छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन Date चेक कैसे करे

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन कैसे करना है ? Cg Berojgari Bhatta Satyapan Date kaise chek kare

Cg Berojgari Bhatta Document वेरिफिकेशन कैसे करना है

cg berojgari bhatta important document भौतिक सत्यापन के बाद पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन तारीख चेक कैसे करे ?

स्टेप 1 – सबसे पहले आप आप berojgaribhatta.cg.nic.in में लॉग इन करले (मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर सकते है)

स्टेप 2 – डैशबोर्ड दिखेगा उसमे click करना है फिर कुछ इस प्रकार दिखेगा (भौतिक सत्यापन तारीख )

Document वेरिफिकेशन में क्या क्या ले के जाना है ? आप देख सकते है

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेजों में राजस्व अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं आय प्रमाण पत्र (आवेदन तिथि से 01 वर्ष के अंदर बना हो) कक्षा 10वीं एवं 12वीं collage की अंकसूची, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, आवेदक का फोटो, बैंक खाता ले जाना होगा ।

क्या क्या Document ले जाना है एक बार सरकारी notifications देखे – click here

बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने में कोई गलती हो सुधार कैसे करे click here

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

आप अपने तरफ से पूरा Document रेडी रखना

जानिए पूजा ने कैसे किया आवेदन Click Here

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम देखे Click Here

आपके पूछे जाने वाले सवाल

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता कब से मिलेगा

Document वेरिफिकेशन होने के बाद अगले महीने से मिलना चालु होगा

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का Document वेरिफिकेशन कैसे करना है

सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके 2 या 4 दिन बाद आपको berojgaribhatta.cg.nic.in वेबसाइट में जा के अपना वेरिफिकेशन date
देखना होगा

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन का कैसे करना है

berojgaribhatta.cg.nic.in वेबसाइट में लॉग इन करके अपना वेरिफिकेशन date
देखना होगा

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने में यदि कोई गलती हो जाए तो क्या करे

आप भौतिक सत्यापन के लिए जाय वहां officer लोग समस्या को ठीक कर देंगे

cg berojgari bhatta satyapan date kaise chek kare,cg berojgari bhatta documents kya kya lgega, छग बेरोजगारी भत्ता मूल दस्तावेज क्या क्या लगेगा

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट click here

यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे | जवाब मिल जायगा | गौतम मरकाम ALLGK

117 thoughts on “छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का सत्यापन Date चेक कैसे करे”

  1. सर मुझे सत्यापन के लिए बुलाया गया है मगर जब मैं फॉर्म भरा तो उसमें जीवित पंजीयन की जगह धोखा से मृत वाला अपलोड कर दिया लेकिन मेरा पंजीयन चालू है मतलब जीवित है ऐसी स्थिति में मेरा क्या होगा

    प्रतिक्रिया
  2. बेरोजगारी भत्ता सत्यापन के लिए दिए गए स्थान के अलावा और कोई दूसरा जगह सत्यपान जनपद या कहीं करा सकते हैं क्या सर कृपया जानकारी बताए

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment