head CG Vyapam ADEO Model Paper 2023 PDF Download
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CG Vyapam ADEO Model Paper 2023 PDF Download

CG ADEO Previous Years Question Paper Download

छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी मॉडल पेपर 2023 || Chhattisgarh ADEO Question Paper

CG Vyapam ADEO Model Question Paper 2023

ADEO परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

CG ADEO Syllabus 2023 PDF CLICK HERE

छत्तीसगढ़ ADEO माडल पेपर

CG ADEO मॉडल पेपर 2023 in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी की बम्फर भर्ती करने वाला है | हजारो विद्यार्थी आवेदन करंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको CG ADEO मॉडल पेपर और GK नोट्स की जानकारी दी गयी है | CG ADEO Sample Paper 2023 से आप यह जान सकते है कि सीजी व्यापम एडीओ प्रश्न पत्र का पेपर कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | इस पोस्ट में आपको CG Assistant Development Extension Officer Exam Model Paper 2023 की जानकारी दी गयी है | आप पढ़े तथा CG ADEO Question Paper के बारें में जाने |

CG ADEO Question Paper pdf link
CG ADEO Question Paper 2012download
CG ADEO Question Paper 2017download

ग्रामीण विकास से संबंधित परीक्षाओं में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE

CG ADEO Free GK Notes PDF Click Here

CG GK NOTES फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे whatsapp ग्रुप CLICK HERE

छत्तीसगढ़ ADEO GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE

CG ADEO Model Question Paper

छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती मॉडल पेपर

CG ADEO Syllabus 2023 PDF CLICK HERE

CG ADEO OLD Question Paper

छत्तीसगढ़ में ADEO परीक्षा 2012 + 2017 में हुआ था

छत्तीसगढ़ ADEO Question Paper 2012  Click Here

छत्तीसगढ़ ADEO Question Paper 2017 भर्ती Click Here

CG ADEO Model Paper

छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती 2023 मॉडल पेपर

CG ADEO Most imp Question Papers in Hindi

निर्देश :- मैने खास ADEO EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु

ये सभी प्रश्न important है क्योकि इसे बनाने वाले छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी ऑफिसर है

मेरा व्हाट्सएप ग्रुप लेटस्ट अपडेट के लिए ग्रुप ज्वाइन करे CLICK HERE

ग्रामीण विकास मॉडल पेपर PART 1 CLICK HERE

आजीविका संबंधित योजनाओं मॉडल पेपर PART 2 CLICK HERE

पंचायती राज मॉडल पेपर PART 3 CLICK HERE

CG ADEO Most Important Question Answer in Hindi

प्रश्न (1) राज्य में सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना की शुरूआत कबसे हुई है? 

(A) 02 अक्टूबर 2019

(B) 15 अगस्त 2019 

(C) 02 अक्टूबर 2020 

(D) 15 अगस्त 2020 

उत्तर –  (A) 02 अक्टूबर 2019

प्रश्न (2) प्रदेश में अनुसूचित एवं माडा क्षेत्र में किस प्रकार के परिवारों को प्रति परिवार 2 किलोचना प्रति माह दिया जाता है? 

(A) अंत्योदय परिवार परिवार 

(B) प्राथमिकता 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर –  (C) A & B

प्रश्न (3) राज्य में गोधन न्याय योजना से निम्नलिखित में से कौन लाभान्वित हो रहे है? 

 (A) कृषक परिवार 

(B) गौपालक

(C) महिलाएं 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर –  (D) उपरोक्त सभी 

प्रश्न (4) डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थसहायता योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष कितनी राशि तक नगद -रहित उपचार की सुविधा प्राप्त है? 

(A) 2 लाख 

(B) 3 लाख 

(C) 5 लाख 

(D) 7 लाख 

उत्तर –  (C) 5 लाख प्रश्न 

(5) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत कितनी राशि प्रतिमाह पेंशन के रुप में दी जाती है? (A)200 

(B)300 

(C)250

(D)350 

उत्तर –  (D)350 

प्रश्न (6) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत निम्न में से कौन पात्रता की श्रेणी में शामिल है? 

(A) 6 से 17 वर्ष आयुवर्ग के नि:शक्त बच्चे 

(B)18 वर्ष या अधिक आयु के सामान्य निःशक्त व्यक्ति 

(C) बौने व्यक्ति 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर –  (D) उपरोक्त सभी प्रश्न 

(7) सुखद सहारा योजना अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन शामिल है? 

(B) परित्यक्त 

(A) विधवा महिलाएं महिलाएं 

(D) इनमें से कोई 

(C)A और B दोनों नहीं 

उत्तर –  (C)A और B दोनों 

प्रश्न (8) मुख्यमंत्री पेंशन योजना अंतर्गत कौन पात्रता की श्रेणी में शामिल है? 

(A) 60 वर्ष या अधिक आयुके वृद्ध 

(B)18 वर्ष या उससे अधिक आयु की विधवा/परित्यक्त महिलाएं 

(C)A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर –  (C)A और B दोनों 

प्रश्न (9) मुख्यमंत्री पेंशन योजना अंतर्गत कितनी राशि प्रतिमाह सहायता के रुप में दी जाती है? 

(A) 200 

(B) 250 

(C) 300 

(D) 350 

उत्तर –  (D) 350 

प्रश्न (10) राज्य में इंदिरा गांधीराष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना कब से संचालित की जा रही है? 

(A) 1990 

(B) 1995 

(C) 2000 

(D) 2005 

उत्तर –  (B)1995 

1. भारत में कितने प्रतिशत खेती 1 हेक्टेयर से छोटी होती हैं?

(b) 87%

(a) 36%

(c) 65%

(d) 86%

2. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किस आधुनिक भारत के मंदिर की उपमा प्रदान की?

(a) लौह इस्पात उत्पादन इकाई को 

(b) विशालकाय नदी घाटी परियोजना को

(c) प्राचीन काल के मंदिरों की आधुनिक रूपों को

(d) देश के महापुरुषों की समाधि को 

3. कितनी सिंचाई कमान क्षेत्र वाली परियोजना को बेहतर सिंचाई परियोजना के रूप में वर्गीकृत किया  जाता है?

(a) 200000 हेक्टेयर से अधिक

(b) 5000 हेक्टेयर से अधिक

(c) 10000 हेक्टेयर से अधिक

(d) 20000 हेक्टेयर से अधिक

4. दक्षिण पश्चिम मानसून किस राज्य में सर्वप्रथम प्रवेश करता है?

(a) तमिलनाडु

(b) महाराष्ट्र

(c) गोवा

(d) केरल

5. भारत की कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?

(a) एक चौथाई

(b) एक तिहाई

© आधा

(d) सपूर्ण

6. भारत में हरित क्रांति किस क्षेत्र में सर्वाधिक सफल रही है?

(a) गेहूं और आलू

(b) गेंहू और चावल

(c) हमार गेहूं और ज्वार 

(d) जैगुआर कपास

7. भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पूर्णता: वर्षा पर निर्भर रहता है?

(a) 50%

(b) 55%

(c) 60%

(d) 70%

8. भारत में सिंचाई का सर्वप्रथम स्त्रोत क्या है?

(a) नहरे नहर

(b) तालाब

(c) कुआ और नलकूप 

(d) अन्य सभी

9. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा?

(a) गेहूं

(b) धान

(C) मक्का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. भारत में इनमें से कौन सी फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है तथा अप्रैल में काटी जाती है

(a) मक्का

(b) गेहूं

(C) चावल

(d) कॉफी

11. भारत में प्राकृतिक रबड़ का प्रमुख उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है?

(a) आंध्र प्रदेश में

(c) कर्नाटक में

(b) केरल में

(d) गुजरात में

12. भारत में तबाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य है? 

(a) तमिल नाडु

(b) पश्चिम बंगाल

(c) आंध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

13. भारत में खेती का क्षेत्रफल कितना है?

(a) 249411 वर्ग किलोमीटर

(b) 240928 वर्ग किलोमीटर

(c) 294413 वर्ग किलोमीटर

(d) 325425 वर्ग किलोमीटर

14 बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए सर्वाधिक उपयुक्त फसल चक्र है?

(a) अरहर – ज्वार

(b) मक्का- आलू

(C) सुभान -मसूर

(d) गेहूं ज्वार

15. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का भारत में कौनसा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) नौंवा

(d) दसवा

16. छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग को कौ-सा जिला नहीं छूता है –

(a) शहडोल

(b) अनुपपुर

(c) सिहोर

(d) इनमें से कोई नहीं

17. छत्तीसगढ़ किस प्राचीनतम भूभाग का हिस्सा है?

(a) आर्कियन

(b) कड़प्पा

(c) गोंडवाना

(d) इनमें से कोई नहीं 

18. छत्तीसगढ़ में भावर की तंग पट्टी कहां पाई जाती है?

(a) मैदानी क्षेत्र में

(b) कंक्रीट क्षेत्र में

(c) गंगा यमुना के क्षेत्र में

(d) इनमें से कोई नहीं

19. छत्तीसगढ़ में भावर की भौगोलिक क्षेत्र में सम्मिलित नहीं है?

(a) तराई क्षेत्र

(b) नीलगिरी पहाड़ियां

(c) गंगा यमुना का मैदान

(d) इनमें से कोई नहीं

20. छत्तीसगढ़ का पूर्व से पश्चिम विस्तार कितना है?

(a) 550 किलोमीटर

(b) 680 किलोमीटर

(c) 435 किलोमीटर

(d) 700 किलोमीटर

21. वर्तमान में छ.ग. की सबसे उंची चोटी किसे कहा गया है?

(a) गौरलाटा

(b) नंदीराज

(C) बैलाडिला

(d) इनमें से कोई नहीं

22. छत्तीसगढ़ में के दक्षिण में स्थित पठारी भाग्य: सर्वाधिक ऊंची चोटी कौन सी है?

(a) बदरगढ़

(B) नंदीराज

(C) वकील खान बघेलखंड

(d) इनमें से कोई नहीं

23. छत्तीसगढ़ की जलवायु निम्नलिखित में से किस प्रकार की है?

(a) शीतोष्ण कटिबंधीय

(b) समशीतोष्ण

(c) उष्णकटिबंधीय मानसूनी

(d) गर्म शुष्क मानसूनी

24. निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा असम के कुछ क्षेत्रोंको मिलाकर मेघालय राज्य बनाने का प्रावधान किया गया?

(a) अठारहवाँ संशोधन अधिनियम, 1966

(b) इक्कीसवाँ संशोधन अधिनियम, 1967

(C) बाइसवाँ संशोधन अधिनियम, 1969

(d) चौबीसाँ संशोधन अधिनियम, 1971

25. निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश में। प्रशासन के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त नहीं किए जाते हैं?

(a) लक्षद्वीप

(b) पुडुचेरी

(c) दादरा एवं नागर हवेली

(d) चंडीगढ़

26. निम्न आई.ए.एस. अधिकारियों में से कौन भारत का “प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी होता है?

(a) कैबिनेट सचिव

(b) मुख्य सचिव

(d) संसदीय सचिव

(C) प्रमुख सचिव

27. सामान्य परिस्थितियों “प्रशासनिक अधिकार में एक नगर निगम में | मुख्यतः किसके पास होता हैं?

(a) महापौर

(B) नगर आयुक्त

(c) (अ) और (ब) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

28. मध्यप्रदेश की किस दिशा की ओर यह राज्य स्थित है –

(a) उत्तर-पूर्व

(B) दक्षिण-पूर्व

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण पश्चिम

29. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज इस राज्य में उपलब्ध नहीं है –

(D) लौह-अयस्क

(a) कोयला

(C) बॉक्साइड

(d) मैंगनीज

30. निम्नलिखित में से कौन-सा जलप्रपात इस राज्य में ‘सबसे ऊँचा हैं –

(a) तीरथगढ़

(b) चित्रकोट

(c) रानीदाह

(d) अमृतधारा

31. निम्नलिखित में से कौन-सा औद्योगिक विकास केन्द्र इस राज्य में सबसे अधिक विस्तृत है?

(a) उरला

(b) सिलतरा

(C) सिरगिट्टी

(d) बोरई

32. इस राज्य में स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय इनमें से किनके नाम पर है?

(a) कुशाभाऊ ठाकरे

(b) हिदायतुल्ला

(c) डॉ. सी.वी. रमन

(d) स्वामी विवेकानंद

33. निम्नलिखित में से कौन इस राज्य में प्रशासन का प्रमुख होता है?

(a) राज्यपाल

(b) विधानसभा अध्यक्ष

(C) मुख्य सचिव

(d) मुख्यमंत्री

34. निम्नलिखित में से कौनसा / से इस राज्य की संस्कृति का / के आधर है / है?

(a) जनजातीय जीवन-शैली

(b) कृषक परम्पराएं

(c) विभिन्न धर्मो का संगम

(d) उपर्युक्त सभी

35. प्राचीनकाल में इस राज्य में शासन करने वाले निम्नलिखित में से किस वंश के राजाओं ने ‘त्रिकलिंगाधिपित’ की उपाधि धारण की

(a) नल वश

(b) शरभपुरीय वंश

(c) सोम वंश

(d) पांडु वंश

36. इस राज्य का मराठा “सूबेदार इनमें से कौन था, जिसके शासनकाल में यूरोपीय यात्री कोलब्रुक आया था?

(a) केशव गोविंद

(b) बिकाजी गोपाल

(C) विठ्ठल दिनकर

(d) महिपत राव

37. इस राज्य में असहयोग आंदोलन के दौरान इसमें से कर्मवीर पत्रिका के संपादक गिरफ्तार हुए?

(a) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी

(b) माखनलाल चतुर्वेदी

(c) हजारीप्रसाद द्विवेद्वी

(d) मुकुटधर पाण्डेय

38. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान पर जिला कचहरी में आग लगाने का प्रयास किया गया?

(a) रायपुर

(b) बिलासपुर

(c) धमतरी

(d) दुर्ग

39. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में प्रसिद्ध पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थल सिरपुर स्थित है?

(a) रायपुर

(b) बिलासपुर

(C) महासमुंद

(d) धमतरी

40. छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर प्रत्येक वर्ष संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसे “चक्रधर समारोह” कहते हैं?

(a) रायगढ़

(b) खैरागढ़

(C) सारंगढ़

(d) डोंगरगढ़

41. इनमें से कौन इस राज्य की शीर्षस्थ महिला लोक गायिका है? 

(a) फिदाबाई मरकाम

(b) माण्डवी सिंह

(c) ममता चन्द्राकर

(d) आरती जैन

42. इस राज्य के जनजातीय लोगों द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य किया जाता है, जो कृषि परम्परा पर आधारित है?

(a) करमा

(b) ककसार

(c) सुआ

(d) राउत

43. भारतीय संविधान की अनुसूची की धारा 20 में इस राज्य की कितनी जनजातियाँ सूचीबद्ध हैं?

(a) 24.

(b) 30

(c) 36

(d) 42

44. राज्य की में से मारिया, मुरिया एवं दोरला निम्नलिखित उप-जनजातियाँ है ? किस जनजाति की

(a) बैगा

(b) कमार

(C) गोंड

(d) कवर

45. इसमें से किसने इस राज्य की जनजातियों की संस्था घोटुल का अध्ययन किया?

(a) श्यामाचरण दुबे

(b) वेरियर एल्विन

(C) फ्यूरर हेमनडॉर्फ

(d) हीरालाल शुक्ल

46. निम्नलिखित में से किस तिथि से भारत में वस्तु एवं सेवा कर प्रारंभ हो गया है?

(a) 1 अप्रैल 2017

(b) 1 जून 2017

(c) 1 जुलाई 2017

(d) 1 सितम्बर 2017

47. इनमें से भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है?

(a) अचल कुमार ज्योति 

(b) नसीम जैदी

(c) विनोद कुमार राय

(d) उर्जित पटेल

48. जर्मनी के निम्नलिखित में से किस शहर में जुलाई 2017 में जी. शिखर सम्मेलन हुआ ?

(a) बर्लिन

(b) म्यूनिख

(c) फ्रँकफट

(d) हैम्बर्ग

49. इनमें से कौन 2017 की विम्बलडन टेनिस महिला चैम्पियन है?

(a) वीनस विलियम्स 

(b) गार्बीन मुगुरूजा

(c) मेग्देलेना रिवारीकोवा 

(d) जोहाना कोट

50. निम्नलिखित में से कौन-सी उत्तर कोरिया की राजधानी है?

(a) सियोल

(b) प्योंगयांग

(c) लुआग प्रबांग

(d) नोम पेन्ह 

51. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पूर्व श्री रामनाथ कोविंद निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्यपाल थे?

(a) उत्तराखण्ड

(b) झारखण्ड

(c) त्रिपुरा

(d) बिहार

52. के अनुच्छेद 324 द्वारा भारतीय संविधान निम्नलिखित में से किस स्वतंत्र संस्था के गठन का प्रावधान किया गया है?

(a) निर्वाचन आयोग

(b) लोकसेवा आयोग

(c) राज्य पुनर्गठन आयोग

(d) सूचना आयोग

53. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत

(a) केवल वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त किए कृषकों को पात्रता है।

(b) केवल वित्तीय संस्थाओं से ऋण नहीं प्राप्त किए कृषकों को पात्रता है।

(c) उपर्युक्त दोनों वर्गों के कृषक पात्र हैं

(d) उपर्युक्त दोनों वर्गों के कृषक अपात्र हैं 

56. एन.आर.एल.एम. के तहत समूह-आधरित संस्थाओं (जैसे स्व-सहायता समूहद्ध को क्या वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?

(a) परिकामी निधि

(b) जोखिम न्यूनीकरण कोष

(c) सामुदायिक निवेश सहायक कोष

(d) उपर्युक्त सभी

57. निम्नलिखित में से कौन-सी एन.आर.एल.एम. के अंतर्गत प्रमोचित एक विशेष योजना है?

(a) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर. के. वी. वाई)

(b) जननी सुरक्षा योजना (जे.एस.वाई)

(c) महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (एम. के.एस.पी.)

(d) प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी.एम. जे. डी. वाई) 

58. मंत्रालय जो ग्रामीण उद्योगों द्वारा आजीविका उपलब्ध कराता है, संबंधित है।

(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय से

(b) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय से

(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से

(d) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय से

59. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम (एन.आर. ई.जी.ए.) किस वर्ष लागू किया गया था?

(a) 2000

(b) 2005

(c) 2010

(d) 2015

60. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण उद्योग के अंतर्गत नहीं आता है?

(a) नारियलजटा-आधरित उद्योग

(b) पटसन-आधरित उद्योग

(c) मधुमक्खी पालन

(d) कृषि 

61. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) का गठन किस वर्ष में पारित संसद के एक अधिनियम के तहत किया गया था?

(a) वर्ष 1956

(b) वर्ष 1966

(C)

1976

(d) वर्ष 1986

62. सामान्यतः स्व-सहायता समूह के सदस्यों की संख्या होती है?

(a) 10-20

(b) 20-50

(C) 50-100

(d) 100-200

63. क्रियाशील स्व-सहायता समूहों का मूल्यांकन निम्नलिखित में से किस दस्तावेज से किया जाता है?

(A) बैठक पंजी

(b) स्व-सहायता समूह का कैश बुक /

© रोकड़ पंजी बैंक का पासबुक

(d) उपर्युक्त सभी

64. NRLM के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों सामुदायिक निवेश निधि प्रदान करने से पहले उन्हें निम्न में से क्या तैयार कर लेना चाहिए?

(a) फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन अर्थात कृषक उत्पादनकर्ता संगठन

(b) माइक्रोप्लान या माइक्रोक्रेडिट प्लान

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

65. स्व-सहायता समूहों के बैंक लिंकेज संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) स्व-सहायता समूहों को बैंक उनके बचत के लगभग 11 से 1:4 तक ऋण प्रदाय करसकता है।

(b) बैंक स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर वसूली की अवधि उसे 7 वर्षों हेत तय कर सकता है।

(c) बैंक स्व-सहायतासमूह का खाता कुछ इस प्रकार खोलता है जिससे कोई भी सदस्य राशि सीधे समूह के खाते से निकासी कर सकता है।

(d) बैंक स्व-सहायता समूह के लिए प्रत्येक सप्ताह या प्रत्येक माह की दर से ऋण वसूली निर्धारित कर सकता है।

66. स्व-सहायता समूहों को बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु कुछ मापदण्ड तय है। निम्न में से कौन-सा मापदण्ड गलत है?

(a) स्व-सहायता समूह कम-से-कम 3 साल से सक्रिय हो ।

(b) स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक तरीके सेहोना चाहिए।

(c) स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए।

(d) स्व-सहायता समूह के सदस्यों की पृष्ठभूमि एवं हित के समान होने चाहिए। से संबंधित 

67. निम्नलिखित में से सहकारी बैंक कौन-सा गलत है।

(a) वाणिज्यिक बँक संयुक्त स्टॉक बैक है, जबकि सहकारी बैंक सहकारी संगठन है।

(b)बैंकिंग नियमन अधिनियम द्वारा शासित को किया जाता है। जबकि सहकारी बैंक सहकारी सोसाइटी अधिनियम से शाति है।

(c) सहकारी बैंक एकमात्र भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित है।

(d) वाणिज्यिक बैंकों की तुलना में विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं की पेशकश में सहकारी बैंको का कम दायरा है।

68. सहकारी बैंको को निम्न में से किस वर्ष विभाजित किया जा सकता है?

(a) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

(b) निजी क्षेत्र के बैंक

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69. छोटेॠण प्राप्त करने हेतु कृषकों द्वारा किस बैंक को अधिक पंसद किया जाता है?

(a) सहकारी बैंक

(b) वाणिज्यिक बैंक

(d) निजी बैंक

(c) रिजर्व बैंक

70. सहकारी बैंकिंग प्रणाली में खाताधारक या ऋण प्राप्त करने वाला व्यक्ति बैंक का –

(a) शेयरधारक होता है 

(b) हितधारक होता है।

(C) कॉपीराइटधारक होता है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. ऑनलाइन वेब पोर्ट, जो कि कृषि मंडियों को  जोड़ता है ताकि किसानों को विभिन्न मंडियों पर प्रचलित दरों के बारे में पता चल सके, हैं

(a) BHIM

(b) BHUVAN

(C) E-NAM

(d) IRCTC

72. भारत में ग्रामीण बाजार सृहत करने की चुनौतियों के संबंध में निम्न में से कौन-सा सही है?

(a) ग्रामीण बाजारों से एवं बाजारों तक परिवहन 

(b) ग्रामीण क्षेत्रों में भंडारण व्यवस्था

(c) अप्रभावी वितरण चैनल

(d) उपर्युक्त सभी

73. निम्नलिखित मेंदो में से ग्रामीण बाजार में बड़ी उपभोक्ता संख्या किस मद में हैं?

(a) इलेक्ट्रॉनिक सामान

(b) भारी इलेक्ट्रिकल समान

(c) जल्दी वाली उपभोक्त सामग्री (एफ.एम.

(d) वाहन

74.निम्नलिखित सार्वजनिक / निजी कंपनियों में से किसने भारतीय ग्रामीण बाजार में अधिकतम प्रवेश किया है?

(a) ITC Ltd.

(b) BHEL

(c) ONGC

(d) SECL

75. निम्नलिखित में से किस दुग्ध उत्पादन में वजन के अनुपात में अधिक वसा रहता है?

(a) मक्खन

(b) घी

(C) पनीर

(d) दही

76. निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध उत्पाद सामान्य तापमान से अधिक समय तक संग्रहित किया जा सकता है?

(a) पनी

(b) खोवा

(c) मलाई 

(d) घी

77. निम्नलिखित में से किस पशु के दुग्ध में सबसे ज्यादा वसा पाया जाता है?

(a) गाय

(b) भैंस

(C) बकरी

(d) भेड़

78. छत्तीसगढ़ राज्य में मवेशियों को सामान्यतः क्या खिलाया जाता है?

(a) गेहूँ-भूसा

(b) मक्का

(C) मूंगफली खली

(d) धान भूसा

79. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी क्रांन्ति मत्स्य पालन से संबंधित है?

(a) हरित क्रांति

(b) नील क्रांति

(c) श्वेत क्रांति

(d) लाल क्रांति

80. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित की गई है?

(a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

(b) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

© दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना

(d) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना

81. भारत में हरित क्रांति एवं श्वेत क्रांति से इनमें से किन विशिष्ट व्यक्तियों का संबंध था?

(a) वर्गीज कुरियन, हरित क्रांति एवं एम. एस. स्वामीनाथन, श्वेत क्रांति

(b) एम. एस. स्वामीनाथन, हरित क्रांति एवं वर्गीज़ | कुरियन, श्वेत क्रांति

© मोंटेक सिंह अहलुवालिया, हरित क्रांति एवं सैम पित्रोदा, श्वेत क्रांति

(d) सैम पित्रोदा, हरित क्रांति एवं मोंटेक सिंह अहलुवालिया, श्वेत क्रांति

82. मिश्रित खेती से तात्पर्य है कि किसान –

(a) एक ही भूमि में फसल की खेती करते हैं तथा पशुओं का पालन करते हैं।

(b) एक ही भूमि में दो या दो से अधिक फसल की खेती करते हैं

(c) एक ही भूमि में दो फसल की खेती करते है। जिसमें एक कतार एक फसल की तथा दूसरी कतार दूसरी फसल की होती है।

(d) एक ही भूमि में खरीफ की फसल तथा रबी की फसल तथा रबी की फसल दोनों तैयार | करते हैं।

83. स्पेनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ?

(a) 1967

(b) 1964

(C) 1773

(d) 1775

84. टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना की गई।

(a) 1854

(b) 1907 ई.

(C) 1915

(d) 1923 ई.

85. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया था?

(a) क्रॉम्पटन

(c) हफ्री डेवी

(b) जेम्स हारग्रीव्स

(d) जॉन के

86. औद्योगिक क्रांति का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया?

(b) रॉबर्ट ओवन ने

(a) लुई ब्लॉ ने

(c) मार्क्स ने

(d) जेम्स बाट ने

87. बुर्जुवा वर्ग कहते हैं

(a) श्रमिक वर्ग को

(b) पूँजीपति वर्ग को

(C) मध्यम वर्ग को

(d) व्यापारी वर्ग को

88. इंगलैंड में चास्टि आंदोलन हुआ

(a) 1838 में

(b) 1881 में

(C) 1918 में

(d) 1932 में

89. इंगलैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ?

(a) 1838

(b) 1881

(c) 1918

(d) 1932

90. 1917 ई. में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई?

(a) कलकता

(b) दिल्ली

(c) बंबई

(d) पटना

91. बाड़ाबंदी आंदोलन कहाँ हुआ?

(a) इंगलैंड में

(b) फ्रांस में

(c) जर्मनी में

(d) रूस में

92. राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?

(a) 1948 में

(b) 1958 में

(C) 1962 में

(d) 1965 में

93. भारत में कोयला उद्योग का प्रारंभ कब हुआ?

(a) 1907

(b) 1914

(C) 1916

(d) 1919

94. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

(a) 1848

(b) 1881

(c) 1885

(d) 1920

95. भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई?

(a) 1910

(b) 1951

(C) 1955

(d) 1962

96. औद्योगिक नीति घोषणा कब जारी हुआ था?

(a) जुलाई, 1980

(D) अगस्त, 1980

(C) जुलाई, 1981

(d) अगस्त, 1981 

97. औद्योगिक क्रांति का अर्थ क्या है?

(a) राजसत्ता में परिवर्तन

(b) सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन

(c) उत्पादन प्रणाली में परिवर्तन

(d) वितरण प्रणाली में परिवतन

98. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई?

(a) इंगलैंड में

(b) जर्मनी में

(C) फ्रांस में

(d) अमेरिका में

99. फलाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था?

(a) आकराइट ने

(b) जेम्स वाट ने

(c) जॉन के

(d) अब्राहम डबी ने

100. भारत में पहला फैक्ट्री कानून किस वर्ष बना?

(a) 1838 में

(b) 1858 में

(c) 1881

(d) 1911 में

101. निम्नलिखित में से कहाँ देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाया जा रहा है?

(a) चरोदा

(b) सक्ति

(C) पाटन

(d) सारंगगढ़

102. जेम्सवाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया?

(a) पावरलूम

(b) सेफ्टीलैंप

(c) वाष्प इंजन

(d) फ्लाइंग शटल

103. औद्योगिक क्रांति का स्वरूप क्या था?

(a) सर्वहारा वर्गीय क्रांति

(b) बुर्जुआ वर्गीय क्रांति

© अभिजात वर्गीय क्रांति

(d) वर्गविहीन क्रांति

104. भारत में मजदूरी बोर्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

105. भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ?

(a) 1881 में

(b) 1926 में

(C) 1947 में

(d) 1948 में

106. रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था?

(a) भारत

(B) चीन

(c) वर्मा

(d) तिब्बत

107. भारत सरकार की किस औद्योगिक नीति के द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन दिया गया?

(a) 1935 की

(b) 1947 की

(C) 1948 की

(C) 1952 की

108.हाल ही में राज्य सरकार दुवारा मनरेगा के  रोजगार सहायकों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर कितना किया गया है?

(a) 9540

(b) 8540

(C) 6000

(d) 8000

109. देश का पहला विश्वविद्यालय कौन-सा बना है, जहाँ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) कोर्स पढाया जाएगा?

(a) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर 

(b) गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर

(c) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर

(d) बस्तर विश्वविद्यालय

110. हाल ही में चर्चित छत्तीसगढ़ का पहला जैन तीर्थ कौन-सा है, जहाँ ऋषभदेव, चंद्रप्रम, वारिसेन औरवर्धमान की प्रतिमाएँ एक जगह पर विराजित है?

(a) नगपुरा

(b) दमउदरहा

(c) सिरपुर

(d) राजिम

111. निम्नलिखित में से कौन से राज्य सबसे अधिक मशरूम उत्पादन करने वाला राज्य बन गया है?

(a) बिहार

(b) छत्तीसगढ़

(C) मध्यप्रदेश

(d) ओडिशा

112. 100 अरब डॉलर से अधिक का वार्षिक राजस्व दर्ज करने वाली पहली भारतीय कंपनी निम्न में से कौनबन गई है?

(a) इफोसिस

(b) विप्रो

(C) आदित्य बिरला

(d) रिलायंस इंडस्ट्रिस

113. हाल में किस संतूर वादक 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(a) पंडित शिवकुमार शर्मा

(b) पं. हरिप्रसाद चौरसिया

(c) पं. रामप्रसाद पाण्डेय

(d) इनमें से कोई नहीं

114. हाल ही में चर्चित लाटा त्यौहार निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति के द्वारा मनाया जाता है?

(a) पंडो

(b) भुजिया

(C) कमार

(d) भतरा

115. विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 (World Food Prize) निम्न में से किसने जीता?

(a) राहुल सचदेवा

(b) सिंथिया रोसेनज़वेग

(c) डॉ. रतन लाल

(d) 

116. किस दिवंगत साइमन एन. महान को वर्ष 2022 की पुलित्जर अवार्ड मिला है?

(a) ब्रायन स्केरी

(C) राहुल सचदेवा

(b) अर्शदीप सिंह

(d) दानिश सिद्दीकी

117. निम्नलिखित में से किस अभियान के तहत नक्सल पीड़ितों और सरेंडर नक्सलियों के लिए कारली में कॉलोनी बनाया गया है?

(a) लोन वरीटू अभियान

(D) पूनः बसर अभियान

(c) सलवा जुडुम अभियान

(d) इनमें से कोई नहीं

118. सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों के शपथ के बाद न्यायाधिशों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है?

(a) 31

(b) 34

(c) 33

(d) 30

119. निम्नलिखित में से कहाँ 151 फीट ऊचे जैन मंदिर। का निर्माण किया गया है?

(a) अमरकटक

(b) दिलवाड़ा

(C) पावापुरी

(d) उदयपुर

120. निम्नलिखित में से किसने सनवे फॉरमेंटेरा ओपन शतरंज चौंपियनशिप जीता है?

(a) डी गुकेश

(b) विश्वनाथन आनंद

(C) सनगिसन

(d) इनमें से कोई नहीं

121. देवनागरी किस लिपि में लिखी जाती है.

(a) अंग्रेजी

(b) पंजाबी

(C) हिन्दी

(d) उर्दू

122. नासिक व्यंजन है

(a) वर्ण वर्ग का प्रथम वर्ण

(b) वर्ण वर्ग का पंचम वर्ग

(c) वर्ण वर्ग का तृतीय वर्ण

(d) वर्ण वर्ग का द्वितीय वर्ण

123. ‘च’ व्यंजन का उच्चारण होता है –

(a) नासिका से

(b) तालु से

(c) दन्त से

(d) वत्स्यें से

124. प किस प्रकार का व्यंजन है?

(a) स्पर्श व्यंजन

(b) पार्श्विक व्यंजन

(C) लुंठित व्यंजन

(d) नासिक्य व्यंजन

125. कौन से वर्ग में ह्रस्व स्वर है?

(a) आ इ ऊ ऋ

(b) अ इ उ ऋ

(c) ई अ उ आ

(d) उई अ ऋ

126. निम्नलिखित में से कण्ठव्य व्यंजन है :

(a) ठ

(b) द

(c) ग

(d) ब

127. ‘फ’ व्यंजन का उच्चारण कहाँ से होता है

(a) कण्ठ से

(b) होंठ से

(c) दांत से

(d) तालव्य से

128. जिस शब्द की विशेषता बताई जाती है उसे कहते है.

(a) विशेष्य

(b) विशेषण

(C) प्रविशेषण

(d) विधेय

129. तत्सम शब्द कहते हैं?

(a) किसी भाषा के मूल शब्द को

(b) शब्द के विकृत रूप को

(c) जिनकी कोई व्युत्पत्ति नहीं होती

(d) उपर्युक्त सभी

130. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है?

(a) कर्ण

(b) कान

(c) अग्नि

(d) पक्ष

131. देशज शब्द कौन-सा है?

.(a) अग्नि

(b) खिचड़ी

(c) ऊटपटॉग

(d) घृत

132. उपसर्ग किसे कहते हैं?

(a) जो शब्द के पीछे

(b) शब्द के मध्य में जुड़े

(c) शब्द के आगे जुड़े

(d) जो शब्द के आगे पीछे जुड़े

133. पर्यायवाची शब्द को कहते हैं।

(a) एकार्थक शब्द

(C) प्रतिशब्द

(b) युग्म शब्द

(d) उपर्युक्त सभी

134. निम्नलिखित में से ‘हरकत’ शब्द का अनेकार्थी चुनिए।

(d) गति, चेष्टा

(a) सेहत, छुटकारा 

(b) दण्ड, सजा

(c) नतीजा, फल

135. खुशबू में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) खु

(b) बू

(c) खुश

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

136. प्रत्यय शब्द कितने शब्दों से बना है?

(a) दो

(b) तीन

(C) चार

(d) छ.

137. ‘सालदरसाल किस समास का उदाहरण है?

(a) तत्पुरूष समास 

(b) कर्मधारय

(C) अव्ययीभाव

(d) द्वन्द्व

138. द्वन्द्व समास के कितने भेद है?

(a) एक

(b) पाँच

(c) तीन

(d) चार

139. “जिसका निवारण नहीं किया जा सके के लिए एक शब्द है

(a) निवारण

(b) अनिवारण

(c) अनिर्णीत

(d) अनिवार्य

140. संज्ञा किस प्रकार का शब्द है?

(a) अविकारी

(b) विकारी

(c) सविकारी

(d) निर्विकारी

141. “माँ ने बच्चे को बुलाया’ यह किस कारक का उदाहरण है?

(a) कर्ताकारक

(b) कर्मकारक

(C) करणकारक

(d) अपादान कारक

142. निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नीचे किस वाक्य में। हुआ है?

(a) अपनों में क्या छिपाना

(b) भगवान, मुझे अपना ले

(c) मैं आप ही चला आता

(d) उपर्युक्त सभी

143. संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

144. ‘दुःखी होना’ किस क्रिया का उदाहरण है?

(a) सहायक क्रिया

(b) पूर्णकालिक क्रिया

(c) नामबोधक क्रिया

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

145. जीवन में वाक्य का महत्व है –

(a) अपनी विद्वता का परिचय देने के लिए

(b) अन्य से अपने को अलग करने के लिए

(c) अपने भावों की अभिव्यक्ति के लिए

(d) उपर्युक्त सभी

146. अर्थ की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद है?

(a) दो

(b) चार

(c) छः

(d) आठ

147. “जब पानी बरसता है, तब मेढ़क बोलते हैं” इस वाक्य में जब पानी बरसता है क्या है?

(a) पदबन्ध

(b) समस्त पद

(c) विशेषण उपवाक्य

(d) क्रिया-विशेषण उपवाक्य

148. वाक्य में पदक्रम का सबसे साधारण नियम है।

(a) पहले कर्म फिर क्रिया फिर कर्ता

(b) पहले कर्म फिर क्रिया फिर कर्ता

(c) पहले क्रिया फिर कर्म फिर कर्ता

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

149. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा मिन वाक्य है?

(a) महाप्रतापी राजा भोज का नाम किसने नहीं सुना।

(b) वह कौन-सा मनुष्य है, जिसने महाप्रतापी राजा भोज का नाम न सुना हो।

(c) महाप्रतापी राजा भोज का नाम किसने नहीं सुना।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

150. शुद्ध वाक्य है :

(a) दही खट्टी है

(b) दही खट्टा है

(c) दही खट्टाई है

(d) दही खट्टी लग रही है।

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment