head Simple Future Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Simple Future Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar

जो कार्य में होगा वह Simple Future Tense के अंतर्गत आता है । क्रिया (verb) के अंत में गा ,गी ,गे या ऊंगा, ऊंगी, एंगे, एंगी लगा होता है ।

Formulae-
Subjects I और we के साथ shall और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ will लगाते हैं ।

  • +ve – Sub +shall/will+ V1 + obj . -ve – Sub + shall/will + not + obj .
  • Sub + shan’t/won’t +V1 +obj . Ques – Shall/will +sub +V1 +obj ?
  • Shall/will + sub + not +V1 +obj ? Shan’t/won’t +sub +V1 +obj ?

Note – Shall not and will not का संक्षिप्त रूप (contracted form) Shan’t and won’t होता है ।

A. Affirmative sentences

  1. मैं आप से मिलूंगी  I shall meet you .
  2. मैं कल आगरा जाऊंगा  I shall go to Agra tomorrow .
  3. वे लोग तुम्हारी मदद करेंगे  They will help you .
  4. अनु शीघ्र आएगी  Anu will come soon .
  5. मैं एक किताब लिखूंगा I shall write a book .
  6. मैं कल स्कूल जाऊंगा  I shall go to school tomorrow .
  7.  कल हम कपड़ा खरीदने दिल्ली जाएंगे  we shall go to Delhi to buy clothes tomorrow .
  8.  वह स्टेशन पर हमारी इंतजार करेगी  She will wait us on the station .

Rule . First person के pronouns(I ,we) के साथ shall और अन्य subjects के साथ will लगाते हैं और verb की first form use करते हैं ।

Note- Future indefinite को अब simple future कहते हैं ।

B. Negative sentences

  • 1. तुम यह काम नहीं करोगे 
    You will not do this work .
  • 2. हम क्रिकेट नहीं खेलेंगे
    We shall not play cricket .
  • 3. तुम पुस्तक नहीं पढ़ोगे
    You will not read the book .
  • 4. मैं यह उपन्यास नहीं पढूंगा
    I shall not read this novel .
  • 5. तुम दिन में नहीं सोओगे ।
    You will not sleep during the day .
  • 6. मैं कल आगरा नहीं जाऊंगा
    । shall not go to Agra tomorrow .
  • 7. वह स्टेशन पर हमारी इंतजार नहीं करेगी 
    She will not wait us on the station . 
  • 8. वह एक मधुर गाना नहीं गाएगी
    She will not sing a sweet song .
  • 9. वह मुझे पैसे नहीं देगा
    He will not give me money .

Rule- Negative sentences में will /shall के बाद not लगा देते हैं । इस Tense में कल के लिए tomorrow लगाते हैं ।

C. Interrogative sentences

  • 1. क्या तुम सेब खाओगे ?
    Will you eat apple ?
  • 2. क्या वह तुमको कुछ पैसे देगा ?
    Will he give you some money ?
  • 3. क्या वे घर जाएंगे ?
    Will they go home ?
  • 4. क्या अध्यापक कल नहीं आएंगे ?
    Will the teacher not come tomorrow ?
  • 5. तुम कल कहां जाओगे ?
    Where will you go tomorrow ?
  •  6. वह मुझे प्यार क्यों नहीं करेगी ?
    Why will she not love me ? Or Why won’t she love me ?
  • 7. तुम वहां क्यों जाओगे ?
  • Why will you go there ?
  • 8. वह कितनी पुस्तकें खरीदेगा ?
    How many books will he buy ?
  • 9. तुम किसके कपड़े पहनोगे ?
    Whose clothes will you wear ?
  • 10. तुम कितना पानी पियोगे ?
    How much water will you drink ?
  • 11. मुझे कौन प्यार करेगा ?
    Who will love me ?

Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e.Shan’t/won’t ) तो Contraction   ( Shan’t/won’t ) Subject के पहले आता है ।

 e.g. ( 6 )

Rule 2. जिन वाक्यों में ‘ क्या ‘ सबसे पहले आये , अंग्रेजी में अनुवाद करते समय will/ shall वाक्यों में subject से पहले लगाते हैं ।(e.g.1,2,3,4,)

Rule 3. यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं उसके बाद will/shall फिर verb की first form लगाते हैं ।

Rule 4. How much, how many, whose which के साथ उनसे संबंधित noun भी आता है । 

Rule 5. अगर प्रश्नवाचक शब्द ही subject का कार्य कर रहा है तो सबसे पहले उसकी अंग्रेजी लगाते हैं फिर will/shall, फिर verb की Base form लगाते हैं ।

Rule 6. Interrogative negative sentences का अनुवाद Interrogative sentences की तरह होता है केवल subject के बाद not लगा देते हैं ।

Rule 7. वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) अवश्य लगाते हैं ।

Simple future tense के प्रयोग – (Usage of simple future tense)

 1. ऐसे कार्य की अभिव्यक्ति के लिए जो भविष्य में होगा । अनु अगले महीने में 20 वर्ष की हो जाएगी । Anu will be 20 next month . मैं एक कार खरीदूंगा । I will buy a car .

2. इच्छा (will) , संकल्प (determination), इरादा(intention), चेतावनी (threat),आज्ञा/आदेश (command ) की अभिव्यक्ति के लिए simple future tense का प्रयोग करते हैं । उपरोक्त्त भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए Subjects I और we के साथ will और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ shall लगाते हैं । तुम उससे फिर बात नहीं करोगे । You shall not talk to her again . मैं इस परीक्षा को पास कर लूंगा । I will pass this exam . मैं हमेशा अपने परिवार का समर्थन करूंगा । I will always support my family .

3. Habitual action in the future की अभिव्यक्ति के लिए । सर्दी फिर आएगी । Winter will come again . पौधे पेड़ों में विकसित होंगे । Plants will grow into trees . रात के बाद सवेरा होगा । It will be morning after night .

4. कल्पना (imagination) व्यक्त करने के लिए । वह घर में होगी । She will be at home . अनु वहां खुश होगी । Anu will be happy there . वह तुम्हारी बहन होगी । She will be your sister .

1 thought on “Simple Future Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar”

Leave a Comment