छत्तीसगढ़ सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2018 Question Paper PDF

Download CG Vyapam EAE Question Paper

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम सहायक अभियंता के प्रश्न पत्र

cg sahayak abhiyanta question paper

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam सहायक अभियंता के Previous Year के Question Papers plus Solved Papers को हिन्दी में उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी 

CG Sahayak Abhiyanta OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

CG Vyapam Last 10 Years Question Paper Pdf Download Click Here

CG Vyapam EAE Question Paper 2018

सामान्य ज्ञान

01. भारत के किस राज्य में गीर गाय की प्रजाति पायी जाती है?

A) पजाब

(B) उत्तरप्रदेश

(c) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

02. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन स्थापत्य में मस्जिद का विशाल मेहराब द्वार चौकोन मीनारों से फेम किया गया है?

(A) बादर का बहमनी स्थापत्य

(B) माण्डू का खिलजी स्थापत्य

C) लखनौती का हमदानी स्थापत्य 

(D) जौनपुर का शकी स्थापत्य

03. बौद्ध और जैन दर्शन दोनों में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व समान है?

(A) ब्रह्मचर्य

(B) अपरिग्रह

C) निर्वाण

(D) अष्टांगिक मार्ग

04. निम्नलिखित में से किस युद्ध में भारत में अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसियों को पूर्णरूप से पराजित किया गया? 

(A) अर्काट का युद्ध

(B) अडयार का युद्ध

(c) वांदेवाश का युद्ध

(D) पांडिचेरी का युद्ध

05. 8 नवम्बर, 2016 को विमुद्रीकृत मुद्रा की हिस्सा चलन में कितनी थी?

(A) 89 प्रतिशत

(B) 87 प्रतिशत

(C) 86 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

06. किस विषय में विधान सभा का 2/3 बहुमत आवश्यक है?

(a) एक नया राज्य बनाने के लिए

(B) विधान परिषद् की स्थापना के लिए

(c) विधान परिषद् के उत्सादन के लिए

D) अनुच्छेद 368 में संशोधन हेतु विधेयक पर अनुसमर्थन के लिए

(e) संविधान के आधारभूत ढांचा को संशोधित करने वाले विधेयक पर

अनुसमर्थन के लिए

(B) (b), (c)

07. अर्थ आवर का उद्देश्य निम्न में से किसके महत्व के बारे में और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है?

(A) सौर ऊर्जा

(B) विद्युत ऊर्जा

(C) तापीय ऊजो

(D) जलीय ऊर्जा

08. संसद ने अपने संयुक्त सत्र में किस विधेयक को पारित किया था?

(A) मीसा

(B) पोटा

(C) टाडा

(D) फेमा

09. ‘भारत माला योजना के अन्तर्गत कितनी लम्बाई की सड़क बनायी जायेगी?

(A) 38000 किलोमीटर

(B) 34800 किलोमीटर

(C) 35800 किलोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

10. चिटगांव शस्त्रागार लूट के सिलसिले में मई 1933 में निम्नलिखित में किस महिला को गिरफ्तार किया गया था?

(A) सुजाता सेन

(B) कल्पना दत्त

(C) कल्पना चक्रवर्ती

(D) सुगना रॉय

11. हरित क्रांति शब्द का उपयोग पहली बार किसने किया था?

(A) विलियम गाद

(B) एम. एस. स्वामीनाथन

(C) नार्मन बोरलाग

(D) आर. एच, रिछारिया

12. भक्ति आंदोलन के निम्नलिखित किस संत ने हिंदू और मुस्लिम दोनों में अपनी विचारधारा को प्रचारित किया?

(A) कबीर

(B) रैदास

(C) गुरू नानक

(D) चैतन्य

13. आठवीं अनुसूची में कौन-सी भाषा शामिल नहीं है?

(a) कश्मीरी

(b) नेपाली

(c) अंग्रेजी

(d) सस्कृत

(e) मिजो

(A) (a), (c)

(B) (b), (d)

(C) (c), (e)

(D) (c),(d)

14. ग्रीन मफलर निम्न में से कौन-सा प्रदूषण कम करने की तकनीक है?

(A)वायु प्रदूषण

(B) जल प्रदूषण

(C) मृदा प्रदूषण

(D) ध्वनि प्रदूषण

15. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए भारत की कितनी विकास दर की भविष्यवाणी की गयी है?

(A) 7 प्रतिशत

(B) 6.7 प्रतिशत

(C) 6.5 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

16. संसद के संयुक्त सत्र के विषय में सही क्या है?

(a) संयुक्त सत्र आहूत करना राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है।

(b) संसद की अनुशंसा पर राष्ट्रपति संयुक्त सत्र आहूत करते हैं।

(c) इसकी अध्यक्षता स्पीकर करता है।

(d) स्पीकर की अनुपस्थिति में राज्य सभा का उप सभापति इसकी अध्यक्षता करता है।

(e) यह गतिरोध के विषय पर विचार करती है।

(F) यह वित्त विधेयक पर भी विचार करती है।

(A) (a), (b), (d)

(B) (b), (c), (e)

(C) (c),(e),(0

(D) (c), (d), (e)

17. बीगॉस सह-उत्पाद है:

(A) चीनी उद्योग

(B) ताप विद्युत संयंत्र

(C) केंचुआ उत्पाद

(D) डेयरी

18. भारत सरकार के लिए वर्तमान में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

(A) आर्थिक  दर में तेजी से वृद्धि करना

(B) बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करना

(C) शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करना

(D) उपर्युक्त सभी

19. निम्नलिखित में किस मूर्तिशिल्प कला में मूर्तियाँ मानव आकृति के वास्तविक प्रतिनिधित्व के रूप में बनाई गई है?

(A) गांधार कला

(B) मथुरा कला

(C) अमरावती कला

(D) गुप्त कला

20. निम्नलिखित में से किस दिल्ली के सुल्तान के शासनकाल में पुर्तगाली भारत में आए?

(A) मुहम्मद शाह तुगलक

(B) मुबारक शाह सैय्यद

(C) बहलोल लोदी

(D) सिकंदर लोदी

21. विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2017 किसके द्वारा जीता गया?

(A) अमीर सरखोश

(B) पंकज अडवानी

(C) फ्लोरियन न्यूबल

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

22. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजियेएरीमोथीसियम एसबी : विटामिन B2 : : बेसीलस मेगाथीरियम

(A) विटामिन B6

(B) विटामिन B3

(C) विटामिन E

(D) विटामिन B12

23. मेघालय राज्य निम्नलिखित में से किस जनजातीय के लिए जाना जाता है?

(A) खासी-नागा

(B) गारो – खासी

(C) नागा – मिजो

(D) खासी – मिजो

24. लैक्टिक अम्ल का उत्पादन किससे किया जाता है?

(A) राइजोपस ओराइजी 

(B) स्ट्रेप्टोकोकस लैक्टिस

(C) लैक्टोबेसीलस बलोरिकस 

(D) उपरोक्त सभी

25. कृत्रिम वर्षा में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) मरक्यूरिक आयोडाइड 

(B) सिल्वर आयोडाइड

(C) जिंक आयोडाइड

(D) सिल्वर क्लोराइड

26. किस विषय में राज्यसभा, लोकसभा के समान या अधिक शक्तिशाली है?

(a) नए राज्य निर्माण में

(b) नई अखिल भारतीय सेवा के गठन में

(c) राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व को घोषित करने में

(d) राज्य सभा के उप सभापति को पदच्युत करने में

(e) उप राष्ट्रपति के पदच्युति प्रस्ताव को प्रारंभ करने में

(F) राष्ट्रपति के पदच्युति प्रस्ताव को प्रारंभ करने में

(G) संविधानिक संशोधन में

(A) (a), (b), (d), (e)

(B) (b), (d), (e), (0

(C) (b), (c), (e), (8)

(D) (a), (b), (c), (e)

vilopit

27. श्रम मंत्रालय के द्वारा निर्धनतम 20 प्रतिशत परिवारों के लिए कितनी राशि की सामाजिक सुरक्षा योजना प्रस्तावित की है?

(A) रू. 1.20 लाख करोड़ 

(B) रू. 1.50 लाख करोड़

(C) रू. 1.0 लाख करोड़ 

(D) इनमें से कोई नहीं

28. 2004 में सुनामी द्वारा कौन-सा स्थान अधिक प्रमावित

(A) नागापट्टिनम

(B) मछलीपट्टनम

(C) विशाखापट्टनम

(D) रामानाथपुरम

29. रेगुर मिट्टी किस राज्य में पायी जाती है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) महाराष्ट्र

(D) पंजाब

30. मुल्लापेरियार बाँध का निर्माण किस नदी में किया गया है।

(A) कर्नाटक में कावेरी नदी पर

(B) केरल में पेरियार नदी

(C) कर्नाटक में पेरियार नदी पर

(D) केरल में कावेरी नदी 

31. खाद्य एवं कृषि संगठन ने भारत में विश्व स्तरीय महत्वपूर्ण विस्तार प्रणाली के रूप में निम्न में से किसका चुनाव किया जाना

(A) कोरापुट, ओडिशा

(B) कश्मीर घाटी, पंपोर 

(C) कुट्टनाड, केरल

(D) उपरोक्त सभी

32. ज्वालामुखी उत्पादित माध्यम है

(A) कैल्साइन्ड क्ले

(B) एक्सपेन्डेड पॉलीस्टाया

(C) पर्लाइट

(D) मक

33. रो. रो फेरी सेवा किन दो नगरों के बीच प्रारंभ हुआ?

(A) जामनगर से भावनगर 

(B) सोमनाथ से दीव

(C) घोघा से दाहेज

(D) द्वारका से पोरबन्दर

34. निम्नलिखित में से क्या एनएक्टस कप 2017 के बारे में सही नहीं है?

(A) इसे भारत ने जीता।

(B) यह लन्दन में आयोजित किया गया।

(C) यह दूसरों के जीवन में सुधार करने हेतु, छात्रों के उद्यमिता – के लिए प्रेरित करने के लिए था।

(D) इस प्रतिस्पर्धा में 40 राष्ट्रीय चैम्पिसन ने भाग लिया।

35. जून 1942 में निम्नलिखित में से किस स्थान पर रायबिहारी का नाम बोस को इंडियन इंडिपेंडेंस लीग का अध्यक्ष चुना गया?

(A) सिंगापुर

(B) टोकियो

(C) पेनांग

(D) बैंकाक

36. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी को “गोल्डन शू 2017 पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) लियोनल मैसी

(B) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(C) जिनेडिन जिडाने

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

37. भारत सरकार के द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात को ब्याज में समानता बनाये रखने के लिए दर में कितनी गयी है?

(A) 3 प्रतिशत

(B) 5 प्रतिशत

(C) 4 प्रतिशत

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

38. कौन-सी गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है?

(A) रामगंगा

(B) घाघरा

(C) गंडक

(D) कोसी

39. बैजंटाईन(सीरिया) के निम्नलिखित में से किस शासक से मोर्य सम्राट बिंदुसार ने मैत्री संबंध स्थापित किए थे?

(A) सेल्युकस निकेटर

(B) एंटियोकस प्रथम

(C) थियोडोरस

(D) इरास्मस

40. देश में तैयार किया सबसे प्रथम मिसाइल कौन-सा है?

(A) निर्भय

(B) पृथ्वी

(C) ब्रम्हास

(D) अग्नि

41. विश्व स्वास्थ्य संगठन के 123 शहरों के सर्वेक्षण में सबसे कम प्रदूषित शहर निम्न में से कौन है?

(A) तेजपुर

(B) हसन

C) कोल्लम

(D) मदुरई

42. वर्ष 2017 के लिए ऑस्कर पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?

(A) लॉ लॉ लैण्ड

(B) मूनलाइट

(C) फेन्सेस

(D) फैन्टास्टिक बीस्ट

43. कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है?

A) लाचाला

(B) थागला

C) नाथूला

(D) बुर्जिल

44. जेनेटिक इन्जीनियरिंग के जनक किसे माना जाता है?

(A) लेडेन बर्ग

(B) पाल बर्ग

(C) कार्ल अरके

(D) कोहेन एवं बोयर

45. हाल ही में किस वित्त आयोग का गठन किया गया तथा इसका अध्यक्ष कौन है?

(A) 15 वॉ, शक्तिकान्त दास

(B)15 वाँ, एन.के. सिंह

(C) 14 वॉ, शक्तिकान्त दास 

(D) 14 वॉ, एन. के. सिंह

46. निम्नलिखित में से कौन-सी अमीर खुसरों द्वारा लिखित नहीं ?

(A) किरान-उस-सादैन

(B) फुतुह-उस-सलातीन

(c) खजाईन-उल-फुतूह 

(D) तुगलकनामा

47. सुमेलित कीजिए:

(a) भाग (xv) 1. राजभाषा

(b) भाग (xvi) 2. कुछ वर्गो के संबंध में विशेष उपबंध

(c) भाग (xvii) 3. आपात् उपबंध

(d) भाग (xviii) 4. निर्वाचन

(a) (b) (c)(d)

(a) (b) (c) (d)

(A)1, 2, 4, 3

(B) 2, 3, 1,4

(c) 3, 4, 2, 1

(D)4, 2, 1,3

48.- युवा बंगाल आंदोलन की अगुवाई निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने की?

(A) विलियम मैक्समूलर

(B) सर विलियम जोन्स

(C) हेनरी विवियन दोरेजिओ

(D) डेविड हेर

49.. निम्नलिखित में से किस आंदोलन में प्रथम बार आर्थिक स्व-यथेष्ठता के चिन्ह के रूप में चरखे को स्वीकार किया गया?

(A) स्वदेशी आंदोलन

(B) होमरूल आंदोलन

(C) खिलाफत आंदोलन

(D) असहयोग आंदोलन

50.संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 25 नवम्बर

(B) 26 नवम्बर

(C) 25 दिसम्बर

(D) 26 दिसम्बर

छग राज्य सामान्य ज्ञान

51. खोटनी भाजी कस खोट खाय इस लोकोक्ति का अर्थ है –

(A) परिचित से बार-बार धन मांगना

(B) थोड़ी भाजी से खाना खाना

(C) रोज रोज भाजी की सब्जी बनाना

(D) ‘खोटनी भाजी खाने का तरीका

52. वर्ष 2017 तक मछली पालने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के कितने प्रतिशत जल क्षेत्र का विकास किया जा चुका है ?

(A) 75 प्रतिशत

(B) 94 प्रतिशत

(C) 92 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

53. इस राज्य का लोक नाट्य रहस का कथानक है?

(A) सामाजिक प्रश्न

(B) कृष्णलीला

(C) रहस्यमय घटनायें

(D) लोकनायक

54. शाकम्भरी योजना के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कूप-निर्माण के लिए किसानों को कितने प्रतिशत अनुदान दिया जाता है?

(A) 60 प्रतिशत

(B) 75 प्रतिशत

(C) 50 प्रतिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

55. छत्तीसगढ़ में किस खनिज की रॉयल्टी सबसे अधिक बढ़ी है?

(A) कोयला

(B) लौह अयस्क

(C) बाक्साइट

(D) इनमें से कोई नहीं

56. गुरूबाबा घासीदास एक समाज सुधारक किस सदी में थे?

(A) 17 वीं सदी

(B) 18 वीं सदी

(C) 19 वीं सदी

(D) इनमें से कोई नहीं

57. छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद किस स्त्रोत से सिंचित क्षेत्र में सबसे अधिक वृद्धि हुई है ?

(A) नहरों से

(B) नलकूपों से

(C) तालाबों से

(D) इनमें से कोई नहीं

58. 12 वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में छत्तीसगढ़ औद्योगिक वृद्धि दर की परफारमेंस क्या है ?

(A) निर्धारित लक्ष्य से अधिक

(B) निर्धारित लक्ष्य से कम

(C) निर्धारित लक्ष्य के बराबर 

(D) इनमें से कोई नहीं

59. इस राज्य का देहरौरी व्यंजन किस अनाज से बनाया जाता है ?

(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) मक्का

(D) उड़द दाल

60. बोये कुसियार त रहै हुसियार इस मुहावरे का अर्थ बतलाइये

(A) गन्ना बोने वाले को सावधान रहना चाहिए

(B) कुसियार बोने वाला होशियार होता है।

(C) गन्ना बोने से आय अधिक होती है।

(D) गन्ना बोने से खेत उपजाऊ होता है। 

61. यदि सक्षम अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत का विघटन कर दिया जाय तो क्या होगा?

(a) सक्षम अधिकारी एक समिति की नियुक्ति करेगा।

(b) समिति ग्राम पंचायत की शक्तियों का प्रयोग करेगी।

(c) नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा।

(d) सक्षम अधिकारी द्वारा समिति के अध्यक्ष का नामांकन किया जाएगा।

(e) समिति के सदस्य समिति के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

(A) (a) (b) (c) (d)

(B) (b) (c) (d) (c)

(C) (c) (d) (e) (a)

(D) (d) (e) (a) (6)

62. 1900 ई. के अंत तक निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने इस राज्य में कलकत्ता से नागपुर तक रेल लाईन का विस्तार किया?

(A) ग्रेट इंडियन पेनिन्सुलर रेलवे 

(B) ग्रेट ईस्टर्न रेलवे

(C) बंगाल नागपुर रेलवे

(D) ईस्टर्न कोस्टल रेलवे

63. वर्ष 2012-13 से 2016-17 की अवधि में स्थिर कीमतों पर छत्तीसगढ़ के राज्य सकल घरेलू उत्पाद विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिशत अंशदान के सम्बंध में कौन-सा अमिकथन सही है ?

(A) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों का प्रतिशत अंशदान बढ़ रहा है।

(B) उद्योग क्षेत्र का प्रतिशत अंशदान बढ़ रहा

(C) सेवा क्षेत्र का प्रतिशत अंशदान बढ़ रहा है।

(D) इनमें से कोई नहीं

64. भारत में छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्र का क्रम क्या है?

(A) प्रथम

(B) चतुर्थ

(C) तृतीय

(D) इनमें से कोई नहीं

65. इस राज्य के प्राचीन पाण्डुवंश के निम्नलिखित में से किस शासक ने कोसलाधिपति की उपाधि धारण की थी?

(A) उदय

(B) तीवरदेव 

(C) हर्षगुप्त

(D) महाशिवगुप्त

66. जनपद पंचायत की शिक्षा समिति के विषय में सही क्या है?

(a) सदस्य नामित किए जाते हैं।

(b) सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं।

(c) एक विधायक जो जनपद पंचायत का पदेन सदस्य है, समिति में अवश्य होना चाहिए।

(d) समिति में एक महिला सदस्य सहयोजित की जाती है।

(e) समिति में एक अजा या अजजा सदस्य सहयोजित किया जाता है।

(f) समिति में एक अपिव सदस्य सहयोजित किया जाता है।

(A) (a) (c) (0

(B) (6) (d) (0

(C) (b) (d) (e)

(D) (a) (c) (e)

67. इस राज्य के निम्नलिखित में किस नेता ने गांधीजी के पूर्व ही अछूत उद्धार का कार्य प्रारंभ किया था ?

(A) पं. माधवराव सप्रे

(B) पं. रविशंकर शुक्ल

(C) घनश्याम सिंह गुप्त 

(D) पं. सुंदरलाल शर्मा

68. जनपद पंचायत की स्थायी समितियों के विषय में सही क्या है?

(a) सामान्य प्रशासन समिति

(B) तीवरदेव

(b) शिक्षा समिति

(e) कृषि समिति

(d) लोक कल्याण समिति

(e) वित्त समिति

(0 सहकारिता और उद्योग समिति

(A) (a) (b) (c) (e) 

(B) (a) (c) (9(O

© (a) (b) (1) (e)

(D) (a) (b) (c) (0

69. छत्तीसगढ़ के आरक्षित वन का प्रतिशत क्या है

(A) 442 प्रतिशत

(B) 40.21 प्रतिशत

(C) 42.13 प्रातिशत

(D) इनमें से कोई नहीं

70. नडापल्ली गुफा किस जिले में स्थित है ?

(A) बीजापुर

(B) दंतेवाड़ा

(C) बस्तर

(D) नारायणपुर

71. डिजिटल पहल के लिए स्कोरिंग फ्रेमवर्क के अनुसार इस राज्य कौन-सा स्थान है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

72. मदकद्वीप छ.ग. के किस जिले में स्थित है ?

(A) मुंगेली

(B) बिलासपुर

(C) बेमेतरा

(D) बलौदा बाजार

73. खैर सुपारी बंगला पान डौका डौकी के बाइस कान इस पा का उत्तर हैं:

(A) महान व्यक्ति का महान पत्नी

(B) ग्यारह जोड़े पति-पत्नी

(C) बरगद का पेड़

(D) रावण और मंदोदरी

74. जिला पंचायत में सही क्या है ?

(a) सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य नामित किये जाते हैं।

(b) सामान्य प्रशासन समिति के सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं।

(c) शिक्षा समिति के सदस्य नामित किए जाते हैं।

(d) शिक्षा समिति के सदस्य निर्वाचित किए हैं।

(e) शिक्षा समिति में एक महिला सदस्य का होना आवश्यक है।

(F) सामान्य प्रशासन समिति में एक अपिव सदस्य का होना आवश्यक है।

(A) (a) (c) (1)

(B) (b) (c) (0

(C) (a) (d) (e)

(D) (b) (c) (e)

75. गंगा अपवाह तंत्र की प्रमुख नदियां हैं –

(A) सोन, बंजर, रिहन्द

(B) सोन, बंजर, तांडा

(C) सोन, रिहन्द, कन्हार

(D) सोन, कन्हार, तांडा

76. रायगढ़ के राजा चक्रधरसिंह इनमें से किस वाद्य को बजाते ।

(A) वायलीन

(B) तबला

(C) सितार

(D) वीणा

77. निम्नलिखित में से लोहे के उपकरण बनाने वाली इस राज्य की जनजाति कौन-सी है?

(A) कोल

(B) सहरिया

(C) अगरिया

(D) पारधी

78. छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति केकिसानों के विद्युत खपत की क्या सीमा ?

(A) 8000 इकाई

(B) 7500 इकाई

(C) 9000 इकाई

(D) इनमें से कोई नहीं

79. “कुम्की क्या है?

(A) एक वाहन का प्रकार

(B) सिंह का एक प्रकार

(C) हाथी का एक प्रकार

(D) उपरोक्त में कोई नही

80. टाईगर किड के रूप में विख्यात चॅदक किस जिले से संबधि

(A) दंतेवाड़ा

(B) नारायणपुर

(C) बस्तर

(D) बीजापुर

81. इस राज्य की आदिवासी संस्कृति में पैठु या दूकू है?

(A) पूजा करना

(B) खेल का प्रकार

(c) विवाह का प्रकार

(D) यात्रा करना

82. कमार जनजाति का निवास स्थान छत्तीसगढ़ के जिले में स्थित है?

(A) कवर्धा

(B) गरियाबंद

(C) कांकेर

(D) बस्तर

83. 1910 ई. के आदिवासी विद्रोह के समय इस राज्य स्थित बस्तर जागीर राज्य का दीवान निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) बैजनाथ पण्डा

(B) गोपीनाथ

(C) लाल कालेन्द्र सिंह

(D) बहादुर सिंह

84. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द प्रधान द्वारा एक एल.पी.जी. बाटलिंग प्लांट का शिलान्यास किस जिले में किया गया?

(A) रायगढ़

(B) कोरबा

(C) अम्बिकापुर (सरगुजा) 

(D) जगदलपुर (बस्तर)

85. निम्नलिखित में से किस मराठा सूबेदार के समय में यूरोपियन यात्री मि. ब्लट इस राज्य में आया था ?

(A) महीपत राव

(B) विट्ठल दिनकर

(C) केशव गोविंद

(D) बीकाजी गोपाल

86. जात्रापाट क्या है?

(A) धार्मिक गीत

(B) मातृगीत

(C) हल्बी साहित्य

(D) विवाह गीत

87. छत्तीसगढ़ उपन्यास हीरू की कहानी के लेखक है?

(A) प्यारेलाल गुप्त

(B) पं. सुन्दरलाल शर्मा

(C) बंशीधर पाण्डेय

(D) पं. माधवराव सप्रे

88. इस राज्य का नाटक चंदैनी गोंदा के संस्थापक थे?

(A) दाऊ मंदरा सिंह

(B) दाऊ रामचन्द्र देशमुख

(C) हबीब तनवीर

(D) शकर शेष

89. सरपंच अपने पद से कैसे प्रत्यावर्तित किया जा सकता है?

(A) प्रत्यावर्तन की कोई प्रक्रिया तब तक नहीं की जाएगी जब तक कि ग्राम सभा सदस्यों द्वारा सूचना पर हस्ताक्षर न कर दिया जाय और उसे विहित अधिकारी को प्रस्तुत कर दिया जाय।

(b) प्रत्यावर्तन की कोई प्रक्रिया तब तक नहीं की जायगी जब तक ग्राम पंचायत 1/3 सदस्यों द्वारा सूचना पर हस्ताक्षर न कर दिया जाय।

(e) उसने अपने कार्यकाल का आधे से अधिक समय पूरा कर लिया हो।

(d) उस तिथि से जिसमें उसने आम निर्वाचन से निर्वाचित होकर पद धारण किए हुए 25 वर्ष पूरा कर लिया हो।

(e) उप चुनाव में निर्वाचित सरपंच अपने कार्य का 1/3 भाग पूरा न कर पाया हो।

(F) उप चुनाव में निर्वाचित सरपंच अपने कार्यकाल का आधा भाग पूरा न कर पाया हो।

(D) (a) (d) (F)

90. वर्ष 2016 में सुगमता से व्यवसाय करने में छत्तीसगढ़ का भारत में क्या क्रम है 

(A) तृतीय

(B) चतुर्थ

(C) पंचम 

(D) इनमें से कोई नहीं

91. छत्तीसगढ़ विधान सभा में छत्तीसगढ़ कुंभ मेला विधेयक कब पारित किया गया?

(A) 2002

(B) 2004

(C) 2006

(D) 2008

92. छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा किस तिथि से एल.ई. डी. लैम्प वितरण योजना प्रारम्भ की गयी है ?

(A) 1 अप्रैल 2016

(B) 13 मार्च 2016

(C) 13 मार्च 2017

(D) इनमें से कोई नहीं

93. सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा किस राज्य को विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए सबसे अच्छे राज्य का पुरस्कार दिया गया?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) इनमें से कोई नहीं

94. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सरगुजा जशपुर क्षेत्र में निवास नहीं करती है?

(A) पण्डो

(B) उरांव

(C) भुंजिया

(D) नगेशिया

95. बस्तर का गोंचा पर्व क्या है ?

(A) भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

(B) मावली देवी की पूजा

(C) बस्तर राज्य का महोत्सव

(D) बस्तर की मड़ाई

96. इस राज्य में पोला उत्सव किस माह में मनाया जाता है?

(A) भादो

(B) कार्तिक

(C) अगहन

(D) पौष

97. एक गोड़ में सौ थी धुंघरू इस पहेली का अर्थ बतलाइये

(A) करेला

(B) मंजीरा

(C) मूंगफली

(D) पैर का गहना

98. उप सरपंच अपने पद से किस प्रकार हटाया जा सकता है?

(a) पदच्युति प्रस्ताव द्वारा

(b) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा

(c) कुल संख्या के 2/3 बहुमत द्वारा

(d) उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के 3/4 बहुमत द्वारा

(e) कुल संख्या के आधे से अधिक द्वारा

F) उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत द्वारा

(A) (a) (c) (d)

(B) (b) (c) (

(C) (b) (c) (d)

(D) (a) (c) (0

99. छत्तीसगढ़ में निम्न में से कौन प्रमुख खनिज नहीं है ?

(A) डोलोमाइट

(B) टिन

(C) फायरक्ले

(D) इनमें से कोई नहीं

100. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान इस राज्य में निम्नलिखित में से किस जंगल सत्याग्रह में दयावती नामक एक महिला ने पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारा ?

(A) गहासिल्ली जंगल सत्याग्रह 

(B) रूद्री जंगल सत्याग्रह

(C) तमोरा जंगल सत्याग्रह 

(D) उपरोड़ा जंगल सत्याग्रह

Computer GK 2022 MCQ GK click here

CG khadya nirikshak question paper Question Paper 2022 PDF Download CLICK HERE

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान 2022 : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2018 Question Paper PDF”

Leave a Comment