head Future Continuous Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Future Continuous Tense in Hindi With Examples Learn English Grammar

जो कार्य भविष्य में हो रहा होगा वह Future Continuous Tense के अंतर्गत आता है

पहचान – इन वाक्यों के अंत में रहा होगा , रही होगी ,रहे होंगे , रहा हूंगा आता है

Formulae – Subjects I और we के साथ shall be और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ will be लगाते हैं ।

  • +ve – Sub +shall / will + be + V1 +ing + obj .
  • -ve – Sub + shall / will + not + be +V1 +ing + obj .
  • Sub +shan’t / won’t + be +V1 + ing + obj .
  • Ques – Will / Shall + Sub +be + V1 + ing + obj ?
  • Will / Shall + Sub + not +be + V1 + ing + obj ?
  • Won’t / shan’t + Sub + be + V1 + ing + obj ?

A.    Affirmative Sentences

  • 1. अनु पढ़ रही होगी  Anu will be reading .
  •  2. हम वीडियो गेम खेल रहे होंगे We shall be playing video games .
  • 3. वर्षा हो रही होगी  It will be raining .
  • 4. कल हम बाजार से खिलौने खरीद रहे होंगे  We shall be buying toys from the market tomorrow .
  • 5. वह कमरे में गाना गा रही होगी  She will be singing in the room
  • 6. सुनील खेल रहा होगा  Sunil will be playing .
  • 7. वह नई पुस्तकें खरीद रहा होगा He will be buying new books .
  • 8. बच्चे तुम्हारी आज्ञा का पालन कर रहे होंगे  Children will be obeying your order .

Rule 1 .Subjects I और we के साथ shall be और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ will be लगाते हैं । और main verb की First Form में ing लगाते हैं ।

B. Negative Sentences

  1. अनु नदी में नहीं नहा रही होगी  Anu will not be bathing in the river .
  2. वर्षा नहीं हो रही होगी  It will not be raining .
  3. बच्चे तुम्हारी आज्ञा का पालन नहीं कर रहे होंगे  Children will not be obeying your order.
  4. वह कमरे में गाना गा रही होगी  She will not be singing in the room .
  5. श्रेया कल इस समय स्कूल नहीं जा रही होगी Shreya will not be going to school at this time tomorrow .
  6.  मैं अपना पाठ याद नहीं कर रहा हूंगा I shall not be learning my lesson .
  7. लोग अपना काम नहीं कर रहे होंगे  People will not be doing their work.
  8. मैं अपना समय बर्बाद नहीं कर रहा हूंगा  I shall not be wasting my time . 

Rule

1. Negative sentences में will / shall के बाद not लगाते हैं ।

C. Interrogative Sentences

  • 1. क्या वह नई कार खरीद रहा होगा ? Will he be buying a new car ?
  • 2. क्या वह कमरे में गाना गा रही होगी ? Will she be singing in the room ?
  • 3. क्या मैं बाजार पैदल जा रहा हूंगा ? Shall I going to the market on foot ?
  • 4. क्या बच्चे नदी में नहीं नहा रहे होंगे ? Will children not be bathing in the river? Or Won’t children be bathing in the river?
  • 5. तुम्हारे भैया कल कहां जा रहे होंगे ? Where will your brother be going tomorrow ?
  • 6. अनु अपनी किताब क्यों नहीं पढ़ रही होगी ? Why will Anu not be reading her book ? Or Why won’t Anu be reading her book ?
  • 7. मुझे कौन नहीं पुकार रहा होगा ? Who will not be calling me ?
  • 8. अब स्कूल कौन आ रहा होगा ? Who will be coming to school now ?
  • 9. कमरे में कितनी लड़कियां सो रही हैं ? How many girls will be sleeping in the room ?

Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e.Won’t / shan’t ) तो Contraction ( Won’t / shan’t) Subject के पहले आता है । e.g. (4,6)

Rule 2. Interrogative negative sentences में be से पहले not लगाते हैं । e.g (4,6,7)

Rule 3. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो will/ shall सबसे पहले वाक्य में लगाते हैं । उसके बाद Subject ,फिर be और इसके बाद verb में ing लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो  ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g. (1,2,3)

Rule 4. How many , how much, whose , which के साथ पुणे से संबंधित nouns भी आते हैं । e.g. ( 9 )

Rule 5. अगर वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द कौन ही करता का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले ‘ Who ‘ उसके बाद will be / shall be लगाते हैं । और verb के ing form का प्रयोग करते है ।

Rule 6.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं ।

Future Continuous Tense के प्रयोग – (Uses of Future Continuous Tense)

  1. कल्पना (imagination)की अभिव्यक्ति के लिए Anu will be dancing . Let us stop watching TV mamma will be coming.
  2. भविष्य के Habitual actions की अभिव्यक्ति के लिए Spring will be coming again .
  3. Planned Future action की अभिव्यक्ति के लिए She will be waiting for me . I will be visiting this place every month .

Leave a Comment