CG Mandi Nirikshak Model Answer Key 2021 PDF Download

CG Vyapam Mandi Nirikshak Answer Key Released Date 31-12-2021@Cgvyapam choice gov in Result

CG Mandi Nirikshak Answer Key 2021 PDF

CG Vyapam Mandi Nirikshak Question Paper With Answer Key PDF Download

छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक माडल आंसर 2021 | CG Mandi Nirikshak Model Answer

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल – मंडी निरीक्षक परीक्षा 28 नवंबर 2021 का हल प्रश्न पत्र

cg vyapam mandi nirikshak model answer 2021 download pdf click here

CG Mandi Nirikshak Question Paper 2021 With Answers Hindi

CG Vyapam Mandi Nirikshak Answer Key 2021 (Model Answer) 28 November Exam Shift, Set Wise Paper Solution, Cut-Off Marks

EXAM-MSI-21
Question Paper
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक : 150
Maximum Marks : 100
Exam date : 28 नवंबर 2021

SET – D

  1. इस प्रश्न-पत्र में 150 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ MCQ current affairs 2021 Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2021 PDF CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

निर्देश : छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक प्रश्नों का उत्तर विषय विशेषज्ञ cg vyapam द्वारा लिया गया है तथा उत्तर लेने में पूर्ण सावधानी रखी गई है |

CG Mandi Nirikshak Question Paper PDF Fownload CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मॉडल आंसर नहीं निकला गया है official model answer आने में अभी टाइम है

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे CLICK HERE

आंसर 100% सही है

CG Mandi Nirikshak Question Paper 2021

PART – A

1. ‘गणतन्त्र’ का विलोम शब्द है

(A) प्रजातन्त्र

(B) लोकतन्त्र

(C) राजतन्त्र

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. ‘नमिता की कतरनी सी जबान चल रही थी। तभी अमिता ने उसके साथ कुछ कानाफँसी की । इसे सुनकर नमिता की बोलती बंद हो गयी, आँखे पथरा गयी और चेहरे की रंगत उड़ गयी।’ इस उद्धरण में  मुहावरों की कुल संख्या है।

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 3

3. ‘नीतियुक्त’ में कौन-सा समास है ?

(A) कर्म तत्पुरुष

(B) करण तत्पुरुष

(C) सम्प्रदान तत्पुरुष

(D) सम्बन्ध तत्पुरुष

4. ‘देवेन्द्र’ किस सन्धि का उदाहरण है ?

(A) दीर्घ स्वर सन्धि

(B) गुण स्वर सन्धि

(C) वृद्धि स्वर सन्धि

(D) यण स्वर सन्धि

5. सार्वनामिक विशेषण के कितने भेद हैं ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

HINDI भाग-क

6. द्विकर्मक क्रिया कितने कर्म वाली होती हैं ?

(A) दो

(B) एक

(C) तीन

(D) चार

7. वर्तनी है

(A) मात्रा

(B) ध्वनि

(C) लिखने की रीति

(D) उच्चारण का तरीका

8. ‘अधिकारी वर्ग’ – यह शब्द है

(A) बहुवचन

(B) एकवचन

(C) द्विवचन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. ‘मैं इसका वह अर्थ नहीं लगाता, जो कि आप लगाते हैं।’ इस वाक्य में निम्न में से कौन-सा दोष है ?

(A) पदक्रम दोष

(B) अधिक पदत्व दोष

(C) कथित पदत्व दोष

(D) कोई दोष नहीं है

10. ‘आलपीन’ किस भाषा का शब्द है ?

(A) हिन्दी

(B) अंग्रेजी

(C) पुर्तगाली

(D) चीनी

11. You can sleep for an hour after you finish lunch. 

In the above sentence the word ‘after’ is used as

(A) Preposition

(B) Adjective

(C) Subordinating conjunction

(D) Coordinating conjunction

12. ………………..that time I was feeling sleepy.

Choose the most appropriate preposition to fill in the blank in the above sentence.

(A) than 

(B) between

(C) by

(D) below

13. We had some very pleasant times in Florida

In the above sentence the phrase ‘some very pleasant times’ is an example of

(A) Prepositional phrase

(B) Verb phrase

(C) Noun phrase

(D) Adverb phrase

14. Choose the wrongly spelled word

(according to British English)

(A) Shelfs 

(B) Buffaloes

(C) Amplifier 

(D) Awful

15. Read the following sentences :

i. Dogs make good pets.

ii. Bring in the dogs.

Choose the most appropriate answer regarding the use or absence of articles in the above sentences :

(A) Only i

(B) Only if

(C) Both are incorrect

(D) Both are correct

16. The protesters were demonstrating noisily outside the White House. In the above sentence the words ‘noisily and ‘outside the White House’ are

(choose the most appropriate answer)

(A) Both are adverbials

B) Both are adjectives

(C) ‘noisily’ is adjective and ‘outside the White House’ is adverbial

(D) ‘noisily’ is adverb and ‘outside the

White House’ is adjective

17. Choose the word which is not an appropriate synonym of the word ‘hit’.

(A) Knock 

(B) Bang

(C) Bash 

(D) None of the above

18. Choose the word which is most appropriate antonym of the word ‘wane!

(A) Waste

(B) Wax

(C) Wanton 

(D) Wand

19. Rahul said to me, “We are mortal.” Choose the correct transformation of the 

above sentence into indirect narration.

(A) Rahul said to me that we are mortal.

(B) Rahul said to me that we were mortal.

C) Rahul says to me that we are mortal.

D) Rahul said to me that he and I were

20. The new management has offered employees a better deal.

Choose the correct transformation of the above sentence into passive form.

(A) Employees had been offered a better deal by the new management

(B) Employees has been offered a better deal by the new management

(C) Employees have been offered a better deal by the new management

(D) Employees were offered a better deal by the new management

21. एक व्यक्ति एक खड़ी रेलगाड़ी को 30 मिनट में पार करता है तथा वही रेलगाड़ी, जब वह व्यक्ति खड़ा रहता है, उस व्यक्ति को 5 मिनट में पार कर जाती है। तब उस व्यक्ति एवं उस रेलगाड़ी की चालों का अनुपात है

(A) 6:1 

(B) 1:6

(C) 2:5 

(D) 5:2

150 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक खम्भे को 15 सेकेंड में तथा उतनी ही लंबी एक दूसरी रेलगाड़ी जो विपरीत दिशा में चल रही है, 8 सेकेंड में पार कर जाती है । तो दूसरी रेलगाड़ी की चाल क्या है ?

(A) 99 किमी/घंटा 

(B) 72 किमी/घंटा

(C) 66 किमी/घंटा 

(D) 60 किमी/घंटा

23. ∛0.064+√1.21 का मान होगा

(A) 1.26

(B) 1.274

(C) 1.5

(D) 2.7

24. यदि a : b = 3:4 तथा b: c = 5:6, तब (a + b) : (b+ c)=

(A) 5:8 

(B) 35:44

(C) 5:6 

(D) 7:11

25. 25, 35, 45, 105 में से क्या घटाया जाय ता कि नई संख्याएँ समानुपाती हो?

(A) 9

(B) 10

(C) 20

(D) 21

26. निम्न चित्र में

(A) 70°

(B) 120°

(C) 130°

(D) 30 °

27. 100 मीटर दौड़ को दो व्यक्ति A तथा B क्रमश: 11.25 सेकेण्ड तथा 12.5 सेकेण्ड में पूर्ण करते यदि वह दोनों साथ में दौड़ प्रारंभ करते है, तो B लक्ष्य से कितना पीछे था, जब 100 मीटर की दौड़ को A पूर्ण कर लेता है ?

(A) 10 मीटर

(B) 12 मीटर

(D) 16 मीटर

(C) 14 मीटर

28. समान लंबाई की दो रेलगाड़ियाँ समांतर लाइनों पर एक ही दिशा में क्रमश: 46 किमी/घंटा तथा 36 किमी/घंटा की गति से चल रही हैं। तेज चलने वाली रेलगाड़ी धीमी रेलगाड़ी से 36 सेकेण्ड में आगे निकल जाती है। प्रत्येक रेलगाड़ी की लंबाई कितनी है ?

(A) 50 मीटर

(B) 72 मीटर

(C) 80 मीटर

(D) 82 मीटर

29. एक व्यक्ति को 3,000 रु. 3 वर्ष के लिए लेने पर 3,540 रु, 6,000 रु. 2 वर्ष केलिए लेने पर 6,720 रु., तथा 5,000 रु. 5 वर्ष के लिए लेने पर 6,500 रु. वापस करना पड़ता है, तब उसे किस प्रकार का ब्याज लग रहा है ?

(A) साधारण ब्याज

(B) चक्रवृद्धि ब्याज

(C) मिश्रित ब्याज

(D) इनमें से कोई नहीं

30.9 संख्याओं को एक अनुक्रम में व्यवस्थित किया गया है। प्रथम पाँच संख्याओं का औसत 15 है तथा अंतिम पाँच संख्याओं का औसत 16 है। यदि प्रारम्भ से पाँचवीं संख्या 20 है, तब सभी 9 संख्याओं का औसत है

(A) 15

(B) 16

(C) 20

(D) आँकड़ा अपर्याप्त

31. + a11 11 संख्याओं aar …, a11 के एक अनुक्रम में, यह दिया गया है कि a1 =-2, a+ao = 3,a+ag= -7,a+ ag= 11, as + a, 3-6, as = 12, तब aar …, a का औसत है

(A) 11

(B) 12

(C) 1

(D) 0

32. P, 80 किमी 1 घंटा 20 मिनट में चलता है जबकि Q, 120 किमी 2 घंटा 40 मिनट में चलता है तथा R, 100 किमी P तथा Q की चालों के औसत चाल से चलता है । तब R द्वारा यात्रा पूरा करने में लिया गया समय है

(A) 1 घंटा 19 मिनट

(B) 1 घंटा 20 मिनट

(C) 1 घंटा 54.29 मिनट लगभग

(D) 1 घंटा 53 मिनट लगभग

33. एक समचतुर्भुज के एक विकर्ण की लम्बाई, दूसरे विकर्ण की लम्बाई का 75% है। इस समचतुर्भुज का क्षेत्रफल छोटे विकर्ण के वर्ग का कितना गुना  है

A) ⅔ 

(B) ⅜ 

© ⅔ 

(D) 8/3  

34. एक घन के सभी सतहों के क्षेत्रफलों का योग 3750 वर्ग मीटर है, तब उस घन के सभी किनारों की लम्बाइयों का योग कितना होगा?

A) 225 मी

(B) 125 मी

(C) 300 मी

(D) 325 मी 

35. यदि किसी गोले के आयतन को उसके पृष्ठ क्षेत्रफल से विभाजित किया जाये, तो परिणाम 27 सेमी होता है, तो गोले की त्रिज्या होगी

(A) 9 सेमी

(B) 27 सेमी

(C) 81 सेमी

(D) 243 सेमी

36. x4+4 का मान किसके बराबर होगा?

(A) (x2 + 2)2

(B) (x2 + 2) (x2-2)

(C) (x2 + 2 + 2x) (x2 +2-2x)

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

37. युगपत् समीकरण 2x + 5y = 17, 5x + 3y = 14 के कितने हल हैं ?

(A) अद्वितीय हल

(B) केवल दो हल

(C) अनन्त हल

(D) कोई नहीं

38. एक नदी का प्रवाह 2 किमी/घंटा है । एक व्यक्तिको नदी के प्रवाह के विरुद्ध खेने में उसके प्रवाह के साथ खेने से दुगुना समय लगता व्यक्ति की स्थिर जल में खेने की दर क्या है ?

(A) 6 किमी/घंटा 

(B) 4 किमी/घंटा

(C) 10 किमी/घंटा 

(D) 8 किमी/घंटा

39. यदि

(A) 60°

(B) 120°

(C) 900

(D) 180°

40. एक समान्तर चतुर्भुज के सम्मुख कोणों का एक जोड़ा 5x-10° तथा 2x + 110° है, तब x का मान है

(A) 30°

(B) 40°

(C) 200

(D) 100

41. निम्न चित्र में ZBAC+ ZBDC =

(A) 60°

(B) 120°

(C) 90°

(D) 30°

42. कोई धन साधारण ब्याज की दर से 20 वर्ष में चार गुना हो जाता है । ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?

(C) 5%

(A) 6%

(B) 62%

(D) 10%

cg vyapam विलोपित

43. यदि 60 वस्तुओं का क्रय मूल्य 40 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ प्रतिशत कितना है ?

(A) 40% 

(B) 50%

(C) 20% 

(D) 33 1/3%

44. P, 6,000 रु. में क्रय की गयी वस्तु को 30% लाभ लेकर Q को बेच देता है । उस वस्तु के सजावट पर 200 रु. खर्च कर Q उस वस्तु को 40% लाभ लेकर R को बेच देता है । R उसे 10% हानि उठाकर S को बेच देता है, तब S को कितना भुगतान करना पड़ा ?

(A) 7,800 रु.

(B) 11,200 रु. 

(C) 10,080 रु. 

(D) इनमें से कोई नहीं

45. यदि संख्या 48327 * 8 पूर्णतया 11 से विभक्त हो, तो * का मान होगा

(A) 5

(B) 3

(C) 2

(D) 1

46. यदि a + b + c= 9 तथा ab+ bc + ca =D23 हो, तो a+b3 + c3-3abc का मान होगा

(A) 108

(B) 207

(C) 669

(D) 723

47. यदि एक बहुपद f(x) को (2x + 3) से भाग दे, तो शेषफल क्या होगा?

48. निम्न का मान होगा

49. 12 के दो गुणजों का लघुत्तम समापवर्त्य 1056 है। यदि इनमें से एक संख्या 132 हो, तो दूसरी संख्या निम्न में से क्या होगी?

(C) 96

51. विलुप्त अक्षरों को ज्ञात कीजिए ।

CX, FU, IR,

(A) KP

(B) LP

(C) KO

(D) LO

52. विलुप्त पद को ज्ञात कीजिए ।

C4X, F9U, I16R,

(A) L25P

(B) L250

(C) L270

(D) L27P

53.

शिक्षित C+-पुरुष शिक्षित पुरुष, जो डॉक्टर हैं को प्रदर्शित करता है

(A) E

(C) D

(B) F

(D) G

54. खाली स्थान में कौन-सा अक्षर आयेगा?

(A) U

(B) V

(D) X

(C) W

55. विलुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।

(A) 13

(B) 15

(C) 17

(D) 19

56. यदि + का उपयोग के लिए, -का उपयोग कैलिए, का उपयोग + के लिए और x का उपयोग-कैलिए। हो, तो 63×24+8+4+2-3 =?

(A) 54

(B) 66

(C) 65

(D) 48

57. भिन्न को चुनिए।

(A) KJMH

(B) PORM

(C) FEJC

(D) QPSN

58. विलुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।

3, 6, 18, 72,

(A) 144

(B) 216

(C) 288 

(D) 360

59. विलुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।

4320, 720, 36, 12, 6, 6

(A) 144

(B) 134

(C) 108

(D) 102

60. आकृति (X) के सही दर्पण प्रतिबिंब को चुनिए । आकृति (X)

(A)

(B)

(C)

(D)

61. निम्नांकित चित्रों का उपयोग कर ज्ञात कीजिए कि 5 बिंदओं वाले फलक के विपरीत फलक में कितने बिंदु होंगे?

(A) 1

(B) 2

(C)3

(D) 4

62. एक पासे की चार स्थितियाँ नीचे दी गई हैं। ‘+’ विपरीत कौन-सा चिन्ह होगा?

(A) %

(B)

(C)x

(D)2

63. यदि किसी सांकेतिक भाषा में शब्द ‘ZEBRA’ का कोड ‘WBYAJ’ है, तो उसी कोड में ‘HORSE’ के लिए क्या कोड होना चाहिए ?

(A) MITIW

(B) MWITI

(C) MTIWI

(D) MJTKP

64. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘134’ का मतलब ‘good and tasty’ है । (478′ का मतलब ‘see good pictures’ है और ‘729’ का मतलब ‘pictures are faint’ है । तो उस कोड में ‘see’ को कैसे लिखेंगे?

(A)9

(B) 1

(c) 8

65. निम्नांकित आकृति को बनाने में न्यूनतम कितनी संख्या में सीधी रेखा की आवश्यकता होगी?

(C)8

(A) 11

(C) 16

(B) 14

(D) 17

66. आर्थिक संवृद्धि दर का अभिप्राय है

(A) सकल घरेलू उत्पाद के मूल्य की वृद्धि दर 

(B) विशुद्ध घरेलू उत्पाद के मूल्य की वृद्धि दर

(C) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि दर

(D) प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर

67. भारत की कार्यशील जनसंख्या का 70% मूल्य में में संलग्न है।

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) उक्त में से कोई नहीं

68. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) एडम स्मिथ

(B) मैक्स मूलर

(C) कार्ल मार्क्स

(D) जॉन रॉबिन्सन

69. भारत में……….. है ?

(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(B) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D) मुक्त अर्थव्यवस्था

70. दूसरी पंचवर्षीय योजना की शीर्ष प्राथमिकता थी

(A) कृषि का विस्तार

(B) उद्योगों का सुदृढ़ीकरण

(C) गरीबी हटाना

(D) रोजगार सृजन

71. निम्नांकित में प्राथमिक उत्पादन है

(A) कपास का उत्पादन

(B) सूती वस्त्र का उत्पादन

(C) शक्कर का उत्पादन

(D) लोह और इस्पात उत्पादन

72. मिकिर पहाड़ी किस राज्य में स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) असम

(C) सिक्किम

(D) त्रिपुरा

73. कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है ?

(A) बुर्जिल 

(B) जोजि ला 

(C) जेलेप ला

(D) बनिहाल

74. शिवासमुद्रम जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(A) कावेरी 

(B) कृष्णा 

(C) भीमा

(D) तुंगभद्रा

75. कौन-सा नगर निगम दो नगरों को मिलाकर बना है?

(A) कलकत्ता – हुगली

(B) मेरठ-सहारनपुर

(C) हुगली-धारवाड़

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

76. क्लोरीनीकरण जल शुद्धिकरण की एक प्रक्रिया है। जब क्लोरीन को जल में मिलाया जाता है, क्लोरीन की संक्रमण रहित क्रिया का मुख्य कारण निम्न का निर्माण है

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) हाइपोक्लोरस अम्ल

(C) नवजात आक्सीजन

(D) हाइड्रोजन गैस

77. निम्न आर्गनों में से कौन-सा एक आर्गन वसा विघटित कर कोलेस्टेराल उत्पन्न करता है ?

(A) आँत

(B) लिवर

(C) लंग्स

(D) किडनी

78. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए वांछित न्यूनतम आयु है

(A) 23 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 25 वर्ष

79. किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रीय आपात की स्थिति घोषित की जाती है ?

(A) अनुच्छेद 352 

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 358 

(D) उक्त में से कोई नहीं

80. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत कानून के समक्ष समानता का प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 13 

(B) अनुच्छेद 14

(C) अनुच्छेद 15 

(D) अनुच्छेद 21

81. सिन्धु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों को नदियों के साथ सुमेलित कीजिए जिनके किनारे पर ये स्थित है।

1. लोथल – a. सिन्धु

ii. रोपड़ – b. सरस्वती

iii. चहुन्दड़ो – C. भोगवा

iv. बनावली d. सतलज

i ii iii iv

(A) d c a b

(B) c d a b

(C) b a d c

(D) a d c b

82. निम्नलिखित में से किसने पुष्यमित्र शुंग के लिए ‘अश्वमेध यज्ञ का संचालन किया था ?

(A) पतंजलि

(C) वशिष्ठ

(B) पाणिनी

(D) अश्वघोष

83. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (सलतनत कालीन लेखक एवं उसकी कृति) सुमेलित नहीं है ?

(A) हसन निजामी – फतवा-एजहांदारी

(B) जियाऊद्दीन बरनी ताजुल मासीर

(C) ईसामी – फुतुह-उससलातीन

(D) इब्न बतूता – तुग़लक नामा

84. निम्नलिखित में से किसके साथ अंग्रेजों ने 1818 में मंदसौर की संधि की थी?

(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय

(B) दौलत राव सिंधिया

(C) मल्हार राव होल्कर द्वितीय

(D) अप्पा साहेब

85. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ी (ब्रिटिश वाइसराय और घटनाएँ) सही सुमेलित है ?

(A) लार्ड चेम्सफोर्ड – दिल्ली में राजा जार्ज पंचम एवं रानी मेरी का राज्याभिषेक दरबार

(B) लार्ड रीडिंग-रौलट कानून एवं जलियांवाला बाग हत्याकांड

(C) लार्ड वेवेल-आजाद हिंद फौज मुकदमा एवं नौसेना विद्रोह

(D) लार्ड माऊंटबेटन-संविधान सभा का गठन

86. हीराकुण्ड परियोजना कब बना ?

(A) 1938

(B) 1948

(C) 1958

(D) 1968

answer – इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1948 में शुरू & वर्ष 1957 में यह बाँध पूरी तरह से कम करने लगा था।

87. धन विधेयक के विषय में क्या सही है ?

i. यह केवल लोकसभा में पुरस्थापित किया सकता है।

i. यदि लोकसभा विघटित हो, तो यह राज्यसभा में भी पुरस्थापित किया जा सकता है ।

iii. राज्यसभा धन विधेयक को 14 दिन तक रोक कर रख सकती है।

iv. धन विधेयक राष्ट्रपति द्वारा प्रमाणित किया जाता है। 

v. राज्यसभा धन विधेयक में संशोधन की अनुशंसा कर सकती है।

(A) i, ii, iv (B) ii, iii, v

(C) i, iii, v (D) i, iii, iv

88. किस विषय में राज्य विधान सभा का 2/3 बहुमत आवश्यक है ?

(A) राज्य में विधान परिषद की स्थापना का संकल्प

(B) संविधान संशोधन विधेयक

(C) राष्ट्रपति द्वारा संदर्भित विधेयक

(D) संविधान के समवर्ती सूची से सम्बंधित विधेयक

89. इनमें से राज्यपाल की विधायी शक्ति कौन-सी है?

bra (A) राज्य विधानमण्डल का सत्र आहूत करना

(B) राज्य विधानमण्डल का सत्रावसान करना

(C) राज्य विधान परिषद में सदस्यों को नामित करना

(D) अध्यादेश जारी करना

90. शिक्षा को संविधान के किस संशोधन अधिनियम से समवर्ती सूची में शामिल किया गया ?

(A) 39 वाँ

(B) 40 वाँ

(C) 41 वाँ

(D) 42 वाँ

91. निम्नलिखित में से किस गुप्त सम्राट ने विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की थी ?

(A) चन्द्रगुप्त प्रथम

(B) समुद्रगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(D) स्कन्दगुप्त

92. पेशवा बालाजी बाजीराव के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध लड़ा गया ?

(A) पानीपत का प्रथम युद्ध

(B) पानीपत का द्वितीय युद्ध

(C) पानीपत का तृतीय युद्ध

(D) तालीकोट का युद्ध

93. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रसिद्ध आज़ाद हिन्द फौज मुकदमा हुआ?

(A) लाल किला, दिल्ली

(B) विक्टोरिया मेमोरियल, कलकत्ता

(C) लाल किला, आगरा

(D) विक्टोरिया टर्मिनस, बम्बई

94. अरावली पर्वत की सर्वोच्च शिखर की ऊँचाई है

(A) 1722 मीटर

(B) 1723 मीटर

(C) 1822 मीटर

(D) 1823 मीटर

95. किस राज्य में स्त्री साक्षरता सबसे कम है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) झारखण्ड में

(C) राजस्थान में

(D) बिहार में

96. उचित जोड़ी बनाओ

1. विदेशों से माल मंगाना – a. प्रतिबंध रहित खुला बाजार

2. विदेशों में माल भेजना – b. आयात

3. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष – c. निर्यात

4. विश्व व्यापार संगठन –  d. इंटरनेशन मौद्रिक पद्धति

(A) A C D A

(B) A B C D 

(C) D  C B A

(D) B C A D

97. मुद्रास्फीति का कारण है

(A) धन आपूर्ति में वृद्धि

(B) उत्पादन में गिरावट

(C) (A) और  (B) दोनों

(D) उक्त में से कोई नहीं

98. निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर है ?

(A) उपहार कर 

(B) संपत्ति कर

(C) कॉरपोरेट कर 

(D) आबकारी कर

99. निम्नलिखित में से किस धर्म से ‘माध्यमिका दर्शन’ संबंधित है ?

(A) वैदिक धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) जैन धर्म

(D) भागवत धर्म

100. निम्नलिखित में से कौन ‘इंडिया विन्स फ्रीडम’ के लेखक थे?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) सरदार पटेल

(C) एम. के. गांधी

(D) एम. ए. के. आज़ाद

101. 2021 में डेमन गैलगट को निम्न में से किस पुरुस्कार के लिए चुना गया ?

(A) नोबेल पुरुस्कार

(B) बुकर पुरुस्कार

(C) पद्म विभूषण

(D) पुलित्जर पुरुस्कार

102.2021 में आयोजित ओलम्पिक खेलों में भारत को पदक सूची में कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ ?

(A) 33 वाँ

(B) 39 वाँ

(C) 48 वाँ

(D) 51 वाँ

103. निम्न में से कौन-सा देश क्वाड देशों में सम्मिलित नहीं है ?

(A) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

(B) जापान

(C) भारत

(D) फ्रान्स

104. इस राज्य के उच्च न्यायालय में वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ? 

(A) प्रशान्त कुमार मिश्रा

(B) अरुप कुमार गोस्वामी

(C) पी. आर. रामचन्द्र मेनन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

105. 2021 के राज्य अलंकरण पुरुस्कार में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को कौन-सा पुरुस्कार दिया गया ?

(A) ठाकुर प्यारे लाल सिंह सम्मान

(B) पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान

(C) गुरु घासी दास सम्मान

(D) मिनीमाता सम्मान

106. इस राज्य में रोका-छेका अभियान का उद्देश्य निम्न में से किसे सुरक्षा प्रदान करना था ?

(A) वनों को

(B) खरीफ फसलों को

(C) मृदा को

(D) जल को

107. काप 26 का संबंध निम्न में से किससे है ?

(A) व्यापार

(C) जलवायु

(B) शिक्षा

(D) कोविड

108. 2021 का नोबेल पुरुस्कार अब्दुल रज्जाक गुर्नाह को निम्न में से किसके लिए दिया गया ?

(A) शांति

(C) औषधी

(B) साहित्य

(D) अर्थशास्त्र

109. निम्न में से किसे भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है ?

(A) राहुल द्रविड

(B) सौरव गांगुली

(C) व्ही. व्ही. एस. लक्ष्मण

(D) अनिल कुंबले

110. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन हैं ?

(A) विक्रम सिंग

(B) बीपिन रावत

(C) मनोज मुकुन्द नारावने

(D) व्ही. के. सिंग

111. वर्ष 2021 में दादा साहाब फाल्के पुरुस्कार निम्न में से किसे दिया गया?

(A) विनोद खन्ना

(B) रजनीकान्त

(C) अमिताभ बच्चन

(D) कसीनथुनी विश्वनाथ

112. 2019 में पद्मश्री पुरुस्कार प्राप्त इस राज्य के अनूप रंजन पांडे किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?

(A) सामाजिक कार्य

(B) कला

(C) साहित्य एवं शिक्षा

(D) व्यापार एवं उद्योग

ANSWER – छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बस्तर बैंड के ज़रिए एक नई पहचान दिलाई – अनूप रंजन पांडे

113. 16वें G-20 सम्मेलन का आयोजन निम्न में से किस देश में किया गया ?

(A) इटली

(B) इण्डोनेशिया

(C) भारत

(D) ब्राज़िल

114. 12 वें जूनियर विश्व कप हॉकी का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर प्रस्तावित है ?

(A) नई दिल्ली

(B) बेंगालुरु

(C) हैदराबाद

(D) भुवनेश्वर

115. इस राज्य के राधे श्याम बारले को किस क्षेत्र के लिए 2021 के पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) साहित्य एवं शिक्षा

(B) सामाजिक कार्य

(C) कला

(D) कृषि

116. इस राज्य की निम्नलिखित में से किस महिला हैंडबाल खिलाड़ी को वर्ष 1994-95 का विक्रम प्राप्त हुआ ?

(A) प्रभा नायर

(B) एम. विजया रेड्डी

(C) नीता डुमरे

(D) शबाना कुरैशी

117. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (इस राज्य के प्रथम महानुभाव एवं उनका नाम) सुमेलित है ?

(A) प्रथम राज्यपाल – लेफ्टिनेंट जनरल के. एम. सेठ

(B) प्रथम पुलिस महानिदेशक – श्री मोहन शुक्ल

(C) प्रथम मुख्य अजय कुमार सिंह सचिव 

(D) उच्च न्यायालय के – श्री आर. एस. गर्ग प्रथम मुख्य न्यायाधीश

118. कठिया-पचरी चूना पत्थर क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?

(A) जांजगीर-चांपा 

(B) बिलासपुर

(C) बलौदा बाज़ार

(D) रायपुर

119. इनमें से कौन-सी जिला पंचायत की स्थायी समिति नहीं है?

i. सामान्य प्रशासन समिति

ii. अजा-अजजा-अपिव समिति

iii. महिला कल्याण समिति

iv. सामाजिक कल्याण समिति

v. कृषि समिति

vi. शिक्षा समिति

(A) i, ii, iiil

(B) ii, iii, iv

(C) iii, iv, v 

(D) iv, v, vi के लिए स्थान

120. वर्ष 2019-2020 में इस राज्य सरकार ने किस कीमत पर सामान्य ग्रेड धान की खरीदी की है ?

(A) रु. 2,500/- प्रति क्विंटल

(B) रु. 1,815/- प्रति क्विंटल

(C) रु.1,730/- प्रति क्विंटल

(D) रु. 1,835/- प्रति क्विंटल

121. कृषि के “सम्बद्ध क्षेत्र” क्या हैं ?

(A) पशुपालन

(B) वानिकी

(C) मत्स्यपालन

(D) उपर्युक्त सभी

122. इस राज्य के निम्नलिखित पुरस्कारों को उनके क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए।

i. राजा चक्रधर सिंह a. लोक कला पुरस्कार

ii. दाऊ मंदराजी b. संगीत एवं कला पुरस्कार

iii. गुंडाधूर पुरस्कार c. खेल

iv. सुंदरलाल शर्मा पुरस्कार – d. साहित्य

(A) c d a b

(B) a b c d

ANSWER – (C) B A C D

123. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने मई 1936 में मध्यप्रांत के गवर्नर का अस्थायी कार्यभार ग्रहण किया था ?

(A) पं. रविशंकर शुक्ल

(B) ठाकुर छेदीलाल

(C) ई. राघवेन्द्र राव

(D) घनश्याम सिंह गुप्त

124. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान इस राज्य में हुए जंगल सत्याग्रह एवं उनके नेता) सुमेलित नहीं है ?

(A) गट्टासिल्ली जंगल सत्याग्रह –  नारायण राव मेघावाले

(B) रुद्री-नवागांव बाबू छोटेलाल जंगल सत्याग्रह 

(C) तमोरा जंगल सत्याग्रह – यति यतनलाल जैन

(D) मोहबना-पोंडी व्ही.वाय. तामस्कर जंगल सत्याग्रह

125. वर्ष 2019 की फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया रिपोर्ट के अनुसार हमारे राज्य में वनोच्छादित क्षेत्र का प्रतिशत क्या है ?

(A) 44.2 प्रतिशत

(B) 43.5 प्रतिशत

(C) 42.8 प्रतिशत

(D) 41.13 प्रतिशत

126. ‘थापड़ी नृत्य’ इस राज्य के किस जनजाति समुदाय का है ?

(A) कोरकु

(C) मुरिया 

(D) धुरुवा

(B) बैगा

127. इस राज्य का ‘अक्ति तिहार’ किस महिने में मनाया जाता है ?

(A) कार्तिक

(B) माघ

(C) फागुन (फल्गुन)

(D) बैशाख

128. मदकू द्वीप किस जिले में स्थित है ?

(A) मुंगेली

(B) बिलासपुर

(C) बलौदा बाज़ार

(D) रायपुर

129. नडापल्ली गुफा किस जिले में स्थित है ?

(A) सुकमा

(B) दन्तेवाड़ा

(C) नारायणपुर

(D) बीजापुर

130. प्रदत्त विधायन के अन्तर्गत कानून कौन बनाता है ?

(A) संसद

(B) कार्यपालिका

(C) न्यायपालिका

(D) राष्ट्रपति

computer gk -C/भाग-ग

131. स्पाइडर क्या है ?

(A) वेबसाईट देखने के लिए एक एप्लीकेशन

(B) एक कप्यूटर वायरस

(C) एक प्रोग्राम जो वेबसाइटों की सूची है

(D) एक हैकर जो कारपोरेट कंप्यूटर सिस्टम को ब्रेक करता है

132. एक हैकर का आपके फोन या ई-मेल के द्वारा आपका पासवर्ड हासिल करना क्या कहलाता है ?

(A) स्पूफिंग

(B) फिसिंग

(C) स्पैमिंग

(D) बगिंग

133. यह एक गेमिंग कंसोल नहीं है

A) GOOGLE PAY

(B) एक्सबॉक्स

(C) प्ले स्टेशन 

(D) निन्टेन्डो वाई

134. विडियो के संपीडन (compression) में निम्न frames) नहीं है ?

(A) बी-फ्रेम

(B) आई-फ्रेम

(C) पी-फ्रेम

(D) एस-फ्रेम

135. जी.पी.एस. उपकरण निम्न के द्वारा स्थानों को इंगित (चिन्हित) कर सकते हैं

(A) रेडियोधर्मी तरंगों

(B) लेज़रों

(C) उपग्रहों

(A) गूगल

(D) इनमें से कोई नहीं

136. विकीलीक्स के संस्थापक कौन हैं ?

(A) तरुण तेजपाल 

(B) जूलियन असांजे

(C) निकलाउस विर्थ 

(D) बिल गेट्स

137. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से डाटा प्रविष्ट करना एवं प्रोग्राम से डाटा (परिणाम) प्राप्त करने के संचालन को कहते हैं

(A) प्रोग्रामिंग

(B) इनपुट ऑपरेशन

(C) आउटपुट ऑपरेशन

(D) आई/ओ ऑपरेशन्स के लिए स्थान

138. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर सिस्टम का प्रोसेसर नहीं है?

(A) AMD Sempron

(B) Intel Pentium

(C) Macintosh OSX

(D) 8086

139. रियुसेबल ऑप्टीकल स्टोरेज का संक्षिप्त रूप है

(B) सीडी-आरडब्ल्यू

(A) सीडी

(C) डीवीडी

(D) फ्लॉपी डिस्क

140. डी.व्ही.डी. है

(A) डिजिटल व्यू डिस्क

(B) डायनामिक वर्साटाइल डिस्क

(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क

(D) डायनामिक वीडियो डिस्क

141. सर्च परिणाम को आमतौर पर एक लाइन के परिणाम के रूप में दर्शना

(A) टैग लिस्ट

(B) सर्च इंजिन पेजस

(C) सर्च इंजिन रिसल्ट पेजस

(D) कैटगरी लिस्ट

142. एक अमेरिकन विडियो-शेयरिंग वेबसाईट है।

(A) यू ट्यूब 

(B) गूगल

(C) याहू

(D) अल्टा-विस्टा

143. निम्न में से कौन-सा पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर का व्यू (दृश्य) नहीं है ?

(A) प्रेजेन्टेशन व्यू

(B) आउटलाइन व्यू

(C) स्लाइड्स व्यू

(D) स्लाइड शो व्यू

144. एम एस-वर्ड डाक्यूमेंट में जिस क्षेत्र में पेज नबर डाला जाता है, उसे कहते हैं

(A) हेडर मात्र

(B) पैराग्राफ

(C) फूटर मात्र

(D) हेडर या फूटर दोनों ही

145. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग है ? 

(A) टेलीफोन कॉल का आचरण

(B) टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के उपयोग से विडियो कॉल का आचरण

(C) टेलीस्कोपिक टेक्नोलॉजी के सेट के उपयोग से विडियो कान्फरेन्स का आचरण

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

146. निम्न में से कौन-सा आप को कहीं से भी ई-मेल एक्सेस करने की अनुमति देता हैं ?

(A) फोरम

(B) वेबलॉग

(C) वेबमेल इन्टरफेस

(D) मैसेज बोर्ड

147. प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार

148. डाक्यूमेंट का हार्ड कापी है

(A) प्रिन्टर द्वारा पेपर पर छपा हुआ

(B) फ्लॉपी डिस्क में स्टोर

(C) सी.डी. में स्टोर

(D) हार्ड डिस्क में स्टोर

149. यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है

(A) एप्पल आई.ओ.एस.

(B) नॉवेल नेटवेयर

(C) विंडोस फोन

(D) गूगल एंड्राइड

150. यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है

(A) लिनक्स

(C) ओपन सोलारिस 

(D) फ्री बी. एस.

(B) फायरफॉक्स

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2021 तक click here

ये भी पढ़े – UPSC Last 20 Years Question Papers PDF

Leave a Comment