Present Perfect Continuous Tense in Hindi With Examples

साधारण वर्तमान काल पहचान – जो कार्य भूतकाल में शुरू हुआ हो और अभी भी चल रहा हो वह Present Perfect Continuous Tense के अंतर्गत आता है ।इन वाक्यों के अंत में रहा है ,रही है ,रहा हूं ,रहे हो , रहे हैं आते हैं और समय दिया होता है कि कार्य कब शुरू हुआ ।

Formulae

  • Has been – he / she/ it/ name/ singular के साथ
  • Have been – I / you/ we/ they/ all / plural के साथ
  • +ve – Sub + has / have + been +V1 + ing +obj + for / since + time .
  • -ve – Sub + has / have + not + been + V1 + ing + obj + for / since + time .
  • Sub + hasn’t / haven’t + not + been + V1 + ing + obj + for / since + time .
  • Ques – Has / Have + Sub + been + V1 + ing + obj + for / since + time ?
  • Has / Have + Sub + not + been + V1 + ing + obj + for / since + time ?
  • Hasn’t / Haven’t + Sub + been + V1 + ing + obj + for / since + time ?

A. Affirmative Sentences 

  • 1. मैं शुरुआत से ही अच्छा कर रहा हूं ।
  • I’ve been doing good since the beginning.
  • 2. अनु आधे घंटे से गा रही है । 
  • Anu has been singing for half an hour .
  • 3. मैं दो दिनों से दौड़ रहा हूं । 
  • I have been running for two days.
  • 4. मैं दस साल से दिल्ली में रह रहा हूं । 
  • I have been living in Delhi for ten years .
  • 5. मैं सुबह से पढ़ रहा हूं ।
  •  I have been studying since morning .
  • 6. मैं आपको दो घंटे से पढ़ा रहा हूं । 
  • I have been teaching you for two hours .
  • 7. पिछले दो दिनों से वर्षा हो रही है ।
  •  It has been raining for last two days.
  • 8. अनु सुबह से सो रही है । 
  • Anu has been sleeping since morning .
  • 9. मैं आधे घंटे से इस सवाल को हल कर रहा हूं । 
  • I have been solving this question for half an hour .
  • 10. मैं दो घंटे से वीडियो गेम खेल रहा हूं ।
  •  I have been playing video games for two hours .
  • 11. मैं दस बजे से लिख रहा हूं । 
  • I have been writing since 10 o’clock .
  • 12. मैं 2020 से यहां काम कर रहा हूं ।
  •  I have been working here since 2020 .
  • 13. मैं पिछले साल से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं ।
  •  I have been waiting for you since last year.

Rule 1. he / she/ it/ name/ singular के साथ has been तथा I / you/ we/ they/ all / plural के साथ have been लगाते हैं और verb की ing Form लगाते हैं ।

Rule 2. निश्चित समय (Point of Time)दिखाने के लिए ‘ since ‘लगाते हैं ।

Rule 3. समय की अवधि ( Period of Time ) के लिए ‘ for ‘लगाते हैं ।

For – जब समय की अवधि ( Period of Time ) का उल्लेख हो ।

  • For two hours
  • For five days
  • For 10 years
  • For last 2 years
  • For last 2 months
  • For last 3 weeks
  •  For many Years
  • For hours .

Since – जब निश्चित समय (Point of Time) का उल्लेख हो ।

  • Since Monday
  • Since 2020
  • Since 6 a.m.
  • Since the beginning
  • Since last year
  • Since 7 o’clock
  • Since morning
  • Since childhood
  • Since last Saturday
  • Since last night
  • Since Diwali
  • Since June
  • Since 1st December

B.     Negative Sentences

1. वह मुझसे 1 हफ्ते से बात नहीं कर रही है । 

She has not been talking to me for 1 week .

2. अनु सुबह से गंदे कपड़े धो नहीं रही है । 

Anu has not been washing dirty clothes since morning .

3. मैं चार साल से तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा हूं । 

I have not been waiting for you for 4 years .

4. मैं दो दिनों से नहीं पढ़ रहा हूं । 

I have not been reading for 2 days .

5. वह नदी में 2 घंटे से नहीं नहा रहे हैं । 

They have not been bathing in the river for 2 hours .

6. सुबह से बारिश नहीं हो रही है । 

It has not been raining since morning

7. मैं पिछले तीन महीनों से नहीं खेल रहा हूं । 

I haven’t been playing for last 3 months .

8. वह दिसंबर से इस मकान में नहीं रह रहा है ।

 He has not been living in this house since December .

Rule 1. Negative sentences में has / have के तुरंत बाद not का प्रयोग करते हैं ।

C. Interrogative Sentences

  • 1. क्या मैं दो दिनों से दौड़ रहा हूं ? 
  • Have I been running for two days ?
  • 2. क्या अनु आधे घंटे से गा नहीं रही है ? 
  • Has Anu not been singing for half an hour ? 
  • Or Hasn’t Anu been singing for half an hour ?
  • 3. मैं दस बजे से क्यों लिख रहा हूं ? 
  • Why have I been writing since 10 o’clock ?
  • 4. मैं 2020 से यहां क्या कर रहा हूं ? 
  • What have I been doinging here since 2020 ?
  • 5. वह जुलाई से अपना समय नष्ट क्यों कर रहा हूं ? 
  • Why has he been wasting his time since July ?
  • 6. इस मकान में पिछले महीने से कितने लड़के रहरहे हैं ?
  •  How many boys I have been living in this house since last month ?
  • 7. मेरा शाम से कौन इंतजार कर रहा है ? 
  • Who has been waiting for me since evening ?

 Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आताहै । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e. hasn’t / haven’t ) तो Contraction ( hasn’t /haven’t) Subject के पहले आता है ।

e.g. ( 2 )

Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो Has /have subject से पहले लगाते हैं और verb की ing Form लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g. ( 1 )

Rule 3. अगर प्रश्न सूचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो अनुवाद करते समय सबसे पहले उनकी अंग्रेजी आती है , फिर has /have आता है फिर subject और फिर been , फिर verb की ing Form आती हैं ।e.g. ( 5 )

Rule 4. How many , how much, whose , which के साथ उनसे से संबंधित nouns भी आते हैं । e.g. ( 6 )

 Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं ।

Present Perfect Continuous Tense के प्रयोग – (Usage of Present Perfect Continuous Tense)

1. वैसे कार्य जो भूतकाल में आरंभ होकर अभी भी चल रहा हो की अभिव्यक्ति के लिए

  • मैं दस साल से दिल्ली में रह रहा हूं ।
  •  I have been living in Delhi for ten years .
  • श्रेया दस बजे से नाच रही है । 
  • Shreya has been dancing since 10 o’clock .
  • अनु आधे घंटे से गा रही है । 
  • Anu has been singing for half an hour . 
  • मैं दोदिनों से दौड़ रहा हूं । 
  • I have been running for two days.

Leave a Comment