छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती मॉडल पेपर 2022 | CGPSC Peon Model Paper

CGPSC Peon Most Important Questions And Answers | CG Peon GK in Hindi

CG Peon GK in Hindi

छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

चपरासी भर्ती प्रश्न उत्तर || CG चपरासी भर्ती MCQ GK || CG Vyapam Patwari Quiz || CG Peon Quiz | CG Chaprasi previous year solved papers | छग चपरासी भर्ती प्रश्न पत्र | cg Peon model paper 

CG चपरासी भर्ती माडल पेपर

छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती मॉडल पेपर 2022 PDF Download : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस साल सरकार चपरासी में बम्फर भर्ती कर रहा है | लाखो विद्यार्थी आवेदन करंगे  तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको  cg Peon Model Papers और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है |  CG Peon Sample Paper 2022  से आप यह जान सकते है कि पटवारी  का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | आपको बता दे की यह 150 नंबर का आता है | इस पोस्ट में आपको  CG Peon Exam Model Paper 2022 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा चपरासी के बारें में जानेगे |

छत्तीसगढ़ चपरासी परीक्षा पैटर्न | CG Peon Pattern 2022

EXAM DATE – 25/ 09/ 2022

  1. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 
  2. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा। 
  3. प्रश्न पत्र में कुल 150 होंगे। 
  4. परीक्षा की समय अवधि 2.30 घंटे होगी। 
  5. प्रत्येक प्रश्न के लिए 04 विकल्प होंगे। 
  6. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा। 
  7. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

CG Peon Model Question Paper

छत्तीसगढ़ चपरासी परीक्षा से संबंधित मॉडल पेपर 2022 – यह मॉडल पेपर उन छात्रों के लिए है जो छत्तीसगढ़ चपरासी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

CG चपरासी मॉडल पेपर की विषय सूची – छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, General English, गणित ।

छ.ग. चपरासी मॉडल पेपर को बनाने में हमें बहुत महेनत करनी पडी है हमने ऐसे प्रश्नों का चयन किया है जो एग्जाम में आने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE

CGPSC Peon Model Paper 2022 pdf

Peon Model Paper click here
Peon CG Model Paper click here
Peon Hindi Model Paper – click here
Peon English Model Paper – click here
Peon Maths Model Paper – click here
छत्तीसगढ़ी व्याकरण Model Paperclick here
Peon INIDA GK Model Paper – click here
Peon सिलेबस 2022click here
Peon 2012 old peparclick here

निर्देश : – copyright act 1957 मेरे बिना अनुमति के youtuber + वेबसाइट वाला कॉपी करता है तो उसके चैनल को copyright दे सकता हु | ALLGK.in

छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती 2022 | CGPSC Peon GK PDF in Hindi

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ राज्य सामान्य ज्ञान PART – 1

प्रश्न छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे कम कार्यकाल तक रहने वाले राज्यपाल का नाम है 

  • श्री राम नरेश यादव 
  • श्रीमती आनंदीबेन 
  • ले जैन के एम सेठ
  • इनमे से कोई नहीं

प्रश्न छत्तीसगढ़ राज्य में निम्नलिखित में से किस विवाह में दो परिवार आपस में वधू एवं वर का विनिमय करते हैं

  • गुरावट
  • लंबसेना
  • पयतासुर
  • पारिंग धन

प्रश्न – तीरथगढ़ जलप्रपात किस नदी पर स्थित है

  • मूंगाबहार 
  • कोटरी 
  • डाकिनी 
  • इंद्रावती

प्रश्न निम्न में से कौन सी जनजाति विशेष पिछड़ी जनजाति नहीं है 

  • भतरा
  • अबूझमाड़ 
  • बैगा 
  • बिरहोर

प्रश्न 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है 

  • कोरिया 
  • कोरबा 
  • जशपुर 
  • कवर्धा

प्रश्न रतनपुर के कलचुरी राजवंश की राजकुमारी का विवाह फनी नाग वंश के किस राजा के साथ हुआ था

  • रामचंद्र देव 
  • सहदेव 
  • इशान देव 
  • कनहर देव

प्रश्न 10 अगस्त 1942 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई हड़ताल के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है 

  • छत्तीसगढ़ कॉलेज के विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला और हड़ताल कराई
  • राष्ट्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला और हड़ताल कराई
  • शासकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला और हड़ताल कराई
  • इनमे से सभी गलत है 

प्रश्न रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे

  • बैरिस्टर सीएम टक्कर 
  • पंडित सुंदरलाल शर्मा 
  • ई राघवेंद्र राव 
  • शिवकरण डागा

प्रश्न रायपुर में वानर सेना का प्रमुख कौन था 

  • बलीराम 
  • आजाद 
  • भगवती चरण शुक्ला 
  • हरि ठाकुर रामाधार

प्रश्न – शरभपुरी राजवंश के किस राजा ने स्वर्ण मुद्राएं प्रचलित की थी 

  • प्रसन्न मात्र 
  • सौरभ राज 
  • नरेंद्र देव 
  • सुधीर देव

प्रश्न शबरी मंदिर कहां स्थित है 

  • शिवरीनारायण 
  • खरौद 
  • दंतेवाडा
  • बिलासपुर

प्रश्न निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजाति है

  • गोंड 
  • बैगा 
  • भील 
  • कवर

प्रश्न छत्तीसगढ़ की किस दिन प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाता है 

  • 6 फरवरी
  • 22 मार्च 
  • 6 अप्रेल
  • 1 मई

प्रश्न संसदीय सचिव किसके समक्ष अपने पद की शपथ लेते हैं 

  • मुख्यमंत्री 
  • राज्यपाल
  • मुख्य सचिव 
  • उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कौन सा है 

  • दुर्ग 
  • मुंगेली 
  • धमतरी 
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही

Q. बस्तर के दशहरा उत्सव की समाप्ति होती है – IMP

(A) मुड़िया दरबार से 

(B) रथयात्रा से 

(C) रावण वध 

(D) श्री रामचंद्र की पूजा से

Q. बस्तर में रथयात्रा के पर्व को क्या कहा जाता है  CGPSC 2019

(A) गोंचा पर्व 

(B) नाचा परवाह 

(C) भगोरिया पर्व 

(D) गिद्धा पर्व

Q. बस्तर में माटी तिहार कब मनाते हैं CG Vyapam 2018

(A) चैत्र

(B)  असाढ़

(C) भादो 

(D) कार्तिक

Q. बस्तर के दशहरा पर्व पर रथ किन के द्वारा खींचा जाता है CGPSC  2016

(A) पंडित द्वारा 

(B) यादव द्वारा 

(C)  स्थानीय आदिवासी द्वारा 

(D) वैश्य समुदाय द्वारा 

Q. बस्तर दशहरा का प्रारंभ इनमें से किस देवी की पूजा की जाती है cg van vibhag 2016

(A) दंतेश्वरी देवी 

(B) महामाया देवी का

(C)  काछिन देवी

(D)  माणिक्य देवी

Q. काछन गादी किस पर्व से संबंधित अनुष्ठान हैं CGPSC CMO 2019 

(A) गोंचा

(B)  हरेली

(C) दशहरा

(D) होली

Q.  ‘थापड़ी नृत्य’ इस राज्य के किस जनजाति समुदाय का है ?  cg mandi exam 2021

(A) कोरकु

(C) मुरिया 

(D) धुरुवा

(B) बैगा

Q. कठिया-पचरी चूना पत्थर क्षेत्र किस जिले में स्थित है ? cg mandi exam 2021

(A) जांजगीर-चांपा 

(B) बिलासपुर

(C) बलौदा बाज़ार

(D) रायपुर

Q. ‘बस्तर दशहरा’ में मावली माई के विदाई सम्मान में अंतिम कार्यक्रम को क्या कहा जाता है ?

(A) रैनी जात्रा

(B) धनु कांडेया

(C) गंगा मुंडा जात्रा

(D) मावली परघाव

Q. जेठऊनी किस माह में मनाते हैं 

  • कार्तिक माह में
  • अषाढ़ माह में
  • सावन माह में
  • भादो माह में

Q. ‘परल कोट विद्रोह के शासक थे 

  • भुपालदेव
  • भैरमदेव
  • महिपाल देव
  • झाड़ा सिरहा

Q. ‘बस्तर दशहरा’ में मावली माई के विदाई सम्मान में अंतिम कार्यक्रम को क्या कहा जाता है ?प्राचीन छत्तीसगढ़ में सरभपूरी शासकों की राजधानी थी  

  • बारसूर
  • बिलासपुर
  • बस्तर
  • कोरबा

Q. ‘बस्तर दशहरा’ में मावली माई के विदाई सम्मान में अंतिम कार्यक्रम को क्या कहा जाता है ?तिवर देव छत्तीसगढ़ के किस राज्य वंश से संबंधित है 

  • पांडु वंश
  • सोमवंश
  • नरेश वंश 
  • हैहयवंश

प्रश्न – छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर का निर्माण किस स्थापत्य शैली में हुआ है 

  • गोंडवाना शैली
  • पंचायन शैली
  • वेसर शैली 
  •  द्रविड़ शैली 

प्रश्न – राजीव लोचन मंदिर का जीर्णोद्धार किसने करवाया 

  • रावण
  • शुक्राचार्यजी 
  • जगतपाल

प्रश्न – छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है

  • राजीव
  • रायपुर
  • कवर्धा 
  • राजनादगाव

प्रश्न – कपूरिया वंश की राजमुद्रा थी 

  • गजलक्ष्मी
  • शिरसावंद्य 
  • छत्रपति शिवाजी राजमुद्रा

प्रश्न – गांधी जी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ 

  • 20 दिसंबर 1920
  • 20 जनवरी 1920
  • 20फरवरी 1920
  • 20 मार्च 1920

प्रश्न छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को निम्न में से कौन सा राज्य स्तर से नहीं करता 

  • बिहार 
  • आंध्र प्रदेश 
  • तेलंगाना 
  • झारखंड

प्रश्न – गढ़िया पहाड़ किस जिले में स्थित है 

  • कांकेर 
  • कवर्धा 
  • रायगढ़ 
  • बस्तर

प्रश्न –कंपनी सरकार के खिलाफ परलकोट विद्रोह कब हुआ था 

  • 1825
  • 1834
  • 1849
  • 1854

प्रश्न –  इनमें से कौन एक भाजी का प्रकार नहीं है :

a) बोहार 

b) कांदा

c) करमत्ता

d) अरमपपई

छत्तीसगढ़ जिला दर्शन एवं सामान्य ज्ञान PDF – CLICK HERE

प्रश्न छत्तीसगढ़ राज्य में कांच गुप्त के सिक्के इनमें से कहां प्राप्त हुआ है 

  • पचराही 
  • अकलतरा 
  • सिरपुर 
  • बानाबरद 

प्रश्न 67वी राष्ट्रीय फिल्म फेयर अवार्ड में इस राज्य की किस फिल्म को पुरस्कार प्राप्त हुआ

  • भूलन द मेज
  • हस झन पगली फस जाबे
  • छैया भुइयां
  • जोहार छत्तीसगढ़

प्रश्न बस्तर दशहरा में विजयादशमी के दिन होने वाले कार्यक्रम का नाम है 

  • भीतर रैनी 
  • ओहाड़ी
  •  मावली पर घाव 
  • दशहरा जात्रा

प्रश्न इस राज्य में उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय निम्न में से किस जिले में खोला जाएगा 

  • रायपुर 
  • बिलासपुर 
  • दुर्ग 
  • जगदलपुर

प्रश्न – छत्तीसगढ़ के किस जिले में औसत वार्षिक वर्षा सबसे अधिक है 

  • रायगढ़ 
  • कवर्धा 
  • नारायणपुर 
  • बलरामपुर

Q. महानदी, पैरी व सोंढुर नदियों के संगम पर बसा हैं?

अ. रायपुर

ब. सिरपुर

स. रतनपुर

द. राजिम

उत्तर- – द

Q. पामेड अभ्यारण्य किस जिले में है?

अ. बिलासपुर

ब. बीजापुर 

स. सरगुजा

द, कवर्धा

उत्तर- ब

Q. भू-तापीय विद्युत् संयंत्र किस जिले में स्थापित है ?

(A) रायगढ़

(B) कोरिया

(C) बलरामपुर

(D) सरगुजा

उत्तर- C

Q5. केशकाल घाटी छत्तीसगढ़ के किस जिला में स्थित है CG VYAPAM 2016

ans – कोंडागांव

जनसंख्या की दृष्टि से निम्न में से छ.ग. का सबसे छोटा जिला कौन सा है

A. कोरिया

B. धमतरी

C. नारायणपुर

D. दंतेवाड़ा

उत्तर – C

Q. कोरबा किस नदी के किनारे बसा हुआ है

(A) हसदेव

(B) शिवनाथ

(C) इन्द्रावती

(D)महानदी

उत्तर- – A

Q. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत गायिका हैं

(A) तन्द्रा बनर्जी

(B) कु. किरण अग्रवाल

(C) आशा नियोगी

(D) ममता चन्द्राकर

उत्तर  – D

Q, छत्तीसगढ़ी नाचा का भीष्म पितामह किसे माना जाता है?

(A) निहाईदास

(B) झुमुकदास

(C) दाऊ दुलार सिंह

(D) गोविन्द निर्मलकर

उत्तर  – C

Q. विश्व की पहली रंगशाला छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले ME है?

(A) जशपुर

(B) सरगुजा

(C) विलासपुर

(D) जगदलपुर

उत्तर  – b

Q, छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध ‘रहस’ क्या है?

 (A) प्रसिद्ध रास-लीला

(B) लोक गीत

(C) साप्ताहिक पत्रिका

(D) छत्तीसगढ़ी व्यंजन

उत्तर  – A

Q. खुमान राव का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?

(A) गायन

(B) संगीत

(C) नृत्य

(D) चित्रकारी

उत्तर  – B

 Q. छत्तीसगढ़ राज्य में ‘मन्दिर नगरी’ कहा जाता है।

(A) डोंगरगढ़ को

(B) राजिम को

(C) आरंग को

(D) रतनपुर को

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ का शिमला किसे कहते हैं

उत्तर  – मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक स्थिति है.

(A) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 24°05′ उत्तरी अक्षांश तक तथा

80°15′ पूर्वी देशान्तर से 84°24′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक

(B) 17°36 उत्तरी अक्षांश से 24°7′ उत्तरी अक्षांश तक तथा

80°17′ पूर्वी देशान्तर से 84°21′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक

(C) 17°39 उत्तरी अक्षांश से 24°7′ उत्तरी अक्षांश तक तथा

80°19 पूर्वी देशान्तर से 83°22 पूर्वी देशान्तर के मध्य तक

(D) 17°42 उत्तरी अक्षांश से 25°8′ उत्तरी अक्षांश तक तथा

80°21′ पूर्वी देशान्तर से 83°27′ पूर्वी देशान्तर के मध्य तक

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक सीमाएँ हैं।

(A) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में ओडिशा, पूर्वोत्तर में  झारखण्ड, दक्षिण में आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना, उत्तर-पश्चिम में मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम में महाराष्ट्र

(B) उत्तर में बिहार, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में महाराष्ट्र, पश्चिम में मध्य प्रदेश

(C) उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में बिहार, दक्षिण में महाराष्ट्र, दक्षिण में मध्य प्रदेश

(D) उत्तर में बिहार, पूर्व में आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम में ओडिशा,

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल है।

(A) 1,30,194 वर्ग किमी

(C) 3,02,772 वर्ग किमी

(B) 1,35,192 वर्ग किमी

(D) 1,80,194 वर्ग किमी

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार पूर्व से पश्चिम की ओर कितने किमी है?

(A) 600 किमी

(B) 625 किमी

(C) 640 किमी

(D) 435 किमी

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार उत्तर से दक्षिण की ओर कितने किमी है?

(A) 420 किमी

(B) 430 किमी

(C) 640 किमी

(D) 700 किमी.

उत्तर  – D

Q. देश के क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़ की भागीदारी है।

(A) 2.11%

(B) 3.11%

(C) 4.11%

(D) 5.11%

उत्तर  – C

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के 29 राज्यों में छत्तीसगढ़ का स्थान है।

(A) 7वाँ

(B) 8वाँ

(C) 9वाँ

(D) 10वाँ

उत्तर  – D

Q. सीतानदी अभयारण्य किस जिले में स्थित हैं?

(A) बिलासपुर

(B) बीजा

(C) धमतरी

(D) दुर्ग

उत्तर  – C

26. पामेड अभयारण्य किस जिले में स्थित है?

(A) बीजापुर

(B) सरगुजा

(C) कवर्धा

(D) रायपुर

उत्तर  –  A

Q. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सीमा किस राज्य के साथ मिलती है

(A) ओडिशा

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

उत्तर  – A

Q. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट कौन-सा जिला है?

(B) कांकेर

(A) बैकुण्ठपुर

(C) कोरि

(D) कवर्धा

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाओं को कितने प्रान्त स्पर्श करते हैं?

(A) 7

(B) 5

(C) 4

(D) 3

उत्तर  – A

Q. मैकाल पर्वत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

(A) लीलवानी

(C) नजीबा

(B) धूपगढ़

(D) भूपेन्द्री

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ की गंगा कहा जाता है।

(A) महानदी को

(C) दूध नदी को

(B) इन्द्रावती नदी को

(D) खारून नदी को

उत्तर  – A

Q. बस्तर सम्भाग को दो भागों में विभक्त करने वाली नदी कौन है?

(A) शबरी

(B) गोदावरी

(C) इन्द्रावती

(D) महानदी

उत्तर  – C

Q. कांकेर नगर किस नदी के किनारे पर बसा है?

(A) महानदी

(B) दूध नदी

(C) हटकुल नदी

(D) इन्दिरा नदी

उत्तर  – B

Q. सरगुजा जिले की जीवन रेखा नदी मानी जाती है।

(A) रेणुका नदी

(B) कन्हर नदी

(C) गोपद नदी

(D) बरनई नदी

उत्तर  – A

Q. कोरबा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) अरपा

(B) इन्द्रावती

(C) हसदो

(D) केलो

उत्तर  – C

36. खूँटाघाट बाँध किस नदी पर स्थित है?

(A) खारून नदी

(B) हसदो नदी

(C) खारंग नदी

(D) मनियारी नदी

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्त्वपूर्ण नदी शिवनाथ का उद्गम है

(A) पानाबरस पहाड़ी

(B) नन्दराज चोटी

(C) श्रृंगी पर्वत

(D) गड़िया पहाड़

उत्तर  – A

Q. रायगढ़ किस नदी के किनारे बसा है?

(A) अरपा

(B) लीलाझर

(C) रेहर

(D) केलो

उत्तर  – D

39. रेणुका नदी छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?

(A) कोरबा

(B) कांकेर

(C) बस्तर

(D) सरगुजा

उत्तर  – D

Q. आभनेर नदी, मुस्का नदी और पिपरिया नदी के त्रिवेणी संगम पर कौन-सा नगर बसा है?

(A) दन्तेवाड़ा

(B) खैरागढ़

(C) बागीचा

(D) तखतपुर

उत्तर  – B

Q. कांगेर नदी, मनुगा नदी व बहार नदी मिलकर बस्तर का कौन-सा प्राकृतिक जलप्रपात बनाती हैं, जिसे प्राचीन काल में मूँगा प्रपात के नाम से जाना जाता था?

(A) तीरथगढ़ जलप्रपात

(C) चर्रे-मर्रे जलप्रपात

(B) चित्रकूट जलप्रपात

(D) सातधारा जलप्रपात

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिवर्ष औसतन वर्षा होती है।

(A) 67 इन्च

(B) 68 इन्च

(C) 69 इन्च

(D) 70 इन्च

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म स्थान माना जाता है

(A) रायपुर

(C) चाँपा

(B) दुर्ग

(D) सरगुजा

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे ठण्डा स्थान माना जाता है।

(A) बस्तर

(B) अम्बिकापुर

(D) रायगढ़

(C) सरगुजा

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में खोला गया मौसम कार्यालय देश के कौन से नम्बर का मौसम कार्यालय है?

(A) 26

(B) 21

(C) 36

(D) 28       

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ की औसत जलवायु क्या है?

(A) आर्द्र

(B) उष्ण

(C) उष्ण आर्द्र

(D) अत्यधिक आर्द्र

उत्तर  – C

Q. लाल-दोमट मिट्टी किस जिले से प्राप्त होती है?

(A) कबीरधाम (कवर्धा)

(B) कोरिया

(C) बस्तर

(D) धमतरी

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मिट्टी कौन-सी पाई जाती है?

(A) लाल और पीली मिट्टी

(C) मटासी मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(D) कन्हार मिट्टी

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में गाभर मिट्टी कहाँ पाई जाती है?

(A) रायपुर

(C) बस्तर

(B) कबीरधाम (कवर्धा)

(D) बिलासपुर

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में वन क्षेत्र कितने प्रतिशत है?

(A) 44%

(B) 53%

(C) 48%

(D) 33%

उत्तर  – A

Q. अचानकमार वन्य प्राणी अभयारण्य को किस सन् में अभयारण्य घोषित किया गया?

(A) 1980

(B) 1975

(C) 1960

(D) 1981

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में वनोत्पाद आधारित इकाइयाँ हैं।

(A) 9 हजार

(B) 10 हजार

(C) 11 हजार

(D) इससे अधिक

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य हैं

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान हैं।

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

उत्तर  – B

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है

(A) तमोर पिंगला

(C) सीता नदी

(B) अचानकमार

(D) पामेड

उत्तर  – A

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है

(A) समरसोत

 (B) गैमरदा

(C) उदन्ती

(D) बादलखोल

उत्तर  – D

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है।

(B) इन्द्रावती

(A) कुटरू

(C) कांगेर घाटी

(D) गुरु घासीदास

उत्तर  –D

Q. दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे छोट राष्ट्रीय उद्यान है।

(B) कांगेर घाटी

(A) कुटरू

(C) इन्द्रावती

(D) संजय

उत्तर  – B

Q. एशिया का प्रथम जीव मण्डल राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?

(A) सरगुजा

(B) बस्तर

(C) रायगढ़

(D) रायपुर

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन-सा है?

(A) मैत्री बाग

(B) नन्दन वन

(C) कानन वन

(D) शैल गार्डन

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ को किस नाम से देश में सामान्य तौर पर जान जाता है?

(A) धान का कटोरा

(C) चन्दूरकक्षी

(B) दरियाई घोड़ा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – A

Q. सवा करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ के किस स्थान रायफल शूटिंग रेन्ज बनाई जा रही है?

(A) रायगढ़

(B) बिलासपुर

(C) बस्तर

(D) रायपुर

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वाधिक लोकप्रिय श्रमिक नेता हैं

(A) संजय पराते

(C) शंकर गुहा नियोगी

(B) जनक लाल ठाकुर

(D) अन्जोर सिंह

उत्तर  – C

Q. वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्म स्थ

(A) राजिम

(B) चम्पारण्य

(C) आरंग

(D) रतनपुर

उत्तर  – B

Q. कबीरपन्थियों का धर्मनगर है।

(A) गरियाबन्द

(B) दामाखेड़ा

(C) अमरपुर

(D) बगीचा

उत्तर  – B

Q. मिनीमाता का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) त्रिपुरा

(D) असोम

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सीमा इस प्रदेश के साथ लगी हुई

(A) मध्य प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

 उत्तर  – B

Q. पर्यटक स्थल मैनपाट किस प्राकृतिक स्थिति पर स्थित है

(A) दण्डकारण्य के पठार

(B) छत्तीसगढ़ के मैदान

(C) सतपुड़ा की श्रेणी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – C

Q. दण्डकारण्य प्रदेश की औसत ऊंचाई कितनी है?

(A) 500 मी

(B) 800 मी

(C) 900 मी

(D) 700 मी

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ की कर्क रेखा गुजरती है।

(A) ऊपर से

(B) नीचे से

(C) मध्य से

(D) बाहर से

उत्तर  – A

Q. निम्नलिखित में कौन-सा नगर महानदी के किनारे पर नहीं बसा है?

(A) रायगढ़

(B) सिरपुर

(C) शिवरीनारायण

(D) राजिम

उत्तर  – A

Q. की राजधानी रायपुर किस नदी के किनारे पर बसी है? 

(A) केलो

(B) हसदो

(C) खारून

(D) महानदी

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में बहने वाली गंगा की सहायक नदी है।

(A) शबरी

(C) सोन

(B) तालपेरू

(D) नर्मदा

उत्तर  – C

Q. गुदरा, बोरचित्र, नारंगी,

शबरी तथा नन्दीराज किस नदी की सहायक नदी हैं?

(A) महानदी

(B) इन्द्रावती

(C) गोदावरी

(D) गंगा

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ की कौन-सी प्रमुख नदी है, जो कि 58.48% क्षेत्र का जल-संग्रहण करती है?

(A) नर्मदा

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) इन्द्रावती

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य की दूसरी बड़ी नदी कौन-सी है?

(A) महानदी

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) इन्द्रावती

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ राज्य व ओडिशा के मध्य जल बँटवारे को लेकर किस नदी पर विवाद चल रहा है?

(B) महानदी

(A) शबरी नदी

(C) ईव नदा

(D) इन्द्रावती नदी

उत्तर  – D

Q. केन्दई जलप्रपात किस जिले में स्थित है?

(A) कोरबा

(B) कांकर

(C) ईव नदी

(D) महासमुन्द

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात है।

(A) रानीदाह घुमड़

(B) तामड़ा घुमड़

(C) चित्रकोट

(D) तीरथगढ़

उत्तर  – C

Q. तीरथगढ़ का गुरु जलप्रपात कहलाता है

(A) मेंदरी घुमड़

(B) तामरा घुमड़

(C) महादेव घुमड़

(D) सातधारा

उत्तर  – C

Q. बैलाडिला से लौह अयस्क निर्यात कहाँ किया जाता है?

(A) चीन

(B) जापान

(D) मॉरीशस

(C) श्रीलंका

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में मैंगनीज सबसे अधिक किस जिले में पाया जाता है?

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) रायगढ़

(D) दुर्ग

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक खनिज पाया जाता है।

(A) रायपुर जिले में

(C) बस्तर में

(B) सरगुजा में

(D) कवर्धा जिले में

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्य रूप से कितने प्रकार के खनिज उत्खनित किए जाते हैं?

(B) 26

(A) 28

(C) 36

(D) 16

उत्तर  – A

Q. देश का सबसे बड़ा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट का नाम

(A) गेवरा माइन्स (कोरबा)

(B) महामाया माइन्स (रतनपुर)

(C) नन्दनी माइन्स (सरगुजा)

(D) नितिन माइन्स (धमतरी)

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोयला खदानें किस जिले में हैं?

(A) बिलासपुर

(B) रायगढ़

(C) कोरबा

(D) कोरिया

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अधिक ताम्र अयस्क पाया जाता है?

(A) रायपुर

(B) बिलासपुर

(C) बस्तर

(D) राजनांदगाँव

उत्तर  – C

Q. छत्तीसगढ़ में अभ्रक सबसे अधिक किस जिले में पाया जाता है?

(A) रायगढ़

(B) बस्तर

(C) रायपुर

(D) दुर्ग

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ में हीरों की खदानें प्राप्त हुई हैं।

(A) बैलाडिला

(B) दल्लीराजहरा

(C) कोरबा

(D) देवभोग

उत्तर  – D

Q. दन्तेवाड़ा जिले में प्राप्त होने वाला प्रमुख खनिज है।

(A) लौह अयस्क व कोरण्डम

(B) कोरण्डम व बॉक्साइट

(C) लौह अयस्क व बॉक्साइट

(D) बॉक्साइट व ताँबा

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में कृषि जोतों की संख्या है।

(A) 29.10 लाख

(B) 29.66 लाख

(C) 22.45 लाख

(D) 30.18 लाख

उत्तर  – B

Q. छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि पर निर्भर जनसंख्या प्रतिशत

(A) 65%

(C) 85%

(B) 75%

(D) 95%

उत्तर  – C

Q. सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है

(A) राजनांदगाँव

(C) सरगुजा

(B) कबीरधाम

(D) दन्तेवाड़ा

उत्तर  – B

Q. सबसे कम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला है

(A) बीजापुर

(C) कोरिया

(B) महासमुन्द

(D) जशपुर

उत्तर  – A

Q. अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।

(A) जांजगीर-चाँपा

(B) रायपुर

(C) रायगढ़

(D) दुर्ग

उत्तर  – A

Q. न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।

(A) जशपुर

(B) बीजापुर

(C) कोरबा

(D) दन्तेवाड़ा

उत्तर  – B

Q. लिंगानुपात की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है

(A) बस्तर

(B) कोण्डागाँव

(C) राजनांदगाँव

(D) दुर्ग

उत्तर  – A

Q. सबसे कम लिंगानुपात वाला जिलो में दूसरा स्थान किसका है

(A) कोरबा

(B) कबीरधाम

(C) कांकेर

(D) कोरबा

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ में गाँधीजी का आगमन सर्वप्रथम कब हुआ था?

(A) 1931

(B) 1920

(C) 1921

(D) 1922

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद किसे माना जाता है?

(A) सुरेन्द्र साय

(B) गुण्डाधूर

(C) वीर नारायण सिंह

(D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

उत्तर  – C

Q. साक्षरता की दृष्टि से देश में छत्तीसगढ़ का स्थान है।

(A) 21वाँ

(B) 22वाँ

(C) 23वाँ

(D) 27वाँ

उत्तर  – D

Q. छत्तीसगढ़ में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है।

(A) 23.24%

(B) 21.06%

(C) 22.02%

(D) 23.05%

उत्तर  – A

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में हीरे के भण्डार पाए गए हैं?

|Answer: गरियाबंद

Q. भारत की सबसे बड़ी भूमिगत और यंत्रीकृत कोयला खान किस जिले में है?

(A) बिलासपुर

(B) सरगुजा

(C) कोरिया

(D)कोरबा

उत्तर- – D

Q. भारत का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल कहां बनेगा?

A.   रायपुर

B.   दुर्ग

C.   सरगुजा

D. बस्तर

Q. सरगुजा की जीवन रेखा कहलाती है?

(A)  महानदी

(B)  कन्हार

(C)  घुनघुट्टा

द, रेन्ड

उत्तर- – D

Q. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है

(A) महासमुन्द

ब, दंतेवाड़ा

(C) बस्तर

(D) राजनांदगांव

उत्तर- – D

Q1. चक्रधर समारोह किस शहर में आयोजित किया जाता है

  • रायगढ़
  • खैरागढ़
  • कोरबा 
  • दंतेवाडा

1. अलबका पहाड़ी किस जिले में स्थित है

(A) कोरिया

(B) बीजापुर

(C) नारायणपुर

(D) कोण्डागांव

उत्तर: (ब) बीजापुर

Q. भीमगढ़ अभयारण्य किस जिले में है? (CGPSC 2016)

(a) बीजापुर

(b) दन्तेवाड़ा

(c) कबीरधाम

(d) जशपुर  

(e) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) बीजापुर

Q: बीजापुर किसके लिए जाना जाता है?

(a) गंभीर सूखे की स्थिति

(b) गोल गुम्बज

(c) भारी वर्षा

(d) गोमतेश्वर की मूर्ति

प्रश्न –  तपत कुरु भई तपत कुरु किसकी रचना है?

a) दानेश्वर शर्मा

b) बलदेव प्रसाद मिश्र

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न –  डॉ खूबचंद बघेल की रचना निम्न में से कौन सा नहीं है?

a) करम छडहा

b) किसान करलई

c) लेडगा सुजान

d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न –  कपिलनाथ कश्यप की रचना है:

a) गजरा

b) नवा बिहान

c) अंधियारी रात 

d) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  ‘मोर संग चलवरे किसकी रचना है।

a) लक्ष्मण मस्तुरिहा 

b) बलदेव प्रसाद मिश्र

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न –  ‘बस्तर भूषण’ रचना है:

a) बलदेव प्रसाद मिश्र

b) केदारनाथ ठाकुर

c) श्यामलाल चतुर्वेदी

d) मुकुटधर पाण्डेय

प्रश्न – नरेन्द्र देव वर्मा की रचना कौन सी नहीं है?

a) सुबह की तलाश 

b) अपूर्वा

c) मोला गुरु बनाई लेते

d) सूरज नइ मरेय

प्रश्न –  बाबू रेवाराम की रचना है:

a) रतनपुर का इतिहास 

b) विक्रम विलास

c) रत्न परीक्षा

d) उपरोक्त सभी

प्रश्न –  प्रथम छायावादी कवि माने जाते हैं?

a) मुकुटधर पाण्डेय

b) प्रणयन

c) लोचनप्रसाद पाण्डेय

d) सुन्दरलाल शर्मा

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 50 अंक का

Q.  स्वतन्त्र भारत का पहला कौन था?

(a) लॉर्ड माउण्टबेटन

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार पटेल

(d) सी राजगोपालाचारी

Q. भारत के प्रथम उप-प्रधानमन्त्री कौन बने थे?

(a) अब्दुल कलाम आजाद

(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) चौधरी देवीलाल

Q. वर्ष 1906 में ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग करने वाला प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था? 

(a) मोतीलाल नेहरू

(b) बी. जी. तिलक

(c) महात्मा गाँधी

(d) दादाभाई नौरोजी

Q.  सियाचिन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमन्त्री था

(a) राजीव गाँधी

(b) इन्द्र कुमार गुजराल

(c) मनमोहन सिंह

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. भारत का पहला फील्ड मार्शल कौन था? [SSC 2008]

(a) एस. एच. एफ. जे. मानेकशॉ

(b) जे. एन. चौधरी

(c) के. एस. थिमय्या

(d) ओ. पी. मल्होत्रा

Q.  पहला भारतीय कमाण्डर-इन-चीफ था [SSC 2007]

(a) जनरल के. एस. थिमय्या

(b) जनरल के. एम. करिअप्पा

(c) एस. एच. एफ. जे. मानेकश

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से किसे भारत का प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया?

(a) के. एम. करिअप्पा

(b) बिपिन रावत

(c) दलबीर सिंह सुहाग 

(d) मनोज मुकुंद नरवाणे

Q.  सर्वोच्च न्यायालय के किस भूतपूर्व न्यायाधीश को भारत का प्रथम लोकपाल नियुक्त किया गया है?

(a) के. सुब्बा राव

(b) पिनाकी चंद्र घोष

(c) आर. एम. लोढ़ा

(d) दीपक मिश्रा

Q.  भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हैं [SSC (FCI) 2012]

(a) श्रीमती नज़मा हेपतुल्ला

(b) श्रीमती शीला दीक्षित

(c) श्रीमती वसुन्धरा राजे सिन्धिया

(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल

Q.  भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी कौन हैं? [SSC (CHSL) 2015]

(a) सरोजिनी नायडू

(b) किरण बेदी

(c) बछेन्द्री पाल

(d) इन्दिरा गाँधी

Q. भारत के नामकरण के सन्दर्भ में ‘भारतवर्ष’ का उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है?

(a) अष्टाध्यायी

(b) अर्थशास्त्र

(c) आर्यभट्टीयम

(d) आचारांगसूत्र

Q. निम्नलिखित में से किसका निवास स्थान होने के कारण भारत का नाम ‘आर्यावर्त’ पड़ा?

(a) भरत

(b) द्रविड़

(c) आर्य

(d) दुष्यन्त

Q. पुरातात्विक विधा का अभिप्राय है [SSC (CPO) 2003]

(a) सिक्कों का अध्ययन

(b) शिलालेखों का अध्ययन

(c) महाकाव्यों का अध्ययन

(d) भूगोल का अध्ययन

Q.  निम्नलिखित में से किसने खरोष्ठी लिपि को पढ़ा था? [CDS 2018]

(a) प्रियदर्शी

(b) कॉलिन मैकेंजी

(c) अलेक्जैण्डर कनिंघम

(d) जेम्स प्रिंसेप

Q. . सिक्के के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(a) इक्नोग्राफी

(b) एथेनोग्राफी

(c) एपीग्राफी

(d) न्यूमिस्मेटिक्स

Q. सबसे पुराना वेद कौन-सा है?

(a) यजुर्वेद

(b) ऋग्वेद

(c) सामवेद

(d) अथर्ववेद

Q.  ऋग्वेद में सबसे पवित्र किस नदी का जिक्र था?

(a) सरस्वती

(b) गंगा

(c) यमुना

(d) सिन्धु

Q.  शास्त्रीय संगीत के सिद्धान्त की विवेचना की गई है।

[RRB 2008]

(a) ऋग्वेद में

(c) यजुर्वेद में

(a) ऋग्वेद से

(c) यजुर्वेद से

.

Q.  सिन्धु घाटी सभ्यता सम्बन्धित है [UPPCS 1996]

(a) प्रागैतिहासिक युग से

(b) आद्य ऐतिहासिक युग से

(c) ऐतिहासिक युग से

(d) उत्तर ऐतिहासिक युग से

Q.  हड़प्पा सभ्यता की जानकारी का प्रमुख स्रोत है

(a) शिलालेख खुदाई

(b) पकी मिट्टी की मुहरों का अंकित लेख

(c) पुरातात्विक

(d) उपरोक्त सभी

Q. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष हुई? [SSC 2004]

(a) 1935

(b) 1942

(c) 1901

(d) 1921

Q. सिन्धु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व रखे जाने का महत्त्वपूर्ण कारक है [UPPCS 1990]

(a) लिपि नगर

(c) ताँबा

(b) नगर नियोजन

(d) मृद्भाण्ड

Q.  सिन्धु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत क्या है? [RAS/RTS 2006]

(a) मुहरें

(b) बर्तन, जेवर, हथियार और औजार

(c) मन्दिर

(d) लिपि

Q.  हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी? [UPPCS 1996]

(a) कांस्य युग

(b) नवपाषाण युग

(c) पुरापाषाण युग

(d) लौह युग

Q. आर्य शब्द इंगित करता है।

(a) नृजाति समूह को

(b) यायावरी जन को

(c) भाषा समूह को

(d) श्रेष्ठ वंश को

Q.  निम्नलिखित में से किसने आर्यों के आदि देश (आर्कटिक प्रदेश) के बारे में लिखा था? [UPPCS 1996]

(a) शंकराचार्य

(b) ऐनी बेसेण्ट

(c) विवेकानन्द

(d) बालगंगाधर तिलक

Q. आर्यों को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था? [UPPSC 1999]

[SSC 2006]

(a) सर विलियम जोन्स

(b) एच. एच. विल्सन

(c) मैक्समूलर

(d) जनरल कनिंघम

Q. आर्य कब भारत आए थे?

(a) 2500-1800 ई. पू.

(c) 200 ई. पू.

(b) 2000-1500 ई. पू.

(d) 1500-1000 ई. पू.

Q. आर्य लोग भारत में कहाँ से आए थे?

(a) पूर्वी यूरोप

(c) मध्य एशिया

(b) ऑस्ट्रेलिया

(d) दक्षिण-पूर्व एशिया

Q. आर्य भारत में किस रूप में आए थे [RRB 2008]

(a) सौदागर तथा खानाबदोश

(b) शरणार्थी

(c) आक्रमणकारी

(d) अप्रवासी

Q.  निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख ईरान से भारत में आर्यों के आने की सूचना देता है? [UPPCS 2009]

(a) मानसेहरा

(b) शहबाजगढ़ी

(c) बोंगजकोई

(d) जूनागढ़

Q. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहाँ है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बंगाल

(c) सप्त सिन्धु

(d) दिल्ली

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा इण्डो-आर्यन का निवास स्थल है? [UPPCS 2012]

(a) मध्य एशिया

(b) मध्य एशिया एवं दक्षिणी रूस

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) मध्य अफ्रीका

Q.  गायत्री मन्त्र की रचना किसने की थी? [UKPCS 2006]

(a) वशिष्ठ

(b) विश्वामित्र

(c) इन्द्र

(d) परीक्षित

Q. ऋग्वेद में कितने सूक्त हैं? [CGPSC 2011]

(a) 1028 

(b) 1017 

(c) 1128 

(d) 1020

Q.  निम्न में से किस नदी को ऋग्वेद में ‘मातेतमा’, ‘देवीतमा’ एवं ‘नदीतमा’ सम्बोधित किया गया है? [UPPCS 2008]

(a) सिन्धु

(b) सरस्वती

(c) वितस्ता

(d) यमुना

Q. ‘गोत्र’ शब्द का उल्लेख सर्वप्रथम हुआ था

(a) अथर्ववेद में

(b) ऋग्वेद में

(c) सामवेद में

(d) यजुर्वेद में

Q.  वैदिक कर्मकाण्ड में ‘होता’ का सम्बन्ध है

(a) ऋग्वेद से

(c) सामवेद से

(b) यजुर्वेद से

(d) अथर्ववेद से

Q.  जैन धर्म के संस्थापक हैं

(a) आर्य सुधर्मा

(b) महावीर स्वामी

 (c) पार्श्वनाथ

(d) ऋषभदेव

Q. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है?

(a) जिन

(b) रत्न

(c) कैवल्य 

(d) निर्वाण

Q. तीर्थंकर शब्द सम्बन्धित है

(a) बौद्ध 

(b) ईसाई 

(c) हिन्दू

(D) जैन 

Q. जैन धर्म का पहला तीर्थंकर किसे माना जाता है? [SSC 2017]

(A) महावीर स्वामी

 (B) पार्श्वनाथ

© वाराणसी

(d) ऋषभदेव

Q. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं थे? [UPPCS 2004]

(a) चन्द्रप्रभु

(b) नाथमुनि

(c) नेमिनाथ

(d) सम्भवनाथ

Q. आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?

(a) उपालि

(B) स्थूल भद्र

(c) मक्खलि गोसाल

Q. नयनार कौन थे?

(a) शैव

(c) वैष्णव

(b) शाक्त

(d) सूर्योपासक

Q. अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती [UPPCS 1997]

(a) पुरुष और नारी का योग

(b) देवता और देवी का योग

(c) देव और उसकी शक्ति का योग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  भागवत धर्म के प्रवर्तक थे

(a) जनक

B. कृष्ण 

(c) याज्ञवल्क्य

1. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था [UPPCS 2012]

(a) कनिष्क द्वारा

(b) हर्ष द्वारा

(c) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा 

(d) समुद्रगुप्त द्वारा

Q. यूनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था?

[SSC 2011]

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(c) अशोक बिन्दुसार

(d) अशोक महान्

Q. सेण्ड्रोकोट्स से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने कराई? [BPSC 2008]

(a) विलियम जोन्स

(b) वी. स्मिथ

(c) आर. के. मुखर्जी

(d) डी. आर. भण्डारकर

Q. निम्नलिखित में से किसने चन्द्रगुप्त मौर्य एवं सिकन्दर महान की भेंट का उल्लेख किया?

(a) प्लिनी

(b) शूद्रक

(c) स्ट्रैबो

(d) अश्वघोष

Q.  चन्द्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था?

(a) बिन्दुसार

(b) बिन्दुसार

(c) अशोक

(d) दशरथ

Q. भारत में अशोक का शासनकाल था

(a) 273-232 ई. पू.

(b) 283-232 ई.

(c) 273-222 ई. पू.

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.  बिन्दुसार का पुत्र कौन था?

(a) अशोक

(b) चन्द्रगुप्त

(c) बिम्बिसार

(d) अजातशत्रु

Q.  निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?

(a) जीवनवृत्त

(c) विदेश नीति

(b) आन्तरिक नीति

(d) ये सभी

Q. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है [BPSC 2000)

(a) संस्कृत

(b) प्रक्रति

(C) पालि

(d) हिन्दी

Q. गुप्त साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है?  [SSC (CGL) 2015]

(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(b) चन्द्रगुप्त प्रथम

(c) समुद्रगुप्त

(d) श्रीगुप्त

Q.  गुप्त किसके सामन्त थे?

(a) मौर्यों के

(b) कुषाणों के

(c) सातवाहनों के

(d) इनमें से कोई नहीं

Q. . गुप्तवंश ने किस अवधि में शासन किया? [SSC 2008]

(a) 319-500 ई.

Q.  महरौली में जंग-रहित लौह स्तम्भ किसने स्थापित किया? 

(a) मौर्यों के

(b) सातवाहन

(c) गुप्तों के

(d) कुषाण

Q.  निम्न में किनके सिक्के संगीत के प्रति उसका प्रेम दर्शाते हैं? [SSC 2011] 

(a) गुप्त

(c) मौर्य

Q. . गुप्तकाल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किए गए?

(a) सोना

(b) चाँदी

(c) ताँबा

(d) लोहा

Q.  किसके शासनकाल के दौरान अजन्ता की गुफाएँ निर्मित की गई? [SSC 2014]

(a) स्कन्दगुप्त को

(b) चन्द्रगुप्त को

(c) ब्रह्मगुप्त को

(d) समुद्रगुप्त को

Q.  गुप्त संवत् की स्थापना किसने की?

(a) चन्द्रगुप्त  प्रथम

(d) घटोत्कच

(b) कुषाण

(d) चालुक्य

Q. मुहम्मद-बिन-कासिम था

(a) तुर्की

(b) मंगोली

(c) अरबी

Q.  भारत पर आक्रमण करने वाले सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे [UPPCS 2015]

(a) गजनी के

(b) गोर के

(c) अरब

(d) ये सभी

Q.  मुहम्मद-बिन-कासिम द्वारा सिन्ध की विजय कब हुई? [UPPCS 1991]

(a) 713 ई.

(b) 716 ई.

(c) 712 ई.

(d) 719 ई.

Q. अरबों के आक्रमण के समय सिन्ध का शासक कौन था?

(a) दाहिर

(b) जयपाल

(d) भीम द्वितीय

(c) राज्यपाल

Q. सिन्ध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए [SSC 2013]

(a) अल-हजाज

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद बिन कासिम

Hindi GK

परस्‍पर में कौन सी संधि है।

(अ) वृद्धि संधि
(ब) व्‍यंजन संधि
(स)  विसर्ग संधि
(द) गुण संधि

गिरीश में कौन सी संधि है।

(a) गुण
(b) दीर्घ
(c)  वृद्धि
(d) यण

परिच्‍छेद में कौन सी संधि है।

(a) व्‍यंजन
(b) दीर्घ
(c)  गुण
(d) अयादि

प्रत्युपकारमें कौन सी संधि है ?
A. व्यंजन
B. वृद्धि
C. गुण
D. यण✔

 ‘नयनमें कौन सी संधि है ?
A. अयादि✔
B. गुण
C. वृद्धि
D. यण

किस क्रमांक में संधि का सही विच्छेद नही है ?
A. वाग् + ईश = वागीश✔
B. सत् + मार्ग = सन्मार्ग
C. स्व + ऐच्छिक = स्वैच्छिक
D. गै + अन = गायन

व्यंजनसंधि का उदाहरण है
A. सज्जन✔
B. परमौषध
C. दुरुपयोग
D. तपोवन

 ‘सच्चिदानंदका सन्धि विच्छेद है
A. सत् + चित् + आनन्द✔
B. सच्चिद् + आनन्द
C. सच्चि + दानंद
D. सत् + चिद् + दानन्द

कर्मधारय समास नहीं है ?
(अ) महात्मा
(ब) महाराज
(स) तिरंगा✔
(द) कुपुत्र

विशेष्य और विशेषण से सम्बंध किस समास से है ?
(अ) अव्ययी
(ब) कर्मधारय✔
(स) तत्पुरुष
(द) द्वंद्व

जिन पदों में रूपक अलंकार हो वहाँ कौनसा समास माना जाता है ?
(अ) अव्ययी
(ब) कर्म✔
(स) द्वंद्व
(द) बहुब्रीहि

 “त्रिलोचनने काम देव कोभस्म कर दियात्रिलोचन में समास है ?
(अ) द्विगु
(ब) बहुब्रीहि✔
(स) तत्पुरुष
(द) द्वंद्व

समउपसर्ग नहीं है?
(अ) समतल
(ब) समकोण
(स)सशर्त
(द)समकक्ष

 निउपसर्ग नही है?
(अ) निरोध
(ब) न्याय
(स)न्यस्त
(द)नीरस

निषिद्ध का विलोम?
(अ) कर्मठ
(ब) विहित✔
(स)ग्रहण
(द)निषिद्ध

75

बर्बर का विलोम?
(अ) सभ्य✔
(ब) दयावान
(स)अबर्बर
(द)विबर्बर

अंगीकार का विलोम?
(अ) विअंगिकर
(ब) तिरस्कृत✔
(स)स्वीकार
(द)तिरोभाव

शब्द युग्म सुमनसुवन का अर्थ है ?
(अ) पुष्प–हनुमान
(ब) पुष्प—पुत्र
(स)पुष्प—हवा
(द)पुष्प—जंगल✔

निम्न में शुद्ध शब्द है
(a) तदोपरांत
(b) तदुपरांत
(c) तदुपरातं
(d) तदूपरातं

निम्न में शुद्ध शब्द छाँठिए
(a) अनुग्रहित
(b) अनुग्रहीत
(c) अनुगृहीत
(d) अनुगृहित

निम्नलिखित में से एक स्वर्ण का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
A.  हाटक
B. कलधौत ✔
C. हेम
D. हिरण्य

मित्र शब्द का पर्याय नहीं है
A. सूर्य
B.दोस्त
C. उदार ✔
D.सहयोगी

निम्न शब्दों में से सर्प का पर्यायवाची नहीं है?
अ. कुरंग✔
ब. व्याल
स. पन्नग
द.  अहि

पारिजात किसका पर्यायवाची है?
अ. कमल
ब. कल्पवृक्ष✔
स. गुलाब
द. केवड़ा

इनमें से किस शब्द में आ उपसर्ग नहीँ जुड़ा हुआ है ?
A. आमूल
B. आकार
C. आघात
D. आदित्य✔

इनमें से प्रत्यय रहित शब्द कौनसा है ?
A. चलन
B. बिटिया
C. विवाद✔
D. लेखक

निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का सही प्रयोग नहीँ हुआ है ?
A. चाचा + एरा = चचेरा
B. दिति + य = दैत्य
C. अभिजात + य = अभिजात्य✔
D. राधा + एय = राधेय

इनमें से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों जुड़े हुए है ?
A. बिकाऊ
B. अकथनीय✔
C. बेरहम
D. लाजवाब

चाँदनीशब्द का तत्सम रूप है
A. चाँदनी
B. चंद्रिका✔
C. चन्द्र
D. विभावरी 

अँगूठी का नग होना मुहावरे का अर्थ है?

(अ) बहुत कीमती
(ब) बहुत प्रिय
(स) बहुत प्यारा होना
(द) इनमें से कोई नहीं

अगस्त्य का समुद्र पानमुहावरे का अर्थ है?

(अ) बहुत पानी पीना
(ब) असंभव कार्य करना
(स) कठिन कार्य करना
(द) दुःखी होना

 दूर के ढोल सुहावने लगनामुहावरे का अर्थ है?

(अ) कुछ वस्तुएँ दूर से ही अच्छी लगती हैं
(ब) कुछ वस्तुएँ दूर से ही दिखती है
(स) दूर से ढोल की आवाज अच्छी लगती हैं
(द) उपर्युक्त सभी

दाल भात में मूसलचंदमुहावरे का अर्थ है?

(अ) दो के बीच किसी अनावश्यक व्यक्ति का हस्तक्षेप करना
(ब) अनमेल मेल
(स) मूर्ख व्यक्ति
(द) व्यर्थ व्यक्ति

दूध का दूध पानी का पानी करनामुहावरे का अर्थ है?

(अ) गलत न्याय
(ब) सही न्याय
(स) दूध में पानी मिला होना
(द) उपर्युक्त सभी

 “ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छायामुहावरे का अर्थ है?

(अ) भाग्य की विचित्रता
(ब) भाग्य की साम्यता
(स) ईश्वर की इच्छा
(द) ईश्वरीय चमत्कार

धूप में बाल सफंद न होनामुहावरें का अर्थ बताइये-

(अ) अनुभवहीन होना
(ब) अनुभवशील होना
(स) अज्ञानी होना
(द) इनमें से कोई नहीं

 “पैरों में मेंहदी लगाकर बैठनामुहावरें का अर्थ बताइये-

(अ) आलस्य वश घर में पड़े रहना
(ब) मेंहदी सुखाना
(स) रंग बदलना
(द) चेन से सोना

 “कलई खुलनामुहावरे का अर्थ है?

(अ) कली टूटना
(ब) भेद जाहिर होना
(स) दुःखी होना
(द) इनमें से कोई नहीं

ममत्व का विलोम?
(अ) प्रेम
(ब) परत्व✔
(स)घृणा
(द)नफरत

गृहस्थ का विलोम?
(अ)विवाहित
(ब) सन्यास✔
(स) अविवाहित
(द) विरत

मुख्यका विलोम होगा
A. गौण✔
B. प्रमुख
C. प्रधान
D. हेय

 ‘संकीर्णका सही विलोम शब्द होगा
A. विस्तीर्ण✔
B. विदीर्ण
C. विशाल
D. कोई नहीँ है

छत्तीसगढ़ जिला दर्शन एवं सामान्य ज्ञान PDF – CLICK HERE

CG Vyapam English Grammar Solved Paper 2010-2022 pdf click here

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

5 thoughts on “छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती मॉडल पेपर 2022 | CGPSC Peon Model Paper”

Leave a Comment