CG Varnamala GK in Hindi छत्तीसगढ़ी वर्णमाला सामान्य ज्ञान

स्वर- छत्तीसगढ़ी में 8 स्वर हैं। [CG PSC (Mains) 2016], [CG Vyapam (LOI) 2015, (FCPR) 2018]

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

 (डा. नरेन्द्रदेव वर्मा के अनुसार) – अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ओ संध्य अक्षर (02) – ऐ, औ स्वर
  1. हस्व – अ, इ, उ
  2. दीर्घ – आ, ई, ऊ, ए, ओ
  व्यंजन – छत्तीसगढ़ी में 29 व्यंजन प्रयुक्त होते हैं- (डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा के अनुसार)
  • क, ख, ग, घ, ङ
  • च, छ, ज, झ ट,
  • ठ, ड, ढ, त, थ, द,
  • ध, न प, फ, ब, भ, म
  • य, र, ल, व स. ह
व्यंजनों में – नह, म्ह, रह्, ल्ह, ङ्, द को जोड़ने से व्यंजनों की संख्या 35 होता है। व्यंजनों के प्रकार (डा. नरेन्द्रदेव वर्मा के अनुसार) – (A) उच्चारण स्थान के आधार पर
  • कंठव्य (कंठ व जीभ)  – क, ख, ग, घ ङ्, इ, अ, आ,
  • तालव्य (तालु और जीभ) –  च, छ, ज, झ् य इ, ई.
  • मूर्धन्य (मूर्धा और जीभ) – ट, ठ, ढ, र,
  • दंत्य (दांत और जीभ) – त्, थ, द, धू, न् ल् स्
  • ओष्ठ्य (दोनों होंठ) – प, फ, ब, भ, म् उ, ऊ
  • नासिक्य कंठोष्ठ्य – न्, न्ह, म्, म्ह
  • कंठ तालव्य – ओ, औ
  • उत्क्षिप्त –  ए, ऐ
  • संघर्षी – स, ह
  • अर्धस्वर – य, व
(B) प्रयत्नों के आधार पर
  1. अल्पप्राण  – वर्ग 1 व 3 का व्यंजन जैसे – क, ग, च, ज, ट, ड, त, द, प, ब, आदि।
  2. महाप्राण – वर्ग 2 व 4 के व्यंजन जैसे – ख, घ, छ, झ, ठ, ढ, थ, ध, फ, भ, न्ह, ल, रह, व, स आदि।
विशेष- छत्तीसगढ़ी भाषा में सामान्य बोलचाल की व्यवहार में श, ष, त्र, ज्ञ, क्ष, ऋ अक्षरों का प्रयोग नहीं होता है, इनके स्थान पर – [CG PSC(YWO)2019] (हीरालाल काव्योपाध्याय के अनुसार)
  1. श, ष के लिए – “स’ (जैसे, शीत-सीत, देश-देस)
  2. ज्ञ के लिए- “गिय” (जैसे- ज्ञान के लिए गियान, विज्ञान-बिगियान)
  3. ऐ के लिए – “अइ”का (जैसे- ऐसन-अइसन)
  4. त्र के लिए -“तर’ (जैसे- त्रिशुल के लिए तिरसूल, त्रेता-तरेता)
  5. क्ष के लिए- “छ’ (जैसे- क्षमा के लिए छिमा, क्षण- छन, क्षणिक-छनिक)
  6. ऋ के लिए – रि (जैसे- ऋतु के लिए रितु, ऋषि-रिसि)
  7. श्र के लिए – सर (जैसे- श्रवण के लिए सरवन, श्रम-सरम)
  राज्य स्तरीय संगोष्ठी 22 जुलाई 2018
  •       द्वारा – छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग (रायपुर)
  •       आयोजन स्थान – बिलासपुर
  •       उद्देश्य – छत्तीसगढ़ी भाषा के मानकीकरण हेतु
  •       विशेष – छत्तीसगढ़ी भाषा के मानकीकरण हेतु आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी में यह प्रस्ताव पारित किया गया है – “छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा 11 जुलाई 2008 को अधिसूचित छत्तीसगढ़ राजभाषा (संशोधन) अधिनियम 2007 (धारा 2) के संशोधन के अनुरूप छत्तीसगढ़ी भाषा के मानकीकरण के लिए देवनागरी लिपि (उसके 52 वर्णों) को यथा-रूप अंगीकृत किया जायेगा जिसे केन्द्र शासन ने हिन्दी भाषा के लिए अंगीकृत किया है।”

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न: [CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्न ]
  1. छत्तीसगढ़ी भासा म कतेक स्वर हावय ? [CG Vyapam(FCPR)2016] (A) बारह (B) छह (C) आठ (D) दस Ans: c
 
  1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन छत्तीसगढ़ी मे अर्धस्वर है [CG PSC(Pre)2018] (A) प (C) य् (B) र् (D) ल् Ans: c
  2. निम्नलिखित में से किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है ? (A) रिंगी (B) चिंगी (C) माछी (D) दन्न (E) इनमें से कोई नहीं Ans: (D)
  3. दिए गए विकल्पों में से छत्तीसगढ़ में किन दो व्यंजनों का उच्चारण नहीं होता है ? (A) स, ख (B) श,ष (C) क, ख (D) स, ह (E) भ, म Ans: (B)
 
  1. छत्तीसगढ़ी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है [CG Vyapam (LOI)2015] (A) 10 (B) 8 (C) 12 (D) 13 Ans: (B)
  2. मात्रा के आधार पर स्वर के मुख्यतः कितने भेद होते हैं? (A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार Ans: (B)
  3. निम्नलिखित में हस्व स्वर नहीं है (A) अ (B) इ (C) उ (D) ऊ Ans: (D)
  4. निम्नलिखित में दीर्घ स्वर है? (A) ए (B) अ (C) उ (D) इ Ans: (A)
  5. निम्नलिखित में नासिक्य व्यंजन है (A) त् (B) द् (C) ध (D) न् उत्तर- (D)
  6. छत्तीसगढ़ी में निम्नलिखित में से इन अक्षरों का प्रयोग नहीं होता – (A) त्र (B) ज्ञ (C) क्ष (D) उपरोक्त सभी उत्तर- (D)
  7. छत्तीसगढ़ में उष्म व्यंजन है (A) ह (C) अ व ब दोनों (B) स (D) रा उत्तर- (C)
  8. नह, म्ह, रह, ल्ह, ड्, ठ को शामिल करने पर छत्तीसगढ़ी भाषा में कितने व्यंजन होंगे (A) 40 (B) 32 (C) 35 उत्तर– (C)
  9. छत्तीसगढ़ी में उत्क्षिप्त व्यंजन है (A) र (B) ड् (C) स् (D) ह उत्तर-(B)
  10. तालव्य व्यंजन है( A) क् (B) च (C) ट् (D) त् उत्तर-(B)

  छत्तीसगढ़ी वर्तनी छत्तीसगढ़ी हिन्दी शब्द एवं उनके छत्तीसगढ़ी  रूप ( हीरालाल काव्यो पाध्याय जी के अनुसार )

  • शीत फरियाद
  • सीत फिरीयाद
  • देश – देस
  • मुँह – मुहू
  • वर्षा – बरसा
  • सूर्य सुरूज
  • सींचना – छींचना
  • शेषनाग – सेसनाग
  • अधार – आधार
  • तलाब – तरिया
  • विष  -बिख
  • तीर्थ – तिरिथ
  • न्याय – नियाय –  नियाव
  • कचहरी – कछेरी
  • लहसुन – लसुन .
  • मंत्र मन्तर [CG PSC (Mains)2016}
  • आकाशदीप – आकास दिया cgpsc 2017
  • यश कीर्ति
  • योग – जोग
  • पक्षी  – पंछी
  • बाघ – बघवा
  • बादल बादर
  • दीयादियना
  • बबूल – बम्भुर
  • नदी नदिया .
  • भालू – भलुआ
  • सीता – छिता
  • स्वर्ग – सरग
छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े  यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Than

1 thought on “CG Varnamala GK in Hindi छत्तीसगढ़ी वर्णमाला सामान्य ज्ञान”

Leave a Comment