मुगल काल MCQ GK Questions Answers in Hindi

Gk Question Answer | मुग़ल काल History Quiz In Hindi

GK Question About Mughal Empire In Hindi Important

मुगल काल से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्न

1. भारत में मुगल साम्राज्य का संस्थापक था [ssC 2017]

 (A) बाबर

(B) हुमायूँ

(c) शाहजहाँ

(D) अकबर

उत्तर –  A

2. बाबर ने सर्वप्रथम 1507 ई. में ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी [UPPCS 2015]

(A) फरगना में

(B) काबुल में

(C) दिल्ली में

(D) समरकन्द में

उत्तर –  B

3. बाबर ने भारत पर किस वर्ष (ई.में) आक्रमण किया था? (SSC 2017]

(A) 1530

(B) 1520

(C) 1526

(D) 1550

उत्तर –  C

 4. बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था

 (A) बाबर की वीरता [UPPCS 1990]

(B) तोपखाना

(C) इब्राहिम लोदी की दुर्बलता

(D) कुशल सेनानायक

उत्तर –  B

 5. निम्न नामों में से उसे चयनित कीजिए जो हुमायूँ के भाइयों में से किसी का नाम नहीं था। [UPPCS 2006] (A) कामरान

(B) उस्मान

(C) अस्करी

(D) हिन्दाल

उत्तर –  B

 6. निम्न में से कौन प्रथम मुगल सम्राट था, जिसने बंगाल के विरुद्ध सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था? IAS (Pre) 2003]

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

उत्तर –  B

 7. हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण किया __[BPSC 2008]

(A) 1532 ई.

(B) 1531 ई.

(C) 1533 ई.

(D) 1536 ई.

उत्तर –  A

8. हुमायूँ द्वारा दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरान्त किस धातु का सिक्का सर्वप्रथम चलाया गया? [UKPCS 2012]

(A) स्वर्ण का

(B) रजत का

(C) ताँबे का

(D) कॉसे का

उत्तर –  A

 9. निम्नलिखित में से किन दो शासकों के मध्य 17 मई, 1540 में कन्नौज के पास युद्ध हुआ? [UPPCS (BEO) 2020]

(A) हुमायूँ एवं सुल्तान मोहम्मद नुहानी

(B) शेरशाह एवं हुमायूँ

(C) शेरशाह एवं मिर्जा कमरान

(D) मोहम्मद शाह एवं हुमायूँ

उत्तर –  B

10. शेरशाह के समय निर्मित सराय निम्नलिखित में से किस काम में नहीं आती थी? [MPPCS 2010]

 (a) डाक चौकी

 (b) यात्रियों के लिए

 (c) अधिकारियों के लिए

 (d) शस्त्रागार के लिए

उत्तर –  D

11. बिहार राज्य के सासाराम शहर में निम्नलिखित किस प्राचीन सम्राट का मकबरा स्थित है? [UPSSSC 2019]

 (a) बहादुर शाह जफर

 (b) अलाउद्दीन खिलजी

 (c) शेरशाह सूरी

 (d) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर –  C

12. निम्नलिखित में से किसने पूर्वी बंगाल से लेकर पेशावर तक ‘सड़क-ए-आजम’ कहलायी जाने वाली सड़क बनवाई? [CGPSC (Pre) 2018]

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) इस्लामशाह

(d) शेरशाह

ANSWER -D

 13. निम्नलिखित में किस स्थान पर अकबर को हुमायूँ की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगद्दी पर बैठाया गया था? [CGPCS 2015]

 (a) कलानौर

(b) लाहौर

 (c) काबुल

 (d) सरहिन्द

उत्तर –  A

14. अकबर बैरम खाँ की संरक्षकता में रहा [UPSC 2010]

(a) 1555-1558 ई.

 (b) 1556-1560 ई.

 (0) 1560-1564 ई.

(d) 1560-1570 ई.

उत्तर –  B

15. निम्नलिखित में से किसे अकबर ने स्वयं मारा था? [UPPCS 2010)

 (a) अद्दम खाँ को

(b) बैरम खाँ को

 (c) बाज बहादुर को

 (d) पीर मुहम्मद खाँ को

उत्तर –  A

16. अकबर ने सर्वप्रथम किस राजपूताना राज्य से वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किया था? [UPPCS 2016]

 (a) बुन्देलों से

 (b) कछवाहों से

(०) राठौरों से

 (1) सिसोदिया से

उत्तर –  B

 17. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की सम्प्रभुता स्वयं स्वीकार नहीं की थी? [UPPCS 2004] (a) आमेर (अम्बेर)

 (b) मेवाड़

(c) मारवाड़

(d) बीकानेर __

उत्तर –  B

18. हल्दी घाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था? (UKPCS 2010]

 (A) 1556 ई.

(B) 1576 ई

(C) 1756 ई. पू.

(D) 1676 ई. पू.

उत्तर –  B

19. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे? [BPSC 2015]

(A) अमर सिंह

(B) मानसिंह

(C) हकीम खान

(D) शक्ति सिंह

उत्तर –  C

 20. अकबर के शासनकाल में दक्कन में निम्न पद्धतियों में से कौन-सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था? [UPPCS 2017]

(A) कनकूट

(B) हल की संख्या

(C) जब्त

(D) गल्लाबख्शी

उत्तर –  C

21. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी? [BPSC (Pre) 2019)

(A) राजस्व एकत्रित करने हेतु

(B) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु

(C) धार्मिक सद्भाव की स्थापना हेतु

(D) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए

उत्तर –  B

22. अकबर ने दहशाला प्रथा की शुरुआत की [RPSC 2008]

(A) 1575 ई. में

(B) 1580 ई. में

(C) 1590 ई. में

(D) 1602 ई. में

उत्तर –  B

 23. अकबर ने दीन-ए-इलाही किस वर्ष प्रारम्भ किया? [CGPCS 2011]

 (A) 1570 ई.

(B) 1578 ई.

(C) 1581 ई.

(D) 1582 ई.

उत्तर –  D

24. इंग्लैण्ड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था [UPPCS 2002]

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) बहादुरशाह

उत्तर –  A

 25. मुगल सम्राट जहाँगीर ने कैप्टन हॉकिन्स को किस उपाधि से सम्मानित किया था? [UPPCS 2015]

(A) इंगलिश खान

(B) शेर खान

(C) फारसी खान

(D) हिन्दुस्तान खान

उत्तर –  A

26. जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था? __[UPPCS 2007]

(A) आगरा

(B) अजमेर

(C) दिल्ली

(D) फतेहपुर

उत्तर –  B

27. एक डच पर्यटक, जिसने जहाँगीर के शासनकाल का मूल्यवान विवरण दिया है, वह था [UPPCS 2017] (A) फ्रांसिस्को पेलसर्ट

(B) हॉकिंस

(C) निकोलाओ मानुची

(D) पीटर मुण्डी

उत्तर –  A

28. जहाँगीर की निम्नलिखित पत्नियों में से किसने आत्महत्या की थी? (UPPCS 2008]

(A) मेहरुन्निसा बेगम

(B) शाह बेगम (मानबाई)

(C) करमसी

(D) मलिक-ए-जहाँ

उत्तर –  B

29. जहाँगीर ने निम्न में से किस दुर्ग में शरण ली थी? [MPPCS 2017]

(A) ओरछा

(B) ग्वालियर

(C) धार

(D) नरवर

उत्तर –  A

30. किस मुगल सम्राट ने मनसबदारी व्यवस्था में ‘दुअस्पा-सिंहअस्पा’ पद्धति अपनाई? [RPSC 2008]

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

 (c) शाहजहाँ

 (d) औरंगजेब

उत्तर –  B

31. जहाँगीर ने किसके हत्यारे को पुरस्कृत किया था? [UPPCS 2003]

 (a) अबुल फजल के

 (b) वीर सिंह बुन्देला के

 (c) जयसिंह के

(d) मानसिंह के

उत्तर –  A

 32. निम्नलिखित में से कौन एक जहाँगीर का पुत्र था? [MPPCS 2015]

 (a) खुसरो

(b) कामरान

 (c) हिन्दाल

(d) दाराशिकोह

उत्तर –  A

33. नूरजहाँ किस मुगल शासक की पत्नी थी? [SSC CGL) 2017]

 (a) बाबर

 (b) अकबर

(c) शाहजहाँ

 (d) जहाँगीर

उत्तर –  D

34. निम्नलिखित में से कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था? [UPPSC 2018

(a) जहाँगीर

(b) गियास बेग

 (c) आसफ खाँ

(d) खुर्रम

उत्तर –  D

35. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शाहजहाँ के शासनकाल में मुगल साम्राज्य में मिला लिया गया था? [IAS (Pre) 2009]

 (a) गोलकुण्डा

 (b) बीजापुर

(c) अहमदनगर

 (d) खानदेश

उत्तर –  C

36. शाहजहाँ ने मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा के स्थान पर कहाँ स्थानान्तरित की? [UPPCS 2000]

(a) दिल्ली

 (b) फतेहपुर सीकरी

 (c) सूरत

(d) वाराणसी

उत्तर –  A

37. किस मुगल बादशाह ने इलाही संवत् के स्थान पर हिजरी संवत् चलाया था? (MPPCS 2016]

 (a) जहाँगीर

 (b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) अकबर

उत्तर –  B

38. शाहजहाँ ने किस वर्ष दक्षिण भारत के अहमदनगर पर आक्रमण किया था? [SSC (CHSL) 2016]

 (a) 1630 ई

. (b) 1632 ई

. (c) 1633 ई

. (d) 1635 ई.

उत्तर –  C

 39. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी? ___ [BPSC 1994]

 (a) काबुल

 (b) कंधार

 (c) कुदूज

(d) गजनी

उत्तर –  B

 40. ………….. को उसकी शेष जिन्दगी के लिए औरंगजेब ने कैद कर दिया। [SSC 2017]

(a) अकबर

 (b) शाहजहाँ

(c) जहाँगीर

 (d) बाबर

उत्तर –  B

41. अधोलिखित में कौन एक दाराशिकोह की रचना है? [CGPSC (Pre) 2018]

(a) तबकति नासिरी

 (b) किताबुल हिन्द

 (c) तहकीक-ए-हिन्द

(d) मज्जमउल बहरीन

उत्तर –  D

42. शाहजहाँ ने दाराशिकोह को कौन-सी उपाधि दी थी? [UP RO/ARO 2014]

(A) शाह बुलन्द इकबाल

(B) जहाँपनाह मुकद्दस

(C) इलाही-ए-आलमगीर

(D) अकबर-ए-जहाँ

उत्तर –  A

43. दाराशिकोह को किस स्थान पर दफनाया गया था? [UP RO/ARO (MAins) 2017]

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) औरंगाबाद

(D) लाहौर

उत्तर –  A

44. हिन्दू धर्मग्रन्थ का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था

(A) दाराशिकोह

(B) शुजा [UPPCS 2013]

(C) अमीर हसन

(D) अमीर खुसरो

उत्तर –  A

45. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था? [UPPCS 2009]

(A) औरंगजेब

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर

उत्तर –  A

46. मुगल राजकुमार जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था [UKPCS 2004]

(A) सुलेमान शिकोह

(B) दाराशिकोह

(C) औरंगजेब

(D) मुराद

उत्तर –  A

47. निम्नलिखित में से कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री [UPPCS 2005]

(A) जहाँआरा

(B) रोशनआरा

(C) गौहन आरा

(D) मेहरुन्निसा

उत्तर –  D

48. औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान दी? [UPPCS 2014]

(A) शाइस्ता खान

(B) अमीन खान

(C) जहाँआरा

(D) रोशनआरा

उत्तर –  C

 49. किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरन्दर की सन्धि की थी? [UPPCS 2011]

(A) दिलेर खाँ

(B) जयसिंह

(C) जसवन्त सिंह

(D) शाइस्ता खाँ

उत्तर –  B

50. निम्नलिखित में से कौन-सा सन्त मुगल शासक औरंगजेब के समकालीन था? [UPPCS 2009]

(A) रामदास

(B) नामदेव

(C) तुकाराम

(D) शंकरदेव

उत्तर –  A

51. किस मुगल बादशाह ने अकबर की राजपूत नीति को परिवर्तित किया? [SSC 2015]

(A) खुर्रम

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) दाराशिकोह

उत्तर –  B

52. निम्न में से कौन जिंदापीर के नाम से जाना जाता था? [UP RO/ARO (MAins) 2017]

(A) बहादुरशाह प्रथम

(B) शाहआलम द्वितीय

(C) औरंगजेब

(D) आदिल शाह

उत्तर –  C

 53. मुगल काल में जनपद (जिला) क्या कहलाता था? [UPPCS 2009]

 (A) इक्ता

(B) सरकार

(C) तर्क

(D) सूबा

उत्तर –  B

54. सम्राट द्वारा नियुक्त, परन्तु सीधे राज्य से वेतन पाने के स्थान पर मनसबदारों से वेतन पाने वाले सैनिक कहलाते थे (IAS (Pre) 2003)

 (a) बालाशाही

 (b) बरआवर्दी

(c) कुमकी

(d) दाखिली

उत्तर –  D

 55. मध्यकालीन भारत के ऐतिहासिक स्रोतों में चकला शब्द का प्रयोग हुआ है। यह [UPPCS (Pre)

2018]

 (a) परगना के समानार्थी था।

(b) सरकार के समानार्थी था।

(c) सूबा और परगना के बीच की क्षेत्रीय इकाई था, लेकिन सरकार के समानार्थी नहीं था।

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  C

56. मनसबदार जिन्हें मुद्रा के रूप में वेतन दिया जाता था, उन्हें कहा जाता था [RPSC 2010]

(a) नकदी

(b) जागीरदार

 (c) अमीर

(d) मिर्जा

उत्तर –  A

57. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था? [UPPCS 1995)

(a) लूट

 (b) राजगत सम्पत्ति

(c) भू-राजस्व

 (d) कर

उत्तर –  C

 58. ‘मुगल मनसब’ प्रणाली (प्रथा) के बारे में निम्नलिखित में कौन-से कथन सही हैं? [CDS 2020]

 1. ‘जात’ पद शाही सोपान (धर्मतन्त्र) में मनसबदार की स्थिति और उसके वेतन का सूचक था।

 2. ‘सवार’ पद घुड़सवारों की उस संख्या का सूचक था, जो मनसबदार को रखने होते थे।

 3. सत्रहवीं शताब्दी में 1000 अथवा अधिक ‘सवार’ पद सम्भाले रखने वाले मनसबदारों को उच्च/नोबल (उमरा) के रूप में पदनाम दिया जाता था।

(a) 1 और 2

(b) 1 और 3

(c) 2 और 3

(d) ये सभी

उत्तर –  D

59. मनसबदारी व्यवस्था के सन्दर्भ में, कौन-सा कथन सही है/हैं? [UPPCS (Pre) 2019]

1. मनसबदारी व्यवस्था राज्य के कुलीन वर्ग से सम्बन्धित थी, जिसे अकबर ने प्रारम्भ किया।

 2. मानसबदारी का पद पैतृक था। नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए

। (a) केवल 1

(b) 1 और 2

(c) केवल 2

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर –  A

60. किस मुगल शासक के काल में मुगल चित्रकला की नींव पड़ी? __[UPPCS 2012]

 (a) बाबर

(b) हुमायूँ

 (c) अकबर

(d) जहाँगीर

उत्तर –  B

 61. ‘दास्तान-ए-अमरी हम्जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया? [BPSC 2004]

(A) अब्दुस्समद

(B) मंसूर

(C) मीर सैयद अली

(D) अबुल हसन

उत्तर –  A

62. इनमें से किस मुगल सम्राट ने सचित्र पाण्डुलिपियों से ध्यान हटाकर चित्राधार (एलबम) और वैयक्तिक रूपचित्रों पर अधिक जोर दिया? [IAS (Pre) 2019]

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

उत्तर –  C

63. निम्न में से कौन-सी एक पुस्तक अकबर के दरबार के चित्रों से सज्जित नहीं थी? [CDS 2016

(A) हम्मजानामा

(B) रज्जमनामा

(C) बाबरनामा

(D) तारीख-ए-अल्फी

उत्तर –  C

64. यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर [BPSC 2018]

(C) जहाँगीर (D) शाहजहाँ

उत्तर –  B

 65. निम्नलिखित राजाओं में से किसने अकबर के पूर्व तानसेन को संरक्षण दिया था? [UPPCS (Pre) 2019] (A) भाटा का राजा रामचन्द्र सिंह

(B) मालवा का रायबहादुर

(C) मेवाड़ का उदय सिंह

(D) गुजरात का मुजफ्फर शाह

उत्तर –  A

66. मियाँ तानसेन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [IAS (Pre) 2019]

(A) सम्राट अकबर द्वारा इन्हें दी गई उपाधि तानसेन थी।

(B) तानसेन ने हिन्दू देवी-देवताओं से सम्बन्धित ध्रुपदों की रचना की।

(C) तानसेन ने अपने संरक्षकों से सम्बन्धित गानों की रचना की।

(D) तानसेन ने अनेक रागों की मौलिक रचना की।

उत्तर –  A

 67. दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा किसने बनवाया? . [ssC 2015]

(A) अकबर

(B) हाजी बेगम

(C) बाबर

(D) जहाँगीर

उत्तर –  B

68. मुगलकाल का अकबर के समय में भारत में निर्मित सबसे बड़ा पुल है [IAS (Pre) 2000]

(A) दिल्ली में

(B) जौनपुर में

(C) जजऊ में

(D) नूरपुर में ।

उत्तर –  B

 69. यह कथन किसका है कि “अकबर के शासन में इलाहाबाद में चालीस स्तम्भयुक्त मंजिल के निर्माण में पाँच हजार से बीस हजार लोगों ने चालीस साल तक काम किया था?” (BPSC (Pre) 2018]

(A) मनुची

(B) टैवर्नियर

(C) विलियम फिंच

(D) अब्दुल हामिद लाहौरी

उत्तर –  C

70. ताजमहल के सुलेखक (कैलिग्राफर) ………” ने 1648 ई. में इसकी रचना की और पूरा किया। [UPSSSC 2019]

(A) ग्यासुद्दीन

(B) अल-बुखारी

(D) अमानत खान शिराजी

(D) मुहम्मद अब्दुह

उत्तर –  C

ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स

2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स

3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स

4.  विश्व का इतिहास  GK click here

ये भी पढ़े

Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022)  Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer  (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इ

Leave a Comment