Past Perfect Continuous Tense in Hindi With Examples

पहचान – जो कार्य भूतकाल में शुरू हुआ चला और भूतकाल में खत्म हो गया वे Past Perfect Continuous Tense के अंतर्गत आते हैं । ऐसे वाक्यों के अंत में रहा था , रहे थे ,रही थी आते हैं और काम के शुरू होने का समय दिया होता है ।

Formulae

  • +ve – Sub + had + been +V1 + ing + obj + for / since + time .
  • -ve – Sub + had + not + been + V1 + ing + obj + for / since + time .
  • Sub + hadn’t + not + been + V1 + ing+ obj + for / since + time .
  • Ques – Had + Sub + been +V1 + ing + obj+ for / since + time ?
  • Had + Sub + not + been + V1 + ing + obj + for / since + time ?
  •  Hadn’t + Sub + been + V1 + ing + obj + for / since + time ? 

A. Affirmative Sentences

1. वह तीन महीने से अपनी कार बेच रहा था 

  •  He had been selling his car for 3 month .

 2. वह सुबह से काम कर रहा था । 

  • He had been working since morning.

3. मै पांच घंटे से तुम्हारा इंतजार कर रहा था । 

  • I had been waiting for you for 5 hours .

4. शनिवार से बारिश हो रही थी। 

  • It had been raining since Saturday .

5. यह महिला पिछली रात से अपने कपड़े सी रही थी । 

  • This woman had sewing her clothes since last night.

6. मैं सुबह से दौड़ रहा था । 

  • I had been running since morning .

7. अनु दो घंटे से पढ़ रही थी । 

  • Anu had been reading for 2 hours.

8. मैं तीन हफ्तों से पत्र लिख रहा था । 

  • I had been writing letters for three weeks.

9. हम दो सालों से तुम्हारे घर आ रहे थे । 

  • We had been coming to your house for 2 years .

10. चिड़िया 1 घंटे से आकाश में उड़ रही थी । 

  • The bird had been flying in the sky for 2 hours .

Rule 1. सभी subject के साथ had been का प्रयोग करके ing form of Verb लगाते हैं ।

Rule 2. Since / For का प्रयोग उसी प्रकार होता है जिस प्रकार Present Perfect Continuous Tense में होता है। 

B. Negative Sentences 

  • 1. दस बजे से बारिश नहीं हो रही थी । 
  • It had not been raining since ten o’clock.
  • 2. बढ़ई 2 दिन से काम नहीं कर रहा था ।
  •  The carpenter had not been working for 2 days .
  • 3. अनु 2 घंटे से नहीं पढ़ रही थी। 
  • Anu had not been reading for 2 hours.
  • 4. वह 3 महीने से अपनी कार नहीं बेच रहा था । 
  • He had not been selling his car for 3 month .
  • 5.श्रेया पिछले दो सप्ताह से अपना काम नहीं कररही थी ।
  •  Shreya had not been doing her work her last two weeks .
  • 6. मैं सुबह से नहीं दौड़ रहा था । 
  • I had not been running since morning .
  • 7. वह मुझसे 2 दिनों से बात नहीं कर रही थी । 
  • She had not been talking to me for 2 days .

Rule 1. Negative sentences में had के तुरंत बाद not लगा देते है ।

C. Interrogative Sentences

 1. क्या मैं काम कर रहा था ? 

Had I been working ?

2. क्या वह सुबह से मेरा इंतजार कर रहा था । 

Had he been waiting for me since morning ?

3. क्या मैं तुम्हारी सहायता 2020 से नहीं कर रहा था ?

 Had I not been helping you since 2010 ? 

Or Hadn’t I been helping you since 2010 ?

4. सुबह 8 बजे से कितने लोग बाजार जा रहे थे ? 

How many people had been going to market since 8 a.m. ?

 5. घोड़े 1 घंटे से क्यों दौड़ रहे थे ?

 Why had the horses been running for 1 hour ?

6. क्या मैं आपको 2 दिनों से गाली दे रहा था ? 

Had I been abusing you for 2 days ?

Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e. hadn’t ) तो Contraction ( hadn’t ) Subject के पहले आता है । e.g. ( 3 )

Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो Had subject से पहले लगाते हैं और verb की ing Form लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g. ( 1, 2 )

 Rule 3. अगर प्रश्न सूचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो अनुवाद करते समय सबसे पहले उनकी अंग्रेजी आती है , फिर had आता है फिर subject और फिर been , फिर verb की ing Form आती हैं । e.g.( 5 )

Rule 4. How many , how much, whose , which के साथ पुणे से संबंधित nouns भी आते हैं । e.g. ( 4 ) 

Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं । 

Past Perfect Continuous Tense के प्रयोग – (Usage of Past Perfect Continuous Tense)

1. ऐसे कार्य जो भूतकाल में शुरू हुआ ,चला और भूतकाल में खत्म हो गया की अभिव्यक्ति के लिए वह भोर से ही काम कर रहा था । He had been working since dawn . वे बच्चे सुबह से सो रहे थे । Those children had been sleeping since morning. यह महिला पिछली रात से अपने कपड़े सी रही थी । This woman had sewing her clothes since last night .

Leave a Comment