छत्तीसगढ हाई कोर्ट बिलासपुर में स्टेनोग्राफर की निकली बंपर भर्ती 2023 | CG High Court Jobs Requirements 2023 Notification

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2023 :  छत्तीसगढ उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्टेनोग्राफर भर्ती , 29 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements

CG High Court Bilaspur Bharti 2023

CG Govt Stenographer Job Vacancy 2023: छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं। सीजी हाई कोर्ट बिलासपुर (cg high court bilaspur) ने स्टेनोग्राफर के 29 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। pay matrix level 9 salary 38,100 है 

CG high court jobs vacancy 2023

cg स्टेनोग्राफर high court bilaspur भर्ती 2023 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in से स्टेनोग्राफर नौकरी 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्टेनोग्राफर जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg high court स्टेनोग्राफर JOBS

पद      संख्या      
स्टेनोग्राफर
total29

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

cg स्टेनोग्राफर vacancy 2023

CG Stenographer Jobs Bharti 2023 हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा स्टेनोग्राफर पदों के लिए स्टेनोग्राफर Bharti अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार स्टेनोग्राफर भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन स्टेनोग्राफर Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस स्टेनोग्राफर नौकरियां 2023 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए online आवेदन कर सकते है.

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

आवेदन की तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ : 22-05-2023
  • अंतिम तिथि : 20-06-2023 को है

आयु सीमा

  • 21 से 40 वर्ष

सैलरी

  • 38,100 से 1,20400 तक

स्थान

  • बिलासपुर

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 20.06.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है निचे link दिया गया है

Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇

Notification pdf
विभागीय विज्ञापनClick here 👈
ऑनलाइन फॉर्म https://highcourt.cg.gov.in/
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈

योग्यता

-:- भर्ती की पात्रता एवं शर्तें -:-

वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-

(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए-

(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 9 वेतनमान 38,100)

(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।

(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण ।

(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |

(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए। टीप:- हिन्दी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें।

(2) स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पद के लिए –

(छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल – 9 वेतनमान 38,100)

(अ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक ।

(ब) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से अंग्रेजी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण।

(स) डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान |

(द) अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में अंग्रेजी टायपिंग की गति 5000 key depression प्रति घंटा होनी चाहिए।

टीप:- अंग्रेजी शीघ्रलेखन ( Shorthand ) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्रस्तुत न करें ।

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. CG हाई कोर्ट बिलासपुर स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20-06-2023 तक है

Q. CG हाई कोर्ट बिलासपुर स्टेनोग्राफर भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 38.100 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. हाई कोर्ट बिलासपुर स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 21 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

ये भी पढ़े – छग व्यापम भर्ती मई माह का

छत्तीसगढ़ वनरक्षक 1484 पदों पर सीधी भर्ती – click here

छत्तीसगढ़ व्यापम 12489 पदों पर सीधी भर्ती click here

छत्तीसगढ़ वन विभाग में वाहन चालक वन भर्ती 144 पोस्ट – click here

छत्तीसगढ़ व्यापमं आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 366 पदों पर भर्ती 2023 click here

ये भी पढ़े –

स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती कांकेर में 157 पदों पर सीधी भर्ती – click here

  1. जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा भर्ती, अंतिम तिथि 31-05-2023 click here
  2. स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती बलरामपुर भर्ती 2023 click here
  3. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 88 पदों पर बम्पर भर्ती 2023 – click here
  4. कवर्धा अतिथि शिक्षकों की भर्ती click here
  5. दंतेवाड़ा जिला में अतिथि शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती click here
  6. सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 | 81 पदों पर सीधी भर्ती No Exam click here
  7. कोरबा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती – click here
  8. जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर भर्ती सीधी भर्ती – click here

बलरामपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वाहन चालक,चपरासी के पदों पर सीधी भर्ती – CLICK HERE

कबीरधाम में सहायक ग्रेड – 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – CLICK HERE

Surajpur Vacancy 2023 : सूरजपुर में सहायक ग्रेड 03, चपरासी, ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती – clic khere

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

2 thoughts on “छत्तीसगढ हाई कोर्ट बिलासपुर में स्टेनोग्राफर की निकली बंपर भर्ती 2023 | CG High Court Jobs Requirements 2023 Notification”

Leave a Comment