CG Water Resources Department Amin Question Paper 2017 with Answer

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम जल संसाधन अमीन 2017 परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में

Download CG Vyapam Amin Previous Papers Pdf

हमारा मुख्य उद्देश्य CG VYAPAM परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराना है।  साथ ही CGPSC + VYAPAM की तैयारी कर रहे है उन्हें क्वेश्चन पेपर  उपलब्ध कराना है आपको जो भी क्वेश्चन पेपर चाहिए कमेंट करके जरुर बताये  

CG WRDA Question Paper | छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग भर्ती 2022

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

सीजी व्यापमं छत्तीसगढ़ में जल संसाधन अमीन Water Resources Department Amin Question Papers  PDF Download 

CG Sichai Vibhag Previous Paper PDF Download

नीचे दी गई Download बटन पर Click करके PDF को Download कर सकते हैं

pdf download

निर्देश:- –  यदि पीडीऍफ़ फ़ाइल Download न हो तो इस नंबर में 9109266750 Whatsapp करे मै आपको फ्री में Question Paper दूंगा |

Download बटन पर क्लिक करते ही आपका PDF डाउनलोड हो जायगा, जिसे आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है और बाद में पढ़ सकते हैं.

CG Vyapam Amin Question Paper

कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान

01. यह एक ऐन्टीवॉयरस सॉफ्टवेयर नहीं है

(A) Kaspersky

(B) AVG

(c) Doomsday

(D) Norton

02. यह एक आउटपुट डिवाइस नहीं है:

(A) मल्टीफंक्शन प्रिंटर

(B) पलेक्स मशीन

(C) वेब कैमरा

(D) प्लॉटर

03. डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर निम्न प्रकार के प्रिंटर का उदाहरण है।

(A) 3-डी प्रिंटर

(B) इम्पेक्ट प्रिंटर

(C) इंकजेट प्रिंटर

(D) लेज़र प्रिंटर

04. निम्न में से कौन-सा माऊस की तरह कार्य करता है?

(A) की-बोर्ड

(B) ट्रैक बॉल

(C) लाइट पेन

(D) इनमें से कोई नहीं

05. निम्न के उपयोग से e-mail खाता नहीं खोला जा सकता है :

(A) gmail.com

(B) amazon.com

(C) yahoo.com

(D) rediffmail.com

06. बूट वायरस के लिए निम्न में कौन-सा कथन सही है?

(A) यह एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है।

(B) यह बूट रिकॉर्ड्स को संक्रमित करता है।

(C) कम्प्यूटर बूटिंग के समय यह सबसे ज्यादा क्रियाशील होता है।

(D) उपर्युक्त सभी

07. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का कार्य नहीं है?

(A) इनपुटिंग

(B) आउटपुटिंग

(C) प्रोसेसिंग

(D) अंडरस्टैंडिंग

08. मानक भण्डारण क्षमता के अनुसार निम्न में से कौन-सा गलत

(A) फ्लॉपी डिस्क -144 MB 

(B) सीडी-700 MB

(C) डीवीडी-4.7GB

(D) ब्लू-रे -25GB

09. एक छवि (Image) का एक कम आकार के संस्करण, क्या कहलाता है?

(A) क्लिपआर्ट

(B) बिटमैप

(C) थम्बनेल

(D) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स

10. ऑप्टिकल डिस्क डीवीडी का पूर्ण नाम है :

(A) डिजीटल वॉल्यूम डिस्क

(B) डिजीटल वर्सेटाइल डिस्क

(C) डिजीटल विजुअल डिस्क

(D) डिजीटल वेक्टर डिस्क

11. रियल टाईम सिस्टम में जरूर होता है:

(A) नॉन-प्री-एम्पटीव करनल

(B) प्री-एम्पटीव करनल

(c) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

12, फोन्ट और स्टाईल बदलने के लिए किस मेनू को सलेक्ट करते हैं? 

(A) फाईल

(B) एडिट

(C) फॉरमेट

(D) दूल्स

13. हॉटबोट निम्न का उदाहरण है:

(A) वेब गेम्स

(B) सोशियल नेटवर्क्स

© सर्च इंजन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

14. सामान्यतः लीनक्स एक……प्रकार का सॉफ्टवेयर है 

(A) ओपन सोर्स

(B) व्यावसायिक

(c) मालिकाना

(D) शेयरवेयर

15. निम्न में से कौन-सा हैकिंग टूल (साधन) नहीं है?

(A) Nmap

(B) Nessus

(O). Winzapper

(D) Obnam

16. एक्सेल में डिफॉल्ट व्यू……..व्यू है।

(A) Work

(B) Print

(C) Normal

(D) Auto

17. मल्टीमीडिया की स्ट्रीमिंग (सतत) फाइलों में किस तरह की फाइल क्लायन्ट को दी जाती है, परंतु शेयर नहीं किया जाता?

(A) रियल टाईम स्ट्रीमिंग 

(B) प्रोग्रेसिव डाउनलोड

(C) कम्प्रेशन

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

18. की-बोर्ड में ‘फंक्शन की की संख्या है :

(A) 15

(B) 14

(C) 13

(D). 12

19. अनुरोध किये गये (चाहे गये) रिसोर्स के लिये प्राप्त “File Not Found Error” के लिये http server की प्रतिक्रिया कोड क्या है?

(A) 404

(B) 401

(C) 301

(D) 500

20, कम्प्यूटर का उपयोग करने का लाभ यह है कि : 

(A) कम्प्यूटर बहुत तेज़ होते हैं और बड़ी मात्रा में डेटा स्टोर कर सकते है।

(B) जब इनपुट गलत हो तब भी कम्प्यूटर सटीक आउटपुट देता है।

(C) कम्प्यूटर अनम्य तैयार किए गए हैं।

(D) उपरोक्त सभी

सामान्य हिन्दी

इनमें से कौन-सा शब्द विदेशी भाषा से नहीं आया है?

.(A) शादी

(B), साबुन

(c) ट्रेन

(D) कबड्डी

निरर्थक का सही संधि-विच्छेद है :

(A) निर+अर्थक

(B) (निर+अर्थक

(C) निः+अर्थक

(D) निरा।अर्थक

‘रिपु का पर्यायवाची शब्द है:

(A) अजात

(B) अरि

© अरिपु

(D) इनमें से कोई नहीं

‘ऊ किस प्रकार का स्वर है?

(A) अग्र स्वर

(B) मध्य स्वर

(c) पश्च स्वर

(D) इनमें से कोई नहीं

25 ‘अनुराग’ का विलोम शब्द है :

(A) वैराग्य

(B) विराग

(C) सविज्ञ

(D) जिज्ञासु

26. ‘अनुज’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग किया जाएगा?

(A) इक

(B) ईय

(c) आ

(D)ई.

27. ‘ किस प्रकार का व्यंजन है?

(A) स्पर्श व्यंजन

(B) पार्विक व्यंजन

(C) लुठित व्यंजन 

(D) नासिक्य व्यंजन

28. ‘ऑगन् तेल’ में किस प्रकार का समास है?

(A) बहुव्रीहि समास

(B) द्विगु समास

(C) तत्पुरुष समास

(D) द्वन्द्व समास

29. व्याकरण की दृष्टि से ‘प्रेम’ शब्द क्या है?

(A) भाववाचक संज्ञा

(C) क्रिया

(D) अव्यय

30. किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?

(A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।

(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।

(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।

(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं था।

General English

31. Identify the most appropriate choice that transforms the given sentence into Indirect speech. He said, “I shall go as soon as it is possible”

(A) He said that he should go as soon as it was possible.

(B) He said that he would go as soon as it was possible.

(C He said that he would go as soon as that was possible.

(D) He said that he should go as soon as it is possible.

32. Out of the four alternatives suggested, select the one which does not express the following sentence in passive voice correctly. Who taught you French?

(A) By whom was French taught to you?

(B) Who were you taught French by?

© By whom were you taught French?

(D) French was taught to you by who?

33. Indicate the part in the following sentence that has spelling error. If there is no error, choose D. I read an ad that went like this If you’re loosing hair,

A    B

call us immediately

(A) Part A

(B) Part B

(C) Part C

(D) Part D

34. Choose the word which is most nearly opposite to the word in capitals.

AMBIGUOUS

(A) confusing

(B) lucid

(C) decorous

(D) obscure

35. Complete the following sentence by inserting the correct alternative from the given choices : 

We have only………………money,

(A) few

(B) a few

(C) little

(D) a little

36. Choose the sentence which is correct.

(A) I have visited England last August.

(B) He doesn’t write to you for a week.

(C) I am here since 1996,

(D) I have lost my purse, I am unable to buy the book.

37. Choose the appropriate conjunction from the given alternatives

to complete the following sentence :

……….. he is honest, he is not efficient.

(A) As

(B) I

(C) Though

(D) While

38. Which of the following words most nearly means Deplete?

(A) decorate

(B) beg

(C) exhaust

(D) hurry

39. Out of the four alternatives given, choose the one that can be substituted for the following expression :

One who walks on foot

(A) pedlar

(B) pedestrian

(C) pedicure

(D) peddler

40. Choose the correct sentence :

(A) Father comes home at fiveo’clock.

(B) Father comes to home at five o’clock.

© Father comes at home at fiveo’clock.

(D) Father comes in home at five O’clock.

सामान्य गणित

41. एक बोतल दूध से भरी है। एक तिहाई दूध निकालकर समान मात्रा में पानी डालकर बोतल को भर दिया जाता है। यह प्रक्रिया तीन बार की जाती है। बोतल में दूध तथा पानी का अंतिम अनुपात क्या है?

(A) 8:19

(B) 19:8

(C) 8:27

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

43. एक आदमी किसी निश्चित स्थान को 30 घंटे में पहुँचता है। यदि वह अपनी गति को भाग कम करता है, तो 10 किमी

की दूरी निर्धारित समय से कम तय करता है तो उसकी गति

है:

(A)किमी/घंटा

(B)किमी/घंटा

(c) 05 किमी/घंटा

(D) 4 किमी/घंटा

(a) 235641

51. एक संख्या n पूर्ण कहलाती है, यदि उस संख्या के सिवाय उसके सभी भाजकों का योग, n होता है। तब निम्न संख्याओं में से पूर्ण संख्या होगी

(a) 6 

(b)9 

(c) 15 

(d) 21

52. दो अभाज्य संख्याओं x तथा y (x>) का लघुतम समापवर्त्य 161 है, तब 3y- का मान होगा

(a)-2 

(b)-1 

(c)1 

(d)2

53. जब 23017 को 6 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल होगा

(a)1 

(b)2 

(c) 3 

(d)4

54. इनमें से कौन-सी संख्या 11 से पूर्णतः विभाजित है?

(a) 235641

(b) 245642

(c) 315624 

(d) 415624

निर्देश प्रश्न संख्या 55-56 नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ दोस्त ‘स्वीट इण्डिया’ गए और उनके द्वारा खाए गए रसगुल्ले के बारे में निम्नलिखित जानकारी है

(C) गणेश ने अक्षय से 8 कम खाए।

(ii) दिलीप और राजा ने मिलकर 37 खाए।

(iii) जूली ने दिलीप से 8 अधिक खाए।

(iv) अक्षय ने दिलीप से 6 अधिक खाए।

(v) अक्षय और गणेश ने मिलकर 40 खाए।

55. यदि एक रसगुल्ले की कीमत ₹2 है, तो उन दोस्तों ने कुल कितना बिल अदा किया?

(a) ₹200

(b) ₹ 208

(c)₹ 196

(d) इनमें से कोई नहीं

56. जूली और दिलीप ने मिलकर कितने रसगुल्ले खाए?

(a).48 

(b) 27 

(C) 46 

(d) 19

58. वृत्त की परिधि ज्ञात कीजिए, जिसका व्यास 42 सेमी है।

(a) 140 सेमी 

(b) 132 सेमी

(c) 128 सेमी 

(d) 136 सेमी

59. 10 A की आयु B की उस आयु की दोगुनी होगी, जो B की 10 वर्ष पहले थी। यदि अभी की आयु B से 9 वर्ष अधिक है, तो B की वर्तमान आयु है

(a) 19 वर्ष

(c) 39 वर्ष

(d) 49 वर्ष

(D)29 वर्ष

60. A, B तथा C का औसत भार 45 किग्रा है। यदि A तथा B का औसत भार 40 किग्रा तथा B तथा C का औसत भार 43 किग्रा है, तो है का भार होगा

(a) 31 किग्रा

(b) 32 किग्रा

(c) 35 किग्रा

(d) इनमें से कोई नहीं

61. एक शंकु आकृति का टैंट कपड़े से बना है, जो वृत्तीय शंकु के आकार में है। यदि टैंट के आधार का व्यास 42 मी है तथा टैंट की ऊँचाई 28 मी है, तो इस टैंट को तैयार करने हेतु कितना न्यूनतम कपड़ा आवश्यक होगा?

(a) 4610 वर्ग मी

(b) 4620 वर्ग मी

(c) 2310 वर्ग मी

(d) इनमें से कोई नहीं

62. एक छात्र अपनी धनराशि का 30% व्यय करता है और ₹21 बचाता है। तब उसकी धनराशि है

(a)721

(b)₹ 51

(c)₹ 30 

(d)₹ 630

63. एक नाव की गति स्थिर पानी में 15 किमी/घण्टा है। यह 30 किमी नदी की धारा के विरुद्ध तथा धारा के अन्तर्गत गति करते हुए पुनः पूर्व स्थान पर 4 घण्टा 30 मिनट में वापस आ जाती है, तो नदी की धारा की गति होगी

(a) 5 किमी/घण्टा

(b) 6 किमी/घण्टा

(0) 8 किमी/घण्टा 

(d)9 किमी/घण्टा

64. एक दुकानदार जब 36 सन्तरे बेचता है, तो उसको 4 सन्तरे के विक्रय मूल्य का घाटा होता है, तो उसका हानि प्रतिशत है

(a) 10

(b)11

(c) 121

(d) इनमें से कोई नहीं

65. 5.2 किग्रा, 20 किग्रा का कितना प्रतिशत है?

(a) 22%

(b) 24%

(c) 26%

(d) 28%

66. दो अंकों से बनी संख्याओं का योग, जोकि 5 से विभाजित होती है, होगा

(a) 1035 

(b) 1245

(c) 1230

(d) 945

सामान्य ज्ञान

86. रक्त ग्लूकोज स्तर को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है :

(A) पारे का मिलीमीटर के पदों में (mm of Hg)

(B) मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर (mg dL.-‘)

(0) पार्ट्स पर मिलियन (ppm)

(D) ग्राम प्रति लीटर (gml.-‘)

87. वर्ष 2011 की जनगणना में भारत की जनसंख्या घनत्व क्या है?

(A) 325 प्रति वर्ग किलोमीटर

(B) 402 प्रति वर्ग किलोमीटर

(c) 382 प्रति वर्ग किलोमीटर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

88. अनुच्छेद 80 के अनुसार राष्ट्रपति राज्यसभा में 12 सदस्यों को नामांकित करता है, उन व्यक्तियों को किस क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव होता है?

(A) साहित्य

(B) विज्ञान

(c) कला एवं समाज सेवा

(D) क्रीड़ा

89. आजाद हिंद फौज के विरूद्ध लाल किला मुकदमे में निम्नलिखित में से किसके विरूद्ध आरोप नहीं लगाया गया?

(A) कैप्टन मोहन सिंह 

(B) कैप्टन सहगल

(O लेफ्टिनेंट ढिल्लों 

(D) कर्नल शाह नवाज़

90. सियाचिन क्या है?

(A) हिमनद-रक्षा क्षेत्र

(B) झरना -गोदावरी

(C) ज्वालामुखी-बैरन 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A) निकोबार

91. भारत का नदी द्वीप जिसे हाल ही में जिला घोषित किया गया है? – 

(A) अंडमान एवं निकोबार

(B) शिलांग मेघालय

(c) कोकराझार -असम

(D) माजुली -असम

92. प्रति व्यक्ति आय संबंधित है

(A) प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद

(B) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(C) प्रति व्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

93. राज्य विधानसभा में अनुदान की माँग कौन करता है?

(A) मंत्रिमण्डल

(B) राज्यपाल

(C) मुख्यमंत्री

(D) वित्तमंत्री

94.

95. निम्नलिखित में से किस वर्ष में शिवाजी और राजा जयसिंह के बीच पुरन्दर की संधि पर हस्ताक्षर किये गए?

(A) 1660 ई.

(B) 1665 ई.

(C) 1670 ई.

(D) 1676 ई.

96. निम्नलिखित में से कौन-सा अधात्वीय द्रव है?

(A) पारा

(B) ब्रोमीन

(C) क्लोरीन

(D) आयोडीन

98. किस भारतीय नदी में डॉल्फिन पाई जाती है?

(A) ब्रहापुत्र

(B) नर्मदा

(C) गगा

(D) इंद्रावती

99. विजयनगर साम्राज्य का प्रसिद्ध शासक कृष्णदेवराय निम्नलिखित में से किस वंश से संबंधित था?

(A) संगम

(B) सालुव

(C) तुलुव

(D) अराविदु

100. यदि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का पद रिक्त है तो लोकलामा की बैठकों की अध्यक्षता कौन करेगा?

(A) लोकसभा द्वारा निर्वाचित सदस्य

(B) एक सदस्य जो पीठासीन अधिकारियों की सूची में तीसरे क्रम पर है

(c) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त एक सदस्य

(D) एक व्यक्ति जिसे मन्त्रिमण्डल के परामर्श पर राष्ट्रपति नियुक्त करे

101. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए योग्यता में क्या सुमेलित नहीं

(A) वह भारत का नागरिक है

(B) वह 35 वर्ष की आयु पूरा कर लिया है

(C) वह किसी लाभ के पद पर नहीं है

(D) वह लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अर्हित है।

102. भारत में किस उच्च मूल्य के नोट का विमुद्रीकरण किया गया

(A) रु.100 नोट

(B) रू.1000 नोट

(C) रु.2000 नोट

(D) इनमें से कोई नहीं

103. इनमें से कौन-सा सही है?

(A) कर्क रेखा -23-1°/2  दक्षिणी अक्षांश

(B) मकर रेखा -0° अक्षांश रेखा 

(O भूमध्य रेखा -23 ½ उत्तरी अक्षांश 

(D) उत्तरी ध्रुव-90° अक्षांश

104. कौन-सा बैंक लोगों को ऋण नहीं देता है?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक 

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(O) सहकारी बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं

105. भारत का सबसे दक्षिणी राज्य कौन-सा है?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) अंडमान एवं निकोबार

106. निम्न में से कौन एक कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत नहीं है?

(A) रागी

(B) अंडा

(C) दूध

(D) चॉवल

107. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन के अनुसार भारत में कृषि वृद्धि दर 2016-17 में क्या है?

(A) 22 प्रतिशत

(B) 1.2 प्रतिशत

(C) 4.1 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

108, क्या सही नहीं है?

(A) लोकसभा का सदस्य अस्थायी स्पीकर के समक्ष शपथ ले सकता है।

(B) लोकसभा का सदस्य स्पीकर के समक्ष शपथ ले सकता है

(C) लोकसभा का सदस्य राष्ट्रपति के समक्ष शपथ ले सकता है।

(D) लोकसभा का सदस्य उपराष्ट्रपति के समक्ष शपथ ले सकता है।

109. स्वतंत्रता का अधिकार के संदर्भ में सुमेलित कीजिए (संविधान का अनुच्छेद19)

(a) अनुच्छेद 19 ‘क’

(B) अनुच्छेद 19 ‘ख’

(c) अनुच्छेद 19 ‘ग’

(4) अनुच्छेद 19 ‘घ’

1110. निम्न में से किसे आर्थिक विकास में शामिल नहीं किया गया है?

(A) परिवहन एवं संचार

(B) ऊर्जा

(c) स्वास्थ्य सेवाएँ

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

111. परमाणु बने होते हैं

(A) सिर्फ इलेक्ट्रॉन से

(B) सिर्फ प्रोटॉन से

(c) इलेक्टॉन एवं प्रोटॉन से

(D) इलेक्ट्रॉन्स एवं नाभिकी (न्यूक्लियस से)

112. कौन-सी नदी सही सुमेलित नहीं है?

(A) अमेजन ब्राजील

(B) यांगटिसीक्यांग चीन

(C) नील मिस्त्र

(D) मिसीसिपी ऑस्ट्रेलिया 

113. भारत में स्थिर कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद की गणना करने के लिए किस वर्ष को आधार वर्ष बनाया गया है?

(A) 2010-11

(B) 2011-12

(C) 2004-05

(D) इनमें से कोई नहीं

114. एक पत्थर को एक इमारत के छत से जमीन तक गिरने में 4 सेकेण्ड का समय लगता है। इमारत की ऊँचाई है:

(A) 9.8 मी.

(B) 19.6 मी.

(C) 39.2 मी.

(D) 78.4 मी.

115. वायुमंडल में सबसे अधिक कौन-सी गैस पाई जाती है?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(c) कार्बन डायऑक्साइड 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

116. हर्षवर्धन का समकालीन बंगाल का शासक निम्नलिखित में से कौन था?

(A) गोपाल

() देवगुप्त

(D) शशांक

17. राज्य विधानसभा और राज्य विधानपरिषद की बैठकों में भाग लेने के लिए कौन योग्य है यदि वह सदन का सदस्य नहीं है?

118. गवर्नर-जनरल के रूप लार्ड विलियम बैंटिक की निम्नलिखित में से कौन-सी उपलब्धि थी?

(A) स्थायी बंदोबस्त 

(B) असीरगढ़ किले पर अधिकार

(c) ठगी का दमन 

(D) पंजाब का विलय

119. निम्नलिखित में से किस तिथि को भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू को फाँसी दी गई थी?

(A) 14 फरवरी 1931 

(B) 23 मार्च 1931

(O) 12 अगस्त 1931 

(D) 17 अक्टूबर 1931

120, 6वीं शताब्दी ई.पू. में निम्नलिखित में से कौन-सा नगर मगध महाजनपद की राजधानी था?

(A) राजगृह

(C) पाटलीपुत्र

(D) चम्पा

(B) वैशाली

समसामयिक घटना

121. नौवें ब्रिक्स शीर्षवार्ता के सम्बन्ध में क्या सही है?

(A) यह सितम्बर 2017 में जियामेन में आयोजित होगा

(B) यह अप्रैल 2017 में जियामेन में आयोजित होगा

(C) यह मास्को में सितम्बर 2017 में आयोजित होगा

(D) यह मास्को में अप्रैल 2017 में आयोजित होगा

122. आई.एन.एस.चेन्नई से क्या संबंधित है?

(A) प्रोजेक्ट 15 ए श्रेणी के नाशक

(B) सतह से सतह के मिसाइल

(C) सतह से वायु के मिसाइल

(D) उपरोक्त सभी 

123. “हाल ही में उपग्रहों के प्रक्षेपण में भारत द्वारा विश्व रिकार्ड स्थापित किया गया” इस संबंध में क्या सही नहीं है?

(A) भारत द्वारा एक ही मिशन में 104 उपग्रह प्रक्षेपित किए गए।

(B) वे PSLV-C37 से प्रक्षेपित किए गए।

(C) इस मिशन में 103 सह-यात्री उपग्रह तथा एक कार्टोसेट-2 श्रेणी का उपग्रह था।

(D) प्रक्षेपित सभी उपग्रहों में भारत के उपग्रहों की संख्या सबसे अधिक थी।

124. बी.बी.आई.एन. के पहल के अन्तर्गत मोटर वाहन समझौता (एम.वी.ए.) को निम्न में से किस देश की समूह के संसद द्वारा अनुमोदित किया गया?

(A) सिर्फ बंगलादेश, भूटान तथा भारत

(B) सिर्फ भूटान, भारत तथा नेपाल

(C) सिर्फ भारत, नेपाल तथा बंगलादेश

(D) बंगलादेश, भूटान, भारत तथा नेपाल

125. GARV-II मोबाइल एप का उपयोग निम्न में से किसकी निगरानी के लिए किया जाता है?

(A) कृषि कार्यक्रम

(B) स्वास्थ्य कार्यक्रम

(C) विद्युतीकरण कार्यक्रम 

(D) वनीकरण कार्यक्रम

126. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसे दिया गया?

(A) शशि कपूर

(B) गुलजार

(C) मनोज कुमार

(D) राजेश खन्ना

128, ट्रांसएट्लान्टिक ट्रेड एण्ड इन्चेस्टमेन्ट पार्टनरशीप (टी.टी.आई.पी.) है:

(A) यूरोपियन संघ तथा चीन के मध्य प्रस्तावित समझौता।

(B) यूरोपियन संघ तथा अमेरिका के मध्य प्रस्तावित समझौता।

(C) अमेरिका तथा पैसिफिक रिम देशों के मध्य प्रस्तावित समझौता।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

129. फरवरी-मार्च 2017 में कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई है?

(A) 07

(B) 06

(C) 05

(D) 03

130. स्पेस-एक्स से कौन संबंधित है?

(A) मार्क जुकर बर्ग

(B) इलान मस्क

(C) सत्या नडेला

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

131. निम्नलिखित में से डिजीटल आर्मी ” पहल से संबंधी क्या सही नहीं है?

(A) इसके तहत 10 लाख विद्यार्थियों को “डिजीटल कम्प्यूटर्स” मुहैया करना।

(B) इसके तहत “कैशलेस समाज को बढ़ाना।

(C) इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक भुगतान” को प्रोत्साहित करने वाले 10 लाख लोगों की डिजीटल सेना तैयार करने की योजना है।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

132. पहला भारतीय कौशल संस्थान कहाँ उद्घाटित किया गया?

(A) कानपुर

(B) वाराणसी

(C) चंडीगढ़

(D) दिल्ली

133. निम्नलिखित में से कौन-सा देश राष्ट्रमण्डल से कुछ महिने पहले हट गया?

(A) घाना

(B) मालदीव

(C) मॉरिशस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

134. 2017 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया?

(A) मैसूर

(B) मुम्बई

(C) जम्मू

(D) तिरूपति

135. वर्ष 2016 का साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?

(A) स्वेतलाना एलेक्सीऐविच

(B) बॉब डाईलन

(C) नगुगी वा थियांग वो

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

राज्य की सामान्य जानकारी

136. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-नाट्य उत्तरप्रदेश की रासलीला से अधिक प्रभावित है?

(A) चंदैनी-गोंदा

(B) रहस

(C) नाचा

(D) गम्मत

137. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा लोकगीत ‘प्रेम गीत के रूप में जाना जाता है?

(A) भरथरी

(B) ददरिया

© ढोला-मारू

(D) जसगीत

138. प्राचीनकाल में इस राज्य में नलवंश का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था?

(A) वराहराज

(B) भवदत्त वर्मन

(c) विलासतुंग

(D) अर्थपति

139. निम्नलिखित में से कौन इस राज्य के पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान 2016 के प्राप्तकर्ता थे?

(A) रविशंकर व्यास

(B), विनोद कुमार शुक्ल

(c) श्री अरुण शर्मा

(D) डॉ. विष्णु सिंह ठाकुर

140, निम्नलिखित में से कौन विद्वान इस राज्य में छायावाद के प्रवर्तक थे?

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी 

(B) लोचनप्रसाद पाण्डे

(C) मुकुटधर पाण्डे

(D) रामदयाल तिवारी

141. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान पर जनवरी 1922 में आरक्षित जंगल से पेड़ काटकर बेगारी के विरूद्ध अपना क्षोम प्रकट किया था?

(A) कांकेर

(B) छुईखदान

(c) नगरी-सिहावा

(D) परलकोट

142. इस राज्य में रतनपुर के कलचुरि वंश के निम्नलिखित किस शासक ने ‘सकलकोसलाधिपति’ की उपाधि धारण की थी?

(A) रत्नदेव प्रथम

(B) पृथ्वीदेव प्रथम

(C) रत्नदेय द्वितीय

(D) पृथ्वीदेव द्वितीय

143. निम्नलिखित में से किस काल में इस राज्य की सामन्तीय रियासत भारत संघ में सम्मिलित की गई?

(A) अगस्त 1947

(B) सितंबर 1947

(0 दिसंबर 1947

(D) जनवरी 1948

144. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस जनजाति का युवा लड़कों और लड़कियों का मिलन-स्थल घोटुल रहा है?

(A) गोंड़

(B) हल्बा

(C) माड़िया

(D) मुरिया

145. इस राज्य में निम्नलिखित में से किस खनिज के सर्वाधिक है?

(A) कोयला

(B) लौह अयस्क

(C) बॉक्साइट

(D) चूना पत्थर

146. इस राज्य के ब्रिटिश सुपरिटेंडेंट के रूप में कैप्टन एग्न्यू का महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा था?

(A) परगना पद्धति

(B) सती प्रथा का उन्मूलन

© ठगी का दमन

(D) राजधानी परिवर्तन

147. 2017 में पटना में आयोजित 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में इस राज्य की निम्नलिखित किस महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता?

(A) जूही देवांगन

(B) ऋतुपर्णा दास

(c) आकर्षी कश्यप

(D) रश्मि साहू

148. इस राज्य में निम्नलिखित में से किस नदी पर जगदलपुर के निकट चित्रकोट प्रपात स्थित है?

(A) गोदावरी

(B) इन्द्रावती

(c) सबरी

149. निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व के नाम पर इस राज्य में बांगो के स्थान में हसदो नदी पर बने बांध का नामकरण किया गया है?

(A) राजमोहिनी देवी

(B) मिनीमाता

(C) रानी वासट्टा

(D) फुलकुमारी देवी

150. इस राज्य में बिलासपुर के निकट निम्नलिखित में से कौन-सा औद्योगिक विकास केन्द्र स्थापित किया गया है?

(A) सिरगिट्टी

(B) बोरई

(C) उरला

(D) सिलतरा

(D) शंखिनी

Computer GK 2022 MCQ GK click here

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

यह PDF फाइल आप लोगो को पसंद आया की नही कमेन्ट कर जरुर बताये, ताकि बेहतर GK उपलब्ध करा सके |

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment