पूर्ण वर्तमान काल Present Perfect Tense in Hindi With Examples

पूर्ण वर्तमान काल जो कार्य अभी -अभी हाल फिलहाल खत्म हुआ हो वह Present Perfect Tense के अंतर्गत आता है । पहचान – वाक्य के अंत में चुका है , चुकी है ,चुके हैं , या है ये हैं , आ है शब्द आते हैं ।

Formulae

  • Has / Have के प्रयोग –
  • Has – He / She / It / Name / Singular के साथ
  • Have – I / We / They /You / Plural /All के साथ
  • +ve – Sub + has / have + V3 + obj .
  • – ve – Sub + has / have + not + V3 +obj .
  • Sub + hasn’t / haven’t + V3 + obj .
  • Ques – Has /Have + Sub + V3 + obj ?
  • Has / Have + Sub + not + V3 + obj ?
  • Hasn’t / Haven’t +Sub + V3 + obj ?

A. Affirmative Sentences

  • 1. हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं ।
  • We have progressed a lot .
  •  2. हम लोग खा चुके हैं । 
  • We have eaten .
  • 3. अनु स्कूल जा चुकी है । 
  • Anu has gone to school .
  • 4. वह हाल ही में दिल्ली आए हैं ।
  •  He has come to Delhi recently .
  • 5. अनु जा चुकी है । 
  • Anu has gone.
  •  6. रेलगाड़ी स्टेशन पर आ चुकी है । 
  • The train has arrived at the station .
  • 7. आपने वीडियो गेम खेला है ।
  •  You have played video games .
  • 8. मैंने इसे किया है । 
  • I have done it .
  • 9. पापा दरवाजा बंद कर चुके हैं ।
  •  Papa has closed the door .
  • 10. मैंने उसको एक पत्र भेजा है । 
  • I have sent a letter to her .
  • 11. तुमने उसकी प्लेट तोड़ दी है ।
  •  You have broken her plate .
  • 12. मैं अपना सब पाठ याद कर लिया हूं ।
  •  I have learnt all my lessons .
  • 13. मैं एक बार ताजमहल देखा है । 
  • I have seen the Taj Mahal once .

Rule 1.He / She / It / Name / Singular के साथ has और I / We / They /You / Plural /All के साथ have लगाकर verb की Third Form प्रयोग करते हैं ।

Rule 2 . जब कार्य होने के समय का उल्लेख नहीं हो तब Present Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है ।

e .g. ( 1 ,13 )

Note – अगर भूतकाल के समय का उल्लेख हो तो Present Perfect नहीं Simple Past Tense का प्रयोग किया जाता है । Indira Gandhi died in 1984 . We reached the moon on 22 th Oct,2008 .

B. Negative Sentences

  • 1. मैंने ऐसा पक्षी नहीं देखा है ।
  •  I have not seen such a bird.
  • 2. मैंने अपना लंच अभी तक नहीं लिया है । 
  • I have not taken my lunch yet .
  • 3. अनु गाना नहीं गायी है । 
  • Anu has not sung the song .
  • 4. मैंने इसे पहले नहीं किया है । 
  • I have not done it before .
  • 5. मैंने काम पूरा नहीं किया है । 
  • I have not completed the work .
  • 6. मैंने इसे नहीं सुना है । 
  • I have not heard it .
  • 7. मैंने आपका पत्र नहीं पढ़ा है । 
  • I have not read your letter .
  • 8. आपने वीडियो गेम नहीं खेला है । 
  • You have not played video games .
  • 9. तुमने उसकी प्लेट नहीं तोड़ी है । 
  • You have not broken her plate .

Note 1 . Negative sentences में has / have के बाद not लगाते है । और verb की Third Form लगाते है ।

C. Interrogative Sentences

  • 1. क्या वह दिल्ली गई है ? 
  • Has she gone to Delhi ?
  • 2. क्या आपने कभी ताजमहल देखा है ?
  •  Have you ever seen the Taj Mahal ?
  • 3. क्या आपने अपना गृहकार्य नहीं किया है ? 
  • Have you not done your homework ? 
  • Or Haven’t you done your homework ?
  • 4. उसने अपनी कार क्यों बेच दी है ? 
  • Why has he sold his car ?
  • 5. तुमने अपना पाठ क्यों याद नहीं किया है ? 
  • Why have you not learnt your lesson ? 
  • Or Why haven’t you learnt your lesson ?
  • 6. तुमने यह सवाल कैसे लगाया है ? 
  • How have you solved this question ?
  • 7. लड़का कहां भाग गया है ? 
  • Where has the boy run away ?
  • 8. पार्टी में कितने लोग आए हैं ? 
  • How many people have come to the party ?
  • 9. अभी तक कौन खाना नहीं खाया है ? 
  • Who hasn’t eaten yet ?

Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो ( i.e.hasn’t / haven’t ) तो Contraction ( hasn’t / haven’t) Subject के पहले आता है । e.g. ( 3,5 )

Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो Has / Have subject से पहले लगाते हैं और verb की Third Form लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g.( 1,2,3 )

Rule 3. How many , How much, Whose , Which के साथ उनसे संबंधित nouns भी आते हैं । e.g.( 8 )

Rule 4. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द कौन ही subject का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले ‘ Who ‘ उसके बाद has / have लगाते हैं । और verb के Third form का प्रयोग करते है ।  e.g. ( 9 )

Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं ।

Present Perfect Tense के प्रयोग – (Usage of Present Perfect Tense)

1. ऐसा कार्य जो अभी-अभी या हाल फिलहाल खत्म हुआ हो की अभिव्यक्ति के लिए ।

  • मुझे अभी पैसा मिला है । 
  • I have just received the money .
  • वह हाल ही में दिल्ली आए हैं । 
  • He has come to Delhi recently .
  • मैंने अपना भोजन पहले ही ले लिया है । 
  • I have already taken my food .

2. जब कार्य होने के समय का उल्लेख नहीं हो तो Present Perfect Tense का प्रयोग करते है ।

  • मैं एक बार ताजमहल देखा है । 
  • I have seen the Taj Mahal once .

अगर भूतकाल के समय का उल्लेख हो तो Present Perfect नहीं Simple Past Tense का प्रयोग किया जाता है ।

  • मैंने ताजमहल 2021 में देखा। 
  • I saw the Taj Mahal in 2021 .

3. सामान्यतः recently , already ,yet ,just ,presently ,once ,twice ,thrice का प्रयोग Present Perfect Tense में होता है । ‘ Yet ‘ का प्रयोग -ve वाक्यों में होता हैं । अभी तक कौन खाना नहीं खाया है ? Who hasn’t eaten yet ?

4. ऐसे कार्य जो भूतकाल में आरंभ हुआ और अभी भी जारी है उसे व्यक्त करने के लिए Present Perfect Continuous Tense का सामान्यतः प्रयोग होता है लेकिन कुछ Verbs ऐसे हैं जिनका प्रयोग continuous form में नहीं होता है वैसे verbs के लिए Present Perfect Tense का ही प्रयोग करते हैं । हम पिछले दो साल से एक दूसरे को जानते हैं ।

we have known each other since last two year .(✓) We have been knowing each other since last two year . ( × )

Leave a Comment