head Past Continuous Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Past Continuous Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar

पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के नियम पहचान – अपूर्ण भूतकाल– जो कार्य भूतकाल में हो रहा था वह Past Continuous Tense के अंतर्गत आता है । वाक्य के अंत में रहा था , रही थी , रहे थे रहता है ।

Formulae

  • Was /Were का प्रयोग –
  • Was – He / she/ it/ name/ singular/ I के साथ
  • Were – You / we/ they / plural / all के साथ
  • +ve – Sub +was/were + V1 +ing + obj .
  • -ve –  Sub +was / were + not +V1 + ing + obj .
  • Sub +wasn’t / weren’t + not +V1 + ing + obj .
  • Ques – Was / Were + Sub + V1 + ing + obj ?
  • Was / Were + Sub + not + V1 + ing + obj ?
  • Wasn’t / Weren’t + Sub + V1 + ing + obj ?

A.    Affirmative Sentences

  • 1. मैं आपका इंतज़ार कर रहा था । 
  • I was waiting for you .
  • 2.मेरी मोटरसाइकिल पूरी रफ्तार से चल रही थी ।
  •  My motorcycle was running at full speed .
  • 3. रात में कुत्ते भौंक रहे थे ।
  •  Dogs were barking at night .
  • 4. मैं तुम्हें बुला रही थी । 
  • I was calling you .
  • 5. तुम सो रहे थे । 
  • You were sleeping .
  • 6. मैं अपनी किताब पढ़ रहा था ।
  •  I was reading my book.
  • 7. वे लोग वीडियो गेम खेल रहे थे । 
  • They were playing video games .
  • 8. बच्चे स्कूल जा रहे थे । 
  • Children were going to school .
  • 9. मैं अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था । 
  • I was studying in my room .
  • 10. श्रेया एक मधुर गाना गा रही थी । 
  • Shreya was singing a sweet song .

Rule 1. He / she/ it/ name/ singular/ I के साथ was लगाकर verb के first form के अन्त में ing लगाते हैं । e. g. (1,2,4,6,9)

Rule 2. You / we/ they / plural / all के साथ were लगाकर verb के first form के अन्त में ing लगाते हैं ।

e.g.(3,5,7,8)

B. Negative Sentences

  •  1. वह मेरी बात नहीं सुन रहा था । 
  • He wasn’t listening to me .
  • 2. तुम मेरे साथ बाजार नहीं जा रहे थे । 
  • You were not going to the market with me .
  • 3. तुम बात नहीं कर रहे थे । 
  • You were not talking .
  • 4. वह मेरे घर नहीं आ रही थी । 
  • She was not coming to my house .
  • 5. आप नहीं खा रहे थे । 
  • You were not eating .
  • 6. अनु गाना नहीं गा रही थी ।
  •  Anu was not singing a song .
  • 7. वे स्कूल नहीं जा रहे थे । 
  • They were not going to school.
  • 8. वह एक किताब नहीं खरीद रहा था ।
  •  He was not buying a book .
  • 9. सुनील पेड़ से नहीं कूद रहा था । 
  • Sunil was not jumping from the tree .

Rule 1 . Negative Sentences में Was/ Were के बाद not लगाते है ।

C. Interrogative Sentences

  • 1. क्या आप कल एक फिल्म देख रहे थे ? 
  • Were you watching a movie yesterday ?
  • 2. क्या मैं झूठ बोल रहा था ? 
  • Was I telling a lie?
  • 3. क्या हम बाजार जा रहे थे ? 
  • Were we going to market ?
  • 4. क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं जा रहा था ? 
  • Wasn’t I going with you ?
  • Or Was I not going with you ?
  • 5. तुम कमरे में क्या कर रहे थे ? 
  • What were you doing in the room ?
  • 6. वह आपको पैसे क्यों नहीं दे रहा था ? 
  • Why wasn’t he giving you money ?
  • Or Why was he not giving you money ?
  • 7. कक्षा में कौन सो रहा था ? 
  • Who was sleeping in the class?
  • 8. टीचर को धमकी कौन दे रहा था ? 
  • Who was threatening the teacher ?
  • 9 . कितने लड़के मारपीट कर रहे थे ? 
  • How many boys were fighting ?
  • 10 . आप किसके कपड़े खरीद रहे थे? 
  • whose clothes were you buying ?

Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e. Wasn’t/ weren’t) तो Contraction ( Wasn’t/ weren’t) Subject के पहले आता है । e.g. (4,6)

Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो was / were subject से पहले लगाते हैं और verb में ing लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं ।

( e.g.1,2,3,4 ) Rule 3. How many , how much, whose , which के साथ उनसे संबंधित nouns भी आते हैं ।

 Rule 4. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द कौन ही करता का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले ‘ Who ‘ उसके बाद was / were लगाते हैं । और verb के ing form का प्रयोग करते है।    

 e.g. ( 7 , 8 )

Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं । Past Continuous tense के प्रयोग –

(Uses of Past Continuous tense )

 1. इस Tense का प्रयोग भूतकाल में किसी कार्य के जारी रहने की अभिव्यक्ति के लिए होता है । मैं खाना खा रहा था । I was eating food . वर्षा हो रही थी । It was raining .

2. अगर भूतकाल में दो कार्य एक ही समय चल रहे हो तो इसे व्यक्त करने के लिए Past Continuous Tense का प्रयोग होता है । जब मैं अपनी किताब पढ़ रहा था उस समय मेरी बहन खेल रही थी । While I was reading my book , my sister was playing . जब मैं अपना होमवर्क कर रहा था तो आप सो रहे थे । While I was doing my homework, you were sleeping .

‘ Were ‘ का प्रयोग –

 वैसे काल्पनिक वाक्य जिनसे कल्पना (imagination) या इच्छा (Wish) का भाव व्यक्त हो तो ‘ were ‘ का प्रयोग करते हैं । ऐसे काल्पनिक वाक्यों में सभी Sub के साथ ‘ were ‘ का प्रयोग होता है। e.g.

  1. I wish , I were a bird .
  2. She pretended as if she were a heroine .
  3. If I were a rich .
  4. If I were a girl .

Leave a Comment