सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आन्दोलन MCQ GK IN HINDI

Samajik Aur Dharmik Sudhar Andolan MCQ GK Qustion

GK Tricks in Hindi || सामाजिक धार्मिक सुधार आंदोलन || SSC , CDS , NDA , IAS , PCS

सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आन्दोलन GK- एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मण्डल (सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी) की स्थापना की?  [UPPCS 2017]

 (a) वर्ष 1902 

(b) वर्ष 1903 

(c) वर्ष 1904 

(d) वर्ष 1905

उत्तर –  D

  1. भारत सेवक समाज की स्थापना किसने की थी? [BPSC 2019]

 (a) लाला लाजपत राय 

(b) बिपिनचन्द्र पाल 

(c) गोपाल कृष्ण गोखले 

(d) भगत सिंह

उत्तर –  C

  1. ब्रह्म समाज का सिद्धान्त आधारित है [UPPCS (Pre) 2005]

(a) नास्तिकता पर

(b) अद्वैतवाद पर 

(c) एकदेववाद पर 

(d) बहुदेववाद पर

उत्तर –  C

  1. भारत में पुनर्जागरण आन्दोलन का अग्रणी दूत था [UPPCS (Mains) 2005]

(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर 

(b) केशवचन्द्र सेन 

(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(d) राजा राममोहन राय

उत्तर –  D

  1. राजा राममोहन राय ने किसके विरुद्ध एक ऐतिहासिक आन्दोलन का आयोजन किया था? [ssc 2007] 

(a) जाति प्रथा

(b) सती की कुप्रथा 

(c) समाज में महिलाओं की अपमानजनक स्थिति 

(d) व्यर्थ के धार्मिक अनुष्ठानों का पालन

उत्तर –  B

  1. राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी [UPPCS (Mains) 2009]

(a) ब्रह्म समाज 

(b) आत्मीय सभा 

(c) ब्रह्म सभा 

(d) तत्त्वबोधिनी सभा

उत्तर –  B

  1. भारत का प्रथम आधुनिक पुरुष किसे माना जाता है?

(a) नाना साहब [RAS/RTS (Pre) 2012] 

(b) ए. ओ. ह्यूम 

(c) राजा राममोहन राय 

(d) स्वामी विवेकानन्द

उत्तर –  C

  1. राजा राममोहन राय की समाधि है (UKPCS (Mains) 2006]

 (a) कोलकाता में 

(b) पटना में 

(c) ब्रिस्टल, इंग्लैण्ड में 

(d) कनाडा में

उत्तर –  C

  1. निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने 1826 ई.के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया?

 (a) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर [UPPCS (Pre) 2017]

(b) राजा राममोहन राय

(c) महादेव गोविन्द रानाडे

 (d) राजनारायण बसु

उत्तर –  B

  1. निम्न में से किसे राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारम्भ किया [UPPCS (Mains) 2017]

(a) दिग्दर्शन

(b) समाचार चन्द्रिका

 (c) संवाद कौमुदी

(d) बंगाल गजट

उत्तर –  B

  1. राजा राममोहन राय ने निम्न में किसका विरोध नहीं किया था? (UPPCS (Pre) 1992]

(a) बाल विवाह

(b) सती प्रथा

 (c) पाश्चात्य शिक्षा

(d) मूर्तिपूजा

उत्तर – C 

  1. निम्नलिखित में से किसकी/किनकी स्थापना राजा राममोहन राय द्वारा की गई थी? [CDS 2017] 1. आत्मीय समाज
  2. ब्रह्म समाज
  3. प्रार्थना समाज
  4. आर्य समाज नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

 (a) 1,2 और 3

 (b) केवल 2

(c)1 और 2

(d) 1,3 और 4

उत्तर –  C

  1. निम्नलिखित में से किसने महाराष्ट्र में प्रार्थना समाज की स्थापना थी? [UP UDA/LDA (Mains) 2010]

(a) महादेव गोविन्द रानाडे

 (b) पण्डिता रमाबाई

 (c) आत्माराम पाण्डुरंग

(d) रामकृष्ण परमहंस

उत्तर –  C

  1. प्रार्थना समाज संस्था के संस्थापक कौन थे? [CGPCS (Pre) 2004]

 (a) दयानन्द सरस्वती

(b) राजा राममोहन राय

 (c) स्वामी सहजानन्द

(d) महादेव गोविन्द रानाडे

उत्तर –  D

  1. प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे? [BPSC (Pre) 2011]

 (a) आत्माराम पाण्डुरंग

(b) तिलक

(c) ऐनी बेसेण्ट

 (d) रास बिहारी घोष

उत्तर –  A

  1. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने ‘आर्य समाज की स्थापना कब की थी? [UPPCS (Pre) 2009]

 (a) 1865 ई. 

(b) 1870 ई. 

(c) 1875 ई. 

(d) 1880 ई.

उत्तर –  C

  1. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया? [UPPCS (Pre) 2010]

(a) आर्य समाज 

(b) ब्रह्म समाज 

(c) देव समाज 

(d) प्रार्थना समाज

उत्तर –  A

  1. वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे दिया जाता है? [UPPCS(Pre) 2005]

(a) रामकृष्ण परमहंस 

(b) रामानुज 

(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती 

(d) स्वामी विवेकानन्द

उत्तर –  C

  1. ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया था? [SSC2017]

(a) राजा राममोहन राय 

(b) दयानन्द सरस्वती 

(c) स्वामी विवेकानन्द 

(d) रामकृष्ण परमहंस

उत्तर –  B

  1. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ पवित्र पुस्तक है [UK UDA/LDA 2007] 

(a) आर्य समाज की

(b) ब्रह्म समाज की 

(c) थियोसोफिकल सोसायटी की

(d) प्रार्थना समाज की

उत्तर –  A

  1. पुस्तक ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक हैं [MPPCS (Pre) 2019] 

(a) स्वामी श्रद्धानन्द

(b) महर्षि डी. के. कर्वे 

(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती 

(d) पं. श्रीराम शर्मा आचार्य

उत्तर –  C

  1. निम्न में किसने कहा था “अच्छा शासन, स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है?” (UKPSC (Pre) 2005] 

(a) लोकमान्य तिलक 

(b) स्वामी विवेकानन्द 

(c) स्वामी दयानन्द 

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

ANS – C

  1. विवेकानन्द ने शिकागो में आयोजित पार्लियामेण्ट ऑफ वर्ल्ड रिलीजन्स में भाग लिया था [UPPCS (Pre) 2015] 

(a) 1872 ई. में 

(b) 1890 ई. में 

(c) 1893 ई. में 

(d) 1901 ई. में

उत्तर –   C

  1. ‘व्यावहारिक वेदान्त’ का प्रतिपादक कौन है? [CGPCS (Pre) 2019]

(a) दयानन्द 

(b) राजा राममोहन राय 

(c) गाँधी जी 

(d) विवेकानन्द ना

उत्तर –   D

  1. वर्ष 1875 में न्यूयॉर्क (अमेरिका) में थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना किसने की? [BPSC (Pre) 2011]

 (a) हेलेना ब्लावत्स्की

 (b) हेनरी ऑल्काट

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) (a) और (b) दोनों

उत्तर –  D

  1. भारत में थियोसोफिकल सोसायटी की सफलता मुख्यतः थी UP UDA/LDA (Mains) 2010]

(a) ऐनी बेसेण्ट के कारण

(b) कर्नल एच. एस. ऑल्काट के कारण

 (c) सर विलियम क्रुक के कारण

 (d) एम. एम. मालवीय के कारण

उत्तर –  A

  1. निम्नलिखित में से कौन थियोसोफिकल सोसायटी की गतिविधियों से सम्बन्धित नहीं था? ICDS 2015]

(a) मदाम एच पी ब्लावत्स्की

(b) ए ओ ह्यूम

 (c) कर्नल एच एस ऑल्काट

(d) श्रीमती ऐनी बेसेण्ट

उत्तर –  B

  1. वर्ष 1975 में मुस्लिम एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना किसने की? (SSC 2006]

 (a) मिर्जा गुलाम अहमद

(b) सर सैयद अहमद खाँ

(c) कासिम ननॉवटी

(d) रहमान

उत्तर –   B

  1. रहनुमाई मजदायसन सभा का गठन किसने किया था?

(a) नौरोजी फरदोन जी

 (b) दादाभाई नौरोजी

(c) एस.एस. बंगाली

(d) ये सभी

उत्तर –  D

  1. पारसी सुधार आन्दोलन को संचालित करने के लिए ‘जोरोस्टियन सम्मेलन’ कब आयोजित किया गया?

 (a) वर्ष 1851 में

 (b) वर्ष 1910 में

 (c) वर्ष 1981 में

 (d) वर्ष 1816 में

उत्तर –  B

  1. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की? (CGPCS, BPSC 2019)

 (a) बी आर अम्बेडकर

(b) केशवचन्द्र सेन

(c) पण्डिता रमाबाई

(d) ज्योतिबा फुले

उत्तर –  D

  1. निम्नलिखित समाज सुधारकों में से किसने महाराष्ट्र में 1866 ई. में विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने के लिए एक संस्था की शुरुआत की? [NDA 2018]

 (a) बाल गंगाधर तिलक

(b) ज्योतिबा फुले

(c) विष्णु शास्त्री पण्डित

 (d) पण्डिता रमाबाई

उत्तर –  C

  1. किसी समय महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम ‘आत्म-सम्मान आन्दोलन’ था, चलाने वाले कौन थे? [ssc 2000]

 (a) पी त्यागराज शेट्टी

 (b) छत्रपति महाराज

 (c) ई वी रामास्वामी नायकर

(d) ज्योतिबा फुले

उत्तर –  C

  1. महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता था? [MPPCS (Pre) 1995]

(a) एम जी रानाडे

(b) गोपालकृष्ण गोखले

 (c) पण्डित रमाबाई

(d) गोपाल हरि देशमुख

उत्तर –  D

  1. ‘बहुजन समाज’ का संस्थापक कौन था? [UPPCS 2010]

 (a) श्री नारायन गुरु

(b) मुकुन्दराव पाटिल

(c) डॉ. बी आर अम्बेडकर

(d) बी. आर शिन्दे

उत्तर –  B

  1. गुलामगिरि का लेखक कौन था? [UPPCS (Pre) 2000]

(a) बी. आर. अम्बेडकर 

(b) ज्योतिबा फुले 

(c) महात्मा गाँधी 

(d) पेरियार

उत्तर –  B

  1. पिछड़े वर्गों का उत्थान किसका मुख्य कार्यक्रम था? [UK UDA/LDA 2007]

 (a) प्रार्थना समाज 

(b) सत्यशोधक समाज 

(c) आर्य समाज 

(d) रामकृष्ण मिशन

उत्तर –  B

  1. बाल विवाह प्रथा को नियन्त्रित करने हेतु 1872 ई. के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु निर्धारित की [UPPCS (Pre) 2000]

(a) 14 वर्ष 

(b) 18 वर्ष 

(c) 16 वर्ष 

(d) इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर –  A

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले हुई? [IAS (Pre) 2018]

(a) स्वामी दयानन्द ने आर्य समाज की स्थापना की

 (b) दीनबन्धु मित्र ने नीलदर्पण का लेखन किया

(c) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय ने आनन्दमठ का लेखन किया

 (d) सत्येन्द्रनाथ टैगोर इण्डियन सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता पाने वाले प्रथम भारतीय बने

उत्तर –  B

  1. नव बौद्धवाद के प्रतिपादक कौन थे? [CGPCS 2019]

 (a) राधाकृष्णन्

(b) टैगोर

 (c) अम्बेडकर

(d) विवेकानन्द

उत्तर –  C

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? [RAS/RTS (Pre) 2018]

 (a) सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी-जी.के. गोखले

 (b) सोशल सर्विस लीग – एन. एम. जोशी

 (c) सेवा समिति – एच. एन. कुंजरू

(d) सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन – श्री राम वाजपेयी

उत्तर –  D

samajik dharmik sudhar andolan gk in hindi

सामाजिक धार्मिक आंदोलन GK Quiz Practice SET

  1. निम्न में से किसने कहा था ‚ ‘‘अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है’’?

(a) लोकमान्य तिलक

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) स्वामी दयानन्द

(d) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Ans (c)

  1. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया?

(a) आर्य समाज

(b) ब्रह्म समाज

(c) देव समाज

(d) प्रार्थना समाज

Ans─(a)

  1. दयानन्द सरस्वती ने 1874 में सत्यार्थ प्रकाश के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये

(a) उन्होंने धर्मों की तुलनात्मक विवेचना की।

(b) उनकी दृष्टि में वैदिक धर्म ही सर्वश्रेष्ठ था।

(c) A, B की व्याख्या करता है

(d) A, B की कोई व्याख्या नहीं करता।

Ans – (c) IAS (Pre) Opt. History

  1. वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसे हैं

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) रामानुज

(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(d) स्वामी विवेकानन्द

Ans ─ (c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. ‘भारत का मार्टिन लूथर’ किसे कहा गया है?

(a) राजा राममोहन राय

(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(c) स्वामी विवेकानन्द

(d) स्वामी श्रद्धानन्द

Ans─(b) Uttarakhand UDA/LDA (Pre)  UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है─

(a) 1865

(b) 1870

(c) 1875

(d) 1880

Ans – (c) UP Lower (Pre)

  1. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की गई थी

(a) राजा राम मोहन राय द्वारा

(b) महात्मा गाँधी द्वारा

(c) स्वामी विवेकानन्द द्वारा

(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा

Ans – (d) BPSC (Pre) -05

  1. दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है−

(a) ब्रह्म समाज

(b) आर्य समाज

(c) प्रार्थना समाज

(d) बहुजन समाज

Ans (b) BPSC (Pre)

  1. ‘वेदों की ओर चलो’ नारा किसने दिया था?

(a) राजा राममोहन राय

(b) विवेकानन्द

(c) दयानन्द सरस्वती

(d) राम कृष्ण परमहंस

Ans ─ (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन ने ‘भारत भारतियों के लिए है’ का नारा दिया?

(a) ब्रह्म समाज

(b) प्रार्थना समाज

(c) आर्य समाज

(d) सत्यशोधक समाज

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History,  RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. ‘वेदों की ओर चलो’ किसने कहा था?

(a) राजा राममोहन राय

(b) दयानन्द सरस्वती

(c) विवेकानन्द

(d) रामकृष्ण परमहंस

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History  MPPSC (Pre) G.S.

  1. आर्य समाज की स्थापना कहाँ हुई थी?

(a) बम्बई

(b) हरिद्वार

(c) लाहौर

(d) राजकोट

Ans-(a) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. आर्य समाज के संस्थापक थे

(a) राजा राममोहन राय

(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(c) स्वामी विवेकानन्द

(d) स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती

Ans─(b) R.A.S/R.T.S. (Pre) Opt. History  UPPSC Food Safety Inspector Exam.

  1. निम्नलिखित में से कौन मूर्तिपूजा के विरुद्ध उपदेश देते थे?

(a) दयानन्द सरस्वती

(b) ददोबो पाण्डुरंग

(c) रमण महर्षि

(d) विवेकानन्द

Ans -(a) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. शुद्धि आन्दोलन को निम्नलिखित संगठनों में से किसका समर्थन प्राप्त था?

(a) ब्रह्म समाज

(b) धर्म सभा

(c) आर्य समाज

(d) रामकृष्णन मिशन

Ans -(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना

(a) राजाराम मोहन राय

(b) स्वामी दयानंद

(c) स्वामी विवेकानंद

(d) बालगंगाधर तिलक

Ans: (b) RAS/RTS(Pre.) G.S. Re-Exam.

  1. विधवा-पुनर्विवाह अधिनियम इनमें से कौन-से गवर्नर जनरल के काल में पास हुआ था?

(a) बैन्टिक

(b) डलहौजी

(c) कैनिंग

(d) लौरेन्स

Ans─(c) R.A.S/R.T.S. (Pre) Opt. History

  1. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया?

(a) लार्ड डलहौजी

(b) लार्ड कैनिंग

(c) सर हेनरी हार्डिज

(d) लार्ड लारेंस

Ans – (b) UP Lower (Pre) Spl,

  1. विधवा विवाह अधिनियम द्वारा विधवा-विवाह की वैधानिक अनुमति किस वर्ष मिली थी?

(a) 1853 ई.

(b) 1854 ई.

(c) 1855 ई.

(d) 1856 ई

. Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस एक से ईश्वरचन्द्र विद्यासागर का घनिष्ठ सम्बन्ध था

(a) सती प्रथा

(b) पर्दा प्रथा

(c) विधवा-विवाह

(d) शिशुवध

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किसने ‘बहुविवाह’ नामक पुस्तक लिखी?

(a) राजा राम मोहन राय

(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(c) पंडिता रामबाई

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Ans─(b) (I.A.S. (Pre) G.S. )

  1. निम्नलिखित में से कौन 19वीं शताब्दी से विधवा पुनर्विवाह का पक्षधर था?

(a) राजाराममोहन राय

(b) केशव चन्द्र सेन

(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(d) पण्डित गुरुदत्त

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. विधवा पुनर्विवाह के प्रति किस सुधारक ने प्रमुख योगदान दिया था?

(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(c) राजा राममोहन राय

(d) स्वामी विवेकानन्द

Ans ─ (b) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. विधवा पुनर्विवाह आंदोलन के प्रमुख समर्थक थे?

(a) राजा राममोहन राय

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) आत्माराम पाण्डुरंग

(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

Ans – (d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. किसके प्रयत्नों का फल था हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम (हिन्दू विडो़ज रिमैरेज एक्ट)?

(a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(b) ढाका के राजा रामवल्लभ

(c) राजा राममोहन राय

(d) विष्णु शास्त्री

Ans -(a) RAS/RTS (Pre) Opt. History- UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. सती प्रथा पर पाबंदी किसने लगाई?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) लार्ड कर्जन

(c) विलियम बैंटिक

(d) लार्ड केनिंग

Ans─(c) MPPSC (Pre) G.S.

  1. ब्रह्म समाज की स्थापना की─

(a) दयानन्द सरस्वती

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) केशवचन्द सेन

(d) राम मोहन राय

Ans─(d) MPPSC (Pre) G.S.

  1. सती प्रथा का उन्मूलन किया─

(a) राजा राममोहन राय ने

(b) वारेन हेस्टिंग्ज ने

(c) लार्ड वेलेजली ने

(d) लार्ड विलियम बैटिंक ने

Ans – (d) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96 UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में सती प्रथा को अवैधानिक घोषित किया गया?

(a) रेग्यूलेशन XIV ऑफ 1829

(b) रेग्यूलेशन XV ऑफ 1829

(c) रेग्यूलेशन XVI ऑफ 1829

(d) रेग्यूलेशन XVII ऑफ 1829

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. भारत की सती प्रथा को समाप्त किया था

(a) गाँधी जी

(b) लार्ड डलहौजी

(c) लार्ड बैंटिक

(d) लार्ड कर्जन

Ans – (c) MPPSC (Pre) GS,

  1. विलियम बैंटिंक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई?

(a) 1825 ई.

(b) 1827 ई.

(c) 1829 ई. (d) 1830 ई.

Ans – (c) MPPSC (Pre.) G.S. Ist Paper

  1. किस वायसराय ने सती प्रथा का अन्त किया था?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) लार्ड हेस्टिंग्स

(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक

Ans – (d) MPPSC (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए 1. कलकत्ता यूनिटेरियन कमेटी
  2. टेबरनेकल ऑफ न्यू डिस्पेंसेशन
  3. इंडियन रिफॉर्म एसोसिएशन केशव चन्द्र सेन का संबंध उपर्युक्त में से किसकी/ किनकी स्थापना से है.?

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3

Ans – (b) (IAS (Pre.) GS Ist Paper, )

  1. ब्रह्म समाज के बारे में ‚ निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
  2. इसने मूर्तिपूजा का विरोध किया।
  3. धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकारा
  4. इसने इस सिद्धान्त का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन हैं। निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3

Ans – (b) (IAS (Pre) G.S.-I, )

  1. सती प्रथा का विरोध किसने किया

(a) राधाकान्त देव

(b) राजाराममोहन राय

(c) वारेन हेस्टिंग्स

(d) विलियम बेंटिग

Ans – (b) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्न में से कौन भारतीय दर्शन की अपेक्षा पाश्चात्य दर्शन से अधिक प्रभावित थे

(a) स्वामी विवेकानन्द

(b) राजा राममोहन राय

(c) दयानन्द सरस्वती

(d) उक्त में से कोई नहीं

Ans – (b) IAS (Pre) Opt. History

  1. राम मोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?

(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने

(b) अकबर II ने

(c) ब्रह्म समाज के अनुयायियों ने

(d) सती प्रथा का विरोध करने वाले बुद्धिजीवियों ने

Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. ब्रह्म समाज किस सिद्धान्त पर आधारित है?

(a) एकेश्वरवाद

(b) बहुईश्वरवाद

(c) अनीश्वरवाद

(d) अद्वैतवाद

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्न महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है─

(a) विवेकानन्द

(b) राजा राममोहन राय

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) दयानन्द सरस्वती

Ans─(b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. राजाराम मोहन राय ने निम्न से किसका विरोध नहीं किया था─

(a) बाल विवाह

(b) सती प्रथा

(c) पाश्चात्य शिक्षा

(d) विधवा विवाह

Ans─(c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. भारत में ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना इनमें से किसने की?

(a) केशव चन्द्र सेन

(b) राजा राम मोहन राय

(c) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर

(d) श्रीमती एनी बेसेन्ट

Ans (b) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96 Uttarakhand PCS (Pre), -05 Uttarakhand PCS (M) -05 MPPSC (Pre) G.S. -06 Uttarakhand UDA/LDA (Pre)  UP UDA/LDA Spl. (M)

  1. निम्न में से कौन ‚ 19वीं शती के भारत में सामाजिक एवं धार्मिक आंदोलन का अग्रदूत था?

(a) राम मोहन राय

(b) दयानन्द सरस्वती

(c) विवेकानंद

(d) अरबिनदो घोष

Ans─(a) Uttarakhand PCS (M) -05

  1. भारतीय पुनर्जागरण (Renaissance) आन्दोलन के पिता कौन थे?

(a) बालगंगाधर तिलक

(b) दयानन्द सरस्वती

(c) श्रद्धानन्द

(d) राजा राममोहन राय

Ans – (d) Uttarakhand UDA/LDA (M)  BPSC (Pre)

  1. भारतीय राष्ट्रवाद का पैगम्बर किसे माना जाता है?

(a) एम.के. गांधी

(b) राम मोहन राय

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) दयानन्द सरस्वती

Ans – (b) UP Lower (Pre)

  1. राजा राममोहन राय द्वारा ब्राह्म समाज की स्थापना की गई

(a) 1816 ई. में

(b) 1820 ई. में

(c) 1828 ई. में

(d) 1830 ई. में

Ans – (c) BPSC (Pre), -05

  1. भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है?

(a) नाना साहब

(b) ए. ओ. ह्यूम

(c) राजा राममोहन राय

(d) स्वामी विवेकानन्द

Ans – (c) RAS/RTS (Pre.) G.S.

  1. निम्न में से कौन ‘आधुनिक भारत का पिता’ कहलाता है

(a) राजा राममोहन राय

(b) दादा भाई नौरोजी

(c) विवेकानन्द

(d) दयानन्द सरस्वती

Ans – (a) RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96

  1. ‘कलकत्ता यूनिटेरियन सोसाइटी’ का संस्थापक कौन था?

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) देवेन्द्र टैगोर

(c) राजा राममोहन राय

(d) आसुतोष मुखर्जी

Ans – (c) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किसकी/किनकी स्थापना राजा राममोहन राय द्वारा की गई थी?
  2. आत्मीय सभा
  3. ब्रह्म समाज
  4. प्रार्थना समाज
  5. आर्य समाज नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 ‚ 2 और 3

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 2

(d) 1 ‚ 3 और 4

Ans–(*) UPSC CDS IInd

  1. राजा राममोहन राय द्वारा निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गयी थी?

(a) आत्मीय सभा

(b) ज्ञानवर्धिनी

(c) परमहंस मंडली

(d) दीनबन्धु सभा Ans ─ (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. राजा राम मोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी −

(a) ब्रह्म समाज

(b) आत्मीय सभा

(c) ब्रह्म सभा

(d) तत्वबोधिनी सभा

Ans: (b) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. भारत में पुनर्जागरण आन्दोलन का अग्रणी दूत था

(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(b) केशव चन्द्र सेन

(c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(d) राममोहन राय

Ans─(d) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper,

  1. राजा राममोहन राय निम्न में से किस ग्रन्थ के लेखक थे?

(a) दबिस्तान-ए-मजहब

(b) तुहफतुल मुहवहिद्दीन

(c) अखबारे हिन्द

(d) अखबारूल अखयार

Ans─(b) UPPCS (Pre) Opt. History,  MPPSC (Pre) Opt. History

  1. ‘तुहफत-उल-मुबहिद्दीन’ ‚ राम मोहन राय द्वारा लिखित लेख है

(a) मूर्तिपूजा के विरुद्ध पहला लेख

(b) कुलीनवाद के विरुद्ध पहला लेख

(c) सती प्रथा के विरुद्ध पहला लेख

(d) विधवा पुनर्विवाह के विरुद्ध पहला लेख

Ans – (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में कौन आत्मीय सभा के संस्थापक थे?

(a) राजा राममोहन राय

(b) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(c) स्वामी विवेकानन्द

(d) अरविन्द घोष

Ans-(a) BPSC (Pre)

  1. निम्नलिखित में से कौन ‘नव दिन का प्रात: का तारा के रूप में जाना जाता है?

(a) स्वामी विवेकानन्द.

(b) दयानन्द सरस्वती

(c) राजा राममोहन राय

(d) देवेन्द्रनाथ टैगोर

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. सती विरोधी आंदोलन में राजा राममोहन राय के विरुद्ध बंगाल में रूढ़िवादियों का नेतृत्व किसने किया था?

(a) द्वारका नाथ टैगोर

(b) राधाकांत देव

(c) आनंद मोहन बोस

(d) अक्षय कुमार दत्त

Ans─(b) UP UDA/LDA Spl.

  1. निम्नलिखित कथनों में से कौन राममोहन राय के विषय में असत्य है?

(a) उन्होंने उपनिषदों का अनुवाद संस्कृत बांग्ला में किया था

(b) उन्होंने फारसी में ईश्वरपरक निबन्ध भी लिखा.

(c) भारत की आजादी प्राप्ति के लिए उन्होंने संवैधानिक आन्दोलन को एक तरीके के रूप में समर्थन किया

(d) उनका दाहसंस्कार कलकत्ता में हुआ

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. ‘दि प्रेसेप्ट्‌स ऑफ जेसस’ ‚ ‘दि गाइड टु पीस एण्ड हैप्पीनेस’ नामक शीर्षक पुस्तक को निम्नलिखित में से किसने लिखा?

(a) राममोहन राय

(b) माइकल मधुसूदन दत्त

(c) थॉमस बैबिंगटन मैकाले

(d) विलियम कैरे

Ans – (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस संगठन की कल्पना राजा राममोहन राय ने समय से पहले की थी?.

(a) विश्व न्यायालय

(b) आर्थिक समुदाय

(c) राष्ट्र संघ

(d) समान बाजार

Ans─(c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. महिला-उद्धार से संबंधित प्रगतिशील सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन सर्वप्रथम किसने किया?

(a) आत्मीय सभा

(b) थियोसॉफिकल सोसायटी

(c) ब्रह्म समाज

(d) देव समाज

Ans – (c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. सामाजिक तथा धार्मिक सुधार आंदोलनों का प्रारम्भ किस क्षेत्र से हुआ? (a) बिहार से

(b) बंगाल से

(c) उड़ीसा से

(d) मद्रास से

Ans─(b) Uttarakhand PCS (M) -05

  1. निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया?

(a) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(b) राजा राममोहन राय

(c) महादेव गोविन्द रानाडे

(d) राजनारायण बसु

Ans–(b) UPPCS (Pre) G.S. Ist

  1. किसने 1873 ई. में सत्य शोधक समाज की स्थापना की?

(a) गोपालकृष्ण गोखले

(b) ज्योतिबा फूले

(c) शिवनाथ

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans-(b) BPSC (Pre)

  1. महात्मा ज्योतिराव फुले ने ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना की थी

(a) 1873 में

(b) 1875 में

(c) 1877 में

(d) 1899 में

Ans (a) UPPCS (J) (Pre) G.S.

  1. सत्य शोधक समाज ने संगठित किया

(a) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आंदोलन

(b) गुजरात में मंदिर प्रवेश का एक आंदोलन

(c) महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन

(d) पंजाब में एक किसान आंदोलन

Ans – (c) (IAS (Pre.) GS Ist Paper, )

  1. पिछड़े वर्गों का उत्थान किसका मुख्य कार्यक्रम था?

(a) प्रार्थना समाज

(b) सत्यशोधक समाज

(c) आर्य समाज

(d) रामकृष्ण मिशन

Ans ─(b) (IAS (Pre) G.S. )

  1. महाराष्ट्र में निम्न जाति आन्दोलन के प्रणेता कौन थे

(a) ज्योतिबा फूले

(b) नामदेव

(c) गुरुघासीराम

(d) तुकाराम

Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History

  1. ज्योतिबा फूले’ किसके सम्बन्धित है

(a) जाति विरोधी आन्दोलन

(b) लेबर यूनियन

(c) किसान आन्दोलन

(d) सामूहिक बहिष्कार

उत्तर – (a) IAS (Pre) Opt. History 1990

  1. ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी?

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) संतराम

(c) ज्योतिबा फुले

(d) भास्कर राव जाधव

Ans – (c) Uttarakhand PCS (Pre) Ist -15 MPPSC (Pre) Opt. History

  1. महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किस संगठन की स्थापना की गई थी?

(a) गोपाल मण्डली

(b) श्रीनारायण सभा

(c) सत्यशोधक समाज

(d) महाजन सभा

Ans–(c) Uttarakhand UDA/LDA (M)

  1. भारत में नारी-आन्दोलन इनकी प्रेरणा से प्रारंभ हुआ─

(a) पद्‌माबाई रानाडे

(b) ऐनी बेसेन्ट

(c) सरोजनी नायडू

(d) ज्योतिबा फूले

Ans─(d) BPSC (Pre) -08

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन महात्मा ज्योतिबा फुले के विषय में सत्य नहीं है?

(a) फुले ने बुद्ध और कबीर के क्रान्तिकारी विचारों को अपने में समन्वित किया

(b) उन्होंने छुआछूत को हिन्दू धर्म पर एक कलंक के रूप में लिया

(c) उन्होंने एक पुस्तक लिखी जिसका शीर्षक ‘दासता’ था

(d) वे दलित जाति के प्रथम जननेता नहीं थे

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. सत्यशोधक मण्डल की स्थापना किसने की थी?

(a) ज्योतिबा फूले

(b) एम.जी. रानाडे

(c) गोपाल हरि देशमुख

(d) आत्माराम पाण्डुरंग

Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History,  MPPSC (Pre) Opt. History,

  1. ज्योतिबा फुले निम्न में से किससे सम्बद्ध थे?

(a) किसान आन्दोलन

(b) जाति-विरोधी आन्दोलन

(c) श्रमिक संघ आन्दोलन

(d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. सत्य शोधक आन्दोलन चलाया था−

(a) छत्रपति साहूजी महाराज ने

(b) बी. आर. अम्बेदकर ने

(c) ज्योतिराव फुले ने

(d) टी. एन. नायर ने

Ans: (c) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper  UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन महात्मा ज्योतिबा फुले के विषय में सही नहीं है?

(a) उन्होंने अपने में बुद्ध और कबीर के क्रान्तिकारी विचारों को समन्वित किया

(b) छुआछूत को उन्होंने हिन्दू धर्म पर एक कलंक के रूप में लिया

(c) उन्होंने -दासता’ शीर्षक एक पुस्तिका लिखी

(d) उन्होंने पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना की

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History  `

  1. निम्नलिखित में से किसने एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना की थी?

(a) जे.ए. हिक्की

(b) मैक्स मूलर

(c) विलकिन्स

(d) विलियम जोन्स

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S.,Ist  UPPCS (Pre) Opt. History  RAS/RTS (Pre) G.S.

  1. एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना में किसने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया?

(a) मैकाले

(b) फ्रान्सिस जैवियर

(c) वारेन हेस्टिंग्स

(d) लार्ड कार्नवालिस

Ans – (c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौन एक उन्नीसवीं सदी के पूर्वार्ध में उभरे यंग बंगाल आंदोलन के पीछे प्रेरणा था?

(a) राजाराम मोहन राय

(b) माइकेल मधुसूदन दत्त

(c) राधाकान्त देव

(d) हेनरी विवियन डीरोजियो

Ans–(d) UPPCS (Pre) Opt. History,,

  1. ‘यंग बंगाल आन्दोलन’ का प्रमुख नेता कौन था?

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) हेनरी विवियन डेरोजियो

(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(d) राजा राममोहन राय

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किन दलों की स्थापना डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने की थी?
  2. पीजेंट्‌स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया
  3. ऑल इंडिया सिड्यूल्ड कास्ट्‌स फेडरेशन
  4. इंडिपेन्डेंट लेबर पार्टी निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

Ans – (b) (IAS (Pre) G.S.-I, )

  1. दलित वर्गों का संघ स्थापित किया गया था−

(a) डा. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा

(b) बाबू जगजीवन राम द्वारा

(c) एन.एस. काजरोलकर द्वारा

(d) महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा

Ans–(a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है? कथनों के नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए
  2. उन्होंने सिद्धार्थ कालेज की स्थापना की।
  3. 1920 में इन्होंने अपनी पत्रिका मूक नायक शुरू की।
  4. 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्‌यूट की स्थापना की।
  5. वह भारत के प्रथम सुरक्षा मंत्री थे। कूट:

(a) 1, 2 तथा 3

(b) 2, 3 तथा 4

(c) 1, 3 तथा 4

(d) 1, 2 तथा 4

Ans – (a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. 1924 में ‚ बम्बई में ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?

(a) जगजीवनराम

(b) घनश्यामदास बिड़ला

(c) बी.आर. अम्बेडकर

(d) अमृतलाल ठक्कर

Ans – (c) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History

  1. 1906 में गठित डिप्रेस्ड क्लास मिशन सोसाइटी के प्रथम प्रेसीडेंट कौन थे?

(a) अम्बेडकर

(b) चन्द्रावरकर

(c) गोपालकृष्ण गोखले

(d) ज्योतिबा फुले

Ans – (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. ऑल इंडिया हरिजन संघ की स्थापना किसने की?

(a) बी.आर. अम्बेडकर

(b) महात्मा गांधी

(c) जोतिबा फुले

(d) बी.एम.मलाबारी

Ans─(b) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. सामाजिक धार्मिक संगठन ‘तत्त्वबोधिनी सभा’ का प्रारम्भ किसने किया था?

(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(b) राममोहन राय

(c) राधाकान्त देव

(d) द्वारकानाथ टैगोर

Ans (a) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. जब 1833 में राजा राममोहन राय का निधन हुआ ‚ तब ब्राह्म समाज का नेतृत्व किसने संभाला?

(a) विजय कृष्ण गोस्वामी

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(d) केशव चंद्र सेन

Ans-(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. 1828 में राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित ब्रह्म समाज को अध्यात्मिक स्वरूप किसने प्रदान किया

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) देवेन्द्र नाथ टैगोर

(c) द्वारिका नाथ टैगोर

(d) पाण्डुरंग आत्माराम

Ans -(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. सामाजिक तथा आर्थिक संगठन “तत्वबोधिनी सभा” तथा उससे जुड़ी पत्रिका “तत्वबोधिनी’ का प्रारम्भ किसने किया था?

(a) राममोहन राय

(b) राधाकान्त देव

(c) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(d) द्वारकानाथ टैगोर

Ans – (c) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. बंगाल में तत्त्वबोधिनी सभा की स्थापना किसने की थी?

(a) केशवचन्द्र सेन

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) राजा राममोहन राय

(d) अरविन्द घोष

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. महाराष्ट्र में प्रार्थना समाज का मुख्य संचालक कौन था?

(a) आर. जी. भण्डारकर

(b) एम. जी. रानाडे

(c) पंडिता रमाबाई

(d) गोपाल गणेश आगरकर

Ans – (b) UP Lower (Pre)

  1. निम्नलिखित समाज एवं संस्थापकों में कौन सुमेलित नहीं है

(a) थियोसोफिकल सोसायटी – मैडम ब्लावटास्की

(b) प्रार्थना समाज – आत्मा राम पांडुरंग

(c) आर्य समाज – केशवचन्द्र सेन

(d) रामकृष्ण मिशन – विवेकानन्द

Ans -(c) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) दयानन्द – आर्यसमाज

(b) ए. पाण्डुरंग – प्रार्थना समाज

(c) राजा राममोहन राय – आदि ब्रह्म समाज

(d) विवेकानन्द – रामकृष्ण मिशन

Ans-(c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. समाज सुधार एवं उनके जन्म स्थलों सम्बन्धी निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) आर्य समाज – बम्बई

(b) प्रार्थना समाज – बम्बई

(c) वेद समाज – पंजाब

(d) देव समाज – यू.पी.

Ans -(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. बीसवीं शताब्दी में महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिए अनेक संगठन बनाए गये। निम्नलिखित संगठनों की स्थापना का सही कालानुक्रम क्या है?

(i) आल इण्डिया वीमेन्स कान्फ्रेंस

(ii) मद्रास वीमेन्स इण्डियन एसोसिएशन

(iii) महिला राष्ट्रीय संघ

(iv) नेशनल काउन्सिल ऑफ वीमेन नीचे के कूट से अपने उत्तर का चयन कीजिए:

(a) (i) (iii) (iv) (ii)

(b) (ii) (iv) (i) (iii)

(c) (iii) (i) (ii) (iv)

(d) (iv) (ii) (iii) (i)

Ans – (b) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History

  1. राजा राममोहन राय की संस्था ‘ब्रह्म समाज’ बाल विवाह की विरोधी थी। इसके बावजूद उनके एक अनुयायी ने स्वयं अपनी ही पुत्री का विवाह अल्पायु में करके संस्था के विघटन का मार्ग प्रशस्त कर दिया। वह अनुयायी कौन था?

(a) देवेन्द्र नाथ टैगोर

(b) केशव चन्द्र सेन

(c) रामचन्द्र विद्यावागीश

(d) द्वारकानाथ टैगोर

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. ‘एक जाति ‚ एक धर्म और एक ईश्वर में विश्वास करता हूँ−निम्न में किसने कहा था−

(a) नारायण गुरु

(b) सुभाषचन्द्र बोस

(c) लाला हरदयाल

(d) उक्त में कोई नहीं

Ans – (a) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किसने कहा ‚ “एक धर्म ‚ एक जाति और मानवता के लिए एक ईश्वर’’?

(a) ज्योतिबा फुले

(b) विवेकानन्द

(c) श्री नारायण गुरू

(d) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

Ans─(c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु वर्ष 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की−

(a) 14 वर्ष

(b) 16 वर्ष

(c) 18 वर्ष

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans–(a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित में से किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?

(a) देवेन्द्र नाथ टैगोर

(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(c) केशव चन्द्र सेन

(d) श्याम चन्द्र दास

Ans – (c) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. अन्तर्जातीय एवं विधवा पुनर्विवाह से सम्बन्धित 1872 ई. का अधिनियम क्या कहलाता था?

(a) ब्रह्म मैरिजेज एक्ट

(b) इन्टरकास्ट मैरिज एक्ट

(c) यूनीवर्सल मैरिजेज एक्ट

(d) विडो रिमैरिज एक्ट

Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. महाराष्ट्र में प्रार्थना समाज किसके नेतृत्व में स्थापित हुआ?

(a) केशव चन्द्र सेन

(d) लोकहितवादी

(c) शिवनाथ शास्त्री

(d) देवेन्द्र नाथ टैगोर

Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History  UP UDA/LDA (M)  BPSC (Pre)

  1. भारतीय ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?

(a) राजा राममोहन राय ने

(b) देबेन्द्रनाथ टैगोर ने

(c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने

(d) केशव चन्द्र सेन ने

Ans─(d) UP UDA/LDA Spl. (Pre)  UPPCS (Main) Spl. G.S. Ist

  1. निम्नलिखित में से किसने ब्रह्म समाज को समस्त भारतीय आन्दोलन बना दिया?

(a) राजा राममोहन राय

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) केशवचन्द्र सेन

(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Ans -(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले “वहाबी आन्दोलन” का मुख्य केंद्र था─

(a) लाहौर

(b) पटना

(c) अमृतसर

(d) पुणे

Ans─(b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. वहाबी आन्दोलन के बारे में क्या सही है?

(a) यह पाश्चात्य प्रभावों के विरुद्ध प्रतिक्रिया थी

(b) यह एक किसानों का आन्दोलन था।

(c) यह 1890 तक चलता रहा।

(d) इसका लक्ष्य इस्लाम का प्रचार-प्रसार था।

Ans – (a) Uttarakhand P.C.S. (M) -11

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना को मुसलमानों के स्वतंत्रता युद्ध की संज्ञा दी जाती है?

(a) अलीगढ़ आन्दोलन

(b) बहाबी आन्दोलन

(c) मोपला विद्रोह

(d) खिलाफत आन्दोलन

Ans-(b) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. बहाबी आन्दोलन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) भारत में इसके प्रवर्तक सैयद अहमद थे

(b) इसका प्रारम्भ धार्मिक आन्दोलन के रूप में हुआ था

(c) बंगाल में इसके नेता तीतू और दादू मियाँ थे

(d) बिहार में इसका नेतृत्व अब्दुल-वहाब ने किया था

Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. वहाबी आन्दोलन का मुख्य लक्ष्य क्या था?

(a) अंग्रेजों के साथ अच्छे सम्बन्ध

(b) इस्लाम को शुद्ध करना

(c) अंग्रेजी शिक्षा का समर्थन

(d) समाज-सुधार का विरोध

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. वहाबी आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(a) अंग्रेजों से अच्छे सम्बन्ध

(b) इस्लाम का शुद्धीकरण

(c) अंग्रेजी शिक्षा का समर्थन

(d) सामाजिक सुधारों का विरोध

Ans (b) Uttarakhand RO/ARO (M) GS Ist

  1. निम्नलिखित में से कौन वहाबी आन्दोलन का नेता था?

(a) मुहम्मद अली

(b) अजमल खाँ

(c) सैयद अहमद

(d) एम. ए. अंसारी

Ans – (c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमश: कितनी निर्धारित की गई थी?

(a) 12 एवं 16

(b) 14 एवं 18

(c) 15 एवं 21

(d) 16 एवं 22

Ans–(b) UPPCS (Pre) G.S.  UP RO/ARO (M)

  1. शारदा एक्ट सम्बन्धित था:

(a) बाल विवाह प्रतिबन्ध से

(b) अंतर्जातीय विवाह प्रतिबन्ध से

(c) विधवा विवाह प्रतिबन्ध से

(d) जनजातीय विवाह प्रतिबन्ध से

Ans: (a) Uttarakhand PCS (M) -03 Uttarakhand UDA/LDA (Pre)

  1. 1929 ई. के शारदा एक्ट का प्रमुख प्रावधान क्या था?

(a) इसने विधवा विवाह की स्वीकृति प्रदान की

(b) इसने कारखानों में बच्चों की नौकरी पर रोक लगायी

(c) इसने लड़कों और लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु निर्धारित की

(d) इसने कारखानों में महिलाओं की नौकरी के नियम बनाए

Ans-(c) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. शारदा अधिनियम ने किया?

(a) अस्पृश्यता का निर्मूलन किया

(b) विधवा-विवाह को वैध बनाया

(c) विवाह की उम्र को बढ़ाया

(d) बाल-विवाह पर निषेध लगाया

Ans – (c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. शारदामणि कौन थी?

(a) राजा राममोहन राय की पत्नी

(b) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

(c) विवेकानन्द की माँ

(d) केशव चन्द्र सेन की पुत्री

Ans – (b) BPSC (Pre) -05

  1. राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे −

(a) मानकरण शारदा

(b) हरबिलास शारदा

(c) सी. के. एफ. वाल्टॅयर

(d) जमना लाल बजाज

Ans: (b) RAS/RTS (PRE) GS

  1. उन्नीसवीं शताब्दी के अन्तिम दो दशकों में बहरामजी मालबारी ने किसलिए संघर्ष किया था?

(a) विधवा पुनर्विवाह

(b) श्रमिक वर्गों की स्थिति मे सुधार

(c) कम आयु की हिन्दू लड़कियों को संरक्षण

(d) बलहत्या निषेघ

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History, 98, 99

  1. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) एम. एन. दास गुप्ता

(c) स्वामी विवेकानन्द

(d) स्वामी रंगनाथानन्द

Ans – (c) MPPSC (Pre) G.S.

  1. ‘राम कृष्ण मिशन’ की स्थापना 1897 ई. में किसने की थी?

(a) विवेकानन्द

(b) राम कृष्ण परमहंस

(c) गोपाल कृष्ण गोखले

(d) श्यामजी कृष्ण वर्मा

Ans─(a) Uttarakhand PCS (M)

  1. स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की ‚ वर्ष

(a) 1861 में

(b) 1891 में

(c) 1893 में

(d) 1896 में

Ans-(*) BPSC (Pre)  RAS/RTS (Pre) G.S.,

  1. उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में नव-हिन्दूवाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(d) राजा राममोहन राय

Ans-(b) BPSC (Pre)

  1. निम्नलिखित में से किसने सन्‌ 1893 में शिकागों में विश्व धर्म संसद में भारत का प्रतिनिधित्व किया था?

(a) महात्मा गांधी

(b) मोतीलाल नेहरू

(c) राजा राममोहन राय

(d) स्वामी विवेकानन्द

Ans─(d)

  1. ‘वेदान्त सोसाइटी’ का स्थापना किसने की?

(a) विवेकानन्द

(b) केशवचन्द्र सेन

(c) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(d) राजाराम मोहन राय

Ans – (a) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. भारत के अलावा विश्व के अन्य स्थानों से अपना संपर्क खो देने के लिये भारतीयों की किसने आलोचना की?

(a) राजा राममोहन राय

(b) सैयद अहमद खान

(c) विवेकानंद

(d) स्वामी दयानंद

Ans─(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. पंजाब में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया?

(a) सर सैयद अहमद

(b) एस. खुदाबख्श

(c) बदरुद्दीन तैयबजी

(d) मिर्जा गुलाम अहमद

Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History  MPPSC (Pre) Opt. History

  1. अलीगढ़ आन्दोलन किसने चलाया था?

(a) आगा खाँ

(b) अब्दुल लतीफ

(c) सैयद अहमद खाँ

(d) सैयद मीर अली

Ans -(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. भारतीय मुसलमानों में अलीगढ़ आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(a) हिन्दू मुस्लिम सद्‌भावना

(b) भारतीय मुसलमानों में सामाजिक धार्मिक सुधार

(c) मुसलमानों तथा अंग्रेजों के बीच मैत्री भावना को दृढ़ रखना

(d) भारत में नवोदित राष्ट्रीयता को बल देना

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. भारत में दासों के निर्यात पर कब प्रतिबन्ध लगाया गया?

(a) 1764 में

(b) 1789 में

(c) 1858 में

(d) 1868 में

Ans – (c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस एक एक्ट ने भारत में दास प्रथा की वैधानिकता को समाप्त किया?

(a) पिट का इंडिया एक्ट ‚ 1784

(b) दि चार्टर एक्ट ‚ 1833

(c) 1835 का एक्ट XI

(d) 1843 का एक्ट V

Ans─(d) IAS (Pre) Opt. History

  1. 1843 के इंडिया एक्ट पंचम ने किस बात को अवैध किया था?

(a) बाल विवाह

(b) बालहाया

(c) सती

(d) गुलामी

Ans -(d)

  1. जिस गवर्नर जनरल ने दास प्रथा को समाप्त किया ‚ वह कौन था?

(a) सर जॉन शोर

(b) लार्ड विलियम बेंटिंक

(c) लार्ड एलेनबरो

(d) लार्ड कार्नवालिस

Ans: (c) UPPCS (Pre) Spl. G.S.  UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. इनमें से किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?

(a) 1764

(b) 1789

(c) 1858

(d) 1868

Ans – (b) Jharkhand PSC (Pre.) G.S. Ist Paper,

  1. निम्नलिखित अधिकारी का संबंध ठगी के दमन से था─

(a) हेस्टिंग्ज

(b) स्लीमेन

(c) बैंटिंक

(d) ऑकलैण्ड

Ans─(b) IAS (Pre.) G.S.  MPPSC (Pre) Opt. History

  1. किस गवर्नर जनरल ने भारत में ‘ठगी’ का अंत किया?

(a) सर जॉन शोर

(b) लॉर्ड वेलेजली

(c) लॉर्ड विलियम बेंटिंक

(d) लॉर्ड मेयो

Ans (c) Uttarakhand Lower (Pre) G.S.,

  1. सर्वेन्ट्‌स ऑफ इण्डिया सोसाइटी का संस्थापक कौन था?

(a) एम.जी. रानाडे

(b) अनन्त पटवर्धन

(c) जी. के. गोखले

(d) बी. जी. तिलक

Ans–(c) UPPCS (Main) G.S.  UPPCS (Pre) G.S.,

  1. ‘सर्वेन्ट ऑफ इण्डिया सोसायटी’ का उद्देश्य था

(a) पिछड़े वर्गों का उत्थान

(b) हिन्दुओं में उदार मानवीय तत्वों को बढ़ावा देना

(c) देश की सेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ता तैयार करना

(d) अंग्रेजों के विरुद्ध राष्ट्रीय भावना जाग्रत करना

Ans – (c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. कौन ‘बंगाल में मुस्लिम पुनर्जागरण के जनक’ के नाम से जाना जाता है?

(a) अब्दुल लतीफ

(b) मिर्जा गुलाम अहमद

(c) मुहम्मद कासिम

(d) रशीद अहमद गंगोही

Ans─(a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. उसका ‘प्रधान संबल (Principle Forte) था सामाजिक और धार्मिक सुधार ‚ उसने सामाजिक बुराइयों के निराकरण के लिए विधान निर्माण का सहारा लिया और बाल विवाह ‚ पर्दा प्रथा….के उन्मूलन के लिए अविराम परिश्रम किया ‚ सामाजिक समस्याओं पर राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने हेतु उसने भारतीय राष्ट्रीय सामाजिक सम्मेलन का उद्‌घाटन किया जिसके अधिवेशन बहुत वर्षों तक भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के साथ-साथ होते रहे ‚ इस उद्धरण में संकेतित व्यक्ति है

(a) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(b) बेहरामजी मेरवानजी मालाबारी

(c) महादेव गोविन्द रानाडे

(d) बी. आर. अम्बेडकर

Ans – (c) (IAS (Pre) G.S. )

  1. ‘‘प्रार्थना समाज’’ संस्था के संस्थापक कौन थे?

(a) दयानन्द सरस्वती

(b) राजाराम मोहन राय

(c) स्वामी सहजानंद

(d) महादेव गोविन्द नाराडे

Ans (d) Chhattisgarh PSC (Pre) G.S. -05

  1. निम्नलिखित में से किसे पश्चिमी भारत के पुनर्जागरण का जनक कहा जा सकता है?

(a) एम.जी. रानाडे

(b) बी.एम. मालाबरी

(c) आर.जी. भण्डारकर

(d) के.टी. तेलंग

Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History 171. महाराष्ट्र में किसने विडो रिमैरेज एसोसिएशन (विधवा पुनर्विवाह संघ) को चलाया?

(a) आत्माराम पाण्डुरंग

(b) महादेव गोविन्द रानाडे

(c) रामकृष्ण गोपाल भण्डारकर

(d) गोपालकृष्ण गोखले

Ans-(b) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. पश्चिमी भारत के डी.के. कार्वे का नाम निम्नलिखित में से किस संदर्भ में आता है?

(a) सती प्रथा

(b) बाल (शिशु) हत्या

(c) स्त्री शिक्षा

(d) विधवा पुनर्विवाह

उत्तर – (c, d) UPPCS (Pre) G.S. 2016

  1. जिसने ईसाई धर्म में धर्मान्तरित हिन्दुओं को उनकी पैतृक सम्पत्ति को उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त करने की स्वीकृति प्रदान की ‚ उस अधिनियम का नाम था

(a) एक्ट XXI ऑफ 1850

(b) एक्ट XXII ऑफ 1850

(c) एक्ट XXIII ऑफ 1850

(d) एक्ट XXIV ऑफ 1850

Ans-(a) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. ईसाई धर्म में धर्मान्तरित हिन्दुओं को पैतृक सम्पत्ति में उत्तराधिकार प्राप्त करने में सक्षम बनाने वाला अधिनियम था

(a) एक्ट XXI, 1850

(b) एक्ट XXII, 1850

(c) एक्ट XXIII, 1850

(d) एक्ट XXIV, 1850

Ans ─ (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. आन्ध्र सामाजिक सुधार आन्दोलन का नेता कौन था

(a) अमृतालिगम्‌

(b) सुभाषलिंगम्‌

(c) वीरेशलिंगम्‌

(d) उक्त में कोई नहीं

Ans – (c) IAS (Pre) Opt. History

  1. 1911 में सोशल सर्विस लीग की स्थापना किसने की थी

(a) मोती लाल

(b) एल.बी. शास्त्री

(c) लाला हरदयाल

(d) एन. एम. जोशी

Ans – (d) IAS (Pre) Opt. History

  1. राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?

(a) हरिदास स्वामी

(b) शिवदयाल साहब

(c) शिवनारायण अग्निहोत्री

(d) स्वामी श्रद्धानन्द

Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. आगरा स्थित दयालबाग सम्बन्धित है

(a) कबीर पंथ से

(b) नाथ सम्प्रदाय से

(c) रामानुज सम्प्रदाय से

(d) राधा स्वामी पंथ से

Ans – (d) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. 1921 के ननकाना काण्ड के बारे में कौन सी बात सत्य नहीं है?

(a) वह एक रक्तरंजित आन्दोलन था।

(b) ननकाना गुरुनानक का जन्म स्थल है।

(c) उसे कुछ राष्ट्रवादी नेताओं का समर्थन प्राप्त था।

(d) उसे ब्रिटिश सरकार का समर्थन था।

Ans – (c) Uttarakhand P.C.S. (M) -11

  1. महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह हेतु अभियान का नेतृत्व किया

(a) विष्णु परशुराम पंडित ने

(b) बी. एम. मालाबारी ने

(c) गोपाल हरि देशमुख ने

(d) दादाभाई नौरोजी ने

Ans – (a) UP Lower (Pre)

  1. वह बंगाली नेता कौन था जिसने सामाजिक-धार्मिक सुधारों का विरोध किया और रूढ़िवादिता का समर्थन किया?

(a) राधाकान्त देव

(b) नेमिसाधन बोस

(c) हेमचन्द्र विश्वास

(d) हेमचन्द्र डे

Ans─(a) UP Lower (Pre)

  1. इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) 1829 ई. में विलियम बैंटिक ने सती प्रथा को कानून द्वारा अपराध घोषित किया

(b) 1856 ई. में सरकार ने कानून बनाया ‚ जिसके अनुसार हिन्दू विधवाएं पुनर्विवाह कर सकती थीं

(c) 1875 ई. में स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना की गई।

(d) राजा राममोहन राय सती प्रथा के समर्थक थे

Ans – (d) MPPSC (Pre) G.S.

  1. किसके द्वारा मन्दिरों में प्रवेश के अधिकार की प्रस्तुति के कारण 1899 ई. में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?

(a) ओकलिंग

(b) नाडास्त्र

(c) महार

(d) पुलैया

Ans-(d) BPSC (Pre)

  1. महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता था?

(a) एम. जी. रानाडे

(b) गोपालकृष्ण गोखले

(c) पण्डित रामाबाई

(d) गोपालहरि देशमुख

Ans-(d) BPSC (Pre)

  1. ‘लोकहितवादी’ उपागम से किसे जाना जाता था?

(a) गोपालहरि देशमुख को

(b) महादेव गोविन्द रानाडे को

(c) ज्योतिबा फुले को

(d) बाल गंगाधर तिलक को

Ans – (a) UPPCS (Pre) Re-Exam. G.S.

  1. ब्रह्म समाज ‚ रामकृष्ण मिशन और आर्य समाज में क्या समानता थी?

(a) तीनों ही राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं बने ‚ लेकिन तीनों ने ही देशभक्ति की भावना के विकास में सहायता दी

(b) तीनों ही संगठनों का प्रादुर्भाव बंगाल में हुआ

(c) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों की शिक्षा इंग्लैण्ड में हुई

(d) तीनों ही संगठनों के संस्थापकों ने राजनीति में सक्रिय भाग लिया

Ans: (a) RAS/RTS (Pre) G.S.,

  1. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया?

(a) कुलीन जमींदार

(b) नवीन धनवान व्यापारी

(c) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग

(d) शिक्षित मुसलमान

Ans – (c) RAS/RTS (Pre.) G.S.

  1. ‘रहनुमाई मजदयासन समाज’ किसके जुड़ा है?

(a) सिक्खों से

(b) पारसियों से

(c) मुस्लिमों से

(d) सिन्धियों से

Ans – (b) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. ‘रहनुमाई मज्दायासन सभा’ की स्थापना 1851 में पारसियों के सामाजिक-धार्मिक सुधारों का सूत्रपात करने के लिए हुई थी। इसके संस्थापकों की सूची में किसका नाम नहीं है?

(a) नौरोजी फुरदोनजी

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) एस. एस. बंगाली

(d) शिबली नोमानी

Ans ─ (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौन सा बंगाली नाटक बहु विवाह प्रथा के विरुद्ध निर्देशित था?

(a) भानुमती चित्तविकास

(b) कुलीन कुलसर्वस्व

(c) विधवा विवाह

(d) नव नाटक

Ans─(b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस संगठन की स्थापना एन. एम. जोशी ने की थी?

(a) सामाजिक सेवा समिति ‚ बम्बई

(b) भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस

(c) सेवा समिति ‚ इलाहाबाद

(d) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस

Ans – (d) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History

  1. भारत वर्ष में नारी आन्दोलन का सूत्रपात प्रमुखत: किसकी प्रेरणा से हुआ?

(a) रमाबाई रानाडे

(b) विजयालक्ष्मी पंडित

(c) सरोजिनी नायडू

(d) ऐनी बेसेन्ट

Ans─(a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित मुस्लिम नेताओं में किसने स्वयं को मसीहे दाउद ’होने वाला मसीहा) एवं भगवान कृष्ण अवतार होने का दावा किया है?

(a) तीतू मीर

(b) हाजी शरियत उल्ला

(c) सर सैयद अहमद खां

(d) गुलाम अहमद कादियानी

Ans (d) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. महाराष्ट्र में ‘आर्य महिला समाज’ की स्थापना किसने की?

(a) ऐनी बेसेन्ट

(b) भगिनी निवेदिता

(c) पण्डित रमाबाई

(d) सरोजिनी नायडू

Ans (c) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. जे. ई. डी. बेथून गहरे ढंग से जुड़े हुए थे:

(a) पर्दा प्रथा उन्मूलन से

(b) स्त्री-शिक्षा से

(c) विधवा विवाह से

(d) दास प्रथा उन्मूलन से

Ans: (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्न में कौन प्रार्थना समाज से सम्बन्धित नहीं था?

(a) आत्माराम पांडुरंग

(b) आर.जी. भण्डारकर

(c) एम.जी. रानाडे

(d) देवेन्द्र नाथ टैगोर

Ans: (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. सती प्रथा की समाप्ति का विरोध करने वाला भारतीय नेता कौन था?

(a) राधाकान्त देव

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) केशवचन्द्र बोस

(d) राममोहन राय

Ans (a) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. 1858 ई. के उपरान्त समाज-सुधार के प्रति भारत सरकार की क्या नीति थी?

(a) सक्रिय समर्थन की

(b) नाममात्र के समर्थन की

(c) सुधारों के विरोध की

(d) इससे अलग रहने की

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. 19वीं शताब्दी के सभी भारतीय सामाजिक सुधारकों ने

(a) मूर्ति पूजा का विरोध किया।

(b) पुरुषों और स्त्रियों में असमानता चाही।

(c) पाश्चात्य शिक्षा को प्रोत्साहन दिया।

(d) सामाजिक अत्याचार की निंदा की।

Ans – (d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. 19वीं शताब्दी में ‘विडो रीमैरिज एसोसिएशन’ का संस्थापक कौन था?

(a) राजा राममोहन राय

(b) विष्णु शास्त्री पंडित

(c) रमाबाई

(d) गोपाल हरि देशमुख

Ans─(d) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. 1891 के ‘एज ऑफ कनसेन्ट बिल’ का किसने विरोध किया?

(a) स्वामी दयानंद

(b) रबिन्द्रनाथ टैगोर

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) सुरेन्द्रनाथ सेन

Ans─(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किस महिला समाज-सुधारक को ‘पंडिता’ के नाम से जाना जाता है?

(a) गंगाबाई

(b) रमाबाई

(c) सिस्टर सुब्बालक्ष्मी

(d) एनी बेसेंट

Ans─(b) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किसने विधवा -गृह की स्थापना की थी?

(a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(b) प्रोफेसर डी.के. कर्वे

(c) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(d) वीरेशलिंगम

Ans -(b) RAS/RTS (Pre) Opt. History

204. किसने कहा कि “यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूँगा।”

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) लाला लाजपत राय

(d) महात्मा गांधी

Ans─(b)

Bharat me samajik andolan Objective Question

Geography GK – भूगोल से संबंधित प्रश्न पिछले एग्जाम पूछे गए प्रश्न

  1. भारत का भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  2. खगोल विज्ञान जीके प्रश्न और Click Here
  3. विश्व का भूगोल – पृथ्‍वी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  4. भारत का अपवाह तंत्र महत्वपूर्ण प्रश्न Click Here
  5. समुद्र और महासागर जीके प्रश्न – Click Here
  6. विश्व के सभी महाद्वीपों से प्रश्न – Click Here
  7. विश्व के सभी जलवायु प्रश्न उत्तर – Click Here
  8. विश्व के कृषि से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Click Here
  9. खनिज से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर- Click Here
  10. कला संस्कृति के प्रश्नClick Here
  11. भारत की प्राकृतिक वनस्पति MCQ GK – Click Here
  12. भारत की जनजातियाँ वनस्पति MCQ GK – Click Here
  13. भारत की परिवहन व्यवस्था MCQ GK – Click Here
  14. भारत की मिट्टियाँ GK Quiz – Click Here

UPSC SOLVED PAPER 20 YEARS

Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2020)  Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2018) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer  (1995-2019) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2019) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2018) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2018) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now

Leave a Comment