छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सामान्य ज्ञान CG Rajbhasha Aayog Gk in Hindi

छत्तीसगढ़ की राजभाषा आयोग क्या है ? Cg Rajbhasha Aayog kya Hai

 छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के गठन हेतु विधेयक को छत्तीसगढ़ विधानसभा में 28 नवम्बर 2007 को पारित किया गया। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिवर्ष 28 नवम्बर को राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग क्या है ?

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण संगठन है जो छत्तीसगढ़ी भाषा को भारतीय संविधान के 8वें अनुसूची में एक विशेष दर्जा दिलाने जैसे बहुउद्देशीय लक्ष्यपूर्ति हेतु अगस्त 2008 को गठित की गई। जिसके लिए निम्नलिखित विधायी प्रक्रियाएं हुई –

  •   विधेयक का नाम – छत्तीसगढ़ राजभाषा (संशोधन) विधेयक – 2007
  •   विधेयक पारित28 नवंबर 2007
  •   राजभाषा दिवस – 28 नवंबर (इसे छत्तीसगढ़ी दिवस भी कहा जाता है।) CG PSC(Mains)2012, 2016]
  •   राजपत्र में प्रकाशन – 11 जुलाई 2008 (छत्तीसगढ़ राजभाषा (संशोधन) अधिनियम 2007 का)
  •   गठन –  अगस्त 2008 (राजभाषा आयोग का)
  •   प्रथम बैठक –  14 अगस्त 2008 (कारोबारी बैठक)
  •   कार्यालय स्थापना दिवस – 14 अगस्त (प्रतिवर्ष) [CG PSC(Mains)2017]

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग अध्यक्ष

  1. प्रथम अध्यक्ष – पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी (2008 से 2011 तक)
  2. द्वितीय अध्यक्ष – श्री दानेश्वर शर्मा (2011 से 2013 तक)
  3. तृतीय अध्यक्ष  – विनय कुमार पाठक (2016 से 2018 तक)

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सचिव

प्रथम सचिव – पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे

हास्य कवि सम्मेलन सुरेंद्र दुबे छत्तीसगढ़
हास्य कवि सम्मेलन सुरेंद्र दुबे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के उद्देश्य और लक्ष्य

  •   राजभाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्जा दिलाना।
  •   छत्तीसगढ़ी भाषा को राजकाज की भाषा के उपयोग में लाना।
  •   त्रिभाषायी भाषा रूप में शामिल पाठ्यक्रम में शामिल करना।

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अन्य कार्य

  • हिंदीछत्तीसगढ़ी प्रकाशन शोध
  •  छत्तीसगढ़ी – हिन्दी शब्दकोश।
  • प्रकाशन – पांडुलिपि प्रकाशन।
  • शोध  – रामचरित मानस में छत्तीसगढ़ी

छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य ऑब्जेक्टिव जनरल नॉलेज पढने के लिए क्लिक करे

छत्तीसगढ़ योजनाएं

  • माई कोठी योजना – छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग में छत्तीसगढ़ या छत्तीसगढ़ी से संबंधित किसी भी भाषा की पुस्तकों का क्रय कर संग्रहीत करने की योजना है जो ‘माई कोठी योजना’ के नाम से पूरे राज्य में लोकप्रिय है।
  • बिजहा योजना – छत्तीसगढ़ी के लुप्त होते शब्दों को संग्रहीत करने हेतु एक ‘बिजहा योजना’ प्रारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य प्रचलन से बाहर हो रहे सभी शब्दों को संग्रह करने एवं प्रचलन में लाने की योजना है।

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग प्रान्तीय सम्मेलनों की सूची

क्र. प्रांतीय सम्मेलन स्थान समर्पित व्यक्ति दिनांक
1 प्रथम प्रांतीय सम्मेलन भिलाई 23 एवं 24 फरवरी 2013
2 द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन रायपुर 24 एवं 25 फरवरी 2014
3 तृतीय प्रांतीय सम्मेलन बिलासपुर 20 एवं 21 फरवरी 2015
4 चतुर्थ प्रांतीय सम्मेलन कोरबा स्व. डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा 19 एवं 20 फरवरी 2016
5 पंचम प्रांतीय सम्मेलन राजिम स्व. संत कवि पवन दीवान 28 एवं 29 फरवरी 2017
6 षष्ठम प्रांतीय सम्मेलन बेमेतरा स्व. डॉ. विमल कुमार पाठक 19 से 21 जनवरी 2018

राजभाषा आयोग के प्रमुख कदम

  •   छत्तीसगढ़ी भाषा को लोकप्रिय बनाने के राज-काज के दिशा में इसके लिए कार्य किया गया।
  •   ‘गुरतुर गोठ’ नाम की छत्तीसगढ़ी वेब पत्रिका के संपादक संजीव ने छत्तीसगढ़ी में की-बोर्ड बनाने में गूगल को सहयोग दिया।
  •   पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी भाषा में पी.जी. डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया गया ।
  •   कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार वि.वि. में छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम चालू करने की घोषणा।
  •   राजभाषा अधिनियम धारा 7 में उच्च न्यायालय के फैसलों में हिन्दी या अन्य राजभाषाओं के वैकल्पिक उपयोग का प्रावधान है।

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

  1. छत्तीसगढ़ी के लुप्त होते शब्दों को संग्रहीत करने के लिए छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया है?
    (A) माई कोठी
    (B) बिजहा
    (C) कोठी
    (D) धान कोठी
    उत्तर- (B)

  [CGPSC(Pre.)2019]

  1. छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस की तिथि बतलाइए
    (A) 28 नवम्बर
    (B) 14 अगस्त
    (C) 21 फरवरी
    (D) 14 सितंबर
    उत्तर- (A)

[CG PSC(Pre)2018]

  1. छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस 28 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है?
    (A) इस दिनांक में अधिनियम प्रस्तुत हुआ
    (B) इस दिनांक को विधेयक पारित हुआ
    (C) इस दिनांक को राजपत्र में प्रकाशित हुआ
    (D) इस दिनांक को प्रथम अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया
    उत्तर- (B)

[CG Vyapam(FNDM)2019]

  1. “छत्तीसगढ़ी भाषा” को संविधान की किस अनुसूची में शामिल किए जाने की माँग राज्यसभा में की गयी ?
    (A) आठवीं
    (B) नवीं
    (C) दसवीं
    (D) ग्यारहवीं
    उत्तर-(A)

[CG PSC (Pre.)2019]

  1. कथन-छ.ग. शासन ने राजभाषा आयोग गठित किया है।
    कारण – छत्तीसगढ़ी को सरकारी भाषा बनाना इसका उद्देश्य है।

    (A) कथन, कारण दोनों सही है व कारण, कथन की सही व्याख्या
    (B) कथन, कारण दोनों सही है पर कारण कथन की सही व्याख्या नहीं है।
    (C) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है।
    (D) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है।
    उत्तर-(A)

[CG PSC(CMO)2010]

 छ.ग. राज्य लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के मॉडल उत्तर

[CG PSC (Mains)2018]

प्र.1. 19 से 21 जनवरी 2018 को बेमेतरा में आयोजित छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का षष्ठम प्रांतीय अधिवेशन (सम्मेलन) किस साहित्यकार को समर्पित था?
उत्तर- स्व. डॉ. विमल कुमार पाठक

[CG PSC(Mains)2017]

प्र.2. छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का कार्यालय स्थापना दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
उत्तर – 14 अगस्त

प्र.3: छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का पाँचवाँ सम्मेलन सन् 2017 में कहाँ हुआ था ?
उत्तर- राजिम में

प्र.4. छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का ‘बिजहा‘ कार्यक्रम क्या है ?
उत्तर- बिजहा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी शब्दों के संकलन हेतु आयोजित कार्यक्रम है। 

 [CG PSC(Mains)2016]

प्र.5. छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 28 नवम्बर को

प्र.6. छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के तीन अध्यक्षों का कालक्रमानुसार नामोल्लेख कीजिए।
उत्तर-  

  1. प्रथम अध्यक्ष – पं. श्यामलाल चतुर्वेदी
  2.  द्वतीय अध्यक्ष – श्री दानेश्वर शर्मा
  3. तृतीय अध्यक्ष – विनय कुमार पाठक

 प्र07 छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा संचालित माई कोठी योजना क्या है ? (अंक 2)

 उत्तर– छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा संचालित माई कोठी योजना के तहत् लेखकों से उनकी छत्तीसगढ़ी में प्रकाशित रचनाओं की दो-दो प्रति खरीदी जाती है।

[CG PSC(Mains)2012]

 प्र.8. छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस की तारीख क्या है?
उत्तर- 28 नवम्बर

Q. Cg Rajbhasha Aayog ke Adhyaksh 2021?
Ans: Dr. Vinay Kumar Pathak Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ी जनरल नॉलेज यदि आपको पसंद आया तो नीचे Comment कमेन्ट कर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

8 thoughts on “छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग सामान्य ज्ञान CG Rajbhasha Aayog Gk in Hindi”

    • सर जी 28 एवं 29 फरवरी को प्रांतीय सम्मेलन नहीं हुआ होगा क्योंकि फरवरी 2017 में 29 फरवरी का दिन ही नहीं था …..
      लेकिन धन्यवाद आपके पेज से अच्छा जानकारी मिला 👌👌

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment