head छत्तीसगढ़ पंचायती राज व्यवस्था प्रश्नोत्तरी | CG Panchayati Raj MCQ GK Question Answer
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ पंचायती राज व्यवस्था प्रश्नोत्तरी | CG Panchayati Raj MCQ GK Question Answer

छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायती राज्यव्यवस्था से संबंधित पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

helpful for chhattisgarh competitive exams

Chhattisgarh Panchayati Raj व्यवस्था – GENERAL KNOWLEDGE

छत्तीसगढ़ पंचायती राज व्यवस्था प्रश्नोत्तरी – Chhattisgarh Panchayati Raj MCQ | CG GK Questions And Answers | CGPSC Pre Exam Class,CG Gk 2023#cggk

NOTICEpdf
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

छत्तीसगढ़ पंचायती राज्यव्यवस्था gk questions (प्रश्नोत्तरी)

1. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A)  कुषि उत्पादन को बढ़ाना

(B) रोजगार को बढ़ाना

(C) लोगों की राजनीतिक जागरूकता को बढ़ाना

(D) लोगों को विकासपूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना

उत्तर- (D)

2. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

(A)  केंद्र सरकार

(B) राज्य सरकार

(C) जिला न्यायाधीश

(D) चुनाव आयोग

 उत्तर – ( B )

 2. पंचायती राज विषय है-

(A)  समवर्ती सूची पर

(B)  केंद्र की सूची पर

(C) राज्य की सूची पर

(D) शेषाधिकारों को सूची पर

उत्तर – ( C )

3. पंचायती चुनाव होते है-

(A)  प्रत्येक चार वर्षों में

(B) प्रत्येक पांच वर्षों में

(C) प्रत्येक छः वर्षों में

(D) सरकार की इच्छानुसार

उत्तर- (B)

4. कौन अपने पद से प्रत्यावर्तित किया जा सकता है ?

(i) पंच

(ii) सरपंच

(iii) नगर पंचायत का अध्यक्ष

 (iv) जिला पंचायत का अध्यक्ष

(A) (i)

(B) (i), (ii)

(C) (i), (ii), (iii)

(D) (i), (ii), (iii), (iv) (i) पंच

उत्तर :- (C) (i), (ii), (iii)

[Cg vyapam (VPR) 2021]

4. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?

(A) 1991

(B) 1995

(C) 2000

(D) 1993

उत्तर- (D)

5. निर्वाचन की दृष्टि से इनमें से क्या सुमेलित है ?

(i) सरपंच

(ii) सरपंच

(iii) उपसरपंच

(iv) नगर पालिका परिषद् का अध्यक्ष

(A) (i), (ii), (iii)

(B) (i), (i), (iv) 

(C) (ii), (iii), (iv

(D) (i), (iii), (iv)

 उत्तर :- (B) (i), (ii), (iv) [Cgvyapam (VPR) 2021]

 6. पंचायती राज संस्था में कौन दो पद धारण करता है ?

 (ii) उप सरपंच

 (iii) जनपद पंचायत का अध्यक्ष

(iv) जिला पंचायत का उपाध्यक्ष

 (A) (i), (ii), (iii)

(C) (ii), (iii), (iv)

(B) (i), (ii), (iv)

(D) (i), (iii), (iv)

ANS – (B) (i), (ii), (iv)

7. निर्वाचन के संदर्भ में कौन सा सुमेलित नहीं है ?

  • (i) जिला पंचायत का अध्यक्ष
  • (ii) जनपद पंचायत का अध्यक्ष
  • (iii) ग्राम पंचायत का सरपंच
  • (iv) ग्राम सभा का सभापति
  • (v) जिला पंचायत और जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष
  • (vi) ग्राम पंचायत का उपसरपंच

 उत्तर :- (C) (ii), (iii), (iv) [Cgvyapam (VPR) 2021]

 (A) (i), (ii)

(B) (iii), (iv)

 (C) (v), (vi)

 (D) (iii), (vi)

उत्तर :- (D) (iii), (vi) [Cgvyapam (VFM ) 2021]

 8. ‘ ग्राम सभा का अभिप्राय है

 (A)  एक पंचायत क्षेत्र के लोग

(B)  जिला अधिकारी से अभिसूचित विशिष्ट लोग

 (C) ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामवली में पंजीकृत लोग

(D) पंचायतों के सदस्य

उत्तर- (C)

9. नगर पंचायत के सपरिषद अध्यक्ष के विषय में क्या सही नहीं है?

  • 1. इसमें अध्यक्ष और पांच सदस्य होते है।
  •  2. सदस्य, नगर पंचायत के द्वारा चुने जाते है ।
  • 3. सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष होता है।
  • 4. सदस्य नगर पंचायत की परामर्शदात्री समिति के पदेन सदस्य होत

 (A) 1, 2, 3

 (C) 3, 4, 1

 (B) 2, 3, 4

 (D) 4, 1, 2

उत्तर :- (B) 2, 3, 4 [Cgvyapam (SGST )2021)

 10. पंचायती राज व्यवस्था का मूल उद्देश्य क्या सुनिश्चित करना है?

1. विकास में जन-भागीदारी

2. राजनीतिक जवाबदेही

3. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण

 4. वित्तीय संग्रहण (फाइनेंशियल मोबिलाइजेशन)

 नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

 (A)  केवल 1,2 और 3

(B) केवल 2 और 4

(C) केवल 1 और 3

(D) केवल 1, 2, 3 और 4

उत्तर – ( C )

11. चार अभ्यर्थी सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं। मतपत्र में इनका नाम 20 किस क्रम में लिखा जाएगा ? www

 (i) ठाकुर दीनानाथ सिंह

(iii) डॉ. अरूण प्रकाश

 (ii) दिनकर सिंह ठाकुर

 (iv) बी.एल. प्रभाकर

  • (A) (i), (iii), (iv), (ii)
  • (B) (ii), (i), (iv), (iii)
  • (C) (iv), (iii), (ii), (i)
  • (D) (iii), (i), (ii), (iv)

उत्तर :- (D) (iii), (i), (ii), (iv)

[Cgvyapam(VAPR )2021 ]

12. निम्नलिखित में से कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?

(A)  राज्य का राज्यपाल

(B) राज्य का विधानमंडल

(C) भारत की संसद

(D) भारत का राष्ट्रपति

उत्तर- (B) 

13.नगर पंचायत में पदेन सदस्य कौन होता है ?

(i) नामित सदस्य

 (ii) राज्य विधानमण्डल का सदस्य जो नगर पंचायत का सदस्य है

 (iii) लोकसभा का सदस्य जो नगर पंचायत का सदस्य है

 (iv) राज्य विधानमण्डल और लोकसभा के सदस्यों का प्रतिनिधि

 (A) (i), (ii)

(C) (ii), (iv)

 (B) (i), (iii)

(D) (ii), (iii)

उत्तर :- (D) (ii), (iii) [Cgvyapam (TET-2)2021]

14. ग्राम सभा की बैठक बुलाने की अपेक्षा कौन करता है ?

 i. जनपद पंचायत

 ii. जिला परिषद कलेक्टर

 iv. ग्राम पंचायत

  • (A) 1
  • (B) i, ii
  • (C) i, ii, iii
  • (D) i, ii, iii, iv

उत्तर :- (C) [Cgvyapam (FCFI) 2021 ]

 15. इनमें से कौन सुमेलित है?

  •  i. ग्राम पंचायत
  •  ii. जनपद पंचायत
  •  iii. जिला पंचायत
  •  iv. नगर पंचायत

(A) (i)

(B) (i), (ii)

 (C) (i) (ii) (iii)

(D) (i) (ii) (iii) (iv

उत्तर :- (C) [Cgvyapam(FCFI) 2021 ]

16. वार्षिक कार्य योजना, हितग्राहियों का चयन, वार्षिक बजट और प्रशासकीय प्रतिवेदन पर ग्राम सभा कब संकल्प पारित करती है?

(A) यदि ग्राम सभा की बैठक में सरपंच उपस्थित हो ।

 (B) यदि ग्राम सभा की बैठक में उप सरपंच उपस्थित हो।

(C) यदि ग्राम सभा की बैठक में विहित अधिकारी उपस्थित हो ।

(D) यदि ग्राम सभा की बैठक में गणपूर्ति हो ।

उत्तर : (D) यदि ग्राम सभा की बैठक में गणपूर्ति हो । |Cgvyapam (VDAG )2021]

17. जनपद पंचायत में किस समिति

(A) सामान्य प्रशासन समिति

(B) कृषि समिति

(C) शिक्षा समिति के सदस्य निर्वाचित नहीं किए जाते?

(D) सहकारिता समिति

उत्तर : (D) सहकारिता समिति [Cgvyapam (VEM) 2021]

18. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है-

 (A)  ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वंद्वित को बढ़ाना ।

(B) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना ।

(C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण ।

 (D) इनमें से कोई नहीं ।

 उत्तर – ( C )

19. पंचायती राज संस्थाओं को 1988 में संवैधानिक स्तर प्रदान कराने की सिफारिश किस समिति ने की थी?

(A) बलवंत राय मेहता समिति

(B) आयंगर समिति

(C)  थुगन समिति

(D) सिंहल समिति

उत्तर :- (B) थुंगन समिति

[Cgvyapam (VAS)2021]

 20. पेशा ( PESA) अधिनियम किस वर्ष से लागू हुआ है

 (A) वर्ष 1996

(B) वर्ष 1997

 (C) वर्ष 1995

 (D) वर्ष 1998

 उत्तर : (A) वर्ष 1996 [Cgvyapam (VAS) 2021 ]

21. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है-

(A)  शक्तियों का विकेंद्रीकरण

(B) लोगों की हिस्सेदारी

(C) सामुदायिक विकास

(D) ये सभी

 उत्तर – (D)

22. छत्तीसगढ़ में ई-पंचायत प्रोजेक्ट का उद्घाटन कब हुआ?

(A) 26 जनवरी, 2005

 (B) 15 अगस्त, 2001

 (C) 2 अक्टूबर, 2008

 (D) 1 दिसंबर, 2010

 उत्तर : (A) 26 जनवरी 2005

[ Cgvyapam (VAS) 2021

23. निम्नलिखित में से कौन /सा/से युग्म सही सुमेलित है / है?

(a) पंचायत सांख्यिकी युक्तिकरण – वी. आर राव

 (b) पंचायत राज प्रशिक्षण – ए.एस. त्रिवेदी

 (c) पंचायत और सहकारी के संबंध के कार्य समूह – एस.डी.मिश्रा

(d) ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों – जी.के.वी. राव

  • (A) (a) (c) और (d)
  • (B) केवल
  • (C) (a) (b) और (c)
  • (D) (a) और (b)

उत्तर : (A) वर्ष 1996 [CGPSC (Pre) 2021]

24. संविधान के किस भाग में पंचायत राज व्यवस्था के प्रावधान का उल्लेख है?

 (A) भाग IX

 (C) भाग III

 (B) भाग VI

 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (A) भाग IX [CGPSC (ADH) 2021 ]

25. छ.ग. पंचायत राज अधिनियम, 1993 के तहत, धारा जनपद पंचायत और जिला पंचायत को अपने निर्वाचित सदस्यों में से कुछ स्थायी समितियों का गठन करने की शक्तियों को परिभाषित करती है।

 (A) 23

(B) 36

 (C) 47

 (D) 54

 उत्तर :- (C) 47 [CGSecretariat (AG3) 2021

26. पंचायतों और अन्य स्थानीय प्राधिकारों के बीच विवादों के निपटारें के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत ( पंचायतों और पंचायत और अन्य स्थानीय प्राधिकरणों के बीच संबंधों का विनियमन) नियम, 1994 के तहत प्रावधान किया गया है।

 A 86

(B) 90

(C) 98

 (D) 113

 उत्तर :- (B) 90 [CG Secretariat (AG3)2021]

27. ग्राम सभा की शक्तियों और कर्तव्यों का विनिश्चय कौन करता है?

 (A) जिला पंचायत

(B) राज्य विधानमंडल

 (C) जनपद पंचायत

 (D) जिला प्रशासन

उत्तर :- (B) राज्य विधानमण्डल [CGPSC (VAS) 2021 ]

28. ग्राम सभा की बैठकों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है-

(A) 23 जनवरी

(B) 14 अप्रैल

 (C) 20 जुलाई

(D) 02 अक्टूबर

उत्तर :- (C) 20 जुलाई [ CGPSC (ACF)2021]

 29. ग्राम सभा की आपात बैठक की सूचना कितने दिन पूर्व देना अनिवार्य होता है?

 (A) 7 दिवस

(B) 15 दिवस

 (C) 3 दिवस

(D) तत्काल

 उत्तर :- (C) 3 दिवस [CGPSC (ADPPO) 2021 ]

30. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत कौन सार्वजनिक अधिसूचना द्वारा इस अधिनियम के प्रयोजनार्थ गाँव या गाँवों के समूह को गाँव के रूप में निर्दिष्ट करेगा ?

 (A) मुख्यमंत्री

(B) स्पीकर

 (C) राज्य के राज्यपाल

(D) सरपंच

उत्तर :- (C) राज्य के राज्यपाल [CGSecretariat (AG-3)2021]

 31. बलवंत राय मेहता समिति ने किस प्रकार की पंचायती राज व्यवस्था की अनुशंसा की थी?

(A)  द्विस्तरीय

(B) त्रिस्तरीय

 (C) ग्रामस्तरीय

(D) कोई नहीं

 उत्तर -(B) 

 32. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था की सिफारिश की थी-

 (A)  अशोक मेहता समिति ने

(B) बलवंत राय मेहता समिति ने

 (C) जी.पी.के. राय समिति ने

(D) एल. एम. सिंधवी समिति ने

 उत्तर-(B) 

33. उस अधिनियम का नाम बताएं, जो छत्तीसगढ़ की ग्राम सभा को विशेष अधिकार प्रदान करता है।

 (A) छत्तीसगढ़ पी.आर (PR) अधिनियम 1995

 (B) छत्तीसगढ़ पी.आर (PR) अधिनियम 1993

(C) छत्तीसगढ़ पी.आर (PR) अधिनियम 1994

 (D) छत्तीसगढ़ पी. आर ( PR) अधिनियम 1993

 उत्तर : (B) छत्तीसगढ़ पी. आर ( PR) अधिनियम 1993 [CG (CSPHCL) 2021]

34. ग्राम सभा के सदस्यों की कुल संख्या के .की उपस्थिति, ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने के लिए मंच का गठन करती है।

 (A) एक चौथाई

(B) एक का पांचवां हिस्सा

(C) आधी

(D) एक का दसवां हिस्सा

 उत्तर : (D) एक का दसवां हिस्सा

35. 2004 में संशोधित छत्तीसगढ़ पंचायतीराज अधिनियम, 1993 की धारा 6 के अनुसार, एक ग्राम सभा का आयोजन वर्ष के प्रत्येक तीन महीने में

 (A) एक बार

(B) दो बार

 (C) तीन बार -करना चाहिए?

 (D) चार बा

 उत्तर : (D) एक बार [CGSecretariat (AG3) 2021]

 36. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243-1 का प्रावधान करता है।

(A) पंचायतों के खातों की लेखापरीक्षा

(B) पंचायतों की अवधि

(C) पंचायतों की संरचना

(D) राज्य वित्त आयोग का गठन

उत्तर :- (D) राज्य वित्त आयोग का गठन [CG Secretariat (AG3) 2021]

 37. राज्य सरकार पंचायतों के लिए सहायता अनुदान निर्मित करेगी, जो ……. की सिफारिशों के आधार पर निर्धारित किया जा सकता है।

(A) राज्य वित्त आयोग

(B) सरपंच

(C) जिला कलेक्टर

(D) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

उत्तर : (A) राज्य वित्त आयोग [CGSecretariat (AC3) 2021]

38. राज्य सरकार पंचायतों कोकी सिफारिशों के आधार पर तय किया जाने वाला सहायता अनुदान प्रदान करेगी।

 (A) राज्य वित्त आयोग

(B) सरपंच

 (C) जिला कलेक्टर

 (D) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

उत्तर : (A) राज्य वित्त आयोग [CGSecretariat (AG3)2021]

39. उप-सरपंच बनने के लिए निम्नांकित योग्यताओं में कौन-सा गलत है?

 (A) आवेदक संसद या विधान सभा का सदस्य न हो।

 (B) ऐसे आवेदक का पंचायत में भू-सम्पत्ति अवश्य हो

 (C) ऐसा आवेदक किसी को-ऑपरेटिव समिति का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष न हो।

 (D) आवेदक पंच बनने की योग्यता रखता हो

 उत्तर :- (B) [CGPSC(ACF)2021)

40. किस ग्राम पंचायत में सरपंच के पद की आकस्मिक रिक्ति हो जाने के बाद पंचायत का विशेष सम्मेलन कौन बुलाता है?

 (A) उप-सरपंच

 (B) पंचायत सचिव

 (C) मुख्य कार्यपालन अधिकारी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- (B) पंचायत सचिव |CGPSC (ACF) 2021

41. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के तहत, जनपद पंचायत के अधीनस्थ क्षेत्र में……सरपंचों को एक वर्ष की अवधि के लिए चक्रानुक्रम से, जैसा कि निर्धारित प्राधिकारी लाट निकालकर निर्धारित कर सकते हैं।

(A) आधे

(B) एक चौथाई

 (C) 1/5

(D) 1/10

उत्तर :- (B) 1/5 [CGSecretariat ( AG-3)2021 ]

 42. छत्तीसगढ़ में प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र को कम से कम वाडौं में विभाजित किया गया है।

(A) सात

(B) दस

(C) ग्यारह

(D) तेरह

 उत्तर :- (B) दस [CGSecretariat (AG-3)2021]

 43. छत्तीसगढ़ में, एक जिला पंचायत के गठन के लिए, प्रत्येक जिले को कम से कम दस और अधिक से अधिक …… मतदान क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। ( बशर्त किसी जिले की जनसंख्या सजीव लाख से कम हो)

(A) पन्द्रह

(B) पच्चीस

 (C) पैंतीस

 (D) पैंतालीस

 उत्तर :- (B) दस [CGSecretariat(AG-3)20211

44. छत्तीसगढ़ में कुल कितनी जनपद पंचायतें (ब्लॉक) हैं?

 (A) 160

(B) 157

 (C) 145

(D) 137

 उत्तर :- (C) 146 [CGSecretariat (AG-3)2021/

35. निम्नलिखित में से किन राज्यों की ग्राम पंचायतों में महिलाओं को • 50% आरक्षण दिया गया है?

 (i) आन्ध्रप्रदेश

 (ii) छत्तीसगढ़

 (iii) गुजरात

सही उत्तर का चयन कीजिए

(A) (i) और (ii)

 (B) (ii) और (iii)

 (C) (i), (ii) और (iii)

 (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (C) [CGPSC (ACF) 2021]

45. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के तहत, कोई भी व्यक्ति ,किसी भी स्थिति में, निर्वाचित क्षेत्र के पंचायत के पदाधिकारी के रूप में चुनाव के लिए

 (A) एक

  (B) दो

 (C) तीन से अधिक वार्ड से नहीं होगा।

(D) चार

 उत्तर : (A) एक

43. जनपद पंचायत के बैठकों का आयोजन-कर्ता कौन होता है?

(A) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत )

(B) जनपद पंचायत का अध्यक्ष

(C) जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर : (D) [CG PSC (ACF)2021

 उत्तर – ( B )

44. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा संशोधन ‘पंचायती राज व्यवस्था’ को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है?

(A)  71वां संशोधन

(B) 72वां संशोधन

(C) 73वां संशोधन

(D) 75वां संशोधन

उत्तर – ( C )

 45. पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?

(A)  उत्तर प्रदेश

(B)  असम

(C) अरुणांचल प्रदेश

(D) हरियाणा

उत्तर – (C )

 46. अनुसूचित क्षेत्रों में गाम सभा के सम्मिलन की अध्यक्षता कौन करता है?

(A)  सरपंच

(B) उपसरपंच

(C) सरपंच या उपसरपंच

(D) उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्राम सभा द्वारा चुना जाए

उत्तर- (D)

 47. सरकार की पंचायती राज प्रणाली की प्रमुख विशेषाताएं क्या हैं?

(A)  इनमें सरकार की तीन श्रेणियां होती हैं

(B)  इसका लक्ष्य गांवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय प्रदान करना है

(C) जिला परिषद में इसके सदस्य के रूप में कुछ सांसद होते है

(D) इनमें से सभी सही हैं

 उत्तर – (D)

48. छत्तीसगढ़ में, जनपद पंचायत अध्यक्षता के पद पर एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष कार्यरत होते हैं, जिनको जाता है।

 (A) ग्रामसभा .द्वारा निर्वाचित किया

 (B) गांव

 (C) ग्राम स्व-सहायता समूह (SHG)

 (D) निर्वाचित सदस्य

उत्तर : (A) एक [CG Secretariat (AG3)2021]

 49. छत्तीसगढ़ राज्य में, संसदीय और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) कौन होता है?

 (A) राज्य के राज्यपाल

 (B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(C) जिला कलेक्टर

(D) पुलिस अधीक्षक

 उत्तर :- (C) जिला कलेक्टर [CG Secretariat (AG3)2021]

 50. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के तहत इस अधिनियम के अंतर्गत निर्दिष्ट नियमित अंतराल पर ग्राम सभा की बैठक बुलाना … का उत्तरदायित्व होगा और ऐसा न होने के मामले में उन्हें उनके पद से अयोग्य घोषित किया जा सकता है?

 (A) जिला कलेक्टर

(B) तहसीलदार

 (C) नायब तहसीलदार

 (D) सरपंच

उत्तर : (D) [CG Secretariat (AG-3)2021]

51. ग्राम पंचायत की निम्नांकित स्थाई समितियों तथा उनके सचिवों के नाम सुमेलित कीजिए :

(A) सामान्य प्रशासन समिति- (i) पटवारी/वनरक्षक

(B) शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण समिति – (i) कृषि विस्तार चिकित्सा अधिकारी

(C) कृषि पशुपालन एवं मत्स्य पालन समिति –  (iii) ग्रामीण विकास विभाग के सहायक विकास विस्तार अधिकारी

 (D) राजस्व तथा वन समिति – (iv) सचिव, ग्राम पंचायत

 (a) (b) (c) (d)

(A) (iv) (iii) (ii) (i)

(B) (iii) (ii) (i) (iv)

 (C) (i) (ii) (iii) (iv)

 (D) (ii) (i) (iii) (iv)

उत्तर : (A) [CG PSC (ACF) 2021]

52. जनपद पंचायत के बैठकों का आयोजन- कर्ता कौन होता है?

(A) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत

 (B) जनपद पंचायत का अध्यक्ष

(C) जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष

 (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- (D) [CG PSC (ACF) 2021]

 53. जनपद पंचायत विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं रिपोर्ट तैयार करने के लिए उत्तरदायी होती है। निम्नांकित में से कौन-सा जनपद पंचायत संपादित नहीं करती?

 (A) राज्य सरकार या जिला पंचायत द्वारा आर्थिक विकास तथा सामाजिक न्याय से संबंधित प्रदत्त योजनाओं से संबंधित वार्षिक योजना तैयार करना।

 (B) जनपद पंचायत के क्षेत्राधिकार के अधीन आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों से संबंधित समेकित वार्षिक योजना तैयार करना

(C) काम एवं विकास योजनाओं से संबंधित योजना जो कि जनपद पंचायत के फंड से संचालित हो

 (D) केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त वार्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में

उत्तर : (D) [CG PSC (ACF) 2021]

54. स्थानीय स्वशासन की राशि किसके द्वारा प्रदत्त होती है – 

(A) कानून द्वारा 

(C) केन्द्रीय शासन द्वारा 

(E) इनमें से कोई नहीं । 

उत्तर- (E) इनमें से कोई नहीं । 

(B) राज्य शासन द्वारा 

(D) राष्ट्रपति द्वारा

 व्याख्या – भारतीय संविधान द्वारा स्थानीय स्वशासन को शक्ति प्रदत्त होती है

55. निम्न में से कौन-सा निगमित निकाय (Corporate body) है ? 

(A) जिला पंचायत

(C) ग्राम पंचायत

 (E) इनमें से कोई नहीं । 

उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी । 

(B) जनपद पंचायत 

(D) उपर्युक्त सभी।

56. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों की शक्तियों, अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रावधान हैं ? (A) अनुच्छेद-243 K 

(C) अनुच्छेद-243 A 

उत्तर-(B) अनुच्छेद-243 

(B) अनुच्छेद-243 G 

(D) अनुच्छेद-243 I 

57. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रत्येक पंचायत में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान किया गया है ? 

(A) अनुच्छेद-243 C 

(C) अनुच्छेद-243 G 

उत्तर-(D) अनुच्छेद-243 D

(B) अनुच्छेद-243 H 

(D) अनुच्छेद-243 D (O) 

58. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों के चुनाव के लिए प्रावधान हैं ? कि 

(A) अनुच्छेद-243 N 

(C) अनुच्छेद-243 J 

उत्तर- (D) अनुच्छेद-243 K. 

(B) अनुच्छेद-243 L 

(D) अनुच्छेद-243 K 

59. संविधान में निम्नलिखित अनुसूचियों में से कौन-सी उन विषयों को सूचीबद्ध करती हैं जिन्हें राज्य कानून द्वारा पंचायतों को हस्तांतरित किया जा सकता है?

(A) संविधान की आठवीं अनुसूची 

(B) संविधान की बारहवीं अनुसूची 

(C) संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची 

(D) संविधान की दसवीं अनुसूची। । 

उत्तर- (C) संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची । 

60. पंचायतों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को स्थान आरक्षण का प्रावधान निम्न में से किस अनुच्छेद में है ? 

(A) 243 (A) 

(C) 243 (C) 

उत्तर- (D) 243 

(D). (B) 243 

(B) (D) 243 (D) 

61. ग्यारहवीं अनुसूची में अनुच्छेद 243 जी के अंतर्गत कितने विषयों को सम्मिलित किया गया है ? 

(A) 28

 (B) 29 

(C) 30 

(D) 31 (E) इनमें से कोई नहीं ।

 उत्तर- (B) 29. 

62. छ.ग. में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है. 

(A) सरपंच 

(B) उपसरपंच 

(C) ग्राम सभा द्वारा तत्समय निर्वाचित व्यक्ति 

(D) ग्राम सचिव 

(E) सर्वाधिक वरिष्ठ नागरिक 

उत्तर- (C) ग्राम सभा द्वारा तत्समय निर्वाचित व्यक्ति । 

63. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के सम्मिलन की अध्यक्षता कौन करता है ? 

(A) सरपंच

 (B) उपसरपंच 

(C) सरपंच या उपसरपंच

 (D) उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्राम सभा द्वारा चुना जाय । 

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं । 

उत्तर- (D) 

64. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के विषय में सही क्या है ? 

(i) प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम सभा होगी। 

(ii) प्रत्येक ग्राम में एकाधिक ग्राम सभाएँ हो सकती हैं। 

(iii) ग्राम सभा की गणपूर्ति कुल सदस्यों के 1/3 से होती है। 

(iv) ग्राम सभा की गणपूर्ति कुल सदस्यों के 1/4 से होती है। (v) ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता सरपंच करता है। 

(vi) ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता सरपंच नहीं करता। सही उत्तर का चयन कीजिए : (2) (A) (i), (iii), (v) (C) (ii), (iv), (v) 

(B) (ii), (iii), (vi) 

(D) (i), (iv), (vi) 

उत्तर – (B) (ii), (iii), (vi). 

65. अनुसूचित क्षेत्रों में जिला पंचायत की शक्तियों के विषय में क्या सही है ?

(A) लघु जलाशयों की योजना बनाना 

(B) समस्त सामाजिक सेक्टरों पर नियंत्रण रखना 

(C) जनजातीय उपयोजनाओं पर नियंत्रण रखना 

(D) राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त कार्य 

(E) उपर्युक्त सभी। 

उत्तर- (E) उपर्युक्त सभी । 

66. किसी प्रावधान के अंतर्गत राज्यपाल पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनरावलोकन करने के लिए राज्य वित्त आयोग का गठन करता है – 

(A) राज्यपाल की स्वविवेकी शक्तियों द्वारा

 (B) विधानसभा में पारित कानून द्वारा 

(C) भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 (I) के अंतर्गत 

(D) राज्यसभा में पारित प्रस्ताव द्वारा (E) इनमें से कोई नहीं ।

 उत्तर – (C) भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 (I) के अंतर्गत ।

67. राज्य वित्त आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ? 

(A) भारत के संविधान के 73 वें संशोधन अधिनियम में इसके गठन किए जाने का प्रावधान है।

(B) इसका गठन राज्य के राज्यपाल द्वारा किया जाता है । 

(C) यह राज्य के राज्यपाल को पंचायतों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु उपाय अनुशंसित कर सकता है। 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं । 

उत्तर- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं । 1 

68. जिन जनपद पंचायतों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनपाति की कुल जनसंख्या आधे से कम है वहां अन्य पिछड़े वर्ग के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है – 

(A) 40 प्रतिशत 

(C) 25 प्रतिशत 

(B) 35 प्रतिशत 

(D) 50 प्रतिशत 

(E) 30 प्रतिशत 

 उत्तर- (C) 25 प्रतिशत । 

69. निम्नलिखित करों में से कौन-सा कर ग्राम पंचायतें नहीं लगा सकती ? 

(A) गृह कर 

(C) तीर्थयात्री कर 

(B) वाहन कर 

(D) प्रवेश 

उत्तर- (D) प्रवेश । 

70. किसके द्वारा पंचायतों के लेखा और अंकेक्षण का रखरखाव किया जाता है ? 

(A) संसद द्वारा बनाए गए कानून के द्वारा 

(B) राज्य विधायिका द्वारा बनाए गए कानून के द्वारा 

(C) राज्य के वित्त आयोग द्वारा 

(D) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक द्वारा 

उत्तर- (B) राज्य विधायिका द्वारा बनाए गए कानून के द्वारा। 

71. निम्नलिखित में से कौन-सी छत्तीसगढ़ की पंचायत प्रणाली के तीन स्तरों में से एक नहीं है? (A) राज्य पंचायत 

(B) जनपद पंचायत 

(C) जिला पंचायत

(D) ग्राम पंचायत । 

उत्तर-(A) राज्य पंचायत । 

72. छत्तीसगढ़ में कितनी जिला पंचायतें हैं ? 

(A) 16 

(C) 25 

उत्तर – (D) 27.

 (B) 20 

(D) 27 

73. प्रत्येक …… के लिए एक जनपद पंचायत का गठन किया जाता है। 

(A) शहर 

(C) विकास खंड 

(B) गाँव 

(D) जिला | 

उत्तर- (C) विकास खंड 

74. जिला पंचायत के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ? 

(A) राज्य सरकार न्यूनतम 10 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ एक जिला पंचायत का गठन करेगी | 

(B) राज्य सरकार अधिकतम 35 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ एक जिला पंचायत का गठन करेगी। 

(C) जहाँ तक हो सकता है कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की जनसंख्या 50,000 रखी जाएगी। 

(D) राज्य सरकार न्यूनतम 15 और अधिकतम 25 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ एक जिला पंचायत का गठन करेगी। 

उत्तर- (D) राज्य सरकार न्यूनतम 15 और अधिकतम 25 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ एक जिला पंचायत का गठन करेगी 

75. जनपद पंचायत के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 

(A) 5,000 की आबादी के लिए एक जनपद पंचायत सदस्य होगा । 

(B) 12,500 की आबादी के लिए एक जनपद पंचायत सदस्य होना चाहिए । 

(C) प्रत्येक जनपद पंचायत में अधिकतम 25 सदस्य होंगे। 

(D) प्रत्येक जनपद पंचायत में न्यूनतम 10 सदस्य होंगे। 

उत्तर – (B) 

76. छत्तीसगढ़ में कितनी जनपद पंचायतें हैं? 

(A) 140 

(B) 148 

(C) 150 

(D) 146. 

उत्तर- (D) 

77. निम्नलिखित में से कौन सा सही रूप से मेल खाता है ? 

(A) ग्राम पंचायत – तहसीलें 

(B) जनपद ब्लॉक 

(C) तहसीलों के लिए जिला पंचायत 

(D) जिला पंचायत – ब्लॉक 

उत्तर- (B) जनपद – ब्लॉक 

78. छत्तीसगढ़ में पंचायतों के संबंध में पदों का कुल आरक्षण कुल पदों का……. है, जिसमें SC/ST/OBC महिलाओं के लिए आरक्षण शामिल है।

(A) 16 

(B) 20

(C) 25

(D) 10 

उत्तर- (D) 

79. छत्तीसगढ़ एक …… पंचायत प्रणाली संचालित करता है? 

(A) दो स्तरीय 

(B) तीन स्तरीय 

(C) एकल-स्तरीय 

(D) चार-स्तरीय 

उत्तर – (B) तीन स्तरीय

80. भारत के संविधान के 73 वें संशोधन के अनुसार पंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित है? 

(A) 18 वर्ष 

(C) 21 वर्ष 

(B) 20 वर्ष 

(D) 25 वर्ष

उत्तर- (C) 21 वर्ष

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment