head छत्तीसगढ़ लेबर इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर 2014 With Answer Key PDF Download
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ लेबर इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर 2014 With Answer Key PDF Download

Download CG Vyapam Sahayak Shram Adhikari Question Papers Pdf Download 2014 @cgvyapam.gov.in

छत्तीसगढ़ व्यापम सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक भर्ती 2014 Question Paper With Answer Key

CG Vyapam labour inspector 2014 Question Paper with Answer Key powered by vyapam.cgstate.gov.in | सीजी लेबर इंस्पेक्टर भर्ती 2023

यदि आपको फ्री में बेस्ट gk नोट्स चाहिए तो ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप Click Here

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक 2014 क Solved Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी

CG सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक छत्तीसगढ़ में सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक एग्जाम 2014 से लेकर 2023 तक Exam सिर्फ 2 बार हुआ है 2014 -2018 में डाउनलोड करे |क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

CG Sahayak Shram Adhikari Question Paper 2014

FREE GK NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

CG labour inspectorQuestion Papers 2014 Pdf

सभी 150 प्रश्नों को अंकित करने का

  • समय : 3 घण्टे Time for marking all 150 questions: 3 hour 
  • नोट 1. इस प्रश्न- पुस्तिका में निम्न तीन भाग हैं :
  • सेट – D 
  • 1. भाग-1 सामान्य अध्ययन प्रश्न सं० (1-80) (i) सामान्य ज्ञान प्रश्न सं० 1-48 
  • (ii) राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न सं० 49-80 
  • 2. भाग – 2 कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान प्रश्न सं० 81-100 
  • 3. भाग-3 योग्यता परीक्षण प्रश्न सं० ( 101-150) (i) सामान्य योग्यता प्रश्न सं० 101-120 (ii) भाषा संबंधी योग्यता प्रश्न सं० 121-150 प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 
  • 2. प्रश्नों के उत्तर दिए गए OMR उत्तर – पत्र पर अंकित करें । 
  • 3. प्रत्येक गलत उत्तर हेतु » अंक काटे जाएँगे ।
  • 4. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है । 
  • 5. OMR उत्तर – पत्र का प्रयोग करते समय ऐसी कोई असावधानी न करें / बरतें जिससे यह फट जाए या उसमें मोड़ या सिलवट आदि पड़ जाए जिसके फलस्वरूप यह खराब हो जाए।

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

Chhattisgarh CGPSC Question Paper 2023

निर्देश : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर labour inspector 2014 Question Paper का उत्तर विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है

CG labour inspector Question Paper PDF Download 2014

लेबर इंस्पेक्टर 2014click here
लेबर इंस्पेक्टर 2018click here

छत्तीसगढ़ में सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक एग्जाम 2014 से लेकर 2023 तक Exam सिर्फ 2 बार हुआ है 2014 -2018 में डाउनलोड करे |

छत्तीसगढ़ लेबर इंस्पेक्टर 2014 Answer Key

भाग- I सामान्य ज्ञान 

1. राष्ट्रीय एकता दिवस किसके जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है? 

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल 

(d) महात्मा गाँधी 

2. सूची को सूची II से सुमेलित कर सही उत्तर निम्न कोड की सहायता से चयनित कीजिए 

सूची । सूची || 

A. सीमेण्ट  1 उच्च वसीय अम्लों के सोडियम लवण 

B. काँच  2 कार्बन ब्लैक 

C. स्याही  3 सोडियम ऑक्साइड, कैल्शियम ऑक्साइड एवं रेत

D. साबुन 4 कैल्शियम के एल्युमिनेट एवं सिलिकेट |

कूट A B C D A B CD 

(a) 4321 

(b) 1324 

(c) 1234 

(d) 4231 

3. भारत अफ्रीका सम्मेलन में कितने अफ्रीकी देशों ने भाग लिया?

(a) 44 

(b) 54 

(c) 64 

(d) इनमे से कोई नहीं 

4. निम्नलिखित में से किस स्थान के किले में अकबर ने जहाँगीरी महल बनवाया था? 

(a) दिल्ली 

(b) आगरा 

(c) इलाहाबाद 

(d) लाहौर 

5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-20 में निम्नांकित में से क्या सम्मिलित है? 

(a) कार्योत्तर विधि से संरक्षण 

(b) दोहरे दण्ड से संरक्षण 

(c) आत्म- अभिशंसन से संरक्षण 

(d) उपरोक्त सभी

6. कितने उद्योग कोर सेक्टर’ में शामिल हैं? 

(a) 6 

(b) 7 

(c) 8 

(d) इनमें से कोई नहीं 

7. 2011 की जनगणना के आधार पर सर्वाधिक वृद्धि दर वाला जिला कौन-सा है? 

(a) कुरंग कुमे, अरुणाचल 

(b) पुदुचेरी, पाण्डिचेरी

 (c) दन्तेवाड़ा, छत्तीसगढ़ 

(d) नारायणपुर, छत्तीसगढ़

 8. एक भक्ति दर्शन- पुष्टिमार्ग का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था? 

(a) रामानुजाचार्य 

(b) रामानन्दाचार्य 

(c) निम्बार्काचार्य 

(d) वल्लभाचार्य 

9. गुजराती में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध उपन्यास गोवर्धनराम त्रिपाठी के द्वारा लिखा गया था? 

(a) सरस्वती चन्द्र 

(c) देवी चौधरानी 

(b) समाज 

(d) भारत-दर्शन

 कूट A B C D 

(a) 4321 

(b) 1324

(C) 1234

(d) 23 1 

10. वाकाटकों के पतन के पश्चात निम्नलिखित में से किसने उत्तरी कर्नाटक की समुद्रतटीय पट्टी में कदम्ब राज्य की स्थापना की? 

(a) यशोवर्मन 

(B) मयूरशर्मन 

(c) ईशानवर्मन 

(d) भास्करवर्मन 

11. प्राचीनकाल में कृष्णा और गोदावरी नदियों की घाटियों में निम्नलिखित में से इस मूर्तिशिल्प कला का विकास हुआ? 

(a) गान्धार कला 

(b) अमरावती कला 

(c) पल्लव कला 

(d) चालुक्य कला

12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायिक पुनर्विलोकन आधारित है?  ******

(a) अनुच्छेद-19 

(b) अनुच्छेद-20 

(c) अनुच्छेद-21

(d) अनुच्छेद-22 

13. विश्व का भारत में कुल कितना क्षेत्रफल है और इसमें कुल कितनी जनसंख्या निवासरत है? 

(a) 2.42% – 17.5% 

(b) 3.3% – 20% 

(c) 2.3% – 18% 

(d) इनमें से कोई नहीं 

14. निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रसिद्ध कांग्रेस-लीग समझौता हुआ था?

(a) 1914 

(b) 1915 

(c) 1916 

(d) 1917 

15 सुन्दरवन की वनस्पति होती हैं। 

(a) मानसूनी 

(b) शीतोष्ण सदाबहार 

(c) उष्णकटिबन्धीय सदाबहार 

(d) मैंग्रोव प्रकार की 

16. जब नदी में अत्यधिक मात्रा में सीवेज छोड़ा जाता है, तब उसका BOD 

(a) कम हो जाता है 

(b) बढ़ जाता है 

(c) कुछ कम हो जाता है 

(d) अप्रभावित रहता है 

17. काराकोरम क्या है? 

(a) पर्वत 

(c) स्थान 

(b) मैदान 

(d) इनमें से कोई नहीं 

18. बेण्डेड टीट अरुणाचल प्रदेश में खोजी गई निम्न में से किसकी प्रजाति है? 

(a) जंगली भैंस

(b) पहाड़ी मैना 

(d) मछली 

(c) तितली 

19 भारत में व्यापक मुद्रा (Mg) का सूचक क्या है? 

(a) जनता के पास करेंसी 

(b) बैंकों में माँग जमा 

(c) बैंकों में सावधिक जमा 

(d) उपरोक्त सभी 

20. भारत में वर्षा किन पवनों से होती है? 

(a) उत्तर-पश्चिम मानसून 

(b) दक्षिण-पश्चिन मानसून 

(c) उत्तर-दक्षिण मानसून 

(d) पूर्व-पश्चिम मानसून 

21. सुल्तान के रूप में अलाउद्दीन खिलजी द्वारा अपने दक्षिणी अभियान में निम्नलिखित में किस राज्य को प्रथम विजित किया गया? 

(a) देवगिरि 

(b). वारंगल 

(c) घास के मैदान 

(d) मालाबार 

22. वातावरण में उपस्थित वातावरण का 02 का अधिकांश भाग किससे प्राप्त होता है?

(a) शाक एवं झाड़ी 

(b) फाइटोप्लेक्टॉन 

(c) घास के मैदान

(d) घने जंगल 

23. सॉलिसिटर जनरल के विषय में क्या सही है? 

1. यह एक संवैधानिक पद है। 

2. यह एक वैधानिक पद है। 

3. वह भारत के महान्यायवादी की सहायता करता है। 

4. वह भारत के राष्ट्रपति का मुख्य वैधानिक सलाहकार है।

5. वह भारत सरकार का मुख्य वैधानिक सलाहकार है।

कूट (a) 1, 2 

(b) 3, 4 

(c) 5,1 

(d) 2,3 

24 निम्न कथनों पर विचार कीजिए 

1. आयनिक यौगिक जल में विलेय होते हैं। 

2. सहसंयोजी यौगिक जल में आयनित होते हैं। 

3. समन्वय या संकुल यौगिक आयनीकृत होकर सभी अवयवी आयन देते हैं। निम्न कथनों में कौन-सा सही है? 

(a) कथन 1 एवं 2 सही हैं, कथन 3 गलत है 

(b) कथन 1 तथा 3 सही हैं, कथन 2 गलत है 

(c) कथन 2 एवं 3 गलत हैं, कथन 1 सही है 

(d) सभी कथन 1, 2 और 3 सही हैं 

25. 1840 ई. में निम्नलिखित में से किसने महाराष्ट्र के प्रथम सुधार संगठन, परमहंस सभा की स्थापना की थी? 

(a) विष्णुशास्त्री चिपलुणकर 

(b) दादोबा पाण्डुरंग तरखेड़कर 

(c) गणेश वासुदेव जोशी

 (d) गोपाल गणेश आगरकर 

26. जापान में मिनीमाता रोग जल में किसके प्रदूषण से हुआ था? 

(a) पारा 

(b) सीसा 

(c) सायनाइड 

(d) मेथिल आइसोसायनेट

27. स्मॉग ऐसे स्थानों का सामान्य प्रदूषक होता है, पर 

(a) तापक्रम अधिक होता है। 

(b) तापक्रम कम होता है। 

(c) वायु मे SO2 की मात्रा अधिक होती है। 

(d) वायु में अमोनिया की मात्रा अधिक होती है।

28 नीति आयोग के उपाध्यक्ष के द्वारा वर्ष 2015 16 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने पतिशत आर्थिक वृद्धि दर अनुमानित की गई हैं?

 (a) 7.6% 

(b) 8% से ऊपर 

(c) 7.7% 

(d) 7.4% 

29. मोटरकार के रेडियेटर का शीतलन उपक्रम सिद्धान्त पर आधारित है 

(a) संचालन

(b) संवहन 

(c) विकिरण 

(d) संचालन एवं विकिरण 

30. भारत के राष्ट्रीय हाइवे अथॉरिटी के क्रिटिकल सुधार में किसे शामिल नहीं किया गया है? 

(a) सड़क विकास करने वाला सड़क परियोजना प्रारम्भ होने के 4 वर्ष होने के बाद प्रीमियम का भुगतान करेगा। 

(b) यदि सड़क परियोजना करार मे हस्ताक्षर होने के दो वर्ष के भीतर शुरू नहीं किया जाता तो समझा जाएगा कि करार निरस्त हो गया। 

(c) ठेकेदारों को चार वर्षों के लिए सड़कों की मरम्मत करनी होगी। 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

31. वर्ष 1945 के शिमला सम्मेलन के समय निम्नलिखित में से कौन भारत का वायसराय था? 

(a) लॉर्ड इर्विन 

(i) लॉर्ड लिनलिथगो 

(c) लॉर्ड वेवेल

(d) लॉर्ड माउण्टबेटन 

32. वर्ष 2015 एफ.आई.एच. विश्व हॉकी लीग के अन्तिम मुकाबले की मेजबानी निम्न में से किसे दी गई है ? 

(a) रायपुर 

(c) देहरादून 

(b) राँची 

(d) दिल्ली

33. निम्न में से किस देश की राष्ट्राध्यक्ष कभी महिला नहीं चुनी गई है ? 

(a) पाकिस्तान 

(c) बांग्लादेश 

(b) श्रीलंका 

(d) भूटान 

34. विश्व में भारत के अत्यन्त खराब स्वास्थ्य स्थिति के लिए कौन-सा कथन सही नहीं है? *****

(2) विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत के स्वास्थ्य पद्धति का क्रम 190 देशों में 12 है। 

(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत के स्वास्थ्य पद्धति का क्रम 190 देशों में 112 है। 

(c) मातृत्व मृत्यु दर 178/1000 

(d) भारत में स्वास्थ्य बजट सकल घरेलू उत्पाद का 5.4% है। 

35. लक्ष्य इन्द्रधनुष किससे सम्बन्धित है? 

(a) स्वरोजगार 

(b) उच्च शिक्षा 

(c) टीकाकरण 

(d) आवास

 36. सूची I को सूची II से निम्न कोड की सहायता से सुमेलित कीजिए एवं सही उत्तर चयनित कीजिए सूची । सूची ॥ A. विटामिन 1. पेप्सीन 

B. एन्जाइम 

2. कैरोटीन C. हॉर्मोन 3. किरेटिन

D. प्रोटीन 4. प्रोजेस्टेरॉन कूट A B C D 

(a) 1, 2, 3, 4 

(b) 2, 1, 4, 3

(c) 2, 1, 3, 4

(d) 1, 2, 4, 3 

37. निम्न विकिरणों को उनके आवृत्ति के घटते क्रम मैं व्यवस्थित कीजिए

 (a) रेडियो 

(b) x-किरणें 

(c) सूक्ष्म तरंगें 

(d) पराबैंगनी किरणें कूट 

(a) c>b>d>a 

(b) a> c>d>b
(c) b> d> c>a 

(d) db> a > c 

38. भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति के विषय में सही क्या है? 1. जब संसद सत्र में न हो तो यह जारी किया जा सकता है। 

2. जब संसद का सदन सत्र में न हो तो यह जारी किया जा सकता है। 

3. इसे वापस नहीं लिया जा सकता। 

4. अध्यादेश द्वारा मौलिक अधिकारों को निलम्बित किया जा सकता है। 

5. न्यायालय में अध्यादेश को इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती कि अध्यादेश जारी करने की शक्ति का असद्भावनापूर्ण उपयोग किया गया है। 6. संविधान के किसी भी भाग पर अध्यादेश जारी किया जा सकता है। 

कूट (a) 1, 2, 3

(b) 4, 5, 6

(c) 3, 2, 5

(d) 3, 4, 6

39. शेख बहाउद्दीन जकारिया निम्नलिखित में से किस सूफी सिलसिले (सम्प्रदाय) से सम्बद्ध थे? 

(a) चिश्ती

(b) सुहरावर्दी 

(c) कादिरी 

(d) कलन्दरी 

40. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे सम्बन्धित है? 

(a) वैश्विक उष्णता को रोकने से 

(b) ओजोन परत अपक्षय को रोकने से 

(c) वैश्विक उष्णता एवं ओजोन परत अपक्षय को रोकने से 

(d) वैश्विक उष्णता, ओजोन परत अपक्षय को रोकने तथा जैव-विविधता की सुरक्षा से

 41. एस्ट्रोसैट उपग्रह छोड़े जाने का उद्देश्य निम्न में से किस पर शोध किया जाना है? 

(a) खगोल विज्ञान

(b) मौसम 

(c) समुद्री विज्ञान 

(d) ये सभी 

42. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन क्षारीय प्रकृति का होता है, क्योंकि सोडियम कार्बोनेट का होता है 

(a) विद्युत विच्छेदन

(b) विघटन 

(c) आयनीकरण 

(d) जल अपघटन

43. सागर से ऊर्जा कहाँ से निकाली जाती है? 

(a) मछलीपट्टनम 

(b) विशाखापट्टनम 

(c) दीपट्टनम 

(d) कुलशेखरपट्टनम 

44. सर्वोच्च न्यायालय के किस निर्णय ने अन्तिम रूप से संसद की शक्ति को प्रभावित किया?

(a) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य 

(b) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य 

(c) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य 

(d) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य 

45. निम्नांकित में से क्या सुमेलित नहीं है? 

(a) भारत सरकार की समस्त कार्यपालिका कार्यवाही । 

(b) किसी विषय को जिस पर किसी मन्त्री ने विनिश्चय किया है, किन्तु मन्त्रिपरिषद् ने विचार नहीं किया है राष्ट्रपति द्वारा अपेक्षा किए जाने पर। 

(c) संघ के कार्यकलाप के प्रशासन सम्बन्धी मन्त्रिपरिषद के सभी विनिश्चय प्रधानमन्त्री राष्ट्रपति को संसूचित करेगा। 

(d) राष्ट्रपति भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधाजनक किए जाने के लिए और मन्त्रियों में उक्त कार्य के आवण्टन के लिए नियम बनाएगा। 

(e) प्रधानमन्त्री, प्रशासन से सम्बन्धित जो जानकारी राष्ट्रपति माँगे, वह देगा। 

कूट 

(a) a, c, d 

(b) b, c,e 

(c) a, b, d 

(d) b, d, e 

46. धान कौन-सी फसल है? 

(a) रबी 

(b) खरीफ 

(c) जायद 

(d) इनमें से कोई नहीं 

47. निम्नलिखित में से किस बादशाह के समय मुगल चित्रकला अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुँची ? 

(a) हुमायूँ 

(b) अकबर 

(c) जहाँगीर 

(d) शाहजहाँ 

48. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में सिन्धु घाटी सभ्यता का स्थान लोथल स्थित है? 

(a) पंजाब 

(b) राजस्थान

(c) हरियाणा 

(d) गुजरात

 49. भारत का तीसरा (अत्यधिक) वनाच्छादित राज्य कौन-सा है? 

(a) मध्य प्रदेश 

(b) छत्तीसगढ़ 

(c) उड़ीसा 

(d) झारखण्ड 

50. छत्तीसगढ़ राज्य के पं. बंशीधर पाण्डे ने निम्नलिखित में से किस उपन्यास की रचना की थी? 

(a) नागलीला 

(b) अपूर्वा की बात 

(c) दानलीला 

(d) हीरू की कहिनी 

51. इस राज्य के सरगुजा क्षेत्र में प्रमुखतः निवासरत निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति है? 

(a) उराँव 

(b) बैंगा 

(c) बिंझवार 

(d) गोण्ड 

52. छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य न्यायाधीश निम्न में से कौन हैं? 

(a) प्रशान्त कुमार मिश्रा 

(b) गौतम भादुड़ी 

(c) नवीन सिन्हा 

(d) संजय अग्रवाल 

53. अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा बैठक की अध्यक्षता कौन कर सकता है? 

1. ग्राम पंचायत का सरपंच 

2. ग्राम पंचायत का उपसरपंच 

3. ग्राम सभा द्वारा उसी समय निर्वाचित अनुसूचित जनजाति व्यक्ति 

4. ग्राम सभा का एक सदस्य जो उस समय उपस्थित हो 

5. एक सदस्य जो ग्राम पंचायत का सदस्य नहीं है।

6. सक्षम अधिकारी द्वारा नियुक्त अनुसूचित जनजाति का एक व्यक्ति

 कूट

 (a) 1, 2, 3

(b) 4, 5, 6 

(c) 2, 4, 6 

(d) 3, 4, 5 5 

54. यदि ग्राम सभा की बैठक में गणपूर्ति उपस्थित नहीं है, तो क्या होगा? 

(a) ग्राम सभा की बैठक स्थगित हो जाएगी। 

(b) ग्राम सभा की बैठक निर्धारित अनुसूची के अनुसार होगी। 

(c) ग्राम महत्त्वपूर्ण मामलों पर विचार नहीं करेगी। 

(d) यह जनपद / जिला पंचायत / कलेक्टर को सूचित किया जाएगा।

 55. छत्तीसगढ़ राज्य में पौष माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार है, जिसमें बच्चे घर-घर जाकर अन्न की माँग करते हैं? 

(a) हरेली 

(b) नवाखाई

(c) नौरात्रि 

(d) छेरछेरा 

56. छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) मड़ई 

(b) रहस 

(c) गम्मत 

(d) इनमें से कोई नहीं

57. वर्ष 2000 में कौन-कौन से 3 राज्य बनें? 

(a) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उत्तराखण्ड 

(b) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश 

(c) कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ 

(d) छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार 

58. छत्तीसगढ़ राज्य के लोकसेवा आयोग के नए अध्यक्ष निम्न में से कौन हैं?  ******

(a) डॉ. प्रदीप जोशी 

(b) आर. एस. विश्वकर्मा 

(c) एम.एस. पैकरा 

(d) बी.एल. ठाकुर 

59. अत्याचार करने के लिए इस राज्य में निम्नलिखित में कौन-सा मुहावरा प्रयोग में लाया जाता है? 

(a) झोरी धराना 

(b) चूंदी हटकना 

(c) छाती मां होरा भूजना 

(d) डांड लेना 

60. क्यों ये सारे स्थान सुर्खियों में हैं-पायलीखण्ड, जांगड़ा, बेहरादीन एवं कोदोमाली? 

(a) सोना 

(b) हीरा 

(c) प्लेटिनम

(d) टंग्स्टन

61. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न में से किस सितार वादक ने लन्दन स्थित ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में आयोजित संगीत कार्यक्रम में सितार वादन किया था? 

(a) विमलेन्दु मुखर्जी 

(b) बुधदित्य मुखर्जी 

(c) अरुण कुमार सेन 

(d) बिप्लब चक्रवर्ती 

62. राज्य में कितना बिजली का उत्पादन हो रहा है?  ****

(a) 8000 मेगावाट 

(b) 10000 मेगावाट 

(c) 11000 मेगावाट 

(d) 12000 मेगावाट 

63. छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा कौन-से राष्ट्रीय खेल की मेजबानी की जाएगी?  ***

(a) 35वें

(b) 36वें 

(c) 37वें 

(d) 38वें

64. केशल गाँव एक बड़े केन्द्र के रूप में किसके लिए उभर रहा है?  ****

(a) सिलाई 

(b) चमड़ा उद्योग 

(c) पशुपालन 

(d) चारा उद्योग

65. छत्तीसगढ़ राज्य की निम्नलिखित में से कौन-सी शिल्प कला भ्रष्ट मोम पद्धति के उपयोग के लिए जानी जाती है?

(a) घड़वाँ शिल्प 

(b) लौह शिल्प 

(c) प्रस्तर शिल्प 

(d) काष्ठ शिल्प 

66. मनियारी नदी के तट पर स्थित चर्चित पर्यटन स्थल जहाँ से रुद्र शिव की की मूर्ति मिली है। 

(a) भारमदेव 

(b) चैतुरगढ़ 

(c) तालागाँव 

(d) कबीरधाम

 67. भारत का धान का कटोरा किस राज्य को कहते हैं? 

(a) छत्तीसगढ 

(b) झारखण्ड 

(c) उड़ीसा

(d) गुजरात

 68. निम्नलिखित में से कौन-सा इस राज्य का लोकनृत्य नहीं है? 

(a) सुआ 

(b) पंथी 

(c) राई 

(d) करमा 

69. इस राज्य का शिमला किसे कहा जाता है? 

(a) मैनपाट 

(c) जारंग पाट 

(b) जशपुर पाट

(d) समरी पाट 

70. सितम्बर, 1942 में इस राज्य के एक विद्यार्थी, रामकृष्ण सिंह ठाकुर ने नागपुर में निम्नलिखित में किस गतिविधि में भाग लिया? 

(a) सम्पूर्ण हड़ताल आयोजित करना 

(b) ब्रिटिश अधिकारियों पर गोलीचालन 

(c) हाईकोर्ट भवन पर तिरंगा फहराना 

(d) विद्यार्थियों के जुलूस का नेतृत्व 

71. 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत है? 

(a) 22.6% 

(b) 21.6% 

(c) 20.6% 

(d) 19.6% 

72. जनपद पंचायत में और जिला पंचायत की स्थायी समितियों के विषय में सही क्या है? 

1. कुल पाँच स्थयी समितियाँ होगी 

2. जनपद/जिला पंचायत के अध्यक्ष, स्थायी समितियों के सदस्यों को नामांकित करते हैं। 

3. जनपद / जिला पंचायत के सदस्य अपने में से स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन करते हैं। 

4. विधायक जो जनपद पंचायत का पदेन सदस्य है । किन्हीं दो समितियों का पदेन सदस्य होगा। 

5. सांसद जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य है। सभी समितियों का पदेन सदस्य होगा। 

6. सांसद जो जिला पंचायत का पदेन सदस्य है। किन्हीं दो समितियों का पदेन सदस्य होगा।

 कूट 

(a) 1, 2, 4 

(b) 1, 3, 5 

(c) 3, 4, 6

 (d) 1, 3, 6 

73. दुर्लभ एवं बहुमूल्य रत्न खनिज ‘एलेक्जेण्ड्राइड’ छत्तीसगढ़ राज्य में किस स्थान पर मिलता है? 

(a) पायलीखण्ड 

(b) बेहराडीह 

(c) सेन्दमुडा 

(d) कोदोमाली 

74. लाल-पीली मिट्टी हेतु स्थानीय नाम क्या है? 

(a) भाटा मिट्टी 

(b) मटासी मिट्टी 

(c) कन्हार मिट्टी 

(d) डोरसा मिट्टी 

75. 1714 ई. में इस राज्य पर मराठा आक्रमण के समय रतनपुर राज्य का कलचुरि शासक निम्नलिखित में से कौन था?  ****

(a) रघुनाथ सिंह 

(c) अमर सिंह 

(b) राज सिंह 

(d) बलदेव सिंह 

76. गेवरा, दीमिका एवं कुसकुण्डा किसलिए जाने जाते हैं?

(a) बॉक्साइट खदान

(b) सोना खदान

(c) कोयला खदान 

(d) लौह अयस्क खदान 

77. पंचायती राज अधिनियम 1994 के विषय में सही क्या है? 

1. पंचायती राज अधिनियम-1994 मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा मूलतः पारित किया गया था। 

2. मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने इसे स्वीकृति प्रदान की थी। 

3. इसे छत्तीसगढ़ शासन ने अंगीकृत कर दिनांक 1 नवम्बर, 2000 से प्रभावशील किया। 

4. यह 1 नवम्बर, 2000 को अधिसूचित किया गया।

 5. इसे छत्तीसगढ़ विधानसभा ने पुनः पारित किया

6. इस पर भारत के राष्ट्रपति ने स्वीकृति प्रदान की।

 7. यह विधियों का अनुकूलन आदेश वर्ष 2001 कहलाता है। 

कूट 

(a) 1, 2, 3, 4 

(b) 4, 5, 6, 7 

(c) 1, 2, 3, 7 

(d) 1, 3, 5, 6 

78. छत्तीसगढ़ राज्य में डॉ. खूबचन्द बघेल के नाम पर राज्योत्सव में दिया जाने वाला सम्मान किस क्षेत्र से सम्बन्धित है? 

(a) कृषि

 (c) साहित्य

 (b) खेल 

(d) शिक्षा 

79. 1928 में कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए इस राज्य के कांग्रेस जनों ने निम्नलिखित में से किस स्थान तक पैदल यात्रा की थी? 

(a) नागपुर 

(b) काकीनाड़ा

(c) रामपुर 

(d) अमरावती. 

80. छत्तीसगढ़ राज्य के ब्रिटिश साम्राज्य में विलय के पश्चात् निम्नलिखित में से किसे यहाँ का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया? 

(a) पी. वान्स. एग्न्यू 

(b) चार्ल्स विलकिन्सन 

(c) चार्ल्स इलियट 

(d) एण्ड्रयू क्राफर्ड 

भाग- II कम्प्यूटर ज्ञान सम्बन्धी 

81. इनमें से कौन-सा एण्टी-वायरस सॉफ्टवेयर नहीं है? 

(a) नोर्टन 

(b) मैक एफी 

(c) ट्रोजन 

(d) क्विक हिल 

182. इनमें से कोई एक कम्प्यूटर का इनपुट डिवाइस है?

(a) स्कैनर 

(c) प्लॉटर 

(b) प्रिण्टर 

(d) प्रोजेक्टर 

83. इनमें से कोई एक आपरेटिंग सिस्टम नहीं है 

(a) उबन्टु 

(b) फ्री  

(c) सोलारिस 

(d) माइक्रोसॉफ्ट 

84. जब कभी exe फाइल एक्जिक्यूट होती है, तब कौन-सा वायरस कम्प्यूटर को प्रभावित करने के लिए एक्जिक्यूटेबल हो जाता है। इस प्रकार के वायरस एक्जिक्यूटेबल फाइल्स के साथ जुड़ जाते हैं? 

(a) बुट सेक्टर वायरस 

(b) फाइल वायरस 

(c) स्टील्थ वायरस 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

85. बढ़ती भण्डारण क्षमता के अनुसार भण्डारण माध्यम (storage media) का सही क्रम है 

(a) HVD-CD-DVD-Bluray 

(b) CD-HVD-DVD-Bluray

 (c) CD-DVD-HVD-Bluray 

(d) CD-DVD-Bluray-HVD 

86. इनमें से कौन-सा मल्टीमीडिया प्रणाली का एक लक्षण है? 

(a) हाई डाटा रेट्स 

(b) हाई स्टोरेज 

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

87. गूगल सर्च इंजन का उपयोग लिए किया जाता है? 

1. टेक्स्ट खोजने के

2. इमेज 

3. वीडियो कूट 

(a) 1 और 2 दोनों 

(b) 1 तथा 3 दोनों 

(c) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों 

(d) केवल 1

 88. लाइट पेन क्या है? 

(a) मेकेनिकल इनपुट डिवाइस 

(b) ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस 

(c) इलेक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस 

(d) ऑप्टिकल आउटपुट डिवाइस 

89. …. ‘शॉर्टकट की उपयोग एक वर्ड फाइल का पूरा कण्टेण्ट सलेक्ट करने के लिए होता है। 

(a) Ctrl + I 

(b) Ctrl + Z 

(c) Ctrl + A 

(d) Ctrl + S 

90. निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर मल्टी- -यूजर मल्टी-टास्किंग, टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है? 

(a) डॉस (DOS) 

(b) यूनिक्स (Unix) 

(c) अड्डा (ADA) 

(d) विण्डोज 98 (Windows 98) 

91. आई.पी.एड्रेस में कितने बिट होते हैं? 

(a) 8 

(b) 16 

(c) 32 

(d) 48 

92. एक छोटे या बुद्धिमान डिवाइस इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह एक के भीतर होता है 

(a) कम्प्यूटर 

(b) माइक्रोकम्प्यूटर

 (c) प्रोग्रामेबल 

(d) सेंसर 

93. कौन-सा MS Excel का एक्सटेन्शन है? 

(a) MP4 

(b) EXE 

(c) xls 

(d) .QT 

94. प्रिण्टर की गुणवत्ता मापी जाती है 

(a) एक लाइन में बिन्दुओं की संख्या के आधार पर 

(b) एक पेज में बिन्दुओं की संख्या के आधार पर 

(c) एक इंच में बिन्दुओं की संख्या के आधार पर 

(d) एक वर्ग इंच में बिन्दुओं की संख्या के आधार पर 

95. URL का पूरा नाम है? 

(a) यूनिफोर्म रिसोर्स लोकेशन 

(b) यूनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर 

(c) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेशन 

(d) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर 

96. निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है? 

(a) लाइनक्स 

(b) सैमसंग 

(c) मैक

(d) एण्ड्रायड 

97. स्टोरेज डिवाइस का सही क्रम है। 

(a) CD PD→ HDD → DVD 

(b) CD DVD→ HDD →→ PD 

(c) CD DVD PD→ HDD 

(d) CD PD DVD→ HDD → 

98. PDF का पूरा नाम क्या है? 

(a) पोर्टेबल डॉक्यूमेण्ट फाइल 

b) पोर्टेबल डिजिटल फाइल 

(c) पोर्टेबल डिजिटल फॉर्मेट 

(d) पोर्टेबल डॉक्यूमेण्ट फॉर्मेट

 99. डॉक्यूमेण्ट्स, मुवीज, इमेजेज एवं फोटोग्राफ को स्टोर किया जाता है 

(a) एप्लीकेशन सर्वर में 

(b) वेब सर्वर में 

(c) प्रिण्ट सर्वर में 

(d) फाइल सर्वर में 

100. एक प्रिण्टर जिसका उपयोग ग्राफिक प्रिण्टर करने हेतु नहीं किया जा सकता। वह है 

(a) इंकजेट प्रिण्टर

 (b) थर्मल प्रिण्टर 

(c) डेजीव्हील प्रिण्टर 

(d) लेजर प्रिण्टर

भाग- III योग्यता परीक्षण 

101. निम्नलिखित श्रेणी में अगला पद ज्ञात करें 2, 9, 28, 65, 126, 

(a) 215 

(b) 219 

(c) 217 

(d) इनमें से कोई नहीं 

102. एक सन्ध्या सूर्यास्त के पूर्व दो मित्र सोनल और राजू एक-दूसरे के आमने-सामने बात कर रहे थे। यदि राजू की परछाई उसके दाईं ओर पड़ रही हो तो सोनल किस दिशा में मुँह करके खड़ी थी? 

(a) उत्तर (c) दक्षिण (b) पूर्व (d) पश्चिम 

103. एक व्यक्ति 5 मीटर सीधे चलता है और फिर दाईं तरफ 10 मीटर चलता है। उसके पश्चात् प्रत्येक बार बाईं ओर मुड़ते हुए क्रमशः 10, 5 और 10 मीटर चलता है। वह अब अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है? 

(a) 10 मीटर 

(b) 5√2 मीटर 

(c) 5√3 मीटर 4 

(d) 3/5 मीटर 

104. मैं उत्तर की ओर मुँह करके खड़ी हूँ घड़ी की सुई की दिशा में पहले 90° घूम गई पुनः उसी दिशा में 135° घूम गई औद बाद में घड़ी की सुई के विपरीत दिशा में 270° घूमने पर मैं किस दिशा में मुँह करके खड़ी हूँ? 

(a) दक्षिण-पश्चिम 

(b) दक्षिण 

(c) पश्चिम 

(d) उत्तर-पश्चिम 

105. प्रश्न 

भाग- IV सामान्य अंग्रेजी 

121. Choose one word substitute for the curved paths followed by a planet or an object as it moves around another planet star or moon etc. 

(a) Arcade 

(b) Trajectory

(c) Orbit

 (d) Twilight 

122.

(a) I wanted a new pen 

(b) Children like sweet 

(c) The earth rotates on its own axis.

123. Choose the correct statement regarding verbs in the above sentences. 

(a) Verbs in sentences ‘a’ and ‘b’ are transitive verbs. 

(b) Verbs in sentnce ‘c’ is transitve verb 

(c) Verbs in sentence ‘a’ and ‘c’ are transitive verbs 

(d) Verbs in sentence ‘b’ and ‘c’ are transitive verbs 

123. The word ‘been’ is past participle form of

(a) am B are C was D were 

(a) Only A and B 

(b) Only C and D GE 

(c) Only B and D 

(d) For all the four A, B, C and D

 124. Choose the correctly spelled word 

(a) pertarbation 

 (b) perturbation 

(c) perturbasion

(d) perterbation 

125. Words like ‘a’, ‘an’, ‘the’, ‘that’, ‘these, are 

(a) Determiners 

(b) Prepositions 

(c) Conjuctions 

(d) Interjections ? 

126. He said “I am going to Bombay tomorrow. The most appropriate transformation of the direct speech into indirect speech is 

(a) He said that he was going to Bombay the day before 

(b) He said that he is going to Bombay tomorrow 

(c) He said that he will go to Bombay the next day

 (d) He said that he was going to Bombay the next day 

127.  A. To express facts which are ‘timeless’, that is, facts which are of all time. 

B. To express a present of existing state of affairs.

 C. In running commentaries such as those we hear over the radio. 

D. To express fixed programme in future. 

Regarding the use of simple present tense which statements are correct? 

(a) Only A, B and C 

(b) All A, B, C and D 

(c) Only A and B 

(d) None of the above 

128. Choose statement which is not correct regarding active/passive voice 

(a) Only transitive verbs can be used in the passive voice. 

(b) The subject in passive voice suffers or receives some action. 

(c) The passive voice is formed by changing tense of active voice in the corresponding past tense form. 

(d) The number of the verb is changed if the number of the subject changes while transforming sentence from active to passive voice. 

129. The word ‘Mirth’ is close in meaning to which of the following word? 

(a) Cyclic 

(b) Disaster 

(c) Amusement 

(d) Preempt 

130. Metamorphosis is antonym of 

(a) Stagnation

(c) Devastation

(b) Hallucination 

(d) Transformation 

भाग – V सामान्य हिन्दी 

131. इत्यादि का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है? 

(a) इत् + यादि 

(b) इति + यादि 

(c) इत् + आदि 

(d) इति + आदि

132. निम्न में कौन-सा कर्मकारक की विभक्ति है?

(a) ‘ले’ 

(b) ‘बर’

(c) ‘के’ 

(d) ‘ला’ 

133. इस राज्य की भाषा का पहला व्याकरण किसने लिखा है? 

(a) डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा 

(b) डॉ. कान्ति कुमार 

(c) हीरालाल काव्योपाध्याय 

(d) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन 

134. निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है? 

(a) मनुष्य 

(b) शत्रुता 

(c) गुरु 

(d) वीर 

135. जो पढ़ेगा वह पास होगा किस प्रकार का वाक्य है? 

(a) सन्देह सूचक वाक्य 

(b) संकेत सूचक वाक्य 

(c) विधि सूचक वाक्य 

(d) निश्चयात्मक वाक्य 

136. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द दोनों वचनों में उपयोग होगा? 

(a) जंगल 

(b) रद्दा 

(c) समुन्दर 

(d) हावा 

137. गीतकार में कौन-सा समास है? 

(a) द्विगु समास 

(b) द्वन्द्व समास 

(c) कर्मधारय समास 

(d) तत्पुरुष समास 

138. अग्नि शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है 

(a) आग 

(b) पावक 

(c) अनल 

(d) अनिल 

139. इहाँ के भाषा के कतका स्वर हावै? 

(a) बारह (12) 

(b) छह (6) 

(c) आठ (8) 

(d) दस (10) 

140. अनुशंसित शब्द है 

(a) संज्ञा 

(b) सर्वनाम 

(c) विशेषण 

(d) क्रिया 

141 फ व्यंजन के उच्चारण कहाँ से होंगे? 

(a) कण्ठ से 

(b) ओंठ से 

(c) दाँत से 

(d) तालव्य से 

142. व का उच्चारण स्थान है। 

(a) दन्तयोष्ठय

(b) कण्ठस्थ 

(c) ओष्ठय 

(c) कण्ठतालव्य 

143. इहाँ के भाषा के कतका बोली हावे? 

(a) आठ 

(c) नौ 

(b) सात 

(d) दस 

144. इकतीस शब्द समास का उदाहरण है 

(a) तत्पुरुष 

(b) अव्ययी भाव 

(c) द्वन्द्व 

(d) बहुव्रीहि 

145. विसर्ग सन्धि का उदाहरण है 

(a) उद्गार

(b) मनस्ताप 

(c) विस्मरण्ज्ञ 

(d) प्रमाण 

146. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है? 

(a) गऊँटिया 

(b) भतार 

(c) बावा 

(d) बैरागी 

147. प्रत्युत्पन्नमति शब्द में कौन-सा उपसर्ग है? 

(a) प्र 

(b) प्रति 

(c) प्रत्य 

(d) इनमें से कोई नहीं 

148. उचित तत्सम रूप / शब्द बताइए ।

(a) अच्छर 

(b) आखर 

(c) अक्षर 

(d) अक्खर 

149. नीचे लिखे स्वर में कौन-से स्वर आगे मिलने वाला स्वर हैं?  ***

(a) आ 

(b) ओ 

(c) ऊ 

(d) ई 

150. खोरबहरा कौन-से प्रकार का संज्ञा शब्द है? 

(a) जातिवाचक 

(b) व्यक्तिवाचक 

(c) समूहवाचक 

(d) द्रव्यवाचक 

Computer GK 2023 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

ये भी पढ़े – छग व्यापम भर्ती मई माह का

छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1685 पदों पर सीधी भर्ती – click here

छत्तीसगढ़ व्यापम 12489 पदों पर सीधी भर्ती click here

छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर भर्ती 2023 click here

ये भी पढ़े –

स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती कांकेर में 157 पदों पर सीधी भर्ती – click here

  1. जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा भर्ती, अंतिम तिथि 31-05-2023 click here
  2. स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 click here
  3. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
  4. कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती click here
  5. दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती click here
  6. सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam click here
  7. कोरबा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती – click here
  8. जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती सीधी भर्ती – click here

बलरामपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक,चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती – CLICK HERE

कबीरधाम में सहायक ग्रेड – 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE

Mahasamund Bharti 2023 : महासमुन्द में , स्टेनो टायपिस्ट, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE

स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती महासमुंद 2023 – CLICK HERE

Indian Post Office Bharti 2023 Notification : 10वी पास के लिए सीधी भर्ती NO- EXAM आवेदन की प्रक्रिया जाने – CLICK HERE

छत्तीसगढ हाई कोर्ट बिलासपुर में स्टेनोग्राफर की निकली बंपर भर्ती 2023 – CLICK HERE

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे

Leave a Comment