छत्तीसगढ़ी व्याकरण क्रिया Chhattisgarhi Vyakaran kriya GK in Hindi

CG Vyakaran ke Objective Question 2022 लेटेस्ट अपडेट

धातु – क्रिया के मूल रूप को धातु कहते हैं।

धातु के भेद

  •       मूल धातु
  •       यौगिक धातु
  •       प्रेरणार्थक धातु
  •       यौगिक धातु
  •       नाम धातु

क्रिया – जिस शब्द से किसी कार्य का होना या करना समझा जाये अथवा व्यक्त हो उसे क्रिया कहते हैं। या जिन शब्दों से किसी कार्य के होने, करने अथवा किसी स्थिति का बोध होता है, उन्हें क्रिया कहते हैं।

जैसे – बइठना, पढब, अमरना, दउड़ना (दौड़ना), ओसाना (अन्न से भूसा को उड़ा कर अलग करना) आदि। [CG PSC(ACF)2016]

CG सरकारी नौकरी Telegram ग्रुप https://t.me/CgnewVacancy click here

  • वचन और पुरूष के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन मिलता है।

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर:  [CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्न
01. चिंताराम गुनथे कइसन क्रिया आय ?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) अपूर्ण सकर्मक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
उत्तर-(B) [CG Vyapam(FCPR)2016]

 

  1. निम्नलिखित वाक्यों में से पूर्ण सकर्मक वाक्य का चयन कीजिए
    (A) राम ह आमा खात रहिस
    (B) टूरी ह अपन दाई ल ओढ़ना दीस
    (C) मैं हर ओ साधु ल चोर समझ पारेंव
    (D) रामू ह अपन ददा ल चार ठन रूपया दीस।
    उत्तर–(A) (CG Vyapam(LOI)2011

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द क्रिया है?
    (A) थोरकिन
    (B) असनान
    (C) अगमजानी
    (D) ओसाना
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(D) [CG PSC(ACF)2016]

 

  1. इनमें से कौन-सा शब्द क्रिया है?  {CG Vyapam 2016 }
    (A) असनान
    (B) थोरकिन
    (C) ओसाना
    (D) आरूग
    उत्तर-(C)

शब्द अर्थ

  1. थोरकिन – थोड़ा सा
  2. असनान – स्नान
  3. अगमजानी – पहले से जानने वाला
  4. ओसाना – अन्न से भूसा आदि को उड़ा कर अलग करना

 

  1. अकर्मक क्रिया है
    (A) नौकर घड़ा भरता है
    (B) बहू लजाती है।
    (C) बालक फल खाता है
    (D) बहू पानी भरती है।
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B) [CG PSC(Pre)2015

 

  1. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं?
    (A) क्रिया
    (B) धातु
    (C) सकर्मक क्रिया
    (D) अकर्मक क्रिया
    उत्तर-(B)

 

  1. किस क्रिया में केवल कर्ता और क्रिया होता है कर्म अनुपस्थितहोता है
    (A) अकर्मक
    (B) सकर्मक
    (C) दोनों
    (D) कोई नहीं
    उत्तर-(A)

 

  1. “समारू जावत हे” में कौन-सा क्रिया है?
    (A) सकर्मक
    (B) अकर्मक
    (C) संयुक्त
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर-(B)

 

  1. “चिरई अकास म उड़ियाथे” में कौन-सा क्रिया है?
    (A) सकर्मक
    (B) अकर्मक
    (C) संयुक्त
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (A)

 

  1. “मनटोरा स्कूल चल दीस’ में कौन-सा क्रिया है?
    (A) सकर्मक
    (B) अकर्मक
    (C) संयुक्त
    (D) कोई नहीं
    उत्तर- (A)

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Than

Leave a Comment