head छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में नाम कैसे चेक करें Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana Me Name Check Kaise Kare

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के लिए नई लिस्ट जारी

बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने में कोई गलती हो सुधार कैसे करे click here

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना की नई लिस्ट कैसे देखें ?

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें : छतीसगढ में बेरोजगारों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है इसी हालात को देखते हुए छतीसगढ सरकार ने राज्य के सभी शिक्षित बरोजगार युवको युवतिओं के लिए (छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना) चालु किया है जिसमे बरोजगार युवक तथा युवतियों को 1000 से 2500 हर महीने बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है ।

जिससे छतीसगढ राज्य के युवक युवतिओं को अपना जेब खर्च मिला जायगा साथ ही कापी किताब लेने के लिए पैसा मिल जायगा | छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना योजना का लाभ छतीसगढ के जितने भी युवक 12 वी कक्षा के बाद स्नातक की पढाई पूरी कर ली है वे सभी ले सकते है। इस योजना में आवेदन करने वाला युवक किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं रहना चाहिए। ना ही कोई प्राइवेट जॉब में होनी चाहिए  ना ही उनके घर में कोई जॉब में होना चाहिए

आप लोग बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर लेते है मगर लिस्ट में नाम है या नहीं है कैसे देखते है इसके बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको बेरोजगारी भत्ता के लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है इस योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के सभी युवक युवतिया लाभ ले सकते है। अगर भी बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया है और लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल का अवलोकन करके घर बैठे आसानी से देख सकते है तो आइये बिना देरी शुरू करते है।

FREE अपडेट – Join Telegram Channel Click Here

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें ?

सबसे पहले आपको बताना चाहता हूं यदि आपका रोजगार पंजीयन 2 बार हुआ है तभी आपका नाम लिस्ट में रहेगा

  • सबसे पहले आपको बेरोजगारी भत्ता लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए छतीसगढ राज्य www.exchange.cg.nic.in के वेबसाइट पर जाना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे।
  • इस प्रकार आपके मोबाइल या कम्प्यूटर पर वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपके स्क्रीन पर State  District  Qualification Subjects  का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे भरने के बाद SUBMIT करने के बाद आपके सामने लिस्ट खुल जायगा |
  • इस लिस्ट में आपन अपना नाम देख सकते है
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन घर बैठे बेरोजगारी भत्ता लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/SQualification.jsp?empjs=C को ओपन करना होगा इसके बाद आप अपना qualification डाल के नाम चेक कर सकते है

निचे दिए गये link में Click कर के आप अपना नाम देख सकते है, यदि ओपन नहीं होगा तो बाद में TRY करना | क्योकि बहुत लोग देख रहे है तो सर्वर डाउन हो जाता है

Online CheckClick Here
Online लिंकClick Here
http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/SQualification.jsp?empjs=C

यदि आपका नाम में लिस्ट में NULL दिखाई दे रहा है, तो डरने की जरूत नहीं है आपको बेरोजगारी भत्ता मिलेगा 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए बस यदि नाम लिस्ट में नहीं है तो लिस्ट में ADD हो जायगा | यदि कोई हेल्प चाहिए तो आप हमे 9109266750 में व्हाट्सएप करे

इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में स्टेप by स्टेप बताया गया है जिसका आप अवलोकन करके मोबाइल से बेरोजगारी भत्ता लिस्ट देख सकते है।

मेरे से पूछे जाने वाले प्रश्न –

  1. छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता की उम्र सीमा क्या है – 18-35 वर्ष
  2. वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए – 2,50,000
  3. 12 पास वाले apply कर सकते है लेकिन उनका रोजगार पंजीयन 2 बार हुआ होना चाहिए + 18 साल उम्र से अधिक होनी चाहिए
  4. छग का मूल निवासी होना चाहिये
  5. बहुत लोग मुझसे पूछते है क्या 1 घर में सिर्फ 1 व्यक्ति को मिलेगा भत्ता – हा जी घर के एक सदस्य को बस मिलेगा – बेरोजगारी भत्ता
  6. छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आपके बैंक खाता में आयगा पैसा प्रतिमाह

चुनाव का समय है चुनाव जितने के लिए सरकार कुछ भी कर सकती है 2023 में

संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय हर 6 माह में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अभी भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये पात्र हैं या अपात्र हो गये हैं । अपात्र हितग्राहियों को नोटिस जारी कर और सुनवाई के पश्चात् अपात्र होने की स्थिति में उनका बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय पारित करेंगे तथा उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि प्रदाय करना बंद कर दिया जाएगा ।

जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा ।

  • एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा । 
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा ।
  • यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता है, परंतु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा ।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधानसभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
  • पेंशनभोगी जो 10,000 रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
  • वे परिवार जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत आर्किटेक्ट के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।

CG बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

CG Berojgari Bhatta Apply Online Now – click now

ALLGK Helpline Number – 9109266750

notification Click Here
टेलीग्राम ग्रुपClick Here
Whatsapp Click Here

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन कैसे करे Click Here

यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेट करे

84 thoughts on “छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें”

  1. Berojgari bhatta dena hi hai to sab ko dena chahiye na aisha bhed bhav kyu corona kaal ke samay koi bhi student panjiyan nai karaya paye hai sahi se aur 2 saal pahle ka panjiyan maang rahe hai to kaise hoga…hame bhi is baar jo mukhyamantri jyada baar chunav jeete hai usi ko dena chahiye vote. Like Raman Singh👍…chunav aane wala hai isliye de rahe hai na berojgari bhatta…jisko jisko nai mil Raha o log to koi nai denge vote aur jis family ke ek vyakti ko milega vahi dega vote…aishe me to is baar bhupesh jeetega bhi nai chunav…corrupt sarkar

    प्रतिक्रिया
  2. Sir mera panjiyan renewal nhi ho paya. Time pr to nya registration hua tha. Lekin fir b mera name berojgari bhatta k list me aa gya h. Aur berojgari bhatta ka form b successful subamit ho gya tha. Lekin verification me new registration hai karke apatra kar diya gya. Jab new registration hai krke apatra hi karna tha to berojgari bhatta k list me name aaya hi kyu. Aur form b successful submit hua hi kyu..plz kuch btaiye sir.

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment