कंप्यूटर मल्टीमीडिया सामान्य ज्ञान Computer Multimedia Gk Questions

Computer Multimedia GK Questions And Answers in Hindi

प्रतियोगी परीक्षा में Multimedia से संबंधित बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न (2010-2022)

Multimedia MCQ Gk Question Answer

कंप्यूटर  : मल्टीमीडिया ऐसे प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – Bank PSC, Vyapam, Railway पुलिस भर्ती जैसी सभी EXAM में बार बार पूछे जाते हैं.

Multimedia Gk One Liner Question Answer In Hindi)

1.मल्टीमीडिया (Multimedia)

Media अंग्रेजी के Medium शब्द का बहुबचन है। Medium का अर्थ है-माध्यम। किसी भी सूचना को किसी माध्यम द्वारा ही प्रस्तुत किया जा सकता है। जिस सूचना को प्रस्तुत करने के लिए एक साथ एक से अधिक माध्यम का प्रयोग किया जाता है, उस जाता है। मल्टीमीडिया कम्प्यूटर तथा उपयोगकर्ता के बीच दो तरफा संवाद (Two Wav Communication) स्थापित करता है। किसी सूचना को प्रस्तुत करने के माध्यम (Medium) हैं- टेक्स्ट (Text) : अक्षरों, अंकों तथा स्पेशल कैरेक्टर के माध्यम से सूचना का प्रस्तुतिकरण रेखाचित्र (Graphics) : लाइनों से बने चित्र चित्र (Image) : पिक्सेल द्वारा तैयार चित्र एनिमेशन (Animation) : रेखाचित्र द्वारा बने गतिमान प्रतीत होते चित्र आवाज (Audio) : ध्वनि संकेत वीडियो (Video) : घटनाओं की गतिमान प्रस्तुति आडियो, वीडियो, टेक्स्ट, ग्राफिक्स और एनिमेशन में से किसी दो या अधिक का मिश्रण मल्टीमीडिया कहलाएगा। मल्टीमीडिया डाटा को कम्प्यूटर में स्टोर करने के लिए अधिक मेमोरी की आवश्यकता होती है जबकि इन्हें Play करने के लिए तीव्र प्राथमिक मेमोरी तथा उच्च गति का प्रोसेसर वांछनीय होता है। 

Multimedia GK Questions and Answers

1.1. मल्टीमीडिया के लिए आवश्यक उपकरण (Requirements of Multimedia Computer) 

एक कम्प्यूटर 

  • 64 मेगाबाइट (MB) क्षमता की मुख्य मेमोरी (RAM)
  •  वीडियो कार्ड (Video Card) 
  • आडियो कार्ड (Audio Card)
  •  स्पीकर (Speaker)
  •  सीडी रॉम 
  • (CDROM) या डीवीडी (DVD) ड्राइव 
  • एमपीईजी कार्ड (Moving Picture Expert Group Card) 
  • मल्टीमीडिया साफ्टवेयर 
  • माइक तथा वेब कैमरा। 

2. मल्टीमीडिया के तत्व (Elements of Multimedia) 

Multimedia File Extension

  • JPEG  – jpg
  • GIF – gir 
  • Audio file – wav, voc
  • MPEG – mpg
  • MIDI – mid
  • Bit map – bmp
  • Text file – txt

Imp gk –  Maximum Character Limit

  • WhatsApp – 65536
  • Facebook – 63206
  • Telegram – 4096
  • Twitter – 280

2.1.टेक्स्ट (Text) : टेक्स्ट अक्षर (Letters), अंक (Numbers) तथा विशेष चिह्नो (Special Characters) के माध्यम से सूचना को प्रस्तुत करते है। टेक्स्ट को ग्राफिक्स, चित्र, आवाज या एनिमेशन के साथ जोड़ा जा सकता है। टेक्स्ट को अलग-अलग रंग (Colour), फॉन्ट (Font) तथा त्रि-आयामी प्रभाव (3 Dimensional Effect) द्वारा और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। 

2.2.चित्र या रेखाचित्र (Picture and Graphics) : मल्टीमीडिया में चित्र या रेखाचित्र का भी प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटर में इसे डिजिटल डाटा के रूप में स्टोर किया जाता है। इसे स्टोर करने के लिए कुछ प्रचलित साफ्टवेयर हैं- 

GIF (Graphical Interchange Format): इसमें 8 बिट कलर इमेज का प्रयोग होता है। 

JPEG (Joint Photographic Expert Group): इसमें 24 बिट कलर इमेज का प्रयोग किया जाता है। 24 बिट कलर True Colour कहलाता है। 

Bitmap Graphics: बिटमैप ग्राफिक्स में चित्र या रेखाचित्र को bits तथा pixels में विभाजित कर कम्प्यूटर पर स्टोर किया जाता है। स्कैनर तथा डिजिटल कैमरा के चित्र Bitmap Graphics में स्टोर किए जाते हैं। कुछ प्रचलित Bitmap Graphics साफ्टवेयर हैं-Adobe Photoshop, CorelDraw, 3D Studio आदि। 

Vector Graphics : वेक्टर ग्राफिक्स में चित्र या रेखाचित्र बनाने के लिए गणितीय अक्ष (Mathematical Axis) का प्रयोग किया जाता है। इससे ग्राफिक्स में बार-बार परिवर्तन करना आसान होता है। इसका उपयोग Cartoon बनाने तथा एनिमेशन में किया जाता है।

 CAD (Computer Aided Design) तथा CAM(Computer Aided Manufacturing) में कम्प्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग कम्प्यूटर द्वारा डिजाइन व चित्र तैयार करने में किया जाता है। 

कुछ महत्वपूर्ण मल्टीमीडिया साफ्टवेयर

  • Power Point
  • Paint Brush
  • Photoshop
  • Corel Draw
  • CAD, CAM
  • MAYA
  • Flash
  • Picasa
  • Computer Games
  • 3DS-MAX

Multimedia File Extension 

महत्वपूर्ण एक्सटेंशन नेमNAME
imageJPEG, GIF, BMP, TIFF, PNG, RAW etc
Video Mp 4, AVI, MPEG, MPG, MKV, QT, FLV,WMV etc
Audio Mp3, MIDI, AU, BWF, WAV, WMA etc

Picture and Graphics

Graphical Interchange Format (GIF) इसमें 8 bit कलर इमेज का प्रयोग होता है।

Joint Photographic Expert Group ( JPEG) – इसमें 24 बिट कलर इमेज का प्रयोग होता है।

Bitmap Graphics – इसमें चित्र या रेखाचित्र को बिट्स तथा पिक्सल में विभाजित कर कम्प्यूटर पर स्टोर किया जाता है। स्कैनर तथा डिजिटल कैमरा के चित्र इसी में | स्टोर किये जाते हैं।

Vector Graphics – इसका उपयोग कार्टून बनाने तथा एनिमेशन में किया जाता है।

ऑडियो फाइल फार्मेट

REF – Resource Interchange File Format

PEG – Motion Picture Expert Group

Musical Instrument Digital Interface

वीडियो फाइल फार्मेट

MJPEG – Motion Joint Photographic Expert Group – 

MPEG – Moving Picture Expert Group

Streaming :- जब वीडियो/ऑडियो की फाइल Play होती रहती है उसी दौरान फाइल के बाकी हिस्से भी डाउनलोड होते रहते हैं। इसी प्रक्रिया को Streaming कहा जाता है।

उदा- YouTube

Animation :- स्थिर रेखाचित्रों के समूह को एक के बाद एक इस प्रकार दिखाया जाना कि चित्रों में गति का आभास हो, एनिमेशन कहलाता है। इसके लिए 1 सेकण्डमें कम से कम 25 से 30 चित्र दिखाना पड़ता है। एनिमेशन के लिए 3D Studio, Animator Studio, Adobe Photoshop आदि साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है।

2.3. ध्वनि (Audio) : वे ध्वनि तरंगें जिन्हें हम सुन सकते हैं, audio या आवाज कहलाते हैं। आडियो मल्टीमीडिया का अभिन्न अंग है। आडियो संकेतों का आवृत्ति परास (Frequency range) 200Hz (हर्टज) से 3200 Hz तक होता है जबकि मनुष्य 20 Hz से 20 किलो Hz आवृत्ति की ध्वनि सुन सकता है। कम्प्यूटर द्वारा कृत्रिम डिजिटल आडियो तैयार किया जा सकता है जिसे हम स्पीकर/हेडफोन के जरिए सकते हैं। इसके लिए कम्प्यूटर में Sound Card हार्डवेयर होना है। मल्टीमीडिया कम्प्यूटर आडियो डाटा उत्पन्न (Synthesize) करने, उन्हें Record करने तथा Play करने में सक्षम होता है। कुछ प्रचलित आडियो फाइल फार्मेट हैं- Resource Interchange File Format (RIFF); Motion Picture Expert Group (MPEG); Musical Instrument Digital Interface (MIDI). 

2.3.1. मिडी (MIDI-Musical Instrument Digital Interface): यह इलेक्ट्रॉनिक संगीत उद्योग (Electronic Music Industry) द्वारा निर्धारित मानक है जो ध्वनि उत्पादक यंत्रों, जैसे सिंथेसाइजर (Synthesizer) या साउण्ड कार्ड को नियंत्रित व संचालित करता है। मिडी इंटरफेस का उपयोग कर ध्वनि संकतों को डिजिटल डाटा में बदला जाता है तथा पुनः डिजिटल डाटा को ध्वनि संकेतों में बदला जाता है। कम्प्यूटर में बना मिडी पोर्ट साउण्ड कार्ड को संगीत उपकरणों से जोड़ता है। 

Video Resolutions

RatioVideo Resolutions
4:3640X480, 800×600, 960×720, 1024×768, 1280X960,1400X1050, 1440X1080
16:101280X800, 1440×900, 1680X1050, 1920X1200, 2560×1600
16:91024X576, 1152X648, 1280X720 (HD) 1366×768,1600X900, 1920X1080(FHD)

2.4. वीडियो (Video) : मल्टीमीडिया कम्प्यूटर वीडियो चित्रों की श्रृंखला रिकॉर्ड, इडिट (edit), स्टोर तथा प्ले (Play) कर सकता है जिसे कम्प्यटर मॉनीटर पर देखा जा सकता है। इसके लिए वीडियो कार्ड (Video Card) हार्डवेयर का होना जरूरी है। आजकल मल्टीमीडिया कम्प्यूटर का उपयोग मनोरंजन के क्षेत्र में वीडियो रिकॉर्ड करने, वीडियो चित्र देखने तथा वीडियो गेम आदि में किया जा रहा है। वीडियो फाइल में बदलाव के लिए Video Editing Software का प्रयोग किया जाता है। 

2.4.1. स्ट्रीमिंग (Streaming) : ऑडियो/वीडियो डाटा की फाइल काफी मेमोरी घेरती है तथा इंटरनेट पर इसके स्थानान्तरण (download) होने में काफी समय लगता है। सामान्यतः download में डाटा (audio/video file) का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब फाइल को पूरी तरह स्थानान्तरित कर दिया गया हो। इस समस्या के समाधान के लिए streaming तकनीक का प्रयोग किया जाता है। इस तकनीक द्वारा audio/video फाइल का कंप्रेस (compress) कर दिया जाता है जिससे वह कम स्थान घेरती है। इसके अतिरिक्त, फाइल को तुरंत ही चालू (Play) कर दिया जाता है। जब फाइल play हो रही हो, उसी दौरान फाइल के बाकी हिस्से भी down load होते रहते हैं। इस प्रकार, फाइल का प्रयोग करने के लिए पूरी फाइल के download होने तक का इंतजार नहीं करना पड़ता है। इसे स्ट्रीमिंग कहते हैं। Youtube वीडियो स्ट्रीमिंग का एक प्रचलित उदाहरण है। 

2.4.2. मल्टीमीडिया कियोस्क (Multimedia Kiosk): Kiosk एक इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया कम्प्यूटर है। इसमें कम्प्यूटर स्क्रीन पर स्थित Graphical User Interface (GUI) वाले आइकन का अंगुलियों से छुकर संग्रहित सूचना प्राप्त की जा सकती है। इसमें सूचना को टेक्स्ट, इमेज, एनिमेशन, साउण्ड या वीडियो या इनके सम्मिलित रूप में प्रकट किया जा सकता है। कियोस्क का उपयोग सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, अस्पताल, पर्यटन स्थल, होटल आदि पर उपयोगी जानकारी देने के लिए किया जाता है। 

2.5. एनिमेशन (Animation) : स्थिर रेखाचित्रों (Still Graphic Images) का समूह जिसे एक के बाद एक लगातार इस तरह दिखाया जाता है कि चित्र में गति का आभास हो, एनिमेशन कहलाता है। एनिमेशन में चित्रों की एक श्रृंखला होती है जिसमें प्रत्येक चित्र को एक निश्चित समयान्तराल (interval) के बाद अगले चित्र से प्रतिस्थापित कर दिया जाता है ताकि चित्र गतिमान दिखाई पड़े। इसके लिए एक सेकेण्ड में कम से कम 25 से 30 क्रमबद्ध चित्र दिखाना पड़ता है। एनिमेशन का उपयोग विज्ञापन, कार्टून फिल्मों, वीडियो गेम, सिनेमा तथा वर्चुअल रियलिटी आदि में किया जा रहा है। एनिमेशन का प्रयोग सामान्यतः उन प्रभावों को दर्शाने के लिए भी किया जाता है जहां वीडियोग्राफी संभव नहीं है। एनिमेशन के लिए 3DStudio, Animator Studio, Adobe Photoshop आदि साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है। एनिमेशन वीडियो को MPEG फाइल फार्मेट में स्टोर किया जाता है।

3.वर्चुअल रिअलटि (Virtual Reality): कम्प्यूटर द्वारा मल्टीमीडिया का प्रयोग कर उपयोगकर्ता के चारों ओर ऐसा वातावरण तैयार किया जाता है जिससे उसे वास्तविक स्थिति जैसा आभास हो। इसे कृत्रिम वास्तविकता या वर्चुअल रिअलटि कहा जाता है। वर्चुअल रिअलटि में त्रिविमीय तस्वीर (3 Dimensional Picture) तथा सराउण्ड साउण्ड (Surround Sound) का भी उपयोग किया जाता है। इसका प्रयोग ट्रेनिंग सिमुलेटर (Training Simulator) तैयार करने में किया जाता है। 

4. शॉक वेव (Shock Wave) यह Macromedia Inc. कंपनी द्वारा विकसित एक तकनीक है जिसका प्रयोग कर वेब पेज में मरन्टीमीडिया आब्जेक्ट डाला जा सकता है। इसमें आवाज, चित्र, चलचित्र, एनिमेशन या इनमें से सभी हो सकते हैं। शॉकवेव प्रोग्राम को शाकवेव प्लग इन (Shockwave Plug-in) साफ्टवेयर द्वारा देखा जा सकता है। 

4.1. एडोब फ्लैश (Adobe Flash) यह शॉक वेव की तरह ही वेब पेज पर मल्टीमीडिया आब्जेक्ट डालने की एक तकनीक है जिसे एडोब फ्लैश प्लेयर (Adobe Flash Player) द्वारा देखा जा सकता है। 

5. मल्टीमीडिया के उपयोग (Uses of Multimedia) शिक्षा (Education) में – 

शिक्षा को रोचक और इंटरएक्टिव बनाने के लिए मल्टीमीडिया का उपयोग किया जाता है। Virtual Class तथा e-learning में मल्टीमीडिया का प्रयोग किया जा रहा है। 

मनोरंजन (Recreation) में – फिल्म देखने, वीडियो गेम खेलने, एनीमेशन तथा कार्टून फिल्म के निर्माण में मल्टीमीडिया का प्रयोग किया जाता है। 

प्रशिक्षण (Training) के लिए – मल्टीमीडिया का उपयोग खेल, कला, ड्राइविंग जैसे अनेक क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।

व्यापार के क्षेत्र में आकर्षक विज्ञापन तैयार करने में। 

Virtual Reality के निर्माण में। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में। 

मल्टीमीडिया कियोस्क द्वारा सूचना प्रदान करने में। फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट्स डालने के लिए। किसी सूचना को बेहतर व प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर लोगों तक पहुंचाने के लिए।

Multimedia Exam Questions and Answers

Computer Multimedia Gk

सरकरी एग्जाम में पूछे जाने वाले क्वेश्चन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वीडियो संचार का एक प्रकार नहीं है? {CSPHCL – 2019}

(a) WMV

(b) AVI

(c) MP3

(c) MP3

(d) MPEG

Q. ग्राफिकल सिस्टम में, पिक्चर में पिक्सल्स की सारणी को में स्टोर किया जाता है।

(a) मेमोरी

(b) फ्रेम बफर

(c) प्रोसेसर idiomon 

(d) उपरोक्त सभी

(b) फ्रेम बफर

(लेक्चरर भर्ती-2019)

Q. MPEG … को कम्प्रेस करने के लिए उपयोग किया जाता है।

(a) फ्रेम्स

(b) images

(c) ऑडियो

(d) वीडियो

{शिक्षक भर्ती (वर्ग-2) (2019} {CSPHCL-2019} {CGVYAPAM (HOS WAR) 2016

Q. निम्नलिखित में कौन-सा एक इमेज फाइल फॉरमैट नहीं है?

(a)img

(c) tif

(b) png

(d)jpg

(Patwari)-2019)

Q. निम्नलिखित में से कौन एक एनिमेशन निर्माण प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है?

(a) लूपिंग

(b) मॉर्फिग

(c) रेडरिंग

(d) डिजिटाइजेशन

(d) डिजिटाइजेशन 

{CG Vyapam (Khadi) – 2019

Q. कोरल ड्रा (Corel Draw) का उपयोग करके बनाई गई छवियों के लिए फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

(a) cdr

(b) crd

(c) cld

(d) cdw

(a) cdr

{CSPHCL-20199

Q. JPEG में ग्रे स्केल तस्वीर का आकार क्या होता है {CSPHCL-2019)

(a) 7×7 pixels

(b) 5×5 pixels

(c)4×4 pixels

(d) 8×8 pixels

(d) 8×8 pixels

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा यह प्रारूप नहीं है जिसमें छवि (Image) संग्रहीत की जाती है ?

(b) jpeg

(a) exe

(c) gif

(a) exe

(d) tiff

(CSPHCL – 20199

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध इमेज एक्सटेशन है?

(a) bomb

(b) jpeg

(c) dost

(b)  jpeg

(d) doc

{CSPHCL – 20199

 Q. ग्राफिक्स की एक श्रृंखला है जो गति का भ्रम पैदा करती है।

(a) ऑडियो

(b) वीडियो

(c) एनीमेशन

(d) इमेजेस

{CSPHCL – 2019

Q. निर्देशांक और ज्यामिति का प्रयोग कर किस प्रकार की छवियां बनाई जाती है?

(a) बीटमैप

(c) पिक्सलमैप

(b) रोस्टर गॉफिक्स

(b) रोस्टर ग्राफिक्स

(d) वेक्टर

{CSPHCL – 2019)

Q. बिटमैप इमेज फाइल के लिए फाइल एक्सटेंशन क्या है?

(a) bip

(b) btp

(C)bmp

(d) bap

{CSPHCL-2019

Q. PNG फाइल क्या होती है ? 

(a) ऑडियो फाइल

(b) वीडियो फाइल

(c) इमेज फाइल

(d) एनीमेशन फाइल

{CSPHCL – 2019

Q. निम्न में से कौन सा मल्टीमीडिया सिस्टम का एक विशेषता है ?

(a) High Storage

(b) High Data rates

(c) BothA & B

(d) None of the above

{CG VYAPAM (HCAG)2019) {CGVYAPAM (LOI) 2015}

Q. Audio Compression किसके लिए उपयोग कर सकते हैं

(a) Speech Or Music

(b) Voice & Data

(C) Picture & Colors

(d) Video & Voice

(CG HCAG 2019) delhi police 2021

Q. एक वीडियो…का क्रम होता है

(a) Slotse

(b) Packets

(c) Signals

(d) Frames

{CGVYAPAM (HCAG)2019) {CGVYAPAM (FICS) 2017)

Q. ऑडियो और वीडियो कम्प्रेशन हर फ्रेम छोटे ग्रिड में विभाजित होता है जो पिक्चर अवयव याकहलाता है।

(a) Frame

(b) Packet

(c) Pixel

(d) Megapixel

{CGVYAPAM (DCAG)2018)

Q. मल्टीमीडिया का एक दोष ।

(a) Cost

(b) Adaptability

(c) Usability 

(d) Relativity

{CGVYAPAM (DCAG)2018)

Q. Image का छोटा रूप कहलाता है

(a) Clipart

(b) Bitmap NAVOD

(c) Portable Network Graphic

(d) Thumbnail

 – (d) Thumbnail 

{CGVYAPAM (DEAG)2018) {CGVYAPAM (AMN) 2015)

Q. निम्न में से कौन-सा अमान्य वीडियो रिसॉल्यूशन (वीडियो संकल्प) है?

(a) 640X480

(b) 800X680

(c) 1024X768

(d) 1152 x 864

{CGVYAPAM (DEAG)2018)

Q. एक वीडियो… के तारतम्य से बना होता है।

(a) फ्रेम

(b) सिग्नल

(c) पैकेट

(d) स्लॉट

 – (a) फ्रेम

{CGVYAPAM (AGDO)2018}

Q. Joint Photographic Experts Group (JPEG) को संक्षिप्त करने के लिए उपयोग होता है।

(a) म्यूजिक

(b) पिक्चर

(c) इमेज

(d) फ्रेम

{CGVYAPAM (AGDO+DCAG)2018}

Q. दो या अधिक इमेज को मिश्रित कर नया इमेज बनाने की तकनीक निम्न में से क्या कहलाती है ?

(a) Modeling

(b) Morphing

(c) Animating

(d) Warping

{CGVYAPAM(AGDO)2018}

Q. MPG किस प्रकार के फाइलों का फाइल एक्सटेक्शन है?

(a) ऑडियो

(b) इमेज

(c) वीडियो

(d) फ्लैश

{CGVYAPAM (LOI) 2018)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मल्टीमीडिया ऐप्लीकेशन नहीं है ?

(a) ऑनलाइन गेम्स

(b) टेक्स्ट, ऑडियो एवं वीडियो से युक्त पावरपॉइंट प्रेजेन्टेशन

(c) भाषा सीखने के लिए सॉफ्टवेयर

(d) कोरेल ग्राफिक्स फाइल

{CGVYAPAM(ETOS)2017)

Q. सही ऑडियो फाइल फॉर्मेट का चयन कीजिए।

(a) FLIC

(b) WAV

(c) SWF

(d) GIF

{CG VYAPAM(ETOS)2017}

Q. AU आडियो फॉर्मेट किस कंपनी ने डेवलप किया?

(a) एप्पल

(b) सन

(c) नेटस्केप

(d) सिस्को

{CG VYAPAM(ETOS)2017)

Q. इनमें से कौन सा मल्टीमीडिया तत्व कम्प्यूटर पर सर्वाधिक परफार्मेस डिमांड करता है?

(a) एनिमेशन

(b) साउंड

(c) टेक्स्ट

(d) वीडियो

 – (d) वीडियो

{CG VYAPAM(ETOS)2017)

Q. कौन-सा एक कम्प्यूटर ऐनीमेशन सॉफ्टवेयर नहीं है

(a) फ्लैश

(b) माया

(c) पाइथन AATTOO 

(d) फ्लिपबुक

(c) पाइथन {CGVYAPAM(ETOS)2017}

Q. आजकल मानक ऐनीमेशन हेतु फेम रेट क्या है।

(a) 6 fps

(b) 24 fps

(c) 124 fps-IAYI

(d) 160 fps

(CG VYAPAM (ETOS) 2017)

Q. एनिमेशन क्या है?

(a) चित्र बनाना

(b) स्थिर चित्रों को गति देना

(c) प्रिन्ट निकालना 

(d) ग्राफ में चित्रों को बदलना

CGVYAPAM(PATWARI)2017)

Q. WMV का विस्तार है:

(a) Windows Motion Video

(b) Windows Media Video

(c) Windows Media Version

(d) Windows Master Video

{CG VYAPAM(NNRI)2017)

Q. एक मल्टीमीडिया वीडियो फाइल में श्रेणीबद्ध क्रम में होते।

(a) पिक्चर

(c) फ्रेम

(b) ऑडियो

(d) सिगनल

{CGVYAPAM(CROS)2017]

Q. निम्न में से कौन-सा एक मल्टीमीडिया फाइल हो सकता है

(a) टेकस्ट, पिक्चर

(b) ऑडियो, विडियो

(c) एनीमेशन

(d) उपरोक्त सभी

{CG VYAPAM(CROS)2017)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता मल्टीमीडिया सिस्ता का है ?

(a) अधिक स्टोरेज

(b) अधिक डाटा रेट

(c) बड़ा मॉनीटर

(d) (a) एवं (b) दोनों

{CG VYAPAM(CROS)2017)

Q. एक मल्टीमीडिया डॉक्यूमेन्ट में होता है:

(a) आडियोस् और विडियोस् 

(b) टेक्स्ट्स और ईमेजेस्

(c) दोनों (a) और (b)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

{CGVYAPAM (FICS) 2017)

Q. यू-ट्यूब क्या है?

(a) वीडियो शेयरिंग वेबसाइट 

(b) वीडियो मेकिंग वेबसाइट

(c) वीडियो साफ्टवेयर 

(d) ई-मेल

{CGVYAPAM (MFA)2017} (AMN)2015 (TDHS) 2014)

Q. मल्टीमीडिया की स्ट्रीमिंग (सतत्) फाइलों में किस तरह कीफाइल क्लायन्ट को दी जाती है, परन्तु शेयर नहीं किया 4जाता?

(a) रियल टाइम स्ट्रीमिंग

(b) प्रोग्रेसिव डाउनलोड

(c) कम्प्रेशन

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

 {CG VYAPAM (AMIN) 2017} 

Q. MPEG किस तरह के फाइलों का फाइल इक्स्टेन्शन है? 

(a) ऑडियो

(b) इमेज

(c) वीडियो

(d) फ्लैश

{CG VYAPAM (Patwari) 2016)

Q. मल्टीमीडिया प्रेजेन्टेशन के विषय-वस्तु एवं उसके फ्लो की योजना को कहते हैं।

(a) डिजाइन

(b) डेवलपमेंट

(c) स्टोरीबोर्ड

(d) लेआऊट

{CG VYAPAM (HOSTAL वार्डन 2016

Q. कौन सा विडियो फाइल एक्टेन्शन नहीं है?

(a) MP4

(b) JPG

(c) AVI

(d)QT

{CGVYAPAM AMN) 2015)

Q. यह एक कम्प्यूटर एनिमेशन सॉफ्टवेयर है

(a) पलैश

(c) 3-डीएस मैक्स

(d) उपरोक्त सभी

(b) माया

(d) उपरोक्त सभी

{CGVYAPAM (AMN) 2015)

 Q. एक वेबसाइट है जिससे हम फ्री में वीडियो शेयर व आनलाइन वीडियो देख सकते है ?

(a) यू ट्यूब

(c) फ्लिपकार्ट

(b) लिंक्डइन

(d) इनमें से कोई नहीं

{CGVYAPAM (PDO)2015)

Q. निम्नांकित में से कौन-से extension से चित्र-प्रारूप की पहचान होती है?

(a) gif

(c) a एवं b दोनों

(b) jpg

(d) इनमें से कोई नहीं

ANS: a एवं b दोनों 

{CGVYAPAM (IDIIS) 2014)

Q. gif का तात्पर्य है

(a) ग्राफिक्स आईडन्टीफिकेशन फार्मेट

(b) ग्राफिक्स इन्टरचेंज फार्मेट

(c) ग्राफिक्स आईडेन्टीटी फार्मेट

(d) ग्राफिक्स इन्टरफेस फार्मेट

{CGVYAPAM (TDHS)2014)

Q. मल्टीमीडिया का तात्पर्य है :

(a) पिक्चर (चित्र) 

(b) साउन्ड (ध्वनि)

(c) एनीमेशन (सजीवता) 

(d) उपरोक्त सभी

जर – (d) उपरोक्त सभी 

{CGVYAPAM (TDHS) 2014}

Q. पिक्चर (चित्र/तस्वीर) जिन छोटे डॉट्स से निर्मित होती है उसे कहते हैं:

(a) इमेज

(b) पिक्सेल्स

(c) मैटर

(d) प्वाइन्ट्स

{CGVYAPAM (TDHS) 2014}

 Q. पोर्ट विशेष प्रकार के संगीत वाद्य यंत्रो को ध्वनि कार्ड से जोड़ते है

(a) MIDI

(c) USB

(b) CPU

(d) BUS

Cg NABARD 2018

Q. मेमोरी ऑर्गेनाइजेशन या इमेज फाइल फार्मेट डिजिटल इमेज्स का एक प्रकार है

(a) पिक्समैप

(b) GUI

(c) पिक्समैप

(d) रीजोल्यूशन

{IBPS PO/MT 2017)

Q. फाइल फार्मेट का उपयोग डाटा कम्प्रशेन और आर्किविंग में किया जाता है।

(a)exe

(b) ini

(C) com

(d) Zip

IBPS POMT 2014)

Q. वीडियो कंट्रोलर – {PSC 2020} IMP gk

(a) स्क्रीन पर इमेज का रीजोल्यूशन कंट्रोल करता है।

(b) डिस्प्ले के लिए प्रोसेसर द्वारा भेजे गए और प्राप्त किए गए सिग्नल को कंट्रोल करता है।

(c) स्क्रीन पर बनने वाले इमेज से संबंधित समस्त इलेक्ट्रानिक कार्यों का संचालन करता है

(d) इमेज फॉर्मेशन के लिए पिक्सल को निर्धारित करने के लिए दायी होता है।

Q. निम्नलिखित में से किस फाइल को बिना उसके एक्सटेंशन नेम को मेन्सन किए एक्सक्यूट किया जा सकता है ?

(a) एकिज

(b) bat

(c) com

(d) उपरोक्त सभी

Q. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सिॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?

(a) ड्राइंग 5D 

(b) वीडियो एडिटिंग

(c) पेंटिंग

(d) कम्प्यूटर डिजाइन

{IBPS BANK CLERK 2011)

Q. वीडियो प्रोसेसरों में  और  होते हैं, जो इमेजेस को स्टोर व प्रोसेस करता हैं।

(a) CPU i VGA

(b) CPU व मैमोरी

(c) VGA व मैमोरी 

(d) VGI व DVI

{IBPS BANK02011)

Q. एमपी-3 (MP3) क्या है ?

(a) माउस

(b) प्रिंटर

(c) साउंड फार्मेट टिक 

(d) स्कैनर

Q. मल्टीमीडिया के सृजन हेतु सर्वाधिक लोकप्रिय हार्डवेयर क्या है ?

(a) पीसी

(b) मिनी कम्प्यूटर्स

(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर्स

(d) da (WAN)

Q. कम्प्यूटर पर पिक्चर एनकोडिंग की पद्धति फाइल फॉर्मेट/प्रारूप है।

(a) HTML

(b) JPEG

(c) FTP

(b) JPEG

(d) URL

 Q. टैक्स्ट या कन्टेन्ट को सप्लाई किया जाने वाला एक विशेष विजुअल व ऑडियो इफैक्ट है।

(a) एनिमेशन

(c) वाइप

(b) फ्लैश

(d) डिजॉल्य

{SBI BANK EXAM 2011)

Q. एप्लिकेशन प्रोग्रामों की फाइलों में प्रयुक्त होने वाला सबसे कॉमन एक्सटेंशन निम्न में से कौन-सा है ?

(a) EXE

(b) DIR

(c) TXT

(d) DOC

(SBI CLERK EXAM 2010)

Q. फाइल एक्सटेंशन किस लिए इस्तेमाल होते हैं?

(a) फाइल को नाम देने के लिए

(b) यह सुनिश्चित करने के लिए फाइल का नाम गुम न हो जाए

(c) फाइल को आइडेंटिफाई करने के लिए

(d) फाइल टाइप को आईडेंटिफाई करने के लिए

{SBI BANK CLERK EXAM 2009)

Q. वीडियो सीडीज् को देखने हेतु आप  का उपयोग करेंगे।

(a) सीडी प्लेयर

(b) विंडोज मीडिया प्लेयर

(c) विंडोज मूवी प्लेयर 

(d) इनमें से कोई नहीं

64 किस प्रकार का सॉफ्टवेयर इंटरनेट पर ट्रांसफर करने के लिए एक छोटी फाइल बनाता है –

(a) कम्प्रेशन

(b) AVG

(c) MPEG

(d) फ्रेगमेंटेशन

(RRB PO 2017)

Q. एक मोशन पाथ क्या है ?

(a) एनीमेशन प्रवेश प्रभाव का एक प्रकार

(b) स्लाइडों को आगे बढ़ाने का एक तरीका

(c) एक स्लाइड पर आइटम चलाने का एक तरीका

(d) इनमें से कोई नहीं

{RRB PO 2017)

Q. निम्न में से किसने ‘मल्टीमीडिया टर्म प्रदान की?

(a) बॉब गोल्डस्टीन

(b) तय वॉन

(c) नासा

(d) मैक गरौ हिल्स

{RRB PO 2017)

Q. HDMI नई पीढ़ी के उपकरणों में प्रयोग किए जाने वाला एक आडियो वीडियो इंटरफेस है, यह उपकरण कौन से हैं ?

(a) LED TVs

(b) HD DVDs players

(c) Laptops

(d) उपरोक्त सभी

(d) उपरोक्त सभी {RRB PO 2017)

Q.वीडियो कांफ्रेसिंग है 

(a) दूरसंचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन

(b) दूरभाष पर कॉल का परिचालन का परिचालन

(e) दूरबीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

{SBI/CIk/2009) CG VYAPAM 2021

Q. VGA का पूर्ण रूप है:

(a) वीडियो ग्राफिक एरे

(b) वीडियो याफिक एप्लिकेशन

(c) विजुअल याफ एरे

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. ब्लॉग शब्द दो शब्दों का संयोजन है

(a) वेब लॉग

(b) वेव लॉग

(c) वैब लॉग

(d) वेड लॉग

{SBI/CIk/2009)

Q. निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता है

(a) हॉटमेल

(b) रेडिफमेल

(c) याहू

(d) उपयुक्त सभी

{SBI/CIk/2009)

Q. क्लासरूम न जाकर कम्प्यूटर तया इंटरनेट के जरिए अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है

(a) आय लर्निग

(b) क्लोज लर्निंग

(c) डिटैंट लर्निग

(d) ई-लर्निग

(SBI/CIk/2009}

Q. ई-व्यापार (E-Commerce) का अर्थ है

(a) निर्यात व्यापार 

(b) यूरोपीय देशों से व्यापार

(c) इंटरनेट पर व्यापार 

(d) इनमें से कोई नहीं

Q. चैटिंग (Chatting) है

(a) एक इंटरनेट स्टैडर्ड

(b) इंटरनेट एरिया जहां किसी विषय पर चर्चा की जा सकती है

(c) नेटवर्क पर संदेशों व फाइलों को भेजना

(d) एक रीयल टाइम कन्वर्सेशन

{SBI/CIk/2009)

Q.  वेब के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया ग्राफिक प्रारूप है –

(a) TXT

(b) BMP

(c) TIF

(d) GIF

{NABARD 2018)

Q. मोशन पिक्चर क्लिप में बदलाव करने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?

(a) ड्रॉइंग

(b) वीडियो एडिटिंग

(c) पेंटिंग

(d) कम्प्यूटर डिजाइन

(b) वीडियो एडिटिंग

Q. Digilocker पर कौन सी फाइल अपलोड नहीं कर सकते?

(a) mp4

(b) pdf

(c)jpeg

(d) png

(a) mp4


Q. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं?      (MPPCS (P)2010)
(a) ग्राफिक्स
(b) वीडियो क्लिप्स
(c) वीडियो मैसेज
(d) ये सभी
उत्तर –  (d)

Q. कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यम के प्रयोग का तरीका कहलाता है Utt.Pcs 2012 
(a)​मल्टीमीडिया
(b)​मैक्रोमीडिया
(c)​इंटरएक्टिविटी
(d)​उपरोक्त कोई नहीं 
उत्तर –  (a)

Q. डिजिटल फोटो और स्कैन किए गए इमेज को .bmp, .png,Patif..gif जैसे एक्सटेंशन के साथ……ग्राफिक के रूप में स्टोर किया जाता है-
(a) वेक्टर
(b) बिटमैप
(c) या तो वेक्टर या बिट मैप
(d) न तो वेक्टर और न ही बिटमैप
(e) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर –  (b)

Q. मोशन पिक्चर क्लिप में बदलाव करने के लिए किस प्रकार कासाफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है-                      (IBPS (Clk) 2011)
(a) ड्राइंग
(b) वीडियो एडिटिंग
(c) पेंटिंग
(d) कम्प्यूटर डिजाइन
(e) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर –  (b)

ये भी पढ़े –

एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

कंप्यूटर GK प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब CLICK NOW

वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते है (MPPCS (P) 2010)

Correct! Wrong!

कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमो के प्रयोग का तरीका कहलाता है (Utt. PCS (P) 2012)

Correct! Wrong!

मोशन पिक्चर किलिप में बदलाव करने के लिए किस प्रकार का साफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है (IBPS (CIK)-2011)

Correct! Wrong!

5 thoughts on “कंप्यूटर मल्टीमीडिया सामान्य ज्ञान Computer Multimedia Gk Questions”

Leave a Comment