CG पटवारी मॉडल पेपर 2023 PDF | CG Patwari Model Paper

CG Patwari Most Important Questions And Answers | CG Patwari GK PDF in Hindi

CG Patwari Vibhag GK in Hindi

छत्तीसगढ़ पटवारी की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

छ.ग. पटवारी सिलेबस 2023 इन हिंदी PDF CLICK HERE

छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा प्रश्न-पत्र 2010 – 2022 CLICK HERE

पटवारी प्रश्न उत्तर || CG पटवारी MCQ GK || CG Vyapam Patwari Quiz || CG Patwari Quiz | CG Patwari previous year solved papers | छग पटवारी प्रश्न पत्र | cg Patwari model paper 

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग पटवारी माडल पेपर

छत्तीसगढ़ पटवारी  मॉडल पेपर 2023 PDF Download : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल सरकार पटवारी में बम्फर भर्ती कर रहा है | लाखो विद्यार्थी आवेदन करंगे  तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको  Patwari Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है |  CG Patwari Sample Paper 2022  से आप यह जान सकते है कि पटवारी  का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 150 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  CG Patwari Exam Model Paper 2022 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा Patwari के बारें में जानेगे |

छत्तीसगढ़ पटवारी पटवारी परीक्षा पैटर्न | CG Patwari  Exam Pattern 2023

  1. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 
  2. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। 
  3. प्रश्न पत्र में कुल 150 होंगे। 
  4. परीक्षा की समय अवधि 2.30 घंटे होगी। 
  5. प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 विकल्प होंगे। 
  6. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। 
  7. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

CG पटवारी में इन विषयों से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

विषयअंक
कंप्यूटर20
हिंदी10
अंग्रेजी10
मानसिक योग्यता15
गणित30
सामान्य ज्ञान35
CG GK15
करेंट अफेयर्स15
CG Vyapam GK PDF

मै आपसे कोई पैसा नहीं लूँगा फ्री में नोट्स उपलब्ध कराऊंगा | हमारे ग्रुप में जुड़े फ्री और पाए फ्री नोट्स विडियो क्लास |

CG Patwari Model Question Paper

Patwari GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE

CG Patwari GK Question Answer

CG पटवारी पेपर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा से संबंधित मॉडल पेपर 2022 – यह मॉडल पेपर उन छात्रों के लिए है जो छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

CG पटवारी  मॉडल पेपर की विषय सूची – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, General English, सामान्य मानसिक योग्यता, गणित एवं कंप्यूटर ज्ञान।

छ.ग. पटवारी मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

निर्देश :- मैने खास पटवारी EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु |

CG पटवारी मॉडल पेपर 2023

CG Patwari Model Paper Important Question Answer

 सामान्य ज्ञान part 1

1. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग है :

A. अस्थि

B. नाखून

C. डेन्टीन

D. इनेमल

Q. भारत का प्रधानमंत्री होता है

  • निर्वाचित 
  • नामांकित 
  • नियुक्त 
  • चयनित

2. सूखी बर्फ होती है :

A. कभी न पिघलने वाली बर्फ

B. जमा हुआ भारी पानी

C. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

D. ठोस नाइट्रोजन

Q. बस्तर दशहरा में विजयादशमी के दिन होने वाले कार्यक्रम का नाम है 

  • भीतर रैनी 
  • ओहाड़ी
  •  मावली पर घाव 
  • दशहरा जात्रा

3. एक सूची-छिद्र कैमरा द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब होता है :

A. वास्तविक और सीधा 

B. आभासी और सीधा

C. वास्तविक और उल्टा 

D. आभासी और उल्टा

4. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?

A. स्वच्छ जल 

B. नमकीन जल

C. पेट्रोल

D. मर्करी

5. सीसा पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?

A. ग्रेफाइट

B. सीसा

C. कार्बन

D. अभ्रक

6. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या है :

A. 2

B. 3

C. 4

D. 5

7. मादक पेय सामान्यतया बनाए जाते हैं :

A. एथेनॉल से 

B. एसीटिक ऐसिड से

C. फॉर्मिक ऐसिड से 

D. मेथेनॉल से

8. पेरिस प्लास्टर इससे बना है :

A. जिप्सम

B. बॉक्साइट

C. चूना

D. एक प्रकार की वस्तु जो पेरिस में मिलती है।

9. धन विधेयक को कौन प्रमाणित करता है ? 

(A) स्पीकर

(B) लोक सभा

(C) वित्त मन्त्री

(D) प्रधानमन्त्री

10. निम्न में से किसे वेतन नहीं दिया जाता ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उप राष्ट्रपति

(C) स्पीकर

(D) राज्य सभा के नामित सदस्य

 कंप्यूटर ज्ञान GK (part 2)

1. एक बाइट ………… बिट केबराबर होता है। 

(a) 2 

(b) 4 

(c) 6 

(d) 8 

2. एम.एस. एक्सेल 2007 में मैक्रोज को निम्नलिखित मेंसे किस मेनूद्वारा निष्पादित किया जा सकता है? 

(a) डेटा 

(b) इन्सर्ट 

(c) होम 

(d) व्यू 

3. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जिसमेंकम्प्यूटर से कम्प्यूटर स्वयंकी प्रतिलिपि बनानेकी ओर यंत्रों को संक्रमित करनेकी क्षमता होती है, ……….. कहलाता है। 

(a) एंटी वायरस 

(b) मैको वायरस 

(c) ट्रोजन हॉर्स 

(d) वर्म 

4. निम्नलिखित मेंसे किस फाइल फॉर्मेट को नोटपैट नहीं खोल सकता है? 

(a) AVI 

(b) TXT 

(c) LOG 

(d) DAT 

5. एम.एस. एक्सेल का डि फॉल्ट फाइल एक्सटेंशन है– 

(a) .xlr 

(b) .exe 

(c) .exl 

(d) .xls 

6. आप अपने जीमेल एकाउंट में नई ईमेल आई.डी. कहाँशामिल करेंगे? 

(a) इन्बॉक्स 

(b) आउटबॉक्स 

(c) सम्पर्क 

(d) प्रेषित मेल 

7. निम्नलिखित मेंसेकौन एक तारयुक्त प्रकार की इंटरनेट संयोजकता है? 

(a) केबल इंटरनेट एक्सेस 

(b) 3G या 4G 

(c) वाईमैक्स 

(d) वाई-फाई 

8. निम्नलिखित मेंसे किसेसीधेसी.पी.यू. द्वारा सम्बोधित किया जाता है? 

(a) आल्टरनेटिव मेमोरी 

(b) सेकण्डरी मेमोरी 

(c) मेन मेमोरी 

(d) ऑक्जिलिअरी मेमोरी 

9. एम.एस. एक्सेल 2007 में, पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स मेंनिम्नलिखित मेंसेकौन- सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता है? 

(a) ऐड 

(b) सबट्रैक्ट 

(c) डिवाइड 

(d) फॉण्ट 

10. एम.एस. 2007 में आप बिल्कुल वही फॉर्मेटिंग कैसे अपना सकते हैं, जो अन्य टेक्स्ट के लिए अपनाई है? 

(a) टेक्स्ट को कॉपी करेंऔर नए स्थान पर पेस्ट करें,उसकेबाद नया टेक्स्ट टाइप करें

(b) टेक्स्ट को कॉपी करेंऔर नए स्थान पर पेस्ट स्पेशल टूल पर क्लिक करें 

(c) टेक्स्ट को सिलेक्ट करेंऔर फिर फॉर्मेट पेंट पर क्लिक करेंऔर नए टेक्स्ट को सेलेक्ट करें। 

(d) उपर्युक्त मेंसेकोई नहीं 

11. वेब एड्रेस को यह भी कहा जाता है– 

(a) URL 

(b) ULR 

(c) LRU 

(d) LUR

12. एक्साबाइट (EB) इसकेबराबर होता है– 

(a) 260 

(b) 270 

(c) 250 

(d) 280 

13 किसी वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ………… कहलाता है। 

(a) होम पेज 

(b) मेन पेज 

(c) वेब पेज 

(d) एनी पेज 

14. …………’ उस लोकेशन या टेक्स्ट के सिलेक्शन की पहचान करता है जिसेआप भविष्य केसन्दर्भ के नाम देतेव चिह्नित करतेहैं।

(a) पेज नम्बर 

(b) हेडर 

(c) बुकमार्क 

(d) फुटर 

15. वह डिवाइस जिसका उपयोग ड्राइंग, ग्राफिक्स बनानेतथा मैनू सिलेक्शन के लिए किया जाता है, इस नाम सेजाना जाता है– 

(a) की-बोर्ड 

(b) ट्रैकबॉल 

(c) टच स्क्रीन 

(d) लाइट पेन 

16. निम्नलिखित में से कौन प्रा इमरी स्टोरेज डिवाइस केरूप मेंप्रयुक्त होता है? 

(a) मैग्नेटिक ड्रम 

(b) PROM 

(c) फ्लॉपी डिस्क 

(d) येसभी 

17. एम.एस. एक्सल मेंसेल कमेंट को किस प्रकार देखा जाता है? 

(a) इन्सर्ट मेनू पर एडिट कमेंट कमांड पर क्लिक करना 

(b) विंडो मेनूपर डिस्प्ले कमेंट कमांड पर क्लिक करना 

(c) माउस पॉइंटर को सेल पर लेजाएं 

(d) व्यू मेनूपर कमेंट कमांड पर क्लिक करें 

18. ‘Winword.exe’ …………’ को आरम्भ करनेके लिए उत्तरदायी है। 

(a) एम.एस. वर्ड 

(b) एम.एस. एक्सल 

(c) एम.एस. पॉवरपॉइंट 

(d) एम.एस. एक्सेस 

19. TIFF का विस्तृत रूप है– 

(a) टूल इन्फॉर्मेशन फाइल फॉर्मूला या कामात 

(b) टैगिंग इंडियन फाइल फॉर्मेट 

(c) टैगिंग इमेज फॉर फाइल बाट 

(d) टैग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट 

20. उस ड्राइव का ना म बताइए जिसमें प्राइमरी ऑपरेटिंग सिस्टम होतेहैं- 

(a) C ड्राइव 

(b) A ड्राइव 

(c) H ड्राइव 

(d) E ड्राइव 

21. ई-मेल में CC किसके लिए प्रयुक्त होता है? 

(a) कॉमन कॉपी 

(b) कार्बन कॉपी 

(c) कॉस्ट कॉपी 

(d) कार्बन कॉस्ट 

22. WWW का पूर्ण रूप है– 

(a) वर्ल्ड वर्ड वेब 

(b) वर्ल्ड वाइड वेब 

(c) वर्ल्ड वाइड वेबिनार 

(d) वर्ल्ड वाइड वर्ड 

23. फायरवाल क्या है? 

(a) वह सिस्टम जो कम्प्यूटर के वायरस को स्कैन करता हैऔर हटाता है 

(b) वह सिस्टम जो निजी नेटवर्क तक अनाधिकृत एक्सेस सेरोकता है 

(c) वह सिस्टम जो प्रयोक्ताओं को सुरक्षित ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करनेकी सुविधा देता है 

(d) वह सिस्टम जि समेंअनेक कम्प्यूटर एक- दूसरे सेजुड़े होतेहैं 

24. “सिस्टम हैंग” क्या है? 

(a) सिस्टम वायरस सेसंक्रमित है 

(b) सिस्टम कीबोर्डइनपुट के लिए अनुत्तरदायी है

(c) सिस्टम शटडाउन है 

(d) सिस्टम स्लीप मोड पर है 

25. एम.एस. एक्सेल में, बोल्ड फॉर्मेटिंग लागू करने या हटानेके लिए कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है? 

(a) Ctrl + A 

(b) Ctrl + B 

(c) Ctrl + C 

(d) Ctrl + D 

26. एम.एस. वर्ड 2007 में, ‘कम्पेयर’ विकल्प का क्या उद्देश्य है? 

(a) यह डाक्यूमेंट मेंसेलेक्टेड टेक्स्ट केबीच स्टाइल की तुलना करता है 

(b) यह डॉक्यूमेंट मेंदो पैराग्राफ की तुलना करता है 

(c) यह दो वर्डडॉक्यूमेंट की तुलना करता है 

(d) यह पी.डी.एफ. फाइल के साथ वर्ड डॉक्यूमेंट की तुलना करता है 

27. एक ब्राउजर विंडो में निम्नलिखित मेंसेक्या उपस्थित है? 

(a) होम बटन 

(b) पेज लेआउट 

(c) फॉन्ट गुण 

(d) स्टाइल 

28. इनमेंसे किस आउटपुट डिवाइस पर प्रायः सॉफ्ट कॉपी प्रदर्शित होती है? 

(a) मॉनिटर

(b) स्कैनर 

(c) प्रिंटर 

(d) की-बोर्ड

29. नीचे दिए गए टेक्स्ट में निम्नलिखित मेंसे कौन-सा एलाइनमेंट लागू किया गया है? 

(a) राइट 

(b) लेफ्ट 

(c) सेंटर 

(d) जस्टीफाइड 

30. एम.एस. वर्ड मेंनीचे दिए गए विकल्पों मेंसे, कौन-सा विकल्प उपलब्ध नहीं है? 

(a) फॉन्ट 

(b) बोल्ड 

(c) मैजिक टूल 

(d) इटैलिक 

31. NIC का पूर्ण रूप है- 

(a) नेटवर्कइंटरफेस कार्ड 

(b) नेटवर्कइन्फॉर्मेशन सेंटर 

(c) नो इंटरनेट कार्ड 

(d) नेटवर्कइंटरनेट कार्ड 

32. निम्नलिखित मेंसेकौन-सी मेमोरी अस्थिर होती है? 

(a) RAM 

(b) ROM 

(c) PROM 

(d) EPROM 

33. एम.एस. वर्ड 2007 में, किस व्यूज में “Shrink One Page” फीचर उपलब्ध होता है? 

(a) आउटलाइन व्यू 

(b) प्रिंट प्रिव्यू 

(c) नॉर्मल व्यू 

(d) वेब लेआउट व्यू 

34. किसी ड्राइव मेंसभी टेक्स्ट फाइल्स खोजने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है? 

(a) File 1.txt 

(b) *.txt 

(c) -*.txt 

(d) File 2.txt 

35. STP की अधिकतम डाटा क्षमता क्या है? 

(a) 10 mbps 

(b) 100 mbps 

(c) 1000 mbps 

(d) 10,000 mbps 

36. निम्नलिखित मेंसेकौन-सा सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है? 

(a) की-बोर्ड 

(b) सीपीयू 

(c) जॉय स्टिक 

(d) एम.एस. ऑफिस 

37. यूजर (उपयोगकर्ता) तथा कम्प्यूटर केमध्य इंटरमीडिएट (मध्यस्थ) के रूप मेंकार्य कौन करता है? 

(a) प्रिंटर 

(b) ऑपरेटिंग सिस्टम 

(c) एम.एस. ऑफिस 

(d) प्लॉटर 

38. एम.एस. एक्सेल 2007 में, Ctrl + F6 का क्या कार्य होता है? 

(a) वर्कबुक बन्द करता है

(b) अगली वर्कबुक पर पहुँचाता है 

(c) वर्कबुक को मिनिमाइज करता है 

(d) वर्कबुक को रिस्टोर करता है 

39. ……….. एक डॉक्यूमेंट्यू सेटके्स्ट को हटाता हैऔर इसे क्लिपबोर्ड पर रखता है। 

(a) कट 

(b) फॉर्मेट 

(c) पेस्ट 

(d) डिलीट 

40. कैप्चा क्या है? 

(a) यह एक टेक्स्ट हैजो वेबसाइट मेंपंजीकरण सेपहलेयह जाँच करता है कि यूजर मानव हैया नहीं। 

(b) यह एक गोपनीय कथन है जिसको वेबसाइट मेंपंजीकरण सेपहलेपढ़नेकी आवश्यकता है 

(c) यह एक अस्थायी पासवर्ड है, जब मुख्य पासवर्डभूल जातेहै। 

(d) यह एक बार का पासवर्ड है 

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

हिंदी सामान्य ज्ञान

41. ओष्ठय सेउच्चरित वर्ण है– 

(a) क 

(b) स 

(c) हा 

(d) प 

42. क, ख, ग, घ, ङ, का उच्चारण ………. से होता है। 

(a) मूर्धा 

(b) स्वर तंत्र 

(c) दंत 

(d) कंठ 

43. उ + द् + य + आ + न वर्गों का मेल है– 

(a) उदयान 

(b) उद्यान 

(c) उदीयमान 

(d) उदयआन 

44. अनुग्रहीत शब्द में किस प्रकार की अशुद्धि है– 

(a) द्वित्व व्यजंन सम्बन्धी 

(b) अनुनासिक सम्बन्धी 

(c) ‘र’ केप्रयोग सम्बन्धी 

(d) उपसर्ग सम्बन्धी 

45. ‘शिक्षक ही देश को भ्रष्टाचार सेमुक्त कर सकता है।’ इस वाक्य मेंउचित निपात को बताइए– 

(a) ही 

(b) को 

(c) से 

(d) है 

46. ‘असुर’ का पर्यायवाची निम्नलिखित मेंसे कौन-सा है? 

(a) राव 

(b) भूतेश 

(c) दानव 

(d) देवराज 

47. “जिसकेहृदय मेंममता न हो’ के लिए एक शब्द निम्नलिखित मेंसेकौन-सा है? 

(a) निमम 

(b) निर्मम 

(c) ममत्व 

(d) निर्हृदयी 

48. ‘देवेन्द्र’ का संधि विच्छेद निम्नलिखित मेंसे कौन-सा है? 

(a) दवे+ इंद्र 

(b) देव + इंद्र 

(c) देवा + इंद्र 

(d) देव + इंद्रा 

49. ‘नमस्कार’ का संधि विच्छेद निम्नलिखित में सेकौन-सा है? 

(a) नमः + अकार 

(b) नमः + कार 

(c) नमस् + कार 

(d) नमस + कार 

50. ‘बाढ़’ का विलोम शब्द नि म्नलिखित मेंसे कौन-सा है? 

(a) अतिवृष्टि 

(b) अल्पवृष्टि 

(c) सूखा 

(d) सुख 

51. ‘उ’ प्रत्यय से बना शब्द नि म्नलिखित मेंसे कौन है? 

(a) बन्धु

(b) बंधू 

(c) वधू 

(d) उपहार 

52. ‘कापुरुष’ शब्द में निम्नलिखित मेंसेकौन- सा समास है? 

(a) तत्पुरुष समास

(b) द्विगुसमास 

(c) कर्मधारय समास 

(d) बहुव्रीहि समास 

53. ‘आँखें चार होना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित मेंसेकौन-सा है? 

(a) चश्मा लगाना 

(b) आमने-सामने होना

(c) धुंधला दिखना 

(d) बेहोशी आना 

54. ‘रात्री’ का शुद्ध रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) रात्रे 

(b) रात्रि 

(c) रत्री 

(d) रत्रि 

55. मानव समाज मेंअरुण पड़ा जल जंतु बीच हो बरुण पड़ा इस तरह भभकता राजा था, मानो सर्पो मेंगरुण पड़ा। इन पंक्तियों में निम्नलिखित मेंसेकौन-सा रस है? 

(a) वात्सल्य रस 

(b) करुण रस 

(c) वीर रस 

(d) भक्ति रस 

56. “कनक-कनक से सौ गुनी, मादकता अधिकाय, वा खाय बौराय जग, या पाय बौराय ॥” मेंकौन-सा अलंकार है। सही विकल्प चुनिए? 

(a) यमक अलंकार 

(b) संदेह अलंकार 

(c) श्लेष अलंकार 

(d) उपमा अलंकार 

57. ‘घनश्याम’ शब्द मेंकौन-सा समास है? 

(a) तत्पुरुष समास 

(b) द्वंद्व समास 

(c) कर्मधारय समास 

(d) बहुव्रीहि समास 

58. विकल्प मेंदी गई पंक्तियों मेंसेअतिशयोक्ति अलंकार केउदाहरण बताइए– 

(a) वन शारदी चन्द्रिका चादर ओढ़े 

(b) बीती विभावरी जाग री अंबर पनघट मेंडुबो रही ताराघट उषा नागरी 

(c) नदियाँ जिसकी यशधारा सी बहती हैंजब भी निशि – वासर 

(d) एक साथ रघुनेपैरों सेचाँपा अविकला पितृ – दत्त सिंहासन और सकल अरिमंडला 

59. जहाँएक ही बार प्रयुक्त शब्द सेएक ही स्थान पर दो या दो सेअधिक अर्थ नि कलते हैं– 

(a) श्लेष 

(b) यमक 

(c) विभावना 

(d) वक्रोक्ति 

60. ‘अतिरिक्त’ मेंप्रयुक्त उपसर्ग बताइए– 

(a) इति 

(b) अ 

(c) रिक्त 

(d) अति 

61. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया ……….. शब्दों के भेद हैं। 

(a) अधिकारी 

(b) विकारी 

(c) तद्भव 

(d) तत्सम 

62. जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं, वे कहलाते हैं– 

(a) तत्सम 

(b) तद्भव 

(c) देशज 

(d) विदेशी

63. देशज शब्द नहीं है– 

(a) ठेठ 

(b) पादरी 

(c) झाड़ू 

(d) झोला

64. आसक्ति का अर्थ है– 

(a) प्रेम 

(b) विरक्ति 

(c) गहरी चाह 

(d) घृणा 

65. अता-पता शब्द उदाहरण है– 

(a) निरर्थक सार्थक युग्म 

(b) विपरीतार्थक युग्म 

(c) अनेकार्थी युग्म 

(d) पर्याय युग्म 

66. ‘सोना’ का पर्यायवाची निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) स्वर्ण

(b) उरग 

(c) आदित्य 

(d) केशी 

67. ‘जिसकी पत्नी मर गई हो’ के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) वैधव 

(b) विधवा 

(c) विधुर 

(d) सधवा 

68. ‘शयन’ का संधि विच्छेद निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) शे + अन 

(b) शय + अन 

(c) सहाय + अन 

(d) शा + अन 

69. ‘बहिष्कार’ का विलोम शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) सवीकार 

(b) स्वीकार 

(c) बहिष्कृत 

(d) सवीकृत 

70. ‘बद’ उपसर्ग से बना शब्द निम्नलिखित में से कौन है? 

(a) बर्खास्त 

(b) बदसलूक 

(c) बर्दास्त 

(d) निरख 

71. ‘कुसुमकोमल’ शब्द में निम्नलिखित में से कौन-सा समास है? 

(a) तत्पुरुष समास 

(b) द्विगु समास 

(c) कर्मधारय समास 

(d) बहुव्रीहि समास 

72. ‘मुँह छिपाना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) घबराना 

(b) मुँह आँचल से ढंकना 

(c) लज्जित होना 

(d) डरना 

73. ‘संग्रहीत’ का शुद्ध रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) संगृहीत 

(b) संगृहित 

(c) संग्रीहित 

(d) संगीत 

74. आँखे निकाल उड़ जाते, क्षण भर उड़ कर आ जाते, शव जीभ खींचकर कौवे, चुभला-चुभला कर खाते। इन पंक्तियों में निम्नलिखित में से कौन-सा रस है? 

(a) वात्सल्य रस 

(b) करुण रस 

(c) वीभत्स रस 

(d) भयानक रस 

75. ‘गंधी गंध गुलाब को, गंवाई ग्राहक कौन? मेंकौन-सा अलंकार है–सही विकल्प चुनिए– 

(a) अनुप्रास अलंकार 

(b) श्लेष अलंकार 

(c) उपमा अलंकार 

(d) रूपक अलंकार 

76. दिए गए शब्द के लिए सही पर्यायवाची वाले शब्दों की पंक्ति को चुनिए– इन्द्र 

(a) महेश, नरेश, गणेश, देवेश 

(b) देवराज, सुरपति, सुरेन्द्र, सुरेश 

(c) ईश, प्रभु, जगदीश, परमेश्वर 

(d) देवेन्द्र, गजेन्द्र, नरेंद्र, अमरेन्द्र 

77. अधोलिखित वाक्य मेंरिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे सेकीजिए– यदि तुम झूठ बोलोगे, तो अपना विश्वा स खोनेकेकारण…… 

(a) अक्ल केपीछेलट्ठ लिए फिरना 

(b) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बनना 

(c) अपनेपाँव पर आप की कुल्हाड़ी मारोगे 

(d) किस्मत का रोना 

78. नीचे दिए गए जोड़ों मेंआए विलोम शब्द किसमेंहैं? 

(a) पढ़ाई-लिखाई 

(b) सगाई-शादी 

(c) गरीब-अमीर 

(d) हरा-भरा 

79. इनमेंसे किस विकल्प मेंएक जातीय शब्द- युग्म आतेहैं? 

(a) रहन-सहन 

(b) सुबह-शाम 

(c) इधर-उधर

 (d) लाभ-हानि 

80. समास के कितनेभेद होतेहैं? 

(a) 2 

(b) 6 

(c) 10 

(d) 12 

गणित सामान्य ज्ञान

80. निम्नलिखित में से, जो अव्यवस्थित रूप में दिए हैं, कौन-सा एक लड़के का नाम नहीं है?

A. INVIHAS

B. ALOGP

C. HEHSMA

D. LMVAI

81. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।

8, 24, 12, ?, 18, 54

A. 28

B. 36

C. 38

D. 46

82. संमित्र उत्तर दिशा की ओर 4 कि.मी. चलकर दायें घूमकर 5 कि.मी. जाता है। फिर वह दक्षिण की ओर घूमकर 2 कि.मी. चलता है। फिर वह पश्चिम की ओर मुड़कर 3 कि.मी. जाता है और कुछ देर के लिए रुकता है। वह फिर 2 कि.मी. और चलता है। आरंभिक स्थान से संमित्र कितनी दूर है?

A. 16 कि.मी.

B. 2 कि.मी.

C. 4कि.मी.

D. 3 कि.मी.

83. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द को चुनिए।

TIME : MITE : : MATE : ?

A. TEAM

B. META

C. TAME

D. MEAT

84. उस विकल्प का चयन कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न हो।

A. BATVW

B. EFGNM

C. YXSUV

D. SRPNO

85. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा

464, 232, 116, 58, ?

A. 4

B. 29

C. 116

D. 232

86. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के क्रम में व्यवस्थित कीजिए:

1. Collect

2. Collinear

3. Collection 

4. Column

5. Collapse

A. 5, 1,3,2,4 

B. 5, 1,2,3,4

C. 5, 1, 4,3,2 

D. 5, 1,2,4,3

87. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता: 

PRONUNCIATION

A. RATION

B. PRONOUN

C. PRINT

D. NATURAL

88. एक व्यक्ति की आयु अपने बेटे से चार गुनी है। बीस वर्ष बाद उसकी आयु अपने बेटे से केवल दोगुनी होगी। उनकी वर्तमान आयु बताइए।

A. 40-10 वर्ष 

B. 30-10 वर्ष

C. 80-20 वर्ष 

D. 30-20 वर्ष

89. 1.086-0.3983 -0.669 = ?

A. 0.6208

B. 1.3948

C. 0.0048

D. 0.0187

90. एक पुस्तकालय में रविवार के दिन आने वालों की औसत संख्या 510 तथा अन्य दिनों में 240 है। रविवार से आरम्भ होने वाले किसी 30 दिनों के माह में प्रतिदिन आने वालों की औसत संख्या क्या है?

A. 300

B. 290

C. 285

D. इनमें से कोई नहीं

91. 100 और 200 के मध्य आने वाली सभी विषम संख्याओं का योग है:

A. 6200

B. 6500

C. 7500

D. 3750

92. हिमांशु किसी कार्य को आधा कर लेता है जितना योगेश 3/4 समय में करता है। यदि दोनों एक साथ मिलकर कार्य पूर्ण करने में 18 दिन लगाते हैं, तो योगेश इस कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगाएगा?

A. 30 दिन

B. 35 दिन

C. 40 दिन

D. इनमें से कोई नहीं

93. दो स्टेशन A तथा B सीधी रेखा पर 110 कि.मी. की दूरी पर हैं। एक ट्रेन A से 7 a.m. को आरम्भ करती है, और B की ओर 20 कि.मी./घं. की रफ्तार से चलती है। दूसरी ट्रेन B से 8a.m. को आरम्भ करती है, और A की ओर 25 कि.मी./घं. की रफ्तार से बढ़ती है। दोनों किस समय पर मिलेंगी?

A. 9a.m.

B. 10a.m.

C. 11a.m.

D. 10.30a.m.

94. 25/0.005 = ?

A. 500

B. 5000

C. 2500

D. 0.50

95. एक व्यक्ति A शहर से B शहर की दूरी स्कूटर की सवारी कर 30 kmph की चाल से तय करता है तथा वापस B से A 20 kmph की चाल से लौटता है। उसकी औसत चाल क्या है?

A. 24 kmph

B. 30 kmph

C. 18 kmph

D. इनमें से कोई नहीं

96. 5 संख्याएँ गुणोत्तर श्रेणी में इस तरह हैं कि उनका गुणनफल 32 आता है। तीसरी संख्या ज्ञात कीजिए।

A. 4

B. 1/2

C. 2

D.8

97. 12 आदमी एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उनके कार्य आरम्भ करने के 3 दिन बाद 3 और आदमी कार्य में शामिल हुए। शेष कार्य अब वे मिलकर कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?

A. 2

B. 4

C. 5

D. 6

99. निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती?

A. पोटैशियम

B. कैडमियम

C. सोडियम

D. लीथियम

100. निम्नलिखित में से कौन-से पादप से कुनैन प्राप्त की जाती 

A.यूकैलिप्टस

B. रोवॉल्फिया सर्पेटाइना

C. अखरोट

D. सिनकोना

Reasoning Book Pdf Download Click Here

coming soog cg gk imp question

Patwari GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE

छत्तीसगढ़ पटवारी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | coming soon

1. छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना कब प्रारम्भ हुआ –  21 जुलाई 2020

2. डाॅ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना कब प्रारम्भ हुआ   1 जनवरी 2019 इस योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य अंतर्गत स्वास्थ्य योजनाओं का एकीकरण करना।

3. सुराजी गांव योजना कब प्रारम्भ हुआ 8 फरवरी 2019

4. बिजली बिल हाॅफ योजना कब प्रारम्भ हुआ 1 मार्च 2019

5. मोर छत-मोर बिजली योजना कब प्रारम्भ हुआ – 14 मई 2019

6. प्रबल योजना कब प्रारम्भ हुआ-  13 जुलाई 2019 उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के बच्चों को कुपोषण की समस्या से निजात दिलाना एवं राज्य से कुपोषण दूर करना।

7. आजीविका अंगना योजना कब प्रारम्भ हुआ – 1 अगस्त 2019 इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के महिलाओं को स्वरोजगार दिलाने हेतु आजीविका अंगना प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण करना है। जिसमें महिलाओं प्रशिक्षण कर खुद का रोजगार स्थापित कर सकती है।

8. मिनीमाता अमृत धारा नल योजना  कब प्रारम्भ हुआ – 11 अगस्त 2019 इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के बीपीएल परिवारों के घर निःशुल्क नल कनेक्शन प्रदान किये जाने हेतु

9. पौन पसारी योजना कब प्रारम्भ हुआ – 5 दिसम्बर 2020  इस योजना का उद्देश्य नगरीय निकाय के बाजारों में परम्परागत और स्थानीय व्यवसायों को एक जुट कर उन्हें बढ़ावा देना है। 

10. मुख्यमंत्री स्वादिष्ट चना वितरण योजना कब प्रारम्भ हुआ – 23 अगस्त 2019 दंतेवाड़ा में 

उद्देश्य – मुख्यमंत्री स्वादिष्ट चना वितरण योजना अंतर्गत चना वितरण कार्य एवं कुपोषण से मुक्त राज्य बनाना।

11.. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना कब कब प्रारम्भ किया गया – 15 नवंबर 2019 रायपुर में 

उद्देश्य – मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में समस्त परिवारों बीपीएल, मध्यवर्गीय परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।

12. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान छत्तीसगढ़ में कब प्रारम्भ हुआ – 2 अक्टूबर  2019  (स्थान– बस्तर) इसके  अंतर्गत बच्चों एवं बालिकाओं-महिलाओं के लिए कुपोषण तथा एनीमिया से मुक्ति का लक्ष्य रखा गया है। 

13. छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस में कब प्रारम्भ हुआ – 2 अक्टूबर  2019 (स्थान– बस्तर) इसके अंतर्गत प्रति राशन कार्ड 35 किलो चावल, बीपीएल को छठवें सदस्य से प्रति किलो अतिरिक्त चावल, एपीएल परिवारों को भी मिलेगा 10 रूपए किलो चावल वितरण एवं शहरी गरीबों को भी मिट्टी का तेल उपलब्ध करायी जायेगी

14. मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना कब प्रारम्भ हुआ – 2 अक्टूबर 2019 (स्थान– बस्तर) इसके अंतर्गत  दूरस्थ अंचलों, विशेषकर आदिवासी अंचलों में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है 

15. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना कब प्रारम्भ हुआ – 1 नवम्बर 2020  (स्थान– बस्तर)  इसके अंतर्गत जांच एवं उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराने व आवश्यक दवाईयों के स्थल पर वितरण का लक्ष्य रखा गया है। 

16. मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना कब प्रारम्भ हुआ –  2 अक्टूबर 2019 (स्थान– बस्तर)   इसके  अंतर्गत नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय के माध्यम से समय-सीमा में स्वच्छता, पर्यावरण, स्ट्रीट लाइट, जल प्रदाय, सामुदायिक भवन आरक्षण, लायसेंस व कर संबंधित सभी कार्य तथा विभिन्न जन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। 

17. कृषक जीवन ज्योति योजना कब प्रारम्भ हुआ –   2 अक्टूबर 2009  इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी किसानों के सभी पंपों को बिना किसी क्षमता एवं खपत की सीमा के फ्लैट रेट की सुविधा लागू करने का निर्णय लिया है।

18. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना कब प्रारम्भ हुआ – 15 अगस्त 2021 यह डोर स्टेप डिलीवरी योजना है। जिसमें बहुत से कार्य जनता अपने घरों में बैठ पूरे कर पायेंगे।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना (Mukhyamantri Mitan Yojna) अंतर्गत 8 हजार से 10 हजार बेरोजगार युवकों को रेाजगार प्रदान किया जायेगा, जो 100 से अधिक सरकारी सर्विस जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, पेंशन सुविधा, इलेक्ट्रिसिटी बिल एवं रेवेन्यू सुविधा आदि का लाभ घर के दरवाजे पर उपलब्ध करायी जायेगी।

19. छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब कब प्रारम्भ हुआ 12 -14 जनवरी 2020

English GK  सामान्य ज्ञान PART – 4 ( Coming Soon Best GK )

INDIA GK सामान्य ज्ञान PART – 5 ( Coming Soon Best GK )

Reasoning सामान्य ज्ञान PART – 6 ( Coming Soon Best GK ) 

Computer GK 2022 MCQ GK click here

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

13 thoughts on “CG पटवारी मॉडल पेपर 2023 PDF | CG Patwari Model Paper”

Leave a Comment