छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर्स इन हिंदी PDF
छत्तीसगढ़ पुलिस मॉडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह
CG Vyapam Police SI Model Paper 2023
सीजी पुलिस (एसआई) SI मॉडल पेपर 2023 – परीक्षा में अधिक स्कोर करने के लिए हमारी व्यावसायिक ALLGK टीम ने CG Police SI Model Paper तैयार किया है।
जिसमे भारत का इतिहास एवं छत्तीसगढ़ का इतिहास (छ.ग. व्याकरण) भी महत्वूर्ण प्रश्न सामिल है (PART 2) कुछ दिन में मिल जायगा जिसमे भूगोल संविधान सामने विज्ञानं कंप्यूटर जैसे सभी सब्जेक्ट सामिल रहेंगे |
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CG SI मॉडल पेपर 250 प्रश्न Model Paper (PART – 1)
CG Police SI Model Paper – मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है | cgpsc vyapam जैसे सभी exam के लिए लाभदायक है |
CG SI Question Paper 2023
मैं उन प्रश्नों का चयन किया हु जो Exam में आने लायक हो जो आपके लिए उपयोगी हो |
CG Vyapam Police SI Model Paper
Q. बस्तर में गोंचा पर्व कब मनाते हैं?
(A) आषाढ़ मास
(B) भादो मास
(C) कार्तिक मास
(D) फाल्गुन मास
Q. “ककसार” त्यौहार कौन सी जनजाति मनाती है?
(A) उरांव
(B) कमार
(C) बैगा
(D) मडिया
Q. किस त्यौहार में गौरी-गौरा विवाह उत्सव मनाते हैं? ”
(A) तीजा
(B) दशहरा
(C) दीपावली
(D) होली
Q. छतीसगढ़ के ग्रामों में “आल्हा कब गाते हैं।
A) वर्षा ऋतु
B) ग्रीष्म ऋतु
(B) शीत वस्तु
(D) उपरोक्त सभी
Q. रायगढ़ के सिंघनपुर से किस युग के औज़ार प्राप्त हुये है?
(A) पाषाण युग
(B) पूर्वपाषाण युग
(C) कास्य युग
(D) लौह युग
Q. नव पाषाण काल के औज़ार दर्ग जिले के किस स्थान से प्राप्त हये
(A) अर्जुनी
(B) बालोद
(C) लोहारा
(D) पाटन
Q. किस वेद में छत्तीसगढ़ का वर्णन नहीं है?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद
(C) यजुर्वेद
Q. परलकोट विद्रोह किस वर्ष हआ?
(A) 179Q.
(B) 182Q.
(C) 1774
(D) 1876
Q. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?
(A) श्री संप्रदाय वारकरी संप्रदाय
(C) गौडीय संप्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. : पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की?
(A) चैतन्य ने
(B) नानक ने
(C) सूरदास ने
(D) वल्लभाचार्य ने
Q. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतो (कीर्तन) को माध्यम बनाया?
(A) शंकरदेव
(B) चंडीदास
(C) ज्ञानदेव
(D) चैतन्य महाप्रभु
17: अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?
(A) रामानुज
(B) शंकराचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) विवेकानंद,
Q. ‘सूफिया कलाम’ जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता ‘ ‘
(A) गुजरात की
(B) कश्मीर की ‘
(C) राजस्थान की
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे?
(A) महाराणा प्रताप
(B) राणा सांगा
(C) राणा कुम्भा
(D) पृथ्वीराज चौहान
Q. प्रसिद्ध सूफी सलीम चिश्ती रहते थे
(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) फतेहपुर सिकरी में
(D) लाहौर में
8Q. काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्द का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था
(A) अमीर खसरो
(B) मिर्जा ग़ालिब
(C) बहादर शाह जफ़र
(D) फैज
Q. किस सूफी को ‘महबूब-ए-इलाही’ (अल्लाह के प्रिय) कहा जाता है?
(A) शेख निजामुद्दीन औलिया
(B) शेख नासिरुद्दीन
(C) बाबा फरीद
(D) सलीम चिश्ती
Q. : किस सूफी संत ने कहा था, ‘हनोज दिल्ली दूर अस्त’ (अभी दिल्ली दर हैं?
(A) शेख नासिरुद्दीन
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) सलीम चिश्ती
(D) शेख फरीद
Q. “यह घोड़ा अच्छा है”- इस वाक्य में यह क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
Q. सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएं
(A) कोई
(B) कौन
(C) जो
(D) वह
Q. सातवाहन नरेशों का काष्ठ स्तम्भ लेख बिलासपुर जिले के किस स्थान से प्राप्त हुआ है?
(A) शिवरीनारायण
(B) किरारी
(C) मल्हार
(D) सीपत
Q. राजा तुष्टिकर छत्तीसगढ़ के किस राजवंश से संबंधित हैं?
(A) मेघवंश
(B) राजर्षितुल्य वंश
(C) पर्वतद्वारक वंश
(D) सोमवंश
Q. खुदाई में बौद्ध धर्म का विहार ‘स्वास्तिक विहार’ यहाँ मिला है
(A) सिहावा
(B) सिरपुर
(C) तालागाँव
(D) चंपारण्य
Q. रामगिरी पहाड़ी में स्थित नाट्य शाला का निर्माण किस कलाकार ने किया था?
(A) सुतनका
(B) देवदीन
(C) मृणालदेव
(D) अकाल गुरु
Q. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शैलाश्रय स्थल ‘खैरपुर’ किस जिले में स्थित है?
(A) राजनांदगाँव
(B) रायगढ़
(C) जशपुर
(D) कोरिया
Q. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध शैलाश्रय स्थल ‘बेनीपाट’ किस जिले में स्थित है?
(A) राजनांदगाँव
(B) रायगढ़
(C) जशपुर
(D) कोरिया
Q. : रायगढ़ जिले के किस प्रागैतिहासिक स्थल पर पाषाण यारी मानव की कब्रगाह मिली है:
(A) सिंघनपुर
(B) छोटे पंडरामड़ा
(C) टीपाखोल
(D) तुम्माण
Q. निम्न में कौन सी दक्षिण भारतीय संस्कृति है जिसके अवशेष छत्तीसगढ़ राज्य में प्राप्त हये है?
(A) महापाषाणीय संस्कृति
(B) चालुक्यकालीन संस्कृति
(C) रंगपुर संस्कृति
(D) अहाड़ संस्कृति
Q. किस वाकाटक नरेश के समय में दक्षिण कोशल पर वाकाटकों का अधिकार पहली बार स्थापित हुआ?
(A) नरेन्द्रसेन द्वितीय
(B) प्रवरसेन द्वितीय
(C) प्रवरसेन प्रथम
(D) इंद्रसेन प्रथम
Q. निम्नलिखित कौन-सा एक ऐतिहासिक साक्ष्य छत्तीसगढ़ के प्राचीन इतिहास का महत्वपूर्ण स्त्रोत है?
(A) सांची अभिलेख
(B) राजिम अभिलेख
(C) मंदसौर अभिलेख
(D) उदयगिरि अभिलेख
Q. किस अभिलेख में उल्लेखित है कि समद्रगुप्त ने दक्षिणापथ अभियान के दौरान कोसल के राजा महेंद्र की पराजित किया था?
(A) प्रयाग प्रशस्ति
(B) गया अभिलेख
(C) किरारी काष्ठ अभिलेख
(D) नालंदा अभिलेख
Q. छत्तीसगढ़ के तालागांव में स्थित देवरानी-जेठानी निम्नलिखित में से किस काल का है?
(A) मौर्य काल
(B) सातवाहन काल
(C) गुप्त काल
(D) छिदक नागवंश
Q. रामगढ़ की पहाड़ी किस जिले में स्थित है?
(A) सरगुजा :
(B) रायगढ़
(C) रायपुर
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. छत्तीसगढ़ के कबरा पहाड़ से प्राप्त लाल रंग की छिपकली, घड़ियाल, साँभर के शैलचित्र निम्नलिखित में से किस काल के है?
(A) पूर्वपाषाण काल
(B) मध्यपाषाण काल
(C) उत्तर पाषाण काल
(D) नवपाषाण काल
Q. कुमार गुप्त का रत्नजड़ित मयूर सिक्का कहाँ मिला :
(A) आरंग
(B) दुर्ग
(C) रायपुर
(D) बस्तर
Q. : महाभारत कालीन चित्रांगदपुर का वर्तमान नाम है :
(A) रतनपुर
(B) सिरपुर
(C) खल्लारी
(D) शिवरीनारायण
Q. रिद्धिपुर ताम्रपत्र किनसे संबंधित है :
(A) नरेंद्र सेन
(B) हरिषेण
(C) प्रवरसेन
(D) पृथ्वीसेन
Q. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान मंदिरों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) सिरपुर
(B) राजिम
(C) रतनपुर
(D) आरंग
Q. महाजनपद काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र निम्नलिखित में से किस महाजनपद के अंतर्गत आता था? ,
(A) कोसल महाजनपद
(B) अवन्ति महाजनपद
(C) चेदी महाजनपद
(D) वज्जी महाजनपद
Q. सातवाहन कालीन राजा अपीलक की मुद्रा छत्तीसगढ़ के किस स्थान से प्राप्त हई है?
(A) बालपुर
(B) चकरबेड़ा
(C) गंजी
(D) किरारी
Q. निम्नलिखित में से किस स्थान से प्राप्त सातवाहन कालीन काष्ठ स्तम्भ में कर्मचारियों, अधिकारियों के पद नामों का उल्लेख है ?
(A) बालपुर
(B) बिलासपुर
(C) किरारी
(D) चकरबेड़ा
Q. सातवाहन कालीन “गुंजी” कहां है?
(A) जांजगीर-चांपा
(B) रायगढ़
(C) रायपुर
(D) बिलायपुर
Q. छत्तीसगढ़ में नाट्य परंपरा का प्राचीनतम उदाहरण माना जाने वाला स्थान है :
(A) रतनपुर
(B) रायगढ़
(C) रामगढ़
(D) खैरागढ़
Q. सातवाहन कालीन लेख युक्त प्रतिमा छत्तीसगढ़ के किस स्थान से प्राप्त हुआ है?
(A) मल्हार
(B) बढीखार
(C) गंजी
(D) किरारी
Q. : निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ के किस स्थान से प्राप्त शिलालेख से हमे राजा वरदत्तश्री की जानकारी प्राप्त होती है?
(A) खरसिया
(B) मल्हार
(C) बालपुर
(D) गुंजी
Q. छत्तीसगढ़ शब्द सर्वप्रथम प्रयोग करने वाले थे ?
(A) बाबू रेवाराम
(B) गोपाल मिश्र
C) दलराम राव
(D) पं. सुंदरलाल शर्मा
Q. निम्नलिखित में से किस शासक के काल में कालीदास द्वारा मेघदत की रचना की गई?
(A) महेन्द्र सेन
(B) प्रवर सेन
(C) हरिसेन
(D) पृथ्वी सेन द्वितीय
Q. “कोसलानन्द” काव्य निम्नलिखित में से किसकी कत है?
(A) गंगाधर मिश्र
(B) तेजनाथ शास्त्री
(C) बाबू रेवाराम
(D) पं.बंशीधर पाण्डेय
Q. निम्नलिखित में से छत्तीसगढ़ के किस स्थान से अशोक कालीन अभिलेख प्राप्त हुये है जिसकी भाषा पाली व लिपि ब्राह्मी है? .
(A) जोगीमारा गुफा
(B) बोतल्दा गुफा
(C) कबरा पहाड़
(D) सिंघनपुर गुफा
Q. विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला है
A) सीताबेंगरा की गुफा
(B) रायगढ़ की गुफा
(C) खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय
D) जोगीमारा गुफा
Q. निम्नलिखित में से किस स्थान से प्राचीन कालीन पाषाण घेरे प्राप्त नहीं हुये है? ,
(A) करहीभदर
(B) चिरचारी
(C) सोरर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राजवंशों के काल तथा छत्तीसगढ़ से प्राप्त साक्ष्य स्थानों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से असंगत है
(A) मौर्य काल – उड़ेला –
(B) सातवाहन काल – चकरबेड़ा –
(C) कुषाणकाल – तेलीकोटा –
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित मेन से किस शासक द्वारा अपनी आय बढ़ाने के लिए 1000 गायें दान की गई थीं।
(A) अपीलक
(B) वरदत्त श्री
(C) प्रवरसेन
(D) अहिराज
Q. . प्रयाग प्रशस्ति के अनसार समद्रगप्त ने अपने दक्षिणापाथ अभियान मे छत्तीसगढ क्षेत्र के निम्नलिखित राज्यों को जीता :
(A) कोसल
(B) महाकांतार
(C) सम्बलपुर
(D) A व B दोनों
Q. निम्नलिखित में से किस वाकाटक शासक से चन्द्रगुप्त द्वितीय की पत्री प्रभावती का विवाह हआ?
(A) महेन्द्र सेन
(B) रुद्र सेन
(C) प्रवर सेन
(D) नरेन्द्र सेन
Q. महाभारत काल में छत्तीसगढ़ का नाम था:
(A) दक्षिण कोसल
(B) दण्डकारण्य
(C) प्राक्कोसल
(D) कांतार
Q. निम्नलिखित में से वर्तमान छत्तीसगढ़ के किस स्थान को महाभारत कालीन बभ्रुवाहन की राजधानी के रूप में जाना जाता है?
(A) सिरपुर
(B) रतनपुर
(C) गुंजी
(D) आरंग
Q. ऋग्वैदिक काल में निष्क आभूषण था
(A) हाथ का
(B) गले का
(C) पैर का
(D) नाक का
Q. निम्नलिखित नगरों में से क्षेत्रफल में कौन सबसे अधिक विस्तृत था?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) धौलावीरा
(D) कालीबंगा
Q. पक्की मिट्टी के बने हल का एक प्रतिरूप कहाँ से प्राप्त हुआ है?
(A) बनावली
(B) कालीबंगा
(C) राखीगढ़ी
(D) रंगपुर
Q. निम्नलिखित में से कौन एक ठीक सुमेलित है?
(A) सुरकोटदा – जुता खेत –
(B) हड़प्पा – अश्व के अवशेष –
(C) रंगपुर – धान की भूसी
(D) चन्हदड़ो – गढ़ी
Q. परमाणुवाद किस दर्शन का मूल सिद्धांत है?
(A) न्याय दर्शन
(B) वैशेषिक दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) योग दर्शन
Q: जैन तीर्थकारों के जीवनवृत्त निम्न में से किसमें पाए जाते हैं ,
(A) भगवती सूत्र
(B) कल्पसूत्र में
(C) नियुक्ति
(D) आचरांग सूत्र
Q. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों/मंत्रालयों में से किसका संलग्ने कार्यालय है?
(A) संस्कृति
(B) पर्यटन
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(D) मानव संसाधन विकास
Q. ऋग्वेद में कुल ऋचाएँ है
(A) 1024
(B) 10Q. 80
(C) 10
(D) 1028
9Q. : भारतवर्ष में किस स्थान पर प्रागैतिहासिक काल की जोती गई भूमि खोजी गई है?
(A) लोथल में
(B) कालीबंगा में
C) रोपड़ में
(D) धौलावीरा में
Q. हड़प्पा संस्कृति की बहुसंख्यक मुहरें निर्मित हैं
(A) पक्की मिट्टी से
(B) प्रकाचित वस्तु (फायन्स) से
(C) अकीक से
(D) सेलखड़ी से
Q. 14वीं सदी ई. पू. का विश्व का प्राचीनतम शिलालेख है ‘
(A) रूद्रदामन
(B) बोगजकोई
मास्की
(D) उदयगिरी
Q. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी
(A) विश्वामित्र
(B) वशिष्ठ
(C) अगस्त्य
(D) चरक
9Q. आर्यों की भाषा कौन सी थी ?
(A) हिंदी
(B) बंगाली
C) संस्कृत
Q. हड़प्पा सभ्यता में सबसे अधिक किस देवता की आकतियाँ उत्कीर्णहई हैं ? ‘
हाथी
शेर
(C) एकसिंगी बैल
हिरण
Q. भीमसेन द्वितीय के आरंग अभिलेख से किस वंश के शासकों की जानकारी मिलती है?
(A) नल वंश
(B) राजर्षितुल्य वंश.
(C) पांड़ वंश
(D) बाण वंश
Q. नलवंशी शासकों का राज्य स्थित था:
(A) रायपुर क्षेत्र में
(B) रतनपुर क्षेत्र में
(C) रायगढ़ क्षेत्र में
(D) बस्तर क्षेत्र में
Q. तीवरदेव छत्तीसगढ़ के किस राजवंश से संबंधित है?
(A) शरभपुरीय वंश
(B) नल वंश
(C) सोम वंश
(D) पांडु वंश
Q. : नल वंश के सिक्के निम्नलिखित में कहाँ से प्राप्त हुये?
(A) कोण्डागाँव
(B) कांकेर
(C) बस्तर
(D) दंतेवाड़ा
6 ईटों से निर्मित लक्ष्मण मंदिर व आनंद प्रभु कुटी’ विहार कहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थल है?
(A) चंपारण्य
(B) डोंगरगद
(C) सिरपुर
(D) रतनपुर
7: प्राचीन छत्तीसगढ़ में शरभपुरी शासकों की राजधानी थी
(A) चंपारण्य
(B) श्रीपुर
(C) बारसुर
(D) मल्हार
Q. श्रीपुर के किस पांडुवंशीय शासक ने ‘सकलकोशलाधिपति’ की उपाधि धारण की थी?
(A) महाशिव तीवरदेव
(B) हर्षगप्त
(C) महाशिवगुप्त बालार्जुन
(D) महानन्द
Q. सिरपुर में किस वंश के शासको ने बौद्ध विहारों का निर्माण करवायाँ?
(A) सोमवंश
(B) शरभपुरीय वंश
८) नाग वंश
(D) गुप्त वंश
Q. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर का निर्माण किस स्थापत्य गेली में हुआ है?
(A) द्रविड़ शैली
(B) नागर शैली
(C) पंचायन शैली
(D) उत्कल शैली
Q. राजीव लोचन मंदिर का जीर्णोद्धार किसने करवाया था?
(A) सोमपाल
(B) जगतपाल
(C) राजीवदेव
(D) रामपाल
Q. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कुलेश्वर महादेव कहाँ स्थित है?
(A) राजिम
(B) चंपारण्य
(C) आरंग
(D) शिवरीनारायण
Q. राजिम के त्रिवेणी संगम मे स्थित मंदिर है
(A) दानेश्वरनाथ मंदिर
(B) कुलेश्वर महादेव मंदिर
(C) बद्रीनाथ मंदिर
(D) राजीव लोचन
Q. शरभपुरी राजवंश के अधिकांश ताम्रपत्र किस स्थान से प्रचलित किए गए थे?
(A) शरभपुर
(B) श्रीपुर
(C) तुम्माण
(D) प्रसन्नपुर
Q. तालागांव से प्राप्त कालपुरुष की रहस्यमयी प्रतिमा वास्तव मे किस देव की है (A) विष्णु की
(B) राम की
(C) कृष्ण की
(D) रुद्रा शिव
Q. महाशिव गुप्त बलार्जुन समकालीन थे
(A) हर्षवर्धन के
(B) समुद्रगुप्त के
(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय के –
(D) व दोनों के.
Q. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक समय तक किस राजवंश ने शासन किया था?
(A) कलचुरि वंश
(B) छिंदकनाग वंश
(C) सोम वंश
(D) नल वंश
Q. : छिंदक नागवंश की राजसत्ता कहाँ थी?
(A) रायपुर
(B) बस्तर
(C) कबीरधाम
(D) रायगढ़
Q. कलचुरि वंश की कुलदेवी थी:
(A) महालक्ष्मी
(B) गजलक्ष्मी
(C) राजलक्ष्मी
(D) श्रीलक्ष्मी
7: कलचुरि राजा मूलतः कहाँ के थे?
(A) असम
(B) नेपाल
(C) बंगाल
(D) त्रिपुरी
Q. किस कलचुरि शासक ने तुम्माण में अपनी राजधानी स्थापित की थी?
(A) रत्नदेव-
(B) कलिंगराज
(C) जाजल्यदेव-
(D) कमलराज
Q. पजारीपाल शिलालेख के अनुसार ‘रामाभ्युदय’ नामक काव्य ग्रंथ की रचना किसने की थी? , ”
(A) केशव देव
(B) नारायण
(C) मानसिंह देव
(D) चामुंडासिंह देव
Q. निम्न में से कौन-सा मंदिर छिंदक नागवंशी शासकों द्वारा निर्मित नहीं है?
(A) चंद्रादित्य मंदिर
(B) भोरमदेव
(C) बत्तीसा मंदिर
(D) कुलेश्वर महादेव मंदिर
Q. राजा केशव देव रायपुर में किस सन में शासक थे?
(A) 1438 ई. में
(B) 1420 ई. में
(C) 1478 ई. में
(D) 1498 ई. में
Q. रतनपुर शासक रतनदेव- के पुत्र का नाम था
(B) जाजल्लदेव- –
(C) धर्मसिंह देव
(D) जयसिंह
1Q. छत्तीसगढ़ में कलचुरिवंश के अंतिम शासक थे
(A) अमरसिंह देव
(C) वृगसिंह देव
(D) सत्य देव
Q. . राजीव लोचन मंदिर का जीर्णोद्धार किसने करवाया था?
(A) सोमपाल
(B) जगतपाल
(C) राजीवदेव
(D) रामपाल
Q. . : कलचुरि कालीन शासन व्यवस्था में राजस्व विभाग का मुख अधिकारी होता था ,
(A) महाप्रमातृ
(B) महाप्रतिहार
(C) महासामंत
(D) महामंत्री
Q. . कलचरि कालीन शासन व्यवस्था में विदेश विभाग का मख्य अधिकारी होता था
(A) महाप्रमातृ
(B) महाप्रतिहार
(C) महासामंत
(D) महासंधिविग्रहक
Q. : कलचुरि कालीन शासन व्यवस्था में कर वसल करने वाले के कहते थे
(A) महाप्रमातृ
(B) महासामंत
(C) महत्तम
(D) शोल्किक
Q. . किस राजवंश के ताम्रलेख का आरंभ ओम नमः शिवाय’ से होता है?
(A) पाण्डुवंश
(B) कलचुरि वंश
बाणवश
(A)
Q. अमोदा ताम्रपत्र के अनुसार कौन-सा कलचुरीनरेश 21 हजार गाँव का स्वामी था?
(A) कमलराज
(B) पृथ्वीदेव प्रथम
C) वामराज देव
(D) रत्नदेव प्रथम -1
Q. रायपुर-भिलाई के मध्य स्थित देवबलौदा का प्रसिद्ध शिव मंदिर किस राजवंश के स्थापत्य का उदाहरण है?
(A) कलचुरि राजवंश
(B) शरभपुरीय राजवंश
(C) पाण्डु राजवंश
(D) सोम राजवंश
2Q. कलचुरी कालीन शासन व्यवस्था में यातायात विभाग का मुख्य अधिकारी होता था
(A) महाप्रमात
(B) महाप्रतिहार
(C) गमागमिक
(D) मार्गलेखी
Q. कलचुरी कालीन शासन व्यवस्था में हस्तिसेना का प्रमुख होता था.
(A) महाप्रमातृ
(B) महाप्रतिहार
(D) महपीलुपति
(C)
Q. कलचुरिवंश का कौन-सा शासक मुगल शासक जहांगीर से मिलने दिल्ली गया था:
(A) लक्ष्मीदेव
(B) पृथ्वीदेव द्वितीय
(C) कल्याणसाय
(D) रत्नदेव तृतीय
Q. : कलचरियों की प्रशासनिक व्यवस्था में अमात्यमंडल में कल कितने मंत्री सम्मिलित थे? ‘
(A) 06 मंत्री 06
(B) 07 मंत्री 07
(C) 08 मंत्री 08
(D) 09 मंत्री 09
Q. कलचुरिकालीन शासन व्यवस्था में एक गढ़ लगभग कितने ग्रामो का होता था?
(A) 81 ग्राम 81
(B) 82 ग्राम 82
(C) 83 ग्राम 83
(D) 84 ग्राम 84
Q. बस्तर का भूमकाल आंदोलन सन 1910 में किस बस्तर नरेश के समय हआ था?
(A) भैरमदेव
(B) दलपत सिंह
(C) दरियावदेव
(D) रुद्रप्रताप देव
Q. शरभपुरीय राजवंश के किस शासक द्वारा गरुड, शंख तथा चक्र अंकित किए हुये स्वर्ण सिक्के चलाये गये?
(A) शरभराज
(B) नरेन्द्र
(C) प्रसन्नमात्र
(D) महासुदेवराज
2Q. शरभपुरीय वंश की राजमुद्रा थी:
(A) गजलक्ष्मी
(B) सिंह
C) हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित मे से छत्तीसगढ़ के किस स्थान से राजा वराहराज के स्वर्ण सिक्के प्राप्त हुये हैं?
A) एडेंगा
(B) आरंग
राजिम
(D) बानाबरद
Q. निम्नलिखित मे से किस स्थान से प्राप्त अभिलेख की शरुआत “विजेता थे, विजेता हैं और विजेता रहेंगे” शब्द से होती है?
(A) ऋद्धिपुर
(B) पोड़ागढ़
(C) केशरीबेड़ा
(D) पंडियापाथर
Q. : अडभार ताम्रपत्र किनसे सम्बंधित है?
(A) तीवरदेव
(B) चन्द्रगुप्त
(C) हर्षगुप्त
(D) नन्नराज-
Q. निम्नलिखित में से किस शासक द्वारा जारी किए गये सिक्कों पर पहली बार प्राकृत के स्थान पर संस्कृत भाषा का प्रयोग किया गया?
(A) प्रसन्नमात्र
(B) भवदत्तवर्मन
(C) शरभराज
(D) पृथ्वीदेव द्वितीय
Q. प्रसन्नपुर शहर की स्थापना किसने की?
(A) शरभराज
(B) नरेन्द्र
(C) प्रसन्नमात्र
(D) सुदेवराज
Q. निम्नलिखित में से किस शासक की हत्या कर इंद्रबल ने छत्तीसगढ़ मे पाण्डुवंश की नींव रखी? ,
(A) सुदेवराज
(B) प्रवरराज प्रथम
(C) प्रवरराज द्वितीय
(D) जयराज
Q. पाण्डवंशी शासक भरतबल की रानी का क्या नाम था जो शरभवंशीय थी?
(A) महामाया
(B) प्रभावती
(C) लोकप्रकाशा
(D) वासाटादेवी
Q. बालार्जुन किस मत से संबंधित था?
(A) वैष्णव धर्म
(B) बौद्ध
(D) जैन
(C) शैव
Q. निम्न में से किस शरभपुरीय शासक ने अपने सिक्कों मे पेटिका शीर्ष लिपि का प्रयोग किया है?
(A) नरेन्द्र
(B) सुदेवराज
(C) प्रसन्नमात्र
(D) जयराज
Q. भोग या भुक्ति किस वंश की प्रशासनिक ईकाई थी?
(A) वाकाटक वंश
(B) सातवाहन वंश
(C) गुप्त वंश
(D) शरभपरीय वंश
Q. शरभपुरीय शासक किस धर्म के अनुयायी थे?
(A) शैव
(B) वैष्णव
(C) बौद्ध
(D) शाक्त धर्म
Q. राजर्षि तुल्य वंश की राजमुद्रा क्या थी?
(A) गजलक्ष्मी
(B) सिंह
(C) सोने के गरुण,शंख व चक्र अंकित मुद्रा
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. : स्कंदवर्मन के समकालीन शासक कौन थे?
(A) नरेन्द्र सेन
(B) पृथ्वीसेन द्वितीय
(C) रुद्रसेन द्वितीय
(D) देवसेन
Q. :तीवरदेव अनुयायी था :
वैष्णव धर्म का
(B) शैव धर्म का
(C) शाक्त धर्म का
(D) जैन धर्म का
Q. छत्तीसगढ़ के किस शहर की व्हेनसांग ने 7वीं शताब्दी मे यात्रा की?
(A) सिरपुर
(B) राजिम
माणिकपुर
(D) भाण्डेर
Q. प्राचीन काल में निम्नलिखित में से किस राजवंश ने इस राज्य पर शासन नहीं किया?
(A) शरभपुरीय
(B) पाण्डु
(C) नल
(D) मौखरी
Q. किस वंश के शासकों ने अपने ताम्रपत्र में किसी संवत या कैलेंडर का उपयोग नहीं किया था?
(A) शरभपुरीय वंश
(B) पांडु वंश
(C) सोमवंश
व) नलवंश
Q. किस अभिलेख के अनुसार वाकाटक नरेश पृथ्वीसेन ने अर्थपति भट्टारक को पराजित किया है
(A) केसरी बेड़ा अभिलेख
(B) पोडागढ़ अभिलेख
(C) ऋद्धिपुर अभिलेख
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस शासक ने पाली के बाण वंश की स्थापना की थी
(A) विक्रमादित्य
B) मल्ल देव
C) सोमराज
D) बोपदेव
Q. कांकेर के सोमवंश से सम्बंधित ताम्रपत्र है
(A) अडभार ताम्रपत्र
(B) संजन ताम्रपत्र
(C) तहनकापारा ताम्रपत्र
(D) आरंग ताम्रपत्र
6. आज भी भारत में व्हेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है
(A) हर्ष के प्रति सम्मान
(B) नालंदा में अध्ययन
(C) बौद्ध धर्म में आस्था
‘सी-य की’ की रचना
Q. हर्षवर्धन को और किस नाम से जाना जाता है ?
(A) शिलादित्य
B) आदित्य
(C) धर्मादित्य
C) उपर्युक्त सभी
Q. : कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती हैं ?
(A) ऋतुसंहार
(B) मेघदतम
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
D) कुमारसम्भवम्
Q. अभिलेख में रूददामन धमकी विभिन्न उपलब्धिया वर्णित हैं। – .
(A) जूनागढ़
(B) भीतरी
(C) नासिक
(D) साँची
Qकुशल ग्रामीण प्रशासन के लिये प्रसिद्ध राजवंश था
(A) चोल
(C) चालुक्य
(D) पल्लव
(B) राष्ट्रकूट
Q. सिंहविष्णु के दरबार में संस्कृत का महान कवि रहता था
(A) दंडी
(B) भारवि
(D) कालिदास
Q. निम्नलिखित पल्लवकालीन मंदिरों में किसका निर्माण अवनि सिंह द्वारा करवाया गया?
(A) कांची स्थित कैलाश मंदिर
(B) महाबलीपुरम के मंदिर
(C) मामल्लपुर का आदिवराह गुहा मंदिर
(D) उपर्युक्त सभी
Q. निम्न में से दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौ-सेना शनि हत प्रसिद्ध था?
(A) पल्लव
(B) चर
(C) राष्ट्रकूट
(D) चोल
Q. कल्याणी के किस चालुक्य नरेश ने 1076ई. में ‘चालक्य विक्रम संवत् — प्रारंभ किया?
(A) सोमेश्वर विक्रमादित्य
(B) तैलप द्वितीय
(C) विक्रमादित्य प्रथम
(D) विक्रमादित्य षष्ट
Q. आर्यभट्ट थे:
(A) भारतीय राजनीतिज्ञ
(B) भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
(C) भारतीय संस्कृत के विद्वान एवं कवि
(D) और दोनों
Q. संगम साहित्य में तोलकाप्पियम एक ग्रंथ हैं
(A) तमिल कविता का
(B) तमिल व्याकरण का
(C) तमिल वास्तुशास्त्र का
(D) तमिल राजशास्त्र का
9Q. ‘नषेध चरित’ व ‘खण्डन-खाद्य’ के रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे?
(A) पृथ्वीराज
(B) कुमारपाल
(C) चन्द्रदेव
(D) जयचन्द्र
Q. गुप्तकालीन शासन प्रणाली किस प्रकार की थी?
(A) राजतत्रात्मक
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) गणतत्रात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. किस प्रतिहार शासक ने ‘आदिवराह’ की उपाधि धारण की ?
(A) नागभट्ट
(B) नागभट्ट
(C) मिहिरभोज |
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) राजस्थानी हिन्दी
Q. छत्तीसगढ़ी में स्वर वर्णों की संख्या है :
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Q. छत्तीसगढ़ी में ऊष्ण वर्गों की संख्या है :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4.
Q. डॉ. नरेन्द्रदेव वर्मा ने छत्तीसगढ़ी को कितने उपभागों में विभाजित किया है :
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Q. छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम अभिलेख माना जाता है:
(A) बस्तर अभिलेख
(B) राजिम अभिलेख
(C) जांजगीर अभिलेख
(D) दंतेवाड़ा अभिलेख
Q. इनमें से कौन एक भाजी का प्रकार नहीं है :
(A) बोहार
(B) कांदा
(C) करमत्ता
(D) अरमपपई
Q. ‘कुची’ का अर्थ है :
(A) ताला
(B) चाबी
(C) पुस्तक
(D) पानी का बर्तन
Q कबूतर का छत्तीसगढ़ी समानार्थी है :
(A) परिया
(B) परेतिन
(C) परेवा
(D) पारद
Q छत्तीसगढ़ में समान नाम वाले लोग कहलाते हैं:
(A) हमनाम
(B) सहिनांव
(C) एकेनाव
(D) जहुरिया
Q. ‘उबालना’ के लिए छत्तीसगढ़ी समानार्थी शब्द है :
(A) उसनना
(B) डबकाना
(C) पउलना
(D) कांचना
Q. लमचोंची किसे कहते है?
(A) लालची
(B) लंबी चोंच वाली चिड़िय
(C) चुप कराने की क्रिया
(D) चना खाने बाली चिाइम
9Q. “रहस” नृत्य किस त्यौहार में करते हैं।
(A) दीपावली
(B) जन्माष्टमी
(C) होली
(D) नवरात्रि
Q. किस त्यौहार में स्त्रियां निर्जला उपवास करती है।
(A) पोला
(B) रामनवमी
(C) जन्माष्टमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राऊत नृत्य मे क्या गाते है?
(A) चौपाई
(B) दोहे
(C) सोरठा
(D) भजन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति “ककसाड़ परब” मनात है?
(A) कमार
(B) मुडिया
(D) पहाड़ी कोरवा
(C) बैगा
9Q. : ‘मातर’ त्यौहार कौन मनाते है?
(A) कृषक
(B) यादव (गऊत)
(C) मछआरा बनकर
Q. बस्तर का मड़ई मेला किस पर्व के बाद प्रारम्भ होता
(A) दीपावली के बाद
(B) होली के बाद
(C) शिवरात्रि के बाद
(D) रामनवमी के बाद
97: गोबर बोह्वानी का प्रचलन है:
(A) माकडी
(B) फरसगांव
(C) छिंदगढ़
(D) कटेकल्याण
Q. किस पर्व मे सूर्यदेव एवं धरती माता का प्रतिकात्मक विवाह रचाया जाता है
(A) सरहल
(B) भीमा जतरा
(C) करमा
(D) गोबर बोहवानी
Q. जेठऊनी किस माह मे मनाते है
(A) माघ
(B) बैसाख
(C) फाल्गुन
(D) कार्तिक
1Q. निम्न मे कौन-सा पर्व छत्तीसगढ़ से संबंधित है?
(A) गोंचा
(B) जोज्बील मेला
(C) बैशागु
(D) बोहाग बिहू
Q. बारदोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किसने किया
(A) राजेंद्रप्रसाद ने
(B) विनोबा भावे ने
(C) वल्लभ भाई पटेल ने
(D) जमनालाल बजाज ने
Q. किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनि । पारित किया गया
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड कैनिंग
Q. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन था)
(A) पंजाब
(B) छोटा नागपुर
(C) तराई
(D) मणिपुर
Q. वायकोम सत्याग्रह (1924-25 ) कहाँ चलाया गया?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Q. : 1899-1900 के मुंडा क्रांति का नेता कौन था?
(A) सिद्ध
(B) बुद्ध भगत
(C) बिरसा मुंडा
(D) शम्भू देव
Q. अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्ष किसने की?
(A) स्वामी सहजानंद
(B) इंदलाल याज्ञिक
(C) एन.जी. रंगा
(D) पी.सी. जोशी
Q. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) मदन मोहन मालवीय
Q. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी?
(A) लॉर्डरिपन
(B)
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कर्जन
Q. उदारवादियों की कार्यपद्धति के साधन थे-‘
(A) प्रार्थना,याचना व विरोध
(B) चिंता
(C) जन आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मस्लिम लीग का प्रथम स्थायी अध्यक्ष कौन था?
(A) आगा खाँ
(D) एम.ए. जिन्ना
(B) हमीद खाँ
(C) हसन खाँ
Q. ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) विनोबा भावे
Q. ह लिव्स इफ़ इंडिया डाइज’ किसकी उक्ति है?
(A) महात्मा गांधी
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरु
Q. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड विलिंगडन
(B) लॉर्ड एमहर्स्ट
(C) लॉर्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड वेलेसली
Q. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
Q.1932 के पना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था)
(A) भारतीय महिलाएं
(B) भारतीय मजदूर वर्ग
(C) भारतीय कृषक वर्ग
(D) भारतीय दलित वर्ग
0. गांधीजी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे
(A) ए. एन. सिन्हा
(B) ब्रजकिशोर प्रसाद
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) राजेंद्र प्रसाद
Q. निम्नलिखित में से किस शासक को “प्रौढप्रताप चक्रवर्ती” की उपाधि प्राप्त थी?
(A) वीर सिंह देव
(B) राजपाल देव
(C) प्रताप राजदेव
(D) नरसिंह देव
Q. परलकोट विद्रोह के नेतृत्वकर्ता गेंद सिंह को फांसी दी गई
(A) 10 जनवरी 182Q. को
(B) 20 जनवरी 182Q. को
(C) 30 जनवरी 182Q. को
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से किस शाखा ने.’ छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सत्ता स्थापित की?
(A) लहुरी
(B) बेहरी
(C) त्रिपुरी
(D) कलिंग
Q. छत्तीसगढ़ के किस जनजाति विद्रोह में धावड़ा वृक्ष की टहनियों को प्रतीक स्वरूप प्रयोग किया गया था?
(A) परलकोट विद्रोह
(B) मेरिया विद्रोह
(C) मुडिया विद्रोह
(D) भूमकाल विद्रोह
6Q. गांधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ?
(A) 18 दिसम्बर, 1920
(B) 19 दिसम्बर, 1920
(C) 20 दिसम्बर, 1920 20, 1920
(D) 21 दिसम्बर, 1920
Q. निम्नलिखित में से किसने 1920 में बी.एन.सी. मिल राजनांदगांव के श्रमिकों की ऐतिहासिक हड़ताल का नेतृत्व किया?
(A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
(B) . ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(C) . क्रांति कुमार भारतीय
(D) बैरिस्टर छेदीलाल
Q. 1920 में महात्मा गांधी के साथ निम्नलिखित में से किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था?
(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना शौकत अली
(C) मौलाना आजाद .
(D) मौलाना रहमत अली
Q. 21 जनवरी, 1922 को सिहावा नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था?
(A) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(B) नमक सत्याग्रह
(C) कृषक सत्याग्रह
(D) जंगल सत्याग्रह
Q. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे?
(A) श्री नारायण राव मेघावाले
(B) श्री नत्थू जी जगताप
(C) उपरोक्त दोनों ही
(D) वामन राव लाखे
67: 21 जनवरी, 1922 को सिहावा नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था?
(A) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(B) नमक सत्याग्रह
(C) कृषक सत्याग्रह
(D) जंगल सत्याग्रह
Q. छत्तीसगढ़ में स्वराज्य दल के प्रमुख नेता कौन थे?
(A) पंडित लोचन प्रसाद पांडे
(B) बैरिस्टर छेदीलाल
(C) पंडित रविशंकर शक्ल
(D) ई. राघवेंद्र राव
Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में निम्न में से किस जंगल सत्याग्रह में पलिस ने बर्बरता दिखाई?
(A) गट्टा सिल्ली
(B) रुद्री नवागांव
(C) तमोरा
(D) पोड़ीगांव
Q. बिलासपुर में सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रारंभ किनके नेतृत्व में प्रारंभ हुआँ?
(A) दिवाकर कार्लीकर
(B) वासदेव देवरस
त तिवारी
(D) राघवेंद्र
Q. 1930 के रुद्रीनवागांव जंगल सत्याग्रह का कमान किसने संभाला?
(A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
(B) नारायणराव मेघावाले
C) A व B दोनों
(D) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
Q. संविधान निर्मात्री सभा में शामिल छत्तीसगढ़ के सदस्य निम्नलिखित में से कौन थे?
(A) द्वारका प्रसाद मिश्र
(B) माधव राव सप्रे
(C) रामप्रसाद पोटाई
(D) रामदयाल तिवारी
Q. नीम के छांव महतारी के पांव’ संबंधित है
(A) मातसेवा
(B) पर्यावरण समर्थन
(C) पर्यावरण विरोध
(D) स्वप्रेरित कार्य कुशलता
Q. ‘अंजोरी पाख आना’ से आशय है
(A) शुक्ल पक्ष
(B) अच्छे दिन आना
C) अच्छे दिन ढल जाना
(D) अवसर चूकना
Q. पंथी नृत्य किस समुदाय से संबंधित है
(A) गोड
(B) उरांव
(C) राउत
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. “हुलकी पाटा” किस संभाग में गाते है
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) बिलासपुर
(D) रायपुर
Q. भरथरी गायन की प्रसिद्ध गायिका कौन है?
(A) श्रीमती तीजन बाई
(B) श्रीमती सुरुज बाई खांडे
(C) श्रीमती ऋतु वर्मा
(D) श्रीमती अल्का चंद्राकर .
Q. बसदेवा गायन का कथानक निम्न में से कौन है?
(A) लोरिक चंदा
(B) पाण्डव
(C) श्रवण
(D) धर्मश
Q. “लिंगोपाटा” कौन गाते है?
(A) देवार
(B) बसदेवा
(C) परधान
(D) भीम्मा
Q. मतक स्तंभ स्थापित करने की परंपरा किस जनजान विशेषता है?
(A) माडिया
(B) भतरा
(C) हल्बा
(D) उरांव
Q. कापालिक शैली किस लोक नृत्य के दौरान प्रदर्शित की जाती
(A) पंथी
(B) राउत नाच
(C) सूवा नाच
(D) पंडवानी
Q. : छत्तीसगढ़ के किस नृत्य में केवल पुरुष भाग ले सकते है?
(A) सुआ
(B) कर्मा
(C) सैला
(D) राउत नाचा
Q. कल्याण दास किस नृत्य से जुड़े कलाकार है?
(A) कत्थक
(B) ओडीसी
(C) भरतनाट्यम
(D) पंथी नृत्य
Q. राजा चक्रधरसिंह किस वाद्य यंत्र में दक्ष कलाकार थे?
(A) तबला
(B) गिटार
(C) सितार
(D) वीणा
9Q. संस्कारों के हिसाब से प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोकगीत है?
(A) सोहर गीत
(B) बिहाव गीत
(C) पठौनी गीत
(D) सभी
Q. महात्मा गौतम बुद्ध के दक्षिण कोशल आगमन एवं तीन माह तक श्रावस्ती में निवास का उल्लेख किस स्रोत से मिलता है? ?
(A) अवदान शतक
(B) ह्वेनसांगयात्रा वृतांत
(C) A एवं B दोनों में
(D) हरिषेण की प्रशस्ति में
Q. निम्न में कौन-सा विकल्प संगत है?
(A) पूर्व पाषाणकाल (सिंघनपुर)
(B) नवपाषाणकाल (अर्जुनी व टेरम)
(C) मध्य पाषाणकाल (कबरा पहाड़)
(D) उपरोक्त सभी
Q. रायगढ़ के कबरा पहाड़ से किस युग के औज़ार प्राप्त हुये है?
(A) लौह युग
(B) कास्य युग
(C) मध्य युग
(D) पाषाण युग
Q. सातवाहन राजा अपीलक की मुद्रा निम्न में से कहाँ प्राप्त हुई है?
(A) रायगढ़ जिले के बालपुर
(B) बिलासपुर जिले के रतनपुर
(C) दंतेवाड़ा जिला के बचेली
(D) अम्बिकापुर जिले के रामगढ़
Q. : प्रागैतिहासिक से लेकर ऐतिहासिक काल तक के चित्रित शैलाश्रय कहाँ है?
(A) कुटुमसर (बस्तर)
(B) चंदखुरी (रायपुर)
(C) सिंघनपुर (रायगढ़)
(D) रामगढ़ पहाड़ी (सरगुजा)
CG SI परीक्षा मॉडल पेपर 2022 pdf
Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न
- भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
- विश्व का भूगोल – पृथ्वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
- समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
- विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
- विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
- खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
- कला संस्कृति के प्रश्न – Click Here
- भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
- भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
- भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here
Computer GK 2022 MCQ GK click here
- internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- मल्टीमिडीया से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
- कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here
UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
Tq sir mcq ke liye
KL AUR DALUNGA
Sir s I ka syllabus Jo vyapam ke according hai waise questions banayiye sir..
yrr allgk me dal diya hu dekho n