head MPPSC Question Paper With Answer Key 2022 Pdf Download
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MPPSC Question Paper With Answer Key 2022 Pdf Download

MPPSC Answer Key 2022: Download PDF for Paper

MPPSC PCS Prelims Answer key 19 June 2022

एमपीपीएससी (mppsc) प्रारंभिक परीक्षा 2022 प्रश्न पत्र पीडीएफ

mppsc answer key 2022

Madhya Pradesh MPPSC State Service Exam Answer Key 19-06-2022

Madhya Pradesh Mains Question Paper 2022 With Answers Hindi

EXAM-MPPSC-22
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

मेरा व्हाट्सएप ग्रुप लेटस्ट अपडेट के लिए ग्रुप ज्वाइन करे CLICK HERE

अधिकतम अंक : 150
Maximum Marks : 150
Exam date : 19 JUN 2022

SET – A

  1. इस प्रश्न-पत्र में 150 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न ……. अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

MPPSC Prelims Question Paper 2022

मध्यप्रदेश का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Click Now

Last 20 Years MPPSC Question Paper – CLICK HERE

प्रश्ननंबर
mppsc question paper 2022CLICK HERE
mppsc ANSWER KEY 2022CLICK HERE
Last 20 Years PDFCLICK HERE

MPPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

MPPSCऑफिशियल Answer Key 2022

SET – A

1.  रणजीत सिंह का संबंध किस मिसल से  था? 

(a) अहलुवालिया 

(b) डलेवालिया 

(c) कन्हैया 

(d) सुकरचकिया 

2.राष्ट्रीय अंतरिम सरकार में रियासतों का विभाग किसे दिया गया था?

 (a) वी.पी. मेनन

 (b) सरदार वल्लभभाई पटेल

 (c) कृष्णाशाही 

(d) सी. राजगोपालाचारी

3. कांग्रेस सम्मेलनों को “शिक्षित भारतीयों का वार्षिक राष्ट्रीय मेला” किसने कहा था?

 (a) लाला लाजपत राय

 (b) बाल गंगाधर तिलक

 (c) गोपाल कृष्ण गोखले 

(d) विपिनचन्द्र पाल

4. महात्मा गाँधी ने ” दाण्डी यात्रा” किस  आश्रम से प्रारंभ की थी?

 (a) साबरमती

 (b) पवनार

 (c) सेवाग्राम 

 (d) रामनंदिया

5. डलहौजी की “व्यपगत सिद्धांत” के  अंतर्गत विलय किया गया प्रथम राज्य  कौन – सा था ?

(a) जैतपुर

 (b) संभलपुर

 (c) झाँसी 

(d) सतारा 

6. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के नामों की  सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल है?

 (a) विधानसभा अध्यक्ष

(b) राज्यपाल 

(c) नेता प्रतिपक्ष

 (d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

7.राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है?

 (a) राज्यपाल 

(b) भारत के राष्ट्रपति 

(c) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

 (d) गृहमंत्री  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

8.. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के बराबर वेतन का संदाय किया जाता  है।

 ii. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की दिनांक से 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले आता है, तक होगा।

 iii. कोई निर्वाचन आयुक्त किसी भी समय मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित स्वहस्ताक्षरित लेख द्वारा अपना पद त्याग कर सकेगा।  कौन-से कथन सत्य हैं?

  (a) i तथा iii

  (b) i तथा ii

 (c) ii तथा iii 

(d) केवल iii

 9.  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में अधिकतम कितने सदस्य होंगे?

(a) चार सदस्य

(b) पाँच सदस्य

(c) छः सदस्य

(d) सात सदस्य

 10. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की छुट्टी मंजूर करने या नामंजूर करने की शक्ति निहित होगी-

(a) वित्तमंत्री में 

(b) राष्ट्रपति में

 (c) प्रधानमंत्री में 

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश में 

11. भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 (क) के उपबंधों के तहत प्रयुक्त ‘ पालन एवं आदर’ शब्द किससे संबंधित है?

 (a) संविधान

 (b) भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता  परंपरा से

 (c) सामसिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा  से

 (d) प्राकृतिक पर्यावरण से

12. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन पहला संवैधानिक संशोधन था, जिसे संविधान के अनुच्छेद 368 (2) के तहत पुरन्तुक की अपेक्षाओं के अनुरूप राज्य विधानमंडलों द्वारा अनुसमर्थित किया  गया।

 (a) प्रथम संविधान संशोधन, 1951

(b) द्वितीय संविधान संशोधन, 1952

(c) तृतीय संविधान संशोधन, 1954

 (d) चतुर्थ संविधान संशोधन, 1954

 13. केन्द्र और राज्यों के बीच विवादों को तय करने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति किस अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आती है? 

(a) अपीलीय क्षेत्राधिकार

(b) सलाहकारी क्षेत्राधिकार  

(c) संवैधानिक क्षेत्राधिकार

(d) मूल क्षेत्राधिकार

 14. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार वित्त वर्ष 2022 के लिए वास्तविक विकास दर को आई. एम. एफ. ( अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ) के अनुमानों के आधार पर माना गया है- 

(a) 7.7 प्रतिशत 

(b) 8.7 प्रतिशत 

(c) 9.5 प्रतिशत 

(d) 11.5 प्रतिशत

 15. मध्याह्न (मिड डे) भोजन योजना किस  वर्ष  शुरू  की गई थी ? 

(a) 1991

(b) 1993 

(c) 1995 

(d) 2000 

16. ज्वालामुखी विस्फोट किस पेटी में  सर्वाधिक है?

(a) मध्य महाद्वीपीय 

(b) परिप्रशांत महासागरीय

(c) मध्य अटलांटिक

(d) अंतराप्लेट ज्वालामुखी

 17. संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘मार्केट श्रेणी’ किस खनिज के लिए विख्यात है?

(a) यूरेनियम

(b) तांबा 

(c) जस्ता

(d) लौह अयस्क

 18. निम्नलिखित में से किस नहर ने राजस्थान के पश्चिमी जिलों की कृषि संबंधी गतिविधियों को रूपांतरित कर दिया है?

(a) कान्हर नहर

(b) रामगंगा नहर

(c) शारदा सहायक नहर

(d) इंदिरा गाँधी नहर 

19. निम्नलिखित सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों  में से कौन-सा क्षेत्र कृषि पर प्रत्यक्ष रूप  से निर्भर नहीं है? 

(a) नील नदी की निचली घाटी

(b) चीन के पूर्वी मैदान 

(c) जावा द्वीप

(d) उत्तर-पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका 

20. जनगणना वर्ष 2011 में भारत की कुल  जनसंख्या 121 करोड़ में नगरीकरण का स्तर (प्रतिशत) क्या था ?

 (a) 33.15%

 (b) 32.15% 

(c) 30.15%

(d) 31.15%

 21. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष में हुई?

 (a) 1982

 (b) 1986

 (c) 1984

 (d) 1980 

22. सर्टोली कोशिकाएँ किस अंग में पाई जाती  हैं? 

(a) अण्डाशय

(b) वृक्क 

(c) यकृत

(d) वृषण

 23. यूनिसेफ का मुख्यालय कहाँ स्थित है? 

(a) जेनेवा

(b) न्यूयॉर्क

(c) पेरिस

(d) रोम 

24. हाइड्रोक्लोरिक एसिड किस अंग में स्रावित  होता है ?

(a) आंत्र

(b) यकृत 

(c) आमाशय 

(d) अग्न्याशय

 25. स्कर्वी रोग इस विटामिन की न्यूनतम  ( कमी) से होता है

(a) विटामिन ‘ए’ 

(b) विटामिन ‘बी 12 ‘

(c) विटामिन ‘डी’ 

(d) विटामिन ‘सी’ 

26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 338 से  संबंधित है-

(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग 

(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

(c) पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग

(d) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

27. सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन जुर्माना लगा सकता है ?

(a) केवल केन्द्रीय सूचना आयोग

(b) केवल राज्य सूचना आयोग 

(c) केन्द्रीय सूचना आयोग या राज्य सूचना  आयोग

(d) उच्च न्यायालय या केन्द्रीय सूचना आयोग  या राज्य सूचना आयोग

28. भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संघ के लेखाओं संबंधी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है- 

(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

(b) प्रधानमंत्री को

(c) उपराष्ट्रपति को 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

29. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है- 

(a) राज्यपाल द्वारा

(b) मुख्यमंत्री द्वारा

(c) राष्ट्रपति द्वारा

(d) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा

30. विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय  (DMEO) का गठन कब किया गया ?

(a) 18 सितम्बर, 2015 

(b) 18 सितम्बर, 2016 

(c ) 18 दिसम्बर, 2015

(d) 18 दिसम्बर, 2016 

31. मध्य प्रदेश का वह जिला जिसमें लिंग  अनुपात सबसे कम है- 

(a) बालाघाट

(b) डिंडोरी

(c) भिंड 

(d) छिंदवाड़ा

 32. मध्य प्रदेश कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में  विभाजित है?

(a) 9 

(b) 10

(c ) 11

(d) 12

 33. किस वर्ष में भारत हैवी इलैक्ट्रीकल लि. मिटेड (BHEL) को महारत्न उद्यम का  दर्जा मिला ?

(a) 2011

(b) 2012

(c) 2013

(d) 2014 

34. इंदिरा गाँधी ट्राईबल विश्वविद्यालय मध्य  प्रदेश के किस शहर में स्थित है? 

(a) महेश्वर

(b) अमरकंटक 

(c) मुरैना

 (d) दतिया

35. हिन्दुस्तान कॉपर लि. का कॉपर प्रोजेक्ट  मध्य प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से  किस शहर में है, इस शहर को कॉपर सिटी के नाम से भी जाना जाता है ?

 (a) जगंधरी

 (b) चकारिया

 (c) इमालिया

 (d) मलजखण्ड 

36. वर्चुअल कीबोर्ड  सुरक्षा करते हैं।  से कम्प्यूटर की 

(a) पासवर्ड चोरी

(b) ट्रोजन प्रोग्राम

(c) स्पाइवेयर

(d) उपरोक्त सभी

37. एक ई-मेल जो एक स्रोत से उत्पन्न दिखता है, लेकिन वास्तव में दूसरे से भेजा गया  है-

(a) फिशिंग

(b) स्पूफिंग 

(c) स्पैमिंग 

(d) स्नीफिंग 

38. एक नेटवर्क वातावरण में………., जो सर्वर  नहीं है।

(a) फाइल सर्वर

(b) प्रिंट सर्वर

(c) अनुप्रयोग सर्वर

(d) नेटवर्क सर्वर

39.  एक सामान्य नेटवर्क टोपोलॉजी  नहीं है।

(a) बस 

(b) स्टार 

(c) रिंग 

(d) ग्रिड 

40. सच्चा न्यायोचित विश्वास अक्सर कहा  जाता है

(a) हाइपोथीसिस

(b) इंटेलिजेंस

(c) ज्ञान

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 41. निम्नलिखित में से किस जिले में बैगा  विकास अभिकरण नहीं है? 

(a) मंडला

(b) शहडोल

(c) रायसेन

(d) बालाघाट 

42. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश के  प्रमुख चित्रकार नहीं है?  ——————

(a) नारायण श्रीधर बेन्द्रे

(b) विष्णु चिंचालकर

(c) नाना साहेब पानसे

(d) अमृतलाल वेगड़ 

43. किस तीर्थ स्थल का प्राचीन नाम ‘मांधाता’  है ?

(a) कामदगिरी 

(b) ओंकारेश्वर 

(c) अमरकंटक 

(d) महेश्वर 

44. ‘तुर्रा कलंगी’ लोकनाट्य किस क्षेत्र में  प्रसिद्ध है?

(a) मालवा

(b) निमाड़ 

(c) बुंदेलखंड 

(d) बघेलखण्ड 

Ans – a b c

45. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख विश्व के प्रथम विज्ञापन के तौर पर जाना  जाता है ?

(a) दशपुर अभिलेख

(b) सोहगरा अभिलेख 

(c) सुपिया अभिलेख

(d) एरण अभिलेख

46. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए  तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए  कूट से कीजिए-  सूची-I  सूची -II  (राष्ट्रीय राजमार्ग )  ( गुजरता है )

47. निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन से  हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  नहीं है / है ?

1. भोपाल 

2. इंदौर 

3. खजुराहो

 4. ग्वालियर  नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-  कूट:

(a) केवल 4

(b) केवल 3

(c) 3 और 4 

(d) 1 और 2

 48. मध्य प्रदेश में निम्न में से कौन-सा स्थान और जिला तापीय विद्युत केन्द्र से संबंधित नहीं है? 

(a) सारनी, बैतूल

(b) अमरकंटक, अनूपपुर

(c) बीरसिंहपुर, उमरिया

(d) दोंगालिया मूंदी, खरगोन 

49. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सही  सुमेलित नहीं है।  सिंचाई परियोजना  जिला 

(a) बरगी परियोजना  जबलपुर

(b) तवा परियोजना  होशंगाबाद

(c) मटियारी बाँध परियोजना मंडला

(d) बारना घाटी परियोजना  उज्जैन

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मध्य प्रदेश के मालवा पठार में सूती वस्त्र मिलों की स्थापना की गई है।

2. मालवा पठार काली मिट्टी से आवृत्त  है।  निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-  कूट:

(a) केवल 1 सही है

(b) केवल 2 सही है 

(c) 1 और 2 दोनों सही नहीं है

(d) 1 और 2 दोनों सही हैं

51. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यों में से  कौन भारत की संविधान सभा के सदस्य  नहीं रहे हैं? 

1. एच. वी. पाटस्कर 

2. निरंजन नाथ वान्चू

 3. सत्यनारायण सिन्हा

4. के. सी. रेड्डी  सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-  कूट:

(a) केवल 1 व 2 सही है

(b) केवल 2 व 3 सही है

(c) केवल 1 व 4 सही है

(d) केवल 3 व 4 सही है 

52. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा में सदन के नेता नहीं रहे हैं?

(a) प्रकाशचन्द्र सेठी 

(b) गोविन्द नारायण सिंह

(c) बाबूलाल गौर

(d) कैलाश जोशी

 53. निम्नांकित में से कौन-सा मध्य प्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर ), अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर रहे हैं?

(a) रामकिशोर शुक्ला

(b) कुंजीलाल दुबे 

(c) काशी प्रसाद पांडे

(d) तेजलाल टेंभरे 

54. मध्य प्रदेश में सरपंच और उप-सरपंच की अनुपस्थिति में ग्रामसभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

(a) खंड विकास अधिकारी

(b) ग्राम पंचायत का सचिव 

(c) इस प्रयोजन हेतु ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित संबंधित ग्राम पंचायत का सबसे बुर्जुग व्यक्ति

(d) इस प्रयोजन हेतु ग्रामसभा की बैठक में  उपस्थिति ग्राम पंचायत का पंच

55. मध्य प्रदेश में निम्नांकित में से कौन-सी  जिला पंचायत की स्थायी समितियाँ हैं?

  • A. सामान्य प्रशासन समिति
  • B. कृषि समिति 
  • C. शिक्षा समिति  सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-  कूट:

(a) केवल A एवं B सही हैं

(b) केवल A एवं C सही हैं

(c) केवल B एवं C सही हैं

(d) A, B एवं C सही हैं 

56. मुद्राराक्षस के रचयिता कौन थे?

(a) हेमचन्द्र

(b) बल्लाल

(c) विशाखदत्त

(d) पद्मगुप्त 

57. सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरों में कौन-से  वृक्ष की आकृति मिलती है?

(a) आम

(b) पीपल

(c) पारिजात

(d) साल

 58. किसकी प्रशासनीय प्रणाली की अद्वितीय विशेषता ग्राम स्वायत्तता का विकास थी ?

 (a) चेर

 (b) चोल

(c) पाण्ड्य 

(d) पल्लव

59. एलोरा एवं एलीफेंटा के स्थल किस काल  से संबंधित हैं?

(a) प्रतिहार

(b) चालुक्य

(c) राष्ट्रकूट 

(d) होयसल

  60. किस चन्देल राजा ने महमूद गजनवी का  सामना किया था?

(a) कुमारपाल 

(b) भीम द्वितीय 

(c) विद्याधर 

(d) अरुणोराजा

61. अटल प्रगति पथ संबंधित है- 

(a) मंदसौर- नीमच क्षेत्र

(b) धार- झाबुआ क्षेत्र

(c) मंडला- जबलपुर क्षेत्र

(d) ग्वालियर – चम्बल क्षेत्र

62. 600 मेगावाट क्षमता की सौर तरण परियोजना ( सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ) मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में प्रस्तावित है? 

(a) गाँधी सागर 

(b) ओंकारेश्वर 

(c) अमरकंटक 

(d) बरगी

 63. मध्य प्रदेश की खिलाड़ी चिंकी यादव  किस खेल से संबंधित हैं?

(a) निशानेबाजी (शूटिंग)

(b) तैराकी 

(c) हॉकी 

(d) क्रिकेट

64. मध्य प्रदेश के खिलाड़ी विवेक सागर  किस खेल से संबंधित हैं?

(a) निशानेबाजी (शूटिंग)

(b) तीरंदाजी 

(c) हॉकी 

(d) क्रिकेट

 65. कटलिन नोवाक किस देश की पहली  महिला राष्ट्रपति बनी है?

(a) ऑस्ट्रिया

(b) हंगरी 

(c) स्पेन 

(d) नार्वे

66. सारगैसो सागर कहाँ स्थित है?

(a) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर

(b) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर

(c) हिन्द महासागर

(d) उत्तरी प्रशांत महासागर 

67. निम्नलिखित में से किस जलमार्ग का आर्थिक तथा युद्ध नीतिक महत्व अधिक  है?

(a) पाक जलडमरुमध्य

(b) मलक्का जलडमरुमध्य 

(c) स्वेज नहर

(d) पनामा नहर 

68. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीन वलित  पर्वत नहीं है?

(a) सियरा नेवादा

(b) रॉकी

(c) हिमालय

(d) आल्प्स

 69. कौन-से दो देशों को ‘मेकमोहन रेखा’  विभक्त करती है? 

(a) भारत और चीन

(b) चीन और अफगानिस्तान

(c) पाकिस्तान और भारत

(d) पाकिस्तान और अफगानिस्तान 

70. ‘ट्रक – कृषि’ संबंधित है-

(a) साग-सब्जी से 

(b) दूध से

(c) अनाज से

(d) मुर्गीपालन से 

71. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें-  सूची-I  सूची-II  ( सहायक नदियाँ ) ( नदियाँ )

72. मध्य प्रदेश की जलवायु के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) मध्य प्रदेश की जलवायु राज्य के मध्य से  गुजरने वाली कर्क रेखा से प्रभावित है।

(b) ग्वालियर गर्म ग्रीष्मकाल के साथ उपोष्ण कटिबंधीय जलवायु का एक उदाहरण है।

(c) मध्य प्रदेश में अरब सागर की शाखा और बंगाल की खाड़ी की शाखा दोनों से वर्षा होती है।

(d) राज्य की लगभग 50 प्रतिशत वर्षा दक्षिण-पश्चिम मानसून से प्राप्त होती है।

73. मध्य प्रदेश के किस जिले से कर्क रेखा  नहीं गुजरती है ? 

(a) विदिशा

(b) भोपाल

(c) उज्जैन 

(d) इंदौर 

74. निम्नलिखित में से किस चट्टान में  कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है? 

(a) ग्रेनाइट

(b) आग्नेय

(c) कायान्तरित या परिवर्तित

(d) परतदार या अवसादी 

75. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में काली मिट्टी  नहीं पाई जाती है?

(a) मालवा का पठार

(b) नर्मदा घाटी

(c) बघेलखण्ड 

(d) सतपुड़ा श्रेणी 

76. आईटी अधिनियम, 2000 में महत्त्वपूर्ण  अवधारणाओं को पेश किया गया है।

(a) इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड

(b) डिजिटल हस्ताक्षर 

(c) प्रमाणित करने वाला प्राधिकरण

(d) उपरोक्त सभी 

77. नीलामी या गतिशील मूल्य निर्धारण बाजार  के उदाहरण हैं-

 (a) B2B वाणिज्य

 (b) C2B वाणिज्य 

(c) C2C वाणिज्य

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

78. दो कम्प्यूटर नेटवर्क के बीच डेटा पैकट को स्थानांतरित करने के लिए एक  का उपयोग किया जाता है।

(a) स्विच 

(b) रूटर 

(c) ब्राउटर

 (d) गेटवे 

79. इंटरनेट पर एक डेटाबेस में जहां विभिन्न मेजबानों के नाम और पते होते हैं, जिन्हें  कहा जाता है।

(a) डोमेन नाम सेवा 

(b) डोमेन नाम प्रणाली

(c) DNS फाइल सिस्टम

 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

80. उपभोक्ता अपने हिसाब से कीमत तय करते हैं, जिसे व्यवसाय स्वीकार या अस्वीकार  करता है, उस मॉडल को  ***********  कहा  जाता है।

 (a) B2B

 (b) B2C

 (c) C2B

 (d) C2C

 81. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व किस भारतीय राज्य  में स्थित है?

(a) राजस्थान 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) उत्तराखंड 

(d) पश्चिम बंगाल

 82. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की  स्थापना कब हुई थी ?

(a) 5 मई (1951)

(b) 10 जून (1950)

(c ) 07 अप्रैल (1948)

(d) 10 जुलाई (1949)

83. इसरो का पूरा नाम क्या है?

(a) इंटरनेशनल स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन

(b) इंडियन सोसायटी रिसर्च आर्गेनाइजेशन

(c) इरानियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन

(d) इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन

84. किस भारतीय राज्य ने अभी हाल ही में विश्व पैंगोलियन दिवस पर एक भारतीय पैंगोलिन को रेडियो टैग किया है? 

(a) केरल 

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) बिहार 

85. फॉस्फेटेज परीक्षण किसके विश्लेषण हेतु  उपयोग में लिया जाता है? 

(a) दूध 

(b) चाय

(c) पानी 

(d) उपरोक्त सभी

86. भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत  प्रस्तावित संघीय प्रणाली थी –

(a) अखिल भारतीय संघ

(b) भारत संघ 

(c) संयुक्त भारत

(d) भारतीय परिसंघ 

87. जवाहर लाल नेहरू ने भारत की संविधान सभा की किस बैठक में उद्देश्य प्रस्ताव  रखा था? 

(a) दूसरी 

(b) तीसरी

(c) चौथी

(d) पाँचवीं 

88. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता है?

(a) राष्ट्रपति का आशय

(b) राष्ट्रपति का समाधान

(c) राष्ट्रपति का अनुदेश

(d) राष्ट्रपति की सहमति 

89. भारतीय संसद में शामिल है-

(a) राष्ट्रपति 

(b) राज्यसभा एवं लोकसभा 

(c) राष्ट्रपति, राज्यसभा तथा लोकसभा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 90. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद  अस्पृश्यता को समाप्त करता है? 

(a) अनुच्छेद 14

(b) अनुच्छेद 15 

(c) अनुच्छेद 17 

(d) अनुच्छेद 19 

91. मालव संवत इस नाम से भी जाना जाता  है-

(a) कलचुरि संवत

(b) कृत संवत

(c) शक संवत 

(d) गुप्त संवत 

92. निम्न में से कौन-सा मध्यकालीन शहर ‘छीट’ नामक छपे हुए सूती कपड़े के लिए  प्रसिद्ध था ?

 (a) माण्डू

 (b) सिरोंज

(c) धार 

(d) रायसेन 

93. निम्न में से कौन-सा कथन म.प्र. में स्वतंत्रता आंदोलन के संबंध में असत्य है? 

(a) खाजा एवं भीमा नायक भील नेता थे जिन्होंने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध संघर्ष किया। 

(b) स्वतंत्रता सेनानी शंकरशाह गढ़ा मंडला  राज्य के थे।  6

(c) रामगढ़ के झूजार सिंह के पुत्र देवनाथ  सिंह ने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध संघर्ष किया था।

(d) सिपाही बहादुर सरकार की स्थापना इंदौर  में की गई थी। 

94. निम्नलिखित में किस जिले में गोटमार  मेला आयोजित होता है?

(a) इंदौर

(b) मंदसौर

(c) छिंदवाड़ा

(d) खरगोन

95. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं  है ?

(a) हरिशंकर परसाई – हंसते हैं रोते हैं, रानी  नागफनी की कहानी 

(b) भवानी प्रसाद – गीत फरोश, सतपुड़ा के  घने जंगल, हिमतरंगिनी

(c) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह  टेढ़ा है, काठ का सपना

(d) केशवदास – रसिकर प्रिया, कविप्रिया 

96. संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को घोषित  किया गया है-

(a) मोटे अनाज का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

(b) गेहूँ का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 

(c) चावल का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

(d) तिलहन का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

97. विमुक्त जाति दिवस मध्य प्रदेश में किस  दिनांक को मनाया जाता है? 

(a) 31 अगस्त

(b) 15 जुलाई

(c ) 15 सितम्बर

(d) 21 मार्च

98. श्री राम सहाय पांडे किस लोक नृत्य कला  से संबंधित हैं?

(a) राई

(b) बीहू 

(c) लावनी

(d) नौटंकी

 99. श्रीमती दुर्गा बाई व्याम किस जनजातिय  कला से संबंधित है? 

(a) गोंड शैली

(b) भील शैली

(c) बैगा शैली

(d) सहरिया शैली

100. सुमेलित कीजिए-  जिला  संभावित उत्पाद

1. बालाघाट (A) तुअर दाल एवं गुड़

2. बैतूल  (B) मिर्ची एवं मिर्ची उत्पाद 

3. खरगोन  (C) सागौन

4. नरसिंहपुर  (D) कोदो, कुटकी

 1  2  3 

(a) A  B  C  

(b) B  A  D  

(c) D  B  C  

(d) D  C  B  

Madhya Pradesh GK | VASTUNISHTH PRASHAN SANGRAH| मध्य प्रदेश वस्तुनिष्ठ प्रश्न संग्रह | महत्वपूर्ण सवाल

  1. मध्य प्रदेश का प्राचीन कालीन इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न CLICK HERE
  2. मध्य प्रदेश का प्राचीन मध्यकालीन इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  3. मध्य प्रदेश का आधुनिक इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  4. मध्य प्रदेश के राजवंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  5. मध्य प्रदेश की भौगोलिक संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  6. मध्य प्रदेश की जलवायु वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  7. मध्य प्रदेश की मिट्टियाँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  8. मध्य प्रदेश कृषि एवं पशुपालन वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  9. मध्य प्रदेश की नदियाँ और अपवाह तंत्र GK वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  10. मध्य प्रदेश की जानकारी MCQ वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  11. मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की जानकारी वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  12. मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  13. मध्य प्रदेश में ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  14. मध्य प्रदेश में खनिज संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  15. मध्य प्रदेश वन विभाग से सम्बंधित  वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  16. मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  17. मध्य प्रदेश सिंचाई योजना वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  18. मध्य प्रदेश पर्यटन स्थल पर आधारित प्रश्न click here
  19. मध्य प्रदेश की लोक संस्कृति पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  20. मध्य प्रदेश पुरस्कार एवं सम्मान वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  21. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध व्यक्ति वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  22. मध्य प्रदेश में शिक्षा पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  23. मध्य प्रदेश में हेल्थकेयर पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  24. मध्य प्रदेश भाषा और साहित्य पर आधारित प्रश्न click here
  25. मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं पर आधारित प्रश्न click here
  26. मध्य प्रदेश पत्रकारिता और जनसंचार वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  27. मध्य प्रदेश का गठन पर आधारित प्रश्न click here 
  28. मध्य प्रदेश खेलकूद GK click here 
  29. मध्य प्रदेश फेस्टिवल GK click here
  30. मध्य प्रदेश की जनजातियाँ पर आधारित प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न click here
  31. मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा GK click here

ये भी पढ़े 

Leave a Comment