गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जनरल नॉलेज | Gaurela Pendra Marwahi GK Question

छत्तीसगढ़ : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं. ( CG GPM जिला दर्शन 2022)

Gaurela Pendra Marwahi District Gk One Liner Question Answer In Hindi

CG Gaurela Pendra MarwahiDistrict Gk MCQ Question Answer In Hindi

|| Gaurela Pendra Marwahi District Gk One Liner Question Answer In Hindi || Gaurela Pendra Marwahi District History Question Answer || Gaurela Pendra Marwahi District Geography Question Answer|| Gaurela Pendra Marwahi District History Question Answer||Gaurela Pendra Marwahi District Economy Question Answer|| Gaurela Pendra Marwahi Distt MCQ ||

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ :गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण है. हम गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का परिचय एवं इतिहास

मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की घोषणा

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 10 फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ के 28 वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया।

जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है, और इसे जिला बनाने राजपत्र में प्रकाशन 3 जुलाई 1998 में ही हो गया था। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 10 फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ के 28 वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया। CM मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा

कबीर चबूतरा पर्यटन स्थल कहा है 

ANS: गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

झोझा जलप्रपात कोंन से जिला में स्थित है 

ANS : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही GK

  • 28वां जिला गठन के पश्चात बिलासपुर संभाग, बस्तर संभाग के बाद सर्वाधिक जिले वाला दुसरा संभाग बिलासपुर संभाग होगा। जिसमे कुल 06 जिले होगें।
  • नये जिला के घोषणा/निर्माण के पहले बिलासपुर के अंतर्गत 08 तहसील थे। बिलासपुर, बिल्हा, मस्तुरी, तखतपुर, कोटा, गौरेला, पेण्डा, एवं मरवाही मौजूद है।
  • 28वां जिला गठन के पश्चात इसमें से 03 तहसील गौरेला, पेण्डा, मरवारी को अलग कर नया जिले बनाया गया। अलग होने के बाद बिलासपुर जिला में 05 तहसील (बिल्हा, मस्तुरी, तखतपुर, बिलासपुर, कोटा) बचेंगे।

 जिले में पटवारी हल्को की सं या-86

  • 1. तहसील पेन्ड्रारोड-31
  • 2.तहसील पेन्ड्रा-21
  • 3. तहसील मरवाही-34

जिले में कुल गांवों की सं या- 225

  •    1. तहसील पेन्ड्रारोड में 87
  •    2. तहसील पेन्ड्रा में 52
  •    3. तहसील मरवाही में 86

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का सामान्य परिचय

जिला गठन10 फरवरी 2020
जिला मुख्यालयगौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही
संभाग बिलासपुर
मातृ जिलाबिलासपुर
सीमावर्ती जिले (4)1. बिलासपुर, 2. मुंगेली, 3. कोरबा, 4. कोरिया
सीमावर्ती राज्य (1)1. मध्यप्रदेश
तहसील (3)1. गौरेला, 2. पेण्ड्रा, 3. मरवाही
विकासखण्ड (3)1. गौरेला, 2. पेण्ड्रा, 3. मरवाही
नगर पंचायत (2)1. गौरेला, 2. पेण्ड्रा
विधानसभा क्षेत्र (1)1. मरवाही (ST)
औद्योगिक क्षेत्र अंजनी
पिनकोड495118
आधिकारिक वेबसाइटgaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in

 प्रक्षेत्र –

  • पशु प्रजनन प्रक्षेत्र – पेण्ड्रा
  • बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र – पकरिया

महोत्सव –

  • यहां प्रतिवर्ष जिला स्थापना के अवसर पर अरपा महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में विशेष

  • धनपुर – पत्थर पर उत्कीर्ण जैन – मूर्तिकला
  • माधव राव सप्रे – द्वारा प्रथम मासिक पत्रिका, छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन पेण्ड्रा रोड गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही जिले से किया गया। (सहयोगी – रामराव चिंचोलकर)
  • मरवाही क्षेत्र के वनों में सफेद भालू पाये जाने की जानकारी मिली है।
  • इस क्षेत्र में बैगा और अगरिया जनजाति निवास करती है।
  • इस क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी पलमागढ़ चोटी (1080 मी) है।
  • अरपा नदी का उद्गम खोंडरी – खोंगसरा की पहाड़ी से होती है।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में पर्यटन स्थल

कबीर चबूतरा- अमरकंटक जाने वाले रास्ते पर मौजूद है। यहाँ महान संत कबीर और गुरु नानक की मुलाकात हुई थी। उनके बीच यहां गहरी मंत्रणा भी हुई थी। यही कारण है कि जगह धार्मिक पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

जलेश्वर धाम- पेंड्रा-अमरकंटक रास्ते में जलेश्वर धाम स्थित

है। यहां का प्राचीन शिव मंदिर आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहता है। सावन में यहां बड़ी संख्या में शिव भक्त पैदल ही जल चढ़ाने यहां जाते हैं। यहां एक प्राकृतिक कुंड भी आकर्षण का केंद्र है।

लक्ष्मणधारा- केंवची के पास मौजूद लक्ष्मणधारा आकर्षण का केंद्र रहता है। यहां सालभर पानी रहता है।

झोझा जलप्रपात- गौरेला ब्लॉक के अंतिम छोर में  स्थित झोझा जलप्रपात इस क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहता है। यहां दिसंबर,जनवरी तक तक सौ फीट से अधिक ऊंचाई से झरने के रूप में पानी गिरता है। झोझा जलप्रपात, पेंड्रा से 35 बस्तिबगरा मुख्य मार्ग पर झोझा ग्राम में स्थित है। इस जलप्रपात तक जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है। यहां पहुचने के लिए करीब 1 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही चलना पड़ता है।

धनपुरी- पेंड्रा-सिवनी मार्ग में मौजूद इस जगह में प्राचीन कलाकृति लोगों के आकर्षण का केंद्र है। मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडव इस जगह में रुके थे। यहां कई प्रागैतिहासिक कलाकृतियां भी मौजूद हैं।

रजमेरगढ़- अमरकंटक की पहाड़ियों के ऊपर बेहद मनोरम जगह है।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में पर्यटन स्थल:

  • राज महल गढ़ी पेण्ड्रा
  • सोनकुण्ड पेण्ड्रा
  • इंदिरा उद्यान पेण्ड्रा
  • ज्वालेश्वर धाम गौरेला
  • झोझा जल प्रपात बस्तीबगरा गौरेला
  • राजमेरगढ़ गौरेला
  • दुर्गा धारा जल प्रपात पकरिया रोड गौरेला
  • लक्ष्मण धारा गौरेला
  • कारीआम गौरेला
  • श्री आदिशक्ति मां दुर्गा देवी “शक्तिपीठ” धनपुर
  • नेचर कैम्प गगनई जलाशय मरवाही
  • शिवघाट मनौरा मरवाही (पिकनिक स्पाट)
  • समुदलई पर्यटन स्थल मरवाही
  • लखनघाट पर्यटन स्थल मरवाही

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में जिला दर्शन GK यदि आपको पसंद आया तो नीचे कमेंट करे और शेयर करे

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

Computer GK 2022 MCQ GK click here

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment