CG ADEO Syllabus 2025 Exam Pattern PDF Download

By
Last updated:
Follow Us

CG Vyapam ADEO Syllabus छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा सिलेबस | CG ADEO Syllabus PDF

Chhattisgarh Sahayak Vikas Vistar Adhikari Bharti Pariksha Syllabus

CG सहायक विकास विस्तार अधिकारी सिलेबस

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

CG ADEO Syllabus 2025

छत्तीसगढ़ पटवारी परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पटवारी पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न 2025 (CG Patwari Syllabus Exam Pattern 2025 in Hindi) से अच्छी तरह जानना आवश्यक है।

CG Vyapam ADEO Question Paper

CG ADEO 2012Click Here
CG ADEO 2017Click Here
cg adeo 2025

सीजी ADEO सिलेबस

नीचे लेख में, उम्मीदवार छत्तीसगढ़ ADEO भर्ती 2022 के सभी विषयों के लिए छत्तीसगढ़ ADEO सिलेबस पीडीएफ 2025 (CG ADEO Syllabus 2025 pdf in Hindi) और CG सहायक विकास विस्तार अधिकारी सिलेबस परीक्षा पैटर्न 2025 (CG ADEO Exam Pattern pdf 2025 in Hindi) पा सकते हैं। छत्तीसगढ़ ADEO पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न 2025 के बारे में जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें और छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ भी डाउनलोड करें। छत्तीसगढ़ व्यापम ADEO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025 पीडीएफ यहां डाउनलोड करें!

CG ADEO Syllabus in Hindi 2025

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ती

CG ADEO पाठ्यक्रम

परीक्षा पद्धतिः– आजीविका से संबंधित ज्ञान, पंचायती राज संबंधी ज्ञान, ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं का ज्ञान, सामान्य ज्ञान (विशेषकर छत्तीसगढ़ के संदर्भ में) एवं सामान्य हिन्दी के कुल 150 प्रश्नों का एक ही प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा, सही विकल्प पर उत्तर शीट में नीचे नीले/काले डाट पेंन से गोला लगाना होगा।

पाठ्यकम:

  • 1. सामान्य ज्ञान (विशेषकर छत्तीसगढ़ के संदर्भ में)
  • 2. आजीविका संबंधित योजनाओं की जानकारी।
  • 3. पंचायती राज की जानकारी।
  • 4. ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी।
  • 5. सामान्य हिन्दी।
  • 6. Current Affairs

1. सामान्य ज्ञान (छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में) 

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे) कुल अंक -30

  • इकाई 1:- राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
  • इकाई 2:- भारत का संविधान, राजनीतिक प्रणाली तथा भारतीय प्रशासनिक
  • इकाई 3:- छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय – भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक, संसाधन, उद्योग, शिक्षा, प्रशासनिक ढांचा
  • इकाई 4:- छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं संस्कृति, प्राचीन इतिहास, स्वतंत्रता, संग्राम, प्रमुख पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थन
  • इकाई 5:- संगीत एवं नृत्य
  • इकाई 6:- छत्तीसगढ़ की जनजातियां

2. आजीविका संबंधित योजनाओं की जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

इकाई 1:– भारतीय कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उसकी भूमिकाइसके अंतर्गत हरित क्रांति, श्वेत कांति, कृषि का मशीनीकरण तथा पशुपालन आदि का ग्रामीण जनजीवन पर प्रभाव का अध्ययन अपेक्षित है।

इकाई 2:- राष्ट्रीय आजीविका मिशन

इकाई 3:- आजीविका प्रदान करने में ग्रामोद्योग की भूमिका

इकाई 4:- संस्थागत विकास- स्व सहायता समूह, स्व सहायता समूह के प्रकार, गठन की प्रक्रिया

इकाई 5:– आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध – सहकारिता एवं बैंक व्यवस्था

इकाई 6:– बाजार- परिभाषा, प्रकार, स्थानीय बाजार की रूपरेखा, आजीविका हस्तक्षेप के प्रकार, तरीके आदि।

इकाई 7:- पशु धन उत्पाद तथा प्रबंध

3 पंचायती राज की जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

इकाई 1:- 73 वां संविधान संशोधन विशेषताएं

इकाई 2:- छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम

इकाई :– त्रि-स्तरीय पंचायत की संरचना

इकाई 4:- ग्राम पंचायत के कृत्य

इकाई 5:- ग्राम सभा

इकाई 6:- ग्राम पंचायत की स्थायी समितियां एवं उनके कृत्य

इकाई 7:– पंचायत सेक्टर की प्रमुख योजनाओं की जानकारी

4. ग्रामीण विकास की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

इकाई 1:– ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं -उद्देश्य, पात्रता,मिलने वाली सहायता की जानकारी

इकाई 2:- ग्रामीण विकास की योजनाओं की संक्षिप्त जानकारीमहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण, आजीविका मिशन, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, आम आदमी बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना

इकाई 3:- सामाजिक अंकेक्षण

इकाई 4:– ग्रामीण विकास की योजनाओं के कियान्वयन में बैंको की भूमिका

इकाई 5:- सूचना के अधिकारी अधिनियम -2005

इकाई 6:– जल ग्रहण प्रबंधन- उद्देश्य एवं योजनाएं

5. सामान्य हिन्दी

(प्रश्न पत्र के इस भाग से 30 अंक के 30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे)

इकाई 1:– वर्ण विचार, स्वर, व्यंजन, अक्षर, वर्तनी, लिंग, वचन आदि। संधि (स्वर-संघि, व्यंजन संधि, विसर्ग संधि)

इकाई 2:– शब्द विचार, शब्द रूप और शब्द रचनाएं स्त्रोत के आधार पर शब्दों के वर्ग-तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी, अर्थ के आधार पर शब्द भेद-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अनेकार्थी शब्द

इकाई 3:– शब्द रचना-उपसर्ग, प्रत्यय, समास, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द।

इकाई 4:- पद व पद-भेद, संज्ञा, संज्ञा के प्रकार, कारक-चिह्न, सर्वनाम, विशेषण, किया।

इकाई 5:– वाक्य परिचय, वाक्य के अंग, वाक्य के भेद, पदकम।

इकाई 6:- रचना, मुहावरे तथा लोकोक्तियां, अपठित गद्यांश

(6) समसामयिक घटनाक्रम करेंट अफेयर्स खेलकूद, देश विदेश

(प्रश्न पत्र के इस भाग में 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे) 15 अंक

CG ADEO OLD PAPER PDF – Join Telegram Channel Click Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Gautam Markam

मेरा नाम गौतम मरकाम है मै CG कवर्धा से हु मेरा ALLGK कोचिंग क्लास है और मैं एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन फ्री में करवाता हु, साथ सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी की जानकारी लोगो को देता हु अपने वेबसाइट और टेलीग्राम के माध्यम से

For Feedback - stargautam750@gmail.com

5 thoughts on “CG ADEO Syllabus 2025 Exam Pattern PDF Download”

Leave a Comment