धमतरी जनरल नॉलेज | Dhamtari District GK Question Answer

Dhamtari District Gk One Liner Question Answer In Hindi

|| Dhamtari District Gk One Liner Question Answer In Hindi || Dhamtari District History Question Answer || Dhamtari District Geography Question Answer|| Dhamtari District History Question Answer||Dhamtari District Economy Question Answer|| Dhamtari Distt MCQ ||

CG Dhamtari District Gk MCQ Question Answer In Hindi

छत्तीसगढ़ : जिला धमतरी के ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC, Vyapam, पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं. ( धमतरी जिला दर्शन 2024)

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिला दर्शन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण है. हम दुर्ग के ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

Dhamtari jila gk

धमतरी जिले का परिचय एवं इतिहास

प्रधानमंत्री आवास योजना के ओवरऑल परफॉर्मेंस में रायपुर जिला पूरे देश में प्रथम और धमतरी दूसरे स्थान पर रहा।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार नवंबर 2021 – दुलारपुर राम साहू धमतरी श्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन श्रेणी माधुरी जंघेल राजनाथ गांव श्रेष्ठ देसी नस्ल कृषक सैनी

पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 

  • छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले और कबीरधाम जिले के जनपद पंचयत सहसपुर लोहरा को उक्त सम्मान से नवाजा जायगा

टामन सिंह सोनवानी टामन सिंह सोनवानी राज्य लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए है। टामन सिंह 2004 बैच के आईएएस हैं। वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। धमतरी जिले के रहने वाले टामन सिंह 91 में राज्य प्रशासनिक सेवा में आए।

सिहावा (धमतरी): current affairs

धमतरी जिले के सिहावा की विभिन्न पहाड़ियों में मुचकुंद आश्रम, अगस्त्य आश्रम, अंगिरा आश्रम, श्रृंगि ऋषि, कंकर ऋषि आश्रम, शरभंग ऋषि आश्रम एवं गौतम ऋषि आश्रम आदि ऋषियों का आश्रम है। राम ने दण्डकारण्य के आश्रम में ऋषियों से भेंट कर कुछ समय व्यतीत किया था।

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19

नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 कृषि समारोह का वर्चुअली आयोजन हुआ, इसका आयोजन सामा खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। बीसीएस शासकीय महाविद्यालय धमतरी के छात्र आय सत्येन्द्र साहू एवं शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय भिलाई के छात्र राकेश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार (स्वयंसेवक श्रेणी के अंतर्गत) प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत राशि रू. 50,000/- व प्रशस्ति पत्र वर्चुअली प्रदान किया गया।

फ़ूड पार्क- जिला धमतरी

  • ग्राम बगौद जिला – धमतरी में
  • कुल 68.68 हेक्टेयर भूमि पर फूड पार्क की स्थापना की गई है ।
  • अनुमानित परियोजना लागत रू. 45.00 करोड़ है ।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल वीरता पुरस्कार

  • महिला अंशिका साहू 7 वर्ष पिता चंपालाल साहू वार्ड नंबर -2,नहर पारा संबलपुर जिला धमतरी

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विंडो की शुरुआत कहां की जा रही है
A.गरियाबंद
B.राजनंदगांव
C.धमतरी
D.नारायणपुर
उत्तर – C

निम्न में से कौन-सा जलाशय धमतरी के निकट महानदी पर बना हुआ है ?

उत्तर  – मिनीमाता बांगो जलाशय

राज्य में सबसे अधिक पुरुष साक्षरता दर वाला जिला कौन सा है ? 

उत्तर – धमतरी

Q. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में सर्वाधिक क्षेत्रफल सिंचित है?

Answer: धमतरी

सीता नदी अभ्यारण कहा है 

ans: धमतरी में 

बिलाई माता मंदिर कहा है ?

answer – धमतरी में 

श्रृंगी ऋषि पर्वत कहा है ?

answer – धमतरी में 

 माता गौरी गणेश्वर महादेव मंदिर कहा है ?

answer – धमतरी में 

 महानदी की सहायक नदी है ? cgpsc 2014
(A) कवर्धा
(B) धमतरी
(C) बस्तर
(D) कोरिया

बिंबाजी भोसले का बस्तर रियासत से संघर्ष किस ताल्लुके के अधीपत्य को लेकर हुआ ?
(a) संजारी बालोद
(b) सिहावा धमतरी
(c) मोहबनी पोंडा
(d) परलकोट
Answer:- (b) सिहावा धमतरी

धमतरी तथा तिल्दा-नेवरा में स्थापित किया जा रहा है
(A) राइस मिल काम्पलेक्स
(B) धान अनुसंधान केन्द्र
(C) वनौषधि अनुसंधान केन्द्र
(D) प्लाईवुड काम्प्लेक्स
उत्तर. A

छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक सिंचित जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) दुर्ग
(C) धमतरी
(D) रायपुर

छत्तीसगढ़ में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?

(A) ठाकुर प्यारेलाल
(B) विनोद शुक्ल
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) ई.राघवेन्द्र राव
(D) धमतरी
उत्तर. C

धमतरी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF

धमतरी जिला उत्तर में रायपुर, दुर्ग जिले से, पूर्व में गरियाबंद जिला, पश्चिम में बालोद, दक्षिण में कांकेर एवं कोंडागांव जिलों से घिरा हुआ है। धमतरी जिले का कुल क्षेत्रफल 4084 वर्ग किमी है। 

धमतरी जिले को “धम्म” + “तराई” से संक्षिप्त किया गया है। धमतरी जिला छत्तीसगढ़ राज्य के उपजाऊ क्षेत्र में स्थित है। धमतरी जिला आधिकारिक तौर 6 जुलाई 1998 को रायपुर जिला एवं महासमुंद जिले से विभाजीत होकर बना है। इसका मुख्यालय धमतरी है। ऐसा कहा जाता है कि धमतरी (पवित्र कुण्ड) का वर्तमान नाम धर्म-तराई वाक्यांश से पड़ा था।

धमतरी जिले में विशेष

  •  छत्तीसगढ़ राज्य का पहला किसान मॉल धमतरी में स्थित है।
  •  छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक बांध धमतरी जिला में स्थित है।
  •  धमतरी जिले को City of Dams (बांधों का शहर) के नाम से जाना है।

धमतरी जिले का सामान्य परिचय

जिला गठन01 जनवरी 1906
जिला मुख्यालयधमतरी
संभाग रायपुर
मातृ जिलारायपुर
सीमावर्ती जिले (6)1. गरियाबंद, 2. रायपुर, 3. दुर्ग, 4. बालोद, 5. कांकेर, 6. कोण्डागांव
सीमावर्ती राज्य (1)1. ओडिशा
तहसील (5)1. धमतरी, 2. कुरूद, 3. सिहावा-नगरी, 4. मगरलोड, 5. भखारा
विकासखण्ड (4)1. धमतरी, 2. कुरूद, 3. सिहावा-नगरी, 4. मगरलोड
नगर निगम (1)1. धमतरी
नगर पंचायत (5)1. कुरूद, 2. मगरलोड, 3. नगरी, 4. भखारा, 5. आमदी
औद्योगिक क्षेत्रश्यामातराईजी-जामगांव
विधानसभा क्षेत्र (3)1. धमतरी, 2. कुरूद, 3. सिहावा-नगरी (ST)
पिनकोड493773 (धमतरी)
आधिकारिक वेबसाइटdhamtari.gov.in

उद्योग –

बागोद ग्राम

  • 1. मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क
  • 2. हर्बल पार्क की स्थापना
  • 3. फूड पार्क

धमतरी

  • 1. त्रिफला प्रोसेसिंग सेंटर (दुगली ग्राम)
  • 2. राज्य का सबसे बड़ा बैंबू म्यूजियम (प्रस्तावित)
  • 3. राइस मिल कॉम्लेक्स

 धमतरी jila में अभ्यारण्य –

1. सीतानदी अभ्यारण्य

  •  क्षेत्रफल – 559 वर्ग किमी
  •  स्थापना – 1974
  •  प्रोजेक्ट टाइगर – 2006
  •  टाइगर रिजर्व – 2009

 कण्डेल नहर सत्याग्रह –

  • वर्ष – 1920
  • स्थान – कण्डेल
  • नेतृत्वकर्ता – पं. सुंदरलाल शर्मा
  • कारण – नहर पानी के उपयोग पर कर के विरोध में
  • विशेषताएं – छत्तीसगढ़ का प्रथम सफल सत्याग्रह था।

 जंगल सत्याग्रह –

1. सिहावा नगरी जंगल सत्याग्रह

  • वर्ष – 1922
  • नेतृत्वकर्ता –
  • पं. सुंदरलाल शर्मा
  • छोटेलाल श्रीवास्तव
  • नारायण राव मेघावाले

2. गट्टासिल्ली जंगल सत्याग्रह

  • नेतृत्वकर्ता – नारायण राव मेघावाले

3. रुद्री नवागांव जंगल सत्याग्रह

  • वर्ष – 1930
  • स्थान – रुद्री गांव
  • नेतृत्वकर्ता – नत्थूजी जगताप

 धमतरी जिला में नदी –

1. महानदी

  • लम्बाई – 858 किमी
  • उद्गम – सिहावा पर्वत

 आश्रम –

  • 1. श्रृंगी ऋषि का आश्रम
  • 2. अंगि ऋषि आश्रम
  • 3. अगस्त्य ऋषि आश्रम

 मेले –

  • 1. कर्णेश्वर का मेला
  • 2. श्रृंगी ऋषि का मेला
  • 3. बिलाई माता का मेला
  • 4. डोंगापथरा मेला

 परियोजनाएं –

  • 1. रुद्री बैराज – 1912-15
  • 2. रविशंकर जलाशय – 1978-79
  • 2. दुधावा जलाशय – 1965
  • 3. माडमसिल्ली बांध – 1923
  • 4. सोंढूर बांध – 1979-80

धमतरी जिले का इतिहास

  • राजधानी रायपुर से 77 किलोमीटर दक्षिण दिशा में धमतरी स्थित है। यहां से 8 किलोमीटर दूर दक्षिण की ओर पहाड़ी प्रदेश शुरू हो जाता है।  जिसमें सिहावा और गढ़ सिली की श्रेणियां भी सम्मिलित है। यह रायपुर से पुरी तक होकर 6 जुलाई 1998 में जिला बना। श्रुति है कि धमतरी किसी समय गॉड राजा धुर्वा की राजधानी थी। यहान दर्शनीय स्थलों में रामचंद्र का मंदिर, बिलाई माता, जगदीश मंदिर का रथ यात्रा ( दूइज-डॉल) दर्शनीय है।  धमतरी अपने चावल मिलों के लिए प्रसिद्ध है।
  • धमतरी के पूर्व दिशा में सतपुड़ा पर्वत श्रंखला स्थित है। इसे सिहावा पहाड़ के नाम से भी जाना जाता है।
  • धमतरी जिले की महानदी प्रमुख नदी है।  इस कनक नदी, चित्रोत्पला, नीलोत्पला, मंद वाहिनी और जयरथ आदि नामों से भी जाना जाता है।
  • प्राचीन काल में यह नगर महत्वपूर्ण रहा है, जो नगर मंदिरों और तालाबों के अवशेषों से प्रमाणित होता है। धमतरी नाम संभवत धर्म तराई अर्थात पवित्र सरोवर से पढ़ा जो कई तक बंधुओं की ओर संकेत करता है जो इस स्थापना की विशेषता है।
  • 21 दिसंबर 1921 ईस्वी को महात्मा गांधी रायपुर से धमतरी ऐसे योग आंदोलन के दौरान पहुंचे थे |

धमतरी जिले में पर्यटन स्थल

 बिलाई माता का मंदिर – धमतरी

सिहावा पर्वत

  •  श्रृंगी ऋषि मेला लगता है।
  •  फरसिया नामक स्थान से महानदी का उद्गम होता है। cgpsc 2016

कर्णेश्वर महादेव का मंदिर

  •  निर्माणकर्ता – कर्णदेव
  •  निर्माण – 12वीं शताब्दी में
  •  विशेष –
  •  इस मंदिर के निकट एक जलकुंड स्थित है और यहां एक मान्यता चली आ रही है कि इस जलकुंड में स्नान करने से कुष्ठ रोग से मुक्ति मिल जाती है।
  •  यहां पर प्रतिवर्ष कर्णेश्वर मेला का आयोजन होता है।

अन्य पर्यटन स्थल

  • 1. सीता नदी वन्यजीव अभ्यारण्य
  • 2. गंगरेल बाँध (रविशंकर जलाशय)
  • 3. अंगरमोती माता का मंदिर
  • 4. डोंगेश्वरघाट (देवपुर)

धमतरी जिला दर्शन GK यदि आपको पसंद आया तो नीचे कमेंट करे और शेयर करे

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2024 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

Computer GK 2022 MCQ GK click here

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

  1. कंप्यूटर ज्ञान PDF Download click here 
  2. Computer short notes CLICK Here
  3. My choice – Computer Notes PDF Download click here 
  4. computer g.k question with answer pdf click here 
  5. Free Basic Computer Notes PDF in English click here 
  6. Computer gk ebooks CLICK HERE
  7. Basic Computer Knowledge PDF in Hindi click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

2 thoughts on “धमतरी जनरल नॉलेज | Dhamtari District GK Question Answer”

Leave a Comment