Past Continuous Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar

पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के नियम पहचान – अपूर्ण भूतकाल– जो कार्य भूतकाल में हो रहा था वह Past Continuous Tense के अंतर्गत आता है । वाक्य के अंत में रहा था , रही थी , रहे थे रहता है ।

Formulae

  • Was /Were का प्रयोग –
  • Was – He / she/ it/ name/ singular/ I के साथ
  • Were – You / we/ they / plural / all के साथ
  • +ve – Sub +was/were + V1 +ing + obj .
  • -ve –  Sub +was / were + not +V1 + ing + obj .
  • Sub +wasn’t / weren’t + not +V1 + ing + obj .
  • Ques – Was / Were + Sub + V1 + ing + obj ?
  • Was / Were + Sub + not + V1 + ing + obj ?
  • Wasn’t / Weren’t + Sub + V1 + ing + obj ?

A.    Affirmative Sentences

  • 1. मैं आपका इंतज़ार कर रहा था । 
  • I was waiting for you .
  • 2.मेरी मोटरसाइकिल पूरी रफ्तार से चल रही थी ।
  •  My motorcycle was running at full speed .
  • 3. रात में कुत्ते भौंक रहे थे ।
  •  Dogs were barking at night .
  • 4. मैं तुम्हें बुला रही थी । 
  • I was calling you .
  • 5. तुम सो रहे थे । 
  • You were sleeping .
  • 6. मैं अपनी किताब पढ़ रहा था ।
  •  I was reading my book.
  • 7. वे लोग वीडियो गेम खेल रहे थे । 
  • They were playing video games .
  • 8. बच्चे स्कूल जा रहे थे । 
  • Children were going to school .
  • 9. मैं अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था । 
  • I was studying in my room .
  • 10. श्रेया एक मधुर गाना गा रही थी । 
  • Shreya was singing a sweet song .

Rule 1. He / she/ it/ name/ singular/ I के साथ was लगाकर verb के first form के अन्त में ing लगाते हैं । e. g. (1,2,4,6,9)

Rule 2. You / we/ they / plural / all के साथ were लगाकर verb के first form के अन्त में ing लगाते हैं ।

e.g.(3,5,7,8)

B. Negative Sentences

  •  1. वह मेरी बात नहीं सुन रहा था । 
  • He wasn’t listening to me .
  • 2. तुम मेरे साथ बाजार नहीं जा रहे थे । 
  • You were not going to the market with me .
  • 3. तुम बात नहीं कर रहे थे । 
  • You were not talking .
  • 4. वह मेरे घर नहीं आ रही थी । 
  • She was not coming to my house .
  • 5. आप नहीं खा रहे थे । 
  • You were not eating .
  • 6. अनु गाना नहीं गा रही थी ।
  •  Anu was not singing a song .
  • 7. वे स्कूल नहीं जा रहे थे । 
  • They were not going to school.
  • 8. वह एक किताब नहीं खरीद रहा था ।
  •  He was not buying a book .
  • 9. सुनील पेड़ से नहीं कूद रहा था । 
  • Sunil was not jumping from the tree .

Rule 1 . Negative Sentences में Was/ Were के बाद not लगाते है ।

C. Interrogative Sentences

  • 1. क्या आप कल एक फिल्म देख रहे थे ? 
  • Were you watching a movie yesterday ?
  • 2. क्या मैं झूठ बोल रहा था ? 
  • Was I telling a lie?
  • 3. क्या हम बाजार जा रहे थे ? 
  • Were we going to market ?
  • 4. क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं जा रहा था ? 
  • Wasn’t I going with you ?
  • Or Was I not going with you ?
  • 5. तुम कमरे में क्या कर रहे थे ? 
  • What were you doing in the room ?
  • 6. वह आपको पैसे क्यों नहीं दे रहा था ? 
  • Why wasn’t he giving you money ?
  • Or Why was he not giving you money ?
  • 7. कक्षा में कौन सो रहा था ? 
  • Who was sleeping in the class?
  • 8. टीचर को धमकी कौन दे रहा था ? 
  • Who was threatening the teacher ?
  • 9 . कितने लड़के मारपीट कर रहे थे ? 
  • How many boys were fighting ?
  • 10 . आप किसके कपड़े खरीद रहे थे? 
  • whose clothes were you buying ?

Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e. Wasn’t/ weren’t) तो Contraction ( Wasn’t/ weren’t) Subject के पहले आता है । e.g. (4,6)

Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो was / were subject से पहले लगाते हैं और verb में ing लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं ।

( e.g.1,2,3,4 ) Rule 3. How many , how much, whose , which के साथ उनसे संबंधित nouns भी आते हैं ।

 Rule 4. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द कौन ही करता का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले ‘ Who ‘ उसके बाद was / were लगाते हैं । और verb के ing form का प्रयोग करते है।    

 e.g. ( 7 , 8 )

Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं । Past Continuous tense के प्रयोग –

(Uses of Past Continuous tense )

 1. इस Tense का प्रयोग भूतकाल में किसी कार्य के जारी रहने की अभिव्यक्ति के लिए होता है । मैं खाना खा रहा था । I was eating food . वर्षा हो रही थी । It was raining .

2. अगर भूतकाल में दो कार्य एक ही समय चल रहे हो तो इसे व्यक्त करने के लिए Past Continuous Tense का प्रयोग होता है । जब मैं अपनी किताब पढ़ रहा था उस समय मेरी बहन खेल रही थी । While I was reading my book , my sister was playing . जब मैं अपना होमवर्क कर रहा था तो आप सो रहे थे । While I was doing my homework, you were sleeping .

‘ Were ‘ का प्रयोग –

 वैसे काल्पनिक वाक्य जिनसे कल्पना (imagination) या इच्छा (Wish) का भाव व्यक्त हो तो ‘ were ‘ का प्रयोग करते हैं । ऐसे काल्पनिक वाक्यों में सभी Sub के साथ ‘ were ‘ का प्रयोग होता है। e.g.

  1. I wish , I were a bird .
  2. She pretended as if she were a heroine .
  3. If I were a rich .
  4. If I were a girl .

Leave a Comment