CG TET 2011 Question Paper with Answer Key (Paper 1)

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 मॉडल आंसर

cg tet 2011 solved question paper

CG TET Paper 1

Chhattisgarh TET (CG) Exam Answer Key 2011

CG tet 2011 old question Paper ( हिंदी ) 1th से 05 th तक

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

निर्देश

  • 1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं तथा परीक्षा की अवधि 2.30 मिनट है।
  • 2. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • 3. इस परीक्षा-पुस्तिका में चार भाग हैं, भाग 1 : बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (प्रश्न सं. 1-30), भाग 1 : सामान्य हिन्दी (प्रश्न सं. 31-60),
  • भाग II : सामान्य अंग्रेजी (प्रश्न सं. 61-90), भाग IV : सामान्य गणित (प्रश्न सं. 91-120), भाग V: पर्यावरण अध्ययन (प्रश्न सं. 121-150).

Download CG TET 2011- 2022 Question Paper – क्लिक करे  👈 👈 👈

भाग-1 बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

1. व्यक्तित्व स्थायी समायोजन है।

(a) पर्यावरण के साथ 

(b) जीवन के साथ

(c) प्रकृति के साथ 

(d) ये सभी

उत्तर –  D

2. दूसरे वर्ष के अन्त तक शिशु का शब्द भण्डार हो जाता है।

(a) 100 शब्द

(c) 50 शब्द

(b) 60 शब्द

(d) 10 शब्द

उत्तर –  A

3. संवेगों की उत्पत्ति होती है।

(a) मूल प्रवृत्ति

(c) पोषण

(b) गत्यात्मक क्रियाएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  A

4. शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है?

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था 

(d) वृद्धावस्था

उत्तर –  B

5. मैक्ड्यूगल के अनुसार मूल प्रवृत्ति ‘जिज्ञासा’ का सम्बन्ध संवेग कौन-सा है?

(a) भय

(b) घृणा

(c) आश्चर्य

(d) भूख

उत्तर –  C

6. ‘सीखने के नियम’ के प्रतिपादक हैं।

(a) फ्रायड

(b) स्किनर

(c) थॉर्नडाइक

(d) एडलर

उत्तर –  C

7. शैशवावस्था की मुख्य विशेषता क्या नहीं है?

(a) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता

(b) जिज्ञासा की प्रवृत्ति

(c) अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति

(d) चिन्तन प्रक्रिया

उत्तर –  D

8. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, “विकास एक सतत् और धीमी-धीमी प्रक्रिया है”?

(a) कोलेसनिक

(c) स्किनर

(b) पियाजे

(d) हरलॉक

उत्तर –  C

9. वर्तमान में निःशक्त बच्चों की शिक्षा के लिए कहा गया है।

(a) समावेशी शिक्षा

(b) विशेष शिक्षा

(c) समेकित शिक्षा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  A

10. बाल्यावस्था होती है

(a) 5 वर्ष तक

(b) 12 वर्ष तक

(c) 21 वर्ष तक

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  B

11. व्यक्तित्व विकास की अवस्था है।

(a) अधिगम एवं वृद्धि

(b) व्यक्तिवृत्त अध्ययन

(c) उपचारात्मक अध्ययन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  A

12. पिछड़े बालक ऐसे बच्चे हैं।

(a) सीखने की गति धीमी हो

(b) बुद्धिलब्धि स्तर 80-90

(c) मानसिक रूप से अस्वस्थ और असमायोजित व्यवहार

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

13. विकास में वृद्धि से तात्पर्य है।

(a) ज्ञान में वृद्धि

(c) वजन में वृद्धि

(b) संवेग में वृद्धि

(d) आकार, सोच-समझ तथा कौशलों में वृद्धि

उत्तर –  D

14. परिपक्वता का सम्बन्ध है

(a) विकास

(c) सृजनात्मकता

(b) बुद्धि

(d) रुचि

उत्तर –  A

15. तनाव और क्रोध की अवस्था है

(a) शैशवावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) बाल्यावस्था 

(d) वृद्धावस्था

उत्तर –  B

16. बच्चों की रुचि बनाए रखने के लिए आप कौन-सी विधि का चयन करेंगे?

(a) बच्चों को पढ़कर आने को कहेंगे और प्रश्न पूछेंगे

(b) स्वयं गतिविधि करेंगे तथा बच्चों को बताएँगे

(c) आप गतिविधि में बच्चों को शामिल करेंगे

(d) बच्चों को स्वयं गतिविधि करने के लिए देंगे।

उत्तर –  D

17. एक बच्चे की मानसिक आयु 12 वर्ष एवं वास्तविक आयु 10 वर्ष है, तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी?

(a) 110

(b) 100

(c) 120

(d) 83

उत्तर –  C

18. शारीरिक विकास का क्षेत्र है।

(a) स्नायुमण्डल

(b) स्मृति

(c) अभिप्रेरणा

(d) समायोजन

उत्तर –  A

19. मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

(a) मूल्यांकन से बच्चे पढ़ेंगे

(b) पता लगता है बच्चों की उपलब्धि का

(c) बच्चों के सीखने के स्तर का ज्ञान होता है

(d) शिक्षकों की उपलब्धि का पता लगता है।

उत्तर –  C

20. शरीर के आकार में वृद्धि होती है, क्योंकि

(a) शारीरिक और गत्यात्मक विकास

(b) संवेगात्मक विकास

(C) संज्ञानात्मक विकास

(d) नैतिक विकास

उत्तर –  A

21. मानसिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं।

(a) वंशानुक्रम

(b) परिवार का वातावरण

(c) परिवार की सामाजिक स्थिति

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

22. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, “सीखने का मतलब ज्ञान निर्माण करना है ?

(a) स्किनर

(C) थॉर्नडाइक

(b) पियाजे

(d) लेव वाइगॉत्सकी

उत्तर –  B

23. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त के अनुसार संवेदी-क्रियात्मक अवस्था होती है।

(a) जन्म से 2 वर्ष

(b) 2 से 7 वर्ष

(c) 7 से 11 वर्ष

(d) 11 से 16 वर्ष

ANSWER -A

24. आर.टी.ई. एक्ट 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों को प्रति सप्ताह में कुल कितने घण्टे की योजना बनाकर कार्य करना है?

(a) 30 घण्टे

(b) 45 घण्टे

(c) 42 घण्टे

(d) 50 घण्टे

उत्तर –  B

25. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू नहीं होता

(a) निःशक्त बच्चे

(b) 6-14 आयु वर्ग के बच्चे

(c) 14-18 वर्ष की आयु के बच्चे

(d) बच्चों की नियमित उपस्थिति

उत्तर –  C

26. यदि आपकी कक्षा का बच्चा ‘C’ को ‘D’ तथा ‘D’ को ‘C’ लिखे/पढ़े, तो वह कौन-से रोग से पीड़ित है?

(a) मलेरिया

(b) डिसलेक्सिया

(c) फाइलेरिया

(d) टायफाइड

उत्तर –  B

27. अधिगम का व्यावहारिक सिद्धान्त निम्न है

(a) सम्बद्ध प्रतिक्रिया का सिद्धान्त

(b) स्किनर का क्रिया-प्रसूत अधिगम का सिद्धान्त

(c) प्रचलन सिद्धान्त

(d) उपरोक्त सभी 

उत्तर –  D

28. इनमें से कौन पाठ्यचर्या (NCF) 2006 का मार्गदर्शी सिद्धान्त नहीं है?

(a) ज्ञान को स्कूल के बाहरी जीवन से जोड़ना

(b) पढ़ाई को रटन्त प्रणाली से मुक्त कराना

(c) अंग्रेजी भाषा में शिक्षा देना

(d) बच्चों को चहुंमुखी विकास के अवसर उपलब्ध कराना

उत्तर –  C

29. सीखने की प्रोजेक्ट विधि किस अवस्था के लिए उपयोगी है?

(a) बाल्यावस्था

(b) पूर्व बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था+

(D) ये सभी

उत्तर –  D

30. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005दस्तावेज़ में भाषा के लिए निहित है।

(a) एक भाषा

(b) द्विभाषा

(c) तीन भाषा

(d) ये सभी

उत्तर –  D

भाग-II सामान्य हिन्दी

31. निम्नलिखित वाक्यों में अकर्मक क्रियार्थक वाक्य है।

(a) बूँद-बूँद से घड़ा भर जाता है.

(b) इस टब को पानी से भर दो

(C) माँ बेटे को खाना खिला रही है

(d) चाचाजी ने मुझे पत्र लिखा है,

उत्तर –  A

32. ‘जनतन्त्र’ शब्द निम्नांकित में से किस समास प्रकार के अन्तर्गत है?

(a) सम्प्रदान तत्पुरुष समास

(b) कर्म तत्पुरुष समास

(c) सम्बन्ध तत्पुरुष समास

(d) करण तत्पुरुष समास

उत्तर –  C

33. आमरण शब्द के प्रारम्भ में लगे ‘आ’ को व्याकरण की दृष्टि से क्या कहते हैं?..

(a) मूलशब्द

(b) उपसर्ग

(c) प्रत्यय

(d) तद्धित प्रत्यय

उत्तर –  B

34. कौन-सा तुमने यह मोबाइल फोन मोल में खरीदा है, जो इसके मॉडल की इतनी बुराई कर रहे हो। अरे भाई खाली स्थान के लिए सर्वाधिक उपयुक्त लोकोक्ति पर चिह्न लगाइए।

(a) नया नौ दिन पुराना सौ दिन

(b) दान की बछिया के दाँत नहीं देखे जाते

(c) नाक कटी पर घी तो चाटा

(d) नाम बड़े और दर्शन छोटे

उत्तर –  B

35. वर्ण में इक प्रत्यय लगाने पर बनने वाला शब्द होगा।

(a) वर्णिक

(D) वणिक

(C) वर्णइक

(d) वार्णिक

उत्तर –  D

36. हमेशा आनन्द का अनुभव करना अर्थ को व्यक्त करने के लिए सटीक लोकोक्ति है।

(a) सदा दीवाली सन्त की, बारह मास बसन्त

(b) न सावन सूखा, न भादों हरा

(c) जहाँ चाह वहाँ राह

(d) आप भला तो जग भला

उत्तर –  A

37. कौन-सा शब्द हरिण का स्त्रीलिंग रूप है?

(b) हिरिनी

(d) हिरिणी

(a) हरिणी

(c) हिरणी

उत्तर –  A

38. कबीर कल बहुत सुन्दर दिख रहा था। उपरोक्त वाक्य में रेखांकित शब्द व्याकरण की दृष्टि से क्या है?

(a) संज्ञा

(b) सर्वनाम

(c) कारक

(d) विशेषण

उत्तर –  D

39. पाश्चात्य का विपरीतार्थी शब्द है।

(a) पौर्वात्य

(b) पूर्वात्य

(c) पौरवात्य

(d) पुरुवात्य

उत्तर –  A

40. अनुपम शब्द का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है?

(a) अतुल

(b) अनिल

(c) अपूर्व

(d) अनोखा

उत्तर –  B

41. स्वर्ण शब्द है

(a) तत्सम

(b) तद्भव

(c) देशज

(d) विदेशी

उत्तर –  A

42. शब्द की सही वर्तनी है

(a) सौन्दर्यवर्द्धक

(b) सौन्दर्यवर्दक

(c) सौन्दर्य वर्दक्य

(d) सौन्दर्यवर्धक

उत्तर –  A

43. पशुता शब्द उदाहरण है।

(a) व्यक्तिवाचक संज्ञा का

(b) द्रव्यवाचक संज्ञा का

(C) भाववाचक संज्ञा का

(d) जातिवाचक संज्ञा का

उत्तर –  C

44. नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?

(a) इन दस वर्षों में देश ने काफी प्रगति की

(b) इस दस वर्ष में देश ने काफी प्रगति की

(c) इधर दस वर्ष में देश ने काफी प्रगति की

(d) इन दस वर्षों में देश ने काफी प्रगति करना है

उत्तर –  A

45. वे शब्द जो प्रकृति प्रत्यय अथवा दूसरे शब्दों के योग से बने हों, कहलाते हैं

(a) योगरूद

(C) सरल

(b) रूद

(d) यौगिक

उत्तर –  D

46. विद्या + आलय विद्यालय शब्द में है।

(a) गुण स्वर सन्धि

(b) वृद्धि स्वर सन्धि

(c) यण स्वर सन्धि

(d) दीघ स्वर सन्धि

उत्तर –  D

निर्देश (प्र.सं. 47 और 18) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए। भाषा प्रतीकों का एक व्यवस्थित ढाँचा है। इन प्रतीकों से बनी भाषा द्वारा ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक सांस्कृतिक विचार व धरोहर संचारित होती है। यह संस्कृति का अहम हिस्सा है। संस्कृति की तरह ही भाषा इन्सान के पैदा होने से पहले ही उपस्थित रहती। है। अमेरिका में पैदा होने वाला बच्चा अंग्रेजी भाषा के सम्पर्क में आता है, रूस में पैदा होने वाला रूसी के, इसी तरह भाषाएँ अलग-अलग समाजों में प्रतीकात्मक समझ के लिए एक सन्दर्भ प्रदान करती हैं। इस मायने में भाषा संस्कृति का हिस्सा है, जो इन्सान को अनुभवातीत करता है। भाषा के बिना संस्कृति को संचारित करने में परेशानी होगी। संस्कृति के बिना मानव अपनी अद्वितीय मानवता खो देंगे।

47. ‘अनुभवातीत’ का मतलब है।

(a) अतीत का अनुभव 

(b) अनुभव का अतीत

(c) अनुभव के परे 

(d) अनुभवहीनता

उत्तर –  C

48. कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) भाषा प्रतीकों का व्यवस्थित ढाँचा है।

(b) भाषा हमारे अनुभव बाँटने के काम आती है.

(c) भाषा बिना संस्कृति संचारित नहीं हो सकेगी

(d) सम्प्रेषण के लिए बोली भाषा आवश्यक है।

उत्तर –  C

49. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही है? अगर कोई बच्चा गलती कर रहा है, तो वह

(a) भाषा सीख रहा है.

(b) भाषा को भ्रष्ट कर रहा है।

(c) भाषा सीख ही नहीं रहा है.

(d) तुरन्त रोकने के लायक है।

उत्तर –  A

50. मानव और पशुओं की भाषा सीखने की क्षमता के अध्ययन सम्बन्धी प्रयोग हुए अधिकतर

(a) चूहे व बिल्लियों पर

(b) चिम्पैंजी और वानरों पर

(c) खरगोश व मेमने पर

(d) कुत्ते और सियारों पर

उत्तर –  B

51. बच्चे के सीखने की प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी

(a) बच्चे द्वारा भाषायी प्रयोग के नियम पकड़ना

(b) बच्चे का उच्चारण

(c) व्याकरण का ज्ञान

(d) पाठ्य पुस्तकों की सामग्री

उत्तर –  A

52. बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता एवं समझ विकसित हो, इसके लिए आवश्यक है कि

(a) जिस भाषायी शैली में वक्ता व बच्चा सहज हो, उसी का प्रयोग करना चाहिए।

(b) जिस भाषायी शैली में वक्ता सहज हो, उसी का प्रयोग करना चाहिए

(c) जिस भाषायी शैली में वक्ता असहज हो व बच्चा सहज हो, उसी का प्रयोग करना चाहिए

(d) जिस भाषायी शैली में वक्ता सहज हो व बच्चा

असहज हो, उसी का प्रयोग करना चाहिए

उत्तर –  A

53. पढ़ने में बाधा नहीं है।

(a) सारे नियम पहले ही बता डालना

(b) उच्चारण पर ही जोर देते रहना

(c) सटीकता पर ही जोर देना

(d) लिखी हुई चीज का अर्थ निकालना

उत्तर –  D

54. भाषायी ज्ञान का मूल्यांकन होता है।

(a) मात्र लिखित परीक्षा के माध्यम से

(b) मात्र मौखिक परीक्षा के माध्यम से

(c) लिखित एवं मौखिक दोनों परीक्षा के माध्यम से

(d) उपरोक्त में से किसी माध्यम से नहीं

उत्तर –  C

55. भाषिक सापेक्षता के सम्बन्ध में प्रचलित व्याख्या की दृष्टि से सही है

(a) भाषा का विचारों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है

(b) भाषा विचारों को प्रभावित नहीं करती.

(c) भाषा कुछ हद तक विचारों को प्रभावित. करती है

(d) उपरोक्त तीनों सही हैं.

उत्तर –  A

56. निम्नांकित में से कौन-सा सिद्धान्त भाषा के उद्भव और विकास से सम्बन्धित है।

(a) बिग बैंग सिद्धान्त

(b) डिंग-डांग सिद्धान्त

(c) बिली-बैली सिद्धान्त

(d) डिली-डैली सिद्धान्त

उत्तर –  B

57. लिखित भाषा में अक्षर ध्वनियों के दृश्य प्रतीक होते हैं। सामान्यतः आकृतियों व ध्वनियों का सम्बन्ध सुस्थिर तथा सार्वभौम होता है।

(a) पूर्णतया असत्य है

(b) आंशिक रूप से सत्य है

(c) आंशिक रूप से असत्य है

(d) पूर्णतया सत्य है।

उत्तर –  D

58. इन्सान और जानवर की भाषा में फर्क है

(a) ध्वनि का फर्क है

(b) सुरों का फर्क है

(c) इन्सानों की भाषा को सांकेतिक ध्वनि चिह्नों (संकेतों) के माध्यम से निर्धारित किया. गया है, जबकि जानवरों की भाषा को नहीं

(d) उपरोक्त सभी सही हैं

उत्तर –  C

59. बच्चे की भाषायी क्षमता के आकलन का सही तरीका यह नहीं है.

(a) बच्चे का व्यक्तिगत आकलन

(b) बच्चे का सामूहिक आकलन

(c) बच्चे द्वारा स्व आकलन

(d) पेपर पेन्सिल आकलन

उत्तर –  D

60. पढ़ना क्या है?

(a) पढ़कर अर्थ समझना

(b) लिखित सामग्री का उच्चारण

(c) स्कूल में पुस्तकों की पढ़ाई

(d) शब्दों को सही-सही पहचानना

उत्तर –  A

भाग-III सामान्य अंग्रेजी

61. Remedial teaching is a part of

(a) formative assessment

(b) summative assessment

(c) class test

(d) All of the above

उत्तर –  A

62. Complete the following by selecting the correct alternative. Feedback is

(a) an independent activity

(b) part of the teaching process

(c) the end of a teaching process

(d) a useless activity

उत्तर –  B

63. Choose the correct word for the following sentence. Fill in the blanks with. words.

(a) apropriate

(b) appropriate

(c) approprite

(d) approprit

ANSWER – B

64. This is the cat…

(a) whom

(b) who

(c) what

(d) that

उत्तर –  D

65. Give one word for the following group of words selecting from the iven alternatives. One who knows everything

(a) Omnific

(b) Omnipotent

(c) Omniscient

(d) Omnipresent

उत्तर –  C

66. The two areas of CCE are

(a) scholastic and curricular

(b) scholastic and co-scholastic

(c) curricular and situational

(d) situational and functional

उत्तर –  B

67. Choose the correct answer. What does a text book not provide?

(a) A syllabus for the course

(b) Sets of visuals activities, readings

(c) Basis for assessing students learning

(d) Sum of all the experiences to be given at a particular age

उत्तर –  D

68. To learn a new language the children should increase their

(a) physical power (b) word power

(c) thinking power (d) analytical power

उत्तर –  B

69. Using songs, rhymes and games in classrooms would help the child to

(a) overcome shyness

(b) develop confidence and interest

(c) motivate to speak

(d) All of the above

उत्तर –  D

70. Comprehensive’ in CCE implies that have to be observed

(a) all the aspects of a child’s personality

(b) scholastic aspects of a child’s personality have to be observed

(c) non-scholastic aspects of a child’s personality have to be observed

(d) students should be assessed regularly

उत्तर –  A

71. In the process of teaching and learning, the text book is a

(a) resource book

(b) instrument/tool

(c) syllabus

(d) All of the above

उत्तर –  A

72. The primary skill of learning language are

(a) listening and writing

(b) reading and writing

(c) speaking and reading

(d) listening and speaking

उत्तर –  D

73. The two components of language are

(a) grammar and situation

(b) words and situation

(c) grammar and vocabulary

(d) vocabulary and information

उत्तर –  C

74. ‘Continuous’ in CCE refers to

(a) regularity in assessment

(b) constructive feedback

(c) frequency of tasks

(d) All of the above

उत्तर –  A

75. One of these is used for both male and female

(a) parent

(b) mother

(c) father

(d) actor

उत्तर –  A

76. Used for keeping called

(a) light box

(b) wooden box

(c) tiffin box

(d) tool box

उत्तर –  C

77. According to NCF 2005, Evaluation should be taken as a

(a) hurdle/obstacle 

(b) wooden boxlight meal is

(c) meaning product

(d) meaningful process

उत्तर –  D

78. A teacher as per NCF 2005 is a

(a) boss

(c) facilitator

(b) leader

(d) friend

उत्तर –  C

79. The synonym of ‘Barbarian’ is

(a) wild

(b) clever

(c) bold

(d) damage

उत्तर –  C

80. I have not slept………. yesterday.

(a) from 

(b) since 

(c) for

(d) to

उत्तर –  B

81. Choose the correct alternative which best completes the sentence. Children can be encouraged to learn a a new language…………

(a) by pointing out their mistakes

(b) by correcting their mistakes

(c) by providing ample opportunities for using the language

(d) by teaching International phonetic alphabet

उत्तर –  C

82. Persons working together in an office are called

(a) friends

(b) companions

(c) colleagues

(d) All of these

उत्तर –  C

83. He is slow …..he is sure.

(a) nor (b) also (c) and (d) but

उत्तर –  

Directions (Q. Nos. 84-90) Read the following unseen passage and answer the questions.

भाग-IV सामान्य गणित

91. 15 मजदूर एक पानी की टंकी को 12 दिन में बनाकर पूरा कर लेते हैं, तो उसी टंकी को 20 मजदूर कितने दिनों में पूरा करेंगे?

a) 16 दिन

(b) 10 दिन

(8) 8 दिन

(d) 9 दिन

उत्तर –  D

93. एक आयत की लम्बाई 16 सेमी तथा चौड़ाई 8 सेमी है। यदि किसी वर्ग का क्षेत्रफल आयत के क्षेत्रफल से दोगुना हो, तो वर्ग की भुजा है।

(a) 12 सेमी

(b) 18 सेमी

(c) 16 सेमी

(d) 8 सेमी

उत्तर –  C

94. भिन्न 5/6 के हर से कौन-सी संख्या घटाई जाए परिणामी भिन्न 1 हो जाए?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 5.

उत्तर –  A

95. सामान्यतः गणित सीखना कठिन है, क्योंकि

(a) इसकी प्रकृति मूलतः अमूर्त है।

(c) शिक्षण पद्धति त्रुटिपूर्ण

(b) बच्चे इसे नहीं चाहते

(d) गणित के अच्छे शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं

उत्तर –  A

96. शिक्षा के बँकिंग मॉडल के लिए निम्नलिखित में कौन-सा सही नहीं है?

(a) यह विद्यार्थियों को जानकारी देता है।

(b) यह विद्यार्थियों को ज्ञान देता है।

(c) यह विद्यार्थियों में कौशल विकसित करता है

(d) यह विद्यार्थियों को समझ देता है।

उत्तर –  D

97. एक कक्षा के 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। यदि शिक्षक को शामिल कर कक्षा. की औसत आयु 16 वर्ष हो, तो शिक्षक की आयु होगी

(a) 46 वर्ष

(b) 52 वर्ष

(c) 56 वर्ष

(d) 48 वर्ष

उत्तर –  C

98. एक आयताकार मैदान की लम्बाई 35 मी है तथा क्षेत्रफल 700 वर्ग मी है। चौड़ाई, लम्बाई से कितनी कम होगी?

(a) 10 मी

(b) 15 मी

(c) 20 मी.

(d) 25 मी

उत्तर –  B

99. संख्या अनुक्रम में अगली संख्या क्या है?.

1, 1, 2, 3, 5, 8, 13,

(a) 15

(b) 21

(c) 23

(d) 13

उत्तर –  B

100. 0.4 का 5% है

(a) 0.08.

(b) 0.8

(c) 0.02

(d) 0.2

उत्तर –  C

101. ‘एलगोरिद्म’ बच्चों में नहीं विकसित कर सकते हैं

(a) रटना

(b) सूत्र

(c) तर्क और समझ 

(d) ज्ञान

उत्तर –  A

102. अमूर्तता, विशिष्टीकरण एवं व्यापीकरण किस विषय की समझ बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है

(a) हिन्दी

(b) विज्ञान

(c) सामाजिक विज्ञान 

(d) गणित

उत्तर –  D

103. बच्चों में गोलाई की अवधारणा धीरे-धीरे विकसित होती है.

(a) विशिष्टीकरण से

(b) मूर्त एवं अमूर्त से

(c) व्यापीकरण से

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  B

104, शीला एवं शिल्पा के पास कुछ ₹5:3 के अनुपात में थे। शीला के पास यदि ₹400 थे तथा शिल्पा के पास सिर्फ ₹5 के सिक्के थे, तो शिल्पा के पास कितने सिक्के थे?

(a) 96

(c) 48

(a) 12

(c) 16

उत्तर –  C

105. संख्याओं 12, 14, 16, 18 में से कौन-सी संख्या उस संख्या का भाज्य होगी, जिनके भाज्य 16 एवं 7 हैं?

(a) 12

(b) 14

(c) 16.

(d) 1118

उत्तर –  B

107. यदि एक महाजन साधारण ब्याज 5% की दर से ₹1500, 4 वर्ष के लिए ब्याज में देता है, तो 4 वर्ष पश्चात् उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा?

(a) 15

(b) 20

(c) 18

(d) 12

उत्तर –  B

108. एक पैसेन्जर ट्रेन बिन्दु ‘A’ से 40 किमी/घण्टा की गति से निकलती है, दूसरी ट्रेन एक घण्टे पश्चात् उसी बिन्दु ‘A’ से 50 किमी/घण्टा की गति से निकलती है। दुर्घटना की सम्भावना है। अथवा नहीं।

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) शायद हाँ

(d) शायद नहीं

उत्तर –  C

109. बीजगणितीय सूत्र का अधिगम है।

a) विशिष्टिकरण

(b) व्यापीकरण

c) अमूर्तीकरण

(d) इनमें से कोई भी नहीं.

उत्तर –  B

110. अमूर्त गणित के अधिगम का प्रथम चरण प्रारम्भ होता है।

(a) प्राथमिक स्तर पर

(b) माध्यमिक स्तर पर

(c) उच्चतर माध्यमिक स्तर पर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  A

113. छोटे बच्चों में गणितीय विचार निम्न क्रम में विकसित किए जा सकते हैं।

(a) चित्र, संकेत, ठोस वस्तुएँ

(b) संकेत, चित्र, ठोस वस्तुएँ

(c) ठोस वस्तुएँ, चित्र, संकेत

(d) ठोस वस्तुएँ, संकेत, चित्र

उत्तर –  C

114. कक्षा में बच्चों के मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है

(a) बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े

(b) बच्चों के तुलनात्मक प्राविण्यता की जानकारी शिक्षक को प्राप्त हो

(c) बच्चों को विषय ज्ञान में समझ बढ़े

(d) बच्चे कक्षा में नियमित रहें।

उत्तर –  B

115. दिए गए घनाभ के सभी किनारे की लम्बाई होगी (लम्बाई सेमी में है)

116. संख्या 0.000529 का वर्गमूल है।

(a) 0.0023

(c) 0.23

(b) 0.023

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  B

117. निम्नलिखित संख्याओं में से किन संख्याओं  का क्रम सही है?

(a) 0<-100< 100<-500.

(b) 0 <500<-100< 100.

(c) 100< -500< 0 < 100

(d) 500< 4100< 0<100

उत्तर –  D

118. संख्याओं 1362.05 में 5 का स्थानीय मान है:

(b) दहाई

(d) सौवाँ

(a) इकाई

(C) हजार

उत्तर –  D

119. आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करने हेतु आवश्यकता होती है।

(a) प्रक्रियात्मक ज्ञान

(b) अवधारणात्मक ज्ञान

(c) प्रक्रियात्मक एवं अवधारणात्मक ज्ञान

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर –  C

120. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘आयतन’ की अवधारणा सीखने के लिए सही प्रादर्श नहीं है?

(a) एक गेंद

(b) एक लोहे की पेटी

(c) धागे का एक टुकड़ा

(d) पानी की टंकी

उत्तर –  C

भाग-V पर्यावरण अध्ययन

121. बच्चों में प्रतिदिन डायरी लिखने, मौसम दर्ज करने एवं उससे सम्बन्धित प्रश्न पूछने पर  बच्चों में किस कौशल का विकास होता है?

(a) अनुमान लगाने का कौशल

(b) लेखन का कौशल

(C) सम्प्रेषण कौशल

(d) मापने का कौशल

उत्तर –  C

122. अर्थशास्त्र की मूलभूत अवधारणाओं की समझ विकसित की जा सकती है।

(a) बाजार के रोल प्ले का आयोजन करवाकर

(b) बैंक, पोस्ट ऑफिस का भ्रमण करवाकर

(c) मूल्य, जैसी अमूर्त धारणा को उदाहरणों द्वारा व्यक्त करके

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

123. पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं

(a) पेड़-पौधे, जीव-जन्तु

(b) रिश्ते-नाते, संस्कृति

(c) मकान, सड़कें, पूजा स्थल

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

124. शारदा एक्ट का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?

(a) बाल विवाह

(b) दहेज प्रथा

(d) अनिवार्य शिक्षा

(c) बालश्रम

उत्तर –  A

125. बच्चों के लिए सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए आप इनमें से क्या नहीं करेंगे?

(a) बच्चों को समस्या सुलझाने के लिए करेंगे.

(b) उनकी अवधारणात्मक संरचना को स्पष्ट करने में मदद करेंगे

(c) उन्हें सुझाव व संकेत देंगे जिससे वे नया ज्ञान सीखें

(d) उन्हें सही उत्तर अच्छी तरह समझा देंगे

उत्तर –  D

126. बच्चे को समाजीकरण का पहला पाठ कहाँ से प्राप्त होता है?

(a) परिवार से

(b) विद्यालय से

(c) सांस्कृतिक केन्द्र से 

(d) धार्मिक केन्द्र से

उत्तर –  A

127. प्रोटीन का सर्वोत्कृष्ट स्रोत है

(a) दूध

(b) मांस

(d) अण्डा

(c) सोयाबीन

उत्तर –  C

128. ऊर्जा का पिरामिड होता है.

(a) सीधा

(b) उल्टा

(c) अनियमित

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर –  A

129. प्रकृति में ऑक्सीजन

(a) समुद्री जल

(b) वर्षा जल

(c) पर्यावरण

(d) हरे पौधे

उत्तर –  D

130. छात्रों के लिए सीखने के प्रमुख संसाधन हैं

(a) विभिन्न क्रियाओं हेतु सामग्री संकलन

(b) अन्थालय

(c) सर्वे एवं प्रोजेक्ट निर्माण

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

131. धूम्रपान से होने वाला प्रमुख रोग हैं.

(a) तपेदिक (क्षय)

(b) कैंसर (फेफड़ों का)

(c) अल्सर

(d) अनिद्रा

उत्तर –  B

132. वायुमण्डल में नाइट्रोजन गैस की प्रतिशत मात्रा होती है.

(a) 20.95%

(b) 78.09 %

(c) 21%

(d) 0.03 %

उत्तर – B 

133. विटामिन ‘A’ की कमी से होने वाला रोग है।

(a) रिकेट्स

(c) स्कर्वी

(b) रतौंधी

(d) क्वाशियोरकर

उत्तर –  B

134. विश्रामावस्था में स्वस्थ व्यक्ति की हृदय की प्रति मिनट धड़कन होती है।

(a) 72

(b) 70

(c) 75

(d) 80

उत्तर –  A

135. प्राकृतिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक पर्यावरण के बीच अन्तःक्रिया का उदाहरण है

(a) वनों की कटाई

(b) शिकार

(c) निर्माण कार्य

(d) ये सभी

उत्तर –  D

136. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में विद्यार्थियों में खोज से सम्बन्धित दक्षताओं का विकास करने हेतु एक शिक्षक निम्न में से किसका चुनाव करेगा?

(a) पाठ्य वस्तु को निर्धारित समय में पूरा करेगा

(b) ऐसी पाठ्य-वस्तु जिसे अधिकांश विद्यार्थी पसन्द करें 

(c) ऐसी पाठय वस्तु जो विद्यार्थियों के लिए। महत्त्वपूर्ण हो

(d) ऐसी पाठ्य-वस्तु जो विद्यार्थियों के दैनिक जीवन से जुड़ी समस्या हो

उत्तर –  D

137. विद्यालयी शिक्षा में सही शिक्षक छात्र अनुपात है

(a) 1:30

(c) 150

(b) 1:40

(d) 160

उत्तर –  A

138. मौसम के दृष्टिकोण से उष्ण कटिबन्धीय प्रदेश का प्रमुख लक्षण है।

(a) वर्ष भर गर्मी रहना

(b) ठण्ड में अधिक ठण्ड एवं गर्मी में हल्की गर्मी

(c) साल भर अधिक जाड़ा या ठण्ड

(d) ठण्ड में कम ठण्डी एवं गर्मी में हल्की गर्मी

उत्तर –  A

139. पर्यावरण की पाठ्यचर्या में शामिल होना चाहिए

(a) बच्चों के अनुभव

(b) स्कूल का वातावरण

(c) उपयुक्त पाठ्यक्रम

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

140 दिन और रात होने का प्रमुख कारण है

(a) सूर्य का अपनी धुरी पर घूमना

(b) चन्द्रमा का अपनी धुरी पर घूमना

(c) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  C

141. बच्चों के सीखने के तरीकों पर सबसे पहले अध्ययन करने वाले व्यक्ति थे

(a) जीन पियाजे और एल एन वाइगॉत्सकी

(b) जीन पियाजे और ब्रूनर

(c) एल एन वाइगॉत्सकी और ब्रूनर

(d) ब्रूनर और स्पीयरमैन

उत्तर –  A

142. प्राकृतिक पर्यावरण के प्रमुख घटक हैं

(a) सभी जीव

(b) भू-आकृतिक कारक

(c) जलवायुवीय कारक

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

143. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में बच्चों के अनुभवों को महत्त्व देना चाहिए, क्योंकि

(a) बच्चों को अपनी बात बताने में आनन्द आता है

(b) इससे बच्चों का आदायी कौशल परिमार्जित होता है.

(c) अभिव्यक्ति के कौशल का विकास होता है

(d) विषय को बच्चों के अनुभवों से जोड़ने पर सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलता है।

उत्तर –  D

144. हमारे शरीर के किस अंग के द्वारा अमोनिया को यूरिया में बदला जाता है?

(a) यकृत

(b) वृक्क 

(c) फेफड़े

(d) हृदय

उत्तर –  A

145. एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर पर ऊर्जा का कितना भाग स्थानान्तरित होता है?

(a) 25%

(b) 30%

(c) 50%

(d) 10%

उत्तर –  D

146. ज्ञान निर्माण में निम्न में से किसकी आवश्यकता होती है?

(a) अनुभव

(b) अवधारणा का बनना

(C) अन्वेषण विधियाँ एवं सत्यापन

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

147. निम्न में से कौन वायुमण्डल की स्वतन्त्र नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है?

(a) नीली हरी शैवाल

(b) प्रोटोजोआ

(c) कवक

(d) वायरस

उत्तर –  A

148. सामाजिक बुराइयों का उदाहरण है।

(a) बाल विवाह

(b) दहेज

(c) बालश्रम

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  D

149. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा होनी चाहिए

(a) गतिविधि आधारित कक्षा

(b) पाठ्य-पुस्तक पर आधारित कक्षा

(c) पाठ्य-पुस्तक में दी गई गतिविधियों पर आधारित कक्षा

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर –  A

150. बच्चों में सामाजिक भावना का विकास करने के लिए निम्न में से कौन-सा प्रयास सर्वोत्तम है?

(a) विद्यालय में विभिन्न त्योहारों का आयोजन करना

(b) अभिभावकों को विद्यालय में आमन्त्रित कर बैठकों का आयोजन करना

(c) बच्चों को स्वस्थ स्पर्द्धा के लिए तैयार करना

(d) विद्यालय में बाल-मेला आयोजित करना

उत्तर –  C

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

पर्यावरण MCQ GK – click here

पर्यावरण प्रदूषण MCQ GK – click here

पर्यावरण जलवायु परिवर्तन MCQ GK – click here

पर्यावरण मृदा प्रदूषण MCQ GK – click here

पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण MCQ GK – click here

पर्यावरण GK imp – question coming soon

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र सामान्य ज्ञान 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र प्रैक्टिस सेट 2022 क्लिक करे

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र मॉडल पेपर 2022 क्लिक करे

यदि आपको फ्री में नोट्स चाहिए तो ज्वाइन करे टेली

2 thoughts on “CG TET 2011 Question Paper with Answer Key (Paper 1)”

Leave a Comment