छत्तीसगढ़ लेबर इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर 2018 With Answer Key PDF Download

छत्तीसगढ़ व्यापम सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक भर्ती 2018 Question Paper With Answer Key Download

CG Vyapam labour inspector 2018 Question Paper with Answer Key powered by vyapam.cgstate.gov.in | सीजी लेबर इंस्पेक्टर भर्ती 2023

Download CG Vyapam Sahayak Shram Adhikari Previous Year Question Papers Pdf @cgvyapam.gov.in

छत्तीसगढ़ में सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक एग्जाम 2014 से लेकर 2023 तक Exam सिर्फ 2 बार हुआ है 2014 -2018 में डाउनलोड करे |

CG labour inspector Paper 2018 Pdf

यदि आपको फ्री में बेस्ट gk नोट्स चाहिए तो ज्वाइन करे टेलीग्राम ग्रुप Click Here

FREE GK NOTES –  Join Telegram Channel Click Here

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक 2018 क Solved Papers उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी

CG सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

CG सहायक श्रम अधिकारी एवं निरीक्षक Answer Key 2018

Question Paper

अधिकतम अंक : 150
Maximum Marks : 150
Exam date : 26 मार्च 2014

SET – D

  1. इस प्रश्न-पत्र में 150 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

Chhattisgarh CGPSC Question Paper 2023

निर्देश : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर labour inspector 2018 Question Paper का उत्तर विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है

CG labour inspector Question PaperPDF Download 2018

लेबर इंस्पेक्टर 2018click here
लेबर इंस्पेक्टर 2014click here

CG Sahayak Shram Adhikari Question Paper 2018 pdf Answer Key

01. सामान्य ज्ञान भारत की जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में साक्षरता का प्रतिशत सबसे कम है? 

(A) बिहार 

(B) झारखंड 

(C) अरूणाचल प्रदेश 

(D) जम्मू-कश्मीर 

02. विश्वेश्वरैया लौह इस्पात कारखाना स्थित है ? 

(A) बेलारी में 

 (B) भद्रावती में 

(C) सलेम में .

(D) विशाखापट्टनम्

03. निम्नलिखित में से कौन-सा आणविक ऊर्जा बोर्ड का स्टेशन नहीं है ? 

(A) रावतभाटा

 (B) कलपक्कम

(C) जादुगुडा 

(D) नरोर

04. किस विधेयक या प्रस्ताव को 2/3 बहुमत से विधानसभा द्वारा पारित होना चाहिए ? 

1. विधान परिषद् के उत्सादन के लिए प्रस्ताव 

2. विधान परिषद् के सृजन के लिए प्रस्ताव 

3. संविधानिक संशोधन विधेयक 

4. शासकीय विधेयक 

(A) (i) 

(B) (i) (ii) 

(C) (i) (ii) (iii) 

(D) (i) (ii) (iii) (iv) 

05. यदि एक विधेयक विधानसभा द्वारा पारित होने पर विधान परिषद् भेजा जाए और इस बीच विधान सभा विघटित हो जाए, तब क्या होगा? 

(A) विधेयक पर विधान परिषद् द्वारा विचार किया जाएगा 

(B) विधेयक व्यपगत हो जाएगा 

(C) विधान परिषद् विधेयक को पारित कर सकती है। 

(D) विधेयक राज्यपाल को संदर्भित किया जाएगा । 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा /से सही है/हैं ? 

1. राष्ट्रपति संसद का सत्र आहूत करता है। 

2. राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है। 

3. राष्ट्रपति सदन का सत्रावसान कर सकता 

4. राष्ट्रपति सदन को स्थगित कर सकता है।

 (A) (1) 

(B) (i) (ii)

(C) (i) (ii) (iii) 

(D) (i) (ii) (iii) (iv) 

07 . अनुच्छेद 12 में, निम्नलिखित में से कौन-से राज्य की परिभाषा में शामिल किए गए हैं ?

1. भारत सरकार 

2 संसद 

3. सर्वोच्च न्यायालय 

4. राज्य सरकार 

5. राज्य विधानमण्डल

 6. उच्च न्यायालय 

(A) (i) (iii) (v) (vi) 

(B) (ii) (iii) (iv) (vi) 

(C) (ii) (iv) (v) (vi)

(D) (i) (ii) (iv) (v) 

08. संविधान के अनुच्छेद 300 (A) में निम्नलिखित में से क्या प्रावधानित है ?

 (A) व्यक्ति को सम्पत्ति का अधिकार होगा 

(B) व्यक्ति को व्यवसाय का अधिकार होगा 

(C) व्यक्ति को सम्पति के अर्जन का अधिकार होगा 

(D) किसी व्यक्ति को विधि के प्राधिकार से सुरक्षित उसकी सम्पत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा 

09. निम्नलिखित में से कौन-सी शक्ति राज्यपाल को नहीं दी गई है ? 

(A) मन्त्रिपरिषद् को किसी सलाह पर पुनर्विचार के लिए कहना 

(B) राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित किसी विधेयक पर आपत्ति व्यक्त करना 

(C) किसी विधेयक को राष्ट्रपति की सहमति के लिए संदर्भित करना 

(D) मंत्रिपरिषद् को भंग करना 

10. वर्ष 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था का क्रम क्रय शक्ति क्षमता के आधार पर विश्व अर्थव्यवस्था में क्या है ? 

(A) छठा 

(B) सातवाँ 

(C) पाँचवाँ 

(D) तृतीय 

11. भारत में वर्ष 2017-18 के चतुर्थ त्रैमासिक के लिए स्थिर कीमतों पर क्या आर्थिक वृद्धि दर अनुमानित की गयी है ? 

(A) 7.2 प्रतिशत 

(B) 7.7 प्रतिशत 

(C) 7.5 प्रतिशत 

(D) 6.7 प्रतिशत 

12. भारत में वर्ष 2017-18 के लिए स्थिर कीमतों पर क्या विशुद्ध प्रति व्यक्ति आय अनुमानित की गयी है ? 

(A) 94,130 रू 

(B) 1,11,782 रू 

(C) 77,803 रू 

(D) 86,660 रू 

13. वर्ष 2017-18 में भारत के सकल मूल्य वर्धित में सेवा क्षेत्र का योगदान क्या है ? 

(A) 55.2 प्रतिशत 

(B) 72.5 प्रतिशत 

(C) 8.3 प्रतिशत 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

14. भारत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब लागू की गई ? 

(A) मई 2015 

(B) मई 2014 

(C) मई 2016 

(D) मई 2017 

15. भारत में 16 जनवरी 2018 तक सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के घरों में विद्युतीकरण हो चुका है 

(A) 55 प्रतिशत 

(B) 75 प्रतिशत

(C) 78 प्रतिशत 

(D) 82 प्रतिशत 

16. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वह रोग जो वर्तमान में सर्वाधिक संख्या में लोगों की मृत्यु का कारण है- 

(A) एड्स 

(B) तपेदिक 

(C) मलेरिया 

(D) इबोला 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ? 

(A) विद्युत का सर्वोत्तम चालक चाँदी 

(B) सर्वाधिक पायी जाने वाली धातु : लौह 

(C) सर्वाधिक आघातवर्ध्य धातु : सोना 

(D) सबसे हल्की धातु लीथियम 

18. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए : 

सूची-1 सूची-2 a. वाष्पन (Evaporation) 

1. द्रव गैस  b. ऊर्ध्वपातन (Sublimation) 

2. गैस द्रव c. हिमन ( Freezing ) 

3. ठोस गैस d. गलन (Melting) 

4. ठोस → द्रव c. संघनन (Condensation) 

5. द्रव ठोस 

 कूट: 

(A) abcde 19. 13542 

(B) abcde 53214

(C) abcde 13524 

(D) abcde 

19. निम्नलिखित वैद्युत् चुम्बकीय विकिरणों को ऊर्जा के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए 

i अवरक्त (Infrared) 

Ii. पराबैंगनी (Ultraviolet) 

Iii. रेडियो तरंग ( Radio wave)

 iv. सूक्ष्म तरंग (माइक्रोवेव) (Microwave)

(A) (i) > (ii) > (ii) > (iv) 

(B) (ii) > (i) > (iv) > (iii) 

(C) (iv) > (iii) > (ii) > (i) 

(D) (iii) > (iv) >(i) > (ii)

20. मानव किडनी पथरी में उपस्थित मुख्य रासायनिक यौगिक होता है 

(A) यूरिया

(B) कैल्सियम कार्बोनेट 

(C) कैल्सियम ऑक्सैलेट 

(D) कैल्सियम सल्फेट 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामान्य रूप से प्रयुक्त प्रदीप्त ट्यूब लाइट पर मुद्रित रहता है ? 

(A) 220K 

(B) 273 K 

(C) 6500K 

(D) 9000K

22. निम्नलिखित में से किन उपनिषदों में पुनर्जन्म के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया गया है ? 

(A) बृहदारण्यक और छांदोग्य 

(B) ईश और केन 

(C) मुंड और मांडूक्य 

(D) ऐतरेय और तैत्तिरीय 

23. सूची—I ( भक्ति संत) को सूची – II (दर्शन) से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I सूची -II 

a. रामानुजाचार्य 

1. द्वैतवाद 

b. माध्वाचार्य

 2. विशिष्टद्वैतवाद c. निम्बार्काचार्य 

3. द्वैताद्वैतवाद d. वल्लभाचार्य 4. शुद्धद्वैतवाद कूट :

(A) a buc d 1 7 2 3 4

(B) a b C d 2 1 3 4 

(C) a 64 b Q 3 4 1 2 7 2 d (D) a b 4 ON C PL d 2 3 1

24. प्राचीनकाल में निम्नलिखित में से किस कला शैली में यक्षिणियों, योगिनियों और अप्सराओं की नारी मूर्तियों को उकेरा गया था?

(A) गांधार शैली

(B) अमरावती शैली

(C) मथुरा शैली 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

25. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह शासनकाल में भारतीय चित्रकला में यूरोपीय प्रभाव परिलक्षित हुआ? 

(A) हुमायूँ

(B) अकबर 

(C) जहाँगीर 

(D) शाहजहाँ 

26. कल्हण की राजतरंगिणी के अतिरिक्त, निम्नलिखित में से किस लेखक ने एक अन्य राजतरंगिणी की रचना की ? 

(A) क्षेमचन्द्र 

(B) राजशेखर 

(C) बिल्हण

(D) जोनराज 

27. जालंधर के बयाज़िद अंसारी ने सूफीवाद के  निम्नलिखित में से किस पंथ की स्थापना की ? 

(A) नक़्शबंदी 

(B) सुहरावर्दी 

(C) शत्तारी 

(D) रौशनिया 

28. 2018 के रमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए निम्न में से किसका चयन किया गया है?

(A) भरत वाटवानी 

(B) सोनम वांगचुक 

(B) दोनों दोनों 

(C) (A) और 

(D) टी० एम० कृष्णा 

29. वैश्विक पवन ऊर्जा शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण कहाँ होगा? 

(A) जर्मनी 

(B) फ्रांस 

(C) ब्रिटेन 

(D) भारत 

30. निम्नलिखित में से हबल क्या है? 

(A) उपग्रह 

(B) दूरबीन 

(C) मिसाइल 

(D) रॉकेट 

31. 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया जाएगा? 

(A) भारत

(B) दक्षिण अफ्रीका 

(C) मॉरिशस 

(D) अमरीका 

32. फीफा विश्व कप, 2018 के संदर्भ में, सूची -I ( पुरस्कार) को सूची -II (फुटबॉल खिलाड़ी) से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I सूची -II a. गोल्डन बूट अवार्ड

 1. कैलियन एमबापे

 b. गोल्डन बॉल अवार्ड 

2. तिबौत कोर्टियस 

c. गोल्डन ग्लव अवार्ड 

3. हैरी केन 

d. यंग प्लेयर अवार्ड

 4. लूका मौड्रिक कूट : 

(A) a b c d 3 4 1 2

(B) a b 3 4 02 C d

(C) a 3 £ 2 b C 4 1 d 1

(D) a b C d 4 3 2 1 

33. आइ० सी० सी० हॉल ऑफ फेम, 2018 की सूची में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को सम्मिलित किया गया है ? 

(A) सचिन तेंदुलकर 

(B) सौरव गांगुली 

(C) राहुल द्रविड़ 

(D) विराट कोहली 

34. गलत कथन को पहचानिए । 

(A) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन ओजोन परत क्षय के लिए उत्तरदायी है । 

(B) हरित गृह प्रभाव ( ग्रीनहाउस इफेक्ट ) ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए उत्तरदायी है। 

(C) ओजोन सूर्य से पृथ्वी तक अवरक्त विकिरण को पहुँचने नहीं देता । 

(D) अम्ल वर्षा का मुख्य कारण नाइट्रोजन एवं सल्फर के ऑक्साइड हैं। 

35. वायुमण्डल से ऊँचाई के सम्बन्ध में निम्नलिखित का सही घटता क्रम चुनिए : 

(i) स्ट्रैटोस्फीयर (ii) ट्रोपोस्फीयर 

(iii) मेसोस्फीयर (iv) थर्मोस्फीयर 

(A) (iii) > (iv) > (ii) > (i) 

(B) (iv) > (iii) > (i) > (ii) 

(C) (i) > (ii) > (iii) > (iv) 

(D) (iv) > (i) > (ii) > (iii) 

36. निम्नलिखित बहुलकों (पॉलीमर) के मध्य कौन-सा एक जैवक्षयी है? 

(A) पॉलिथीन 

(B) पॉलिस्टाइरीन 

(C) टेरिलीन 

(D) पी० वी० सी० 

37. मुख्य प्रदूषक फ्लाइ ऐश को उत्पन्न करता है 

(A) सीमेंट उद्योग 

(B) लौह एवं इस्पात उद्योग 

(C) थर्मल पावर प्लान्ट 

(D) चमड़ा उद्योग 

38. अम्ल वर्षा जल के pH का परास होता है 

(A) 3.5 से 5.6 

(B) 8.0 से 9.0 

(C) 0 से 2.0 

(D) 7.0 से 8.5 

39. संसद् द्वारा भारत का जैव विविधता ऐक्ट पारित किया गया 

(A) वर्ष 1996 में 

(B) वर्ष 1998 में 

(C) वर्ष 2002 में 

(D) वर्ष 2006 में. 

40. निम्नलिखित में से कौन-सा मौर्य शासक ‘अमित्रघात’ के नाम से जाना जाता था ? 

(A) चन्द्रगुप्त 

(B) बिन्दुसार 

(C) अशोक

 (D) दशरथ 

41. रानी रुद्रमा देवी दक्षिण भारत के निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थी ? 

(A) पल्लव

(B) चोल 

(C) होयसल 

(D) काकतीय 

42. सूची-I ( राजवंश) को सूची – II ( मध्यकाल में राजपूताना के राज्य) से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए : 

सूची-I सूची —— a. गहलोत b. राठौर 1. मारवाड़ 2. जैसलमेर C. कछवाहा d. भाटी 3. मेवाड़ 4. आमेर कूट :

(A) a b c 3 1 7 2 04 d

(B) a 2 4 04 b C d 3 1 (C) a b 4 3 (D) a 1 b1 03 C d 2 £ 2 C d 2 4 3 ल 

43. बुंदेलखंड में 1842-44 के बुंदेला विद्रोह के नेता निम्नलिखित में से कौन थे ? 

(A) छत्तर सिंह 

(B) धनंजय सिंह 

(C) मधुकर शाह 

(D) जगन्नाथ शाह

 44. 1929 में इलाहाबाद में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय राष्ट्रीय मुस्लिम सम्मेलन की अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसने की थी ? 

(A) डॉ० एम० ए० अंसारी 

(B) अबुल कलाम आजाद

(C) खलीकुज्जमा 

(D) रफी अहमद किदवई 

45. 1946-47 की अंतरिम सरकार में वल्लभभाई पटेल निम्नलिखित में से किस विभाग में मंत्री थे? 

(A) रक्षा 

(B) रेलवे 

(C) गृह 

(D) वाणिज्य. 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा शिवालिक श्रेणी में है ? 

(A) माना 

(B) खैबर 

(C) ज़ोजिला

(D) शिपकीला 

47. सूची—I ( नदी के नाम ) को सूची – II ( उद्गम ) से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I सूची -II a. गोदावरी 1. मेहद झील b. कृष्णा 2. त्र्यंबक c. कावेरी 3. कुर्ग d. माही 4. महाबलेश्वर कूट : (A) a 03 @ 2 4 (B) a b 2 3 2 C 03 b C d 1 d 1 4 (C) a b 2 + 4 HO C d 1 3 (D) a 2 £ 4 b c d 4 3 1

48. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 का / के मुख्य बिन्दु है/हैं 

(A) शिशु मृत्यु दर को कम करना 

(B) जन्म एवं विवाह का पंजीकरण 

(C) 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा देना 

(D) उपर्युक्त सभी 

राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान

49. मगरमच्छों का नैसर्गिक अभयारण्य है 

(A) भैंसादरहा 

(B) भोरमदेव 

(C) पामेड़ 

(D) उदन्ती 

50. सुमेलित कीजिए ( इस राज्य के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ) : 

a. बंशीधर पाण्डेय 

b. प्यारेलाल गुप्त 

1. तुलसी के बिरवा 

2. हीरू के कहिनी 

C. अमृतलाल दुबे

 3. पर्रा भर लाई 

d. श्यामलाल चतुर्वेदी 

4. प्राचीन छत्तीसगढ़

 कूट : (A) a 1 0 3 b 3 0 2 C d 4

(B) a b C d 2 4 1 3

(C) a b 3 2 o+ ON d 4 1 d N 2

(D) a b C 4 1 3 

51. इस राज्य के निम्न में से कौन-से संगीतकार पं० विष्णु दिगंबर पलुस्कर शैली से संबंधित थे तथा जो 1937 में काँग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के संगीत समिति के अध्यक्ष थे? 

(A) पं० पचकोड प्रसाद पाण्डेय 

(B) पं० कार्तिक राम 

(C) बुधादित्य मुखर्जी 

(D) कल्याण दास 

52. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनृत्य विशेष रूप से दीवाली के अवसर पर पूर्णतया महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा किया जाता है ? 

(A) हरेली 

(B) करमा 

(C) पंथी

 (D) सुआ 

53. इस राज्य की इस जनऊला (पहेली) — पूंछी ले पानी पिये, मूडी ह ललियाय’ का उत्तर निम्नलिखित में से क्या है ? 

(A) साँप

(B) हथेली 

(C) दिया

(D) तारा 

54. निम्नलिखित में से किसे इस राज्य की अति पिछड़ी जनजाति के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया है ?

(A) परजा 

(B) कमार 

(C) बिरहोर

(D) बैगा

55. सुमेलित कीजिए ( इस राज्य की जनजातियों की विवाह परम्पराएँ और उनके अर्थ ) : 

a. पारिंग- धन 1. सेवा विवाह b. अर- उतो 2. वधू- मूल्य अदा कर विवाह c. लमसेना 3. विनिमय विवाह d. गुरावट 4. विधवा पुनर्विवाह कूट : (A) a 1 D 3 b 3 C 4 N P d 2 (B) a b C 2 4 1 3 चल d (C) a 3 £ 2 b C 2 1 + A d 4 (D) a b C d 4 1 1 2 3 

56. ‘सरहुल’ इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति का त्यौहार है ? 

(A) गोंड 

(B) कोरवा 

(C) उरांव 

(D) माड़िया 

57. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में धातु कला के निर्माण के लिए जनजातियों द्वारा भ्रष्ट – मोम पद्धति अपनाई जाती है? 

(A) सरगुजा 

(B) रायगढ़ 

(C) कवर्धा 

(D) बस्तर

 58. वर्ष 2017-18 में 2011-12 की स्थिर कीमतों पर छत्तीसगढ़ के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का अनुमानित योगदान क्या है ?

(A) 28.11% 

(B) 36.68%

(C) 47.65% 

(D) 35.20% 

59. छत्तीसगढ़ के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों की स्थिर कीमतों पर आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2017-18 में क्या अनुमानित की गयी है ? 

(A) 2.37% 

(B) 3.19% 

(C) 5.46% 

(D) 2.89% 

60. छत्तीसगढ़ राज्य में आरक्षित वन क्षेत्र का प्रतिशत क्या है ? 

(A) 43.13% 

(B) 40.22% 

(C) 44.21% 

(D) 23.38% 

61. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ राज्य में कब से लागू की गयी है? 

(A) 2015 

(B) 2016 

(C) 2017 

(D) 2018

 62. राज्य के मुख्य सचिव के विषय में सही क्या है/हैं? 

(i) वह मंत्रिमण्डल का सचिव होता है।

(ii) वह मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार होता है। 

(iii) वह सभी सचिवों का मुखिया होता है । 

(iv) वह समस्त लोक सेवकों का मुखिया होता है । 

(A) (i) (B) (i), (ii) 

(C) (i), (ii), (iii) 

(D) (i), (ii), (iii), (iv) 

63. राज्य प्रशासन की अवधारणा किस शासन व्यवस्था में पायी जाती है ? 

(A) संसदीय व्यवस्था में 

(B) अध्यक्षात्मक व्यवस्था 

(C) एकात्मक व्यवस्था में 

(D) संघात्मक व्यवस्था में 

64. यदि जिला पंचायत का अध्यक्ष अपने पद से निलंबित हो जाए, तो क्या होगा ? 

(A) उपाध्यक्ष, अध्यक्ष बन जाएगा 

(B) उपाध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा 

(C) जिला पंचायत स्थानापन्न अध्यक्ष का चुनाव करेगी 

(D) मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा

65. ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। सरपंच किसके समक्ष इसकी वैधता को चुनौती दे सकता है ?

(A) तहसीलदार के समक्ष 

(B) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के समक्ष 

(C) कलेक्टर के समक्ष 

(D) आयुक्त के समक्ष 

66. छत्तीसगढ़ राज्य में ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ के अन्तर्गत सेवा उद्योग की परियोजना लागत की ऋण सीमा क्या है ? 

(A) ₹25 लाख 

(B) ₹20 लाख

(C) ₹10 लाख 

(D) ₹2 लाख 

67. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2016-17 में औद्योगिक क्षेत्र में बिजली विक्रय का क्या प्रतिशत है ?

(A) 36.28% 

(B) 42.22% 

(C) 37.65% 

(D) 33.98% 

68. छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2012-13 से 2016-17 की अवधि में प्रमुख खनिजों से प्राप्त राजस्व आय किस वर्ष घटी है ? 

(A) 2013-14

 (B) 2014-15 

(C) 2015-16 

(D) 2016- 17 

69. ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की कितनी प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ शामिल की गयी हैं? 

(A) 5 

(B) 4 

(C) 3 

(D) 2

70. इस राज्य के उच्च न्यायालय में फैमिली कोर्ट के/की जज निम्न में से कौन हैं? 

(A) श्रीमती रजनी दुबे 

(B) श्रीमती विमला सिंह कपूर 

(C) पार्थ प्रतिम साहू 

(D) गौतम चौरडिया 

71. अंत्योदय एक्सप्रेस इस राज्य के दुर्ग से प्रारंभ होकर किस शहर तक जाती है? 

(A) फिरोजपुर 

(B) कोलकाता 

(C) हजरत निजामुद्दीन 

(D) भोपाल 

72. इस राज्य का राज्य अलंकरण पुरस्कार डॉ० खूबचंद बघेल के नाम पर किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ? 

(A) महिला उत्थान 

(B) सामाजिक चेतना 

(C) कृषि 

(D) साहित्य 

73. निम्न में से इस राज्य की किस विभूति को ‘पद्म भूषण’ सम्मान से सम्मानित किया गया है ? 

(A) हबीब तनवीर 

(B) तीजन बाई 

(C) सत्यदेव दुबे 

(D) उपर्युक्त सभी

 74. इस राज्य में रतनपुर के कलचुरि वंश के निम्नलिखित में से किस शासक ने त्रिपुरी के शासक जयसिंह को पराजित किया जिसने उसके राज्य पर आक्रमण किया था ? 

(A) रत्नदेव द्वितीय

(B) जाजल्लदेव द्वितीय 

(C) पृथ्वीदेव द्वितीय 

(D) रत्नदेव तृतीय

75. निम्नलिखित में से किस वर्ष में इस राज्य का प्रथम महाविद्यालय – छत्तीसगढ़ महाविद्यालय- महाविद्यालय — स्थापित किया गया था ? 

(A) 1938 

(B) 1940

(C) 1942 

(D) 1944 

76. सुमेलित कीजिए (इस राज्य में 1930 में हुए जंगल सत्याग्रह एवं उनके नेता ) : 

a. रुद्री – नवागाँव

1. रामाधर दुबे 

b. तमोरा

 2. नरसिंह प्रसाद अग्रवाल

 c. मोहबना 

3. यति यतनलाल जैन 

d. पौंडी 

4. नारायण राव मेघावाले

 कूट : 

(D) 4321

77. बंबई में काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में इस राज्य में रायपुर में 9 अगस्त, 1942 को एक विशाल जुलूस और सभा का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था? 

(A) खूबचंद बघेल 

(B) रामकृष्ण सिंह ठाकुर 

(C) त्रेतानाथ तिवारी

 (D) रणवीर सिंह शास्त्री 

78. तामड़ा घूमर ( मयूरा) जलप्रपात स्थित है 

(A) केशकाल घाटी में 

(B) विनता घाटी में 

(C) दंतेवाड़ा में 

(D) कोण्डागाँव में

79. कर्करेखा गुजरती है

 (A) सरगुजा जिला से 

(B) सूरजपुर जिला से 

(C) कोरबा जिला से 

(D) जशपुर जिला से 

80. जनगणना 2011 के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कुल जनसंख्या की वृद्धि दर 

(A) 20.39% 

(B) 22.59% 

(C) 24.15% 

(D) 25.73%

भाग-2 COMPUTER / कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान 

81. कम्प्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है। 

(A) माउस 

(B) कीबोर्ड 

(C) जॉयस्टिक 

(D) पेन ड्राइव 

82. इंकजेट प्रिन्टर में मूल रंगों के कार्टिजों की संख्या  होती है। 

(A) 2

(B) 3 

(C) 4 

(D) 5 

83. निम्न में से कौन-सा सही नहीं है ?

(A) डिलीट फाइलें रिसाइकल बीन से रिस्टोर हो सकती हैं। 

(B) फाइलों को रिसाइकल बीन में भेजने पर डिस्क में फ्री स्पेस रिस्टोर हो सकता है। 

(C) किसी टेक्स्ट से डिलीट हुआ एक पैसेज रिस्टोर हो सकता है, यदि डिलीट करने के तुरन्त बाद संयुक्त फाइल बन्द न हो । 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं है। 

84. FORK …. है

(A) काम भेजना

 (B) नए job का बनना 

(C) नई प्रक्रिया का बनना 

(D) काम की प्राथमिकता बढ़ाना 

85. बाइ डिफॉल्ट किस पन्ने पर, हेडर या फुटर, प्रिन्टेड रहता है ? 

(A) पहले पन्ने पर 

(B) एकान्तर पन्ने पर 

(C) हर पन्ने पर 

(D) दूसरे पन्ने पर 

86. स्लाइड शो देखने के लिए कीबोर्ड का कौन-सा फंक्शन की उपयोग होता है ? 

(A) F1 

(B) F2 

(C) F4 

(D) F5 

87. निम्न में से कौन-सा ई-मेल पता का भाग नहीं हो सकता? 

(A) पिरियड (-)

 (B) @ 

(C) स्पेस 

(D) अंडरस्कोर हैं। 

88. Yahoo, Google और MSN 

(A) इन्टरनेट साइट 

(B) कम्प्यूटर ब्रान्ड 

(C) सैटर्न रिंग 

(D) वॉच के नाम 

89. पासवर्ड चुराने के अपराध के लिए सामान्य नाम है। 

(A) स्पूलिंग 

(B) आइडेन्टिटि थेफ्ट 

(C) स्पूफिंग 

(D) हैकिंग 

90. Gmail द्वारा भेजी जा सकने वाली एक फाइल की अधिकतम क्षमता क्या है? 

(A) 20 MB 

(B) 20 KB 

(C) 25 MB 

(D) 25 KB

91. किसी फाइल को स्थायी तौर पर Recycle Bin में भेजे बिना delete करने के लिए 

(A) Ctrl + Del 

(B) Shift + Del 

(C) Alt + Del 

(D) Del दबाएँ।

92. MPG किस प्रकार के फाइलों का फाइल एक्सटेन्शन है ? 

(A) ऑडियो 

(B) इमेज 

(C) वीडियो 

(D) फ्लैश 

93. CD-ROM 

(A) सेमीकण्डक्टर मेमोरी 

(B) मेमोरी रजिस्टर 

(C) मैग्नेटिक मेमोरी 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

94. DVD है। 

(A) डिजिटल वीडियो डेवलपर

(B) डिजिटल वीडियो डिवाइस 1

(C) डिजिटल वीडियो डिस्क 

(D) डिजिटल वीडियो डाटा 

95. निम्न खोज इंजिनों को उनकी प्रसिद्धि के अनुसार सजाएँ :

 1. Bing 

2. Yahoo 

3. Ask 

4. Google 

(A) 4, 2, 3, 14 

(B) 4, 3, 2, 1 

(C) 4, 3, 1, 2 

(D) 4, 2, 1, 3 

96. खोज इंजन BAIDU कहाँ से है ? 

(A) रूस 

(B) जापान 

(C) दक्षिण कोरिया 

(D) चीन 

97. EDP क्या है? 

(A) इलेक्ट्रॉनिक डाटा पार्ट

 (B) इलेक्ट्रॉनिक डाटा पावर 

(C) इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग 

(D) इलेक्ट्रॉनिक डाटा पर्सनल 

98. GIGO शब्द का सम्बन्ध से है । 

(A) शुद्धता

(B) स्वचालित 

(C) लचीलापन 

(D) व्यापकता –

99. लेज़र प्रिन्टर ( Laser printer) से सम्बन्धित है। 

(A) लाइन प्रिन्टर 

(B) पेज प्रिन्टर 

(C) कैरेक्टर प्रिन्टर 

(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर on any

 100. किसी उत्पाद पर प्रिन्टेड लाइनों के पैटर्न को कहते हैं। 

(A) ओ० एम० आर० 

(B) बार कोड 

(C) ओ० सी० आर० 

(D) स्कैनर 

121. How many adjectives are there in the following sentence? I need to find a new car that is less expensive to run than my old one. 

(A) 1 

(B) 2

(C) 3

 (D) 4 

122. Choose the correct alternative to fill in the blank in the following sentence : The Phone…….can you answer it please? 

(A) rings 

(B) ring 

(C) rang 

(D) is ringing 

123. “The Principal kept the staff members waiting.” Choose the correct alternative to change the above sentence in passive voice. 

(A) The staff members were kept waiting by the Principal.

(B) The staff members were waiting for the Principal. 

(C) The Staff members are kept waiting for the Principal. 

(D) The Staff members were being kept waiting by the Principal. 

124. Choose the incorrect transformation of the following sentence in the indirect form : He said “keep the gate closed”. 

(A) He told them that they were to keep the gate closed. 

(B) He told them they must keep the gate closed. 

(C) He told them to keep the gate closed. 

(D) He told them close the gate. 

125. Choose the correct one-word substitute for one who sells medicines : 

(A) Collier 

(B) Chemist 

(C) Curator 

(D) Lapidist 

126. Choose the Correct one-word substitute for ‘belief in one God’. 

(A) Atheism 

(C) Polytheism 

(B) Pantheism 

(D) Monotheism

 127. Choose the word with correct spelling ( According to British English): 

(A) Enginnering

 (B) Enginering

(C) Engineering 

 (D) Engginnering 

128. Choose the word treated as singular: 

(A) People 

(B) Cattle 

(C) Scissors

( D) News 

129. The masculine for ‘bee’ is : 

(A) Drone 

(B) Drake 

(D) Abbot 

130. (C) Vixen Insert the correct pronoun in the blank space in the following sentence. The two children were waiting for…..father to return. 

(A) his 

(B) her 

(C) its 

(D) their 

131. ‘चाँदी वाली थाली यह किस कारक का उदाहरण है ? 

(A) कर्त्ता कारक

(B) संप्रदान कारक 

(C) संबंध कारक 

(D) अधिकरण कारक

 132. ‘यह कोई नया काम नहीं है’ – किस सर्वनाम का उदाहरण है? 

(A) निजवाचक 

(B) निश्चयवाचक 

(C) संबंधवाचक

(D) प्रश्नवाचक 

133. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्वर्ण का पर्यायवाची नहीं है? 

(A) हाटक 

(B) हिरण्य 

(C) जातरूप 

(D) पन्नग 

134. जो मुकदमा दायर करता है, के लिए एक शब्द है 

(A) वादी 

(B) प्रतिवादी 

(C) समवादी 

(D) इनमें से कोई नहीं 

135. कागज काला करना मुहावरे का अर्थ है 

(A) काली स्याही से लिखना

(B) काला रंग लगाना 

(C) बिना मतलब कुछ लिखना 

(D) उपर्युक्त सभी 

136. जिन ढूँढ़ा तिन पाइयाँ, गहरे पानी पैठ कहावत का अर्थ है 

(A) गहरे पानी में डूबना 

(B) गहरे पानी में खोजना 

(C) नुकसान होना 

(D) परिश्रम का फल मिलना 

137. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ी क्रिया-विशेषण नहीं है 

(A) जिहाँ 

 (B) तुंहर

(C) ततका 

(D) अभिच 

138. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ी बोली नहीं है 

(A) बैगनी

(B) लोघांती 

(C) बिंझवारी 

(D) सदरी 

139. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ी शब्द ‘पलान’ का अर्थ प्रदर्शित करने वाले सही विकल्प का चयन कीजिए 

(A) सिंचित क्षेत्र भूमि 

(B) पालथी लगाकर बैठना 

(C) दीवार के बचाव के लिए छोटा छप्पर

(D) अरहर की डंठल से बनी छत –

 140. निम्नलिखित वाक्यों में से पूर्ण सकर्मक वाक्य का चयन कीजिए- 

(A) राम ह आमा खात रहिस 

(B) दूरी ह अपन दाई ल ओढ़ना दीस 

(C) मैं हर ओ साधु ल चोर समझ पारेंव ।

(D) रामू ह अपन ददा ल चार ठन रूपया दीस। 

141. निम्नलिखित में से अधिकरण तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा शब्द है ? 

(A) भतखौवा 

(C) मालगोदाम 

(B) बनमानुस 

(D) सरगबासी 

142. निम्नलिखित छत्तीसगढ़ी शब्दों के सामने उनके अर्थ दिए गए हैं। इसमें से किस शब्द के साथ उसका गलत अर्थ लिखा हुआ है? 

(A) भलुक : बल्कि 

(B) सन: समान 

(C) चिटिक : थोड़ा 

(D) लटपट : सचमुच 

143. निम्नलिखित शब्दों में से देशज उपसर्गयुक्त सही छत्तीसगढ़ी शब्द का चयन कीजिए – 

(A) जबरपथरा 

(B) दुब्बर 

(C) दरचुरा 

(D) सलख 

144. ‘अँचरा मारना’ मुहावरा का अर्थ क्या है ? 

(A) टोना करना 

(B) शरण देना 

(C) वात्सल्य भाव 

(D) असहनीय

145. ‘मुड़ी गड़ियाना मुहावरे का अर्थ 

(A) लज्जित होना

(B) जरा भी हया नहीं होना 

(C) पछताना 

(D) तिरस्कार करना 

146. छत्तीसगढ़ी पहेली ‘अलार दे, दुलार दे, ले के कचार दे का अर्थ क्या है ? 

(A) रहचुली 

(B) पनही 

(C) छेना 

(D) करछुल 

147. ‘भाषा’ शब्द किस भाषा की धातु से बना है ? 

(A) प्राकृत की ‘भाष’ धातु से 

(B) अपभ्रंश की ‘भाष’ धातु से 

(C) संस्कृत की ‘भाष’ धातु से 

(D) पालि की ‘भाष’ धातु से 

148.  ‘उद्धार’ का सही संधि-विच्छेद होगा ? 

(A) उत् + हार 

(B) उत + हार 

(C) उ + तहार 

(D) उतः + हार 

149. मात्रा के आधार पर स्वर के मुख्यतः कितने भेद होते हैं?

 (A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

 (D) चार 

150. ‘मोती’ शब्द किस वर्ग से आता है? 

(C) उभयलिंग 

(A) स्त्रीलिंग 

(B) नपुंसकलिंग 

(D) पुल्लिंग

Computer GK 2023 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2023 PDF CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2023 click here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

ये भी पढ़े – छग व्यापम भर्ती मई माह का

छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1685 पदों पर सीधी भर्ती – click here

छत्तीसगढ़ व्यापम 12489 पदों पर सीधी भर्ती click here

छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर भर्ती 2023 click here

ये भी पढ़े –

स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती कांकेर में 157 पदों पर सीधी भर्ती – click here

  1. जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा भर्ती, अंतिम तिथि 31-05-2023 click here
  2. स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 click here
  3. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
  4. कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती click here
  5. दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती click here
  6. सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam click here
  7. कोरबा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती – click here
  8. जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती सीधी भर्ती – click here

बलरामपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक,चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती – CLICK HERE

कबीरधाम में सहायक ग्रेड – 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE

Mahasamund Bharti 2023 : महासमुन्द में , स्टेनो टायपिस्ट, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE

स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती महासमुंद 2023 – CLICK HERE

Indian Post Office Bharti 2023 Notification : 10वी पास के लिए सीधी भर्ती NO- EXAM आवेदन की प्रक्रिया जाने – CLICK HERE

छत्तीसगढ हाई कोर्ट बिलासपुर में स्टेनोग्राफर की निकली बंपर भर्ती 2023 – CLICK HERE

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट क

1 thought on “छत्तीसगढ़ लेबर इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर 2018 With Answer Key PDF Download”

Leave a Comment