उसे पांच वर्ष की सजा तथा दस हजार रू. से पंद्रह हजार रू. तक जुर्माना हो सकता है।

 (B) जो व्यक्ति महिला को लिंग परीक्षण के लिए दबाव डालेगा, वह भी दंड का भागीदार होगा।

(C) महिला स्वयं भी लिंग परीक्षण के आधार पर गर्भ समापन कराती है तो वह भी दंड का भागीदार होगा।

(D) उपरोक्त सभी।

उत्तर -D

72. पी. एन. डी. टी. एक्ट-1994 के तहत निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में भ्रूण परीक्षण तथा भ्रूण का समापन अपराध नहीं है-

(A) गुणसूत्री अनियमितताओं

(B) अनुवांशिक उपापचयी विकारों

(C) हीमोग्लोवीनोपैथी

(D) लिंग संबंधी विकारों में

(E) जन्मजात विषमतायें

(F) अन्य कोई अनियमितता या बीमारी जैसा कि केन्द्रीय पर्यवेक्षणीय मंडल द्वारा निर्दिष्ट की जावे ।

 (G) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -G

 73. पी. एन. डी. टी. एक्ट-1994 के तहत कब प्रसव पूर्व परीक्षण विधि मान्य होगा?

(A) गर्भवती महिला की आयु 35 वर्ष से अधिक हो ।

 (B) गर्भवती महिला के दो या अधिक गर्भपात या गर्भस्थ भ्रूण हानि हो चुकी हो।

 (C) गर्भवती महिला ड्रग्स विकरण इंफैक्शन या कैमिकल्स जैसे किसी पोटेंशियली टेराटोजैनिक एजेंट्स के संपर्क में आई हो ।

 (D) गर्भवती महिला या उसके पति के परिवार में मानसिक मंदन या शारीरिक रचना जैसे— स्पैस्टिसिटी या अन्य आनुवांशिक बीमारी का इतिहास हो ।

(E) कोई अन्य शर्त जो बोर्ड द्वारा विहित की जावे ।

(F) उपरोक्त सभी।

उत्तर -F

74. पी. एन.डी.टी. एक्ट-1991 निम्नलिखित में से कौन प्रसूति पूर्व परीक्षण या लिंग चयन परीक्षण करा सकता है?

(A) स्वयं महिला

(B) महिला का पति

(C) पति-पत्नि आपसी सहमति से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

उत्तर -D

 75. गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971 के अनुसार गर्भ समापन कराना कानूनन अपराध है। डॉक्टर की सलाह से निम्नलिखित परिस्थितियों में गर्भ समापन विधि विरूद्ध नहीं होगा-

(A) यदि बच्चे को गर्भ में रखने से गौं को खतरा हो ।

(B) माँ के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को खतरा हो ।

(C) बच्चा गंभीर रूप से विकलांग पैदा हो सकता हो ।

(D) परिवार नियोजन का साधन असफल रहा हो ।

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

76. बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम-2005 कब से लागू किया गया है-

(A) 20 जनवरी 2005

(B) 20 जनवरी 2006

(C) 20 जनवरी 2007

(D) 20 जनवरी 2008

उत्तर -B

77. बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 लागू करने का उद्देश्य है-

(A) बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अधिकार सम्बन्धी अभिसमय का अनुपालन करने।

(B) विद्यमान विधि नीति एवं पद्धति का विश्लेषण ।

 (C) बच्चों को प्रभावित करने वाली नीति या प्रथा के किसी पहलू के संबंध में जाँच करने ।

 (D) बच्चों के सुरक्षा के संबंध में सरकार को रिपोर्ट देने ।

(E) उपरोक्त सभी।

उत्तर -E

78. छत्तीसगढ़  महिला आयोग का गठन किया गया-

(A) 24.03.2001

(B) 24.03.2002

(C) 24.03.2003

 (D) 01.11.2000

उत्तर -A

79. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नहीं रही है-

(A) श्रीमती हेमवन्ती पोर्ते

(B) श्रीमती सुधा वर्मा

(C) श्रीमती विभा राव

(D) श्रीमती शताब्दी पाण्डेय

उत्तर -D

80. छ.ग. राज्य महिला आयोग गठन का उद्देश्य-

(A) महिलाओं के हितों की देखभाल एवं संरक्षण करने।

(B) महिलाओं के प्रति भेदभाव मूलक -व्यवस्था को करने।

(C) महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान सुनिश्चित करने । दूर

 (D) महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने ।

(E) उपरोक्त सभी ।

उत्तर -E

81. वर्तमान में राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष हैं-

 (A) श्रीमती सुधा वर्मा

(B) श्रीमती लता उसेंडी

(C) श्रीमती किरणमयी नायक

(D) श्रीमती शताब्दी पाण्डेय

उत्तर -C

82. राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन किया गया-

 (A) 24.03.2001

(B) 31.01.2001

(C) 15.01.1992

 (D) 31.01.1992

उत्तर -D

83. राज्य महिला आयोग के संबंध में कौन-सा अधिनियम वर्तमान में प्रभावशील है?

 (A) राज्य महिला आयोग अधिनियम-1995

(B) राज्य महिला आयोग अधिनियम-1992

 (C) राज्य महिला आयोग (प्रक्रिया) विनियम-1998

(D) उपरोक्त में कोई नहीं ।

उत्तर -A

84. राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष हो सकता है-

 (A) कोई विख्यात महिला/ सामाजिक कार्यकर्ता

(B) कोई ऐसी महिला जो महिलाओं के हित के लिए प्रतिबद्ध हो ।

(C) (A) या (B) में से कोई भी जिसे सरकार नाम निर्देशित करे।

(D) उपरोक्त में कोई नहीं ।

उत्तर -C

85. राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष को छोड़कर अधिकतम सदस्य हो सकते हैं-

 (A) 6

(B) 8

(C) 5

(D) 6

उत्तर -A

86. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में वर्तमान में कुल कितने सदस्य हैं-

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

उत्तर – C

87. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष / सदस्यों का कार्यकाल होता है-

(A) 3 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर -A

88. छ.ग. राज्य महिला आयोग का प्रथम अध्यक्ष-

(A) श्रीमती सुधा वर्मा

(B) श्रीमती हेमलता चन्द्राकर

(C) श्रीमती हेमवंत पोर्ते

(D) श्रीमती गीता देवी

उत्तर -C

89. राज्य महिला आयोग द्वारा किये जाने वाले कौन-सा कृत्य नहीं है ?

 (A) जन सुनवाई करना

(B) महिलाओं से जुड़ी विषयों, अन्वेषण एवं अनुसंधान गहन अध्ययन ।

(C) महिलाओं से जुड़ी शिकायतें प्राप्त करना ।

 (D) महिला जेल एवं महिला गृहों का निरीक्षण

(E) दण्ड अथवा सजा देना ।

उत्तर -E

 90. व्यथित व्यक्ति के बालक/बालिकाओं की अस्थायी अभिरक्षा का आदेश मजिस्ट्रेट द्वारा कौन-से प्रावधान के तहत दिया जा सकता हैं ?

 (A) धारा 19

(B) धारा 18

(C) धारा 21

(D) धारा 22

उत्तर – C

91. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 में दोषी व्यक्ति को कितने वर्ष की सजा दिए जाने का प्रावधान किया गया हैं ?

(A) 5 से 7 वर्ष

 (B) 3 से 5 वर्ष

(C) 2 से 3 वर्ष

(D) 5 से 10 वर्ष

उत्तर -B

92. दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत निम्न में किसे दहेज प्रतिषेध अधिकारी घोषित किया गया हैं ?

(A) जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी

(B) जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी

(C) जिला विधिक अभियोजन अधिकारी

(D) जिला जनसंपर्क अधिकारी

उत्तर -A

93. मजिस्ट्रेट अनुतोष आवेदन का निपटारा कितने दिवसों के भीतर करेगा ?

(A) 30 दिवस

(C) 60 दिवस

(B) 35 दिवस

(D) 45 दिवस

उत्तर -C

94. घरेलू हिंसा से संरक्षण के अनुतोष के आदेश को प्राप्त करने के लिए मजिस्ट्रेट की न्यायालय में घरेलू हिंसा से स्त्री का संरक्षण अधिनियम, 2005 की कौन-सी धारा में आवेदन प्रस्तुत किया जाता हैं?

 (A) धारा 11

(B) धारा 12

(C) धारा 13

(D) धारा 14

उत्तर -B

95. केन्द्र सरकार और प्रत्येक राज्य सरकार घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाने हेतु क्या उपाय करेगी ?

(A) सार्वजनिक मीडिया द्वारा व्यापक प्रचार 6

 (B) न्यायिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण

(C) विधि, गृह, स्वास्थ्य और मानव संसाधन मन्त्रालयों/विभागों के बीच समन्वय

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर -D

96. स्त्री संरक्षण अधिनियम की धारा 7 के अन्तर्गत, व्यथित व्यक्ति के अलावा कौन-सा व्यक्ति चिकित्सा प्रभारी व्यथित व्यक्ति को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध कर सकता हैं ?

(A) संरक्षण अधिकारी और / या सेवा प्रदाता

(B) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और / या सेशन न्यायधीश

(C) जिला मजिस्ट्रेट और / या उपखण्ड मजिस्ट्रेट

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर -A

97. महिला का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 का सम्बन्ध किस वाद से हैं ?

(A) नीलवती बहेरा बनाम उड़ीसा राज्य

(B) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य

(C) इंदिरा साहनी बनाम भारत संघ

 (D) नाज फाउण्डेशन वाद

उत्तर -B

98. छत्तीसगढ़ में दहेज प्रतिषेध अधिनियम कब लागू किया गया?

(A) वर्ष 2003 में

 (B) वर्ष 2001 में

(C) वर्ष 2004 में

(D) वर्ष 2000 में

उत्तर -C

99. संरक्षण अधिकारियों के कर्तव्यों में शामिल हैं ?

(A) मजिस्ट्रेट की उसके कर्तव्य निर्वहन में सहायता करना ।

(B) मजिस्ट्रेट को घरेलू हिंसा रिपोर्ट को अग्रेषित करना ।

(C) व्यथित व्यक्ति को प्रदत्त विधिक सहायता आश्रय गृह व चिकित्सकीय सुविधाओं की सूची तैयार करना ।

(D) इनमें से सभी महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक

उत्तर -D

100. घरेलू हिंसा की प्रकृति में शामिल होती हैं-

 (A) शारीरिक हिंसा व प्रताड़ना

(B) अभद्र तथा अपमानित भाषा का प्रयोग

(C) कम बुद्धि तथा आत्महत्या करने हेतु उकसाना

(D) उपर्युक्त में से सभी

उत्तर -D

4 thoughts on “महिला पर्यवेक्षक GK 2023 महिला विभाग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर Practice Set 3”

  1. बहुत बढ़ियां 🙏🙏🙏sir एक बार कुपोषण आंकड़ा से relative प्रश्न और chhatisgarh के सभी राज्यों मे कितना aganvadi संचालित है,स्वीकृत है,और भारत और राज्य मे कितने %कुपोषण हैं इससे सम्बंधित प्रश्न भी अपडेट किजीये sir ji 🙏🙏🙏

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment