head वर्तमान काल Present Continuous Tense in Hindi To English Formula
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वर्तमान काल Present Continuous Tense in Hindi To English Formula

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस – जो कार्य वर्तमान में यानी वाक्य को बोलते समय हो रहा हो वह Present Continuous Tense के अंतर्गत आता है । इन वाक्यों में काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता है ।

पहचान – वाक्यों की क्रिया के अंत में रहा हूं, रहा है, रही है ,रहे हैं ,रहे हो आदि शब्द होते हैं ।

Formulae

  • Is / am/ are का प्रयोग
  • Is – he /she/it/name/singular के साथ
  • Am – I के साथ
  • Are – you/we/they/all /plural के साथ
  • +ve – Sub + is/ am/ are + v1 + ing + obj .
  • -ve – Sub +is/ am/ are + not + v1 + ing + obj .
  • Sub + isn’t/ aren’t/ am not + V1 + ing + obj .
  • Ques – Is/ am/ are + Sub + v1 + ing +obj ?
  • Is/ am / are + Sub + not + v1+ing + obj ?
  • Isn’t /aren’t/+ Sub +v1 + ing + obj ?

Note – ‘ am not ‘ का कोई संक्षिप्त रूप (contracted form) नहीं होता है लेकिन Question tag में aren’t का प्रयोग    किया जाता है । e.g. I am fine , aren’t I ?

A. Affirmative Sentences

  • 1. वे लोग बात कर रहे हैं । 
  • They are talking .
  • 2. मैं खेल रहा हूं । 
  • I am playing .
  • 3. वे लोग पतंग उड़ा रहे हैं । 
  • They are flying kites .
  • 4. श्रेया एक गाना गा रही है । 
  • Shreya is singing a song .
  • 5. लड़के हंस रहे हैं । 
  • Boys are laughing .
  • 6. बिंदु स्कूल जा रही है । 
  • Bindu is going to school .
  • 7. वे यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
  •  Those passengers are waiting for train .
  • 8. ये लड़कियाँ बड़े ध्यान से कहानियां सुन रही हैं । 
  • These girls are listening stories very carefully .
  • 9. मैं एक लड़की खोज रहा हूं । 
  • I am looking for a girl .

Rule 1. He / She/ It/ name/ singular के साथ ‘ Is ‘ लगाकर verb की ing form प्रयोग करते हैं । ( e.g. 4,6 )

Rule 2. You/ We/ They/ All / plural के साथ ‘ are ‘ लगाकर verb की ing form प्रयोग करते हैं । ( e.g.1,3,5,7,8 )

Rule 3. I के साथ ‘ am ‘ लगाकर verb की ing form प्रयोग करते हैं । ( e.g. 2,9 )

B. Negative Sentences

  • 1. मैं शोर नहीं मचा रहा हूं । 
  • I am not making a noise .
  • 2. मम्मी बाजार नहीं जा रही है । 
  • Mamma is not going to market .
  • 3. वह अपनी पुस्तक नहीं पढ़ रहा है ।
  •  He is not reading his book .
  • 4. बच्चे मैदान में नहीं खेल रहे हैं ।
  •  Children are not playing in the field .
  • 5. वह मुझसे प्यार नहीं कर रही है । 
  • She is not loving me .
  • 6. हम आज कपड़े खरीदने नहीं जा रहे हैं ।
  •  We are not going to buy clothes today.
  • 7. भैंस घास नहीं चर रही है । 
  • Buffalo is not grazing .
  • 8 . अनु टहल नहीं रही है ।
  •  Anu is not walking .
  • 9. वे पतंग नहीं उड़ा रहे हैं । 
  • They are not flying kites .

Rule . Negative sentences में is / are / am के बाद not लगाते हैं ।

C. Interrogative Sentences

1. क्या बिंदु कमरे में पढ़ रही है ? Is Bindu reading in the room ?

2. क्या आप कॉफी ले रहे हैं? Are you taking coffee ?

3. क्या आप अमेरिका जा रहे हैं ? Are you going to America ?

4. क्या वह अपनी कार बेच रहा है? Is he selling his car ?

5. क्या वह झूठ नहीं बोल रहा है ? Is he not telling a lie ? Or Isn’t he telling a lie ?

6. तुम आज स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो ? Why are you not going to school today

7. तुम कमरे में अकेले क्या कर रही हो ? What are you doing alone in theroom ?

8. तुम वहाँ क्यों नहीं जा रहे हो ? Why aren’t you going there ? Or Why are you not going there ?

9. कितनी लड़कियाँ खेल में भाग ले रही हैं ? How many girls are participating in sports ?

10. मुझे कौन बुला रहा है ? Who is calling me ?

Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो  ( i.e. isn’t/ aren’t ) तो Contraction  ( isn’t/ aren’t) Subject के पहले आता है । e.g.( 5,8 )

Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो Is / Are / am subject से पहले लगाते हैं और verb में ing लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g ( 1,2,3,4,5 )

Rule 3. How many , how much, whose , which के साथ उनसे संबंधित nouns भी आते हैं ।

Rule 4. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द ‘ कौन ‘ ही Subject का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले ‘ Who ‘ उसके बाद Is / Are / am लगाते हैं और verb के ing form का प्रयोग करते है ।

Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं । Present Continuous Tense के प्रयोग – (Usage of Present Continuous Tense)

1. बोलने के वक्त जारी रहने वाले कार्य की अभिव्यक्ति के लिए । अनु अपने कमरे में पढ़ रही है ।

Anu is studying in her room . मैं कार चला रहा हूं ।

I am driving a car . वे खेल रहे हैं । They are playing .

2. निकट भविष्य में होने वाले किसी कार्य को व्यक्त करने के लिए हम Present Continuous Tense का प्रयोग करते हैं । मैं कल ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं ।

I am going to Australia tomorrow . प्रधानमंत्री अगले महीने वाराणसी आ रहे हैं । The prime minister is arriving in Varanasi next month . Verb में ‘ ing ‘ लगाने के नियम –

Rule 1. जिस verbs का अंतिम letter ‘ e ‘ हो उसमें ing लगाते समय ‘ e ‘ हटा देते है ।

e.g.

  • Love – Loving
  • Make – Making
  • Come – Coming
  • Believe – Believing
  • Shake – Shaking

Rule 2. जिस verbs के अन्त में कोई consonant हो और उससे पहले एक vowel (a, e, i, o ,u) हो तो ऐसे शब्दों में ing लगाते समय अन्तिम अक्षर double हो जाता हैं ।

e.g.

  • Sit – Sitting
  • Put – Putting
  • Forget – Forgetting
  • Stop – Stopping

Rule 3. जिस verbs के अन्त में कोई consonant हो और उससे पहले दो vowels हो तो ऐसे शब्दों में ing लगाते समय अन्तिम consonant double नहीं होता है ।

e.g.

  • Sleep -Sleeping
  • Weep -Weeping
  • Meet – Meeting

Rule 4. जिस verbs के अन्त में ‘ ie ‘ हो तो उसमें ing लगाते समय ‘ ie ‘ को y में बदल देते हैं ।

e.g.

  • Tie – Tying
  • Die – Dying
  • Lie – Lying

Rule 5. जिन verbs के अंत में ee, ye होते हैं , उन शब्दों में ‘ ing ‘ लगाते समय अंतिम e नहीं हटाते हैं ।

e.g.

  • See – Seeing
  • Dye – Dyeing
  • Flee -Fleeing

Leave a Comment