CG Chaprasi Bharti Most important Question Paper 2022
Chhattisgarh PEON General Knowledge in Hindi
छत्तीसगढ़ चपरासी मॉडल पेपर 2022 in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग इस साल छत्तीसगढ़ चपरासी की 80 पदों में भर्तीकर रहा है | लाखो विद्यार्थी आवेदन करेगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको CG PEON Model Question और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | CG Chaprasi Model Paper 2022 से आप यह जान सकते है कि छत्तीसगढ़ चपरासी का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | इस पोस्ट में आपको CG PEON Model Paper 2022 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा CG PEON Model Question के बारें में जाने |
मै खास (चपरासी भर्ती) के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों का चयन किया हु
FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here
CGPSC PEON Syllabus 2022 Pdf Click Here
छत्तीसगढ़ चपरासी परीक्षा की तैयारी कैसे करें click here
CG PEON OLD Question Paper 2010-2021 PDF Download Click Here
छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती परीक्षा मॉडल पेपर 2022 pdf
CG PSC PEON MODAL Question Paper 2022
छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान PART 1
1. छत्तीसगढ़ (CGPSC) लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष है
(A) डॉ. एस. आर. यादव
(B) डॉ. के. के. चक्रवर्ती
(C) मोहन शुक्ला
(D) डॉ. पी. राघवन
उत्तर – C
2. छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री निवास का नाम क्या रखा गया है?
(A) कामना
(B) कान्ता
(C) करुणा
(D) कनक
उत्तर – C
3. छत्तीसगढ़ शासन का प्रमुख प्रशासकीय केंद्र कहलाता है – मंत्रालय
4. राज्य विद्युत मण्डल के प्रथम अध्यक्ष है – गोपाल तिवारी
आत्मा परियोजना किससे संबंधित है – कृषि
5. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम नेता प्रतिपक्ष है
(A) नन्द कुमार साय
(B) सुनील कुमार
(C) सी. के. खेतान
(D) सुश्री इन्दिरा मिश्र
उत्तर – A
Q. छत्तीसगढ़ में कुल कितने स्वर होते हैं
- 6
- 7
- 8
- 9
ANSWER – 8
6. ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है
(A) अमरकण्टक को
(B) मैनपाट को
(C) बैलाडिला को
(D) रायपुर को
उत्तर – मैनपाट
7. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात है
(A) रानीदाह प्रपात
(B) तामारा घुमड़
(C) चित्रकोट
(D) तीरथगढ
उत्तर – C
8. छत्तीसगढ़ का चित्तौड़ किसे कहते हैं?
(A) धर्मजयगढ़
(B) रायगढ़
(C) भोरमदेव
(D) लाफागढ़
उत्तर – D
9. भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में किस जिले से प्रवेश किया था?
(A) जशपुर
(B) सरगुजा
(C) कोरिया
(D) उक्त में से कोई नहीं
10. मल्गेर नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
(A) बैलाडीला पहाड़ी
(B) अबुझमाड़ पहाड़ी
(C) केशकाल घाटी
(D) झोरम घाटी
11. विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला है
- सीता बेंगरा की गुफा
- इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़
- भोरमदेव
- देवगिरी गुफा
12. महाभारत काल में छत्तीसगढ़ का नाम क्या था
- दक्षिण कोसल
- चेदिसगढ़
- प्रककोसाल
- ‘उत्तर कोशल’
13. छत्तीसगढ़ शब्द का प्रथम प्रयोग करने वाले थे
- लक्ष्मीनिधि
- जगतपाल
- दलराम राव
- पंडित सुन्दर लाल शर्मा
14. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे
- श्री नारायण राव मेक वाले
- श्री नत्थू जी जगपद
15. छत्तीसगढ़ में स्वराज्य दल के प्रमुख नेता कौन थे
- श्री राघवेंद्र राव
- बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
16. 1930 के रुद्री गांव जंगल सत्याग्रह का कमान किसने संभाला – बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
17. छत्तीसगढ़ी भाषा की प्रथम महिला साहित्यकार कौन थी ? – निरुपमा शर्मा
18. बहुचर्चित उपन्यास ‘ नौकर की कमीज़ ‘ के उपन्यासकार है – विनोद कुमार शुक्ल
19. छत्तीसगढ़ी की प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. निरुपमा शर्मा सोन्नाबाई का जन्मस्थल – कबीरधाम ( कवर्धा)
20. छत्तिसगढ़ में जनउला क्या है? – पहेलियां
21. छत्तीसगढ़ मुहावरा ‘करिया अच्छर भैंस बराबर’ का क्या अर्थ है? – गदहा(गधा)
22. प्रथम छायावादी कविता ‘कुकरी के प्रति ‘ के कवि – मुकुटधर पाण्डेय
23. राज्यभाषा आयोग के अध्यक्ष श्री श्यामल चतुर्वेदी कहां के हैं? – बिलासपुर
24. छत्तीसगढ़ का प्रथम व्याकरण रचयिता काव्योपाध्याय हीरालाल धमतरी में किस पद पर कार्यरत थे? – नगरपालिका अधिकारी
25. गोंडी भाषा का प्रथम व्याकरण मद्रास मिशनरिज ने लंदन से कब प्रकाशित किया? – 1890
26. `कुडुख बोली` कौन बोलते हैं? – उराव जनजाति के
27. छत्तीसगढ़ में रचित प्रथम नाटक है – कलिकाल
28. एक साहित्यिक की डायरी’ के लेखक – रमेश यज्ञिक
29. प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण की रचना – 1880
30. बस्तर भूषण के लेखक- पं. केदारनाथ ठाकुर
31. नरसिंह दास वैष्णव की छत्तीसगढ़ी का प्रथम काव्य है – शिवायन
32. छत्तीसगढ़ी मासिक के संपादक थे – मुक्तिबोध
33. चमेली गोंदा के गायक एवं रचनाकार – राम लल्लू पाण्डेय ( लल्लू राजा)
34. दूसरी छत्तीसगढ़ी फिल्म है – घर द्वार (1969)
35. बस्तर में रामदास जी डी. सेनापति एवं श्यामलाल जी किस कला में प्रसिद्ध थे – कलापथक
36. सर्वाधिक सफल छत्तीसगढ़ी पहली रंगीन फिल्म – मोर छइयां भुइयां
37. छ.ग. का सर्वाधिक प्रचलित लोकगीत – ददरिया
22. छ.ग. का संगीत शिखर पुरुष किसे माना जाता है – विष्णुकृष्ण जोशी
23. राज कवि रेवाराम छ.ग. के किस राज्य के कवि थे – रतनपुर
24. राम वनवास और पर्रा भर लाई नामक प्रसिद्ध कृति किसकी है – पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
25. छत्तीसगढ़ी भाषा के युग प्रवर्तक कवि माने जाते हैं- पं. सुंदरलाल शर्मा
26. ‘कुई बोली ‘ कौन बोलते है- कोंध
27. स्वदेशी आंदोलन व बायकाट के रचनाकर – माधवराव सप्रे
28. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रथम संगीतकार – मलय चक्रवर्ती
29. माखनलाल चतुर्वेदी ने पुष्प की अभिलाषा छ.ग. के किस जेल में रहकर लिखी थी – बिलासपुर
30. दुलार सिंह मंदार जी ने किस कला को सर्वप्रथम प्रोत्साहन दिया – नाचा
31. मृतक स्तम्भ में स्थापित करने की परंपरा किस जनजाति की विशेषता है
- माड़िया
- बैगा
- मुरिया
- बिंझवार
32. किस पंचवर्षीय योजना में कोरबा के तापीय विद्युत केंद्र का निर्माण हुआ था
- द्वितीय
- चतुर्थ
- पंचम
- षष्ठम्
33. छत्तीसगढ़ राज्य में साइंस पार्क कहां स्थित है – सुकमा में
34. सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन प्रदेश के कितने जिलों में किया जा रहा है
- 25
- 28
- 35
- 42
35. छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों की संख्या है
- 85
- 90
- 91
- 93
36. बैगा जनजाति का मुख्य नृत्य क्या है
- करम नृत्य
- गेंड़ी नृत्य
- हुल्की नृत्य
- कर्मा नृत्य
37. भरथरी गीत का मुख्य वाद्य यंत्र क्या है
- शहनाई
- शंख
- सारंगी
- मंजीरा
- सितार
38. बैगा पर ट्राईबल इकोनामी नामक पुस्तक की रचना किसने की है
- बलदेव प्रसाद मिश्रा
- उत्तर बलदेव प्रसाद मिश्रा
- उत्तर बलदेव प्रसाद मिश्रा
- दया शंकर नाग
39. हुलकी नृत्य कौन करते हैं
- कोरवा
- मुरिया
- बैगा
- शिकारी
40. धनकुल गीत कहां जाते हैं
- कवर्धा जिला में
- रायपुर जिला में
- बस्तर जिला में
- बिलासपुर जिला में
41. पंडवानी गायन किस ग्रंथ पर आधारित है
- रामायण
- महाभारत
- भागवत गीता
- हनुमान की कथा
42. प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम का निर्माण कहां किया जा रहा है
- बिलासपुर
- भिलाई
- रायपुर में
- राजनांदगांव में
43. चटाई निर्माण कराने का कार्य कौन सी जनजाति का कार्य है
- शिकारी
- बैगा
- कोरवा
- आदिवासी
44. शिकारी जनजाति का परंपरागत कार्य है
- चटाई और झाड़ू निर्माण
- शिकार करना
- खेती करना
- भूमि खोदना
45. रथ यात्रा कब मनाते हैं –
- अषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीय
- वैशाख पक्ष
- आषाढ़ पक्ष
- फाल्गुनपक्ष
46. बोलिए में से कौन सी बोली छत्तीसगढ़ में नहीं बोली जाती है
- कलंगा
- बैगानी
- अंगिका
- भूलिया
47. गोदना गोदने वाली अनुसूचित जनजाति कौन सी है ओझा
48. छत्तीसगढ़ में देश के खाली स्थान हीरे का भंडार हैं
- 4.07%
- 5.08%
- 6.10%
- 6.30%
49. झिपन करही में किस खनिज का उत्पादन होता है
- चूना पत्थर
- कोयला
- लोहा
- स्टील
50. राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष है
- भूपेश बघेल
- अकबर
- T.S. सिहदेव
- ताम्रध्वज साहू
51. छत्तीसगढ़ राज्य में तांबा कहां पाया जाता है
- बीजापुर में
- बालोद में
- बस्तर में
- बिलासपुर में
52. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस विषय पर डाक टिकट जारी किया गया है
- आदिवासी नृत्य महोत्सव
53. छत्तीसगढ़ में किस वृक्ष को आदिवासियों का हरा सोना काहा जाता है
- बास को
- तेंदू पता को
- धान को
- चना को
54. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कितने कृषक क्लब कार्यरत हैं
- 582
- 590
- 600
- 710
55. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध स्थल सिरपुर किस नदी के किनारे बसा है
- इंद्रावती
- महानदी
- नर्मदा नदी
- शिवनाथ नदी
हिंदी GK (PART 2)
Q. ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ कहावत का अर्थ है
(a) घर की मुर्गी को बराबर दाल खिलाना
(b) अपने आदमी को कम महत्त्व देना
(c) घर की मुर्गी को दाल के बराबर मूल्यवान समझना
(d) मुर्गी और दाल खाना
Q. निम्नलिखित में कोन शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) कोदो
(B) आलू
(C) सरसों
(D) खेत
Q. हलवाई का स्त्रीलिंग है ?
(A) हलवाइन
(B) हलवाईन
(C) हलवाय न
(D) हलवानी
Q. भाषा की सबसे छोटी इकाई कौन सी है ?
उत्तर- ध्वनि । (इसे ‘वर्ण ‘ भी कहते हैं।)
3. हिंदी के उद्भव का सही क्रम क्या है?
A. संस्कृत- पाली -अपभ्रंश- पाकृत – अवहट्ट
B. संस्कृत – पाली – प्राकृत – अपभ्रंश – अवहट्ट
C. संस्कृत – पाली – अवहट्ट – अपभ्रंश – प्राकृत
D. प्राकृत – पाली – अवहट्ट – अपभ्रंश – संस्कृत
Ans – B
Q. हिन्दी की परिवार की भाषा है?
A. आस्ट्रिक
B. द्रविड़
C. चीनी तिब्बती
D. भरोपिय
Ans – D
Q. छंद कितने प्रकार के होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q. निम्न में से पुल्लिंग शब्द है ?
(अ) दही
(ब) गाय
(स) संतान
(द)सवारी
Q. ‘नेत्र’ शब्द कैसा है ?
(अ) पुल्लिंग
(ब) स्त्रीलिंग
(स) नपुसकलिंग
(द) पुल्लिंग व स्त्रीलिंग
Q. चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं
(a) 11
(b) 13
(c) 16
(d) 15
29. निम्न में से कौन देशज शब्द नहीं है?
(a) खिड़की
(b) बूट
(c) पाग
(d) रींगड़ा
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है?
(a) अभिषेक
(b) अभिसेक
(c) अभिशेक
(d) अभीषेक
Q. खड़ी बोली का मूल नाम क्या है?
A. कौरवी
B. अवधी
C. भोजपुरी
D. मैथिली
Ans – A
7. ‘चना’ का तत्सम रूप है
(a) चणक
(b) चणा
(c) चाणक
(d) चणाक
Q. ‘जिसका शत्रु पैदा न हुआ हो’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(a) शत्रुहीन
(b) अशत्रु
(c) निशत्रु
(d) अजातशत्रु
Q. ‘सबको अपना काम समय पर पूरा करना चाहिए’ किस तरह का वाक्य है-
A. आज्ञार्थक
B. विधानार्थक
C. संकेतार्थक
D. इच्छा बोधक
Ans – D
Q. चिरंतन का विलोम शब्द है –
A. अलौकिक
B. लौकिक
C. नश्वर
D. नैसर्गिक
Ans – C
Q. छत्तीसगढ़ी शब्द झल्फुल्हा का अर्थ क्या है?
A. आंख से कम दिखना
B. सूर्यास्त का समय
C. सूर्योदय का समय
D. धुंधलका
Ans – B
Q. छत्तिसगढ़ी अवयव चुने –
A. सुरुज
B. संजहा
C. खोली
D. चंदा
Ans – B
Q. निम्नलिखित में से कौन सी प्रेमचंद की एक रचना है –
A. पंचपरमेश्वर
B. उसने कहा था
C. ताई
D. खड़ी बोली
Ans – A
Q. वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है?
A. रति
B. उत्साह
C. हास्य
D. परिहास
Ans – B
Q. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई?
A. ब्रजभाषा
B. खड़ी बोली
C. अवधी
D. भोजपुरी
Ans – B
24. त्रिपुरा की राजभाषा है?
A. हिंदी
B. नागा
C. बांग्ला
D. संस्कृत
Ans – C
Q. आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार इनमें एक ऐसा कवि है जिसका ‘वियोग वर्णन,वियोग वर्णन के लिए ही है, परिस्थिति के अनुरोध से नहीं?
A. कबीर
B. सूरदास
C. जायसी
D. तुलसीदास
Ans – A
Q. प्रेमसागर के रचनाकर है-
A. सदन मिश्र
B. उस्मान
C. सुंदरदास
D. लल्लू लालजी
Ans – D
Q. ‘विरो का कैसा हो वसन्त’ कविता के रचयिता –
A. अज्ञेय
B. धर्मवीर भारती
C. केदारनाथ अग्रवाल
D. सुभद्रा कुमारी चौहान
Ans – D
Qइतिहास शब्द का शुद्ध विशेषण है-
A. इतिहासिक
B. इतिहासक
C. ऐतिहासक
D. एतिहासक
Ans – C
Q. ‘नवनीत’ शब्द का सही अर्थ?
A. घी
B. नवीन
C. आकाश
D. मक्खन
Ans – D
Q. `मनुष्यता` का विपरितार्थक है
A. अमनुष्यता
B. बर्बरता
C. क्रूरता
D. आदिमानवता
Ans – B
Q. सोनार निम्नलिखित द्वारा प्रयोग में लाया जाता है- Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(e) इंजीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
उत्तर-(d)
Q. भूकंपों (Earthquakes) की तीव्रता मापी जाती है-
(a) रिक्टर पैमाना में
(b) डेसिबल पैमाना में
(c) pH पैमाना में
(d) सेल्सियस पैमाना में
U.P. Lower Sub.(Pre) 2004
उत्तर-(a)
Q. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती है-
(a) बैरोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) हाइड्रोमीटर
(d) विण्ड वेन
उत्तर-(b)
Q. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है?
(A) उपनिषद
(B) भगवत गीता
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद
सामान्य ज्ञान PART 3
Q. पुराणों की संख्या है?
(A) 16
(B) 18
C) 19
(D) 21
Q. निम्न में से किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के नैतिक शिक्ष एवं सिद्धांत संबंधित प्रवचन संकलित है?
(A) विनय पिटक
(B) जातक कथाए
(C) अभिधम्म पिटक
(D) सुत पिटक
Q. तीर्थकर शब्द संबंधित है?
(A) बौद्ध
(B) ईसाई
(C) हिन्दू
(D) जैन
Q. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(B) हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने
(C) जैन धर्म ने
(D) लोकायत शाखा ने
Q. मापनीय किसका एक सम्प्रदाय है?
(A) जैन धर्म का
(B) बौद्ध धर्म का
(5) वैष्णव धर्म का
(C) शैव धर्म का
Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन काल में शैव सम्प्रदाय था?
(A) आजीवक
(B) मत्तमयूर
(C) मयमत
(D) ईशान शिव गुरू देव पद्धति
Q. भागवत सम्प्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश नहीं है?
(A) बल
(B) संवेग
(C) ऊर्जा
(D) वेग
Q. रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेट का वर्णन है?
(A) किष्किन्धा कांड
(B) सुंदर कांड
(C) बाल कांड
(D) उत्तर कांड
Q. चंद्रग्रहण कब होता है? जब :
(A) सूर्य, पृथ्वी एवं चंद्रमा के बीच आ जाता है।
(B) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा के मध्य आ जाता है।
(C) चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के मध्य आ जाता है।
Q. कर्म का सिद्धांत संबंधित है?
(A) न्याय से
(B) मीमांसा से
(C) वेदांत से
(D) वैशेषिक से
Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक भारतीय षड्दर्शन का भाग नहीं है?
(A) मीमांसा और वेदांत
(B) न्याय और वैशेषिक
(C) लोकायत और कापालिक
(D) सांख्य और योग
Q. अद्वैत दर्शन के संस्थापक है –
(A) शंकराचार्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) महात्मा बुद्ध
Q. निम्नलिखित में से अद्वैत वेदांत के अनुसार किसके द्वारा मुक्ति प्राप्त की जा सकती है?
(A) ज्ञान
(B) कर्म
(C) भक्ति
(D) योग
Q. तंजौर का वृद्धदीश्वर मंदिर किसके शासन काल में बना था?
(A) परांतक प्रथम के
(B) राजराज प्रथम के
(C) राजेन्द्र प्रथम के
(D) राजधिराज प्रथम के
Q. भारतीय संविधान में अध्यादेश जारी करने की शक्ति किसे प्रदान की है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल दोनों
सामान्य गणित प्रश्न उत्तर
निर्देश – हमने बताया है की मैथ्स के प्रश्न इस टाइप आयंगे इसलिए घर में अभ्यास करे
Q. निम्नलिखित अनुक्रम में अगला पद क्या होगा?
1, 5, 14, 30, 55 …..?…
(A) 91
(B) 92
(C) 93
Q. एक लड़का अपने घर से 4km/hr की चाल से चलता है और अपने स्कूल 5 मिनट देरी से पहुँचता है। यदि उसकी चाल 5 km/hr होती, तो वह 10 मिनट पहले पहुँचता। उसके स्कूल की घर से दूरी होगी
(A) 5 km
(C)7km
(B) 6 km
(D) 8 km
Q. एक संकण्ड, एक घंटे का कितना दशमलव है?
(A) .0029
(B) .00027
(D) .00028
Q. किसी नाव की गति स्थिर पानी में 10 Km/hr है। यदि वह समान समय में प्रवाह की धारा के साथ 26Km/hr और प्रवाह की धारा के विरूद्ध 14km/hr चलती है, तो धारा की गति है –
(B) 4.5 Km/hr
(A) 4Km/hr
(C) 5 Km/hr
(D) 3 Km/hr
Q. एक रेलगाड़ी 45 Km/hr की चाल से चलने पर किसी एक स्थान से गुजरने हेतु 10 सेकण्ड का समय लेती है। रेलगाड़ी की लम्बाई है
(A) 120m
(B) 125m
(C) 128m
(D) 450 m
Q. पुरूषों और महिलाओं के एक संयुक्त समूह की औसत आयु 35 वर्ष है यदि पुरूषों की औसत आयु 36 वर्ष और महिलाओं की औसत आयु 32 वर्ष हो तो उस समूह में पुरुषों और महिलाओं के प्रतिशत होंगे क्रमश:
(A) 75% और 25%
(B) 70% और 30%
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) 25% और 75%
Q. कोई संख्या जब 175 से विभाजित की जाती है, तो उसका शेषफल 132 आता है। उसी संख्या को यदि 25 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल कितना होगा?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
Q. 20 प्रेक्षणों का औसत मान 75 प्राप्त हुआ। बाद में पता चला कि उनमें 97 को 79 पढ़ लिया था। तद्नुसार सही औसत मान कितना था?
(a) 75.7
(b) 75.8
(c) 75.9
(d) 75.6
Q. वह संख्या कौन-सी है, जिसका – भाग में 4 की वृद्धि उसके भाग में 10 की कमी के बराबर हो जाती है?
(a) 260
(b) 280
(c) 240
(d) 270
Q. यदि एक चक्रीय चतुर्भुज का बाह्य कोण 50° हो, तो उसका आन्तरिक सम्मुख कोण कितना होगा?
981-1/15 BIOS ADI
(a) 130°
(b) 40°
(c) 50°
(d) 90°
Q. . 5 पुरुष तथा 2 स्त्रियाँ एकसाथ मिलकर प्रति घण्टा, एक पुरुष तथा एक स्त्री द्वारा एकसाथ किए काम से चार गुना काम कर सकते तद्नुसार, एक पुरुष तथा एक स्त्री के काम का अनुपात कितना होगा?
(a) 1:2
(c) 1: 3
(b) 2:1
(d) 4:1
Q. किसी धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 6% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर ₹27 है। तद्नुसार वह राशि कितनी है?
(a) ₹5000
(b) * 5500
(c) ₹ 7000
(d) ₹7500
Q. 200 लीटर मिश्रण में 15% पानी तथा शेष दूध है। दूध की कितनी और मात्रा डाली जाए, ताकि परिणामी मिश्रण में 87.5% दूध हो जाए?
(a) 30 लीटर
(b) 35 लीटर
(c) 40 लीटर
(d) 45 लीटर
Q. यदि पेट्रोल की कीमत में 20% की वृद्धि हो जाए, तो एक कार मालिक को अपने पेट्रोल की खपत की कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी, ताकि पेट्रोल पर उसके खर्च में कोई वृद्धि न हो?
(a) 163
(b) 16
(c) 15
(d) 163
(d) 15
Q. दो नल A तथा B एकसाथ चालू करने पर एक टैंक को पानी से पूरा भरने में 36 मिनट का समय लगता है। यदि नल B को 30 मिनट बाद बन्द कर दिया जाए, तो टैंक 40 मिनट में पूरा भरता है। नल B अकेला उस टैंक को कितने समय में भरेगा?
(a) 45 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 90 मिनट
गणित
Q. कक्षा X के अनुभाग A के 32 लड़कों के अंकों का औसत 60 है जबकि कक्षा X के अनुभाग B के 40 लड़कों के अंकों का औसत 33 है। दोनों अनुभागों को मिलाने पर अंकों का औसत होगा
(a) 44
(b) 45
(c) 46
(d) 45.
Q. क्रिकेट के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि उनके शिक्षक की आयु भी सम्मिलित कर दी जाए, तो औसत आयु 10% बढ़ जाती है। शिक्षक की आयु है
(a) 48 वर्ष
(b) 44 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 36 वर्ष
Q. एक पति तथा पत्नी की 4 वर्ष पूर्व उनकी शादी के समय औसत आयु 27 वर्ष थी अब पति, पत्नी तथा एक नये पैदा हुए बच्चे की औसत आयु 21 वर्ष है। बच्चे की वर्तमान आयु है
(a) 4 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 1 वर्ष
Q. एक जीप एक कार का पीछा कर रही है जो जीप से 5 किमी आगे है। उनकी चाल क्रमश: 90 किमी/घण्टा तथा 75 किमी/घण्टा है। जीप, कार को कितने मिनट के पश्चात् पकड़ लेगी?
(a) 18
(b) 20
(c) 24
(d) 25
Q. एक आदमी कुछ वस्तुएँ ₹P प्रति दर्जन के भाव से खरीदता है तथा प्रति वस्तु के हिसाब से बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60
Q. 1000 में से सबसे छोटी किस संख्या को घटाने पर प्राप्त परिणामी संख्या एक पूर्ण वर्ग होगी?
(a) 37
(b) 38
(c) 39
(d) 40
छत्तीसगढ़ चपरासी जीके क्वेश्चन हिंदी में महत्पूर्ण टॉप मोस्ट प्रश्न उत्तर | CG PEON Modal Question Paper
GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE
CGPSC Peon Model Paper 2022 pdf
Peon Model Paper | click here |
Peon CG Model Paper | click here |
Peon Hindi Model Paper – | click here |
Peon English Model Paper – | click here |
Peon Maths Model Paper – | click here |
छत्तीसगढ़ी व्याकरण Model Paper | click here |
Peon INIDA GK Model Paper – | click here |
Peon सिलेबस 2022 | click here |
Peon 2012 old pepar | click here |
Cg Chaprasi Important Question 2022
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान : Click Now
CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ CGPSC में पूछे गये प्रश्न 2000-2022 तक – CLICK NOW
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण CGPSC में पूछे गये प्रश्न 2000-2022 click here
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf Download NOW
- Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi click here
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free click here
- Muskan Publication Books Pdf Free click here
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE
CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You
NICE POST
6.छत्तीसगढ़ का शिमला ‘मैनपाट’ है ना कि अमरकंटक❌
thanks
Thanks sir
Tq sir bhot achha q.the tq w much
PART 2 BHI DEKHE
चित्रकोट जलप्रपात भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ज़िले में इन्द्रावती नदी पर स्थित एक सुंदर जलप्रपात है। इस जल प्रपात की ऊँचाई 90 फीट है।
वही है एक बार तो ठीक से देखो
Very good sir
👍👍👍 very nice sir ji
thanks
chhattisagh se related question me q.12 ka ans chedisgarh hoga…
NHI YRR PRAKKOSAL HI BOOK DKHO
Thanku sir
Buttful
tq
Thanks sir