किसको हराकर मध्य प्रदेश मुगल साम्राज्य का अंग बना? (a) पेशवा बाजीराव (b) हर्षवर्द्धन (C) रानी दुर्गावती (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (C) रानी दुर्गावती
गुप्तकालीन कलाकृतियों से सम्बद्ध स्थल है। (a) भर्तृहरि गुफाएँ (b) उदयगिरि की गुफाएँ (C) बाघ की गुफाएँ (d) बावनगजा मूर्ति उत्तर- (b) उदयगिरि की गुफाएँ
महान् मौर्य शासक अशोक का अभिलेख प्राप्त हुआ है (a) गुर्जरा (b) पानगुराड़िया (C) सारोमारो (d) ये सभी उत्तर- (d) ये सभी
मध्य प्रदेश में गोण्ड वंश का अन्तिम शासक कौन था? (a) छत्रसाल (b) नाहरशाह (C) नरहरि शाह (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (b) नाहरशाह
गढ़ मण्डल का शासक कौन था? (a) नरहरि शाह (b) छत्रसाल (C) नाहर शाह (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (a) नरहरि शाह
नागवंश के शासकों के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए हैं? (a) विदिशा (b) ऐरण (C) खजुराहो (d) मालवा उत्तर- (a) विदिशा
किस दुर्ग को किलों का रत्न व भारत का जिब्राल्टर कहा जाता (a) मालवा का दुर्ग (b) ग्वालियर का दुर्ग (C) कालिंजर का दुर्ग (d) गोण्ड राजाओं का किला उत्तर- (b) ग्वालियर का दुर्ग
लौह-युग के धूसर चित्रित मृदभाण्ड प्रदेश में कहाँ से मिले हैं? (a) मुरैना-भिण्ड (b) सतना-रीवा (C) गुना-देवास (d) जबलपुर-रीवा उत्तर- (a) मुरैना-भिण्ड
अशोक के शिलालेख मध्य प्रदेश के निम्न में से किस जिले से मिले हैं? (a) मुरैन (b) ग्वालियर (C) शिवपुरी (d) दतिया उत्तर- (d) दतिया
चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजधानी कहाँ थी? (a) साँची (b) उज्जयिनी (C) महेश्वर (d) ओंकारेश्वर उत्तर- (b) उज्जयिनी
उज्जैन महाजनपद युग में निम्न में से किसकी राजधानी थी? (a) मत्स्य (b) अवन्ति (C) अश्मक (d) वज्जि उत्तर- (b) अवन्ति
मध्यप्रदेश के झण्डा सत्याग्रह का निर्देशन किसने किया? (a) देवदास गाँधी (b) मोहम्मद उमर खान (c) मास्टर लाल सिंह (d) लक्ष्मी नारायण सिंघल उत्तर- (a) देवदास गाँधी
जबलपुर के रूपनाथ व दतिया के गुर्जरी नामक स्थान पर स्थित लघु शिलालेख किससे सम्बन्धित है?
(a) कनिष्क (b) अशोक (C) पुष्यमित्र शुंग (d) बिन्दुसार उत्तर- (b) अशोक
मध्य प्रदेश में प्रथम ताम्र बस्ती के साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं? (a) कायथा (b) नवदाटोली (C) नागदा (d) होताना उत्तर- (a) कायथा
प्रागैतिहासिक शिलाचित्र मध्य प्रदेश में कहाँ पाए गए हैं? (a) सोनागिरि (b) बाघ गुफाएँ (c) भीमबेटका (d) उदयगिरि उत्तर- (c) भीमबेटका
पनगुड़िया से निम्न में से क्या प्राप्त हुए हैं? (a) गुफाएँ (b) पाषाणकालीन साक्ष्य (c) शिलालेख (d) भित्तिचित्र उत्तर- (c) शिलालेख
महाजनपदों में से कितने महाजनपदों का सम्बन्ध मध्य प्रदेश से था? (a) 2 (b) 4 (C) 3 (d) 5 उत्तर- (a) 2
मान्धाता नगरी (वर्तमान ओंकारेश्वर) की स्थापना किस राजा ने की थी? (a) राजा मुचकुन्द (b) राजा महिष्मत (C) बिन्दुसार (d) अशोक उत्तर- (a) राजा मुचकुन्द
हैहय राजा महिष्मत ने किसे नगर की स्थापना की थी? (a) विदिशा (b) महिष्मती नगरी (C) साँची (d) भरहुत उत्तर- (b) महिष्मती नगरी
श्रीराम के छोटे भाई शत्रुघ्न का पुत्र मध्य प्रदेश के किस राज्य का राजा था? (a) उज्जयिनी (b) विराट पुरी (C) कुन्तलपुर (d) विदिशा उत्तर- (d) विदिशा
सम्राट बिन्दुसार ने अशोक को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया था? (a) कसरावद (b) साँची (C) भरहुत (d) विदिशा उत्तर- (d) विदिशा
अशोक ने विदिशा के श्रष्ठी की किस पुत्री से विवाह किया था? (a) श्रीदेवी (b) शकुन्तला (C) रेवा (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (a) श्रीदेवी
अशोक ने किन स्थानों पर स्तूपों का निर्माण नहीं कराया? (a) भरहुत (सतना) (b) साँची (रायसेन) (C) उज्जयिनी (d) विदिशा उत्तर- (d) विदिशा
मौर्य वंश के बाद विदिशा पर किस वंश का शासन हुआ था? (a) शुंग (b) गुप्त (C) इक्ष्वाकु (d) ह्वेनसांग उत्तर- (a) शुंग
सम्राट अशोक ने मध्य प्रदेश में किस स्थान पर स्तम्भ स्थापित नहीं कराए थे? (a) रूपनाथ (b) बेसनगर (C) पवाया (d) कसरावद उत्तर- (d) कसरावद
गुप्त वंश के किस राजा ने उज्जयिनी को अपनी राजधानी बनाया था? (a) महिष्मत (C) मान्धाता (d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य उत्तर- (d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
महाकालेश्वर का मन्दिर कहाँ स्थित है? (a) मन्दसौर (b) उज्जैन (C) चन्देरी (d) साँची उत्तर- (b) उज्जैन
पौराणिक साक्ष्यों के अनुसार, किस सदी से नागवंशीय राजाओं के अधिकार में विदिशा से लेकर मथुरा तक का समूचा क्षेत्र था? (a) तीसरी-चौथी सदी (b) पाँचवी-छठी सदी (c) पहली-दूसरी सदी (d) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर- (a) तीसरी-चौथी सदी
वाकाटक वंश से सम्बन्धित साक्ष्य मध्य प्रदेश के निम्न स्थानों में से कहाँ से प्राप्त किए गए हैं? (a) व्याघ्रराज के नचनाकुठार (सतना) (b) गज अभिलेख (पन्ना) (C) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर- (C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं? (a) सातवाहनों एवं गुप्तों के (b) मौर्य एवं कुषाणों के (c) गुप्त एवं क्षत्रपों के (d) मौर्य एवं गुप्त शासकों के उत्तर- (a) सातवाहनों एवं गुप्तों के
भारत का कौन-सा क्षेत्र अवन्तिका नाम से जाना जाता था? (a) बुन्देलखण्ड (b) दण्डकारण्य (C) मालवा (d) निमाड़ उत्तर- (C) मालवा
नवदाटोली (पुरातात्विक स्थल) निम्न में से किससे सम्बद्ध था? (a) ताम्र पाषाणीय संस्कृति से (b) लौह युगीन संस्कृति से (C) पाषाणीय संस्कृति से (d) वैदिक संस्कृति से उत्तर- (a) ताम्र पाषाणीय संस्कृति से
‘गुर्जरा’ स्थल से अशोक के नाम ‘देवनां प्रियदस्सी’ का उल्लेख मिला है, यह उल्लेख निम्नलिखित किस पर उत्कीर्ण है? (a) लघु शिलालेख पर (b) स्तूप लेख पर (C) स्तम्भ लेख पर (d) गुहा लेख पर उत्तर- (a) लघु शिलालेख पर
‘खजुराहो’ निम्न में से किसकी राजधानी रही थी? (a) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी (b) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी (C) कल्चुरियों की धार्मिक राजधानी थी । (d) बुन्देलों की धार्मिक राजधानी थी। उत्तर- (a) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
‘गुगेरिया’ जहाँ से ताम्रकालीन सभ्यता के 424 उपकरण प्राप्त हुए हैं, मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है? (a) सागर (b) विदिशा (C) मुरैना (d) बालाघाट उत्तर- (d) बालाघाट
विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से किस स्थान पाई गई थी? (a) ग्वालियर (b) खजुराहो में (c) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) (d) सॉची में (रायसेन) उत्तर- (c) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा)
किस काल में मध्य प्रदेश का बड़ा भू-भाग गुप्त साम्राज्य का अंग था? (a) 100-150 ई. (b) 150-200 ई. (C) 200-250 ई. (d) 300-550 ई. उत्तर- (d) 300-550 ई
मध्य प्रदेश में आर्यों का आगमन किसके नेतृत्व में हुआ था? (a) महर्षि अगस्त्य (b) विश्वामित्र (c) जाबालि (d) भृगु उत्तर- (a) महर्षि अगस्त्य
सिन्धिया ने कहाँ राज्य स्थापित किया था? (a) नागोद (b) ग्वालियर (c) इन्दौर (d) विजावर उत्तर- (b) ग्वालियर
होल्कर ने अपना राज्य कहाँ स्थापित किया था? (a) ग्वालियर (b) नागपुर (C) इन्दौर (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (C) इन्दौर
भोसले का राज्य कहाँ स्थापित था? (a) नागपुर (b) ग्वालियर (C) इन्दौर (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (a) नागपुर
मध्य प्रदेश में खजुराहो के विश्वविख्यात मन्दिरों का निर्माण किस वंश के राजाओं ने कराया था? (a) परमार (b) कल्चुरिया (C) मालवा (d) चन्देल उत्तर- (d) चन्देल
बाबर ने मध्य प्रदेश के किन-किन क्षेत्रों को अपने अधिकार में कर लिया था? (a) मालवा (b) विन्ध्य (C) महाकौशल (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- (d) इनमें से कोई नहीं
मध्य प्रदेश में की गई खुदाई और खोजों से किस सभ्यता के अवशेष मिले हैं? (a) हड़प्पा (b) मोहनजोदड़ो (c) प्रागैतिहासिक (d) नदी सभ्यता उत्तर- (c) प्रागैतिहासिक
प्रागैतिहासिक काल में मध्य प्रदेश की आदिम जातियाँ शिकार हेतु किन हथियारों का प्रयोग करती थीं? (a) तलवार (b) भाला (C) धनुष-बाण (d) नुकीले पत्थर और हड्डियाँ उत्तर- (d) नुकीले पत्थर और हड्डियाँ
महाराजा छत्रसाल की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश कितनी रियासतों में बँट गया था? (a) 6 (b) 7 (C) 8 (d) 9 उत्तर- (a) 6
पेशवा बाजीराव ने अपने सरदार सिन्धिया का कौन-सा क्षेत्र प्रदान किया था? (a) झाँसी से ग्वालियर (b) बुरहानपुर से ग्वालियर (c) इन्दौर से नागपुर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर- (b) बुरहानपुर से ग्वालियर
नवदाटोली (पुरातात्विक स्थल) निम्न में से किससे सम्बद्ध है? (a) ताम्र-पाषाण संस्कृति से (b) लौह -युग संस्कृति से (c) पाषाण संस्कृति से (d) हड़प्पा संस्कृति से उत्तर- (a) ताम्र-पाषाण संस्कृति से
मध्यप्रदेश में भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 1 नवम्बर, 1956
(d) 1 दिसम्बर, 1958
उत्तर- (c) 1 नवम्बर, 1956
ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?
(a) सतना
(b) छतरपुर
(c) टीकमगढ़
(d) शाजापुर
उत्तर- (a) सतना
Sir plz Mp ke jitne bhi topic waise objective questions hai unke PDF Chahiye???