head CG ITI Training Officer Vacancy 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2023 Notification Out
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG ITI Training Officer Vacancy 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2023 Notification Out

CG ITI JOB Recruitment 2023 : Apply for 366 ITI Training Officer Officer Post @vyapam.cgstate.gov.in 8 MAY online start

CG Sarkari Naukri 2023 : छत्तीसगढ़ व्यापमं ने निकाली आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर बंपर भर्ती, 8 मई से आवेदन शुरू है

CG Sarkari Naukri 2023 : छत्तीसगढ़ में आईटीआई पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (vyapam.cgstate.gov.in) ने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पद पर बंपर भर्ती निकाली है. यह भर्ती टेक्निकल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट, छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत होगी.

छत्तीसगढ़ व्यापमं ने निकाली आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के लिए आवेदन 8 मई से चालु होगा vyapam.cgstate.gov.in की वेबसाइट से इस पोस्ट में आपको भर्ती की सारी जानकारी मिलेगी

CG ITI Training Officer Recruitment 2022 – CG व्यापम ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2023 देंखे पूरा नोटिफिकेशन

फ्री जॉब अपडेट के लिएJoin करे : Telegram Channel Click Here

CG ITI Training Officer Recruitment 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर  द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती के लिए CG Vyapam ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती कौशल विकास तकनिकी शिक्षा, एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अधिकारी के 366 पदों की पूर्ति हेतु भर्ती निकली है। CG ITI Training Officer Recruitment 2023 के लिए आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री पास उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। छत्तीसगढ़ के युवाओ के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। CG ITI Training Officer Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 08 मई 2023 से शुरू है जो कि 31 मई 2023 तक भरा जायगा । CG ITI Training Officer Bharti 2023 के लिए सिर्फ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है। CG ITI Training Officer Bharti 2023 के लिए योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि के पूर्व छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। CG ITI Training Officer Recruitment 2023 के तहत 366 पदों पर भर्ती निकली है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती से जुडी अन्य जानकारी विस्तार से इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

निर्देश – यह सरकारी नौकरी है जो छग व्यापम द्वारा इसका exam लिया जायगा

CG ITI Training Officer Recruitment 2022 Notification

विभाग का नामकौशल विकास तकनिकी शिक्षा, एवं रोजगार विभाग
परीक्षाछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
पद का नामआईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी
कुल पद366
शैक्षिणक योग्यताआईटीआई/ पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिग्री।
सैलरी19,500
आयु सीमा18-40 वर्ष
आवेदन की तिथि08/05/2023
अंतिम तिथि31/05/2023
ऑफिसियल वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

CG ITI Training Officer Recruitment 2023 Details

CG आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती हेतु विज्ञापन 2023

CG ITI Training Officer Vacancy 2023 Notification PDF

NOTICEpdf
Notification click now
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

छत्तीसगढ़ आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती सैलरी

  • सैलरी 19500 सहित अन्य सुविधाएं

छत्तीसगढ़ आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती शैक्षिक योग्यता

  • शैक्षिक योग्यता उम्मीदवारों को ग्रेजुएट/12वीं पास/आईटीआई पास होना चाहिए. योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
  • आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री पास उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 10+12 अंकसूची
  • ITI अंकसूची

ये भी पढ़े –

छग आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 आपका सवाल हमारा जवाब

Q1. छत्तीसगढ़ वनरक्षक सीधी भर्ती 2023 के लिए कितनी रिक्तियां जारी की जाती हैं?

जवाब – छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 के लिए 366 पोस्ट है जिसको बढ़ाया भी जा सकता है

Q2. छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी सीधी भर्ती 2023 का वेतन मान क्या है?

जवाब – वेतनमान 19,500 रुपये प्रति माह रहेगा

Q3. छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

जवाब – छग आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती एग्जाम cg व्यापम व्यावसायिक मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ exam लेगा उस आधार पे चयन होगा

Q4. छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?

जवाब – 01 जनवरी 2023 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।

Q5. छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

जवाब – vyapam.cgstate.gov.in की वेबसाइट से 8 मई से आवेदन चालु है | यहाँ से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Q6. CG व्यापम ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

जवाब – 31 मई 2023

Q7. छग ITI ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती की परीक्षा तिथि क्या है?

जवाब – विभाग द्वारा exam डेट अभी नहीं निकाला है

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

ये भी पढ़े – छग व्यापम भर्ती मई माह का

छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1685 पदों पर सीधी भर्ती – click here

छत्तीसगढ़ व्यापम 12489 पदों पर सीधी भर्ती click here

अंबिकापुर में सहायक शिक्षक भर्ती 2023 | 103 पदों पर सीधी भर्ती No Exam – click here

45 thoughts on “CG ITI Training Officer Vacancy 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2023 Notification Out”

Leave a Comment